RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Rajasthan Current Affairs ( राजस्थान करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Rajasthan CET, RPSC, RTET, REET, PATWARI, LDC, POLICE इत्यादि में  राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Rajasthan Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Rajasthan GK के साथ Rajasthan Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Rajasthan Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Rajasthan Current Affairs December 2023

  • Rajasthan Current Affairs In Hindi

    1. केंद्र सरकार ने राजस्थान कैडर की किस IPS अधिकारी को CISF की पहली महिला DG नियुक्त किया है?

    (a) अमृता दुहन

    (b) नीना सिंह

    (c) तेजस्विनी गौतम

    (d) प्रीति चन्द्रा

    View Answer

    Ans – नीना सिंह

    2. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने किसे राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है?

    (a) जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह

    (b) जस्टिस एम. एम. श्रीवास्तव

    (c) जस्टिस अरुण भंसाली

    (d) जस्टिस विजय विश्नोई

    View Answer

    Ans – जस्टिस एम. एम. श्रीवास्तव

    3. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अपराध नियंत्रण में सराहनीय कार्य करने वाले राज्य के कितने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा?

    (a) 41

    (b) 50

    (c) 29

    (d) 35

    View Answer

    Ans – 41

    4. सेंट्रल जू अथॉरिटी ने कहाँ बनने वाले देश के पहले ‘इंडिपेंडेंट स्नेक पार्क’ को मंजूरी प्रदान की है?

    (a) जोधपुर

    (b) जयपुर

    (c) कोटा

    (d) जैसलमेर

    View Answer

    Ans – कोटा

    5. ऑनलाइन पोर्टल ट्रैवल एंड लीज़र ने साल 2024 में देश में घूमने के लिए सबसे सुन्दर व बेहतरीन 12 प्रदेशों में राजस्थान को कौन-सा स्थान प्रदान किया है?

    (a) 5वाँ

    (b) 4वाँ

    (c) 10वाँ

    (d) 3वाँ

    View Answer

    Ans – 5वाँ

    6. खेलो इंडिया नेशनल वीमेंस लीग में राज्य की किस खिलाड़ी ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) दिव्या पंवार

    (b) मानस सोनी

    (c) आराध्य चोपड़ा

    (d) सोनिया शर्मा

    View Answer

    Ans – दिव्या पंवार

    7. हाल ही में किसे अयोध्या में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय रत्न से सम्मानित किया गया है?

    (a) रूमा देवी

    (b) श्वेता मेहता मोदी

    (c) प्रीति वाधवा

    (d) सिद्धि जौहरी

    View Answer

    Ans – सिद्धि जौहरी


    8. राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी, 2024 से PM उज्ज्वला योजना एवं BPL परिवार की महिलाओं को किस योजना के तहत 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई है?

    (a) इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर योजना

    (b) रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना

    (c) राजस्थान मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना

    (d) PM कुसुम कॉम्पोनेन्ट-ए योजना

    View Answer

    Ans – रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना।

    9. केन्द्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग द्वारा ‘संयुक्त क्षेत्रीय भाषा सम्मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

    (a) राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी, बीकानेर

    (b) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर

    (c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

    (d) राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर

    View Answer

    Ans – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

    10. राज्य सरकार द्वारा संचालित संयुक्त उपक्रम ‘राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड’ के पब्लिक फ्रेण्डली कस्टमर केयर वेब पोर्टल का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है?

    (a) कलराज मिश्र

    (b) भजनलाल शर्मा

    (c) वीनू वर्मा

    (d) रणवीर सिंह

    View Answer

    Ans – रणवीर सिंह

    11. भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव सी.एस. राजन को किस बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया है?

    (a) कोटक महिंद्रा बैंक

    (b) HDFC बैंक

    (c) भारतीय स्टेट बैंक

    (d) बैंक ऑफ़ बड़ौदा

    View Answer

    Ans – कोटक महिंद्रा बैंक

    12. हाल ही में किसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का निजी सचिव नियुक्त किया गया है?

    (a) गुलाबचंद कटारिया

    (b) देवेन्द्र भूषण गुपता

    (c) योगेश कुमार श्रीवास्तव

    (d) राजेश डागा

    View Answer

    Ans – राजेश डागा

    13. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) में केंद्र सरकार द्वारा कितने प्रतिशत वित्तीय योगदान दिया जाएगा?

    (a) 50 प्रतिशत

    (b) 90 प्रतिशत

    (c) 60 प्रतिशत

    (d) 40 प्रतिशत

    View Answer

    Ans – 90 प्रतिशत

    14. तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘कौमारकॉन-2023’ का आयोजन राज्य में कहाँ किया जा रहा है?

    (a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

    View Answer

    Ans – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

    Rajasthan Current affairs in Hindi

    15. क्रिकेटर कपिल देव व मदन लाल द्वारा ‘इंडिया बेस्ट होम्योपैथिक इफ्लूएंज़र अवॉर्ड 2023’ से किसे सम्मानित किया गया है?

    (a) डॉ. मधुकर गुप्ता

    (b) डॉ. रावत चौधरी

    (c) डॉ. दिलीप कटारिया

    (d) डॉ. राजेश व्यास

    View Answer

    Ans – डॉ. रावत चौधरी

    16. हैदराबाद में आयोजित 10वीं अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग और इंकलाइन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) कुलदीप सिंह परिहार

    (b) सुनील कुमार सोलंकी

    (c) मनोहर सिंह साँखला

    (d) a और b दोनों

    View Answer

    Ans – a और b दोनों

    17. प्रदेश में ई वेस्ट से निजात पाने के लिए किस संस्था द्वारा 16 ई-वेस्ट रिसाइक्लिंग व डिसमेंटलिंग इकाइयां स्थापित की जायेगी?

    (a) RAJSICO

    (b) REDA

    (c) RIICO

    (d) RUDA

    View Answer

    Ans – RIICO

    18. राज्य अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा बीकानेर में कितने मेगावॉट का सोलर पार्क विकसित किया जाएगा?

    (a) 2450 MW

    (b) 1900 MW

    (c) 3000 MW

    (d) 2150 MW

    View Answer

    Ans – 2450 MW

    19. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु किस जिला अस्पताल को पहला स्थान मिला है?

    (a) नाथद्वारा जिला अस्पताल, राजसमंद

    (b) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर

    (c) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

    (d) किशनगढ़ जिला अस्पताल, अजमेर

    View Answer

    Ans – नाथद्वारा जिला अस्पताल, राजसमंद

    20. राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर किसके द्वारा स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है?

    (a) बनवारी लाल बैरवा

    (b) दीया कुमारी

    (c) भजनलाल शर्मा

    (d) कालीचरण सर्राफ

    View Answer

    Ans – भजनलाल शर्मा

    21. 9 व 10 दिसम्बर, 2023 को ‘द जयगढ़ फेस्टिवल’ का आयोजन कहाँ हुआ है?

    (a) बूँदी

    (b) सवाईमाधोपुर

    (c) जयपुर

    (d) झालावाड़

    View Answer

    Ans – जयपुर

    22. बंशीपुर पहाड़पुर के लाल संगमरमर पत्थरों से भगवान आदिनाथ का भव्य मंदिर कहाँ बन रहा है?

    (a) भीलवाड़ा

    (b) किशनगढ़

    (c) शाहपुरा

    (d) सिरोही

    View Answer

    Ans – किशनगढ़

    23. के राम मंदिर के लिए किस शिल्पकार ने स्वर्ण चरण पादुकाओं का निर्माण किया है?

    (a) नरेश कुमावत

    (b) इकबाल सक्का

    (c) देवेन्द्र आर्य

    (d) पवन व्यास

    View Answer

    Ans – इकबाल सक्का

    24. राज्य में नीमज माता रोप-वे किस जिले में तैयार किया गया है?

    (a) जयपुर

    (b) जोधपुर

    (c) उदयपुर

    (d) पाली

    View Answer

    Ans – उदयपुर

    25. राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर ई-प्रोसिक्युशन के मामले में कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है?

    (a) प्रथम

    (b) द्वितीय

    (c) तृतीय

    (d) चतुर्थ

    View Answer

    Ans – प्रथम

    26. पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2024 कब आयोजित किया जाएगा?

    (a) 4 फरवरी से 24 फरवरी, 2024

    (b) 24 जनवरी से 04 फरवरी, 2024

    (c) 14 जनवरी से 24 जनवरी, 2024

    (d) 4 जनवरी से 14 जनवरी, 2024

    View Answer

    Ans – 24 जनवरी से 04 फरवरी, 2024

    27. किस जिले के नाल व सालासर क्षेत्र में 25 मिलियन हैवी क्रूड ऑयल व प्राकृतिक गैस के भंडार मिले हैं?

    (a) जैसलमेर

    (b) बीकानेर

    (c) अनूपगढ़

    (d) सांचौर

    View Answer

    Ans – बीकानेर

    28. राज्य में संचालित चिरंजीवी योजना और RGHS योजना को किसमें मर्ज किया गया है?

    (a) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHAA)

    (b) राजस्थान स्टेट योजना

    (c) आयुष्मान महात्मा गांधी योजना

    (d) निरोगी जीवन बीमा योजना

    View Answer

    Ans – राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी (RSHAA)

    29. नई दिल्ली स्थित राजस्थान से जुड़े किस ऐतिहासिक स्थल को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत श्रेणी के एशिया प्रशांत पुरस्कार से सम्मानित किया है?

    (a) धौलपुर हाउस

    (b) बीकानेर हाउस

    (c) भरतपुर हाउस

    (d) राजस्थान हाउस

    View Answer

    Ans – बीकानेर हाउस

    30. नई दिल्ली में आयोजित किसान दिवस पर अन्नदाता कार्यक्रम में राजस्थान के किस किसान को सम्मानित किया गया है?

    (a) सुंडाराम वर्मा

    (b) जगदीश प्रसाद पारीक

    (c) संतोष विश्नोई

    (d) a और b दोनों

    View Answer

    Ans – a और b दोनों

    31.राज्य में 191 वर्ष पुरानी हस्तलिखित गीता कहाँ संरक्षित है?

    (a) गीता भवन, जोधपुर

    (b) बिड़ला मंदिर, जयपुर

    (c) गोविंददेव जी मंदिर, जयपुर

    (d) गंगश्याम जी मंदिर, जोधपुर

    View Answer

    Ans – गीता भवन, जोधपुर

    32. 5 से 7 जनवरी, 2024 को राज्य में पहला राष्ट्रीय स्तर का डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम कहाँ होने जा रहा है?

    (a) ललित कला अकादमी, जयपुर

    (b) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

    (c) टाउन हॉल, जोधपुर

    (d) राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

    View Answer

    Ans – राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर

    33.जैसलमेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस योजना की शुरुआत की है?

    (a) लखपति दीदी योजना

    (b) आयुष्मान भारत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना

    (c) लाडली बहना योजना

    (d) उपयुक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – लखपति दीदी योजना

    34. भारतीय समाज विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद द्वारा किस संस्थान को थार रेगिस्तान में पारंपरिक जल संरक्षण पद्धतियों पर शोध हेतु 10 लाख रुपये का प्रोजेक्ट दिया गया है?

    (a) केंद्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा

    (b) केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान केंद्र, जोधपुर

    (c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

    View Answer

    Ans – जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    35. किसान दिवस के अवसर पर आईसीएआर ने नल संरक्षण पुरस्कार- 2023 से किसे सम्मानित किया है?

    (a) सुरेंद्र अवाना

    (b) गजेसिंह राजपुरोहित

    (c) रत्नकुमार सांभरिया

    (d) प्रो. नंद किशोर ढौंडियाल

    View Answer

    Ans – सुरेंद्र अवाना


    36. हाल ही में किसे वर्ष 2023 का द्रोणाचार्य खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

    (a) दिव्यकृति सिंह

    (b) महावीर सैनी

    (c) सागरमल धायल

    (d) वीरेन्द्र पूनिया

    View Answer

    Ans – महावीर सैनी

    37. खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शूटिंग स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीतने वाले विजय सिंह कुंटल का संबंध किस जिले से हैं?

    (a) जयपुर

    (b) कोटा

    (c) भरतपुर

    (d) श्री गंगानगर

    View Answer

    Ans – भरतपुर

    38. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की ओर से किसे वर्ष 2023 के लिए ‘कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया है?

    (a) डॉ. राजेश व्यास

    (b) जयेंद्र जड़ेजा

    (c) माधव शर्मा

    (d) a व b दोनों

    View Answer

    Ans – a व b दोनों

    39. राजस्थान का एकमात्र ऐसा कौन-सा गाँव जो बसने से आज तक पूर्णतः शराब मुक्त है?

    (a) मातासुख गाँव, नागौर

    (b) चौंप, जयपुर

    (c) बोरावास, जोधपुर

    (d) काछबली, राजसमंद

    View Answer

    Ans – मातासुख गाँव, नागौर

    40. 23 दिसम्बर, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस फ़ील्ड फायरिंग रेंज के कार्यक्रम में शामिल होंगी?

    (a) महाजन फ़ील्ड फायरिंग रेंज, बीकानेर

    (b) किशनगढ़ फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    (c) पोकरण फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    (d) चांधण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    View Answer

    Ans – पोकरण फ़ील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    41. 22 दिसम्बर, 2023 को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूर्ण किए हैं?

    (a) 50 वर्ष

    (b) 70 वर्ष

    (c) 75 वर्ष

    (d) 100 वर्ष

    View Answer

    Ans – 75 वर्ष

    42. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया है?

    (a) पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर

    (b) जवाहर कला केंद्र, जयपुर

    (c) ललित कला अकादमी, जयपुर

    (d) राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर

    View Answer

    Ans – जवाहर कला केंद्र, जयपुर

    Rajasthan Current affairs 

    43. हाल ही में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम को 115 मिलियन वर्ष पुराना शार्क जीवाश्म कहाँ मिला है?

    (a) जैसलमेर

    (b) जोधपुर

    (c) बाड़मेर

    (d) सिरोही

    View Answer

    Ans – जैसलमेर

    44. केंद्रीय साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

    (a) रत्नकुमार सांभरिया

    (b) गजेसिंह राजपुरोहित

    (c) प्रो. नंद किशोर ढौंडियाल

    (d) डॉ. राजू राम

    View Answer

    Ans – गजेसिंह राजपुरोहित

    45. राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित ‘एक्सीलेंट एग्री-जर्नलिज़्म अवॉर्ड’ से किसे नवाज़ा गया है?

    (a) प्रणव भार्गव

    (b) नरेंद्र सिंह रावत

    (c) माधव शर्मा

    (d) गोपाल कृष्ण व्यास

    View Answer

    Ans – माधव शर्मा

    46. राजस्थान का पहला ‘सिने महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

    (a) जैसलमेर

    (b) बीकानेर

    (c) जयपुर

    (d) सिरोही

    View Answer

    Ans – जयपुर

    47. राज्यपाल कलराज मिश्र कहाँ शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं?

    (a) जयपुर

    (b) उदयपुर

    (c) जोधपुर

    (d) बीकानेर

    View Answer

    Ans – उदयपुर

    48. राज्य में कहाँ हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की जाएगी?

    (a) जयगढ़

    (b) आमेर

    (c) रणथंभौर

    (d) कुंभलगढ़

    View Answer

    Ans – कुंभलगढ़

    49. कर्मचारियों और विद्यार्थियों में कौशल बढ़ाने हेतु माखनलाल विश्वविद्यालय ने किस संस्थान के साथ समझौता किया है?

    (a) हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर

    (b) JNVU, जोधपुर

    (c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (d) IIM, उदयपुर

    View Answer

    Ans – हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर


    50. Ans-पश्चिम रेलवे जोन का सर्वश्रेष्ठ रेलवे स्टेशन किसे घोषित किया गया है?

    (a) राइकाबाग रेलवे स्टेशन, जोधपुर

    (b) भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, जोधपुर

    (c) जोधपुर जंक्शन

    (d) गाँधीनगर रेलवे स्टेशन, जयपुर

    View Answer

    Ans – राइकाबाग रेलवे स्टेशन, जोधपुर

    51. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन ने किस संस्था के साथ मिलकर राज्य में बालश्रम मुक्ति हेतु पैन इंडिया अभियान चलाया है?

    (a) जतन संस्थान

    (b) बाल बसेरा संस्थान

    (c) विकल्प संस्थान

    (d) सारथी ट्रस्ट

    View Answer

    Ans – जतन संस्थान

    52. समग्र शिक्षा विभाग द्वारा किस स्कूली स्तर पर स्वास्थ्य जानकारी हेतु होलिस्टिक कार्ड बनाए जाएँगे?

    (a) बाल वाटिका स्तर

    (b) आँगनबाड़ी स्तर

    (c) माध्यमिक स्तर

    (d) उच्च प्राथमिक स्तर

    View Answer

    Ans – बाल वाटिका स्तर

    53. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय ऊँट वर्ष घोषित किया है?

    (a) 2023

    (b) 2024

    (c) 2025

    (d) 2026

    View Answer

    Ans – 2024

    54. हाल ही में किस राज्य को बेस्ट डॉमेस्टिक डेस्टिनेशन स्टेट अवॉर्ड से नवाज़ा गया है?

    (a) मध्य प्रदेश

    (b) हरियाणा

    (c) राजस्थान

    (d) Ans प्रदेश

    View Answer

    Ans – राजस्थान

    55. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ‘शी इज डिजिटल इंडिया अभियान’ किसके द्वारा चलाया जा रहा है?

    (a) प्रणव भार्गव

    (b) मीना भण्डारी

    (c) दमयंती कच्छवाह

    (d) रुमा देवी

    View Answer

    Ans – रुमा देवी

    56. गुजरात के नाडियाड में आयोजित 67वीं नेशनल स्कूल तीरंदाज़ी में किस खिलाड़ी ने राजस्थान के लिए दो रजत एवं एक काँस्य पदक जीते हैं?

    (a) रजत चौहान

    (b) कृति स्वामी

    (c) सचिन चेची

    (d) मोनिका चौधरी

    View Answer

    Ans – सचिन चेची

    57. राज्यपाल ने 16वीं राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में किसको शपथ दिलाई है?

    (a) दीपचंद खैरिया

    (b) हरिमोहन शर्मा

    (c) वासुदेव देवनानी

    (d) कालीचरण सराफ

    View Answer

    Ans – कालीचरण सराफ

    58.राजस्थान सरकार द्वारा करों से प्राप्त आय में आबकारी (शराब) कर से प्राप्त आय का हिस्सा कितने प्रतिशत है?

    (a) 22.08%

    (b) 20.22%

    (c) 16.00%

    (d) 14.89%

    View Answer

    Ans – 14.89%

    59. हैदराबाद में 21 दिसंबर तक होने वाली स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के 85 किलोग्राम पुरुष वर्ग में भारत की तरफ से कौन-सा खिलाड़ी खेलेगा?

    (a) अभिनव चौधरी

    (b) हर्ष अग्रवाल

    (c) कृष्ण कुमार

    (d) लक्ष्य चाहर

    View Answer

    Ans – कृष्ण कुमार

    60. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से पाँच दिवसीय पुनश्चर्या प्रशिक्षण का आयोजन कहाँ किया गया है?

    (a) काजरी, जोधपुर

    (b) आफरी, जोधपुर

    (c) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

    View Answer

    Ans – आफरी, जोधपुर

    61. बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, बाल सहभागिता को बढ़ावा देने, सामाजिक मूल्यों के साथ सामाजिक बदलाव के लिए सभी सरकारी स्कूल में अब कितने सदस्यों का चाइल्ड राइट क्लब बनेंगे?

    (a) 25

    (b) 20

    (c) 10

    (d) 30

    View Answer

    Ans – 25

    62. कर्नाटक में आयोजित 33वीं सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में राजस्थान गर्ल्स टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) रजत पदक

    (b) काँस्य पदक

    (c) स्वर्ण पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – काँस्य पदक

    63. नई दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते हैं?

    (a) 45

    (b) 50

    (c) 43

    (d) 66

    View Answer

    Ans – 43


    Rajasthan Current affairs in Hindi

    64. राज्य में पेपर लीक की जाँच एवं रोकथाम हेतु किसके नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है?

    (a) शंकर दत्त शर्मा

    (b) कालूराम रावत

    (c) उमेश मिश्रा

    (d) वी.के. सिंह

    View Answer

    Ans – वी.के. सिंह

    65. लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) मार्क L.A तेजस लड़ाकू एयरक्राफ्ट को किस एयरबेस पर तैनात किया जाएगा?

    (a) महाराणा प्रताप एयरबेस, उदयपुर

    (b) नाल एयरबेस, बीकानेर

    (c) सूरतगढ़ एयरबेस, श्रीगंगानगर

    (d) किशनगढ़ एयरबेस, किशनगढ़

    View Answer

    Ans – नाल एयरबेस, बीकानेर

    66. भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा डॉ. अम्बेडकर साहित्यश्री नेशनल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

    (a) डॉ. मीना कुमारी जाँगिड़

    (b) डॉ. दिलीप कटारिया

    (c) डॉ. मधुकर गुप्ता

    (d) डॉ. मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’

    View Answer

    Ans – डॉ. मोहनलाल सोनल ‘मनहंस’

    67. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का OSD किसे नियुक्त किया गया है?

    (a) श्रीमति आनन्दी

    (b) श्री टी. रविकांत

    (c) योगेश कुमार श्रीवास्तव

    (d) डॉ. सौम्या झा

    View Answer

    Ans – योगेश कुमार श्रीवास्तव

    68. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 2022-23 आंकड़ों के अनुसार निमोनिया के कारण मृत्यु में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    View Answer

    Ans – दूसरा

    69. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के फाइनल में उपविजेता कौन रहा है?

    (a) हरियाणा

    (b) राजस्थान

    (c) महाराष्ट्र

    (d) गुजरात

    View Answer

    Ans – राजस्थान

    70. हाल में जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में बच्चियों के साथ यौन शोषण मामलों में कौन-सा शहर शीर्ष स्थान पर है?

    (a) पटना

    (b) जयपुर

    (c) कोटा

    (d) लखनऊ

    View Answer

    Ans – जयपुर

    71. UAE में आयोजित एशियाई युवा शतरंज U-8 प्रतियोगिता में किसने रजत पदक जीता है?

    (a) कियाना परिहार

    (b) गौरी महेश्वरी

    (c) अदिति

    (d) अवनि

    View Answer

    Ans – कियाना परिहार

    72. दिल्ली में आयोजित पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में सीकर की रजनी ने सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में कौनसा पदक जीता है?

    (a) स्वर्ण पदक

    (b) रजत पदक

    (c) काँस्य पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – रजत पदक

    73. लंदन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कार डिजायन क्षेत्र (कलर एवं इंटीरियर) में किसने विश्व का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है?

    (a) रूमा देवी

    (b) प्रिया गुप्ता

    (c) दर्शना चौधरी

    (d) रेखा मीणा

    View Answer

    Ans – रेखा मीणा

    74. पंडित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय (उदयपुर) में कितने नए विषयों को मंजूरी दी गई है?

    (a) 10

    (b) 4

    (c) 5

    (d) 6

    View Answer

    Ans – 6

    75. भारत सरकार ने किस जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटेवर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रामाणित घोषित किया गया है?

    (a) जयपुर

    (b) उदयपुर

    (c) जोधपुर

    (d) जैसलमेर

    View Answer

    Ans – उदयपुर

    76. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2022 के अंतर्गत भवन वर्ग का प्रथम पुरस्कार किसे दिया दिया गया?

    (a) अजमेर रेलवे वर्कशॉप

    (b) जोधपुर रेलवे वर्कशॉप

    (c) जयपुर रेलवे वर्कशॉप

    (d) बीकानेर रेलवे वर्कशॉप

    View Answer

    Ans – अजमेर रेलवे वर्कशॉप

    77. 11 से 14 जनवरी 2024 के बीच उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का कौन-सा संस्करण आयोजित होगा?

    (a) 5वाँ संस्करण

    (b) 10वाँ संस्करण

    (c) 15 वाँ संस्करण

    (d) 6वाँ संस्करण

    View Answer

    Ans – 10वाँ संस्करण


    78. राजस्थान साहित्य अकादमी ने वर्ष 2023-24 के लिए मीरां पुरस्कार किसे देने की घोषणा की है?

    (a) अतुल कुमार

    (b) रत्नकुमार सामरिया

    (c) देवीलाल महिया

    (d) अनिरुद्ध कानिसेट्टी

    View Answer

    Ans – देवीलाल महिया

    79. राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क में छत्तीसगढ़ के रायपुर जू से नर शेर लाया जाएगा?

    (a) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

    (b) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

    (c) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

    (d) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

    View Answer

    Ans – माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

    80. प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में ‘नो बैग डे’ की एक्टिविटी के लिए ‘लैब डे’ का आयोजन कब किया गया है?

    (a) 9 दिसम्बर, 2023

    (b) 10 दिसम्बर, 2023

    (c) 5 दिसम्बर, 2023

    (d) 8 दिसम्बर, 2023

    View Answer

    Ans – 9 दिसम्बर, 2023

    81. केंद्र सरकार द्वारा राज्य की किस खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है?

    (a) रवि विश्नोई

    (b) दिव्यकृति सिंह

    (c) अवनी

    (d) दर्शना चौधरी

    View Answer

    Ans – दिव्यकृति सिंह

    82. राजस्थान ने किस वन्यजीव स्थल को आर्द्रभूमि घोषित करने हेतु केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा है?

    (a) कानवास पक्षी विहार, कोटा

    (b) खींचन, जोधपुर

    (c) लूणकरणसर, बीकानेर

    (d) उपर्युक्त सभी

    View Answer

    Ans – उपर्युक्त सभी

    83. राजस्थान में राजस्थानी मांडणा प्रतियोगिता कहाँ आयोजित की गई है?

    (a) IIM, उदयपुर

    (b) आर्य कॉलेज, जयपुर

    (c) कमला नेहरू महिला कॉलेज, जोधपुर

    (d) आनंद इंटरनेशनल कॉलेज, जयपुर

    View Answer

    Ans – कमला नेहरू महिला कॉलेज, जोधपुर

    84. जेंडर संवेदनशीलता के लिए 2023 का ‘दक्षिणी एशियाई लाडली मीडिया अवॉर्ड’ राज्य के किस पत्रकार को दिया गया है?

    (a) जितेंद्र सिंह शेखावत

    (b) कानाराम मुण्डियार

    (c) अमित बैजनाथ गर्ग

    (d) गोपाल कृष्ण व्यास

    View Answer

    Ans – कानाराम मुण्डियार

Note :   Rajasthan Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Rajasthan  Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

2 / 10

2. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

3 / 10

3. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

7 / 10

7. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

10 / 10

10. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

Scroll to Top