WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Up Police Constable ReExam Free Mock Test 2024

UP Police Constable Important Questions: UP Police Constable 2024. candidates planning to appear for the exam must buckle up to put their best foot forward. Here, we have provided important questions for UP Police Constable 2024 exam to assist in your exam preparation. Additionally, a direct link to download UP Police important questions PDF is provided here for your reference.

Up Police Constable ReExam Free Mock Test 2024
Up Police Constable ReExam Free Mock Test 2024

 

1. खनिजों एवं चट्टानों में कौनसा तत्व सबसे अधिक पाया जाता है ?

 

(A) कार्बन

(B) सिलिकॉन

(C) हाइड्रोजन

(D) बोरोन

A

 

2. सबसे अधिक यौगिक किस तत्व द्वारा हाइड्रोजन के साथ बनाए जाते हैं ?

 

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिकॉन

(C) कार्बन

(D) नाइट्रोजन

C

 

3. संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?

 

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) लोक सभा अध्यक्ष

(D) मुख्यमंत्री

C

 

4. भारत गणतंत्र कब बना ?

 

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 26 नवम्बर 1949

(C) 15 अगस्त 1947

(D) 15 अगस्त 1952

A

 

5. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?

 

(A) चक्रीय

(B) संरचनात्मक

(C) तकनीकी

(D) घर्षणात्मक

B

 

6. वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?

 

(A) I.M.F

(B) W.T.O

(C) I.B.R.D

(D) इनमें से कोई नहीं

C

 

7. वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण इनमें से किसकी उपासना था ?

 

(A) पशुपति

(B) प्रकृति

(C) माता

(D) त्रिमूर्ति

B

 

8. किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?

 

(A) वरुण

(B) इंद्र

(C) राम

(D) कृष्ण

B

 

9. रॉबर्स कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

 

(A) हॉकी

(B) फुटबॉल

(C) लॉन टेनिस

(D) इनमें से कोई नहीं

B

 

10. डेविस कप किस खेल से सम्बन्धित है ?

 

(A) लॉन टेनिस

(B) हॉकी

(C) बैडमिंटन

(D) टेबिल टेनिस

A

 

11. दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ?

 

(A) आयन मण्डल

(B) क्षोम मण्डल

(C) समतल मण्डल

(D) ये सभी

A

 

12. संचार उपग्रह किस वायुमण्डलीय स्तर में स्थित होते हैं ?

 

(A) क्षोम मण्डल

(B) समतल मण्डल

(C) आयन मण्डल

(D) क्षोभ मण्डल

C

 

13. उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर गन्ने की खोई से कार्ड-बोर्ड बनाया जाता है ?

 

(A) बरेली

(B) आगरा

(C) मेरठ

(D) सहारनपुर

C

 

14. तेलशोधक कारखाना प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

 

(A) मथुरा

(B) बहजोई

(C) फिरोजाबाद

(D) सासनी

A

 

15. उत्तर प्रदेश का कौन-सा नगर ताला उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

 

(A) आगरा

(B) गाजियाबाद

(C) अलीगढ़

(D) मिर्जापुर

C

 

16. पीले रंग के फल और सब्जियों में प्रचुर मात्रा में होता है ?

 

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन E

A

 

17. फैलेरिस माइनर एक मुख्य खरपतवार है ?

 

(A) गेहूँ का

(B) धान का

(C) चने का

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

A

 

18. भारत में परमाणु ऊर्जा विनियामक बोर्ड कब स्थापित हुआ था ?

 

(A) 15 नवम्बर 1983 को

(B) 18 नवम्बर 1985 को

(C) 25 नवम्बर 1988 को

(D) अन्य

A

 

19. परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है ?

 

(A) बेंगलुरु

(B) भुबनेश्वर

(C) मुंबई

(D) भोपाल

C

 

20. विश्व में चाय का सबसे अधिक उत्पादन करता है ?

 

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) रूस

(C) ब्राजील

(D) भारत

D

 

21. चाय निर्यात के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है ?

 

(A) श्रीलंका

(B) कीनिया

(C) चीन

(D) भारत

C

 

22. विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है ?

 

(A) 28 मार्च

(B) 17 जून

(C) 8 सितम्बर

(D) 13 जनवरी

B

 

23. विश्व महासागर दिवस कब मनाया जाता है ?

 

(A) 10 मार्च

(B) 23 मई

(C) 8 जून

(D) 2 फरवरी

C

 

24.  ‘पृथ्वीराजरासौ’ के लेखक कौन हैं ?

 

(A) चन्दवरदाई

(B) याज्ञवलक्य

(C) कल्हण

(D) जयदेव

A

 

25. ‘गणदेवता’ किसकी रचना है ?

 

(A) विज्ञानेश्वर

(B) ताराशंकर बंदोपाध्याय

(C) भर्तहरि

(D) पाणिनी

B

 

26. एक पारिस्थितिक तंत्र में उत्पादकों एवं उपभोक्ताओं की संख्या को कौन निश्चित करते हैं?

 

(A) जलवायु संबंधी कारक 

(B) धरातलीय कारक

(C) जैविक कारक

(D) मृदा कारक

A

 

27. पारिस्थितिक तंत्र के पादपों व प्राणियों के पारस्परिक संबंधों का आधार क्या है?

 

(A) उत्पादक

(B) पोषण संबंध 

(C) ऊर्जा प्रवाह

(D) अपघटक

B

 

28. मैरी क्युरी की दो भिन्न नोबेल पुरस्कार किन किन श्रेणियों में मिले थे

 

(A) भौतिक तथा रसायन

(B) रसायन तथा औषिधि

(C) भौतिक तथा औषिधि

(D) रसायन तथा शन्ति

A

 

29. अर्थशास्त्र में अकेले नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम अर्थशास्त्री कौन हैं

 

(A) साइमन कुजनेटस

(B) वासली लियनटिफ

(C) मिल्टन फ्रीयडमैन

(D) पॉल ए.सैमुअलसन

D

 

30. फ़्रांस ने GST …… में लागू किया था ?

 

(A) 1952

(B) 1956

(C) 1950

(D) 1954

D

 

31. GST पंजीकरण में डिजिट होते है ?

 

(A) 12

(B) 13

(C) 10

(D) 15

D

 

32. केंद्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

 

(A) पुणे

(B) कोयंबटूर

(C) चेन्नई

(D) हैदराबाद

 

33. केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है?

 

(A) बेंगलुरु

(B) राजमुंद्री

(C) सोलापुर

(D) मदुरै

B

 

34. विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World health Organisation- WHO) का मुख्यालय कहाँ है?

 

(A) न्युयोर्क (संयुक्त राज्य अमेरिका)

(B) नीदरलैंड

(C) हवाना (क्यूबा)

(D) जेनेवा (स्विट्जरलैण्ड)

D

 

35 अंतरराष्ट्रीय अपराध पुलिस संगठन (जो इंटरपोल के रूप में जाना जाती है) का मुख्यालय कहाँ पर है?

 

(A) बर्लिन (जर्मनी)

(B) लियोन्स (फ्रांस)

(C) ब्रसेल्स शहर (बेल्जियम)

(D) रोम (इटली)

B

 

36. मानवाधिकार अधिनियम 1993 कितने अध्यायों और धाराओं में विभक्त है?

 

(A) अध्याय -VII धाराएं 40

(B) अध्याय -VIII धाराएं 43

(C) अध्याय -VIII धाराएं 42

(D) अध्याय -VII धाराएं 43

B

 

37. राज्य महिला आयोग का कार्यकाल होता है?

 

(A) 2 वर्ष

(B) 3वर्ष

(C) 5वर्ष

(D) 6वर्ष

B

 

38. कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?

 

(A) दस

(B) पाँच

(C) तीन

(D) पच्चीस

A

 

39. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?

 

(A) उड़ीसा में

(B) महाराष्ट्र में

(C) असम में

(D) इनमें से कोई नहीं

C

 

40. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?

 

(A) तमिलनाडु

(B) बाढ़ नियन्त्रण

(C) दूध का आयात

(D) डेयरी विकास

D

 

41. दिए गए विकल्पों में से ? के स्थान पर संबंधित अक्षरों को चुनिए – -HJLN : SQOM :: DFHJ: ?

 

(A) XRQS

(B) XQSQ

(C) WUSQ

(D) VRQS

C

 

42. जिस प्रकार 8, 28 से संबंधित है, उसी प्रकार 27 किससे संबंधित है –

 

(A) 55

(B) 67

(C) 62

(D) 65

D

 

43. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि “SOUND” को “ABCSD” लिखा जाता है, “MINERAL” को “QRSTUVW” लिखा जाता है, तो समान कूट भाषा में “READER” को लिखा जायेगा –

 

(A) UTVDTU

(B) QDZCDQ

(C) TUDVUT

(D) SFBEFS

A

 

44. एक निश्चित कूट भाषा में “479” का अर्थ “fruit is Sweet” है, “248” का अर्थ “very sweet voice” है और “637” का अर्थ “eat fruit daily” है। “is” का कूट बराबर है –

 

(A) 7

(B) 4

(C) 9

(D) 6

C

 

45. राहुल बिंदु R से चलना शुरू करता है, जो बिंदु T के पश्चिम में 16 मी. है। बिंदु R से, वह 20 मी. दक्षिण की ओर चलता है, दायें मुड़ता है और 10 मी. चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है, 6 मी. चलता है और बिंदु C पर रुक जाता है। गौरव बिंदु A से चलना शुरू करता है, जो बिंदु T के 8 मी. दक्षिण में है। बिंदु A से, वह 10 मी. पूर्व की ओर चलता है, दायें मुड़ता है और 6 मी. चलता है। फिर वह दायें मुड़ता है और 26 मी. चलता है और बिंदु B पर रुक जाता है। बिंदु C और बिंदु B के बीच की दूरी कितनी है –

 

(A) 25 मी.

(B) 10 मी.

(C) 15 मी.

(D) 12 मी.

B

 

46. एक घड़ी को इस प्रकार रखा जाता है कि दोपहर 12 बजे इसकी मिनट की सुई उत्तर-पूर्व दिशा की ओर इंगित करती है। इसकी घंटे की सुई दोपहर 1:30 बजे किस दिशा की ओर इंगित करेगी –

 

(A) पश्चिम

(B) दक्षिण-पूर्व

(C) उत्तर

(D) पूर्व

D

 

47. 6 ‘A’ एक कक्षा में पाँचवें स्थान पर है, ‘B’ अन्तिम छोर से आठवें स्थान पर है। यदि ‘C’, ‘A’ के पश्चात छठे स्थान पर है और ‘A’ और ‘B’ के एकदम मध्य में स्थित है, तो कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या बराबर है –

 

(A) 24

(B) 26

(C) 23

(D) 25

A

 

48. P, Q से 8 स्थान आगे है, जो कि 42 के एक समूह में 26वें स्थान पर है। P का स्थान अंतिम से क्या है

 

(A) 18वां

(B) 19वां

(C) 24वां

(D) 25वां

D

 

49. सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें लुप्त अक्षर उसी क्रम में हो।bab_a ab_bb

 

(A) babaabb

(B) bbbbbaa

(C) abbaaba

(D) bbaabab

B

 

50. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त पद है – 37, 40, 45, 52, 61, 72, 85, ?

 

(A) 101

(B) 98

(C) 99

(D) 100

D

 

51. अनीता, भावेश की पत्नी व चंचल, अनीता की बहन है दिनेश चंचल का पिता है, जबकि रमेश, दिनेश का पुत्र है। रमेश का भावेश से क्या संबंध है –

 

(A) भाई

(B) साला

(C) चाचा

(D) ससुर

B

 

52. A, B की बहन है। C, B की माता है। D, C का पिता है E, D की माता है। A किस प्रकार D से संबंधित है –

 

(A) पौत्री

(B) पुत्री

(D) दादी

(D) दादा

A

 

53. असंगत को चुनिये –

 

(A) GMANO

(B) JSAIMNZ

(C) RANOEG

(D) AABANN

B

 

54. निम्नलिखित प्रश्न में शब्दों के कुछ जोड़े दिए गए हैं, जिनमें से एक को छोड़कर सभी जोड़ियों के शब्द एक निश्चित संबंध रखते हैं। विषम जोड़ी चुनें।

 

(A) अपराध : सजा

(B) निर्णय : अधिवक्ता

(C) उद्यम : सफलता

(D) व्यायाम : स्वास्थ्य

B

 

55. P, Q, R, S को एक पंक्ति में बैठाना है। परन्तु R और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q भी तीसरे स्थान पर नहीं बैठ सकता। तो निम्न में से कौन सा असत्य होना चाहिये?

 

(A) P प्रथम स्थान पर बैठा हुआ है। 

(B) P द्वितीय स्थान पर बैठा हुआ है।

(C) P तृतीय स्थान पर बैठा हुआ है।

(D) P चतुर्थ स्थान पर बैठा हुआ है।

A

 

56. 6 व्यक्ति एक वृत्त में बैठे हैं A, B की ओर उन्मुख है। B, E के दायीं ओर है और C के बायीं ओर है। C, D के बायीं ओर है F, A के दायी ओर है। अब, D, F के साथ अपनी सीट का आदान-प्रदान करता है और E, B के साथ। D के बायें कौन बैठा होगा

 

(A) B

(B) D

(C) E

(D) A

D

 

57. यदि (+) का अर्थ (x), (÷) का अर्थ (+), (x) का अर्थ (-) और (-) का अर्थ (÷) है, तो 124-32-8+2×11 का मान बराबर है –

 

(A) 120

(B) 132

(C) 121

(D) 144

C

 

58. 369 पृष्ठों वाली एक पुस्तक पर पृष्ठ संख्याएँ लिखने के लिये प्रयोग में ली गई अंकों की कुल संख्या बराबर है –

 

(A) 1005

(B) 999

(C) 990

(D) 1002

B

 

59. जब घड़ी सुबह के 7:45 दिखाती है, तब मिनट की सुई पूर्व की ओर इशारा करती है। 3 घंटे बाद, घंटे की सुई किस दिशा की ओर इशारा करती है?

 

(A) पूर्व – दक्षिण

(B) उत्तर – पूर्व

(C) दक्षिण

(D) पूर्व

A

 

60. प्रत्येक घंटे के लिए एक घड़ी 30 सेकंड से धीमी हो जाती है। यदि घड़ी को अब ठीक शाम 7 बजे सेट किया गया है, तो वास्तविक समय 3 बजे होने पर घड़ी में क्या समय होगा –

 

(A) सुबह 2:56 बजे

(B) शाम 4:02 बजे

(C) सुबह 1 बजे

(D) शाम 5:10 बजे

A

 

61. निम्न शब्दों का अर्थपुर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?1. लकड़ी 2. पुस्तक 3. फैक्टी  4. कागज़ 5. मुद्रण

 

(A) 4,2,3,5,1

(C) 1,3,4,5,2

(C) 2,5,1,4,3

(D) 3,1,4,2,5

B

 

62. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा?1. बीज 2. पौधा 3. पुष्प 4. फल 5. वृक्ष

 

(A) 1,2,5,3,4

(B) 1,2,3,5,4

(C) 2,3,4,1,5

(D) 1,5,4,2,3

A

 

63. 10 वर्ष पहले राजेश, बस्कर से 10 वर्ष छोटा था, राजेश की आयु बस्कर की दो तिहाई थी। बस्कर अब कितने वर्ष का है –

 

(A) 30

(B) 40

(C) 20

(D) 16

B

 

64. केशव की वर्तमान आयु राम की आयु की दोगुनी है। 20 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 4 : 3 होगा। 3 वर्ष पहले राम की आयु क्या थी –

 

(A) 10

(B) 20

(C) 7

(D) 8

C

 

65. यदि एक वर्ष में 25 अक्टूबर गुरुवार है, तो उसी माह में सोमवार की संख्या बराबर है –

 

(A) 3

(B) 4

(C) 5

(D) 6

C

 

66. यदि 18 दिसम्बर 1982 को रविवार था, 23 दिसम्बर 1984 को क्या वार था –

 

(A) सोमवार

(B) बुधवार

(C) शुक्रवार

(D) मंगलवार

A

 

67. शब्द BREAK के केवल व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अग्रणी अक्षर द्वारा प्रतिस्थापित कर और स्वरों को यथास्थिति रखकर कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं –

 

(A) कोई नहीं

(B) SCALE

(C) तीन

(D) एक

D

 

68. निम्नलिखित में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता –

 

TEACHER

 

(A) REACH

(B) HATER

(C) EARTH

(D) TRACTOR

D

 

69. कथन : बाज़ार में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही है। निष्कर्ष : I. पेट्रोल एक दुर्लभ वस्तु बनती जा रही है। II. लोगों को जैविक इंधन का प्रयोग करना चाहिए।

 

(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(C) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(D) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

C

 

70. कथनः यू-ट्यूब चैनेल शिक्षाप्रद वीडियो और कक्षाओं के अच्छे स्रोत हैं। निष्कर्षः I. कक्षा 10 के छात्र अपनी पढ़ाई के लिए यू-ट्यूब चैनेल का उपयोग कर रहे हैं। II. यू-ट्यूब, कोचिंग संस्थानों की तुलना में सस्ता है।

 

(A) केवल निष्कर्ष (1) उपयुक्त है।

(B) केवल निष्कर्ष (I) उपयुक्त है।

(C) निष्कर्ष (1) और (II) दोनों उपयुक्त नहीं है। 

(D) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों उपयुक्त है।

C

 

71. एक टूर्नामेंट में 14 टीमें लीग मैच खेलती है। यदि प्रत्येक टीम हर दूसरी टीम के खिलाफ केवल एक बार खेलती है, तो कितने मैच खेले जाते हैं –

 

(A) 105

(B) 91

(C) 85

(D) 78

B

 

72. किसी समूह में 15 व्यक्ति थे उन्होंने एक – दूसरे से हाथ मिलाए तो बताओ कुल कितनी बार हाथ मिलाए गए –

 

(A) 210

(B) 225

(C) 105

(D) 150

C

 

73. यदि निम्नलिखित शब्दों को वर्गक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा शब्द आखिरी में आएगा – Drank, Drake, Draper, Drastic, Drama

 

(A) Drastic

(B) Drama

(C) Drank

(D) Draper

A

 

74. ABCDEFGHIJKLMNOPQRSTU VWXYZ यदि अंग्रेजी वर्णमाला के द्वितीय अर्धांश को उलट दिया जाए, तो कौन सा अक्षर दायें से 20वें अक्षर के दायें से चौथा होगा –

 

(A) U

(B) K

(C) E

(D) F

B

 

75. निम्नलिखित में से कौन सा अक्षर अंग्रेजी वर्ण माला में बाएं से छठे अक्षर के दाएं से 14वां है –

 

(A) R

(B) P

(C) W

(D) T

D

 

76. यदि X = YZ तथा यदि Y और Z प्रत्येक में उनके मूल मानों से 20% की कमी हो जाती है तो X के मान में कमी कितने प्रतिशत है –

 

(A) 36%

(B) 40%

(C) 60%

(D) 25%

A

 

77. एक कक्षा में, लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से कक्षा की कुल संख्या के 10% अधिक है। लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात है –

 

(A) 11:9

(B) 9:11

(C) 11:10

(D) 10:11

A

 

78. एक घड़ी को ₹1440 में बेचने पर 10% की हानि होती है। उसे कितने रुपये में बेचा जावे कि 15% का लाभ हो –

 

(A) ₹1860

(B) ₹1800

(C) ₹1840

(D) ₹1850

D

 

79. 8 कीवी ₹40 में बेचकर एक आदमी को 20% का नुकसान होता है। ₹30 में कितने कीवी बेचकर उसे 20% का लाभ होगा –

 

(A) 5

(B) 2

(C) 3

(D) 4

D

 

80. ₹ 2,600 दो भागों में ब्याज पर दिये गये। यदि 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष में पहले भाग का साधारण ब्याज, 4 प्रतिशत वार्षिक दर से 6 वर्ष में दूसरे भाग के साधारण ब्याज के बराबर हो, तो दूसरा भाग कितना है –

 

(A) रू 1,600

(B) रू 1,300

(C) रु 1,000

(D) रू 800

D

 

81. मयंक ₹8,000 एक बाँड में चक्रवृद्धि ब्याज हेतु जिसमें ब्याज अर्द्धवार्षिक देय है, निवेशित करता है। वह 18 माह पश्चात् ₹10648 प्राप्त करता है तो प्रति वर्ष ब्याज की दर है –

 

(A) 20%

(B) 25%

(C) 15%

(D) 17.5%

A

 

82. 8 क्रमागत पूर्णांकों का औसत 23/2 है। प्रथम तीन पूर्णांकों का औसत क्या है –

 

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

C

 

83. 7 संख्याओं का औसत 39 है और इनमें से 3 संख्याओं का औसत 27 है। बची हुई 4 संख्याओं का औसत बराबर है –

 

(A) 48

(B) 52

(C) 44

(D) 40

A

 

84. 23, 30, 57 और 78 में से कौन-सी संख्या घटाई जाये कि शेष संख्याएँ समानुपाती हों –

 

(A) 9

(B) 6

(C) 7

(D) 8

B

 

85. अनुपात 4 : 5 के प्रत्येक पद में कौन सी संख्या जोड़ी जाए ताकि यह अनुपात 5: 6 के बराबर हो जाए – –

 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

A

 

86. मिथिलेश ने 48000 निवेश करके एक व्यापार प्रारम्भ किया। 7 माह बाद 56000 की पूंजी लगाकर विद्या भी इस व्यापार में साझीदार बन गई। वर्षान्त में कुल भाग 5885 रू में से विद्याा को कितना धन मिलेगा –

 

(A) 3643

(B) 1925

(C) 3245

(D) 2344

B

 

87. अनिल ने कुछ पूंजी लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया। चार माह पश्चात् करीम भी कुछ पं जी लगाकर व्यापार में शामिल हो गया। यदि वर्ष के अंत में लाभ का बंटवारा बराबर-बराबर हुआ हो तो अनिल और करीम की पंजी का अनुपात है –

 

(A) 4:3

(B) 3:1

(C) 2:3

(D) 2:5

C

 

88. एक आदमी एक यात्रा की आधी दूरी 30 मील प्रति घंटे एवं अन्य आधी दूरी 60 मील प्रति घन्टे से पूर्ण करता है। यदि पूरी यात्रा 20 मील की हो, तो वह अपनी यात्रा पूर्ण करने में कितना समय लेगा –

 

(A) 30 मिनट

(B) 45 मिनट

(C) 60 मिनट

(D) 75 मिनट

A

 

89. एक व्यक्ति कार द्वारा 100 किमी./घण्टा की चाल से 2 घण्टे चलता है फिर स्कूटर से 50 किमी./घण्टा की चाल से 3 घण्टे चलता है फिर साईकिल से 20 किमी./ घण्टा की चाल से 1 घण्टे चलता है पूर यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल ज्ञात करो –

 

(A) 64(1/2) किमी./घण्टा

(B) 61(2/3) किमी./घण्टा

(C) 67 (4/3) किमी./घण्टा

(D) 69(2/5) किमी./घण्टा

B

 

90. 10 पुरुष एक कार्य को 15 दिनों में पूरा कर सकते है और 15 महिलाएं उसी कार्य को 12 दिनों में पूरा कर सकती हैं। यदि सभी 10 पुरुष और 15 महिलाएं एक साथ कार्य करें, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा –

 

(A) 6 2/3 दिन

(B) 8 1/3 दिन

(C) 7 2/3 दिन

(D) 6 1/3 दिन

A

 

91. 6 आदमी तथा 2 औरतें एक साथ एक आदमी तथा एक औरत द्वारा एक साथ किये गए काम का तिगुना कर सकते हैं। एक आदमी तथा एक औरत के कार्य क्षमताओं का अनुपात है – –

 

(A) 3:1

(B) 1:2

(C) 2:1

(D) 1:3

D

 

92. 900 कि.मी. की यात्रा तय करने में एक तेज गति की रेलगाड़ी, धीमी गति की रेलगाड़ी की तुलना में 3 घंटे का समय कम लेती है। यदि धीमी गति की रेलगाड़ी की चाल, तेज गति की रेलगाड़ी की चाल की तुलना में 10 कि.मी./घंटा कम है, तो तेज गति की रेलगाड़ी की चाल क्या है –

 

(A) 40 कि.मी./घंटा

(B) 30 कि.मी./घंटा

(C) 60 कि.मी./घंटा

(D) 50 कि.मी./घंटा

C

 

93. एक ट्रेन समान दिशा में 10 किमी प्रति घंटा की गति से यात्रा करने वाले साइकिल चालक को 10 सेकंड में पार करती है। यदि ट्रेन की लंबाई 500 मीटर है, तो ट्रेन की गति किमी प्रति घंटा में क्या है –

 

(A) 190 किमी प्रति घंटा

(B) 180 किमी प्रति घंटा

(C) 170 किमी प्रति घंटा

(D) 160 किमी प्रति घंटा

A

 

94. 2 इंच व्यास का एक पाईप एक टंकी को 1 घन्टे में पूरी भर देता है, यदि पाईप का व्यास 4 इंच हो, तो टंकी को भरने में कितना समय लगेगा –

 

(A) 10 मिनट

(B) 15 मिनट

(C) 30 मिनट

(D) 45 मिनट

B

 

95. एक टंकी को दो नल क्र. 12 घन्टे और 6 घन्टे में भर सकते हैं। एक तीसरा नल जो की टंकी के पैंदे में लगा है। उस टंकी को 3 घन्टे में खाली कर सकता है। अब यदि तीनों नलों को 8 बजे, 9 बजे और 10 बजे के अन्तराल पर खोला जाये तो टंकी को खाली करने में कितना समय लगेगा।

 

(A) 4 घन्टे 30 मिनट में

(B) 4 घन्टे 15 मिनट में

(C) 4 घन्टे

(D) 3 घन्टे 15 मिनट में

C

 

96. 3 सेमी. वाले एक सोने के ठोस गोले को पिघलाकर तीन गोले बनाये जाते है। दो गोलों की त्रिज्या 1.5 सेमी और 2 सेमी है। तीसरे गोले की त्रिज्या बराबर है

 

(A) 2.5 सेमी

(B) 2.3 सेमी

(C) 2.1 सेमो

(D) 1.8 सेमी

A

 

97. 8 सेमी. भुजा का एक बड़ा घन 2 सेमी. भुजा वाले 64 छोटे समान घनों को एक साथ पुनर्व्यवस्थित करने पर बनाया जाता है। बड़े घन की सबसे ऊपरी सतह में से कोने के घनों को हटा दिया जाता है। बड़े घन के सम्पूर्ण पृष्ठ के क्षेत्रफल में क्या परिवर्तन होगा –

 

(A) 48 सेमी. वर्ग घटेगा

(B) 48 सेमी. वर्ग बढ़ेगा

(C) 16 सेमी. वर्ग घटेगा

(D) कोई परिवर्तन नहीं होता है, इस प्रकार पहले जैसा ही रहता है

D

 

98. 45 मीटर ऊंचे एक मीनार का शीर्ष एक बिजली के खम्बे के नीचे के साथ 45 डिग्री का उन्नयन कोण बनाता है तथा खम्बे के शीर्ष के साथ 30 डिग्री का उन्नयन कोण बनाता है। बिजली के खम्बे की ऊंचाई ज्ञात करो –

 

(A) 18.5 मीटर

(B) 19.02 मीटर

(C) 11.06 मीटर

(D) 34.43 मीटर

B

 

99. एक टावर की परछाई 75 मी. लंबी है उसी समय 6 मी. ऊंचे एक खंभे की परछाई 9 मी. है टावर की ऊंचाई निकालें –

 

(A) 48 मी.

(B) 100 मी.

(C) 50 मी.

(D) 52 मी.

C

 

100. 42 मी व्यास के वृत्ताकार घास के मैदान में बाहर चारों ओर 3.5 मी चौड़ा रास्ता है। रास्ते में ₹4 प्रतिवर्ग मीटर की दर से कंकड़ बिछवाने का खर्च क्या होगा –

 

(A) ₹1001

(B) ₹2002

(C) ₹500.5

(D) ₹2012

B

 

101. किसी समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 400/3 वर्गमीटर है तो इसका परिमाप है –

 

(A) 135 मीटर

(B) 120 मीटर

(C) 150 मीटर

(D) 90 मीटर

B

 

102. 2.2 घन डेसी मी पीतल को 0.5 सेमी व्यास के बेलनाकार तार में खींचा जाता है, तो तार की लम्बाई है –

 

(A) 448 मी

(B) 56 मी

(C) 112 मी

(D) 224 मी

C

 

103. 10 मीटर ऊँचे शंक्वाकार टेंट के आधार की परिधि 44 मीट है। टेंट को बनाने में प्रयुक्त कैनवास का क्षेत्रफल क्या है –

 

(A) 268.5m² (वर्ग मीटर)

(B) 272.8 m² (वर्ग मीटर)

(C) 246.2m² (वर्ग मीटर)

(D) 254.6m² (वर्ग मीटर)

A

 

104. 9.30 रुपए प्रति किग्रा की गेंहूँ की एक किस्म को एक निश्चित दर की अन्य किस्म के साथ 8 : 7 के अनुपात में मिलाया जाता है। यदि इस प्रकार बने मिश्रण की कीमत 10 रुपए प्रति किग्रा है, तो गेंहूँ की दूसरी किस्म की प्रति किग्रा की कीमत क्या है –

 

(A) 7.80 रुपए

(B) 10.80 रुपए

(C) 8.80 रुपए

(D) 9.80 रुपए

B

 

105. पानी में एल्कोहल के 20% घोल के पाँच लीटर में एक लीटर पानी मिश्रित किया गया। अब एल्कोहल की मात्रा है

 

(A) 12.5%

(B) 16%

(C) 16.66%

(D) 24%

C

 

106. एक व्यक्ति शांत जल में 72 किमी प्रतिघंटे की चाल से नाव चला सकता है। उसे ज्ञात होता है कि उसे धारा के विपरीत जाने में धारा के अनुकूल जाने की तुलना में दुगुना समय लगता है। धारा की चाल है –

 

(A) 4 किमी/घंटा

(B) 3 किमी/घंटा

(C) 2 किमी/घंटा

(D) 2.5 किमी/घंटा

D

 

107. किसी मोटर बोट की शान्त जल में चाल 45 किमी/घंटा है। यदि धारा के अनुकूल 80 किमी की दूरी तय करने में मोटर बोट 1 घंटा 20 मिनट का समय लेती हो, तो उतनी की दूरी धारा की विपरीत दिशा में तय करने में वह कितना समय लेगी –

 

(A) 2 घंटे 55 मिनट

(B) 1 घंटे 25 मिनट

(C) 3 घंटे

(D) 2 घंटे 40 मिनट

D

 

108. एक बोट शांत जल में 36 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है। यह उर्ध्वप्रवाह में 56 किमी जाने में 1 घटां 45 मिनट लेती है। अनुप्रवाह में समान दूरी जाने में इसे समय लगेगा –

 

(A) 2 घंटे 25 मिनट

(B) 1 घंटे 24 मिनट

(C) 2 घंटे 21 मिनट

(D) 3 घंटे

B

 

109. 8 पुरुषों एवं 5 महिलाओं के समूह से 7 सदस्यों की एक समिति बनानी है। समिति में 2 महिलाओं के होने की क्या प्रायिकता होगी –

 

(A) 140/429

(B) 392/429

(C) 70/429

(D) इनमें से कोई नहीं

A

 

110. असंभव घटना की प्रायिकता बराबर है –

 

(A) 1/2

(B) 0

(C) ∞

(D) 1

B

 

111. तत्सम तद्भव का असंगत विकल्प है –

 

(A) हस्त – हाथी

(B) घोटक – घोड़ा

(C) पृष्ठ – पीठ

(D) कुंभकार – कुम्हार

A

 

112. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?

 

(A) वानर, बाघ, हिरण

(B) काक, कोकिल, मयूर

(C) अंगुली, नेत्र, मुँह

(D) जल, हवा, अग्नि

B

 

113. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं ?

 

(A) गंगा, तालाब, नदी, समुद्र

(B) बकरी, घड़ी, चाचा, होली

(C) जनवरी, पृथ्वी, चाँदनी चौक, प्रदीप

(D) लड़ाई, ममता, हाथ, रामायण

C

 

114. निम्नलिखित में से जातिवाचक संज्ञा से बना भाववाचक संज्ञा शब्द कौन सा है ?

 

(A) मिठास

(B) सजावट

(C) ममता

(D) बुढ़ापा

D

 

115. मध्यम पुरुष सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में किया गया है ?

 

(A) हम नहीं जाएँगे ।

(B) आप बीमार हो गए थे ?

(C) मैं अपने आप चली जाऊँगी।

(D) वह चली गई।

B

 

116. ‘पुरुषवाचक’ सर्वनाम है –

 

(A) जिसका

(B) हम

(C) कौन

(D) कोई

B

 

117. किस वाक्य में पूर्वकालिक क्रिया रूप प्रयुक्त है ?

 

(A) वह जा चुका है ।

(B) भारत ने मैच जीत लिया होगा।

(C) बच्चा बहुत देर से रो रहा था।

(D) वह नहाकर पढ़ाई करेगा।

D

 

118. ‘प्रेरणार्थक क्रिया’ है –

 

(A) चलना

(B) दिलाना

(C) हँसना

(D) उठना

B

 

119. ‘क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है’ वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?

 

(A) परिमाणवाचक

(B) संख्यावाचक

(C) गुणवाचक

(D) संकेतवाचक

C

 

120. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है?

 

(A) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।

(B) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।

(C) वह घर अभी बना है।

(D) थोड़ा घी लेकर आइए।

C

 

121. ‘आ बैल मुझे मार’ कहावत का अर्थ है।

 

(A) बैठे बिठाये आफत मोल लेना

(B) कठिन कार्य करना

(C) बैल को हल में जोतना

(D) बैल द्वारा मार गिराना

A

 

122. ‘उँगली पकड़ते पहुँचा पकड़ना’, मुहावरे का उपयुक्त भावार्थ है –

 

(A) इस प्रकार कोई कार्य करना जिसमें किसी को खबर न हो।

(B) सब प्रकार से लाभ ही लाभ होना।

(C) किसी छोटी बात को बहुत बढ़ा देना।

(D) थोड़े मौके का अनुचित और अधिक लाभ उठाना।

D

 

123. किस वाक्य में ‘को’ परसर्ग (विभक्ति चिह्न) कर्म कारक के लिए प्रयुक्त नहीं हुआ है ?

 

(A) मोहन ने सोहन को उसकी पुस्तक लौटा दी।

(B) सरकार ने किसानों को अनुदान दिया।

(C) गुरुजी ने बालक को पाठ पढ़ाया।

(D) पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया।

B

 

124. ‘हिमालय से अनेक नदियाँ निकलती हैं।’ इस वाक्य में किस कारक के परसर्ग का प्रयोग हुआ ।

 

(A) करण कारक

(B) अपादान कारक

(C) अधिकरण कारक

(D) संबंध कारक

B

 

125. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं है?

 

(A) सजावट

(B) मच्छर

(C) रोटी

(D) ब्रज

B

 

126. निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए।

 

(A) दाल

(B) रस्सी

(C) अदरक

(D) मिर्च

C

 

127. ‘गंगाधर’ में कौनसा समास है?

 

(A) कर्मधारय

(B) तत्पुरुष

(C) बहुब्रीहि

(D) द्विगु

C

 

128. निम्नलिखित में से अपादान तत्पुरुष का उदाहरण कौनसा है ?

 

(A) सेवानिवृत्त

(B) श्रमजीवी

(C) जनहित

(D) ग्रामोत्थान

A

 

129. निम्नलिखित में से किस शब्द में स्वर संधि है ?

 

(A) नमस्ते

(B) अन्वेषण

(C) संयोग

(D) सन्मति

B

 

130. ‘एकैक’ शब्द का सही संधि-विच्छेद है –

 

(A) ऐका + ऐक

(B) एक + एक

(C) एका + एक

(D) एक + ऐक

B

 

131. निम्नलिखित शब्दों में उपसर्ग रहित शब्द है।

 

(A) प्रखर

(B) व्याकुल

(C) प्रतीक्षा

(D) अक्षि

D

 

132.  किस शब्द में ‘नी’ प्रत्यय प्रयुक्त हुआ है ?

 

(A) नानी

(B) जवानी

(C) मोरनी

(D) चीनी

C

 

133. निम्नलिखित में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए –

 

(A) जब मैं स्टेशन पर पहुँचा गाड़ी आ चुकी थी।

(B) हम घर से बाहर निकले और बारिश होने लगी।

(C) विद्वान मनुष्य का सभी सम्मान करते हैं।

(D) वह साड़ी खरीदने बाज़ार गई।

B

 

134. निम्नलिखित में से मिश्र वाक्य का उदाहरण छाँटिए –

 

(A) जो कवि लोकप्रिय होता है, उसका सम्मान सभी करते हैं।

(B) अच्छे लड़के परिश्रमी होते हैं।

(C) वह अस्वस्थ था और इसलिए परीक्षा में सफल न हो सका।

(D) हम खाना खा चुके।

A

 

135. अरुणिमा (धीरे-धीरे चलते हुए) वहाँ जा पहुँची।

 

(A) संज्ञा पदबंध

(B) सर्वनाम पदबंध

(X) क्रिया विशेषण पदबंध

(D) क्रिया पदबंध

C

 

136. (श्याम का बड़ा भाई रमेश) कल आया था।

 

(A) संज्ञा पदबंध

(B) क्रियाविशेषण पदबंध

(C) सर्वनाम पदबंध

(D) क्रिया पदबंध

A

 

137. कौन से शब्द- समूह में सभी शब्द ‘किरण’ के पर्यायवाची हैं ?

 

(A) मरीचि, कर, वारि

(B) कर, सुगंध, सुवास

(C) कर, वात, अंबु

(D) रश्मि, अंशु, मरीचि

D

 

138. ‘मोर’ का पर्यायवाची नहीं है –

 

(A) केसरी

(B) सारंग

(C) मयूर

(D) केकी

A

 

139. किस समूह में सही विलोम शब्द नहीं है ?

 

(A) बंधन मुक्ति

(B) गौरव – लाघव

(C) आदि – प्रारम्भ

(D) तिमिर – प्रकाश

C

 

140. किस समूह में सही विलोम शब्द का प्रयोग हुआ है?

 

(A) कटु – कठोर

(B) निन्दा – कोप

(C) कृतज्ञ – कृतघ्न

(D) स्थूल – दीर्घ

C

 

141. निम्नलिखित में ‘अंक’ शब्द का अर्थ नहीं है-

 

(A) गणित

(B) गोद

(C) चिह्न

(D) धब्बा

A

 

142. ‘टीका’ शब्द का अर्थ नहीं होता –

 

(A) तिलक

(B) विशेष गहना

(C) घमण्ड

(D) व्याख्या

C

 

143. ‘मणि – मणी’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है –

 

(A) रत्न – सर्प

(B) नशा – शराब

(C) आधार – कीमत

(D) रस – लय

A

 

144. ‘सुरभि – सुरभी’ शब्द-युग्म के सही अर्थ का चयन कीजिए –

 

(A) गंध – गाय

(B) पतंगा – रात्रि

(C) दूध – बकरी

(D) मुकुट – मूँगा

A

 

145. ‘जो स्वयं उत्पन्न हुआ हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है-

 

(A) स्वयंसिद्ध

(B) स्वयंभू

(C) सहजात

(D) प्रत्युत्पन्न

B

 

146. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द नहीं है?

 

(A) अत्यधिक सुन्दर और प्रिय – अतिकान्त

(B) पूर्व दिशा की प्रातः कालीन लाली – अरुणा

(C) अँगूठे व मध्यमा के बीच की अंगुली अनामिका

(D) अनिश्चित जीविका – आकाशवृत्ति

C

 

147. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए –

 

(A) अभिज्ञ

(B) अभिग्य

(C) अभीग्य

(D) अभीज्ञ

A

 

148. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

 

(A) निर्देशन चिन्ह

(B) विस्मयादिबोधक चिन्ह

(C) अवतरण चिन्ह

(D) प्रश्नवाचक चिन्ह

C

 

 

149. विराम चिह्नों के प्रयोग से संबंधित कौन सा विवरण सही नहीं है ?

 

(A) लिखने में जब कोई शब्द छूट जाता है, तब उसके स्थान पर कोष्ठक चिह्न का प्रयोग किया जाता है। 

(B) द्वंद्व समास के पदों के मध्य प्रायः योजक चिह्न लगाया जाता है।

(C) किसी संज्ञा को संक्षेप में लिखने के लिए लाघव/संक्षेपक चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

(D) किसी के महत्त्वपूर्ण वचन उद्धृत करने के लिए अवतरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

A

 

150. किस वाक्य में सही विराम चिह्न प्रयुक्त नहीं हुए हैं?

 

(A) दिशाएँ चार होती हैं – पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण।

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ की ‘जूही का कली’ एक प्रसिद्ध रचना है।

(C) छिः ! कैसी दुर्गंध आ रही है ? 

(D) गाँधी जी ने कहा, “सत्य ही ईश्वर है।”

C

Releted Post

Leave a Comment