RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Rajasthan Current Affairs ( राजस्थान करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Rajasthan CET, RPSC, RTET, REET, PATWARI, LDC, POLICE इत्यादि में  राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Rajasthan Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Rajasthan GK के साथ Rajasthan Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Rajasthan Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Rajasthan Current Affairs October 2023

  • 1.37वें नेशनल गेम्स में राजस्थान बास्केटबॉल टीम ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) स्वर्ण पदक

    (b) रजत पदक

    (c) काँस्य पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    (a) स्वर्ण पदक

    2.विश्व के सबसे बड़े साइंस व रिसर्च के प्लेटफॉर्म नेचर इंडेक्स द्वारा जारी वैश्विक संस्थानों की रैंकिंग में राज्य का कौन-सा शिक्षण संस्थान 31वें स्थान पर रहा है?

    (a) MNIT, जयपुर

    (b) AIIMS, जोधपुर

    (c) IIT, जोधपुर

    (d) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    “View

    (c) IIT, जोधपुर

    3.हाल ही में किसे पत्रकारिता के प्रतिष्ठित ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड-2023’ से सम्मानित किया गया है?

    (a) अरुण कुमार

    (b) कानाराम मुंडियार

    (c) प्रभारी सिकंदर पारीक

    (d) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – अरुण कुमार, कानाराम मुंडियार, प्रभारी सिकंदर पारीक

    4.गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में किस खिलाड़ी ने तलवारबाजी में स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) सुनील जाखड़

    (b) अदिति

    (c) नितेक जाँगिड़

    (d) पंकज गहलोत

    “View

    Ans – सुनील जाखड़

    5.प्रसिद्ध ब्रह्माकुमारीज संस्था की किन संयुक्त मुख्य प्रशासिका का हाल ही में निधन हो गया है?

    (a) किरण कुमारी

    (b) दादी रत्न मोहनी

    (C) डॉ. निर्मला दीदी

    (d) प्रेमलता

    “View

    Ans – डॉ. निर्मला दीदी

    6.हांगझोऊ चीन में आयोजित पैरा एशियाई खेलों में किस खिलाड़ी ने रोविंग पीआर मिक्स्ड डबल स्कल्स प्रतियोगिता रजत पदक जीता है?

    (a) वृत्ति जैन

    (b) अनिता चौधरी

    (c) निमिषा सुरेश

    (d) कृष्णा नागर

    “View

    Ans – अनिता चौधरी

    7.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला द्वारा राज एपिकॉन व पहले सेंट्रल जोन एपिकॉन का शुभारंभ कहाँ किया गया है?

    (a) कोटा

    (b) जयपुर

    (c) उदयपुर

    (d) जोधपुर

    “View

    Ans – कोटा

    8.फोर्टिफाइड चावल तैयार करने हेतु हाड़ौती का पहला प्लांट राजस्थान में कहाँ लगाया जाएगा?

    (a) अलवर

    (b) कोटा

    (c) बूँदी

    (d) झालावाड़

    “View

    Ans – बूँदी

    9.नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन एयर वेपन-2023 में उदयपुर की आत्मिका गुप्ता ने कौन-सा पदक जीता है?

    (a) स्वर्ण

    (b) रजत

    (c) काँस्य

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – स्वर्ण

    10.चीन के हांगझोऊ में चल रहे पैरा एशियाई गेम्स में राजस्थान की निमिषा सुरेश ने किस खेल में गोल्ड मेडल हासिल किया है?

    (a) लॉन्ग जंप

    (b) बैडमिंटन

    (c) कुश्ती

    (d) टेनिस

    “View

    Ans – लॉन्ग जंप

    Rajasthan current affairs 

  • 11.हाल ही में ‘ग्रेन इंडस्ट्री एक्सपो का आयोजन कहाँ किया गया है?

    (a) कोटा

    (b) बीकानेर

    (c) श्रीगंगानगर

    (d) बूँदी

    “View

    Ans – बीकानेर

    12.हाल ही सरिस्का टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किये बाघ-बाघिनों को किन नामों से जाना जाएगा?

    (a) मादा 2301 व एसटी-2302

    (b) नर एसटी-2303

    (c) नर एसटी-2304 व 2305

    (d) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – उपर्युक्त सभी

    13.हाल ही में ‘माटी के लाल बाबोसा भैरोसिंह शेखावत’ पुस्तक का विमोचन किया गया है, यह किसके द्वारा लिखी गई है?

    (a) आईदान सिंह भाटी

    (b) जितेंद्र सिंह शेखावत

    (c) डॉ. फतेहसिंह भाटी

    (d) देवीलाल महिया

    “View

    Ans – जितेंद्र सिंह शेखावत

    14.विधानसभा चुनावों को देखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु पंजाब व राजस्थान पुलिस की संयुक्त बैठक कहाँ आयोजित की गई है?

    (a) अबोहर, पंजाब

    (b) बीकानेर, राजस्थान

    (c) दिल्ली

    (d) अमृतसर, पंजाब

    “View

    Ans – अबोहर, पंजाब

    15.राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) 2023 का आयोजन कब होगा?

    (a) 26 से 30 नवम्बर, 2023 तक

    (b) 01 से 05 नवम्बर, 2023 तक

    (c) 26 से 30 अक्टूबर, 2023 तक

    (d) 01 से 05 दिसम्बर, 2023 तक

    “View

    Ans – 26 से 30 अक्टूबर, 2023 तक

    16.हाल ही में मुख्य निवार्चन अधिकारी ने नवाचार के रूप में कौन-से नए ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया है?

    (a) सक्षम-ECI

    (b) सहज भीलवाड़ा

    (c) सुविधा

    (d) सी – विजिल

    “View

    Ans – सहज भीलवाड़ा

    17.हाल ही में किसने यूरोप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एल्ब्रुस के शिखर पर पहुँचकर तिरंगा फहराया है?

    (a) भाविका सनाढ्य

    (b) निवेदिता चौधरी

    (c) वीरेंद्र सिसोदिया

    (d) पार्थ सोमानी

    “View

    Ans – वीरेंद्र सिसोदिया

    18.अजंता और एलोरा की गुफाओं से भी प्राचीन 8 हजार साल पुराने शैल चित्र कहाँ मिले हैं?

    (a) भीम भड़क, जोधपुर

    (b) आहड़, उदयपुर

    (c) सुनारी, झुंझुनूँ

    (d) बैराठ, जयपुर

    “View

    Ans – भीम भड़क, जोधपुर

    19.हांगझोऊ, चीन में संपन्न ‘एशियन पैरा गेम्स-2023’ में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा में कौन-सा पदक जीता है?

    (a) स्वर्ण

    (b) रजत

    (c) काँस्य

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – स्वर्ण

    20.कौशल विकास और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु ‘स्किल्स ऑन व्हील्स’ पहल सबसे पहले किस राज्य में शुरू हुई है?

    (a) गुजरात

    (b) महाराष्ट्र

    (c) Ans प्रदेश

    (d) राजस्थान

    “View

    Ans – राजस्थान

    Rajasthan current affairs October 2023

    21.69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में मीणा जनजाति पर डॉक्यूमेंट्री के लिए पहली बार किस राजस्थानी फिल्मकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया है?

    (a) अरविन्द चौधरी

    (b) सुरुचि शर्मा

    (c) सोमेंद्र हर्ष

    (d) आनंद सिंह चौहान

    “View

    Ans – सुरुचि शर्मा

    22.विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रथम बार कौन-से बूथ बनाए जाएँगे?

    (a) दिव्यांग व युवा बूथ

    (b) महिला बूथ

    (c) वृद्धजन बूथ

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – दिव्यांग व युवा बूथ

    23.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर टोबेको कंट्रोल अवॉर्ड-2023 में राजस्थान ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    “View

    Ans – पहला

    24.हाल ही चर्चा में रही जन आधार योजना में IT विभाग द्वारा कौन-से परिवर्तन किये गए हैं?

    (a) परिवार के प्रत्येक सदस्य की KYC जरूरी की गई।

    (b) सामाजिक कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजनाओं को भी जोड़ा गया है।

    (c) जन आधार को आधार कार्ड से जोड़ा गया है।

    (d) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – उपर्युक्त सभी

    25.प्रसिद्ध पुष्कर पशु एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन कब किया जाएगा?

    (a) 11 से 15 नवम्बर, 2023 1115

    (b) 11 से 15 दिसम्बर, 2023

    (c) 23 से 27 नवम्बर, 2023

    (d) 23 से 27 अक्टूबर, 2023

    “View

    Ans – 23 से 27 नवम्बर, 2023

    26.दिल्ली में आयोजित हुए अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता में राजस्थान सचिवालय के खिलाड़ियों ने कुश्ती और योगा प्रतियोगिता में कौन-सा पदक जीता है?

    (a) स्वर्ण पदक

    (b) रजत पदक

    (c) काँस्य पदक

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – स्वर्ण पदक

    27.डॉ. अब्दुल कलाम यूथ लीडरशिप इंटरनेशनल अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?

    (a) रुमा देवी

    (b) डॉ. कृति भारती

    (c) बतूल बेगम

    (d) नीरू यादव

    “View

    Ans – डॉ. कृति भारती

    28.हाल ही चर्चा में रहे शक्ति पूजा के सर्वोच्च ग्रंथ दुर्गा सप्तशती का पुराना लिखित प्रमाण राज्य में कहाँ स्थित है?

    (a) आई माता, बिलाड़ा

    (b) सच्चियाय माता, ओसियाँ

    (c) छींक माता, जयपुर

    (d) दधिमथी माता मंदिर, मांगलोद

    “View

    Ans – दधिमथी माता मंदिर, मांगलोद

    29.विश्व प्रसिद्ध मारवाड़ उत्सव का कब किया जाएगा?

    (a) 27 अक्टूबर, 2023

    (b) 25 अक्टूबर, 2023

    (c) 24 अक्टूबर, 2023

    (d) 29 अक्टूबर, 2023

    “View

    Ans – 27 अक्टूबर, 2023

    30.राज्य के किस चिकित्सा संस्थान ने मिनिमल इन्वेसिव रोबोटिक तकनीक से मूत्रनली का जटिल ऑपरेशन किया है?

    (a) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर

    (b) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

    (c) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर

    (d) AIIMS, जोधपुर

    “View

    Ans – AIIMS, जोधपुर

    Rajasthan current affairs 

  • 31.कोलकाता में संपन्न IGU ईस्टर्न इंडिया लेडीज़ गोल्फचैंपियनशिप में किसने रजत पदक जीता है?

    (a) दिव्यकृति सिंह

    (b) मनीनी कौशिक

    (c) निकिता चौधरी

    (d) शिक्षा जैन

    “View

    Ans – शिक्षा जैन

    32.स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 अक्टूबर, 2023 से 30 नवम्बर, 2023 तक राज्यव्यापी अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को किस विटामिन की पूरक खुराक दी जाएगी?

    (a) विटामिन A

    (b) विटामिन K

    (c) विटामिन E

    (d) विटामिन B-12

    “View

    Ans – विटामिन A

    33.राज्य का कौन-सा विश्वविद्यालय क्वांटम सिस्टम पर 26वीं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला की मेज़बानी कर रहा है?

    (a) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

    “View

    Ans – राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    34.अंतर्राष्ट्रीय संस्थान भारत रत्न पब्लिशिंग हाउस की तरफ से किसे देश के प्रतिष्ठित लाइफ टाइम बेस्ट सिविलियन ऑफ इंडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?

    (a) प्रो. कन्हैयालाल श्रीवास्तव

    (b) कलराज मिश्र

    (c) महेन्द्र राठौड़

    (d) रमेश रलिया

    “View

    Ans – महेन्द्र राठौड़

    35.हाल ही में राजस्थान के किस मेडिकल कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 में स्थान दिया गया है?

    (a) सवाई मानसिंह कॉलेज, जयपुर

    (b) AIIMS, जोधपुर

    (c) डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज

    (d) विकल्प (a) व (b) दोनों

    “View

    Ans – विकल्प (a) व (b) दोनों

    36.तुर्कीये में आयोजित IFMA वर्ल्ड यूथ मुएथाई चैंपियनशिप की वाइक्रू स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता है?

    (a) मुस्कान वर्मा

    (b) मंजू चौधरी

    (c) मनीषा पेम

    (d) दिव्यांश पंवार

    “View

    Ans – मनीषा पेम

    37.हाल ही में राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव.बैंक लिमिटेड का कौन-सा स्थापना दिवस मनाया गया है?

    (a) 70

    (b) 69

    (c) 71

    (d) 75

    “View

    Ans – 71वाँ

    38.भौतिक शास्त्र जैसे जटिल विषय को किसने हिंदी की सरल कविताओं के माध्यम से दर्शाते हुए पुस्तक ‘राग- भौतिकी’ लिखी है?

    (a) प्रो. ऋषि कुमार सिंघल

    (b) कलराज मिश्र

    (c) डॉ. रमेश रलिया

    (d) डॉ. एस. के. सरीन

    “View

    Ans – प्रो. ऋषि कुमार सिंघल

    39.राज्य पर्यटन विभाग की ओर से दो दिवसीय विश्व प्रसिद्ध आभानेरी उत्सव कहाँ आयोजित किया गया है?

    (a) व्यावर

    (b) दौसा

    (c) जोधपुर

    (d) बूँदी

    “View

    Ans – दौसा

    40.हाल ही में किस नवगठित जिला प्रशासन ने कुपोषण से निपटने हेतु मिशन आकाश लॉन्च किया है?

    (a) नीम का थाना

    (b) दूदू

    (c) बालोतरा

    (d) डीडवाना कुचामन

    “View

    Ans – दूदू

    Rajasthan current affairs 2023

  • 41.हाल ही में केंद्र सरकार ने राजस्थान उच्च न्यायालय में कितने जजों को नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की हैं?

    (a) 3

    (b) 5

    (c) 7

    (d) 15

    “View

    Ans – 3

    42.भीलवाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय साहित्यांचल शिखर सम्मान समारोह में ‘साहित्यांचल सृजन सम्मान’ किसे दिया गया है?

    (a) दिनेश कुमार अहम्पा

    (b) रेखा जैन

    (c) डॉ. अनिल शर्मा

    (d) मनेष गिल

    “View

    Ans – डॉ. अनिल शर्मा

    43.हाल ही में Soil जेल का उपयोग करके ZnO और Cuo नैनो कर्णों के संश्लेषण हेतु किसके नाम पेटेंट दर्ज किया गया है?

    (a) प्रो. सुनीता मिश्रा

    (b) डॉ. हरप्रीत कौर

    (c) प्रो. अल्पना कटेजा

    (d) डॉ. कुसुमलता भंडारी

    “View

    Ans – प्रो. सुनीता मिश्रा

    44.हाल ही में भारत के सबसे बड़े कुकिंग प्लेटफॉर्म ‘मास्टर शेफ इंडिया शो’ में भाग लेने वाली राजस्थान की मशहूर ‘यूट्युबर’ कौन हैं?

    (a) तेजस्वी चंदेला

    (b) कौशल्या चौधरी

    (c) डॉ. रुमा देवी

    (d) नीरू यादव

    “View

    Ans – कौशल्या चौधरी

    45.बाड़मेर-जैसलमेर में किस अभियान के तहत तीनों सेनाओं के 40 जवानों ने बाइक से 1700 किलोमीटर की यात्रा प्रारंभ की है?

    (a) हर काम देश के नाम अभियान

    (b) त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान

    (c) कैच द रेन-2023 अभियान

    (d) सेव लाइफ अभियान

    “View

    Ans – त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान

    46.राजस्थान के क़िस जैव प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक के आविष्कार से सस्ता यूरिया मिलेगा?

    (a) डॉ. सुरेन्द्रमल मोहनोत

    (b) अजीत सिंह भंडारी

    (c) विकल्प (a) व (b) दोनों

    (d) डॉ. रमेश रलिया

    “View

    Ans – डॉ. रमेश रलिया

    47.राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के मुख्य अतिथि कौन थे?

    (a) डी. वाई. चंद्रचूड़

    (b) ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह

    (c) जगदीप धनकड़

    (d) द्रौपदी मुर्मू

    “View

    Ans – डी. वाई. चंद्रचूड़

    48.भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर जिले के लिए इलेक्शन आइकॉन किसे नियुक्त किया गया है?

    (a) अवनि लेखरा

    (b) तपस्वी शर्मा

    (c) अभिनव शर्मा

    (d) दिव्यकृति सिंह

    “View

    Ans – तपस्वी शर्मा

Note :   Rajasthan Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Rajasthan  Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

5 / 10

5. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

Scroll to Top