RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Rajasthan Current Affairs ( राजस्थान करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Rajasthan CET, RPSC, RTET, REET, PATWARI, LDC, POLICE इत्यादि में  राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Rajasthan Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Rajasthan GK के साथ Rajasthan Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Rajasthan Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Rajasthan Current Affairs January 2024


राजस्थान करंट अफेयर्स

31 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi 

1. राज्य के किस विश्वविद्यालय में बन रहे संविधान पार्क में 40 फीट ऊँचे संगमरमर के स्तंभ पर संविधान की प्रस्तावना लिखी जाएगी?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

(d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

View Answer

Ans – कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

2. भारतीय सौर ऊर्जा निगम ने MRS ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से राज्य में कहाँ 100 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने और बिजली खरीद समझौते (PPA) का अनुबंध किया है?

(a) जैसलमेर

(b) बीकानेर

(c) बाड़मेर

(d) फलोदी

View Answer

Ans – बीकानेर

3. 26 जनवरी, 2024 को दिल्ली में कर्तव्य पथ (राजपथ) पर आयोजित परेड में किसने BSF महिला ऊँट दस्ते का नेतृत्व किया है?

(a) ईशा शर्मा

(b) प्रियंका शर्मा

(c) सविता आर्य

(d) ईशा उदावत

View Answer

Ans – सविता आर्य

4. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘वीरगाथा-3’ के अन्तर्गत देश के टॉप 100 बच्चों में चयन हेतु केंद्रीय रक्षा मंत्री व शिक्षामंत्री ने किसे सम्मानित किया है?

(a) अभिन्ना दास

(b) प्रियंका अरोड़ा

(c) डॉ. प्रदीप यादव

(d) आर्यन सिंह

View Answer

Ans – अभिन्ना दास

5. राजस्थान के किस सीमा सुरक्षा प्रहरी को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया?

(a) शिशुपाल सिंह

(b) पुनीत रस्तोगी

(c) सांवलराम विश्नोई

(d) पंकज कुमार सिंह

View Answer

Ans – पुनीत रस्तोगी

6. ‘बायोमेडिकल कोर्स’ प्रारंभ करने वाला राज्य का पहला कॉलेज कौन-सा है?

(a) मेडिकल कॉलेज झालाना, जयपुर

(b) JLN मेडिकल कॉलेज, अजमेर

(c) S.N. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

View Answer

Ans – मेडिकल कॉलेज झालाना, जयपुर

7. गणतंत्र दिवस पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विशिष्ट सेवा देने वाले राज्य के किस पुलिसकर्मी को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है?

(a) सचिन मित्तल

(b) एस सेंगाथिर

(c) दिनेश एम.एन.

(d) a और b दोनों

View Answer

Ans – a और b दोनों

28-30 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1.श्री गंगानगर में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी जूडो प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) मुकेश मीणा

(b) खुशी पंवार

(c) रंजना मिश्रा

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – मुकेश मीणा

2.राजस्थान की 16वीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया गया है?

(a) डॉ. राजेश कुमार व्यास

(b) डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित

(c) टीकाराम जूली

(d) मनमोहन सिंह यादव

View Answer

Ans – टीकाराम जूली

3.साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान कथा की ओर से वर्ष 2023-24 के ‘सूर्यनगर शिखर सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) मनीषा कुलश्रेष्ठ

(b) प्रो. जहूर खाँ मेहर

(c) हिन्दू सिंह सोढ़ा

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – उपर्युक्त सभी

4.राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा के उद्देश्य से ‘हैकाथॉन 1.0’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर

(b) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

(c) सिटी पैलेस, उदयपुर

(d) सिटी पैलेस, जयपुर

View Answer

Ans – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

5.26 जनवरी, 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर में कितने पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है?

(a) 4

(b) 5

(c) 6

(d) 8

View Answer

Ans – 4

6.जयपुर के किस मूर्तिकार द्वारा बनाई गई भगवान श्रीराम की दूसरी प्रतिमा अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की जाएगी?

(a) नरेश कुमावत

(b) अरुण योगीराज

(c) सत्यनारायण पाण्डेय

(d) लक्ष्मण व्यास

View Answer

Ans – सत्यनारायण पाण्डेय

7. 76वें सेना दिवस पर भारतीय सेना के द्वारा पोकरण फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में कौन-सा युद्धाभ्यास किया गया है?

(a) फोर्जिंग स्ट्रेंथ फॉर बेटल

(b) वायुशक्ति -2024

(c) ‘साइक्लोन-I’ अभ्यास

(d) साडा तनसीक

View Answer

Ans – फोर्जिंग स्ट्रेंथ फॉर बेटल

27 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने ‘फिंगरप्रिंट एनालिसिस इंस्ट्रूमेंट फॉर फॉरेंसिक परपस’ नामक उपकरण के लिए किसे पेटेंट प्रदान किया है?

(a) रवि व्यास

(b) महिपाल सिंह सॉखला

(c) श्री आलोक

(d) श्री कुलदीप रांका

View Answer

Ans – महिपाल सिंह सॉखला

2.राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) गौरव अग्रवाल

(b) लक्ष्मण सिंह कुड़ी

(c) वैभव गालरिया

(d) डॉ. रश्मि शर्मा

View Answer

Ans – वैभव गालरिया

3.शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किस योग क्रिया को सरकारी स्कूलों में प्रार्थना के समय करवाने की घोषणा की है?

(a) सूर्य नमस्कार

(b) सुदर्शन क्रिया

(c) जल नेति क्रिया

(d) अनूलोम विलोम क्रिया

View Answer

Ans – सूर्य नमस्कार

4.29 जनवरी, 2024 से महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में सऊदी अरब और भारत की सेनाओं के मध्य कौन-सा संयुक्त युद्धाभ्यास शरू होगा?

(a) राज तनसीक

(b) उड़ान तनसीक

(c) साडा तनसीक

(d) जीवन तनसीक

View Answer

Ans – साडा तनसीक

5.राजसीको का नया अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) टी. रविकांत

(b) श्री अजिताप शर्मा

(c) आरती डोगरा

(d) श्रेया गुहा

View Answer

Ans – श्री अजिताप शर्मा

6.25 जनवरी, 2024 को केन्द्र सरकार ने राजस्थान की कितनी शख्सियतों को पद्म श्री सम्मान से अलंकृत करने की घोषणा की है?

(a) 4

(b) 6

(c) 3

(d) 2

View Answer

Ans – 4

7.हाल ही में राजस्थान के पूर्व उप- मुख्यमंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे किस शख्सियत का निधन हो गया है?

(a) कमला बेनीवाल

(b) टीकाराम पालीवाल

(c) बनवारी लाल बैरला

(d) हरिशंकर भाभड़ा

View Answer

Ans – हरिशंकर भाभड़ा

25-26 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर में रिसर्च हेतु किस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है?

(a) टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, USA

(b) भारतीय अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली

(c) कृषि अभियांत्रिकी संस्थान, भोपाल

(d) भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान, मुंबई

View Answer

Ans – टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस सेंटर, USA

2. राज्य के किस जिले को नवाचार मिशन ‘SHE’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा?

(a) अलवर

(b) झुंझुनूँ

(c) सीकर

(d) कोटा

View Answer

Ans – झुंझुनूँ

3. राज्य में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ राज्यव्यापी संयुक्त अभियान कब से चलाया जा रहा है?

(a) 15 से 31 जनवरी, 2024

(b) 20 से 28 जनवरी, 2024

(c) 15 से 28 फरवरी, 2024

(d) 20 से 28 फरवरी, 2024

View Answer

Ans – 15 से 31 जनवरी, 2024

4. भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), उदयपुर के ‘इंडिया डिजिटल कॉन्क्लेव’ का पहला ऑफलाइन संस्करण कहाँ आयोजित हुआ है?

(a) बेंगलुरु

(b) गुजरात

(c) तमिलनाडु

(d) पश्चिम बंगाल

View Answer

Ans – बेंगलुरु

5. 75वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल राजस्थान की झाँकी किस थीम पर रखी गई है?

(a) शिक्षा

(b) स्वास्थ्य

(c) पर्यटन

(d) लोक संस्कृति

View Answer

Ans – पर्यटन

6. तमिलनाडु में आयोजित छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राज्य के अतेश चतुर्वेदी ने किस खेल में रजत पदक जीता है?

(a) भारोत्तोलन

(b) तीरंदाज़ी

(c) घुड़सवार

(d) जूडो

View Answer

Ans – जूडो

7. भारत और मिस्र की सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास साइक्लोन-2 मिस्र में शुरू हुआ है, इसमें भारतीय सेना की तरफ से कौन-सी रेजिमेंट भाग ले रही है?

(a) राजपूत रेजिमेंट

(b) राजपुताना राइफल्स

(c) कोणार्क कोर्स पैराशूट रेजिमेंट (10-पैरा)

(d) जाट रेजिमेंट

View Answer

Ans – कोणार्क कोर्स पैराशूट रेजिमेंट (10-पैरा)


24 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi


1. देश का पहला गारमेंट रिसर्च और ट्रेनिंग सेंटर कहाँ स्थापित किया जाएगा?

(a) कोटा

(b) जोधपुर

(c) जयपुर

(d) उदयपुर

View Answer

Ans – जयपुर

2. केन्द्र सरकार की न्यूट्री स्मार्ट विलेज परियोजना के तहत राज्य का पहला कस्टम हायरिंग सेंटर कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) जगत गाँव, जयपुर

(b) मदार गाँव, उदयपुर

(c) बोरुंदा गाँव, जोधपुर

(d) पिलानी गाँव, झुंझुनूँ

View Answer

Ans – मदार गाँव, उदयपुर

3. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के तहत राजस्थान के प्रत्येक जिले से कितने विद्यार्थियों का चयन होगा?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

View Answer

Ans – 2

4. हाल ही में नेशनल स्टार्टअप दिवस पर राजस्थान सरकार के किस स्टार्टअप को टॉप परफॉर्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) मिशन यू स्टार्ट, राजस्थान

(b) मिशन आइस्टार्ट, राजस्थान

(c) मिशन ए स्टार्ट, राजस्थान

(d) मिशन एस स्टार्ट, राजस्थान

View Answer

Ans – मिशन आइस्टार्ट, राजस्थान

5. अमेरिकन ट्रेवल पोर्टल ट्रेवल एंड लीज़र ने वर्ष-2024 में भारत के बेस्ट सोलो डेस्टिनेशन में राज्य के किस शहर को दूसरे स्थान पर रखा है?

(a) जयपुर

(b) उदयपुर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

View Answer

Ans – जैसलमेर

6. हाल ही में जयपुर में 21 दिन तक 21 किलोमीटर नंगे पैर दौड़कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले रनर कौन है?

(a) डॉ. प्रदीप यादव

(b) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(c) डॉ. हरीदास व्यास

(d) महावीर सैन

View Answer

Ans – डॉ. प्रदीप यादव

7. असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा किस रोप-वे का उद्घाटन किया गया है?

(a) नीमज माता रोप-वे, उदयपुर

(b) अन्न पूर्णा माता रोप-वे, जयपुर

(c) सामोद हनुमान मंदिर रोप-वे, जयपुर

(d) सावत्री माता रोप-वे, पुष्कर

View Answer

Ans – नीमज माता रोप-वे, उदयपुर

21 -23 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने किस जिले में रेलवे ओवरब्रिज ‘रामसेतु’ का लोकार्पण किया है?

(a) जोधपुर

(b) बालोतरा

(c) जयपुर

(d) बाड़मेर

View Answer

Ans – बालोतरा

2. राजस्थान के किस बालक को विज्ञान प्रौद्योगिकी श्रेणी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से सम्मानित किया गया है?

(a) आर्यन सिंह

(b) अनुष्का पाठक

(c) अरिजीत बनर्जी

(d) अरमान उबरानी

View Answer

Ans – आर्यन सिंह

3. देश की पश्चिमी सीमा पर किस सैन्य संगठन द्वारा ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ चलाया जा रहा है?

(a) भारतीय वायु सेवा

(b) भारतीय थल सेना

(c) सीमा सुरक्षा बल (BSF)

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – सीमा सुरक्षा बल (BSF)

4. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने नई दिल्ली में किसकी Start-Up कंपनी को कंपनी ऑफ़ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

(a) गौरव दोशी

(b) डॉ. हरीदास व्यास

(c) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(d) आशा पारेख

View Answer

Ans – गौरव दोशी

5. कृषि क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान हेतु भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय कृषिगत महिला संस्थान भुवनेश्वर ने राज्य के किस कृषि विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?

(a) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(b) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

6. 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

(a) इति आचार्य

(b) मेयर मुनेश गुर्जर

(c) श्री इलूरी अजय कुमार रेड्डी

(d) संतोष विश्नोई

View Answer

Ans – इति आचार्य

7. मुख्यमंत्री ने राज्य में कितने ‘श्रीराम-जानकी’ औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की है?

(a) 7

(b) 10

(c) 6

(d) 5

View Answer

Ans – 6


20 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi


1. राजीविका से जुड़ी महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने ‘टिफिन विद दीदी’ कार्यक्रम की शुरुआत कहाँ की है?

(a) दिल्ली

(b) कोटा

(c) बूँदी

(d) डूंगरपुर

View Answer

Ans – बूँदी

2. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार-2023 से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) अंशदीप

(b) डॉ. बलवंत सिंह कालेवा

(c) प्रकाश राजपुरोहित

(d) विनीत कुमार शर्मा

View Answer

Ans – अंशदीप

3. राजस्थान के किस प्रसिद्ध चित्रकार ने राई के दाने पर अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है?

(a) पवन जाँगिड़

(b) देवेंद्र आर्य

(c) डॉ. हीरालाल

(d) लक्ष्मण व्यास

View Answer

Ans – डॉ. हीरालाल

4. राजस्थान के सर्वोच्च विधि अधिकारी महाधिवक्ता के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(a) आर. के. अग्रवाल

(b) यू आर साहू

(c) सुधांश पंत

(d) हीरालाल सामरिया

View Answer

Ans – आर. के. अग्रवाल

5. राजस्थान लोकतंत्र सम्मान निधि योजना के बारे में सत्य कथन है/हैं-

(a) इस योजना को लोकतंत्र सम्मान निधि -2008 के तहत शुरू किया गया था।

(b) इसके तहत देश में आपातकाल के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल जाने वाले सेनानियों को पेंशन दी जाती थी।

(c) इसमें अब 20 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और 4 हजार रुपये प्रति माह चिकित्सा सहायता राशि दी जाएगी।

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – उपर्युक्त सभी

6. 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान महिला क्रिकेट टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – रजत पदक

7. काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (CEEW) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार थार मरुस्थल के किस जिले में 80% तक बारिश बढ़ी है?

(a) जैसलमेर

(b) बाड़मेर

(c) बीकानेर

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – उपर्युक्त सभी


19 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi


1. गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने पहली बार तनाव प्रबंधन में किस शख्सियत को अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

(a) डॉ. हरीदास व्यास

(b) लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

(c) आशा पारेख

(d) महावीर सैन

View Answer

Ans – लक्ष्यराज सिंह मेवाड़

2. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ किस विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए हैं?

(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) वनस्थली विद्यापीठ, टोंक

(d) बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर

View Answer

Ans – वनस्थली विद्यापीठ, टोंक

3. चांधन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर में 17 फरवरी, 2024 को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की उपस्थिति में कौन-सा सैन्य अभ्यास किया जाएगा?

(a) वायुशक्ति -2024

(b) सर्द हवा

(c) शत्रुनाश

(d) गरुड़

View Answer

Ans – वायुशक्ति -2024

4. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से असर-2023 (बियॉन्ड बेसिक्स) की रिपोर्ट हेतु राज्य के किस जिले में सर्वे किया गया है?

(a) जोधपुर

(b) भीलवाड़ा

(c) कोटा

(d) अजमेर

View Answer

Ans – भीलवाड़ा

5 . 16वीं राजस्थान विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए प्रबोधन कार्यक्रम कब आयोजित किया गया?

(a) 16 जनवरी, 2024

(b) 26 जनवरी, 2024

(c) 29 जनवरी, 2024

(d) 16 फरवरी, 2024

View Answer

Ans – 16 जनवरी, 2024

6. 26 जनवरी को राजपथ पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झाँकी का नेतृत्व किसके द्वारा किया जाएगा?

(a) अंशुल चौधरी

(b) पीहू चौधरी

(c) सुश्री पारुल चौधरी

(d) गौरव चौधरी

View Answer

Ans – गौरव चौधरी

7.आपदा प्रबंधन और सांस्कृतिक धरोहर पर जोधपुर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में किन संस्थानों ने हिस्सा लिया है?

(a) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान

(b) आईआईटी जोधपुर

(c) इंदिरा राष्ट्रीय कला केंद्र

(d) मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट

(e) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – उपर्युक्त सभी

18 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. राजस्थान की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स (AIOT) लैब कहाँ बन रही है?

(a) IIT, जोधपुर

(b) MNIT, जयपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) IIM, उदयपुर

View Answer

Ans – IIT, जोधपुर

2. पुणे में आयोजित 67वें राष्ट्रीय विद्यालय खेलों में जोधपुर की छवि सारण ने अंडर 17 महिला वर्ग स्क्वैश प्रतियोगिता में कौन- सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) कॉस्य पदक

(c) स्वर्ण पदक

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – स्वर्ण पदक

3. जयपुर के किस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी को विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) ने कैंडिडेट का टाइटल प्रदान किया है?

(a) गौरी महेश्वरी

(b) कियाना परिहार

(c) यश भरड़िया

(d) अदिति

View Answer

Ans – यश भरड़िया

4. राजीविका द्वारा सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(b) रावण का चबूतरा, जोधपुर

(c) राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर

(d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

View Answer

Ans – जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

5. प्रत्येक माह की 10 से 12 तारीख तक ट्रांसजेंडर सशक्तीकरण के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन समानता

(b) ऑपरेशन स्माइल

(c) ऑपरेशन अस्मिता

(d) आधा गिलास पानी अभियान

View Answer

Ans – ऑपरेशन स्माइल

6. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किस देश के प्रधानमंत्री डॉ. पेटू फियाला से मुलाकात की है?

(a) चेक रिपब्लिक

(b) फ्रांस

(c) मलेशिया

(d) ऑस्ट्रेलिया

View Answer

Ans – चेक रिपब्लिक

7. भारतीय थल सेना और जापान की ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज़ के मध्य धर्म गार्जियन युद्धाभ्यास के 5वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(b) पोकरण फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(d) सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन, श्रीगंगानगर

View Answer

Ans – महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर


17 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi


1. राज्य की किस सिंचाई परियोजना के तहत निर्माणाधीन अकावद बाँध की नेहरों को मोबाइल से ऑपरेट किया जाएगा?

(a) पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना

(b) परवन सिंचाई परियोजना

(c) नर्मदा नहर परियोजना

(d) ईसरदा नहर परियोजना

View Answer

Ans – परवन सिंचाई परियोजना

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के तहत कहाँ से लाभार्थियों को मकान के लिए पहली किस्त जारी की है?

(a) सीकर

(b) सिरोही

(c) डूंगरपुर

(d) बाराँ

View Answer

Ans – बाराँ

3. बहरीन में होने वाली 21 वीं सीनियर एशियन हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए राज्य के किस खिलाड़ी को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है?

(a) रमेश गोदारा

(b) मनीष गुप्ता

(c) उदय सहारण

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – रमेश गोदारा

4.राज्य की पहली यूनिवर्सिटी कौन-सी है, जो संयुक्त अरब अमीरात में ऑफ-शोर कैम्पस स्थापित करेगी?

(a) बीकानेर नेशनल यूनिवर्सिटी

(b) उदयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी

(c) जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी

(d) जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी

View Answer

Ans – जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी

5. 27 से 31 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले 10वें राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड किसे दिया जाएगा?

(a) टीनू आनंद

(b) डॉ. राजेश व्यास

(c) जयेंद्र जडेजा

(d) माधव शर्मा

View Answer

Ans – टीनू आनंद

6.जबलपुर में आयोजित खेलो इंडिया की राष्ट्रीय योगासन महिला लीग में किसने रजत पदक जीता है?

(a) प्रियंका शर्मा

(b) वंदना शर्मा

(c) गौरांशी शर्मा

(d) नव्या यादव

View Answer

Ans – वंदना शर्मा

7. नीति आयोग द्वारा 15 जनवरी, 2024 को जारी की गई 2022-23 की बहुआयामी गरीबी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में गरीबी का प्रतिशत कितना है?

(a) 23.45

(b) 10.77

(c) 15.01

(d) 17.40

View Answer

Ans – 10.77

14-16 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. देश की पहली AC स्लीपर वन्दे भारत ट्रेन की शुरुआत कहाँ से होगी?

(a) जयपुर

(b) अजमेर

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

View Answer

Ans – जोधपुर

2.इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने वाला राजस्थान कौन-सा राज्य बन गया है?

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

View Answer

Ans – पहला

3.स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा पुणे में आयोजित 67वीं स्कूल नेशनल स्क्वैश प्रतियोगिता में किसने व्यक्तिगत और टीम स्मिथ स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है?

(a) रिषभ जैन

(b) दिव्यकृति सिंह

(c) उदित मिश्रा

(d) अमित तंवर

View Answer

Ans – उदित मिश्रा

4.राजस्थान में 1800 मेगावॉट का पहला पंप हाइड्रो एनर्जी प्रोजेक्ट कहाँ लगाया जा रहा है?

(a) शाहपुर, बाराँ

(b) अंता, बाराँ

(c) सूरतगढ़, श्री गंगानगर

(d) देवगढ़, प्रतापगढ़

View Answer

Ans – शाहपुर, बाराँ

5.राज्य में ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान’ कब से चलाया जा रहा है?

(a) 15 जनवरी, 2024

(b) 18 जनवरी, 2024

(c) 26 जनवरी, 2024

(d) 30 जनवरी, 2024

View Answer

Ans – 15 जनवरी, 2024

6.46वीं जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – रजत पदक

7.बीकानेर में आयोजित ऊँट महोत्सव में ‘मिस्टर बीकाणा’ का खिताब किसने जीता है?

(a) आशा आचार्य

(b) श्रीकांत व्यास

(c) हर्षिता मारू

(d) सूर्य प्रकाश पुरोहित

View Answer

Ans – श्रीकांत व्यास

13 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. आईसीएआर के तहत देश में श्रेष्ठ तकनीक और जैविक अनुसंधान के लिए किस कृषि विश्वविद्यालय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) श्री नरेंद्रकर्ण कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, जयपुर

(b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) कोटा कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

(d) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

View Answer

Ans – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

2. स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 में 1 लाख से अधिक आबादी श्रेणी में राजस्थान का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसने जीता है?

(a) डूंगरपुर

(b) जयपुर हेरिटेज

(c) सीकर

(d) कोटा

View Answer

Ans – जयपुर हेरिटेज

3. दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया स्केटिंग स्पर्द्धा में उदयपुर की कृष्णा कंवर ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण पदक

(b) रजत पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – स्वर्ण पदक

4. हाल ही में किस स्वास्थ्य संस्थान के शोध में मिट्टी के बर्तनों से सेहत के लिए लाभदायक परिणाम प्राप्त हुए हैं?

(a) AIIMS, जोधपुर

(b) सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर

(c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर

(d) डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

View Answer

Ans – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय,जोधपुर

5.राज्य के किस वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है?

(a) जितेंद्र सिंह शेखावत

(b) विजय भंडारी

(c) कानाराम मुण्डियार

(d) गोपाल कृष्ण व्यास

View Answer

Ans – विजय भंडारी

6. राजस्थान के किस संस्थान ने चंदन के पेड़ को मारवाड़ में उगाने हेतु उन्नत किस्म विकसित की है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) आफरी, जोधपुर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, भोपाल

(d) केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर

View Answer

Ans – आफरी, जोधपुर

7. NCC की तर्ज पर NSS में भी ड्रेस कोड लागू करने वाला राज्य का पहला विश्वविद्यालय कौन-सा है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

(c) गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा

(d) मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर

View Answer

Ans – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

12 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. बालोतरा राजस्थान निवासी किस IAS अधिकारी को राष्ट्रपति द्वारा खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

(a) महावीर सैनी

(b) प्रकाश राजपुरोहित

(c) डॉ. बलवंत सिंह कालेवा

(d) विनीत कुमार शर्मा

View Answer

Ans – डॉ. बलवंत सिंह कालेवा

2. 67वीं नेशनल बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में देश की 29 टीमें भाग ले रही हैं, इसका आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) जयपुर

(b) बीकानेर

(c) जोधपुर

(d) बाड़मेर

View Answer

Ans – बाड़मेर

3. उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) बालोतरा

(b) पाली

(c) जोधपुर

(d) उदयपुर

View Answer

Ans – बालोतरा

4. विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष डॉ. संध्या पुरेचा ने जयपुर में किस पुस्तक का लोकार्पण किया है?

(a) कलाओं की अंतर्दृष्टि (डॉ. राजेश कुमार व्यास)

(b) पळकती प्रीत (डॉ. गजेसिंह राजपुरोहित)

(c) सांप (रत्नकुमार सांभरिया)

(d) कुदरत सूं कुचमाद (डॉ. मनमोहन सिंह यादव)

View Answer

Ans – कलाओं की अंतर्दृष्टि (डॉ. राजेश कुमार व्यास)

5. हाल ही में जम्मू-कश्मीर ने रतले जल विद्युत परियोजना के तहत बिजली खरीदने के लिए किस राज्य के साथ समझौता किया है?

(a) पंजाब

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

View Answer

Ans – राजस्थान

6. बूंदी जिले के किस अभियान को राज्य सरकार ने अपनी 100 दिवसीय कार्ययोजना में शामिल किया है?

(a) ऑपरेशन समानता

(b) ऑपरेशन अस्मिता

(c) मिशन सुरक्षित बचपन अभियान

(d) आधा गिलास पानी अभियान

View Answer

Ans – ऑपरेशन समानता

7. हाल ही में जारी NCRB रिपोर्ट के अनुसार हिट एंड रन के मामलों में राजस्थान देश में किस स्थान पर है?

(a) पहला

(b) चौथा

(c) तीसरा

(d) दूसरा

View Answer

Ans – चौथा

11 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. राजस्थान की पहली महिला कैंसर सर्जन बनने का गौरव किसने अपने नाम किया है?

(a) नैना अग्रवाल

(b) नूर शेखावत

(c) डॉ. अल्पना कटेजा

(d) डॉ. मोनिका गुप्ता

View Answer

(a) नैना अग्रवाल

2. 16वीं विधानसभा में राज्य सरकार ने अपना मुख्य सचेतक (व्हिप) किसे बनाया है?

(a) वासुदेव देवनानी

(b) जोगेश्वर गर्ग

(c) राजेंद्र राठौड़

(d) दीया कुमारी

View Answer

Ans – जोगेश्वर गर्ग

3. पर्यावरण कानून, वानिकी और प्राकृतिक संसाधन के क्षेत्र में शिक्षा व अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर ने किस संस्थान के साथ MOU किया है?

(a) काजरी, जोधपुर

(b) आफरी, जोधपुर

(c) AIIMS, जोधपुर

(d) IT, जोधपुर

View Answer

Ans – आफरी, जोधपुर

4. 67वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 कबड्डी प्रतियोगिता में राजस्थान ने कौन-सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण

(b) रजत

(c) काँस्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – रजत

5. अरुणाचल प्रदेश के इटानगर में सम्पन्न नेशनल वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में दो नेशनल रिकॉर्ड के साथ राज्य ने कुल कितने पदक जीते हैं?

(a) 9

(b) 7

(c) 5

(d) 3

View Answer

Ans – 7

6. देश की सबसे उम्रदराज बाघिन कौन है जिसकी हाल ही में सरिस्का टाइगर रिज़र्व में मृत्यु हो गई है?

(a) ST-2

(b) रिद्धि

(c) मछली

(d) सुल्ताना

View Answer

Ans – ST-2

7. राज्य के पीएमश्री विद्यालयों में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किस प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार की जा रही है?

(a) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान

(b) समग्र शिक्षा प्रोग्राम

(c) टीचर मेंटोरशिप प्रोग्राम फोर गर्ल्स

(d) सर्व शिक्षा अभियान

View Answer

Ans – टीचर मेंटोरशिप प्रोग्राम फोर गर्ल्स

10 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. 5 जनवरी, 2024 को श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में किस प्रत्याशी की जीत हुई है?

(a) रूपिंदर सिंह कुन्नर

(b) सुरेंद्रपाल सिंह टीटी

(c) गुरमीत सिंह कुन्नर

(d) राज्यवर्धन सिंह राठौड़

View Answer

Ans – रूपिंदर सिंह कुन्नर

2. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीन दिवसीय राजस्थान प्रवास के दौरान राज्यपाल द्वारा राज्य की किस प्रसिद्ध कला का स्मृति चिह्न भेंट किया गया है?

(a) मीनाकारी कला

(b) ब्लू पॉटरी

(c) थेवा कला

(d) टेराकोटा

View Answer

Ans – मीनाकारी कला

3. एशिया का सबसे बड़ा क्विक लाइम उत्पादन प्लांट किस स्थान पर लगाया जाएगा?

(a) खींवसर, नागौर

(b) जयपुर

(c) प्लाना, बीकानेर

(d) रोहिल गाँव, सीकर

View Answer

Ans – खींवसर, नागौर

4. 8 जनवरी, 2024 को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

(a) 72वाँ

(b) 74वाँ

(c) 78वाँ

(d) 82वाँ

View Answer

Ans – 78वाँ

5. खेलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने किस जिले में खेलो इंडिया बॉक्सिंग सेंटर की शुरुआत की है?

(a) कोटा

(b) सीकर

(c) झुंझुनूँ

(d) भरतपुर

View Answer

Ans – कोटा

6. केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने देश के तीन शहरों को वेटलैंड घोषित करने का प्रस्ताव यूनेस्को की रामसर संस्था को भेजा है, इनमें राजस्थान का कौन-सा शहर शामिल है?

(a) कोटा

(b) अजमेर

(c) उदयपुर

(d) बाँसवाड़ा

View Answer

Ans – उदयपुर

7. जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ) का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?

(a) 2 से 5 जनवरी, 2024

(b) 12 से 14 जनवरी, 2024

(c) 13 से 15 मार्च, 2024

(d) 9 से 13 फरवरी, 2024

View Answer

Ans – 9 से 13 फरवरी, 2024

7-9 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. सरयू नदी के तट पर स्थापित होने वाली भगवान राम की मूर्ति को झुंझुनूँ के किस मूर्तिकार ने तैयार किया है?

(a) नरेश कुमार

(b) अनूप भरतरिया

(c) लक्ष्मण व्यास

(d) राजकुमार पंडित

View Answer

Ans – नरेश कुमार

2. नई दिल्ली में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली तैराकी प्रतियोगिता में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) राजेश शुक्ला

(b) युग चेलानी

(c) योग्या सिंह

(d) b व c

View Answer

Ans – b व c

3. ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित रसोई योजना का नाम अब क्या करने का निर्णय लिया गया है?

(a) श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना

(b) मुख्यमंत्री रसोई योजना

(c) राजस्थान रसोई योजना

(d) श्री अन्न रसोई योजना

View Answer

Ans – श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना

4. जयपुर में इंडिया स्टोनमार्ट-2024 का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 1 से 4 फरवरी, 2024

(b) 21 से 24 जनवरी, 2024

(c) 4 से 7 फरवरी, 2024

(d) 5 से 8 फरवरी, 2024

View Answer

Ans – 1 से 4 फरवरी, 2024

5. केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) ने आँवले की कितनी किस्में तैयार की है?

(a) 5

(b) 3

(c) 6

(d) 4

View Answer

Ans – 6

6. राष्ट्रीय पर्यावरण विज्ञान अकादमी की ओर से वर्ष 2023 के लिए ‘एनवायरनमेंटलिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. विनीत सोनी

(b) सुरेंद्र अवाना

(c) राजेश बादला

(d) जितेंद्र सिंह गोदारा

View Answer

Ans – डॉ. विनीत सोनी

7. हैदराबाद में आयोजित 42वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी में राजस्थान के खिलाड़ियों ने कितने पदक जीते हैं?

(a) 6

(b) 10

(c) 12

(d) 15

View Answer

Ans – 12

06 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. देश का पहला रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर कहाँ बना है?

(a) केकड़ी

(b) जयपुर शहर

(c) अजमेर

(d) ब्यावर

View Answer

Ans – केकड़ी

2. मालदीव में आयोजित युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में किसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के NCC समूह का प्रतिनिधित्व किया है?

(a) राज बंसल

(b) नूर शेखावत

(c) राधिका गग्गड़

(d) डॉ. कृति भारती

View Answer

Ans – राधिका गग्गड़

3. भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा ‘एक जिला एक उत्पाद’ पहल के अंतर्गत राजस्थान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(a) रजत

(b) स्वर्ण

(c) काँस्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Ans – काँस्य

4. अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में 18 जनवरी, 2024 को कौन-सा उर्स लगेगा?

(a) 812वाँ

(b) 810वाँ

(c) 800वाँ

(d) 813वाँ

View Answer

Ans – 812वाँ

5. केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा गौ-सेवा केंद्र हिंगोनिया और राज्य सरकार के साथ किस पौधे के लिए विशेष अनुबंध किया गया है?

(a) साइसर एरीटिनम

(b) स्पाइनलेस केक्टस

(c) लेन्स कुलीनेरिस

(d) सोलेनम ट्यूबरोसम

View Answer

Ans – स्पाइनलेस केक्टस

6. जल, विज्ञान, संस्कृति एवं समाज विषय पर 11-12 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर

(b) राजकीय मंगलाना महाविद्यालय, नागौर

(c) राजकीय मारवाड़ महाविद्यालय, पाली

(d) राजकीय कन्या महाविद्यालय, टोंक

View Answer

Ans – राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर

7. पालासनी, जोधपुर स्थित संत चिड़ियानाथ जी की चर्चित पीठ किस संप्रदाय से संबंधित है?

(a) बिश्नोई संप्रदाय

(b) रामस्नेही संप्रदाय

(c) दादू संप्रदाय

(d) नाथ संप्रदाय

View Answer

Ans – नाथ संप्रदाय

05 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. राजस्थान का नाम देश-विदेशों तक पहुँचाने वाले बिदासर, चूरू के पंडित भवानी शंकर का हाल ही में निधन हो गया है, इनका संबंध किस संगीत कला से था?

(a) बाँसुरी वादक

(b) खड़ताल वादक

(c) पखावज वादक

(d) मोरचंग वादक

View Answer

Ans – पखावज वादक

2. चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 6 से 7 जनवरी, 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) उदयपुर

(b) जयपुर

(c) जोधपुर

(d) कोटा

View Answer

Ans – उदयपुर

3. मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) जोधपुर के द्वारा लाइफटाइम मरु रत्न पुरस्कार-2023 किसे दिया जाएगा?

(a) डॉ. कमलेश शर्मा

(b) अमित शर्मा

(c) डॉ. अजय शर्मा

(d) a और b

View Answer

Ans – a और
b

4. देश की सबसे बड़ी अत्याधुनिक बीएस-6 पेट्रोलियम रिफाइनरी कहाँ बन रही है, जिसमें एशिया का सबसे बड़ा पेटकोक डोम बनाया गया है?

(a) पचपदरा, बालोतरा

(b) सिवाना, बालोतरा

(c) गुड़ामालानी, बाड़मेर

(d) रामगढ़, जैसलमेर

View Answer

Ans – पचपदरा, बालोतरा

5. केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड ने ऊन के शोध को लेकर किस विश्वविद्यालय के साथ MoU किया है?

(a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(b) महाराणा प्रताप कृषि तकनीकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

(d) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

View Answer

Ans – MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

6. राजस्थान में कुल कितने पुलिस प्रशिक्षण संस्थान है?

(a) 10

(b) 11

(c) 15

(d) 12

View Answer

Ans – 11

7. रायपुर, छत्तीसगढ़ में चल रही जूनियर नेशनल तलवारबाज़ी प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए रजत पदक जीता है?

(a) सुनील जाखड़

(b) गजेंद्र सिंह

(c) आर्यन प्रजापत

(d) नितिन भंवरिया

View Answer

Ans – गजेंद्र सिंह

02-04 January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. राजस्थान का पहला एथेनॉल प्लांट कहाँ बनाया जाएगा?

(a) सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

(b) सज्जनगढ़, उदयपुर

(c) अंता, बाराँ

(d) भड़ला, फलौदी

View Answer

Ans – सूरतगढ़, श्रीगंगानगर

2. उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दो दिवसीय श्री अन्न सम्मेलन का शुभारंभ कहाँ किया है?

(a) सूरतगढ़ कृषि फार्म, गंगानगर

(b) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर (जयपुर)

(c) सरसों अनुसंधान केन्द्र, सेवर (भरतपुर)

(d) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुर (जयपुर)

View Answer

Ans – राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुर (जयपुर)

3. भारत और यूएई की थल सेना के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन’ के पहले संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

(a) महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

(b) पोखरण फायरिंग रेंज, जैसलमेर

(c) सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन, श्रीगंगानगर

(d) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर

View Answer

Ans – महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

4. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा किस संस्थान के संयुक्त तत्त्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा?

(a) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

(c) राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर

(d) मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

View Answer

Ans – जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

5.त्रिवेन्द्रम, केरल में 4 जनवरी से शुरू हो रही BCCI की सीनियर महिला राष्ट्रीय वनडे ट्रॉफी में राजस्थान टीम की कप्तान किसे बनाया गया है?

(a) आत्मिका गुप्ता

(b) नव्या यादव

(c) गौरांशी शर्मा

(d) प्रियंका शर्मा

View Answer

Ans – प्रियंका शर्मा

6.’भारत-चीन युद्ध (1962) के हीरो’ के नाम से प्रसिद्ध किस परमवीर चक्र विजेता के स्मारक को लद्दाख में हटाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है?

(a) मेजर शैतान सिंह

(b) मेजर पीरू सिंह

(c) किशन सिंह राठौड़

(d) नाथू सिंह राठौड़

View Answer

Ans – मेजर शैतान सिंह

7. बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय ऊँट महोत्सव का आयोजन कब किया जायेगा?

(a) 5 से 8 जनवरी, 2024

(b) 12 से 14 जनवरी, 2024

(c) 1 से 4 फरवरी, 2024

(d) 10 से 13 फरवरी, 2024

View Answer

Ans – 12 से 14 जनवरी, 2024

1.हाल ही में JNVU प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा राज्य के किस क्षेत्र में पेलियोसिन इओसिन काल के जीवाश्म खोजे गए हैं?

(a) थुम्बली, बाड़मेर

(b) पलाना, बीकानेर

(c) भीम भड़क, जोधपुर

(d) झालाना, जयपुर

View Answer

Ans – थुम्बली, बाड़मेर

2. देश में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय मिशन (NMNF) के तहत देश के श्रेष्ठ 10 कृषि विश्वविद्यालयों में राज्य के किस संस्थान को शामिल किया गया है?

(a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

(b) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर,

(d) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

View Answer

Ans – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

3. 2 जनवरी से 15 जनवरी, 2024 तक भारत किस देश के साथ डेज़र्ट साइक्लोन अभ्यास कर रहा है?

(a) रूस

(b) अमेरिका

(c) श्रीलंका

(d) सऊदी अरब

View Answer

Ans – सऊदी अरब

4. राज्य लोकायुक्त न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा ने ‘लोकायुक्त वार्षिक रिपोर्ट 2023’ किसे सौंपी है?

(a) राष्ट्रपति (द्रौपदी मुर्मू)

(b) राज्यपाल (कलराज मिश्र)

(c) मुख्यमंत्री (भजनलाल शर्मा)

(d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (मधुकर गुप्ता)

View Answer

Ans – राज्यपाल (कलराज मिश्र)

5. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा शरद महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया है?

(a) जसवंत थड़ा, जोधपुर

(b) आमेर, जयपुर ग्रामीण

(c) माउंट आबू, सिरोही

(d) पूंगल, बीकानेर

View Answer

Ans – माउंट आबू, सिरोही

6. अमृतसर में इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की मेज़बानी में हुए कार्यक्रम में किसे इंस्पायरिंग ह्यूमन अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) राज बंसल

(b) डॉ. अजय शर्मा

(c) डॉ. कृति भारती

(d) नूर शेखावत

View Answer

Ans – डॉ. अजय शर्मा

7. एशिया का तीसरा सबसे बड़ा ग्लास प्लांट किस जिले में लगाया जाएगा?

(a) अलवर

(b) धौलपुर

(c) भरतपुर

(d) भीलवाड़ा

View Answer

Ans – भीलवाड़ा

01  January 2024 Rajasthan Current affairs in Hindi

1. पंडित झाबरमल शर्मा स्मृति सम्मान समारोह में पत्रिका समूह द्वारा किसे वार्षिक सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार दिया जाएगा?

(a) सोमनाथ शर्मा

(b) अर्चना त्यागी

(c) नेहा सिन्हा

(d) चेतना स्वामी

(e) उपर्युक्त सभी

View Answer

Ans – उपर्युक्त सभी

2. केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया है?

(a) एन. के. सिंह

(b) अरविंद पनगड़िया

(c) शक्तिकांत दास

(d) डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी

View Answer

Ans – अरविंद पनगड़िया

3. राज्य का पहला सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ बनाया जा रहा है?

(a) झालाना, जयपुर

(b) करवड़, जोधपुर

(c) कोटा

(d) अजमेर

View Answer

Ans – झालाना, जयपुर

4. हाल ही में ‘ओकोबियस थार’ नामक मकड़ी की एक नई प्रजाति की खोज कहाँ की गई है?

(a) बीकानेर

(b) बाड़मेर

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

View Answer

Ans – जैसलमेर

5. राजस्थान का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

(a) उषा शर्मा

(b) वीनू वर्मा

(c) सुधांश पंत

(d) यू.आर. साहू

View Answer

Ans – सुधांश पंत

6. देश की सबसे लंबी पानी की सुरंग राजस्थान में कहाँ बनाई जा रही है?

(a) झालावाड़ से बाराँ

(b) उदयपुर से पाली

(c) श्रीगंगानगर से जैसलमेर

(d) बाँसवाड़ा से कोटा

View Answer

Ans – झालावाड़ से बाराँ

7. अकोला (महाराष्ट्र) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-17 मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता में राजस्थान के मुक्केबाज़ों ने कितने पदक जीते हैं?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 4

View Answer

Ans – 5

Note :   Rajasthan Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Rajasthan  Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

10 / 10

10. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

Scroll to Top