करेंट अफेयर्स 07/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

1. हाल ही में 7 जनवरी 2024 को महायान नव वर्ष और ओल्ड रॉक डे मनाया जाएगा।
2. हाल ही में 3 भारतीय शहरों को इंटरनेशनल वेटलैंड सिटी टैग के लिए नामांकित किया गया है।
3. हाल ही में BCCI ने ओडिशा के सुमित शर्मा क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
4. हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका देश ने अपने 147 साल के इतिहास में अब तक का सबसे छोटा टेस्ट खेला है।
5. हाल ही में अनुराग ठाकुर जी ने ‘बीच गेम्स’ का उद्घाटन घोघला में किया है।
6. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी PRITHvi Vigyan योजना का अनावरण किया है।
7. हाल ही में ‘NCC गणतंत्र दिवस शिविर’ 2024 का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया है।
8. हाल ही में MeitY ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए ERNET India का वेब पोर्टल लॉन्च किया है।
9. हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘पृथ्वी विज्ञान’ योजना के लिए 4797 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
10. हाल ही में जल प्रबंधन के लिए Cll National Award से हीरो मोटोकॉर्प को सम्मानित किया गया है।
11. हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य के ‘कादियाल साड़ियों’ को जीआई टैग मिला है।
12. हाल ही में कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार’ 2023 ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड को प्रदान किया जाएगा।
13. हाल ही में ‘National Asset Reconstruction Company’ के प्रबंध निदेशक के रूप में पी संतोष को नियुक्त किया गया है।
14. हाल ही में वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को नौसेना के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।
15. हाल ही में NARCL के MD के रूप में केनरा बैंक के CGM पी संतोष को नियुक्त किया गया है।
16. हाल ही में REC Limited ने Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) के साथ समझौता किया है।
17. हाल ही में इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से गगनयान मिशन में ‘टीवी-डी1’ (टेस्ट व्हीकल डेवलपमेंट फ्लाइट 1) की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक आयोजित की है।
18. हाल ही में फेडरल बैंक ने अपने संस्थापक केपी होर्मिस की 106वीं जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक पहल ‘मुक्कनूर मिशन’ का उद्घाटन किया।
19. हाल ही में ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात पर एक किताब लॉन्च की है। पुस्तक का शीर्षक ‘इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस: मन की बात@100’ रखा गया है।
20. हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने डेटा-आधारित निर्णय लेने को बढ़ाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के हिस्से के रूप में विद्या समीक्षा सॉफ्टवेयर- सागर से सारांश विकसित किया है।
21. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भारत के उत्तर-पूर्व में अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में अपना उप-कार्यालय खोलने की घोषणा की है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर डॉ. माइकल देबब्रत पात्रा ने उप-कार्यालय का उद्घाटन किया।
22. हाल ही में पहली बार, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने भारत के राष्ट्रीय मानक निकाय के साथ मिलकर हल्के इलेक्ट्रिक वाहनों (एलईवी) के लिए देश के पहले स्वदेशी रूप से विकसित एसी (अल्टरनेटिंग करंट) और डीसी (डायरेक्ट करंट) संयुक्त चार्जिंग कनेक्टर मानक को मंजूरी दे दी है।
23. हाल ही में जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) ने जापानी रक्षा मंत्रालय के एक प्रभाग, एक्विजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के सहयोग से एक अपतटीय प्लेटफॉर्म से मध्यम-कैलिबर समुद्री विद्युत चुम्बकीय रेलगन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
24. हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “माडी” नामक एक नया गरबा गीत जारी किया। पीएम मोदी द्वारा लिखित इस गाने को दिव्या कुमार ने गाया है और मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज किया है।
25. हाल ही में विद्युत मंत्रालय के अधीन महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम आरईसी लिमिटेड को जोखिम प्रबंधन में असाधारण प्रदर्शन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ डायरेक्टर्स (आईओडी) द्वारा दिए गए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

07 January 2024 Current Affairs

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Today's History

इतिहास में आज के दिन का महत्व (Importance of Today in History)

  Current Affairs

   Exams

SSC.png

   Subjects

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top