RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Rajasthan Current Affairs ( राजस्थान करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Rajasthan CET, RPSC, RTET, REET, PATWARI, LDC, POLICE इत्यादि में  राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Rajasthan Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Rajasthan GK के साथ Rajasthan Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Rajasthan Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Rajasthan Current Affairs November 2023

  • 1.पश्चिमी राजस्थान में पहली बार किस अस्पताल ने एंडोवस्कुलर तकनीक दीवार के माध्यम से चोरेसिक अयोर्रटा का ऑपरेशन किया गया है?

    (a) मथुरा दास माथुर अस्पताल

    (b) सवाई मानसिक अस्पताल

    (c) AIIMS जोधपुर

    (d) जे. के. लॉन हॉस्पीटल

    View Answer

    (a) मथुरा दास माथुर अस्पताल

    2.राज्य के किस प्रसिद्ध तबला वादक द्वारा जेनेवा (स्विट्जरलैंड) में आयोजित होने वाले कार्यक्रम ‘इंडोफ्लेम’ में कला का प्रदर्शन किया जाएगा?

    (a) कपिल वैष्णव

    (b) आशीष रागवानी

    (c) अनुराग हुसैन

    (d) साबिर खान

    View Answer

    (c) अनुराग हुसैन

    3.उदयपुर के दर्पण इनानी ने चीन में पैरा एशियन गेम्स में किस खेल में स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) तीरदांज़ी

    (b) शूटिंग

    (c) नौकयन

    (d) शतरंज

    View Answer

    Ans – शतरंज

    4.गोवा में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के राजस्थान महिला स्क्वाश टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) कौंस्य पदक

    (b) स्वर्ण पदक

    (c) रजत पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – कौंस्य पदक

    5.राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया जाता है?

    (a) शिविरा

    (b) माही संदेश

    (c) जागती जोत

    (d) मधुमति

    View Answer

    Ans – माही संदेश

    Rajasthan current affairs

    6.37वें नेशनल गेम्स में तीरंदाज़ी में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) रजत चौहान

    (b) प्रिया गुर्जर

    (c) कृति स्वामी

    (d) मोनिका चौधरी

    View Answer

    Ans – कृति स्वामी

    7.मुख्यमंत्री ने राजस्थान में मनोवैज्ञानिक परामर्श केन्द्र कहाँ स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है?

    (a) कोटा

    (b) जयपुर

    (c) जोधपुर

    (d) उपर्युक्त सभी

    View Answer

    Ans – उपर्युक्त सभी

    8.तीन दिवसीय इंडो-कोरियन अंतर्राष्ट्रीय कला शिविर कहाँ आयोजित किया गया है?

    (a) बूँदी

    (b) जयपुर

    (C) बीकानेर

    (d) उदयपुर

    View Answer

    Ans – बूँदी

    9.ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023-24 में किस विश्वविद्यालय की महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (b) पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर

    (c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    View Answer

    Ans – पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर

    10.राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा किस मिशन के तहत खाली कालांश में विद्यार्थियों को वीडियो के जरिए सिलेबस पूरा करवाया जाएगा?

    (a) मिशन बोल्ड

    (b) मिशन शक्ति

    (c) मिशन स्टार्ट

    (d) मिशन चक्रव्यूह

    View Answer

    Ans – मिशन स्टार्ट

    11.राज्य की किस शिक्षिका द्वारा की गई एक छोटी सी पहल विद्यार्थियों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच का संचरणा कर रही है?

    (a) आशा सुमन

    (b) बबीता वर्मा

    (c) डॉ. शीला आसोपा

    (d) सुनीता गुलाटी

    View Answer

    Ans – बबीता वर्मा

    12. चौथे नेशनल पैरा राइफल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है?

    (a) कृष्णा नागर

    (b) रवि ओझा

    (c) सुंदर सिंह गुर्जर

    (d) निमिया सुरेश

    View Answer

    Ans – रवि ओझा

    13. 37वें खेलों में किस खिलाड़ी ने जूडो खेल में स्वर्ण पदक हासिल किया है?

    (a) सुभाष

    (b) आराध्य चोपड़ा

    (c) सुनील जाखड़

    (d) नितेक जाँगिड़

    View Answer

    Ans – आराध्य चोपड़ा

    14.राज्य का सबसे बड़ा इंडोर खेल स्टेडियम कहाँ बनाया गया है?

    (a) पाल गाँव, जोधपुर

    (b) खेल गाँव, उदयपुर

    (c) बस्सी गाँव, जयपुर

    (d) रानीवाड़ा गाँव, सांचौर

    View Answer

    Ans – खेल गाँव, उदयपुर

    15.हाल ही में केन्द्रीय सूचना आयोग का मुख्य सूचना आयुक्त किसे बनाया गया है?

    (a) प्रवीण गुप्ता

    (b) यशवर्धन कुमार सिन्हा

    (c) राजीव कुमार

    (d) हीरालाल सामरिया

    View Answer

    Ans – हीरालाल सामरिया

    16.हाल ही में राजस्थान में किस ट्रेन को दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लग्ज़री टूरिस्ट ट्रेन का खिताब मिला?

    (a) पैलेस ऑन व्हील्स

    (b) वंदेभारत एक्स्प्रेस

    (c) मरुधरा एक्स्प्रेस

    (d) रॉयल राजस्थान

    View Answer

    Ans – पैलेस ऑन व्हील्स

    17.राजस्थान के किस सरकारी अस्पताल में स्ट्रोक इंटरवेंशन लैब की स्थापना की जाएगी?

    (a) सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुर

    (b) मथुरादास माथुर हॉस्पिटल, जोधपुर

    (c) जे. के. लोन हॉस्पिटल, जयपुर

    (d) AIIMS, जोधपुर

    View Answer

    Ans – सवाई मानसिंह हॉस्पिटल, जयपुर

    18.भारतीय सड़क परिवहन मंत्रालय की सड़क दुर्घटना रिपोर्ट – 2022 के अनुसार बड़े शहरों में सड़क दुर्घटना में मौतों के हिसाब से जयपुर शहर का कौन-सा स्थान है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) पाँचवाँ

    View Answer

    Ans – तीसरा

    19.देश में पहली बार किस विश्वविद्यालय में बायोमेडिकल लैब पर शोध कार्य होंगे?

    (a) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (b) MNIT, जयपुर

    (c) IIT, जोधपुर

    (d) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान

    View Answer

    Ans – राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान

    Rajasthan current affairs 

    20.राजस्थान में पहली बार कितने विधानसभा चुनाव बूथ पर महिलाओं द्वारा बूथ संचालन किया जाएगा?

    (a) 8

    (b) 12

    (c) 10

    (d) 5

    View Answer

    Ans – 8

    21.कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में पूछे गए सवाल से चर्चित हुआ जोधपुर का ‘अरना झरना मरु संस्कृति संग्रहालय’ किस वस्तु के संग्रह के कारण प्रसिद्ध है?

    (a) साफे

    (b) जूतियाँ

    (c) झाडू

    (d) जोधपुरी कोट

    View Answer

    Ans – झाडू

    22.देश की सबसे उम्रदराज़ बाघिन ST-2 राज्य के किस टाइगर रिज़र्व में है?

    (a) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

    (b) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

    (c) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

    (d) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

    View Answer

    Ans – सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

    23.हाल ही में स्तर पर सम्मानित किया गया नवाचार . ‘हरित बगिया’ किस जिले द्वारा प्रारंभ किया गया है?

    (a) पाली

    (b) अनूपगढ़

    (c) सीकर

    (d) ब्यावर

    View Answer

    Ans – अनूपगढ़

    24.हाल ही में ब्यूटी पेजेंट एलीट मिस राजस्थान-2023 का खिताब किसने जीता है?

    (a) मिताली कुमावत

    (b) प्रीति वाधवा

    (c) पीहू चौधरी

    (d) श्वेता मेहता मोदी

    View Answer

    Ans – पीहू चौधरी

    25.गोवा में चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान महिला कंपाउंड टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) रजत पदक

    (b) काँस्य पदक

    (c) स्वर्ण पदक

    (d) उपर्युक्त से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – स्वर्ण पदक

    26.37वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की वुशू टीम ने कुल कितने पदक जीते हैं?

    (a) 8

    (b) 4

    (c) 5

    (d) 10

    View Answer

    Ans – 8

    27.37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी ने महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्द्धा का रजत पदक हासिल किया है?

    (a) सोनिया शर्मा

    (b) अदिति

    (c) मंजूबाला

    (d) आत्मिका गुप्ता

    View Answer

    Ans – मंजूबाला

    28.राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा किस योजना के अन्तर्गत अथर्ववेद व सामवेद की सम्पूर्ण संहिता ऑडियो-विडियो रिकॉर्डिंग का लोकार्पण किया गया है?

    (a) पाण्डुलिपि संरक्षण योजना

    (b) वेदाश्रम योजना

    (c) वेद संरक्षण योजना

    (d) संस्कृत कल्याण कोष

    View Answer

    Ans – वेद संरक्षण योजना

    29.2 नवम्बर, 2023 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जारी डाटा के अनुसार राज्य के किस जिले की वायु सबसे प्रदूषित है?

    (a) श्रीगंगानगर

    (b) हनुमानगढ़

    (c) भिवाड़ी

    (d) पाली

    View Answer

    Ans – हनुमानगढ़

    30.राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूलों के बीच प्रतिस्पर्द्धा बढ़ाने हेतु किस संस्था का गठन किया जाएगा?

    (a) स्टेट स्कूल कॉपीटिशन अथॉरिटी

    (b) स्टेट स्कूल कम्पीटिशन अथॉरिटी

    (c) स्टेट एज्युकेशन स्टैंडर्ड अथॉरिटी

    (d) स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी

    View Answer

    Ans – स्टेट स्कूल स्टैंडर्ड अथॉरिटी

    31.प्रदूषण कम करने, वनों को बचाने व बीमारियों से बचने के लिए किस विश्वविद्यालय ने ‘उदयराज चूल्हा’ बनाया है?

    (a) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर,

    (b) महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (c) काजरी, जोधपुर

    (d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

    View Answer

    Ans – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर

    32.राजस्थान का सबसे बड़ा कल्चरल फेस्टिवल ‘मोमासर उत्सव’ कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

    (a) बीकानेर

    (b) जोधपुर

    (c) जयपुर

    (d) जैसलमेर

    View Answer

    Ans – बीकानेर

    33.हाल ही में राजस्थान से किसे भारत की 100 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया है?

    (a) रूमा देवी

    (b) प्रीति वाधवा

    (c) श्वेता मेहता मोदी

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – श्वेता मेहता मोदी

    Rajasthan current affairs 2023

    34.हाल ही में 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य की किस खिलाड़ी ने ताइक्वांडो में रजत पदक जीता है?

    (a) अवनि लेखरा

    (b) अदिति

    (c) सोनिया शर्मा

    (d) नितेक जाँगिड़

    View Answer

    Ans – सोनिया शर्मा

    35.केन्द्रीय दूरसंचार विभाग द्वारा राज्य के कितने उच्च शिक्षण संस्थानों में 5वीं पीढ़ी की तकनीकी परीक्षण प्रयोगशाला (5जी टेस्टिंग लैब) खोली जा रही है?

    (a) 5

    (b) 20

    (c) 50

    (d) 100

    View Answer

    Ans – 5 (IIT जोधपुर, MBM जोधपुर, MNIT जयपुर, BITS पिलानी, वनस्थली University)

    36.जयपुर स्थित भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान कर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ किसे बनाया गया है

    (a) आलोक राज

    (b) नितिन अग्रवाल

    (c) बीएस राजू

    (d) धीरज सेठ

    View Answer

    Ans – धीरज सेठ

    37.67वें नेशनल स्कूल गेम्स के लिए राजस्थान को कितनी राष्ट्रीय स्कूली स्पर्द्धाओं की मेज़बानी मिली है?

    (a) 6

    (b) 5

    (c) 7

    (d) 10

    View Answer

    Ans – 6

    38.राज्य सरकार द्वारा विकसित किस सॉफ्टवेयर को प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी सभा अवॉर्ड्स 2023 के लिए चयनित गया है?

    (a) राजकाज (Raj Kaj)

    (b) वेबमाईवे (WebMy Way)

    (c) निदान

    (d) कंप्यूकॉम

    View Answer

    Ans – वेबमाईवे (WebMy Way)

    39.हाल ही में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में क्वांटम सिस्टम पर 26वीं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई है?

    (a) विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (b) गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा

    (c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (d) जयनारायण विश्वविद्यालय, जोधपुर

    View Answer

    Ans – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    40.कलराज मिश्र ने राज्य की कितनी प्रभावशाली महिलाओं को ‘इंडिया टुडे’ अवॉर्ड से सम्मानित किया है?

    (a) 15

    (b) 8

    (c) 10

    (d) 12

    View Answer

    Ans – 10

    Rajasthan current affairs November 2023

    41.हाल ही में अरड़ावता, झुंझुनूँ में किन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पद्मश्री से सम्मानित शख्सियत की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?

    (a) नरोत्तमलाल जोशी

    (b) शीशराम ओला

    (c) मास्टर प्यारेलाल

    (d) मेजर पीरुसिंह शेखावत

    View Answer

    Ans – शीशराम ओला

    42.’मेरी माटी मेरा देश अभियान’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों की श्रेणी में राजस्थान किस स्थान पर रहा है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    View Answer

    Ans – तीसरा

    43.हाल ही में राजस्थान बॉक्सिंग संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया

    (a) धीरेन्द्र चौधरी

    (b) वैभव गहलोत

    (c) सागरमल धायल

    (d) वीरेन्द्र पूनिया

    View Answer

    Ans – धीरेन्द्र चौधरी

    44.भारतीय वायुसेना के मिस 21 बाइसन विमान को किस एयरफोर्स से विदा किया गया है?

    (a) सूरतगढ़ एयरफोर्स स्टेश

    (b) जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन

    (C) जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन

    (d) लाई एयरफोर्स स्टेशन

    View Answer

    Ans – लाई एयरफोर्स स्टेशन

    45.कोरिया में आयोजित 15वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में झुंझुनूँ के जाखड़ ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) काँस्य पदक

    (b) स्वर्ण पदक

    (c) रजत पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – काँस्य पदक

    46.हाल ही में ‘मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया-2023’ का खिताब किसने जीता है?

    (a) प्रियंका चौधरी

    (b) विप्रा मेहता

    (c) वैष्णवी शर्मा

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    View Answer

    Ans – विप्रा मेहता

    47.गोवा में आयोजित 37वें नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में पुरुषों की साब्रे स्पर्धा में रजत पदक जीता है?

    (a) अदिति

    (b) नितेक जाँगिड़

    (c) सुनील जाखड़

    (d) करण सिंह

    View Answer

    Ans – करण सिंह

     

Note :   Rajasthan Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Rajasthan  Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

4 / 10

4. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

6 / 10

6. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

7 / 10

7. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

Your score is

Scroll to Top