UP Police Constable Mock Test

Hello Dear Are You UP Police Constable Mock Test in Hindi for 2024 Exam. Full Practice Mock paper as per latest Syllabus and Exam Pattern.  Objective Question.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

UP Police Constable Mock Test आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  है जो कि आपके एग्जाम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | अगर आप  किसी भी राज्यों के परीक्षाओ की तयारी कर रहे है तो आप इसे जरुर पढ़े | UP Police Constable Mock Test  सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जिक्र किया गया है जो आपके परीक्षाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा |आप इस पोस्ट के माध्यम से बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र मनोविज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर देख पायेगे |UP Police Constable Mock Test  उन student’s के लिए महत्वपूर्ण है जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं | 

Table of Contents

 UP Police Constable Mock Test Objective Question Answer In Hindi For Reet Ctet Exams इस Quiz  में UP Police Constable Mock Test Gk Objective Question परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है | आपके परीक्षा UP Police Constable UPTET state level exam या अन्य एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी होगा | 

 UP Police Constable Gk Mock Test

Q.1- भारत में महिलाओं की खराब दशा के लिए कौन जिम्मेदार नहीं है ?
(A) पुरुष प्रधान समाज
(B) दहेज प्रथा
(C) बाल विवाह
(D) विधवा पुनर्विवाह

Answer – (D) विधवा पुनर्विवाह
Q.2- उत्तर प्रदेश का गुरु पुर्णिमा पर्व समर्पित है ॠषि –
(A) व्यास को
(B) वशिष्ठ को
(C) वाल्मीकि को
(D) भृगु को

Answer – (A) व्यास को
Q.3- उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जनपदों में से कौन क्षेत्रफ़ल की दृष्टि से सबसे छोटा है ?
(A) वाराणसी
(B) जैनपुर
(C) इलाहाबाद
(D) गाजीपुर

Answer – (A) वाराणसी

Q.4- भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह –
(A) खाद्यान्न
(B) तिलहन
(C) दलहन
(D) मसाले

Answer – (A) खाद्यान्न
Q.5- केरल राज्य ने किस मिशन के द्वारा शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा का लक्ष्य हासिल कर लिया ?
(A) शिक्षणम मिशन
(B) अतुल्यरम मिशन
(C) संस्कृतम मिशन
(D) सम्पूर्णम मिशन

Answer – (B) अतुल्यरम मिशन
Q.6- किस देश में ‘कृत्रिम सूर्य’ का निर्माण किया गया है ?
(A) भारत
(B) कोरिया
(C) जर्मनी
(D) इजराइल

Answer – (C) जर्मनी
Q.7- किस महिला क्रिकेटर को मेलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी ) की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है ?
(A) अंजुम चोपड़ा
|(B) हरमनप्रीत कौर
(C) झूलन गोस्वामी
(D) मिताली राज

Answer – (A) अंजुम चोपड़ा
Q.8- प्रदेश में नवाबगंज पक्षी-विहार कहाँ स्थित है ?
(A) गाजियाबाद
(B) गोण्डा में
(C) रायबरेली में
(D) उन्नाव में

Answer – (D) उन्नाव में

Q.9- दिलवाड़ा का जैन मंदिर किस राज्य में स्थित हैं ?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश

Answer – (C) राजस्थान
Q.10- निम्न में से कौन-सा भारत का सबसे बड़ा संरक्षित जैवमंडल (बायोस्फीयर रिजर्व ) क्षेत्र है ?
(A) नीलगिरि
(B) नंदादेवी
(C) गोल्फ ऑफ मन्नार
(D) कच्छ का रण

Answer – (D) कच्छ का रण
Q.11- संसद को भंग करने में कौन सक्षम है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) विपक्ष के नेता की सहमती से मंत्रीमंडल
(C) संसद के दोनों सदनों में संकल्प द्वारा
(D) कोई भी नहीं

Answer – (A) राष्ट्रपति
Q.12- फीफा के अनुसार, वर्ष 2026 में विश्व फुटबॉल कप में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी ?
(A) 36
(B) 40
(C) 48
(D) 52

Answer – (C) 48
Q.13- राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) वित्त मंत्री
(C) गृह मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Answer – (A) प्रधानमंत्री

Q.14- गौतम बुद्ध कौन – से गणराज्य के थे ?
(A) शिबी
(B) शाक्य
(C) सौरसेना
(D) शबारा

Answer – (B) शाक्य
Q.15- अकबर का मकबरा निम्नलिखित किस स्थान पर स्थित है ?
(A) सिकन्दरा
(B) दिल्ली
(C) फतेहपुरसीकरी
(D) इलाहाबाद

Answer – (A) सिकन्दरा
Q.16- गाँधी-इरविन समझोता किस वर्ष हुआ था ?
(A) 1905
(B) 1931
(C) 1947
(D) 1942

Answer – (B) 1931
Q.17- ………………… मौलिक अधिकार भारतीय संविधान में उल्लिखित हैं I
(A) पाँच
(B) छ-
(C) सात
(D) आठ

Answer – (B) छ-
Q.18- भारत के राष्ट्रपति हैं
(A) देश के प्रमुख
(B) सरकार के प्रमुख
(C) देश और सरकार के प्रमुख
(D) संसद (पार्लियामेंट) के प्रमुख

Answer – (A) देश के प्रमुख

Q.19- लोकसभा भारत की सदन का ……………. गृह है I
(A) निचला
(B) ऊपरी
(C) बांया
(D) दाहिना

Answer – (A) निचला
Q.20- सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुँचता है ?
(A) 2 मि.
(B) 8 मि.
(C) 14 मि.
(D) 20 मि.

Answer – (B) 8 मि.
Q.21- ‘विश्व जल दिवस’ तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 11 अप्रैल
(D) 14 अप्रैल

Answer – (B) 22 मार्च
Q.22- निम्नलिखित व्यक्तियों और उनकी विधा में कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(A) मजरुह सुल्तानपुरी – शायर
(B) राजपाल यादव – अभिनव
(C) आरउस बिष्ट – चित्रकार
(D) राजन-साजन मिश्र – रंगमंच

Answer – (D) राजन-साजन मिश्र – रंगमंच
Q.23- भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया ?
(A) संथानम समिति
(B) स्वर्ण सिंह समिति
(C) शाह आयोग
(D) प्रशासनिक सुधार आयोग

Answer – (B) स्वर्ण सिंह समिति

Q.24- निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) झीलों की भूमि – फिनलैण्ड
(B) सफेद हाथियों की भूमि – अर्जेन्टीना
(C) गोल्डन पैगोडा की भूमि – म्यांमार
(D) उगते सूर्य की भूमि – जापान

Answer – (B) सफेद हाथियों की भूमि – अर्जेन्टीना
Q.25- ‘गदर पार्टी’ संस्थापक कौन था ?
(A) सचिंद्रनाथ सान्याल
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) लाला हरदयाल
(D) बटुकेश्वर दत्त

Answer – (C) लाला हरदयाल

Q.26- अल्फाल्फा एक प्रकार का _____________ नाम है I
(A) खनिज
(B) जाति
(C) घास
(D) शहर

Answer – (C) घास
Q.27- सिस्टमों पर एक से अधिक प्रक्रिया साथ-साथ चलाने को क्या कहा जाता है ?
(A) मल्टी प्रोसेसिंग
(B) मल्टी प्रोग्रामिंग
(C) रीयल टाइम
(D) बैच प्रोसेसिंग

Answer – (A) मल्टी प्रोसेसिंग
Q.28- 1 जीबी के बराबर कितने केबी होते हैं ?
(A) 1024 TB
(B) 256 MB
(C) 1024 TB
(D) 1024 MB

Answer – (D) 1024 MB

Q.29- सीएफसी में से ओजोन परत को बचाने के लिए तैयार की गई अन्तर्राष्ट्रीय संधि का नाम बताइए I
(A) सिग्मा प्रोटोकॉल
(B) मोंट्रियल प्रोटोकॉल
(C) ओजोन प्रोटोकॉल
(D) गीन प्रोटोकॉल

Answer – (B) मोंट्रियल प्रोटोकॉल
Q.30- डेजर्ट फेस्टिवल …………… में आयोजित किया जाता है I
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) सहारा
(D) थार

Answer – (B) जैसलमेर
Q.31- भारत में जनसंख्या वृद्धि की क्या विशेषता है ?
(A) मृत्यु दर में वृद्धि
(B) महिलाओं के अनुपात में वृद्धि
(C) जन्म-दर में वृद्धि किन्तु मृत्यु दर में कमी
(D) वृद्ध व्यक्तियों की बढती संख्या

Answer – (C) जन्म-दर में वृद्धि किन्तु मृत्यु दर में कमी
Q.32- BRICS इन पांच प्रमुख उभरती राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं के संघ के लिये संक्षिप्त रूप है – ब्राजील, रूस, भारत, चीन और …………………
(A) सऊदी अरेबिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) सिंगापुर
(D) श्रीलंका

Answer – (B) दक्षिण अफ्रीका
Q.33- पेज फॉल्ट कब आता है ?
(A) जब विशिष्ट पेज में त्रुटी हो I
(B) जब प्रोग्राम ऐसे पेज में पहुँचे जो उस समय मुख्य मेमोरी में न हो I
(C) जब प्रोग्राम मेन मेमोरी के पेज में पहुँचे I
(D) जब प्रोग्राम किसी दूसरे प्रोग्राम के पेज में पहुँचे I

Answer – (B) जब प्रोग्राम ऐसे पेज में पहुँचे जो उस समय मुख्य मेमोरी में न हो I

Q.34- यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) (NH4)2CO2
(B) (NH2)CO
(C) (NH4)2CO
(D) (NH2)2CO

Answer – (D) (NH2)2CO
Q.35- निम्नलिखित में से कौन सी सबसे बड़ी ज्ञात कोशिका है ?
(A) युकेरियोटिक कोशिका
(B) प्रोकेरियोटिक कोशिका
(C) मायकोप्लास्म
(D) शतुरमुर्ग का अंडा

Answer – (D) शतुरमुर्ग का अंडा

UP Police Constable Mock Test Hindi

Note : इन  UP Police Constable Mock Test  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

2 / 10

2. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is

Leave a Comment