UP Police Constable Important Questions 2024: Check Current Affairs, GK and GS Questions PDF

UP Police Constable Important Questions: UP Police Constable 2024. candidates planning to appear for the exam must buckle up to put their best foot forward. Here, we have provided important questions for UP Police Constable 2024 exam to assist in your exam preparation. Additionally, a direct link to download UP Police important questions PDF is provided here for your reference.

Up Police Gk Questions
Up Police Gk Questions

Up Police GK QUESTIONS IN HINDI

1. उत्तर प्रदेश को पूर्व में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) यूनाइटेड प्रोविन्स
(B) आर्य प्रदेश
(C) अवध प्रान्त
(D) उत्तरी प्रान्त

2. उत्तर प्रदेश में नागों का प्रधान केंद्र कौन सा था ?
(A) सारनाथ
(B) कौशाम्बी
(C) तक्षशिला
(D) मथुरा

3. उत्तर प्रदेश राज एक्ट पर गवर्नर जनरल द्वारा कब हस्ताक्षर किए गए ?
(A) 7 दिसंबर 1947
(B) 10 मार्च 1948
(C) 7 जनवरी 1947
(D) 19 दिसंबर 1948

4. उत्तर प्रदेश पंचायत राज संशोधन अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 1992 में
(B) 1994 में
(C) 1995 में
(D) 1996 में

5. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर सबसे अधिक समय तक रहने वाले व्यक्ति का नाम बताइए ?
(A) गोविन्द बल्ल्भ पंत
(B) श्री नारायण दत्त तिवारी
(C) चौधरी चरण सिंह
(D) हेमवती नंदन बहुगुणा

6. उत्तर प्रदेश में सबसे अल्प समय तक कौन मुख्यमंत्री के पद पर रहे ?
(A) हेमवती नंदन बहुगुणा
(B) गोविन्द बल्लभ पंत
(C) त्रिभुवन नारायण सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

7. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम बताइए ?
(A) राम नाईक
(B) श्री विश्वनाथ दास
(C) श्री के एम. मुंशी
(D) आनंदीबेन पटेल

8. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यपाल

9. उत्तर प्रदेश में राज्यपाल की नियुक्ति कौन है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) मुख्यमंत्री
(D) राष्ट्रपति

10. उत्तर प्रदेश में स्थानीय स्वायत्त शासन का ढांचा किस प्रकार का है ?
(A) एकस्तरीय
(B) चतुर्स्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) द्विस्तरीय

UP POLICE CONSTABLE MOCK TEST 1

11. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?
(A) राज्यपाल को
(B) राष्ट्रपति को
(C) मुख्यमंत्री को
(D) किसी को नहीं

12. अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह ‘सिंह स्तम्भ ‘ उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) इलाहबाद
(B) मथुरा
(C) अलीगढ़
(D) सारनाथ

13. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?
(A) मथुरा
(B) कौशम्बी
(C) प्रयाग
(D) सभी

14. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?
(A) 1877
(B) 1757
(C) 1885
(D) 1857

15. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) आगरा
(D) बनारस

16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?
(A) बुन्देलखण्ड
(B) सारनाथ
(C) इलाहबाद
(D) मथुरा

17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?
(A) 1937
(B) 1935
(C) 1856
(D) 1961

18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कानपुर

19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?
(A) 27 जनवरी 1950
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 6 दिसंबर 1950
(D) 21 मार्च 1947

20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) चौ. चरण सिंह
(C) सरदार बल्लभभाई पटेल
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

UP POLICE CONSTABLE MOCK TEST 2

21. उत्तर प्रदेश में काकोरी षड्यंत्र कांड कब हुआ ?
(A) 9 जुलाई 1925
(B) 16 फरवरी 1925
(C) 15 अगस्त 1925
(D) 9 अगस्त 1925

22. उत्तर प्रदेश में चन्दवार का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1194 ई.
(B) 1205 ई.
(C) 1188 ई.
(D) 1199 ई.

23. उत्तर प्रदेश में खानवा का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1529 ई.
(B) 1554 ई.
(C) 1527 ई.
(D) 1524 ई.

24. उत्तर प्रदेश के आगरा नगर पर बाबर ने कब अधिकार किया ?
(A) 1529 ई.
(B) 1526 ई.
(C) 1530 ई.
(D) 1522 ई.

25. उत्तर प्रदेश में सामूगढ़ का प्रसिद्ध युद्ध कब हुआ था ?
(A) 1605 ई.
(B) 1627 ई.
(C) 1658 ई.
(D) 1650 ई.

26. उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध बुलन्द दरवाजा कहा स्थित है ?
(A) फतेहपुर सिकरी
(B) लखनऊ
(C) जौनपुर
(D) आगरा

27. उत्तर प्रदेश में चौखंडी स्तूप कहाँ स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) गोरखपुर
(C) कौशम्बी
(D) सारनाथ

28. उत्तर प्रदेश में अयोध्या में स्थित शिलालेख किस काल का है ?
(A) मौर्यकाल
(B) गुप्तकाल
(C) शुंगकाल
(D) कुषाणकाल

29. उत्तर प्रदेश में मुगलकालीन लाल किला कहाँ पर स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) लखनऊ
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) आगरा

30. उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में किस शासक का स्तम्भ लेख स्थित है ?
(A) कनिष्क
(B) समुद्रगुप्त
(C) अशोक
(D) बिन्दुसार

Hindi Sahitya Questions for All Exam – हिन्दी साहित्य- सामान्य प्रश्नोत्तरी

31. उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) फिरोजाबाद
(C) आगरा
(D) अकबराबाद

32. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?
(A) बरेली
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) सहारनपुर

33. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) रामपुर
(C) कानपुर
(D) इलाहाबाद

34. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?
(A) नोएडा व साहिबाबाद
(B) बरेली व रामपुर
(C) मंसूरपुर व नवाबगंज
(D) चुर्क व डल्ला

35. उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?
(A) लखनऊ
(B) हाथरस
(C) कानपुर
(D) गाजियाबाद

36. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?
(A) लखनऊ में
(B) गाजियाबाद में
(C) वाराणसी में
(D) कानपुर में

37. उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?
(A) 12
(B) 15
(C) 13
(D) 18

38. उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?
(A) जिलाधीश
(B) कानूनगो
(C) तहसीलदार
(D) आयुक्त

39. उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
(A) राज्यपाल के
(B) विधान परिषद के
(C) मुख्यमंत्री के
(D) विधान सभा के

40. पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 405
(B) 450
(C) 480
(D) 404

Railway GK Questions in Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

41. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर महात्मा बुद्ध ने निर्वाण प्राप्त किया था ?
(A) श्रावस्ती
(B) सारनाथ
(C) कुशीनगर
(D) गढ़मुक्तेश्वर

42. प्रसिद्ध दशावतार मंदिर उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?
(A) देवगढ़
(B) कुशीनगर
(C) वाराणसी
(D) सोरों

43. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध संगीतज्ञ स्वामी हरिदास किस मुगल शासक के समकालीन थे ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहां
(D) बाबर

44. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक प्रचलित लोकनृत्य निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) छपेली
(B) नौटंकी
(C) करमा
(D) चौनफुल

45. उत्तर प्रदेश का कौन-सा लोकनृत्य गुजरात के डांडिया नृत्य जैसा है ?
(A) जागर नृत्य
(B) घरकरही नाच
(C) सयना नृत्य
(D) पाई डण्डा

46. उत्तर प्रदेश का छोलिया नृत्य-गति किस जाती में प्रचलित है ?
(A) पासी
(B) धोबी
(C) कहार
(D) राजपूत

47. उत्तर प्रदेश की वर्तमान राजधानी कौन-सा नगर है ?
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद

48. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?
(A) रानी लक्ष्मी बाई
(B) कुंवर सिंह
(C) नाना साहब
(D) तांत्या टोपे

49. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?
(A) रायबरेली
(B) इलाहाबाद
(C) बनारस
(D) लखनऊ

50. औरंगजेब ने अपने भाई शुजा को प्रदेश के किस नगर के निकट पराजित किया था ?
(A) जौनपुर
(B) इलाहाबाद
(C) आगरा
(D) बनारस

इस अध्याय में हमने आपके साथ Up Police gk Questions in Hindi  से सम्बन्धित प्रश्नों की करीब 50 प्रश्नों को साझा किया है। जो आने वाली यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। 1000 प्रश्नों की सीरीज में बाकी महत्वपूर्ण प्रश्नों को अगले अध्यायों में साझा किया जायेगा। आगे के प्रश्नों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ Examrise.com।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top