Rajasthan Current Affairs Gk Questions राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Today’s Rajasthan Current Affairs – Current Affairs – 2024 Current Affairs Today section of Examrise provides latest and best daily Rajastahn current affairs 2024-25 for राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान करंट अफेयर्स: Latest Rajasthan Current Affairs Today in Hindi राजस्थान करंट अफेयर्स
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए, हमारा व्यापक राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध है। अभ्यास शुरू करें और अपनी परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम दें! इसके अतिरिक्त, परीक्षा की तैयारी करने वाले इन राज्यों से संबंधित करेंट अफेयर्स के दैनिक और मासिक पीडीएफ़ का उपयोग कर सकते हैं।
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2024 HINDI & ENGLISH विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Rajastahn Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। Rajastahn CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2024 HINDI ENGLISH
Table of Contents
Rajasthan Current Affairs October 2024
Question: On which of the following dates ‘World Development Information Day’ is celebrated every year?
(a) 22 अक्टूबर / 22 October
(b) 23 अक्टूबर / 23 October
(c) 24 अक्टूबर / 24 October
(d) 25 अक्टूबर / 25 October
Answer: c
Question: Which state government has recently organized ‘Amaravati Drone Summit- 2024’?
(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
Answer: a
Question: Which country has recently become the 69th member of the Asian Development Bank (ADB)?
(a) बांग्लादेश / Bangladesh
(b) इजराइल / Israel
(c) भूटान / Bhutan
(d) लाओस / Laos
Answer: b
Question: इंडिया AI और मेटा ने किस IIT संस्थान में ‘सेंटर फॉर जनरेटिव एआई’ (सृजन) स्थापित करने की घोषणा की है?
India AI and Meta have announced the establishment of ‘Center for Generative AI’ (SRIJAN) in which IIT institute?
(a) IIT दिल्ली/IIT Delhi
(b) IIT मद्रास/IIT Madras
(c) IIT रुड़की/IIT Roorkee
(d) IIT जोधपुर/IIT Jodhpur
Answer: d
Question: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने भारत में स्टार्टअप क्रांति की शुरुआत के लिए किस सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ गठबंधन किया है?
The Ministry of Commerce and Industry has tied up with which software company to start a startup revolution in India?
(a) विप्रो/Wipro
(b) एचसीएल सॉफ्टवेयर/HCL Software
(c) इंफोसिस/Infosys
(d) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज/Tata Consultancy Services
Answer: b
Question: हाल ही में रोहिणी मधुसूदन गोडबोले का निधन हो गया हैं, वे कौन थीं?
Recently Rohini Madhusudan Godbole has passed away, who was she?
(a) इतिहासकार/Historian
(b) भौतिक विज्ञानी/Physicist
(c) शिक्षाविद/Academics
(d) अर्थशास्त्री/Economist
Answer: b
Question: वर्ष 2023 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा?
Who will be honoured with the National Handicrafts Award for the year 2023?
(a) हीराबाई झरेका बघेल/Hirabai Jhareka Baghel
(b) स्वाति झा/Swati Jha
(c) अनुराधा मलिक/Anuradha Malik
(d) सुनीता शर्मा/Sunita Sharma
Answer: a
Question: जर्मन बिजनेस के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?
Where has the 18th Asia Pacific Conference of German Business been organized?
(a) मनीला/Manila
(b) दोदोमा/Dodoma
(c) नई दिल्ली/New Delhi
(d) काठमांडू/Kathmandu
Answer: c
Question: प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को किस राज्य में 4800 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे?
In which state will Prime Minister Modi inaugurate and lay the foundation stone of development works worth more than Rs 4800 crore on October 28?
(a) गुजरात/Gujarat
(b) महाराष्ट्र/Maharashtra
(c) मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh
(d) राजस्थान/Rajasthan
Answer: a
Question: हाल ही में भारत और किस देश के बीच अभ्यास सिम्बेक्स आयोजित किया गया है?
Recently exercise SIMBEX has been conducted between India and which country?
(a) जर्मनी/Germany
(b) सिंगापुर/Singapore
(c) चीन/China
(d) ऑस्ट्रेलिया/Australia
Answer: b
Question: लीडरशिप समिट 2024 की मेजबानी किस संस्थान ने की?
Which institution hosted the Leadership Summit 2024?
(a) IIT दिल्ली/IIT Delhi
(b) IIT मद्रास/IIT Madras
(c) IIT रुड़की/IIT Roorkee
(d) IIT गुवाहाटी/IIT Guwahati
Answer: d
Question: हाल ही में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने किस शहर में बौद्ध भिक्षुओं और विद्वानों का सम्मेलन आयोजित किया?
Recently in which city did the Indian Council for Cultural Relations organize a conference of Buddhist monks and scholars?
(a) थिम्पू/Thimphu
(b) नई दिल्ली/New Delhi
(c) हनोई/Hanoi
(d) कोलंबो/Colombo
Answer: d
REET Syllabus 2025 in hindi
Question: Where has the 31st edition of the Singapore India Maritime Bilateral Exercise (SIMBEX) been held?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) केरल / Kerala
(c) ओड़िशा / Odisha
(d) विशाखापत्तनम / Vishakhapatnam
Answer: d
Question: Recently Luang Kuong has been appointed the President of which country?
(a) वियतनाम / Vietnam
(b) श्रीलंका / Sri Lanka
(c) इंडोनेशिया / Indonesia
(d) इनमें से कोई नहीं / None Of These
Answer: a
Question: Where will the 55th edition of the International Film Festival of India (IFFI) be held?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) नई दिल्ली / Delhi
(c) केरल / Kerala
(d) गोवा / Goa
Answer: d
Question: Who has recently inaugurated the second edition of ‘Chanakya Raksha Varta’?
(a) प्रधानमंत्री / Prime Minister
(b) रक्षा मंत्री / Defence Minister
(c) विदेश मंत्री / Foreign Minister
(d) गृह मंत्री / Home Minister
Answer: b
Question: Recently Justice Yahya Afridi has been appointed the Chief Justice of which country?
(a) बांग्लादेश / Bangladesh
(b) भारत / India
(c) पाकिस्तान / Pakistan
(d) इनमें से कोई नहीं / None of These
Answer: c
Question: Recently in which city has a plan for artificial rain been announced to deal with smog?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) लाहौर / Lahore
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) पटना / Patna
Answer: b
Question: According to UNESCO report, what percentage of GDP does India spend on education?
(a) 4.6%
(b) 4.8%
(c) 5.2%
(d) 5.8%
Answer: a
Question: Where has the 17th ‘India Urban Mobility Conference’ been organized recently?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) असम / Assam
(c) पंजाब / Punjab
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Answer: a
Question: Recently how many projects have been approved by the Central Government to connect Andhra Pradesh, Telangana, and Bihar with the rail network?
(a) दो / Two
(b) तीन / Three
(c) चार / Four
(d) पाँच / Five
Answer: a
Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
Question: According to ‘Travel Trades Report’, which of the following cities is the most popular city for Indian travelers in 2025?
(a) दिल्ली / New Delhi
(b) जयपुर / Jaipur
(c) शिलांग / Shillong
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
Answer: c
Question: Which country has recently presented the outline of the BRICS grain exchange proposal?
(a) रूस / Russia
(b) चीन / China
(c) ब्राज़ील / Brazil
(d) अफ्रीका / Africa
Answer: a
Question: Which initiative has been launched recently with the aim of strengthening animal-health infrastructure?
(a) पशुधन गणना अभियान / Livestock Census Campaign
(b) महामारी निधि परियोजना / Pandemic Fund Project
(c) उपर्युक्त दोनो / Both of above
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Answer: c
Question: भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed as the next Chief Justice of India?
(a) जस्टिस संजीव खन्ना/Justice Sanjeev Khanna
(b) जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई/Justice Bhushan Ramkrishna
(c) जस्टिस सूर्यकान्त/Justice Suryakant
(d) जस्टिस बेला त्रिवेदी/Justice Bela Trivedi
answer: a
Question: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश में एआई इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
With whom has Reliance Industries signed an agreement to set up AI infrastructure in the country?
(a) मेटा/Meta
(b) माइक्रोसॉफ्ट/Microsoft
(c) एनवीडिया/Anvedia
(d) ओपन एआई/Open AI
answer: c
Question: भारत सरकार ने डॉ. नीना मल्होत्रा को किसे देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है?
The Government of India has appointed Dr. Neena Malhotra as the next Ambassador of India to which country?
(a) फ्रांस/France
(b) अर्जेंटीना/Argentina
(c) रूस/Russia
(d) स्वीडन/Sweden
answer: d
Question: एशियन डेवलपमेंट बैंक ने किस राज्य को सौर फोटोवोल्टिक सुविधा के लिए ऋण स्वीकृत किया है?
To which state has the Asian Development Bank approved a loan for solar photovoltaic facility?
(a) उत्तर प्रदेश/Uttar Pradesh
(b) राजस्थान/Rajasthan
(c) मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh
(d) असम/Assam
answer: d
Question: एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है?
Exercise SIMBEX 2024 is organized between India and which country?
(a) सिंगापुर/Singapore
(b) श्रीलंका/Sri Lanka
(c) फ्रांस/France
(d) पुर्तगाल/Portugal
answer: a
Question: निम्नलिखित में से किस तारीख को प्रतिवर्ष ‘विश्व पोलियो दिवस’ मनाया जाता है?
On which of the following dates is ‘World Polio Day’ celebrated every year?
(a) 22 अक्टूबर / 22 October
(b) 23 अक्टूबर / 23 October
(c) 24 अक्टूबर / 24 October
(d) 25 अक्टूबर / 25 October
Answer: c
RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
Question: भारत सरकार ने सरदार पटेल की __ जयंती के लिए दो साल का राष्ट्रव्यापी समारोह शुरू किया है।
The Government of India has launched two-year nationwide celebrations to mark the __ birth anniversary of Sardar Patel.
(a) 140वीं / 140th
(b) 142वीं / 142nd
(c) 147वीं / 147th
(d) 150वीं / 150th
Answer: d
Railway Gk Questions in Hindi pdf
Question: हाल ही में कौन-सा राज्य दलित समुदाय के लिए उप-कोटा लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
Recently, which state has become the first state to implement sub-quota for the Dalit community?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) हरियाणा / Haryana
(c) पंजाब / Punjab
(d) बिहार / Bihar
Answer: b
Question: हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सीमा समझौते पर हस्ताक्षर किया है?
Recently, India has signed a border agreement with which country?
(a) अफगानिस्तान / Afghanistan
(b) भूटान / Bhutan
(c) जापान / Japan
(d) चीन / China
Answer: d
Question: हाल ही में किस राज्य में 16वीं शताब्दी के तांबे के शिलालेख मिले हैं?
In which state have copper inscriptions of the 16th century been found recently?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
Answer: a
Question: हाल ही में WHO ने किस देश को ‘मलेरिया मुक्त’ घोषित किया है?
Which country has recently been declared ‘malaria free’ by WHO?
(a) मिस्र / Egypt
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) अफ्रीका / Africa
Answer: a
Question: हाल ही में किसने ‘अंतर्राष्ट्रीय इनकमिंग स्पूफ्ड कॉल्स रोकथाम प्रणाली’ का शुभारंभ किया है?
Who has recently launched the ‘International Incoming Spoofed Calls Prevention System’?
(a) प्रधानमंत्री / Prime Minister
(b) रक्षा मंत्री / Defence Minister
(c) संचार मंत्री / Communication Minister
(d) विदेश मंत्री / Foreign Minister
Answer: c
Question: हाल ही में भारत सरकार ने किस राज्य में नई ‘मिसाइल परीक्षण रेंज’ को मंजूरी दी है?
Recently in which state has the Government of India approved the new ‘Missile Test Range’?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) गुजरात / Gujarat
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
Answer: d
Question: हाल ही में भारत और किस देश की वायुसेना के बीच ‘संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास’ पश्चिम बंगाल में शुरू हुआ है?
Recently, ‘Joint Military Training Exercise’ between India and which country’s Air Force has started in West Bengal?
(a) मंगोलिया / Mongolia
(b) थाईलैंड / Thailand
(c) अमेरिका / America
(d) सिंगापुर / Singapore
Answer: d
Question: निम्नलिखित शहरों में से कौन सा एक IQAir रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है?
Which one of the following cities is currently the most polluted city in the world, according to an IQAir report?
(a) लाहौर / Lahore
(b) दिल्ली / Delhi
(c) जकार्ता / Jakarta
(d) इनमें से कोई नहीं / None of These
Answer: a
Railway Gk NTPC JE RRB Questions in Hindi
Question: हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने किस राज्य में 50 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
Recently the Ministry of Road Transport and Highways has approved 50 National Highway projects in which state?
(a) उत्तराखंड / Uttarakhand
(b) मणिपुर / Manipur
(c) असम / Assam
(d) त्रिपुरा / Tripura
Answer: b
Question: वर्ष 2026 में ग्लासगो में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) से कितने खेलों को हटा दिया गया है?
How many sports have been removed from the Commonwealth Games (CWG) to be held in Glasgow in the year 2026?
(a) 05 / Five
(b) 06 / Six
(c) 08 / Eight
(d) 10 / Ten
Answer: b
https://examrise.com/railway-rpf-rrb-gk-questions-in-hindi/
Question: अंतरराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना वर्ष 1948 में कब की गई थी?
When was the international organization United Nations (UNO) established in the year 1948?
(a) 22 अक्टूबर / 22 October
(b) 23 अक्टूबर / 23 October
(c) 24 अक्टूबर / 24 October
(d) 25 अक्टूबर / 25 October
Answer: c
Question: हाल ही में कहां ‘ग्राम पंचायत स्तर पर मौसम पूर्वानुमान’ का शुभारंभ हुआ है?
Where has ‘Weather Forecasting at Gram Panchayat level’ been launched recently?
(a) केरल / Kerala
(b) हरियाणा / Haryana
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) दिल्ली / Delhi
Answer: d
Free Rajasthan CET GK Questions Mock Test in Hindi PDF
Question: हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा किस शहर में उड़ान योजना के तहत हवाई अड्डे का शुभारंभ किया गया है?
In which city has the airport been recently inaugurated by the Prime Minister under the UDAN scheme?
(a) रीवा / Rewa
(b) अंबिकापुर / Ambikapur
(c) सहारनपुर / Saharanpur
(d) उपर्युक्त सभी / All of Above
Answer: d
Question: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए कितने एयर कुशन वाहनों के अधिग्रहण का एक समझौता किया है?
The Defence Ministry has signed a deal to acquire how many air cushion vehicles for the Indian Coast Guard?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 8
answer: b
Question: ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?
Who has become the highest wicket-taker in the history of ICC World Test Championship?
(a) नाथन लियोन/Nathan Leyon
(b) शाकिब अल हसन/Shakib Al Hasan
(c) रविचंद्रन अश्विन/Ravichandran Ashwin
(d) शाहीन अफरीदी/Shahin Afridi
answer: c
Question: महामारी निधि परियोजना और 21वीं पशुधन गणना अभियान का शुभारंभ कौन करेंगे?
Who will launch the Pandemic Fund Project and 21st Livestock Census Campaign?
(a) जयंत चौधरी/Jayant Chaudhary
(b) अनुराग ठाकुर/Anurag Thakur
(c) अनुप्रिया पटेल/Anupriya Patel
(d) राजीव रंजन सिंह/Rajeev Ranjan Singh
answer: d
Question: 17वां भारत शहरी गतिशीलता सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
Where will the 17th India Urban Mobility Conference and Exhibition be held?
(a) गांधीनगर/Gandhinagar
(b) बेंगलुरु/Bengaluru
(c) कोलकाता/Kolkata
(d) नई दिल्ली/New Delhi
answer: a
Question: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ऋण सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना किया है?
How much has the central government increased the loan limit from Rs 10 lakh under the Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme?
(a) 15 लाख रुपये/₹15 Lakh
(b) 20 लाख रुपये/₹20 Lakh
(c) 25 लाख रुपये/₹25 Lakh
(d) 30 लाख रुपये/₹30 Lakh
answer: b
Rajasthan CET Gk Questions in Hindi
Rajasthan Current Affairs September 2024
प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY)
राजस्थान सरकार ने 2024-25 में प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना (PMMVY) के अन्तर्गत दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को प्रथम सन्तान के लिए वर्तमान में दी जा रही राशि 6500 रूपये के स्थान पर 01 सितंबर से बढ़ाकर 10 हजार रूपये की है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री:- दिया कुमारी
7वां पोषण माह:- सितंबर
28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह:- उदयपुर
सिलिकोसिस रोग की पहचान के लिए टेली-रेडियोलॉजी और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अभिनव प्रयोग पर राजस्थान सरकार को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस (गोल्ड) पुरस्कार मिला है।
ओमप्रकाश माथुर (पाली);- सिक्किम के राज्यपाल
गुलाब चंद कटारिया (उदयपुर):- पंजाब के राज्यपाल
हाल ही केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर जिला स्थित कटी घाटी स्थित नगर वन का लोकार्पण किया।
हाल ही बाड़मेर जिले में भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू (MiG-29 Crash) विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया।
हाल ही उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फतेहपुर में सेठ ज्वाला प्रसाद भरतीया अस्पताल द्वारा आयोजित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में करौली जिले के देवलेन गांव के निवासी सुन्दर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक F46 स्पर्द्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
हाल ही में राजस्थान सरकार ने पुलिस बल में महिलाओं के लिये 33% आरक्षण को अनुमति दी है।
जैसलमेर की रामगढ़ तहसील में 3000 मेगावाट की तथा फतेहगढ़ तहसील में 150 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जायेगी।
हाल ही राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली।
हाल ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में इकोनोमिक टाइम्स राजस्थान बिजनेस समिट का उद्घाटन किया।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024
राष्ट्रीय शिक्षक दिवस (5 सितंबर) के अवसर पर राष्ट्रपति ने राजस्थान के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।
1. बलजिंदर सिंह बरार (श्रीगंगानगर)
2. हुकम चंद चौधरी (बीकानेर)
डेल्फीक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर में स्थित जवाहर कला केंद्र में सुर-ताल उत्सव का आगाज हुआ।
प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान
• शुभारम्भ:- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
• आयोजन:- 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
• उद्देश्य:- कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों में पठन कौशल का विकास करना, पठन कौशल के माध्यम से अवधारणाओं पर समझ विकसित करना, पठन कौशल, पठन में प्रवाहशीलता एवं अवधारणाओं की समझ हेतु प्रेरक एवं अनुकूल वातावरण का निर्माण करना, पठन कौशल हेतु उपलब्ध पुस्तकों, संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित कर पठन अभ्यास के नियमित अवसर उपलब्ध करना तथा स्थानीय भाषा में रोचक कहानियां, गीत-कविता इत्यादि को कक्षा-कक्षीय गतिविधियों में शामिल करने के अवसर प्रदान करना।
• प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के तहत शिक्षा मंत्री द्वारा मोबाइल लाइब्रेरी वैन का उद्घाटन भी किया गया।
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्स्व 2024 का शुभारंभ किया।
हाल ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले नि-क्षय मित्र बनाएं-टीबी हराएं अभियान का शुभारंभ किया।
हाल ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फण्ड फाउंडेशन (CIFF) के बीच एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
‘व्हाट्सएप मैसेज’ अथवा ‘व्हाट्सएप कॉल’ के माध्यम से ‘संदिग्ध फ्रॉड’ के प्रकरणों की शिकायत/जानकारी ‘संचार साथी’ पोर्टल पर ‘सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज’ के तहत उपलब्ध ‘चक्षु’ के लिंक पर जाकर दर्ज कराई जा सकती है।
हाल ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के राधे लाल शर्म (सवाई मान सिंह अस्पताल, जयपुर) को क्लीनिकल नर्स श्रेणी में राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया।
हाल ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) ने सरस दूध एवं दूध से बने उत्पादों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय सरस अमृतम अभियान शुरु किया है।
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री:- जोराराम कुमावत
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विशेष रूप से सक्षम बच्चों में एवं समाज में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के जरिये विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक चेतना अभियान-2024 के तहत जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
हाल ही रामगढ (अलवर) विधायक जुबेर खान का निधन हो गया।
https://examrise.com/most-important-indian-geography-questions-in-hindi/
सम्पूर्णता अभियान
• नीति आयोग द्वारा शुरू।
• 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक
• यह अभियान आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) में चयनित देश के 112 जिलों और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) में चयनित 329 जिलों के 500 ब्लॉकों में संचालित किया जा रहा है।
• इस अभियान के माध्यम से 6 प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
• राजस्थान के 5 जिले एडीपी (आकांक्षी जिला कार्यक्रम) और 27 ब्लॉक एबीपी (आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम) में शामिल हैं।
अभियान में शामिल 5 जिले:- जैसलमेर, सिरोही, धौलपुर, करौली और बारां।
पेरिस पैरालंपिक 2024
• राजस्थान के खिलाड़ियों ने कुल 3 पदक जीते।
1. अवनी लेखरा ने 10M एयर राइफल SH1 कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता।
2. मोना अग्रवाल ने 10M एयर राइफल SH1 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।
3. करौली जिले के सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.96 मीटर भाला फेंक कर F46 कैटेगरी में कांस्य पदक जीता।
स्वर्ण भंडार
• राजस्थान (25%) स्वर्ण भंडारों की दृष्टि से देश में बिहार (44%) के बाद दूसरे स्थान पर है।
• प्रदेश में गोल्ड मिश्रण में कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। इससे देश और प्रदेश में इलेक्ट्रोनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योग लगेंगे।
• अब तक राजस्थान के 4 जिलों में गोल्ड भंडार मिल चुके हैं।
1.डूंगरपुर:- भारकुण्डी
2.बांसवाड़ा:- जगपुरा भूकिया, डेलवाड़ा, पंच माहुरी
3.उदयपुर :- डगोचा
4. दौसा :- ढाणी बसेड़ी
• गोल्ड का उत्पादन राज्य में सबसे पहले बांसवाड़ा जिले के भूकिया जगपुरा में होगा।
दौसा जिले की छारेड़ा ग्राम पंचायत को देश की पहली जल-ऊर्जा-रोजगार आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत बनाने में प्रयासरत, विप्र गोयल को सर्वश्रेष्ठ ग्रामीण विकास पहल अवार्ड से नवाज़ा गया।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM)
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (RDTM) के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया।
• राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित।
हर साल 12 सितंबर को खेजड़ली दिवस मनाया जाता है।
हाल ही 14 सितंबर 2024 को शिक्षा विभाग के तत्वाधान में राजस्थान जल महोत्सव आयोजित किया गया।
अब राजस्थान विधानसभा में भी लोकसभा की तरह तीन सत्र होंगे।
सोलर ऊर्जा में टॉप राजस्थान
हाल ही गांधीनगर, गुजरात में आयोजित चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में राजस्थान को सम्मानित किया गया है।
• ओवरऑल सोलर पॉवर कैपेसिटी में प्रथम स्थान।
• ओवरऑल रिन्यूएबल एनर्जी (अक्षय ऊर्जा) कैपेसिटी में द्वितीय स्थान।
देश की पहली ट्रांसफॉर्मर टेस्टिंग लैब जयपुर के मंडा रीको औद्योगिक क्षेत्र में बनेगी।
हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओ टी एस) को भारत सरकार के क्षमता निर्माण आयोग (CBC) द्वारा सिविल सेवाओं के प्रशिक्षण संस्थानों के राष्ट्रीय मानकों के पालन के लिए मान्यता प्रदान की गई है।
राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। यहां का भड़ला सोलर पार्क 2 हजार 245 मेगावाट स्थापित सोलर क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।
साथ ही, राज्य में 142 गीगावाट सौर ऊर्जा और 284 गीगावाट पवन ऊर्जा के उत्पादन की संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मालवीय नगर पुलिया के पास स्वयं श्रमदान कर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान (17 सितंबर से 2 अक्टूबर2024 तक) की शुरूआत की।
साथ ही मुख्यमंत्री ने नगर निगम की रिसाइकिल एवं जयपुर 311 एप्स का शुभारंभ भी किया।
17 सितम्बर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का शुभारंभ किया।
नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मा) वाउचर योजना
• शुभारंभ:- 17 सितंबर 2024
• मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा।
• इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाएं 1,161 निजी पंजीकृत सोनोग्राफी केंद्रों पर निःशुल्क सोनोग्राफी करा सकेगी।
• व्यय:- 10 करोड़ रुपये से अधिक प्रतिवर्ष।
साथ ही, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर के भैसाड़ा गांव में एनटीपीसी रिन्यूबल एनर्जी लि. के 160 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण भी किया।
साथ ही, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड तथा राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के मध्य संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्थापना के लिए हस्ताक्षर किए गए।
संयुक्त उपक्रम कंपनी से राज्य में 25 हजार मेगावाट की अक्षय उर्जा परियोजनाओं की स्थापना को गति मिलेगी।
हाल ही संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास और केंद्र सरकार के प्रमुख दफ्तरों से घिरे सेंट्रल विस्टा में राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा राजस्थानी फूड शॉप का शुभारंभ किया गया।
हाल ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप लॉन्च किया। यह ऐप प्रदेश की सड़को की गुणवत्ता सुधार एवं उसको बरकरार रखने में मजबूत निरीक्षण प्रणाली विकसित करेगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
• शुरुआत:- 17 सितंबर 2023
हाल ही राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने बांसवाड़ा के निकट लोधा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा एकलव्य छात्रावास में पांचवें राज्यस्तरीय जनजाति महोत्सव का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान
• 18 सितंबर को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दी।
• इस मिशन का लक्ष्य 79,156 करोड़ रुपये के बजट के साथ आकांक्षी जिलों में 63,000 से अधिक जनजातीय बहुल गांवों और जनजातीय गांवों को बेहतर बनाना है।
• इसमें 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के जनजातीय बहुल 549 जिले और 2,740 ब्लॉक के गांव शामिल होंगे।
• इससे 5 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
• राजस्थान के 30 जिलों के 208 ब्लॉक के 6019 ग्राम विकसित किए जाएंगे।
• इस योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान को सुनिश्चित करना है।
अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी (आईफ़ा) अवॉर्ड्स का 25वां संस्करण 7-9 मार्च, 2025 को जयपुर के जेईसीसी सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा।
हाल ही जोधपुर की पूर्व विधायक और जीजी के नाम से मशहूर सूर्यकांता व्यास का निधन हो गया।
हाल ही इटली के वेरोना शहर में आयोजित हो रही स्टोन क्षेत्र की प्रमुख प्रदर्शनी मार्मोमैक-2024 में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के. के. विश्नोई ने इंडिया स्टोनमार्ट पवेलियन का उद्घाटन किया।
उन्होंने जयपुर में दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट-2024 एवं इंडिया स्टोनमार्ट-2026 के लिए सभी को आमंत्रित किया।
सुखद दाम्पत्य जीवन योजना
• विशेष योग्यजन निदेशालय द्वारा संचालित।
• इस योजना के तहत सुखद दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने हेतु 40% एवं अधिक दिव्यांग वाले विशेष योग्यजनों को प्रति दम्पत्ति 50 हजार रूपये तथा 80% एवं उससे अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजनों को प्रति दम्पत्ति 5 लाख रूपये की अनुदान सहायता दी जाती है।
हाल ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को ‘देवगिरी गौरव’ सम्मान से सम्मानित किया।
हाल ही जैसलमेर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत BSF की 128वी इन्फेंट्री बटालियन और जिला प्रशासन व आमजन ने मिलकर एक घंटे में 5.19 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड, लंदन में नाम दर्ज कराया।
• इस अभियान की शुरुआत 5 जून, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पौधा लगाकर की थी
राज-शीतल
• राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (बीकानेर) के वैज्ञानिकों ने विट्रिफाइड (फ्रोजन सीमन) भ्रूण स्थानांतरण तकनीक के माध्यम से देश का पहला घोड़े का बच्चा पैदा किया है।
• इसका नाम “राज-शीतल” रखा गया है।
हाल ही पेरिस में आयोजित इंटर कल्चरल ओलंपियाड 2024 में जयपुर घराने की कथक कलाकार अदिति ब्रह्मभट ने स्वर्ण पदक जीता। यह आयोजन अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ और यूनेस्को ने मिलकर आयोजित किया था।
कवच 4.0
• कोटा-सवाई माधोपुर रेल खंड पर अत्याधुनिक स्वचालित सुरक्षा कवच 4.0 प्रणाली लगाई गई है।
• यह प्रणाली देश में पहली बार सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किलोमीटर की दूरी पर लगाई गई है।
• कवच 4.0, रेलवे की पूरी तरह से स्वदेशी ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) प्रणाली है।
• इस प्रणाली से ट्रेनों का सुरक्षित संचालन होता है और रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
रेल रक्षक दल
• यह भारतीय रेलवे की एक पहल है जिसका मकसद है कि ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद तुरंत बचाव कार्य किया जा सके।
• इस दल का गठन उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
• उत्तर पश्चिम रेलवे जोन का मुख्यालय जयपुर में है।
हाल ही ब्यावर जिले के देवमाली गांव को विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) के अवसर पर केन्द्र सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
• देवमाली गांव भगवान देवनारायण की भूमि है।
• विश्व पर्यटन दिवस की थीम:- पर्यटन और शांति।
हाल ही में बाड़मेर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
राष्ट्रीय पोषण माह में राजस्थान ने जनांदोलन डेशबोर्ड पर प्रदेश की ओर से बेहतरीन काम करने पर राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रैंकिंग प्राप्त की है।
राजस्थान में प्रथम रैंकिंग:- चूरू
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 (रिप्स-2024)
• हाल ही कैबिनेट बैठक में रिप्स 2024 को मंजूरी प्रदान की गई।
• प्रावधान:- रिप्स-2024 में स्टैंडर्ड सर्विसेज पैकेज के तहत इन्सेंटिव्स के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 25 करोड़ रुपये कर दी गई है।
– पर्यटन इकाइयों के लिए इसे और भी कम करके 10 करोड़ रुपये किया गया है।
– नए उभरते हुए क्षेत्रों की सूची का विस्तार करते हुए इसमें एयरो और स्पेस, रक्षा, ड्रोन, सेमीकंडक्टर्स, एग्री-टेक और वेस्ट रीसाइक्लिंग जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
– 1 करोड़ रुपये से कम का पात्र अचल पूंजी निवेश करने वाले एमएसएमई उद्यमों को भी रिप्स-2024 के दायरे में लाया गया है।
– रिप्स के अंतर्गत लगने वाली इकाइयों की परिचालन लागत को कम करने के लिए भूमि और बिजली से संबंधित इन्सेंटिव्स शुरू किए गए हैं। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने वाले निवेशकों के लिए भूमि लागत के भुगतान का लचीला मॉडल रिप्स में शामिल किया गया है, जिसमें भूमि लागत का 25% अग्रिम भुगतान करने के बाद शेष 75% राशि 10 किश्तों में 8% ब्याज के साथ दी जा सकेगी।
– ऊर्जा के अधिक उपयोग वाले 8 प्रकार के उद्योगों को विद्युत लागत इन्सेंटिव्स प्रदान किए जाएंगे। इसमें कैप्टिव रिन्युएबल एनर्जी संयंत्रों में निवेश पर सब्सिडी के साथ ही अतिरिक्त 5% SGST प्रतिपूर्ति या पीएनजी की वैट दर पर 5% वैट प्रतिपूर्ति का विकल्प शामिल है।
– एमएसएमई सेक्टर में युवाओं को अधिक रोजगार प्राप्त होने की संभावनाओं को देखते हुए इनके लिए स्टैण्डर्ड मैन्युफैक्चरिंग पैकेज की तुलना में अधिक अवधि (7 वर्ष) के लिए ब्याज छूट का लाभ दिया जाएगा।
– इसी तरह खादी, ग्रामीण पर्यटन और कृषि-प्रसंस्करण एमएसएमई के लिए अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।
– एमएसएमई के लिए स्टैण्डर्ड विनिर्माण पैकेज और स्टैण्डर्ड सेवा पैकेज की तुलना में अधिक अवधि (10 वर्ष) के लिए निवेश सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
– स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स को 2 साल के लिए शत प्रतिशत एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी।
विशिष्ट निवेशों के लिए राजस्थान की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेशों पर 5 गुना इन्सेंटिव्स प्रदान किए जाएंगे।
ऑपरेशन मेरा मान
• कोटा पुलिस द्वारा कोचिंग छात्राओं की सुरक्षा की लिये चलाया गया एक अभियान।
ऑपरेशन म्याऊं म्याऊं
• बाड़मेर पुलिस द्वारा नशाखोरों को पकड़ने और नशे को रोकने के लिए चलाया गया अभियान।
Rajasthan Current Affairs August 2024
Q1. हाल ही में भारत में कितने नए रामसर साइट्स की घोषणा की गई है?
How many new Ramsar sites have been announced in India recently?
A. 3
B. 5
C. 6
D. 8
View Answer
Q2. हाल ही में राष्ट्रीय स्वतंत्र श्रमिक दिवस कब मनाया गया?
When was National Independent Workers Day celebrated recently?
A. 14 August
B. 15 August
C. 16 August
D. 18 August
View Answer
Q3. हाल ही में भारत और किस देश ने जल प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित करने के लिए समझौता किया है?
Recently India and which country have signed an agreement to set up a water technology center?
A. इजराईल (Israel)
B. श्री लंका (Sri Lanka)
C. चीन (China)
D. भूटान (Bhutan)
View Answer
Q4. हाल ही में पैतोंगटार्न शिनवात्रा किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
Paitongtarn Shinawatra has recently been appointed the Prime Minister of which country?
A. मिस्त्र (Egypt)
B. रूस (Russia)
C. थाईलैंड (Thailand)
D. सिंगापुर (Singapore)
View Answer
Q5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक दिन की मासिक धर्म छुट्टी की शुरुआत की है?
Which state government has recently introduced one day menstrual leave for working women?
A. उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)
B. ओडिसा (Odisha)
C. मिजोरम (Mizoram)
D. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
View Answer
Q6. हाल ही में कौन येस बैंक में रिटेल हेड के रूप में शामिल हुए हैं?
Who has recently joined Yes Bank as Retail Head?
A. राघव जी (Raghav Ji)
B. टी मित्तल (T. Mittal)
C. शेखर सुमन (Shekhar Suman)
D. सुमित बाली (Sumit Bali)
View Answer
Q7. हाल ही में उत्तर भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना कहां शुरू हुई है?
Where has North India’s largest floating solar project started recently?
A. जयपुर (Jaipur)
B. कैथल (Kaithal)
C. ग्वालियर (Gwalior)
D. ओमकारेश्वर (Omkareshwar)
View Answer
Q8. हाल ही में भारत और किस देश ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की है?
Recently India and which country have discussed ways to increase maritime cooperation?
A. वियतनाम (Vietnam)
B. नेपाल (Nepal)
C. चीन (China)
D. पेरू (Peru)
View Answer
Q9. हाल ही में आर. एन. अग्रवाल का निधन हुआ है, वह कौन थे?
R. N. Agarwal passed away recently. Who was he?
A. अभिनेता (Actor)
B. एयरोस्पेस इंजीनियर (Aerospace Engineer)
C. लेखक (Writer)
D. खिलाड़ी (Player)
View Answer
Q10. हाल ही में किसने किसान से संवाद के लिए ‘किसान की बात’ रेडियो कार्यक्रम लॉन्च किया है?
Who has recently launched the ‘Kisan Ki Baat’ radio program to communicate with farmers?
A. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
B. अमित शाह (Amit Shah)
C. शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)
D. राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
View Answer
Q11. हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री साल्सेंग मराक का निधन हुआ है?
Which state’s former Chief Minister Salseng Marak has passed away recently?
A. मेघालय (Meghalaya)
B. मिजोरम (Mizoram)
C. नागालैंड (Nagaland)
D. असम (Assam)
View Answer
Q12. हाल ही में भारत और किस देश के बीच 2+2 बैठक नई दिल्ली में आयोजित होगी?
Recently 2+2 meeting between India and which country will be held in New Delhi?
A. चीन (China)
B. वियतनाम (Vietnam)
C. अमेरिका (America)
D. जापान (Japan)
View Answer
Q13. हाल ही में छठी भारत-ऑस्ट्रेलिया समुद्री वार्ता कहां आयोजित हुई है?
Where was the sixth India-Australia maritime dialogue held recently?
A. केनबरा (Canberra)
B. मुंबई (Mumbai)
C. नई दिल्ली (New Delhi)
D. भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
View Answer
Q14. हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता है?
Who has recently won the Best Actor Award at the 70th National Film Awards?
A. ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty)
B. राहुल नवीन (Rahul Navin)
C. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
D. आमिर खान (Aamir Khan)
View Answer
Q15. हाल ही में किसे एनएचपीसी लिमिटेड का कमांडर नियुक्त किया गया है?
Who has been appointed commander of NHPC Limited recently?
A. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
B. राजकुमार चौधरी (Rajkumar Chaudhary)
C. प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari)
D. केशव प्रसाद (Keshav Prasad)
View Answer
Rajasthan Current Affairs july 2024
9 जुलाई, 2024 को ‘क्वाड’ समूह के विदेश मंत्रियों ने किस देश में बैठक की? — जापान
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस 2024 कब मनाया गया? — 29 जुलाई 2024 को
28 जुलाई, 2024 को निकोलस मादुरो किस देश के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की? — वेनेजुएला
28 जुलाई, 2024 को फॉर्मूला वन बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स का विजेता कौन घोषित किया गया? — लुईस हैमिल्टन
28 जुलाई, 2024 को भारत-किस देश के बीच निवेश पर उच्च स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई? — सऊदी अरब
28 जुलाई, 2024 को किस टीम ने महिला एशिया कप 2024 का फाइनल जीता? — श्रीलंका
28 जुलाई, 2024 को किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने पहली बार निशानेबाज में ओलंपिक पदक जीता? — मनु भाकर
हाल ही में, भारत सरकार के तहत संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (NMCM) के माध्यम से किस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गांवों का मानचित्रण और दस्तावेजीकरण करने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है? — मेरा गांव मेरी धरोहर (MGMD)
25 जुलाई, 2024 को इस्पात मंत्रालय ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया? — इस्पात आयात निगरानी प्रणाली 2.0
25 जुलाई, 2024 को 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा की गई। विषयगत श्रेणी में, बिहार के सारण के रेडियो मयूर को उसके किस कार्यक्रम के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया? — टेक सखी
25 जुलाई, 2024 को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय जल आयोग (CWC) के किस प्रकाशन का विमोचन किया? — भारत में बाढ़ के कारण प्रभावित क्षेत्र का आकलन
25 जुलाई, 2024 को केन्द्रीय कोयला तथा खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के हिस्से के रूप में झारखण्ड के धनबाद में किस अभियान का उद्घाटन किया? — वृक्षारोपण अभियान 2024
25 जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन के दो महत्वपूर्ण हॉलों – ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर कर दिया? — क्रमशः ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’
2 19 जुलाई, 2024 को विनय मोहन क्वात्रा (Vinay Mohan Kwatra) को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है? — संयुक्त राज्य अमेरिका
18 जुलाई, 2024 को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस-2024 किस विषय के साथ मनाया गया? — गरीबी और असमानता का मुकाबला करना हमारे हाथ में है
विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी कौन हैं? — शौर्य बावा
हाल ही में, कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र जल अभिसमय (United Nations Water Convention) में शामिल हुआ है? — आइवरी कोस्ट
18 जुलाई, 2024 को भारत और मलेशिया ने किस क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है? — खाद्य तेल
हाल ही में, किस राज्य में चांदीपुरा वायरल इंसेफेलाइटिस (Chandipura Viral Encephalitis) का मामला दर्ज किया गया? –– गुजरात
19 जुलाई, 2024 को “6G के लिए पारंपरिक और क्वांटम संचार” पर उत्कृष्टता केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है? — आईआईटीएम रिसर्च पार्क, चेन्नई
19 जुलाई, 2024 को नई दिल्ली में खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) पहल के दूसरे चरण का उद्घाटन किसने किया? — डॉ. मनसुख मंडाविया
18 जुलाई 2024 को किसने “इलेक्ट्रॉनिक्स: ग्लोबल वैल्यू चेन में भारत की भागीदारी को सशक्त बनाना” शीर्षक से प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र को 2030 तक 100 बिलियन डॉलर से बढ़ाकर 500 बिलियन डॉलर करने के लिए सिफारिश की है? — नीति आयोग
18 जुलाई, 2024 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ‘राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम’ ने भारत में वॉयस-ओवर कलाकारों के लिए किस एक अपस्किलिंग कार्यक्रम को शुरू करने के लिए नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ साझेदारी की? — द वॉयसबॉक्स
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 की थीम क्या है? — भविष्य अभी है
18 जुलाई 2024 को किस मंत्रालय ने “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: उपलब्धियों का जश्न, उत्कृष्टता को प्रेरित करना” नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया? — आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय
18 जुलाई, 2024 को किसने राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘MANAS’ की शुरुआत की और श्रीनगर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल कार्यालय का वर्चुअल उद्घाटन भी किया? — केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य’ श्रेणी के तहत पहला स्थान हासिल किया? — मध्य प्रदेश ने
18 जुलाई, 2024 को क्षेत्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने पारंपरिक तरीकों को समकालीन अनुसंधान के साथ जोड़ते हुए, रेजिमेनल थेरेपी में नवाचार पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन कहाँ किया? — कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर में
17 जुलाई, 2024 को भारतीय नौसेना का प्रमुख युद्धपोत, आईएनएस तबर तीन दिवसीय यात्रा पर किस देश में पहुंचा? — जर्मनी
14 जुलाई, 2024 को किसके द्वारा जारी रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी ‘साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड’ की गेवरा और कुसमुंडा कोयला खदानों ने विश्व की 10 सबसे बड़ी कोयला खदानों की सूची में दूसरा और चौथा स्थान हासिल किया है? — वर्ल्डएटलस डॉट कॉम
16 जुलाई, 2024 को भारत ने जिनेवा में किस अंतरराष्ट्रीय अनुबंध के तहत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति द्वारा अपनी चौथी आवधिक समीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न की? — नागरिक और राजनीतिक अधिकारों पर अंतरराष्ट्रीय अनुबंध (ICCPR)
16-17 जुलाई, 2024 के मध्य ‘G7 व्यापार मंत्रियों की बैठक’ कहां आयोजित की गई? — इटली के रेजियो कैलाब्रिया में
17 जुलाई, 2024 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कितने देशों को क्रिकेट की दुनिया में उनके “परिवर्तनकारी कार्य” के लिए 2023 के आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार का विजेता घोषित किया? — 6 देशों को
17 जुलाई, 2024 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने अपनी नवीनतम एशियाई विकास परिदृश्य रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर के लिए कितने प्रतिशत का पूर्वानुमान व्यक्त किया है? — 7%
17 जुलाई, 2024 को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया? — मॉरीशस
17 जुलाई, 2024 को विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया। यह दिवस 17 जुलाई, 1998 को किस संधि को अपनाने की वर्षगांठ का प्रतीक है? — रोम संविधि
16 जुलाई, 2024 को शिक्षा मंत्रालय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अगले 5 वर्षों में भारतीय भाषाओं में 22,000 किताबें विकसित करने के लिए किस परियोजना की शुरुआत की है? — ‘अस्मिता’ परियोजना
17 जुलाई, 2024 को हरियाणा सरकार ने कॉन्स्टेबल, माइनिंग गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, जेल वार्डन और विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के पदों पर सीधी भर्ती में अग्निवीरों को कितने प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की घोषणा की? — 10%
16 जुलाई, 2024 को शुरू की गई भारतीय नौसेना की प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की क्विज़ प्रतियोगिता, थिंक-2024 (THINQ2024) का विषय क्या है? — विकसित भारत
16 जुलाई, 2024 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) – केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) ने नई दिल्ली परिसर भवन में अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया? — 73वां स्थापना दिवस
16 जुलाई, 2024 को भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किस नाम से एक रिपोर्ट जारी की? — भारत के लिए ई-मोबिलिटी आरएंडडी रोडमैप
16 जुलाई, 2024 को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने “ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट” (THSTI) के तत्वावधान में जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्रीय केंद्र में महामारी तैयारी नवाचार गठबंधन (CEPI) के तहत एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित “प्री-क्लीनिकल नेटवर्क सुविधा”(Pre-clinical Network Facility) का उद्घाटन कहां किया? — फरीदाबाद, हरियाणा
16 जुलाई, 2024 को भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नीति आयोग की संरचना में बदलाव किया गया है, संशोधित संरचना में कौन नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे? — सुमन बेरी
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने 16 जुलाई, 2024 को जारी किस रिपोर्ट में निजी खपत, (विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों) में वृद्धि के बीच वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि के अपने अनुमान को 20 आधार अंकों से बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया? — विश्व आर्थिक परिदृश्य
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 16 जुलाई, 2024 को मद्रास उच्च न्यायालय के किस कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया? — आर. महादेवन
15 जुलाई, 2024 को भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए किस संगठन को 25 लाख डॉलर की पहली किस्त जारी की? — संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की वैज्ञानिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के किस जिले में भोजशाला परिसर में मौजूदा संरचना का निर्माण मंदिर के अवशेषों का उपयोग करके किया गया था? — धार
16 जुलाई, 2024 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 96वें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) स्थापना एवं प्रौद्योगिकी दिवस 2024 का उद्घाटन कहां किया? — नई दिल्ली
14 जुलाई, 2024 को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत किस शहर ने एक दिन में 11 लाख पौधे लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया? — इंदौर
14 जुलाई, 2024 को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किस राज्य के सभी 55 जिलों में 486 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया? — मध्य प्रदेश
14 जुलाई, 2024 को विंबलडन टेनिस में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुष एकल खिताब किसने जीता? — कार्लोस अल्कारेज़
हाल ही में केर्नी और अमेजन पे द्वारा ‘हाउ अर्बन इंडिया पेज़’ शीर्षक से किए गए एक संयुक्त अध्ययन के अनुसार भारत का खुदरा डिजिटल भुगतान किस वर्ष तक दोगुना होकर 7 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगा? — वर्ष 2030 तक
15 जुलाई, 2024 को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने किस पर 5% की एकसमान आईजीएसटी दर लागू करने की घोषणा की है? — सभी विमानों और विमान इंजन के कलपुर्जों पर
15 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय सुशासन केंद्र (NCGG) ने दिल्ली में किसके लिए सार्वजनिक नीति और शासन पर एक सप्ताह का स्पेशल कैपिसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम शुरू किया? — बांग्लादेश के 16 उपायुक्तों के लिए
15 जुलाई, 2024 को आर्थिक परिवर्तन, वित्तीय समावेशन और विकास के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना पर भारत के जी20 टास्क फोर्स द्वारा कौन सी रिपोर्ट जारी की गई? — डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना पर भारत के जी20 टास्क फोर्स की रिपोर्ट
केंद्र सरकार ने किसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) नियुक्त किया है? — रॉबर्ट जेरार्ड रवि
13-15 जुलाई, 2024 के मध्य किस संस्थान द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय सेमिनार ‘सौश्रुतम् शल्य संगोष्ठी’ (SAUSHRUTAM Shalya Sangoshti) का आयोजन किया गया? — अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) नई दिल्ली
12 जुलाई, 2024 को किस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया? — जेम्स एंडरसन
12 जुलाई, 2024 को किस देश के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने विश्वास मत खो दिया? — नेपाल
12 जुलाई, 2024 को केंद्र सरकार ने किस दिन को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया? — 25 जून
11 जुलाई, 2024 को संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग द्वारा प्रकाशित ‘विश्व जनसंख्या संभावनाएं 2024’ रिपोर्ट के अनुसार भारत की जनसंख्या किस दशक में अपने चरम पर पहुंचेगी? — 2060 के दशक
11 जुलाई, 2024 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व अग्निवीरों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में रिक्तियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की? — 10%
10 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की किस धारा के तहत तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को भरण-पोषण की हकदार माना? — धारा 125
10 जुलाई, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक ने किस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) को प्रेषण का दायरा बढ़ा दिया है? — उदारीकृत प्रेषण योजना (LRS)
10 जुलाई, 2024 को किस राज्य की कैबिनेट द्वारा वीवीआईपी लोगों को लाने-ले जाने के लिए चैलेंजर 3500 जेट विमान खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई? — मध्य प्रदेश
10 जुलाई, 2024 को राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राज्य का पूर्ण बजट पेश किया, जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए कितना व्यय प्रस्तावित है? — 4.95 लाख करोड़ रुपये
हाल ही में, भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने अरब सागर के किनारे केरल के शक्तिकुलंगरा मत्स्य बंदरगाह से गहरे जल में रहने वाली डॉगफिश शार्क की किस नई प्रजाति की खोज की है? — स्क्वैलस हिमा
पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे? — पीवी सिंधु और शरत कमल
8 जुलाई, 2024 को लांच किया गया भारत का पहला तेल और गैस क्षेत्र ETF कौन सा है? — आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऑयल एंड गैस ईटीएफ
9 जुलाई, 2024 को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने किसके साथ ग्रामीण, आदिवासी और कृषक समुदायों के बीच आजीविका के अवसरों को बढ़ाने हेतु MoU पर हस्ताक्षर किए? — एम. एस. स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन
9 जुलाई, 2024 को यूरोप का एरियन 6 यान कहाँ से प्रक्षेपित किया गया? — कौरू, फ्रेंच गुयाना
10 जुलाई, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के 4 बैंकों ने वित्त मंत्री को कितने रुपये का लाभांश सौंपा? — 6,481 करोड़ रुपये
20-21 जून, 2024 के दौरान की गई नवीनतम ग्रीष्मकालीन गणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सारस क्रेन की संख्या कितनी हैं? — 19,918
10 जुलाई, 2024 को कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) का 5वां सदस्य कौन बना? — बांग्लादेश
11-12 जुलाई, 2024 के मध्य किसने सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित 10वीं ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया? — ओम बिरला
10 जुलाई, 2024 को 15वें कृषि नेतृत्व सम्मेलन में किस राज्य को ‘बागवानी में सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया? — नगालैंड
10 जुलाई, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मार्च 2024 में वित्तीय समावेशन सूचकांक (FI-INDEX) का मान क्या था? — 64.2
8 जुलाई, 2024 से भारत और ताइवान के बीच किस उत्पाद के व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए समझौता लागू हुआ? — चाय और औषधीय पौधे
9 जुलाई, 2024 को भारत और रूस ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को कितने अरब डॉलर तक बढ़ाने पर सहमति जताई है? — 100
9 जुलाई, 2024 को डॉ. सौम्या स्वामीनाथन को किस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया? — राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम
9 जुलाई, 2024 को जून 2024 के लिए ‘आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ’ किसे घोषित किया गया? — जसप्रीत बुमराह
9 जुलाई, 2024 को किसकी अध्यक्षता वाले सोलहवें वित्त आयोग ने एक पांच सदस्यीय सलाहकार परिषद का गठन किया? — अरविंद पनगढ़िया
अगले 10 वर्षों के लिए सड़क सुरक्षा के लिए कार्य योजना अपनाने वाला पहला राज्य कौन सा होगा? — राजस्थान
8 जुलाई, 2024 को वैज्ञानिकों ने किस एक्सोप्लैनेट की खोज की है जिसकी गंध सड़े हुए अंडों की तरह है? — HD 189733 b
8 जुलाई, 2024 को जापान ने किस देश के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? — फिलीपींस
7 जुलाई, 2024 को प्रमुख भारतीय व्यवसायी राम बक्सानी का 83 वर्ष की आयु में कहाँ पर निधन हो गया? — संयुक्त अरब अमीरात
हाल ही में, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के संचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, ये दिशानिर्देश कब से प्रभावी होंगे? — 1 अगस्त, 2024
8 जुलाई, 2024 को HCLTech की अध्यक्ष रोशनी नादर मल्होत्रा को किस देश ने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार “शेवेलियर डी ला लीजन डी’होनूर” (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) से सम्मानित किया? –– फ्रांस
8 जुलाई, 2024 को प्रोजेक्ट PARI को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया? — संस्कृति मंत्रालय
हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने किसे 30 जून, 2024 से प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में फिर से नामित किया है? — सिद्धार्थ मोहंती को
7 जुलाई, 2024 को एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में पुरुष युगल और मिश्रित युगल दोनों खिताब किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता? — अभय सिंह
6 जुलाई, 2024 को देश के किस स्वदेशी हल्के टैंक का अनावरण किया गया? — ज़ोरावर
5 जुलाई, 2024 को भारत और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के रक्षा मंत्रालयों के मध्य पहली सचिव-स्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई थी? — नई दिल्ली में
5 जुलाई, 2024 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने झारखंड की किन खदानों को ‘बाल श्रम मुक्त’ घोषित किया? — अभ्रक
हाल ही में, किस देश के सुलावेसी द्वीप पर स्थित एक चूना पत्थर की गुफा की छत पर वैज्ञानिकों ने एक कलाकृति की खोज की है, जिसका निर्माण कम से कम 51,200 वर्ष पूर्व हुआ था? — इंडोनेशिया
5 जुलाई, 2024 को महिला उद्यमिता मंच और किसके द्वारा क्रेडिट शिक्षा कार्यक्रम SEHER शुरू किया गया? — ट्रांसयूनियन क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड
किस भारतीय राज्य सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक सड़क मुद्दों के समाधान के लिए ‘लोकपथ मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया है? — मध्य प्रदेश
हाल ही में, किस कंपनी ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल, फ्रीडम 125 लॉन्च की? — बजाज ऑटो
विश्व जूनोसिस दिवस 2024 (World Zoonoses Day 2024) कब मनाया गया? — 6 जुलाई, 2024 को
6 जुलाई, 2024 को गुजरात के गांधीनगर में किस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में नैनो-उर्वरकों की खरीद के लिए किसानों को 50 प्रतिशत सहायता प्रदान करने की योजना का शुभारंभ किया गया? — AGR-2 योजना
6 जुलाई 2024, को मनाए गए अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2024 का विषय क्या है? — सहकारिता सभी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करती है
भारत-मंगोलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास “नोमैडिक एलीफेंट” का 16वां संस्करण 3 जुलाई से 16 जुलाई, 2024 तक कहाँ आयोजित किया जा रहा है? — उमरोई, मेघालय
भारतीय दूतावास ने भारतीय सांस्कृतिक विविधता और क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा के पर्यटन और एक जिला एक उत्पाद (ODOP) को दर्शाने वाली नई दीवारों का उद्घाटन किस देश में किया? — बहरीन
2 जुलाई, 2024 को नीदरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया? — डिक शूफ़
2 जुलाई, 2024 को भारत के किस मिशन ने सूर्य-पृथ्वी एल1 बिंदु के चारों ओर अपनी पहली हेलो कक्षा पूरी की? — आदित्य-L1
Rajasthan Current Affairs July 2024
प्रश्न 1: राष्ट्रपति द्वारा शहीद मेजर मुस्तफा (खेरोदा, उदयपुर) और शहीद मेजर विकास भांभू (रामपुरा, हनुमानगढ़) को मरणोपरांत ____ से सम्मानित किया जाएगा।
(अ) शौर्य चक्र
(ब) परमवीर चक्र
(स) पुलिस पदक
(द) इनमें से कोई नहीं
View Answer & Explanation
उत्तर – (अ) शौर्य चक्र
Explanation: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रामपुरा गांव निवासी शहीद मेजर विकास भांभू (Vikas Bhambhu) को मरणोपरांत शौर्य चक्र (Shaurya Chakra) से सम्मानित किया जाएगा। उदयपुर के शहीद मेजर मुस्तफा बोहरा को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा।
प्रश्न 2: मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के तहत अगले चार वर्षों में राजस्थान सरकार कितनी जल संरक्षण संरचनाएँ बनाने की योजना बना रही है –
(अ) 100,000
(ब) 200,000
(स) 300,000
(द) 500,000
View Answer & Explanation
उत्तर – (द) 500,000
Explanation: राजस्थान सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में जल की कमी के मुद्दों के जवाब में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के साथ राज्य में जल संरक्षण के प्रयासों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत अगले चार वर्षों में 20,000 गाँवों में 500,000 जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करने की योजना है।
प्रश्न 3: 500 वर्ग मीटर से अधिक के प्लॉट के लिए रीको ने कौन सा नया नियम पेश किया है –
(अ) सोलर पैनल की स्थापना
(ब) वर्षा जल संचयन संरचनाएँ
(स) ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणन
(द) अपशिष्ट पुनर्चक्रण इकाइयाँ
View Answer & Explanation
उत्तर – (ब) वर्षा जल संचयन संरचनाएँ
Explanation: हाल ही में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) ने एक परिपत्र जारी कर 500 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले सभी भूखंड पट्टेदारों को अपने परिसर में वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है। इसका लक्ष्य राज्य में अपनी शुष्क जलवायु के कारण जल की कमी का सामना कर रहे जल संरक्षण और भूजल स्तर को बढ़ाना है।
प्रश्न 4: बीकानेर, नागौर, चूरू और बाड़मेर में किस फसल के उत्पादन केंद्र बन सकते हैं –
(अ) गेहूँ
(ब) सरसों
(स) सौंफ
(द) कपास
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) सौंफ
Explanation: तीन वर्ष के लंबे शोध के बाद यह बात सामने आई है कि राजस्थान के चार रेगिस्तानी ज़िले, जहाँ किसान सिंचाई के लिये लवणीय जल पर निर्भर हैं, सौंफ उत्पादन का केंद्र बन सकते हैं। यह शोध बीकानेर, नागौर, चूरू और बाड़मेर ज़िलों में किया गया। टैक्सोनॉमिक रूप से फोनीकुलम वल्गेर के रूप में वर्गीकृत, सौंफ एक कठोर, बारहमासी औषधीय पौधा है जिसमें पीले फूल और फर के समान पत्तियाँ होती हैं। सौंफ की किस्म, RF-290, लवणीय जल की सिंचाई के लिये उपयुक्त पाई गई।
प्रश्न 5: मुख्यमंत्री ने किस जिले में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ किया –
(अ) बीकानेर
(ब) जयपुर
(स) टोंक
(द) चूरू
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) टोंक
Explanation: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 30 जून 2024 को टोंक की कृषि उपज मंडी में आयोजित एक समारोह में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने राज्य के लगभग 65 लाख किसानों को पहली किस्त के रूप में 650 करोड़ रुपये जारी किए।
प्रश्न 6: भारत के किस सैन्य स्टेशन ने प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके सड़क बनाई, जो ऐसा करने वाला दूसरा सैन्य स्टेशन बन गया –
(अ) अंबाला
(ब) जयपुर
(स) लेह
(द) पुणे
View Answer & Explanation
उत्तर – (ब) जयपुर
Explanation: जयपुर सैन्य स्टेशन प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क बनाने वाला देश का दूसरा सैन्य स्टेशन बन गया है। प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क का उद्घाटन 26 जून 2024 को 61 सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल आर एस गोदारा द्वारा किया गया। 2019 में देश का पहला सैन्य स्टेशन जहां प्लास्टिक कचरे से सड़क का निर्माण किया गया,नारंगी सैन्य स्टेशन , गुवाहाटी,असम में स्थित है।
प्रश्न 7: भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी का माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट किसने विकसित किया –
(अ) इसरो
(ब) भेल
(स) डीआरडीओ
(द) एचएएल
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) डीआरडीओ
Explanation: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 26 जून, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में मध्यम दूरी के माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट (एमआर-एमओसीआर) भारतीय नौसेना को सौंपा। इस माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ (एमओसी) को डीआरडीओ की रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर ने विकसित किया है। यह ऐसी तकनीक है जो रडार संकेतों को अस्पष्ट करती है और प्लेटफार्मों और परिसंपत्तियों के चारों ओर माइक्रोवेव शील्ड बनाती है और इस प्रकार रडार की पकड़ में आने की आशंका को कम करती है।
प्रश्न 8: ओम बिरला किस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं –
(अ) जोधपुर
(ब) अजमेर
(स) कोटा-बूंदी
(द) नागौर
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) कोटा-बूंदी
Explanation: कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से सासंद भारतीय जनता पार्टी के ओम बिरला फिर से लोकसभा अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्हें ध्वनिमत से निर्वाचित घोषित किया गया। कांग्रेस ने इस पद के लिए के.सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था। पार्टी ने अध्यक्ष पद के निर्वाचन के दौरान मत विभाजन की मांग नहीं की। अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू, ओम बिरला को अध्यक्ष के आसन तक ले गए।
प्रश्न 9: राजस्थान का मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है –
(अ) प्रवीण गुप्ता
(ब) नवीन महाजन
(स) ओम बिरला
(द) आर.एस. गोदारा
View Answer & Explanation
उत्तर – (ब) नवीन महाजन
Explanation: भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है।
प्रश्न 10: बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना में आई.एफ.सी. ने कितना निवेश करने पर सहमति जताई है –
(अ) $50 मिलियन
(ब) $105 मिलियन
(स) $200 मिलियन
(द) $500 मिलियन
View Answer & Explanation
उत्तर – (ब) $105 मिलियन
Explanation: अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने राजस्थान में स्थित ब्रुकफील्ड के बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में 105 मिलियन डॉलर (लगभग 871 करोड़ रुपये) का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। आईएफ़सी, विश्व बैंक समूह की एक एकमात्र सहायक संस्था है जो निजी क्षेत्र की कंपनियों को वित्त प्रदान करती है।
Rajasthan Current Affairs June 2024
प्रश्न 1: राजस्थान चिकित्सा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य स्तर पर कितने नर्सिंगकर्मियों को ‘फ्लोरेंस नाइटेंगल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है –
(अ) 15
(ब) 30
(स) 56
(द) 60
View Answer & Explanation
प्रश्न 2: राजस्थान के साहित्यकार पुरुषोत्तम ‘पल्लव’ की किस पुस्तक का विमोचन किया गया है –
(अ) माँ शबरी
(ब) स्मृतियों की सुगंध से
(स) टाबरां री दुनियां
(द) खेलरां रो खेल
View Answer & Explanation
उत्तर – (अ) माँ शबरी
Explanation: माँ शबरी पुस्तक जनजातीय परिवेश, कला व संस्कृति का जीवंत प्रतिरूप है। यह साहित्यकार पल्लव की 60 वर्षों की सृजन यात्रा और लंबे शोध का निचोड़ है।
प्रश्न 3: राज्यपाल द्वारा किस विश्वविद्यालय को सत्र 2021- 22 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में कुलाधिपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है –
(अ) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(ब) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(स) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(द) हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
Explanation: राज्यपाल कलराज मिश्र ने मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर को सत्र 2021- 22 के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में कुलाधिपति पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी प्रदान की।
प्रश्न 4: लोकदेवता बाबा रामदेव जी के ससुराल अमरकोट (पाकिस्तान) की पहली प्रतिकृति देश में कहाँ बनाई जाएगी –
(अ) जैसलमेर
(ब) कच्छ
(स) बाड़मेर
(द) बीकानेर
View Answer & Explanation
उत्तर – (द) बीकानेर
Explanation: लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल व रानी नैतल का मायका अमरकोट पाकिस्तान में है। देश में पहला बाबा रामदेव का ससुराल व रानी नैतल के मायके का प्रतिरूप बीकानेर जिले की कोलायत तहसील के सियाणा गांव में बनेगा। इस पर 8 करोड़ रुपए की लागत आएगी। करीब पांच साल में यह बनकर तैयार होगा।
प्रश्न 5: स्विट्जरलैंड के ग्रीन हाउस की डिज़ाइन के तर्ज पर राजस्थान में कहाँ पद्म स्मारक पुस्तालय का निर्माण किया गया है –
(अ) कांसली गाँव, कोटपुतली – बहरोड़
(ब) सिलवा गाँव, बीकानेर
(स) कनोई गाँव, जैसलमेर
(द) पिपलात्री, राजसमंद
View Answer & Explanation
उत्तर – (द) पिपलात्री, राजसमंद
Explanation: स्विट्जरलैंड के ग्रीन हाउस की डिज़ाइन के तर्ज पर पिपलात्री, राजसमंद में पद्म स्मारक पुस्तालय का निर्माण किया गया है।
प्रश्न 6: लंदन के ‘हाउस ऑफ लॉर्डस’ ने संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किसे सम्मानित किया है –
(अ) डॉ. हरीदास व्यास
(ब) डॉ. राजेश कुमार व्यास
(स) मोहम्मद वकील
(द) शेर मोहम्मद
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) मोहम्मद वकील
Explanation: संगीत की दुनिया के जानेमाने कलाकार अनेक पुरस्कारों से सम्मानित मौहम्मद वकील को वर्ल्ड ह्यूमनटरियन ऑर्गनाइजेशन ने लंदन के प्रतिष्ठित हाऊस ऑफ़ लॉर्ड्स में आयोजित कार्यक्रम एजुकेशन ऐण्ड बिजनेस संमित 2024 में मोहम्मद वकील को म्यूज़िक के क्षेत्र में किये गये वकील के योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रश्न 7: बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी द्वारा कौन-से अवॉर्ड की घोषणा की गई है –
(अ) महाराजा गंगा सिंह शैक्षणिक अवॉर्ड
(ब) महाराजा करणी सिंह खेलकूद अवॉर्ड
(स) 1 और 2 दोनों
(द) राव बीका शैक्षणिक अवॉर्ड
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) 1 और 2 दोनों
Explanation: महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) द्वारा बीकानेर नगर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक बीकानेर के निर्माता महाराजा गंगा सिंह जी और बीकानेर रियासत के मजबूत स्तंभ महाराज करणी सिंह के नाम पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है।
प्रश्न 8: शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने हेतु ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, USA ने किस संस्थान के साथ MoU किया है –
(अ) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(ब) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर
(स) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
(द) IIT, जोधपुर
View Answer & Explanation
उत्तर – (स) राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, अजमेर
Explanation: राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय और ड्रेक्सेल विश्वविद्यालय, फिलाडेल्फिया, यूएसए ने शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने और शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में एक समझौता ज्ञापन (एमओय) पर हस्ताक्षर किए।
प्रश्न 9: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग हेतु कौन-सा एप लॉन्च किया है –
(अ) SEVA एप
(ब) ODK एप
(स) HEALTH एप
(द) PCTS एप
View Answer & Explanation
उत्तर – (ब) ODK एप
Explanation: राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण नवाचार किया है। इस नवाचार के तहत अब मौसमी बीमारियों की मॉनिटरिंग विभाग के ओडीके एप से की जाएगी। इस नवाचार से प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों की स्थिति की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी और बचाव एवं रोकथाम के लिए त्वरित रूप से कारगर कदम उठाए जा सकेंगे।
प्रश्न 10: बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर बीकानेर के प्रवासी नागरिकों ने जिले के विकास हेतु कौन-सा अभियान शुरू किया है –
(अ) मेरी मातृभूमि-मेरी जिम्मेदारी अभियान
(ब) मेरा शहर – मेरा स्वाभिमान अभियान
(स) मेरी मातृभूमि- मेरा स्वाभिमान अभियान
(द) मेरा शहर- मेरी जिम्मेदारी अभियान
View Answer & Explanation
सोनाली को ‘युवा’ व प्रहलाद सिंह झोरड़ा को मिला बाल साहित्य पुरस्कार
बीकानेर की राजस्थानी युवा कवयित्री, चित्रकार सोनाली सुथार को साहित्य अकादमी, नई दिल्ली का इस वर्ष का युवा साहित्य पुरस्कार 2024 मिला। वहीं नागौर के प्रहलाद सिंह ‘झोरड़ा’ को अकादमी का बाल साहित्य पुरस्कार 2024 मिला है। साहित्य अकादमी, नई दिल्ली ने आज पुरस्कार घोषित किये हैं। सोनाली सुथार को उनकी काव्य कृति ‘सुध सोधूं जग आँगणे’ पर ये पुरस्कार मिला है। सोनाली सुथार सुविख्यात वास्तुविद आर के सुथार की सुपुत्री है। वे चित्रकार भी हैं। प्रहलाद सिंह को ये पुरस्कार उनकी बाल काव्य कृति ‘म्हारी ढाणी’ पर दिया गया है। प्रहलाद राजस्थानी के विख्यात कवि कानदान कल्पित के परिवार से है।
आईएफसी ब्रुकफील्ड के बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना में 105 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने राजस्थान में स्थित ब्रुकफील्ड के बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर में 105 मिलियन डॉलर (लगभग 871 करोड़ रुपये) का निवेश करने पर सहमति व्यक्त की है। आईएफ़सी, विश्व बैंक समूह की एक एकमात्र सहायक संस्था है जो निजी क्षेत्र की कंपनियों को वित्त प्रदान करती है। ब्रुकफील्ड ग्लोबल ट्रांजिशन फंड (बीजीटीएफ) बीकानेर में दो चरणों में 550 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण कर रहा है। ब्रुकफिल्ड ने मार्च 2024 में बीकानेर सौर ऊर्जा परियोजना के 268 मेगावाट के पहले चरण को चालू किया था । दूसरे चरण में सौर ऊर्जा परियोजना की क्षमता 282 मेगावाट है, जिससे इस परियोजना की संयुक्त बिजली उत्पादन क्षमता 550 मेगावाट हो जाएगी । दूसरे चरण की अनुमानित लागत 317 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
नवीन महाजन राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। आईएएस अधिकारी नवीन महाजन जालंधन के रहने वाले है। जोधपुर, अजमेर, चूरू, दौसा, सवाई माधोपुर और जयपुर के कलेक्टर रहे है। इससे पहले नवीन महाजन राजस्थान स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन के चेयरमैन थे, उन्होंने प्रवीण गुप्ता का स्थान लिया है।
1. IIT, जोधपुर ने किस संस्थान के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रक्षा क्षेत्र में नवाचार व अनुसंधान हेतु ‘एकेडमिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन किया है?
(a) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
(b) रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)
(c) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)
(d) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
उत्तर – रक्षा अनुसंधान व विकास संस्थान (DRDO)
2. हाल ही में तत्कालीन भारतीय नौ सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने किस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए हैं?
(a) करणी माता, देशनोक
(b) सच्चियाय माता, ओसियां
(c) तनोट माता, तनोट
(d) नागणेची माता, नागाणा
उत्तर – सच्चियाय माता, ओसियां
3. राजस्थान जूनियर टेनिस प्रतियोगिता के अंडर-18 आयु वर्ग में क्रमशः बालक और बालिका वर्ग का एकल खिताब किसने जीता है?
(a) मुकेश चौधरी और पूनम चौधरी
(b) रुद्रांश खंडेलवाल और प्रियंका शर्मा
(c) अंकित खंडेलवाल और वृंदा शर्मा
(d) अमित चौधरी और सिल्वी पाल
उत्तर – अमित चौधरी और सिल्वी पाल
4. A रिसर्च सोसाइटी ऑफ एनेस्थिसिया क्लीनिकल फार्मोकीलॉजी कॉन्फ्रेंस कहाँ आयोजित किया जा रहा है?
(a) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
(b) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय, जोधपुर
उत्तर – अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर
5.राजस्थान में पहली बार किस विश्वविद्यालय में जियो इनफॉर्मेटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है?
(a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
(b) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(c) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर
(d) श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर
उत्तर – कृषि विश्वविद्यालय, कोटा
6. राजस्थान की सोलर वुमन कौन है जिसे प्लेटिनम शक्ति अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है?
(a) पाना देवी गोदारा
(b) डॉ. मंजू जैन
(c) नीरू यादव
(d) शीला आसोपा
उत्तर – डॉ. मंजू जैन
7. कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पाँच पुलिसकर्मियों को किस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) कॉस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024
(b) शौर्य अवॉर्ड
(c) कस्टमर सेटिस्फेक्शन अवॉर्ड-2024
(d) राजस्थान गौरव अवॉर्ड-2024
उत्तर – कॉस्टेबल ऑफ द मंथ अवॉर्ड-2024
8. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किसे ‘प्राइड ऑफ राजस्थान अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है?
(a) सुशांत पंत
(b) मुकेश गुप्ता
(c) के.डी. माहेश्वरी
(d) गुलाब कोठारी
उत्तर – के.डी. माहेश्वरी
9. राज्य की किस एकमात्र पैरा महिला एथलीट खिलाड़ी का चयन खेलो इंडिया के नेशनल शिविर के लिए किया गया है?
(a) हिमानी पूनिया
(b) अवनि लेखरा
(c) पूनम चौधरी
(d) शीतल देवी
उत्तर – पूनम चौधरी
10. NTPC का कोयला आधारित पहला संयंत्र राजस्थान में कहाँ स्थापित किया गया है?
(a) कोटा
(b) बाराँ
(c) बूँदी
(d) दौसा
उत्तर – बाराँ
11. हाल ही में IIT, जोधपुर के नए निदेशक के रूप किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रो. अविनाश अग्रवाल
(b) प्रमिल कुमार माथुर
(c) प्रो. निष्ठा जसवाल
(d) प्रो. शांतनु चौधरी
उत्तर – प्रो. अविनाश अग्रवाल
12. राजस्थान सीनियर स्टेट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) जयपुर
उत्तर – जयपुर
Rajasthan Current Affairs May 2024
Rajasthan Current Affairs May 2024
संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2022-23 में राष्ट्रपति ने राजस्थान के 4 मशहूर कलाकारों को किया सम्मानित
राष्ट्रपति ने संगीत, नृत्य, नाटक, लोक व जनजातीय कलाएं, कठपुतली और संबद्ध रंगमंच कला के क्षेत्र में 94 प्रतिष्ठित कलाकारों (दो संयुक्त पुरस्कार) को साल 2022 और 2023 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किए। राजस्थान से वर्ष 2022 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात कलाकारों में हिंदुस्तानी इंस्ट्रूमेंटल ‘सरोद’ वादन में बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने वाले कलाकार वसंत काबरा, अलाइड थिएटर आर्टस (लाइटिंग) में दौलतराम वेध और परंपरागत लोक संगीत ‘भपंग वादन’ के लिए गफूरुद्दीन मेवाती जोगी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं राजस्थान के मोईनुद्दीन खान को सारंगी वादन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए वर्ष 2023 के लिए यह पुरस्कार मिला।
ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाज़ार
राजस्थान का पर्यटन विभाग राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये 5 से 7 मई, 2024 तक जयपुर में 13वें ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाज़ार (GITB) की मेज़बानी करेगा। विभाग केंद्र के पर्यटन मंत्रालय और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (The Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry- FICCI) के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। राज्य में राजस्थान की कला, पर्यटन और इतिहास पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा। आयोजन के पहले दिन ‘वेड इन इंडिया एक्सपो’ होगा जिसका उद्देश्य देश-विदेश के पर्यटकों को राजस्थान में शादी करने के लिये प्रोत्साहित करना है। आयोजन के दूसरे और तीसरे दिन विदेशी टूर ऑपरेटरों के साथ बिज़नेस-टू-बिज़नेस बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्हें पूरे राजस्थान का भ्रमण भी कराया जाएगा। ऑल वेडिंग इंडस्ट्रीज़ फेडरेशन राजस्थान के महासचिव के मुताबिक, राजस्थान में प्रत्येक वर्ष 15 से 20 लाख शादियाँ होती हैं। यदि पर्यटन उद्योग और राज्य सरकार मिलकर प्रयास करें तो राजस्थान को डेस्टिनेशन वेडिंग स्पॉट के रूप में बढ़ावा दिया जा सकता है। इससे डेस्टिनेशन वेडिंग में 5-10% की बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लाखों लोगों को रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे। सरकार को भी राजस्व मिलेगा और होटल व पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा कारोबार मिलेगा।
ग्रीन लिंक्स स्पाइडर
हाल ही में राजस्थान के ताल छापर में ग्रीन लिंक्स स्पाइडर पाई गई। मकड़ी की इस प्रजाति का नाम प्युसेटिया छपराजनिरविन (Peucetia chhaparajnirvin) रखा गया है। यह मकड़ी चूरू ज़िले के ताल छापर वन्यजीव अभयारण्य में निर्मला कुमारी द्वारा फील्डवर्क के दौरान पाई गई थी। एकत्रित नमूनों को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर की कीट विज्ञान प्रयोगशाला में जमा कर दिया गया है। इस प्रजाति की पहचान और वर्णन अमरावती ज़िले के जेडी पाटिल सांगलुडकर महाविद्यालय, दरियापुर में स्पाइडर रिसर्च लैब में किया गया था। यह मकड़ी बबूल (Vachellia nilotica) पेड़ की हरी पत्तियों पर पाई जाती है। इनका हरा रंग परिवेश में अनुकूलित होने और शिकार पर घात लगाने में सहायता करता है, जबकि लंबे पैर इन्हें तेज़ी से आगे बढ़ने में सहायक होते हैं। यह मकड़ी रात्रिचर होती है और छोटे-छोटे कीड़ों को खाती है। अभयारण्य क्षेत्र में जलवायु परिस्थितियाँ अत्यधिक गर्म होती हैं और अत्यधिक ठंडी होती हैं। ये छोटी झाड़ियों और शाक पौधों में वृहद् रूप से पाए जाने वाले कीट, जो पौधों को नुकसान पहुँचाते हैं, का शिकार करते हैं तथा वन पारिस्थितिकी तंत्र में कीटों को नियंत्रित करने के लिये महत्त्वपूर्ण हैं। ये मकड़ियाँ विभिन्न प्रकार के पतंगों जैसे बॉलवर्म कीट, लीफवर्म कीट, लूपर कीट और उनके लार्वा का शिकार करती हैं।
राजस्थान खदान लिफ्ट दुर्घटना
हाल ही में राजस्थान में एक खदान में फँसे हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के 14 अधिकारियों को 15 मई, 2024 को बचा लिया गया। कोलिहान खदान में अधिकारियों को खदान शाफ्ट से नीचे ले जाने वाली लिफ्ट की रस्सी टूट गई, जिससे यह घटना घटी। कोलिहान खदान राजस्थान में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के स्वामित्व वाली यंत्रीकृत भूमिगत तांबे की खदानें हैं। खनन किये गए अयस्क का प्रसंस्करण खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स के कंसेंट्रेटर प्लांट में किया जाता है। कोलिहान खदान नीम का थाना ज़िले में स्थित है और खेतड़ी कॉपर बेल्ट के उत्तरी सिरे का हिस्सा है, जिसका क्षेत्रफल 162.23 हेक्टेयर है।
सरिस्का टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में खनन गतिविधियों पर रोक
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने राजस्थान में सरिस्का टाइगर रिज़र्व के निकट क्षेत्रों में की जा रही सभी खनन गतिविधियों पर रोक लगा दी। क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट (CTH) के एक किलोमीटर के दायरे में किसी भी खनन गतिविधि की अनुमति नहीं होगी। न्यायालय ने राजस्थान सरकार से गतिविधियों को बंद करने की योजना बनाने या उसके आदेशों के अनुपालन हेतु आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है। राजस्थान सरकार ने न्यायालय को बताया कि अप्रैल 2023 में दिये गए आदेश के अनुसार खनन पर प्रतिबंध राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभयारण्यों से इको-सेंसिटिव ज़ोन (1 किमी.) पर लागू था तथा यह टाइगर रिज़र्व पर लागू नहीं होता था। अप्रैल 2023 के निर्णय के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्यों के अंदर तथा इसकी सीमाओं के बाहर एक किलोमीटर के दायरे में खनन की अनुमति नहीं है। न्यायालय के अनुसार, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 38XA से पता चलता है कि व्याघ्र अभयारण्य पर वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों की तुलना में अधिक ध्यान दिया जाता है।
कमला बेनीवाल का निधन
राजस्थान की पूर्व उपमुख्यमंत्री कमला बेनीवाल का निधन हो गया है। राजस्थान की पहली महिला मंत्री बनी (1954, मोहनलाल सुखाड़िया सरकार में)। राजस्थान की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी थी(2003, अशोक गहलोत सरकार में )। सात बार राजस्थान की विधानसभा सदस्य रही थी । त्रिपुरा, मिजोरम व गुजरात की राज्यपाल रही थी। कमला बेनीवाल का जन्म 12 जनवरी 1927 राजस्थान के झुंझुनू जिले के गोरिर गांव में जाट परिवार में हुआ था। वह कांग्रेस की वरिष्ठ राजनेता थीं।
अरावली रेंज में अवैध खनन
हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने मौखिक रूप से कहा कि राजस्थान में अरावली पर्वतश्रेणी में अवैध खनन रोका जाना चाहिये। न्यायालय के एमिकस क्यूरी (निष्पक्ष सलाहकार) के अनुसार, राजस्थान सरकार ने केवल उन पर्वतों को अरावली पर्वतश्रेणी से संबंधित मानकर न्यायालय को धोखा देने की कोशिश की, जो कम-से-कम 100 मीटर ऊँचे थे, जबकि इस पर्वतश्रेणी में छोटी पहाड़ियों को शामिल नहीं किया गया था। अरावली एकमात्र भू-स्थलाकृति है जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान से आने वाली शुष्क हवाओं को गंगा के मैदानी इलाकों में आने से रोकती है। अरावली एक प्राकृतिक प्रहरी है। इसके ह्रास से मौसम शुष्क जलवायु में बदल जाएगा। नवंबर 2023 में न्यायालय ने अरावली में पुरापाषाणकालीन खोजों पर ध्यान दिया था और भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण को उस स्थल की रक्षा करने का निर्देश दिया था, जो राष्ट्रीय धरोहर का हिस्सा भी हो सकता है।
राजस्थान में बाल विवाह होने पर ग्राम प्रधान होंगे जिम्मेदार
राजस्थान उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्य में कोई भी बाल विवाह न हो और यदि ऐसे विवाह होते हैं तो ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा। न्यायालय का आदेश 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया त्योहार से पहले आया, क्योंकि राजस्थान में अक्षय तृतीया पर कई बाल विवाह संपन्न होते हैं। न्यायालय ने बाल विवाह को रोकने के लिये न्यायालय के हस्तक्षेप की मांग करने वाली जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एलायंस की जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करते हुए कहा कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के बावजूद राज्य में अभी भी बाल विवाह हो रहे हैं। बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 की धारा 11 के तहत, यदि सरपंच और पंच लापरवाही से बाल विवाह को रोकने में विफल रहते हैं तो उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा। राजस्थान पंचायती राज नियम, 1996 के अनुसार बाल विवाह को प्रतिबंधित करने का कर्त्तव्य सरपंच पर डाला गया है।
विवेकानंद छात्रवृत्ति
राजस्थान ने अकादमिक उत्कृष्टता के लिये स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति हेतु फंडिंग को कम करने का विकल्प चुना है, जिसे मूल रूप से पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता के लिये राजीव गांधी छात्रवृत्ति के रूप में स्थापित किया गया था। जिन छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए से अधिक है, उन्हें अब अगले शैक्षणिक सत्र से ट्यूशन फीस का एक हिस्सा जमा करना होगा। छात्रवृत्ति में विभिन्न आय समूहों के 500 प्रतिभाशाली छात्रों की पूरी ट्यूशन फीस शामिल थी। इसमें विदेशों में पढ़ने वाले छात्रों के लिये 300 छात्रवृत्तियाँ और राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग में शीर्ष 50 संस्थानों में चुने जाने वालों के लिये 200 छात्रवृत्तियाँ शामिल थीं। हालाँकि उच्च शिक्षा विभाग ने सुझाव दिया कि आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के छात्रों को ट्यूशन फीस का 10% भुगतान करना चाहिये लेकिन वित्त विभाग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसके अलावा, 8 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक की पारिवारिक आय के साथ उच्च आय वर्ग में आने वाले छात्रों को अब ट्यूशन शुल्क का क्रमशः 15% और 30% भुगतान करना होगा।
विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति के लिये सौर ऊर्जा
राजस्थान सरकार सौर ऊर्जा पर निर्भरता को मौजूदा 12-14 % से बढ़ाकर वर्ष 2030 तक 40 % से अधिक करने पर विचार कर रही है। शहरीकरण और औद्योगिक विकास के साथ राज्य में विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति प्रत्येक वर्ष 8 से 10% बढ़ सक ती है। अगले पाँच वर्षों में सरकारी और निजी क्षेत्र के बीच सौर उत्पादन केंद्रों को बढ़ावा देने की योजना तथा रूफटॉप सोलर योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। इन प्रयासों से कोयला आधारित संयंत्रों पर निर्भरता भी कम होगी।योजना के मुताबिक राज्य में पीएम सूर्य घर योजना के पहले चरण में 500,000 घरों में सब्सिडीयुक्त रूफटॉप सिस्टम लगाए जाने हैं। राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा वेबसाइट के अनुसार वर्ष 2023-24 में राजस्थान की कमीशन की गई सौर ऊर्जा क्षमता 1,296 मेगावाट (Mw) से अधिक थी, जबकि सबसे अच्छा वर्ष 2021-2022 था जब कमीशन की गई सौर ऊर्जा 5,398 मेगावाट से अधिक थी। दिसंबर 2023 तक राज्य में कुल सौर क्षमता 15,195 मेगावाट से अधिक थी। राजस्थान की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 142 गीगावॉट आंकी गई है।
वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट, 2024
हाल ही में इंटरनेशनल
ऑर्गनाइज़ेशन फॉर माइग्रेशन (International Organization for Migration- IOM) ने वर्ल्ड माइग्रेशन रिपोर्ट 2024 लॉन्च की। रिपोर्ट वैश्विक प्रवास पैटर्न में महत्त्वपूर्ण बदलावों का खुलासा करती है, जिसमें विस्थापित लोगों की रिकॉर्ड संख्या और अंतर्राष्ट्रीय प्रेषण में बड़ी वृद्धि शामिल है। पूरे विश्व में अनुमानित 281 मिलियन अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों के साथ, संघर्ष, हिंसा, आपदा और अन्य कारणों से विस्थापित व्यक्तियों की संख्या आधुनिक रिकॉर्ड में उच्चतम स्तर तक बढ़ गई है, जो 117 मिलियन तक पहुँच गई है, जो विस्थापन संकट को संबोधित करने की तात्कालिकता को रेखांकित करती है। भारत में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से आंतरिक प्रवास पर जलवायु का गहरा प्रभाव पड़ता है। भारत संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और सऊदी अरब में रहने वाले विश्व के सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रवासियों (18 मिलियन) की मेज़बानी करता है। वर्ष 2022 में, भारत 111 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक प्राप्त करने वाला शीर्ष प्रेषण गंतव्य बना रहा तथा 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के आँकड़े तक पहुँचने और उससे आगे निकलने वाला पहला देश बना रहा।
बंटी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्राण्ड प्रिक्स में जीता कांस्य
झुंझुनू जिले के देवरोड़ स्टेडियम के खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। मोरक्को में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रांड प्रिक्स 2024 में बंटी ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता है।
पाड़ाझर वाटर फॉल पर्यटन स्थल घोषित
हाल ही में रावतभाटा(चित्तोड़गढ़) में स्थित पाड़ाझर महादेव झरना पर्यटक स्थल घोषित किया गया है।
राजस्थान में काले शीशे लगी गाड़ियां तथा बिना नंबर गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए ऑपरेशन अनामिका
पुलिस ने जिले में गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म का इस्तेमाल करने और बिना नंबर प्लेट गाड़ी को लेकर चलने वाले लोगों पर पुलिस ने ऑपरेशन अनामिका नाम से अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत अपराध कर फरार होने वाले बिना नंबर गाड़ी और काली फिल्म वाली गाड़ी वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता
हरियाणा में आयोजित खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बीकानेर निवासी मोनिका जाट ने स्वर्ण पदक जीता है।
मायड़ भाषा राजस्थानी लेखक सम्मान
हाल ही में मायड़ भाषा राजस्थानी लेखक सम्मान तरुण कुमार दाधीच को दिया गया है।
बीएसएफ ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में राजस्थान की जूही प्रजापति ने दो स्वर्ण पदक जीते
जूही ने बीएसएफ ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 10 और 11 वर्ष के आयु वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए डबल स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस चैंपियनशिप में 22 राज्य से 1500 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
रामनाथ चौधरी(जयपुर,ग्रामीण) का अलगोजा बजाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय अलगोजा वादक रामनाथ चौधरी का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ है। रामनाथ चौधरी ने नाक से 5 मिनट 5 सैकण्ड अलगोजा बजाने का रिकार्ड अपने नाम किया है। चौधरी नाक से अलगोजा बजाने वाले दुनिया के एकमात्र कलाकार है और 12 फीट लम्बी मूंछे रखने का भी रिकॉर्ड है। रामनाथ चौधरी राजस्थानी कला एवं संस्कृति का देश-विदेशों में प्रचार-प्रसार कर चुके है।
यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान के निशा गुलेरिया ने स्वर्ण पदक जीता
अंडर 22 और युवा एशियाई मुक्केबाजी का आयोजन कजाकिस्तान में 27 अप्रैल से आठ मई तक किया गया। इसमें भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) की महिला मुक्केबाज निशा गुलेरिया ने 52 किलो में स्वर्ण पदक जीते।
पद्म स्मारक पुस्तकालय
बीकानेर के सिलवा गाँव, में स्विट्जरलैंड देश के ग्रीन हाउस की डिज़ाइन के तर्ज पर राजस्थान में पद्म स्मारक पुस्तकालय का निर्माण किया गया है।
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला
19 से 28 मई,2024 तक जवाहर कला केंद्र, जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले का आयोजन किया गया।
16 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, जयपुर
जयपुर में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल(JIFF) के 16वें संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार कामिनी कौशल और मुरलीधर सोनी को प्रदान किया गया।
अनंत विजय युद्धाभ्यास
हाल ही में 22 मई 2024 को रणबांकुरा डिवीजन द्वारा बीकानेर(महाजन फील्ड फायरिंग रेंज) में अनंत विजय युद्धाभ्यास संपन्न हुआ।
माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर
हाल ही में माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर में बाघिन “अंबिका“ की मृत्यु हो गई है।
छोटू और मुन्ना ब्रांड से 5 और 2 किलो के नए सिलेंडर योजना
राजस्थान में अब राशन की दुकानों पर दो और पांच किलो के एलपीजी सिलेंडर बेचने की कवायद शुरू हो गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को केरल की तर्ज पर राजस्थान में राशन की दुकानों पर 5 किलो का छोटू और 2 किलो का मुन्ना गैस सिलेंडर बेचने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड दो मिनी रसोई गैस सिलेंडर छोटू के नाम से 5 किलो और मुन्ना के नाम से 2 किलो का सिलेंडर राशन की दुकानों पर उपलब्ध करवाएगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सीकर से इसकी शुरुआत होगी।
Recent Updates:
- Indian Geography Gk Questions in Hindi
- INDIAN POLITICAL SCIENCE GK QUESTIONS IN HINDI
- Railway Technician Gk Questions in Hindi
- REET Syllabus 2025 in hindi
- Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
- Hindi Grammar Important Questions
- RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
- INDIAN ARMY GD GK QUESTIONS IN HINDI
- Bihar Gk Most Imortant Questions in Hindi
- IMPORTANT GK QUESTIONS IN HINDI 2024