SSC GD Constable Mock Test 2024

Hi Student’s, Here you will get SSC GD Constable Quiz, Mock Test, SSC GD Constable Practice Set, SSC GD Hindi Online Test & all the other important study materials related to SSC GD Exam . Exam.Large number of students preparation SSC GD Constable 2024 Exam. Hindi grammar also important subject, we have some special hindi practice mock tests and quizzes for you in Hindi. It’s important to solve these tests to do well in the SSC GD Constable Exam. 

SSC GD Mock Test -1Click Here
SSC GD Mock Test -2Click Here
SSC GD Mock Test -3Click Here
SSC GD Mock Test -4Click Here
SSC GD Mock Test -5Click Here
SSC GD Mock Test -6Click Here
SSC GD Mock Test -7Click Here
SSC GD Mock Test -8Click Here
SSC GD Mock Test -9Click Here
SSC GD Mock Test -10Click Here

SSC GD GK Question in Hindi – एसएससी जीडी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर-
SSC GD GK Question in Hindi
इस पोस्ट में SSC GD GK Question हिंदी में दिया गया है जो 2024 में होने वाले SSC GD Constable Exam 2024 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इन Previous Year के प्रश्नों को हल करके आप इस परीक्षा की तैयारी और भी अच्छे से कर सकेंगे।
SSC GD Constable Exam में चार विषयों (GK, Reasoning, Math, और English या Hindi) से कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं जो 160 अंकों का होता है। इसलिए SSC GD GK Question यहाँ बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्यूंकि आप यहाँ 1 सवाल का सही जवाब देकर सीधे 2 अंक प्राप्त कर सकते हैं। यही कारण है की सभी विद्यार्थी SSC GD Constable Exam में GK section में सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। तो आइये SSC GD के important questions को साथ में हल करते हैं।

Important SSC GD GK Question in Hindi

1. भारत में इनमें से कौन-सी (food crop) खाद्य फसल (October- November) अक्टूबर-नवम्बर में (sown) बोई जाती है और (March-April) मार्च-अप्रैल में (harvested) काटी जाती है?
(a) चावल
(b) कॉफी
(c) नारियल
(d) गेहूँ
Answer(d) गेहूँ
2. इनमें से किस दिन को (International Day of Non-Violence) ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है ?
(a) 2 मई
(b) 2 अक्टूबर
(c) 23 अक्टूबर
(d) 31 जनवरी
Answer(b) 2 अक्टूबर
3. पटना जिले (Patna district) में स्थित (Nakhaspind) नखासपिंड का सम्बन्ध इनमें से किससे है ?
(a) खिलाफल आंदोलन से
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(c) असहयोग आंदोलन से
(d) भारत छोड़ो आंदोलन से
Answer(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
4. भारत के संविधान (Constitution of India) में ‘संघीय’ (federal) शब्द का प्रयोग इनमें से कहाँ पर हुआ है?
(a) प्रस्तावना
(b) अनुच्छेद 368
(c) भाग- III
(d) संविधान में कहीं नहीं
Answer(d) संविधान में कहीं नहीं
5. बारालाचा दरें (Baralacha Pass) के दोनों किनारों पर से निकलने वाली दो (water streams) जलधाराएँ, चन्द्रा (Chandra) और भागा (Bhaga) इनमें से कौन-सी नदी बनाती है?
(a) झेलम
(b) चिनाब
(c) सिंधु
(d) रावी
Answer(b) चिनाब
6. इनमें से किनका (nickname) उपनाम (Babuji) “बाबूजी” था ?
(a) श्रीकृष्णन सिंह
(b) जगजीवन राम
(c) महात्मा गाँधी
(d) ये सभी
Answer(b) जगजीवन राम
7. श्वेत क्रान्ति (white revolution) इनमें से किससे सम्बन्धित है ?
(a) पशुपालन
(b) मत्स्य पालन
(c) कृषि
(d) दुग्ध उत्पादन
Answer(d) दुग्ध उत्पादन
8. इनमें से किस संविधान संशोधन (constitutional amendment) द्वारा (property) सम्पत्ति के (fundamental right) मौलिक अधिकार को समाप्त कर दिया गया ?
(a) 44 वां
(b) 100 वां
(c) 16 वां
(d) 24 वां
Answer(a) 44 वां
9. बुद्ध, धम्म और संघ (Buddha, Dhamma and Sangha) मिलकर इनमें से क्या कहलाते हैं ?
(a) त्रिसर्ग
(b) त्रिवर्ग
(c) त्रिरत्न
(d) त्रिमूर्ति
Answer(c) त्रिरत्न
10. इनमें से किस (mountain place) पर्वतीय स्थल को (Queen of Satpura) ‘सतपुड़ा की रानी’ कहते हैं ?
(a) महेन्द्रगिरि
(b) नीलगिरि
(c) पंचमढ़ी
(d) कॉर्डामम
Answer(c) पंचमढ़ी
11. अजन्ता कलाकृतियाँ (Ajanta artefacts) इनमें से किस (period) काल से सम्बन्धित हैं ?
(a) बौद्ध काल
(b) गुप्त काल
(c) हड़प्पा काल
(d) मौर्य काल
Answer(b) गुप्त काल
12. हेलसिंकी (Helsinki) इनमें से किसकी (capital) राजधानी है ?
(a) लिपुगानिया
(b) आइसलैंड
(c) फिनलैण्ड
(d) लाटविया
Answer(c) फिनलैण्ड
13. इनमें से किसने सभी (Three Round Table Conferences) तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(c) वल्लभभाई पटेल
(d) जवाहरलाल नेहरू
Answer(b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
14. इनमें से कितनी भाषाओं को भारतीय संविधान (Indian Constitution) द्वारा (Scheduled Language) अनुसूचित भाषा का दर्जा दिया गया है ?
(a) 16
(b) 19
(c) 22
(d) 24
Answer(c) 22
15. संविधान (Constitution) का इनमें से कौन-सा (amendment) संशोधन, (political defection) राजनीतिक दल-बदल से संबंधित हैं?
(a) 52वाँ
(b) 50वाँ
(c) 56वाँ
(d) 54वाँ
Answer(a) 52वाँ
16. इनमें से कौन-सा (Commission) आयोग (Panchayati Raj) पंचायती राज से संबंधित है ?
(a) लिब्राहन आयोग
(b) शाह आयोग
(c) नानावती आयोग
(d) बलवंत राय मेहता समिति
Answer(d) बलवंत राय मेहता समिति
17. इनमें से कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी (invader) कोहिनूर हीरा (Kohinoor Diamond) और मयूर सिंहासन (Peacock Throne) को भारत से लूटकर अपने साथ ले गया ?
(a) महमूद गजनी
(b) मुहम्मद गौरी
(c) अहमदशाह अब्दाली
(d) नादिर शाह
Answer(d) नादिर शाह
18. इनमें से किस (Mughal building) मुगल इमारत में सबसे पहले पूरी तरह से संगमरमर का बना (marble dome) गुंबद देखा गया?
(a) जहाँगीर का मकबरा
(b) अकबर का मकबरा
(c) हुमायूँ का मकबरा
(d) एत्मातद्दौला का मकबरा
Answer(d) एत्मातद्दौला का मकबरा
19. हिमनद (glaciers) के पिघलने से सागर का जल स्तर बढ़ने (rising sea level) की घटना ज्यादातर इनमें से कहां पाए जाते हैं ?
(a) हिमालय में
(b) दक्षिणी ध्रुव में
(c) ग्रीनलैंड में
(d) उत्तरी ध्रुव में
Answer(d) उत्तरी ध्रुव में
20. इनमें से किस (ruler) शासक ने (Sanchi Stupa) साँची का स्तूप बनवाया था?
(a) बिंबिसार
(b) पुष्यमित्र
(c) हर्षवर्धन
(d) अशोक
Answer(d) अशोक
21. भारत का पहला (nuclear research reactor) परमाणु अनुसंधान रिएक्टर इनमें से कौन-सा है ?
(a) जरलीना
(b) ध्रुव
(c) अप्सरा
(d) साइरस
Answer(c) अप्सरा
22. इनमें से कौन सा (award) पुरस्कार (sports coaches) खेल प्रशिक्षकों को दिया जाता है ?
(a) भारत गौरव पुरस्कार
(b) ध्यानचंद पुरस्कार
(c) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार
Answer(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार
23. ‘कथकली’ (‘Kathakali’) इनमें से किस (state) राज्य की (dance form) नृत्य शैली है ?
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
Answer(c) केरल
24. उच्च न्यायालय (High Court) के (Chief Justice) मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति इनमें से कौन करता है?
(a) राज्य का मुख्यमंत्री
(b) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्य का राज्यपाल
(d) राष्ट्रपति
Answer(d) राष्ट्रपति
25. ‘मनसबदारी प्रणाली’ (Mansabdari System) इनमें से किसने आरंभ की थी ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) बाबर
(d) शाहजहाँ
Answer(a) अकबर
26. ‘भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा समझौते’ (India-Bangladesh Land Boundary Agreement) को दोनों देशों द्वारा (Indian Constitution) भारतीय संविधान के किस (amendment) संशोधन के तहत (adopt) अंगीकृत किया गया था?
(a) 99वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2014
(b) 101वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2016
(c) 98वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2012
(d) 100वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2015
Answer(d) 100वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2015
27. इनमें से किसने और कब, (Ashoka’s inscriptions) अशोक के शिलालेखों का अर्थ पहली बार स्पष्ट किया था ?
(a) 1810 – हैरी स्मिथ
(b) 1825 – चार्ल्स मेटकॉफ
(c) 1837 – जेम्स प्रिंसेप
(d) 1787 – जान टॉवर
Answer(c) 1837 – जेम्स प्रिंसेप
28. इनमें से कौन सा दिन (International Older Day) अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(a) 29 सितंबर
(b) 1 अक्टूबर
(c) 4 अक्टूबर
(d) 3 अक्टूबर
Answer(b) 1 अक्टूबर
29. डॉल्फिन रिसर्च सेंटर (Dolphin Research Center) की स्थापना इनमें से कहाँ की गई है ?
(a) बक्सर
(b) पटना
(c) भागलपुर
(d) नालंदा
Answer(b) पटना
30. इनमें से किसके काल (period) में (Rowlatt Act 1919) रॉलेट एक्ट 1919 (implement) लागू किया गया था ?
(a) लॉर्ड विलियम
(b) लॉर्ड मिन्टो
(c) लॉर्ड बेंटिक
(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Answer(d) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
31. ‘स्वर्ण’ (Gold) इनमें से किससे सम्बंधित होता है ?
(a) राष्ट्रीय बजार (national market) से
(b) अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) से
(c) स्थानीय बाजार (local market) से
(d) प्रादेशिक बाजार (regional market) से
Answer(b) अंतर्राष्ट्रीय बाजार (international market) से
32. इनमें से कौन सा (article) अनुच्छेद (right to equality before law) क़ानून के समक्ष समानता के अधिकार से संबंधित है?
(a) अनुच्छेद-12
(b) अनुच्छेद-16
(c) अनुच्छेद-14
(d) अनुच्छेद-1 -17
Answer(c) अनुच्छेद-14
33. ‘ओट्टमथुलाल’ (Ottamthullal) इनमें से किस राज्य का (traditional dance) लोकप्रिय पारम्परिक नृत्य है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
Answer(a) केरल
34. भारत में सिविल सेवा (civil service) का जन्मदाता इनमें से किसे कहा जाता है ?
(a) लॉर्ड मेयो
(b) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(c) लॉर्ड कार्नवालिस
(d) लॉर्ड वेलेजली
Answer(c) लॉर्ड कार्नवालिस
35. इण्डिका (Indica) इनमें से किसकी (composition) रचना है ?
(a) मेगस्थनीज
(b) टॉलमी
(c) चाणक्य
(d) विष्णु गुप्त
Answer(a) मेगस्थनीज
36. इनमें से कौन सा (India’s highest) भारत का सर्वोच्च (peace gallantry award) शान्तिकालीन शौर्य पुरस्कार है ?
(a) राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
(b) अशोक चक्र
(c) कीर्ति चक्र
(d) शौर्य चक्र
Answer(b) अशोक चक्र
37. इनमें से कौन भारतीय संविधान (Indian Constitution) का (custodian) अभिरक्षक है ?
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) राज्य सभा का अध्यक्ष
(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत का राष्ट्रपति
Answer(c) भारत का मुख्य न्यायाधीश
38. ग्रीनपार्क स्टेडियम (Greenpark Stadium) इनमें से कहां स्थित है?
(a) चंडीगढ़
(b) कानपुर
(c) देहरादून
(d) बेंगलुरू
Answer(b) कानपुर
39. भारत में (coldest place) सबसे ठण्डा स्थान इनमें से कौन-सा है?
(a) श्रीनगर
(b) अमरनाथ
(c) लेह
(d) द्रास
Answer(d) द्रास
40. वर्ष 1971 में भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच हुए युद्ध के दौरान भारत का (Defense Minister) रक्षा मंत्री इनमें से कौन था ?
(a) जगजीवन राम
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) स्वर्ण सिंह
(d) यशवन्तराय चह्नाण
Answer(a) जगजीवन राम
41. इनमें से कौन सा (operating system) ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(a) Chrome
(b) Linux
(c) Unix
(d) MS Windows
Answer(a) Chrome
42. इनमें से किसमें (Properties of inertia) जड़त्व का गुण होता है ?
(a) किसी भी वस्तु में नहीं होता है।
(b) केवल गतिशील वस्तु में होता है।
(c) किसी-किसी वस्तु में होता है।
(d) प्रत्येक वस्तु में होता है।
Answer(d) प्रत्येक वस्तु में होता है।
43. वैश्विक उष्मापन (Global Warming) के लिए इनमें से किस (green gas) हरित गैस का सबसे अधिक (contribution) योगदान है ?
(a) CFCs
(b) N2O
(c) CO2
(d) CH4
Answer(c) CO2
44. व्यापारिक कार्क (Commercial bark) इनमें से किसकी (bark) छाल से प्राप्त किया जाता है ?
(a) क्वेरकस सुबर (Quercus Suber)
(b) फाइकस रेसीमोसा (Ficus Racemosa)
(c) मेत्रीफेरा इण्डिका (Matrifa Indica)
(d) सिडियम ग्वावा (Cidium Guava)
Answer(a) क्वेरकस सुबर (Quercus Suber)
45. द्विपक्षीय एकाधिकार (bilateral monopoly) इनमें से किस (market situation) बाजार स्थिति को दर्शाता है ?
(a) दो विक्रेता और एक क्रेता (Two sellers and one buyer)
(b) एक विक्रेता और दो क्रेता (One seller and two buyers)
(c) दो विक्रेता और दो क्रेता (Two sellers and two buyers)
(d) एक विक्रेता और एक क्रेता (One seller and one buyer)
Answer(d) एक विक्रेता और एक क्रेता (One seller and one buyer)
46. बाजार का नियम (law of the market) इनमें से किस (economist) अर्थशास्त्री ने दिया ?
(a) जे. बी. से (J.B. Say)
(b) ग्रेथब्रेथ (Greathbreth)
(c) जे. एम. कीन्स (J.M. Keynes)
(d) मार्शल (Marshall)
Answer(a) जे. बी. से (J.B. Say)
47. भारत की संविधान सभा (Constituent Assembly of India) इनमें से किसके (proposal) प्रस्ताव पर बनाई गई थी ?
(a) अगस्त प्रस्ताव
(b) कैबिनेट मिशन
(c) वेवेल प्लान
(d) क्रिप्स मिशन
Answer(b) कैबिनेट मिशन
48. किसी भी राज्य का (essential element) अनिवार्य तत्व इनमें से कौन-सा है?
(a) राज्यक्षेत्र (Territory)
(b) शासन (Governance)
(c) प्रभुसत्ता (Sovereignty)
(d) ये सभी
Answer(d) ये सभी
49. “ताना भगत” (Tana Bhaga) आंदोलन (movement) के साथ इनमें से कौन-सी (tribe) जनजाति जुड़ी हुई है?
(a) संथाल
(b) मुंडा
(c) उराँव
(d) कोंडा डोरा
Answer(c) उराँव
50. नागार्जुन सागर बाँध (Nagarjuna Sagar Dam) इनमें से किस (river) नदी पर बना है?
(a) गोदावरी नदी
(b) सिन्धु नदी
(c) कावेरी नदी
(d) कृष्णा नदी
Answer(d) कृष्णा नदी
51. भारतीय संविधान (Indian Constitution) के अनुसार इनमें से कौन-सा (fundamental right) मूल अधिकार नहीं है ?
(a) जीवन का अधिकार
(b) सूचना का अधिकार
(c) भाषण का अधिकार
(d) शिक्षा का अधिकार
Answer(b) सूचना का अधिकार
52. अनुप्रस्थ तरंगों (transverse waves) में दो क्रमागत गर्तों (between two successive troughs) के मध्य की दूरी इनमें से क्या कहलाती है ?
(a) अर्द्ध-3 -आयाम (Semi-dimension)
(b) आयाम (Dimensions)
(c) तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer(c) तरंगदैर्ध्य (Wavelength)
53. पूना पैक्ट (Poona Pact) इनमें से किससे (related) सम्बंधित था ?
(a) संवैधानिक प्रगति से
(b) शैक्षिक सुधार से
(c) दलित वर्ग से
(d) हिंदु-मुस्लिम एकता से
Answer(c) दलित वर्ग से
54. जिस ब्याज दर (rate of interest) पर (Reserve Bank of India) भारतीय रिजर्व बैंक, वाणिज्यिक बैंकों (commercial banks) को (short-term funds) अल्पावधि कोष उधर देता है, वह (rate of interest) ब्याज दर इनमें से क्या कहलाता है ?
(a) Base Rate
(b) Bank Rate
(c) Reverse Rape Rate
(d) Repo Rate
Answer(d) Repo Rate
55. कॉपर (copper) का सबसे (important ore) महत्त्वपूर्ण अयस्क इनमें से कौन सा है ?
(a) कॉपर पाइराइट
(b) कॉपर ग्लान्स
(c) मैलेकाइट
(d) क्यूप्राइट
Answer(a) कॉपर पाइराइट
56. यूरेनियम (Uranium) इनमें से क्या है ?
(a) अन्त: संक्रमण धातु (Transition Metal)
(b) क्षार धातु (Alkali Metals)
(c) स्थायी तत्व (Permanent Element)
(d) अधातु (Nonmetal)
Answer(a) अन्त: संक्रमण धातु (Transition Metal)
57. इनमें से किस शहर में (North-South corridor) उत्तर – दक्षिण गलियारा तथा (East-West corridor) पूर्व – पश्चिम गलियारा आपस में मिलते हैं ?
(a) बनारस
(b) भोपाल
(c) नागपुर
(d) झाँसी
Answer(d) झाँसी
58. इनमें से किसे (computer human) कम्प्युटर मानव कहा जाता है ?
(a) महात्मा गांधी
(b) राजेन्द्र प्रसाद
(c) शकुन्तला देवी
(d) लाला लाजपतराय
Answer(c) शकुन्तला देवी
59. मनुष्य को चंद्रमा (Moon) पर ले जाने (Starship)”स्टारशिप” रॉकेट इनमें से किस कंपनी ने बनाया है ?
(a) Space X
(b) NASA
(c) ISRO
(d) JAXA
Answer(a) Space X
60. मगध का कौन सा (emperor) सम्राट (Aparo Parshuram) ‘अपरोपरशुराम’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) बिंदुसार
(b) महापद्मनंद
(c) कालाशोक
(d) अजातशत्रु
Answer(b) महापद्मनंद
61. राज्यपाल (governor) का कार्यकाल (tenure) इनमें से कितने वर्ष का होता है ?
(a) 3 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Answer(c) 5 वर्ष
62. ‘गुलामगिरि’ (Gulamgiri) पुस्तक के (author) लेखक इनमें से कौन थे ?
(a) रमाबाई शिंदे
(b) हरिदास ठाकुर
(c) नारायण गुरु
(d) ज्योतिराव फुले
Answer(d) ज्योतिराव फुले
63. ‘आर्ची’ (Archie) नामक पहले (search engine) सर्च इन्जन का (search engine) संस्थापक इनमें से कौन था ?
(a) एलन एम्टेज
(b) मार्टिजन कोस्टर
(c) मैथ्यू ग्रे
(d) डेविड फिलो
Answer(a) एलन एम्टेज
64. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की (border) सीमा इनमें से किस राज्य के साथ नहीं लगती है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) तेलंगाना
Answer(c) पश्चिम बंगाल
65. ‘सिजर कप’ (Scissor Cup) इनमें से किस (sport) खेल से सम्बन्धित है?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन
Answer(b) फुटबॉल
66. बैंकिंग क्षेत्र (banking sector) के सन्दर्भ (context) में, IMPS का (full form) पूर्ण रूप क्या है?
(a) Intent Payment Service
(b) Instant Payment Sector
(c) Immediate Payment Sector
(d) Immediate Payment Service
Answer(d) Immediate Payment Service
67. गुजरात (Gujarat) में स्थित (Statue of Unity) ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की (height) ऊँचाई कितनी है?
(a) 130 मी.
(b) 192 मी.
(c) 182 मी.
(d) 98 मी.
Answer(c) 182 मी.
68. जीवों की संरचना (structure of organisms) और उनके अंगों के अध्ययन से सम्बन्धित जीव विज्ञान की शाखा (branch of biology) को इनमें से क्या कहा जाता है ?
(a) परिस्थितिक-विज्ञान (ecology)
(b) कवक विज्ञान (mycology)
(c) क्रोनोबायोलॉजी (chronobiology)
(d) शरीर रचना विज्ञान (anatomy)
Answer(d) शरीर रचना विज्ञान (anatomy)
69. अजातशत्रु (Ajatashatru) के वंश (dynasty) का नाम इनमें से क्या था ?
(a) नंद वंश
(b) गुप्त वंश
(c) मौर्य वंश
(d) हर्यंक वंश
Answer(d) हर्यंक वंश
70. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) इनमें से किसके (direct control) प्रत्यक्ष नियंत्रण में आता है ?
(a) संसदीय कार्य मंत्रालय (Parliamentary Affairs Ministry)
(b) गृह मंत्रालय (Home Ministry)
(c) राष्ट्रपति (President)
(d) लोकसभा अध्यक्ष (Speaker)
Answer(d) लोकसभा अध्यक्ष (Speaker)

Scroll to Top