Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi, Rajasthan Animal Attendant Science Questions in Hindi, Rajasthan Animal Attendant Maths Questions in Hindi, Rajasthan Animal Attendant Questions in Hindi, Latest Animal Husbandry MCQ Objective Questions 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now
Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: तरंग दैर्ध्य (Weavlenght) का SI मात्रक है?
(a) m/Sec
(b) हर्ज
(c) m/Sec²
(d) मीटर
Answer: d

Question: “वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका सम्बन्ध है?
(a) कुत्ते से
(b) गाय से
(c) घोड़े से
(d) दरियाई घोड़े से
Answer: b

Question: निम्न में से किसका pH मान 7 है?
(a) शुद्ध पानी
(b) उदासीन विलयन
(c) क्षारीय विलयन
(d) i, ii दोनों
Answer: d

Question: पारसेक (PARSEC) इकाई है-
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
Answer: a

Question: “सोनार” अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है-
(a) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(b) डॉक्टरों द्वारा
(c) इन्जीनियरों द्वारा
(d) नौसंचालकों द्वारा
Answer: d

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: विज्ञान जिसमें पशु/मानव शारीरिक संरचना को विच्छेदन द्वारा सीखा जाता है?
(a) हिमटोलॉजी
(b) ऑस्टियोलॉजी
(c) एनाटॉमी
(d) हेप्टोलॉजी
Answer: c

Question: ECG की फल फॉर्म क्या है?
(a) इलेक्ट्रिकल सेलुलर ग्रोथ
(b) इलेक्ट्रिक कार्डियक ग्राफ
(c) इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम
(d) इलेक्ट्रोनिक सेलुलर ग्रोथ
Answer: c

Question: “थर्म” किसका यूनिट है?
(a) शक्ति का
(b) ऊष्मा का
(c) प्रकाश का
(d) दूरी का
Answer: d

Question: मरूस्थल में मृगतृष्णा के निर्माण का कारण है-

(a) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक घटता है।
(b) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक बढ़ता है।
(c) ऊँचाई के साथ वायुमंडल का अपवर्तनांक नहीं बदलता है।
(d) प्रकीर्णन
Answer: a

Question: जब किसी तालाब के शांत जल में पत्थर फेंका जाए तो तालाब में जल के पृष्ठ पर उठने वाली लहरें होती है-
(a) अनुदैर्ध्य
(b) अनुप्रस्थ
(c) अनुदैर्ध्य और अनुप्रस्थ दोनों
(d) लहरें पैदा नहीं होती
Answer: b

Question: वर्षा की बूंदों का गोल होने का कारण है-
(a) वायुदाब
(b) जल का घनत्व
(c) गुरूत्वाकर्षण बल
(d) पृष्ठ तनाव
Answer: d

Question: हदय और फेफड़ों की आवाज सुनने के लिए डॉक्टर किस यंत्र का उपयोग करते हैं?

(a) स्ट्रावास्कोप
(b) स्टेथोस्कोप
(c) स्टीरियोस्कोप
(d) स्पेक्ट्रोमीटर
Answer: b

Question: निम्नलिखित में से वह उपकरण कौनसा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है?

(a) ऐमीटर
(b) ऐनीमोमीटर
(c) आल्टीमीटर
(d) ऑडियोमीटर
Answer: b

Question: निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a) ओडोमीटर वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यन्त्र
(b) वेवमीटर: विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आवृति मापने का यन्त्र
(c) ऑडियोमीटर: ध्वनि तीव्रता मापक युक्ति
(d) एमीटर : विद्युत शक्ति मापक यन्त्र
Answer: d

Question: निम्नलिखित में से न्यूटन मीटर किस भौतिक राशि की SI इकाई है?
(a) त्वरण
(b) बल-आघूर्ण
(c) शक्ति
(d) बल
Answer: b

Question: लकड़ी की एक चम्मच को आइसक्रीम के प्याले में डुबोया जाता है। इसका दूसरा सिरा-
(a) संवहन प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(b) विकिरण प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(c) चाल प्रक्रिया के कारण ठंडा हो जाएगा।
(d) ठंडा नहीं होगा।
Answer: d

Question: किसी संख्या को 24 से भाग देने पर शेषफल 16 आता है। तदनुसार यदि उसी संख्या को 12 से भाग दिया जाए, तो शेषफल क्या होगा?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 8
Answer: b

Question: किसी प्राकृत संख्या के वर्ग के तिगुने में से उस संख्या के चार गुने को घटाने पर प्राप्त संख्या उस प्राकृत संख्यां से 50 अधिक है, वह संख्या है-
(a) 4
(b) 5
(c) 10
(d) 6
Answer: d

Question: 14 + 6√(5) का वर्गमूल कितना है?
(a) 2 + √(5)
(b) 3 + √(5)
(c) 5 + √(3)
(d) 3 + 2√(5)
Answer: b

Question: 1013 के घनफल में शून्यों की संख्या है-
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) 3
Answer: c

Question: 12.04 x 8.5 x 0.4 =
(a) 409 36
(b) 49036
(c) 40.936
(d) 490.36
Answer: c

Question: यदि x + y = 15 तो (x – 10) ^ 3 + (y – 5) ^ 3 कितना होगा?
(a) 25
(b) 125
(c) 625
(d) 0
Answer: d

Question: यदि तीन क्रमागत प्राकृत संख्याओं के वर्गों का योगफल 110 हो, तो उनमें से सबसे छोटी प्राकृत संख्या होगी-
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) 5
Answer: d

Question: यदि दो संख्याओं के योग तथा अन्तर क्रमशः 20 तथा 8 हो तो उन संख्याओं के वर्गों का अन्तर होगा-
(a) 12
(b) 28
(c) 80
(d) 160
Answer: d

Question: दो संख्याएँ 3 : 4 के अनुपात में हैं तथा उनका ल.स.प. 48 है। उन दो संख्याओं का योग होता है-
(a) 32
(b) 28
(c) 26
(d) 24
Answer: b

Question: दो असहभाज्य संख्याओं का गुणनफल 117 है। तो उनका लघुत्तम समापवर्त्य है-
(a) 9
(b) 13
(c) 117
(d) 39
Answer: d

Question: राजस्थान की प्री-केम्ब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किया।
(a) ए.एम. हेरोन
(b) टी.एच.डी.ला. रोशे
(c) एम.एस. कृष्णन
(d) ए.एल. कोलसन
Answer: a

Question: निम्नलिखित में से कौनसा दक्षिणी अरावली प्रदेश में अवस्थित नहीं हैं ?
(a) उड़ीया पठार
(b) शाहबाद उच्च भूमियाँ
(c) लसाड़िया पठार
(d) भोराट पठार
Answer: b

Question: विन्ध्यन कगार’ निर्मित हैं –
(a) बलुआ पत्थरों से
(b) ग्रेनाइट से
(c) बेसाल्ट से
(d) संगमरमर से
Answer: a

Question: राजस्थान के कौन से क्षेत्रों में, तारा बालुका स्तूप पाये जाते हैं?
(a) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं सूरतगढ़ क्षेत्र (गंगानगर)
(b) सरदारशहर क्षेत्र (चूरू) एवं शेखावटी क्षेत्र (सीकर)
(c) सिवाना क्षेत्र (बाड़मेर) एवं फलौदी क्षेत्र (जोधपुर)
(d) मोहनगढ़ क्षेत्र (जैसलमेर) एवं कोलायत क्षेत्र (बीकानेर)
Answer:a

Rajasthan REET EXAM Gk Questions in Hindi

Question: प्रो. V.C. मिश्रा ने अपने भौतिक प्रदेशों के विभाजन में अरावली के पश्चिमी भाग (मरुस्थलीय प्रदेश) को कितने भागों में विभाजित किया?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 7
Answer: b

Question: राजस्थान के भौगोलिक प्रदेशों का निर्धारण प्रो. वी.सी. मिश्रा ने सर्वप्रथम ‘राजस्थान का भूगोल (1968) पुस्तक में किया था, उन्होंने राजस्थान को कितने भौगोलिक प्रदेशों में विभाजित किया है?
(a) 5
(b) 7
(c) 9
(d) 11
Answer: b

Question: अरावली के बारे में निम्नलिखित तथ्यों को पढ़िए :
i. क्षेत्र वास्तव में मुख्य अरावली है।
ii.भाग में पर्वत श्रेणियों का विस्तार 100 किमी. चौड़ाई तक हो गया है तथा औसत ऊचाई 1000 मीटर है। iii. अरावली के इस क्षेत्र में सर्वोच्च शिखर गुरू शिखर है। उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर अरावली के क्षेत्र को पहचानिए।
(a) दक्षिण अरावली
(b) मध्य अरावली
(c) उतरी अरावली
(d) पूर्वी अरावली
Answer: a

Question: डांग (Dang) है-
(a) पूर्वी मैदान के दक्षिण भाग में फैली अनियमित पहाड़िया।
(b) पूर्वी मैदान में मध्य भाग में स्थित अस्थाई झीलें।
(c) पूर्वी मैदान में स्थित सर्पाकार भूखण्ड।
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: a

Question: मण्डहोली पहाड़ी, राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश में स्थित है?
(a) मरूस्थलीय प्रदेश
(b) अरावली पर्वतीय प्रदेश
(c) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(d) दक्षिणी-पूर्वी पठारी प्रदेश
Answer: c

Question: ‘उपरमाल’ क्या है?
(a) उदयपुर का भोराट पठार
(b) चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के मध्य स्थित पठार
(c) आबू का पठारी क्षेत्र
(d) नागौरी उच्चभूमि
Answer: b

Question: राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कितना है?
(a) 7 डिग्री 19 मिनट
(b) 7 डिग्री 4 मिनट
(c) 7 डिग्री 9 मिनट
(d) 7 डिग्री 27 मिनट
Answer: c

Question: राजस्थान के रेतीले शुष्क मैदान में कौनसा क्षेत्र है जहाँ आधार चट्टानें सतह पर अनावरित हैं?
(a) बनास बेसिन
(b) बालुका स्तूप मुक्त प्रदेश
(c) शेखावटी प्रदेश
(d) नागौरी भूमियां
Answer: b

Question: राजस्थान के किस भौतिक प्रदेश की रूक्ष क्षेत्र कहते हैं ?
(a) अरावली
(b) पश्चिमी मरूस्थलीय प्रदेश
(c) पूर्वी मैदान
(d) हाडौती पठार
Answer: b

Question: जीलवाड़ा की नाल, कछवाली, अरणिया, पीपली है-
(a) अरावली से निकलने वाली छोटी नदियाँ
(b) अरावली की पहाड़ियाँ
(c) अरावली की दरें
(d) अरावली के पठार
Answer: c

Question: राजस्थान के भौतिक स्वरूप संरचनात्मक दृष्टि से भारत के के हिस्से है?
(a) उत्तरी वृहत मैदान भाग व प्रायद्वीपीय पठार
(b) उत्तर-पूर्वी हिमालय व प्रायद्वीपीय पठार
(c) तटीय मैदान व उत्तरी वृहत मैदानी भाग
(d) उत्तरी-पूर्वी हिमालय व उत्तरी वृहत मैदान
Answer: a

Question: न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला संभाग है-
(a) भरतपुर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर
Answer:b

Question: बीकानेर संभाग के कितने जिले अंतर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है-
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
Answer: c

Question: जिप्सम की देवी के रूप में पूजनीय हैं-
(a) कैवाय माता
(b) दधि माता
(c) लटियाली माता
(d) जीण माता
Answer: b

Question: मगरमण्डी माता एवं धोलागढ़ माता का मंदिर क्रमशः स्थित है-
(a) धौलपुर, जालौर
(b) पाली, अलवर
(c) जोधपुर, भीलवाड़ा
(d) अजमेर, जालौर
Answer: b

Question: लोक देवी जिन्होंने धर्मांतरण रोकने का कार्य किया था
(a) ज्वाला माता
(b) नारायणी माता
(c) जिलानी माता
(d) धौलागढ़ माता
Answer: c

Question: घटियाली माता का मंदिर स्थित हैं ?
(a) बाड़मेड
(b) जैसलमेर
(c) जयपुर
(d) नागौर
Answer: b

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: राजस्थान में झुंझुनूं की प्रसिद्ध ‘राणी सती’ का वास्तविक नाम क्या था?
(a) गिन्नी देवी लक्ष्मी देवी
(b) कमला देवी
(c) लक्ष्मी देवी
(d) नारायणी देवी
Answer: d

Question: किस लोक देवी का मंदिर क्रमशः मठ एवं बढेर कहलाता है-
(a) जीण माता करणी माता
(b) आई माता, जीण माता
(c) करणी माता, आई माता
(d) स्वांगिया माता, जीण माता
Answer: c

Question: साथू गाँव (जालौर) एवं पांचोटा गाँव (जालौर) का सम्बन्ध क्रमशः है?
(a) तल्लीनाथ, बालीनाथ
(b) तल्लीनाथजी, वीर फत्ताजी
(c) वीर फत्ताजी, तल्लीनाथजी
(d) वीर फत्ताजी, बालीनाथ
Answer: c

Question: राजस्थान के वे लोक-देवता, जिन्होंने महमूद गजनवी से युद्ध किया
(a) गोगाजी
(b) पाबूजी
(c) रामदेवजी
(d) हड़बूजी
Answer: a

Question: कुण्डा पंथ का सम्बंध किस लोकदेवता से हैं –
(a) तल्लीनाथ जी
(b) मल्लीनाथ जी
(c) रामदेव जी
(d) मामदेव
Answer: b

Question: किस लोकदेवता को भाती खत्री के नाम से जाना जाता था?
(a) वीर बिग्गाजी
(b) वीर तेजाजी
(c) वीर कल्लाजी
(d) वीर पनराज जी
Answer: c

Question: शेषनाग का अवतार किसे कहा जाता है?
(a) पाबूजी
(b) तेजाजी
(c) हड़बूजी
(d) कल्ला जी
Answer: d

Question: किस लोकनायक के मेले को ‘साम्प्रदायिक सद्भावना का प्रतीक माना जाता है –
(a) पाबूजी
(b) गोगाजी
(c) तेजाजी
(d) रामदेवजी
Answer: d

Question: चौबिस बाणियां पुस्तक के रचयिता है-
(a) पाबूजी
(b) दवनारायण जी
(c) मल्लीनाथ
(d) रामदेव जी
Answer: d

Question: किस लोक देवता के मंदिर के पुजारी घोड़ला कहलाते है?
(a) तेजाजी
(b) गोगाजी
(c) मामादेव
(d) वीर कल्लाजी
Answer: a

Question: लोकदेवता इलोजी की सवारी निकाली जाती है-
(a) अलवर-भरतपु
(b) बीकानेर-चुरू
(c) इनमे से कोई नहीं
(d) जालौर-बाड़मेर
Answer: d

Question: बरड़ किसान आंदोलन को संगठित करने वला राजस्थान सेवा संघ हाड़ौती की शाखा का नेता कौन था ?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) विजयसिंह पथिक
(c) स्वामी गोपालदास
(d) नयनूराम शर्मा
Answer: d

Question: 1921 की चाँदखेड़ी नामक घटना किस किसान आंदोलन से सम्बन्धित है?
(a) बेंगू किसान आंदोलन
(b) दूधवाधारा किसान आंदोलन
(c) शेखावाटी किसान आंदोलन
(d) मारवाड़ किसान आंदोलन
Answer: a

Question: शेखावटी जकात आन्दोलन’ का नेतृत्व किसने किया?
(a) पं. नरोत्तम लाल जोशी
(b) पं. टोडरमल
(c) पं. रामकरण आसोप
(d) पं. अभिन्न हरि
Answer: a

Question: बिजौलिया किसान आंदोलन समापन के समय (1941) मेवाड़ के प्रधानमंत्री थे?
(a) सर विजय राघवाचार्य
(b) मोहनसिंह मेहता
(c) सुखदेव
(d) आग्लवी
Answer: a

Question: अंजुमन खादिम-उल-इस्लाम संगठन का सम्बन्ध किस आन्दोलन से है-
(a) बरड़ किसान आन्दोलन
(b) शेखावाटी किसान आन्दोलन
(c) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(d) मेव किसान आन्दोलन
Answer: d

Question: चंडावल घटना का सम्बन्ध किस रियासत से है-
(a) बीकानेर
(b) मारवाड़
(c) मेवाड़
(d) जैसलमेर
Answer: b

Question: शहीद रूपाजी, कृपाजी धाकड़ का सम्बन्ध किस किसान आन्दोलन से है-
(a) बिजौलिया किसान आन्दोलन
(b) मेव किसान आन्दोलन
(c) मारवाड़ किसान आन्दोलन
(d) बेंगू किसान आन्दोलन
Answer: d

Question: शेखावाटी में ग्राम कटराथल में अप्रैल 1934 ई. में किसके नेतृत्व में हजारों जाट महिलाओं ने किसान आन्दोलन में भाग लिया ?
(a) नारायणी देवी
(b) किशोरी देवी
(c) दुर्गावती देवी
(d) अमृता देवी
Answer: b

Question: श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय जो दुर्लभ साहित्य का अप्रतिम खजाना है, स्थित है?
(a) फतेहपुर (सीकर)
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) बागोर (भीलवाड़ा)
Answer: a

Question: कर्नल जेम्स टॉड द्वारा समुद्र में फेंका गया शिलालेख कौनसा था?
(a) बिजौलिया
(b) घोसुण्डा
(c) मंडोर
(d) मानमौरी
Answer: d

Question: विंध्यवली, जाबालिपुर आदि प्राचीन नगरों का उल्लेख किस शिलालेख में है-
(a) श्रृंगी ऋषि शिलालेख
(b) बिजौलिया शिलालेख
(c) आमेर शिलालेख
(d) चीरवे शिलालेख
Answer: b

Question: इकतीसंदा रूपया राजस्थान की कौनसी टकसाल में बनता था-
(a) मेड़ता
(b) जोधपुर
(c) सोजत
(d) कुचामन
Answer: d

Question: राजस्थान में प्राप्त सबसे प्राचीन सिक्के कहलाए?
(a) पण
(b) गधिया
(c) कलदार
(d) आहत
Answer: d

Question: जी-7 शिखर सम्मेलन के सम्बन्ध में असत्य कथन बताइये-
(a) जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 15 से 18 मई 2023 तक जापान के हिरोशिमा में हुआ।
(b) जी-7 शिखर सम्मेलन का ये 49th था
(c) जी-7 के प्रतिभागी राष्ट्र जापान, इटली, कनाडा फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और यूरोपीय संघ है।
(d) इस शिखर सम्मेलन में भारत को भी आमन्त्रित किया गया था
Answer: a

Question: ‘क्वाड’ के तीसरे शिखर सम्मेलन का आयोजन 20 मई 2023 को कौनसे देश में किया गया?
(a) भारत
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) आस्ट्रेलिया
Answer: c

Question: हाल ही में कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ किसने ली?
(a) डी के शिवकुमार
(b) सिद्धारमैया
(c) यू.टी. खादर
(d) आर. वी. देशपांडे
Answer: b

Question: राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी 2022-23 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2022 में सर्वाधिक देशी पर्यटक कौनसे जिले में आएं:
(a) उदयपुर
(b) अजमेर
(c) जोधपुर
(d) सीकर
Answer: b

Question: हाल ही में विश्व पैरा शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल में अवनि लेखरा ने रजत पदक जीता, इनका सम्बन्ध राजस्थान के कौनसे जिले से हैं?
(a) झुन्झुनूँ
(b) सीकर
(c) हनुमानगढ़
(d) जयपुर
Answer: d

Question: कला महोत्सव 2023 के सन्दर्भ में असत्य कथन बताइए-
(a) राज्य स्तरीय कला महोत्सव का आयोजन 22 से 24 मई, 2023 को किया गया।
(b) कला महोत्सव का आयोजन भारतीय लोक कला मण्डल परिसर, उदयपुर में किया गया।
(c) कला महोत्सव का आयोजन माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा किया गया।
(d) इसका उद्देश्य राजस्थान के अन्दर कला-कौशल को बढ़ावा देना ।
Answer: d

Question: बजट 2023-24 की घोषणा के तहत राजस्थान के पांच सम्भागों में ‘राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी’ (आर-वेट) खोलने की मंजूरी हाल ही में प्रदान की गई। निम्न में से कौनसे सम्भाग में आर-केट केन्द्र नहीं खोला जायेगा?
(a) जयपुर
(b) अजमेर
(c) भरतपुर
(d) बीकानेर
Answer: a

Question: ‘वायु सेना पदक (वीरता पुरस्कार) पाने वाली भारतीय वायु सेना की पहली महिला अधिकारी दीपिका मिश्रा का सम्बन्ध किस शहर से हैं?
(a) जयपुर
(b) चंडीगढ़
(c) कोटा
(d) दिल्ली
Answer: c

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: 15 अप्रैल, 2023 को इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित 59 वीं फेमिना मिस इंडिया 2023′ का ताज जीतने वाली नंदिनी गुप्ता का सम्बन्ध राजस्थान के कौनसे जिले से हैं?
(a) बीकानेर
(b) कोटा
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
Answer: b

Question: अप्रैल माह के प्रमुख विश्व दिवसों और वर्ष 2023 के लिए उनकी थीम में कौनसा युग्म असंगत हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य दिवस (7 अप्रैल) सभी के लिए स्वास्थ्य वन हेल्थ वन फैमिली
(b) विश्व होम्योपैथी दिवस (10 अप्रैल)
(c) विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट
(d) विश्व हीमोफीलिया दिवस (17 अप्रैल) एवॉयड ब्लीडिंग
Answer: d

Question: ऊँट के आमाशय का कौनसा भाग अनुपस्थित होता है-
(a) Rumen
(b) Reticulum
(c) Omasum
(d) Abomasum
Answer: c

Question: गाय एवं बछड़े का समूह कहलाता है-
(a) Calf at foot
(b) Suckling
(c) Calf
(d) Heifer
Answer: a

Question: सूअरी में प्रसव के समय पैदा होने वाला अन्तिम बच्चा कहलाता है-
(a) Crit
(b) Card
(c) Runt
(d) उपरोक्त सभी
Answer: d

Question: Teaser Bull को पाला जाता है-
(a) हीट का पता लगाने के लिए
(b) कृत्रिम गर्भाधान के लिए
(c) जीवाणु जनित रोगों का पता लगाने के लिए
(d) कोई नहीं
Answer: a

Question: निम्न में से कौनसा कथन असत्य है-
(a) देशी गाय में कूबड़ पाया जाता है, जबकि विदेशी गाय में कूबड़ अनुपस्थित होता है।
(b) भैंस में कूबड़ पाया जाता है।
(c) गलकम्बल गाय में पाया जाता है, जबकि भैंस में नहीं
(d) उपरोक्त सभी
Answer: b

Question: गाय में हीट का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा समय होता है
(a) जल्दी सुबह
(b) देर शाम
(c) खाना खाते समय
(d) सभी सही
Answer: a

Question: वयस्क बकरी को कहा जाता है-
(a) Doe
(b) Nanny
(c) दोनों a&b
(d) Eve
Answer: c

Question: जन्म के समय बछड़े के आमाशय का कौनसा भाग सबसे अधिक विकसित होता है-
(a) रूमन
(b) रेटिकुलम
(c) ओमेसम
(d) एबोमेसम
Answer: d

Question: जानवर की त्वचा व बालों की सफाई करना एवं नहलाना कहलाता है-
(a) Culling
(b) Grooming
(c) Debudding
(d) Deworming
Answer: b

Question: गाय जिसकी उम्र एक वर्ष से ज्यादा हो और एक बार भी ग्याभिन नहीं हुई हो, कहलाती है-
(a) Cattle
(b) Heifer
(c) Gummer
(d) Gimmer
Answer: b

Question: Wallowing किस जानवर की विशेषता है-
(a) घोड़ा
(b) भैंस
(c) सूअर
(d) दोनों b & c
Answer: d

Question: रेड-सिंधी एवं साहिवाल में किस लक्षण के आधार पर अंतर करते हैं-
(a) Poll
(b) Horn
(c) Muzzle
(d) Brisket
Answer: c

Question: गाय की नस्ल जिसमें “अर्द्धचंद्राकार सींग पाए जाते है-
(a) थारपारकर
(b) राठी
(c) गिर
(d) कांकरेज
Answer: c

Question: घुंगरू, नियांग मेघा एवं डूम किसकी नस्ल है-
(a) सूअर की देशी नस्ल
(b) खरगोश की देशी नस्ल
(c) गधे की देशी नस्ल
(d) घोड़े की देशी नस्ल
Answer: a

Question: किस नस्ल की बकरी के दूध में सबसे ज्यादा वसा (5%) पाई
(a) बीटल
(b) बारबरी
(c) जमुनापरी
(d) कच्छी
Answer: b

Question: भेड़ जैसी बकरी है-
(a) अंगोरा
(b) नैल्लौर
(c) मगरा
(d) सानेन
Answer: a

Question: 9996 × 10004 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 99999984
(b) 99999804
(c) 99999914
(d) 99999964
Answer: d

Question: 6n के 10 वें स्थान पर एक अंक है, जिसमें n एक प्राकृतिक संख्या है जो 1 से बड़ी है, यह क्या हो सकता है?
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 1, 3, 5, 7, 9
(c) 1, 2, 6, 8, 9
(d) 1, 3, 5, 8, 9
Answer: a

Question: उस सबसे छोटी संख्या के अंकों का योग क्या है जिसे 21, 28, 30 और 35 से विभाजित करने पर प्रत्येक स्थिति में 10 शेष बचता है लेकिन 17 से विभाज्य है?
(a) 11
(b) 13
(c) 14
(d) 10
Answer: b

Question: 4 अंकों की न्यूनतम संख्या ज्ञात कीजिए जिसे जब 28, 36, 54 से भाग किया जाता है तो वह प्रत्येक मामले में 7 शेष देती है।
(a) 1619
(b) 1520
(c) 1620
(d) 1519
Answer: d

Question: दिए गए व्यंजक को सरल कीजिए।
12.3 – [7 + 0.8 का (5.6 – 3.8 x 1.03)]
(a) 1.2368
(b) 7.8539
(c) 5.2314
(d) 3.9512
Answer: d

Question: सरलीकृत कीजिए।
22.0625 – [15 + 0.25 × (4.78 – 1.5 × 3.02)]
(a) 7.1
(b) 7.3
(c) 7.2
(d) 7.0
Answer: d

Question: 1.5 का 15% + 0.15 ÷ 0.1 + 1.1 का 0.01 × 0.5 + 2.5 × 25 का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 6.42305
(b) 62.2305
(c) 77.2305
(d) 64.2305
Answer: d
Question: 4200 का 30% + 2400 का 35% = 4200 का x% है, तो x का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 45
(b) 40
(c) 48
(d) 50
Answer: d

Question: एक कस्बे की जनसंख्या में प्रतिवर्ष 5% की वृद्धि होती है। यदि 2001 में इसकी जनसंख्या 1,10,250 थी, तो 1999 में यह कितनी थी?
(a) 1,00,000
(b) 1,08,000
(c) 1,10,000
(d) 1,20,000
Answer: a

Question: श्वेता अपने मासिक वेतन का 21% घर के किराए पर, 14% शिक्षा पर और 13% मनोरंजन पर खर्च करती है, और फिर भी ₹5,408 बचाती है। उसका मासिक वेतन (₹ में) कितना है?
(a) 9,150
(b) 12,400
(c) 10,400
(d) 14,000
Answer: c
Question: दो संख्याओं का योगफल 25 है और उनका महत्तम समापवर्तक (HCF) और लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्रमशः 3 और 105 है, तो दोनों संख्याओं के व्युत्क्रम का योगफल ज्ञात कीजिए।
(a) 5/36
(b) 6/35
(c) 5/63
(d) 3/56
Answer: c

Question: चार घंटियाँ शुरुआत में एक साथ बजती हैं और क्रमशः 6 सेकंड, 12 सेकंड, 15 सेकंड और 20 सेकंड के अंतराल पर बजती हैं। 2 घंटे में वे कितनी बार एक साथ बजती हैं?
(a) 120
(b) 60
(c) 121
(d) 112
Answer: c

Question: चार घंटियाँ एक साथ बजती हैं और क्रमशः 12 सेकंड, 15 सेकंड, 20 सेकंड और 30 सेकंड के अंतराल पर बजती हैं। वे 8 घंटे में कितनी बार एक साथ बजेंगी?
(a) 481
(b) 480
(c) 482
(d) 483
Answer: a
Question: यदि A : B = 7 : 8 और B : C = 7 : 9, तो A : B : C का अनुपात क्या है?
(a) 56 : 49 : 72
(b) 49 : 56 : 72
(c) 56 : 72 : 49
(d) 72 : 56 : 49
Answer: b

Question: एक व्यक्ति के पास 25 पैसे, 50 पैसे और 1 रुपये के सिक्के हैं। कुल 220 सिक्के हैं और कुल राशि 160 है। यदि जितने 25 पैसे के सिक्के हैं उसका तीन गुना 1 रुपये के सिक्के हैं, तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या क्या है?
(a) 60
(b) 120
(c) 40
(d) 80
Answer: a

Question: यदि A, B से 25% कम है, तो (2B – A) / A का मान क्या होगा?
(a) 5/4
(b) 3/2
(c) 3/4
(d) 5/3
Answer: d

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: उच्छ वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 21%
(b) 4.4%
(c) 16.4%
(d) 0.04%
Answer: c
Solution: The correct answer is “16.4%.”

Question: निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे को जंग लगना
(b) भोजन को पकाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं
Answer: c
Solution: The correct answer is “(a) और (b) दोनों.”

Question: परिवर्तन किस कारक पर निर्भर करता है ?
(a) अवस्था में परिवर्तन
(b) रचना में परिवर्तन
(c) रंग में परिवर्तन
(d) उपरोक्त सभी
Answer: d
Solution: The correct answer is “उपर्युक्त सभी.”

Question: निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?
(a) दूध से दही बनना
(b) कागज का गीला होना
(c) कागज का जलना
(d) कागज का गलना-सडना
Answer: b
Solution: The correct answer is “कागज का गीला होना.”
Question: निम्न में से कौनसी धातु भूपर्पटी में सर्वाधिक पाई जाती है?
(a) एल्यूमिनियम
(b) मैग्नीशियम
(c) मैंगनीज
(d) कोबाल्ट
Answer: (a)
Solution: The correct answer is “एल्यूमिनियम” as it is the most abundant metal in the Earth’s crust.

Question: दूध एवं हड्डियों में कौनसा धात्विक तत्व सर्वाधिक मौजूद होता है?
(a) सोडियम
(b) सल्फर
(c) कैल्शियम
(d) फॉस्फोरस
Answer: (c)
Solution: The correct answer is “कैल्शियम” as it is present in large amounts in milk and bones.

Question: कैल्शियम कार्बाइड पर जल की क्रिया कराने से कौनसी गैस उत्पन्न होती है?
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) एसीटीलीन
Answer: (d)
Solution: The correct answer is “एसीटीलीन” as it is produced when calcium carbide reacts with water.

Question: जीवित मानव में सबसे कम पाया जाने वाला तत्व कौनसा है?
(a) कॉपर
(b) मैंगनीज
(c) कैल्शियम
(d) आयरन
Answer: (b)
Solution: The correct answer is “मैंगनीज” as it is present in very small quantities in the human body.

Question: एक ही नस्ल के भीतर पशु संभोग लेकिन 4 से 6 पीढ़ियों तक सामान्य पूर्वजों नहीं हों, जाना जाता है
Mating within the same breed but without common ancestors for 4 to 6 generations is known as:
(a) बहि:संकरण (आउट क्रॉसिंग) / Outcrossing
(b) सुधारना / Grading up
(c) क्रॉस ब्रीडिंग / Crossbreeding
(d) अंतरजातीय संकरण / Interspecific hybridization
Answer: a

Question: राजस्थान का नागपुर कहलाता है –
(a) झालावाड़
(b) भरतपुर
(c) डुँगरपुर
(d) बाँसवाडा
Answer: a

Question: राज्य में मयूर बीड़ी उद्योग का केन्द्र है –
(a) टोंक
(b) कोटा
(c) राजसमंद
(d) अलवर
Answer: a

Question: निम्न में से कौनसा एक अजमेर जिले में स्थित नहीं है?
(a) आना सागर
(b) फायसागर
(c) नारायण सागर
(d) फतेहसागर
Answer: d

Question: लवणीय क्षारीय मिट्टियों में किस उर्वरक का उपयोग सर्वाधिक उपयुक्त रहता है?
(a) सिंगल सुपर फॉस्फेट
(b) यूरिया
(c) अमोनियम सल्फेट
(d) नाइट्रोजन
Answer: c

Question: जिला गरीबी उन्मूलन योजना निम्न में से किस जिले में लागू की गई –
(a) राजसमंद
(b) टोंक
(c) झालावाड़
(d) उपरोक्त सभी
Answer: d

Question: हार्ड पनीर किससे तैयार किया जाता है?
Hard cheese is made from:
(a) बैक्टीरिया / Bacteria
(b) प्रोटोजोआ / Protozoa
(c) वायरस / Virus
(d) कवक / Fungi
Answer: a

Question: मवेशियों में होने वाले स्तन ग्रंथि की सूजन के रोग की पहचान के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है?
Which test is used to identify mastitis in cattle?
(a) विडाल टेस्ट / Widal test
(b) टेट्राजोलियम टेस्ट / Tetrazolium test
(c) स्ट्रेप कप टेस्ट / Strip cup test
(d) इनमें से कोई नहीं / None of these
Answer: c
Question: ‘राजस्थान’ की पूर्व से पश्चिम तक की चौड़ाई है:
The width of Rajasthan from east to west is:
(a) 869 किमी / 869 km
(b) 839 किमी / 839 km
(c) 896 किमी / 896 km
(d) 890 किमी / 890 km
Answer: a
Solution: ‘राजस्थान’ की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) तक है। पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 कि. मी. व विस्तार पूर्व में सिलाना गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर) से पश्चिम में कटरा (फतेहगढ़, सम, जैसलमेर) तक है।

Question: राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है?
What is the east-to-west extent of Rajasthan?
(a) 869 किमी. / 869 km
(b) 866 किमी. / 866 km
(c) 849 किमी. / 849 km
(d) 845 किमी. / 845 km
Answer: a
Solution: राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. व विस्तार उत्तर में कोणा गाँव (गंगानगर) से दक्षिण में बोरकुण्ड गाँव (कुशलगढ़, बांसवाड़ा) तक है। पूर्व से पश्चिम तक चौड़ाई 869 कि. मी. व विस्तार पूर्व में सिलाना गाँव (राजाखेड़ा, धौलपुर) से पश्चिम में कटरा (फतेहगढ़, सम, जैसलमेर) तक है।

Question: कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट स्थित शहर है:
Which city is closest to the Tropic of Cancer?
(a) डूँगरपुर / Dungarpur
(b) उदयपुर / Udaipur
(c) चित्तौड़गढ़ / Chittorgarh
(d) बाँसवाड़ा / Banswara
Answer: d
Solution: कर्क रेखा राजस्थान के बांसवाड़ा के मध्य से होकर गुजरती है। डूंगरपुर जिले को स्पर्श (चिखली गांव के नजदीक से) करती है। बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।

Question: राजस्थान के संलग्न जिले हैं-
Which of the following are adjoining districts in Rajasthan?
(a) झालावाड़,बूँदी,गंगापुर सिटी
(b) सिरोही,पाली,ब्यावर
(c) सिरोही,बाड़मेर,जैसलमेर
(d) चुरू,झुंनझुनू,जयपुर
Answer: b
Solution: सिरोही, पाली, ब्यावर संलग्न जिले हैं।

Question: अनूपगढ़ को किन जिलों से अलग कर एक नया जिला बनाया गया है?
From which districts has Anupgarh been carved out?
(a) हनुमानगढ़ व श्री गंगानगर
(b) बीकानेर व श्री गंगानगर
(c) हनुमानगढ़ व चुरू
(d) बीकानेर व चुरू
Answer: b
Solution: अनूपगढ़ जिले को श्री गंगानगर की 5 तहसील व बीकानेर की 2 तहसील को जोड़कर बनाया गया है।

Question: पुर्नगठित संभाग और उनमें शामिल जिलों का कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
Which pair of reorganized divisions and the number of districts included in them is not correctly matched?
(a) जोधपुर – 6
(b) पाली – 4
(c) उदयपुर – 5
(d) बांसवाड़ा – 4
Answer: d
Solution: बांसवाड़ा संभाग में 3 जिले हैं: बांसवाड़ा, डूंगरपुर, और प्रतापगढ़।
Question: जोधपुर में गुलाब सागर का निर्माण किसने करवाया –
(a) महाराजा उम्मेदसिंह
(b) महाराजा जयसिंह
(c) महाराजा विजयसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
Answer: c
Solution: जोधपुर में गुलाब सागर झील का निर्माण महाराजा विजयसिंह ने करवाया था।

Question: किस समिति की सिफारिश पर 1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर बेंच को समाप्त किया गया था –
(a) सुरेश माथुर समिति
(b) सत्यनारायण राव समिति
(c) गिरधारी लाल व्यास समिति
(d) मधुकर गुप्ता समिति
Answer: b
Solution: सत्यनारायण राव, वी. विश्वनाथन और बी. के. गुप्ता की समिति की रिपोर्ट पर जयपुर खंडपीठ को वर्ष 1958 में समाप्त कर दिया गया था।

Question: लीलटांस पक्षी का दर्शन किस त्योहार पर शुभ माना जाता है –
(a) रक्षाबंधन
(b) दुर्गाष्टमी
(c) धनतेरस
(d) दशहरा
Answer: d
Solution: दशहरे के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करना शुभ माना जाता है।
Question: वराह मिहिर के अनुसार जब राजस्थान मे खेर एवं शमी के वृक्षो पर फूलो मे असामान्य वृद्धि होती है तो उस वर्ष क्या होता है?
(a) दुर्भिक्ष
(b) वृक्षो की वृद्धि
(c) अतिवृष्टि
(d) उपर्युक्त सभी
Answer: b
Solution: वराह मिहिर के अनुसार, खेर और शमी के वृक्षों पर फूलों में असामान्य वृद्धि का संकेत राजस्थान में वृक्षों की वृद्धि से जुड़ा होता है।

Rajasthan Pashu Parichar Gk Questions in Hindi

Question: निम्न मे से सरिस्का अभयारण्य को राष्ट्रीय पार्क का स्तर कब प्रदान किया गया?
(a) 1994
(b) 1992
(c) 1995
(d) 1990
Answer: d
Solution: सरिस्का अभयारण्य को 1990 में राष्ट्रीय पार्क का दर्जा प्रदान किया गया था।

Question: निम्न मे से “माचिया साइप्रस” नामक मुलायम घास राजस्थान मे कहा पाई जाती है?
(a) मरूउधान मे
(b) भैसरोड़ अभयारण्य
(c) नाहराढ मे
(d) तालछापर मे
Answer: d
Solution: “माचिया साइप्रस” नामक मुलायम घास राजस्थान के तालछापर क्षेत्र में पाई जाती है।

Question: राजस्थान के राज्य पक्षी का नाम है?
(a) बाज़
(b) गोडवान
(c) हंस
(d) मोर
Answer: b
Solution: गोडवान (Great Indian Bustard) राजस्थान का राज्य पक्षी है, जो राज्य की पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Question: “महारानी कॉलेज” कहाँ पर स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) दिल्ली
(d) जोधपुर
Answer: b
Solution: महारानी कॉलेज राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित है और यह प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में से एक है।

Question: राजस्थान में मार्बल नगरी के नाम से मशहूर शहर का नाम है?
(a) कोटा
(b) किशनगढ़
(c) राजनगर
(d) उदयपुर
Answer: b
Solution: किशनगढ़ शहर राजस्थान में मार्बल नगरी के रूप में जाना जाता है, जहाँ उत्कृष्ट मार्बल का उत्पादन होता है।

Question: “श्री तेजाजी धाम सुरसुरा” राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नागौर
(d) सीकर
Answer: a
Solution: श्री तेजाजी धाम सुरसुरा राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है और यह धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है।
Question: राजस्थान में सर्वाधिक जैव विविधता वाला अभयारण्य है?
(a) माचिया सफारी
(b) सीतामाता
(c) केवलादेव
(d) रणथम्भोर अभ्यारण्य
Answer: b

Question: निम्नलिखित में से कौनसा गलत है?
(a) केवलादेव घना पक्षी अभ्यारण्य – साईबेरियन क्रेन
(b) मरूउद्यान – जैसलमेर, बाड़मेर
(c) गजनेर अभ्यारण्य (बीकानेर) – इम्पीरियल सैंडगाऊज
(d) कोई नहीं
Answer: d

Question: ऊसर भूमि किसे कहा गया है –
(a) नदियों के किनारे पर स्थित भूमि को
(b) पर्वतीय प्रदेशों पर स्थित भूमि को
(c) खारी व लवणीय भूमि को
(d) दलदल भूमि को
Answer: c

Question: राज्य में सबसे बड़ी खारे पानी की झील है –
(a) सांभर झील
(b) लूणकरणसर झील
(c) पंचभद्रा झील
(d) डीडवाना झील
Answer: a

Question: भारत का प्रथम सौर ऊर्जा चालित फ्रीज कहां स्थित है?
(a) बालोतरा (बाड़मेर)
(b) बालेसर (जोधपुर)
(c) कोलायत (बीकानेर)
(d) देशनोक (बीकानेर)
Answer: b

Examrise WhatsApp Follow Now

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

6 / 10

6. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

9 / 10

9. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

Your score is

Leave a Comment