RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Rajasthan Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Rajasthan Current Affairs ( राजस्थान करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की राजस्थान की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents

राजस्थान राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Rajasthan CET, RPSC, RTET, REET, PATWARI, LDC, POLICE इत्यादि में  राजस्थान सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Rajasthan Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Rajasthan GK के साथ Rajasthan Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Rajasthan Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Rajasthan Current Affairs September 2023

  • Rajasthan Current Affairs Top 100 Questions

    1.हाल ही में किस मंदिर के लिए राज्य का 5वाँ रोप-वे बनकर तैयार हो गया है?

    (a) सुंधामाता, जालोर

    (b) मंशापूर्ण करणीमाता, उदयपुर

    (c) सावित्री माता, पुष्कर (अजमेर)

    (d) वैष्णो देवी, जयपुर

    “View

    Ans – वैष्णो देवी, जयपुर

    2.वर्ष 2022 2023 के लिए राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार योजना के तहत राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार किसे दिया जाएगा?

    (a) जेबू निशा

    (b) मोहम्मद यासीन

    (c) इन्दर सिंह कुदरत

    (d) विकल्प (a) व (b) दोनों

    “View

    Ans – इन्दर सिंह कुदरत

    3.सबसे बड़ा तेजाजी मंदिर राज्य के किस जिले में बनाया जा रहा है?

    (a) परबतसर, नागौर

    (b) देहमी, जयपुर

    (c) खरनाल, नागोर

    (d) पाल, जोधपुर

    “View

    Ans – खरनाल, नागोर

    4.भारतीय सेना द्वारा ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने हेतु ‘एक्सरसाइज डेजर्ट स्ट्राइक’ का आयोजन कहाँ किया गया है?

    (a) पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    (b) सम, जैसलमेर

    (c) महाजन फील्ड, बीकानेर

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज, जैसलमेर

    5.शिक्षा विभाग द्वारा नो बैग डे पर एक साथ लाख से अधिक विद्यार्थियों को ‘गुड टच बैड टच’ के बारे में जागरूक किया, जिसे ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में कब शामिल किया गया है?

    (a) 26 अगस्त, 2023

    (b) 27 अगस्त, 2023

    (c) 28 अगस्त, 2023

    (d) 29 अगस्त, 2023

    “View

    Ans – 26 अगस्त, 2023

    6.राज्य सरकार द्वारा जेम बुर्स की स्थापना हेतु 44 हजार वर्ग मीटर भूमि कहाँ आरक्षित की गई है?

    (a) जोधपुर

    (b) राजसमंद

    (c) बीकानेर

    (d) जयपुर

    “View

    Ans – जयपुर

    7.राज्य का पहला खनन विश्वविद्यालय किस जिले में खोला जाएगा?

    (a) सीसवाली, बाराँ

    (b) जमवारामगढ़, जयपुर

    (c) कैथून, कोटा

    (d) पलाना, बीकानेर

    “View

    Ans – सीसवाली, बाराँ

    8.विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तू जनजाति दिवस हर वर्ष कब मनाया जाएगा?

    (a) 31 अगस्त

    (b) 4 मार्च

    (c) 12 सितम्बर

    (d) 2 सितम्बर

    “View

    Ans – 31 अगस्त

    9.नारियल की खेती के लिए प्रसिद्ध किस गाँव को कृषि विभाग ‘मिनी गोवा’ के में विकसित कर रहा है?

    (a) खरनाल, नागोर

    (b) बड़ोला गाँव, टोंक

    (c) बीसलपुर गाँव, जोधपुर

    (d) मालपुरा, टोंक

    “View

    Ans – बड़ोला गाँव, टोंक

    10.केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा घोषित ‘इंडिया स्मार्ट सिटी पुरस्कार 2022’ में राजस्थान को कौन-सा स्थान मिला है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    “View

    Ans – तीसरा

    Rajasthan Current Affairs Top 100 Questions


    11.अजमेर की किस महिला का नाम ‘लंदन हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है?

    (a) डॉ. कृति भारती

    (b) रिया राधानी

    (c) भंवरी देवी शेखावत

    (d) सुप्यार देवी

    “View

    Ans – रिया राधानी

    12.राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किसे विधि में डॉक्टरेट और डी. लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है?

    (a) डॉ. दलवीर भंडारी, हेमा मालिनी

    (b) एम.एस. स्वामीनाथन, विश्वनाथ आनंद

    (c) दिया कुमारी, गुलाबचंद कटारिया

    (d) अवनी लखेरा, देवेन्द्र झांझड़ीया

    “View

    Ans – डॉ. दलवीर भंडारी, हेमा मालिनी

    13.राजस्थान व्यापारी कल्याण बोर्ड पोर्टल का लोकार्पण कब किया जाएगा?

    (a) 10 सितम्बर, 2023

    (b) 30 सितम्बर, 2023

    (c) 17 सितम्बर, 2023

    (d) 15 अक्टूबर, 2023

    “View

    Ans – 17 सितम्बर, 2023

    14.जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कितने जिलों में नई जल गुणवत्ता जाँच प्रयोगशालाएँ स्थापित करने की घोषणा की गई है ?

    (a) 50

    (b) 33

    (c) 17

    (d) 21

    “View

    Ans – 17

    15.मुख्यमंत्री ने खेल विद्यालयों में पढ़ रहे आवासीय छात्र खिलाड़ियों को यूनिफॉर्म के लिए प्रतिवर्ष 1,000 रुपये के स्थान पर अब कितने रुपये देने को मंजूरी दी है?

    (a) 5125

    (b) 6250

    (c) 8150

    (d) 3150

    “View

    Ans – 8150

    16.बेटियों ओर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला अधिकारिता विभाग ने किस जिले में पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है?

    (a) जयपुर

    (b) उदयपुर

    (c) कोटा

    (d) अजमेर

    “View

    Ans – कोटा

    17.वर्ष 2023 के लिए सबसे प्रभावशाली शिक्षिका का पुरस्कार किसे दिया गया है?

    (a) सुनीता गुलाटी

    (b) डॉ. आशा आसोपा

    (c) नीरा सिंह

    (d) आशा रानी सुमन

    “View

    Ans – नीरा सिंह

    18.सौर मिशन आदित्य L1 में उदयपुर के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए पेलोड का क्या नाम रखा गया है?

    (a) सोलर लॉ एनर्जी एक्सरे स्पेक्ट्रोमीटर (SOLEXS)

    (b) आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX)

    (c) सोलर अल्ट्रावायलेट इमेजिंग टेलिस्कोप (SUIT)

    (d) विजिबल एमिशन लाइन कोरोनाग्राफ (VELC)

    “View

    Ans – आदित्य सोलर विंड पार्टिकल एक्सपेरिमेंट (ASPEX)

    19.राजस्थान के किस शहर में ‘PM eBus Sewa’ योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा?

    (a) कोटा

    (b) जयपुर

    (c) जोधपुर

    (d) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – उपर्युक्त सभी

    20.शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ‘मिशन स्टार्ट’ कार्यक्रम के तहत इ-एजुकेशन का शुभारंभ कब किया जाएगा?

    (a) 10 सितम्बर, 2023

    (b) 15 सितम्बर, 2023

    (c) 12 सितम्बर, 2023

    (d) 5 सितम्बर, 2023

    “View

    Ans – 5 सितम्बर, 2023

    Rajasthan Current Affairs September 2023
    21.30 वें मथुरादास माथुर अवॉर्ड के बारे में सत्य कथन हैं-

    (a) सीनियर वर्ग में मानव सुधार को दिया जाएगा।

    (b) जूनियर वर्ग में मुकुल चौधरी को दिया जाएगा।

    (c) सब जूनियर वर्ग में पर्व झालानी को दिया जाएगा।

    (d) दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर अनिकेत चौधरी को चुना गया है।

    (e) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – उपर्युक्त सभी

    22.राजफैड का प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है?

    (a) राजीव अरोड़ा

    (b) जितेन्द्र सोनी

    (c) हनुमान मल ढाका

    (d) सुधीर शर्मा

    “View

    Ans – हनुमान मल ढाका

    23.राज्य सरकार द्वारा कहाँ ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ की स्थापना की जाएगी?

    (a) चाकसू, जयपुर

    (b) पूंगल, बीकानेर

    (c) देहमी, जयपुर

    (d) करवड़, जोधपुर

    “View

    Ans – चाकसू, जयपुर

    24.डॉ. कृष्णा पूनिया ने देश के पहले ‘पैरा स्पोर्ट्स परफोर्मेंस सेंटर’ का लोकार्पण कहाँ किया है?

    (a) बरकतुल्ला खां स्टेडियम, जोधपुर

    (b) सरदार पटेल स्टेडियम, अजमेर

    (c) सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

    (d) महाराणा प्रताप स्टेडियम, उदयपुर

    “View

    Ans – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

    25.देश के सबसे बड़े रूफ टॉप प्लाजा का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?

    (a) जोधपुर रेलवे स्टेशन

    (b) जयपुर रेलवे स्टेशन

    (c) मेड़ता सिटी रेलवे स्टेशन

    (d) उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन

    “View

    Ans – उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन

    26.20 अगस्त, 2023 को 25वाँ राजीव गाँधी सद्भावना पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?

    (a) वनस्थली विद्यापीठ

    (b) राजस्थान विश्वविद्यालय

    (c) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय

    (d) पूर्णिमा विश्वविद्यालय

    “View

    Ans – वनस्थली विद्यापीठ

    27.केंद्र सरकार के राष्ट्रपति पुलिस पदक की तर्ज़ पर राज्य सरकार निम्न में से कौन- सा पुलिस पदक देगी?

    (a) मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक

    (b) मुख्यमंत्री सराहनीय पुलिस पदक

    (c) राजस्थान विशिष्ट सेवा पदक

    (d) पुलिस सेवा पदक

    (e) उपर्युक्त सभी

    “View

    Ans – उपर्युक्त सभी

    28.राजस्थान आवासन मंडल का नया आयुक्त किसे बनाया गया है?

    (a) राजीव अरोड़ा

    (b) राज बंसल

    (c) कुमार पाल गौतम

    (d) पवन अरोड़ा

    “View

    Ans – कुमार पाल गौतम

    29.राजस्थान में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का शुभारंभ कब किया जा रहा है?

    (a) 10 सितम्बर, 2023

    (b) 6 सितम्बर, 2023

    (c) 12 सितम्बर, 2023

    (d) 8 सितम्बर, 2023

    “View

    Ans – 6 सितम्बर, 2023

    30.शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ई-एजुकेशन उपलब्ध करवाने के लिए किस प्रोग्राम का शुभारंभ किया है?

    (a) राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम

    (b) स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम

    (c) स्कूल आफ्टर स्कूल

    (d) मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान

    “View

    Ans – स्कूल आफ्टर स्कूल

    Rajasthan Current Affairs September 2023


    31.देश के 7 एयरपोर्ट्स पर यात्री भार को देखते हुए एंट्री के लिए फेस स्कैनिंग की शुरुआत की है, जिसमें राज्य का एकमात्र एयरपोर्ट कौन-सा है?

    (a) जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    (b) किशनगढ़ एयरपोर्ट अजमेर

    (c) डबोक एयरपोर्ट उदयपुर

    (d) रातानाडा एयरपोर्ट जोधपुर

    “View

    Ans – जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

    32. राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी ब्रजभाषा के कितने साहित्यकारों को सम्मानित करेगी?

    (a) 10

    (b) 9

    (c) 7

    (d) 8

    “View

    Ans – 8

    33. शिक्षक दिवस से बालिका शिक्षा को लेकर बालिका को गोद लेने हेतु प्रेरणादायक अभियान की शुरुआत किस जिला कलेक्टर ने की है?

    (a) फलौदी

    (b) पाली

    (c) बालोतरा

    (d) जोधपुर

    “View

    Ans – फलौदी

    34. राज्य के किस संस्थान ने कोल्ड प्लाज्मा डिटर्जेंट इन एनवायरमेंट (CODE) तकनीक पर आधारित अच्छी इनडोर वायु गुणवत्ता के लिए एक उपकरण, विकसित किया है?

    (a) MNIT, जयपुर

    (b) IIT, जोधपुर

    (c) DRDO, जोधपुर

    (d) BITS पिलानी, झुंझुनूँ

    “View

    Ans – IIT, जोधपुर

    35. राज्य के किस साहित्यकार को राजस्थानी भाषा के लिए रचनाकार कर्मयोगी साहित्य सम्मान प्रदान किया जाएगा?

    (a) आईदान सिंह भाटी

    (b) जगदीश दान

    (c) देवीलाल महिया

    (d) दिलीप भट्ट

    “View

    Ans – जगदीश दान

    36.राजस्थान के डॉ. प्रदीप सिंह राजपुरोहित को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?

    (a) USA

    (b) फ्रांस

    (c) वेस्टइंडीज

    (d) UAE

    “View

    Ans – वेस्टइंडीज

    37.हाल ही में ‘मिस इंटरनेशनल इंडिया- 2023’ का खिताब किसने जीता है?

    (a) प्रवीणा अंजना

    (b) प्रियन सैन

    (c) अरुंधति चौधरी

    (d) पायल खत्री

    “View

    Ans – प्रवीणा अंजना

    38.राज्य के किस जिले में बढ़ती आत्महत्या को रोकने के लिए ‘एंटी हैंगिंग डिवाइस सिस्टम’ का प्रयोग किया जाएगा?

    (a) जयपुर

    (b) सीकर

    (c) जोधपुर

    (d) कोटा

    “View

    Ans – कोटा

    39.राजस्थान राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का राजस्व रिकॉर्ड ‘ई-धरती’ के साथ इंटीग्रेशन करने वाला कौन-सा राज्य बन गया है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    “View

    Ans – तीसरा

    40.हाल ही में किसे पुरुषोत्तम ‘कैरेक्टर ट्री’ सम्मान से नवाजा गया है?

    (a) गजेन्द्र सिंह शेखावत

    (b) अशोक गहलोत

    (c) कलराज मिश्र

    (d) डॉ. सतीश पूनिया

    “View

    Ans – डॉ. सतीश पूनिया

    Rajasthan Current Affairs September 2023
    41.ऑनलाइन MBA डिग्री कोर्स करवाने वाला राज्य का पहला संस्थान कौन-सा होगा?

    (a) VMOU, कोटा

    (b) JNVU, जोधपुर

    (c) IIM, उदयपुर

    (d) IIT, जोधपुर

    “View

    Ans – IIM, उदयपुर

    42. भारतीय रेलवे द्वारा सस्ती दर पर गुणवत्ता वाली दवाएँ उपलब्ध करवाने हेतु राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन का चयन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने के लिए किया गया है?

    (a) सवाई माधोपुर

    (b) भगत की कोठी

    (c) राईका बाग

    (d) विकल्प (a) (b) दोनों

    “View

    Ans – विकल्प (a) (b) दोनों

    43. राज्य के किस एयरपोर्ट पर ‘कमांड कंट्रोल व्हीकल’ किया जाएगा?

    (a) किशनगढ़ एयरपोर्ट

    (b) जयपुर एयरपोर्ट

    (c) जोधपुर एयरपोर्ट

    (d) कोटा एयरपोर्ट

    “View

    Ans – जयपुर एयरपोर्ट

    44. रियल कबड्डी लीग (RKL) के सीजन-3 का आयोजन कब किया जाएगा?

    (a) 12 सितम्बर से 21 सितम्बर, 2023 तक

    (b) 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, 2023 तक

    (c) 15 सितम्बर से 24 सितम्बर, 2023 तक

    (d) 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2023 तक

    “View

    Ans – 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर, 2023 तक

    45.मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब राज्य के बाहर अंग प्रत्यारोपण पर सरकार द्वारा कितना पुनर्भरण किया जाएगा?

    (a) 10 लाख रुपये.

    (b) 20 लाख रुपये

    (c) 5 लाख रुपये

    (d) 15 लाख रुपये

    “View

    Ans – 15 लाख रुपये

    46.सरकारी स्तर पर एशिया का पहला एडवांस रोबोटिक सेंटर कहाँ बनाया जाएगा?

    (a) सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

    (b) मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर

    (c) AIIMS, जोधपुर

    (d) जवाहर लाल नेहरू अस्पताल, अजमेर

    “View

    Ans – सवाई मानसिंह अस्पताल, जयपुर

    47.राज्य में किस नवगठित जिले में पर्यटन सुविधा केंद्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की गई है?

    (a) अनूपगढ़

    (b) नीम का थाना

    (c) फलोदी

    (d) केकड़ी

    “View

    Ans – फलोदी

    48.ज़ब्त माल की सुरक्षा के लिए ‘ई- मालखाने’ का नवाचार करने वाला राजस्थान का पहला पुलिस थाना कौन- सा है?

    (a) चंदवाजी पुलिस स्टेशन, जयपुर

    (b) आदर्श सदर पुलिस स्टेशन, धौलपुर

    (c) कालू थाना, बीकानेर

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – चंदवाजी पुलिस स्टेशन, जयपुर

    49. पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी और जवाहर कला केंद्र के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार ‘पं. नेहरू शिखर सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया है?

    (a) इमरान खान

    (b) पीयूष बाबेले

    (c) अनुराधा सिंह

    (d) अद्वैत जिन्दल

    “View

    Ans – पीयूष बाबेले

    50. जी-20 शिखर सम्मेलन से पूर्व यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क, अमेरिका की किस संस्थान के साथ साझा रिसर्च सेंटर बनाने पर सहमति बनी है?

    (a) MNIT, जयपुर.

    (b) IIT, जोधपुर

    (c) IIM, उदयपुर

    (d) AIIMS, जोधपुर

    “View

    Ans – IIT, जोधपुर

    Rajasthan Current Affairs Top 100 Questions


    51. हाल ही में मुख्यमंत्री ने कहाँ नए पैनोरमा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है?

    (a) केरू गाँव, जोधपुर

    (b) बंदी गाँव, बूँदी

    (c) बड़ोला गाँव, टोंक

    (d) विकल्प (a) व (b) दोनों

    “View

    Ans – केरू गाँव, जोधपुर – बंदी गाँव, बूँदी

    52. i-START इनोवेशन स्कूल हब की स्थापना कहाँ की जाएगी?

    (a) बीकानेर

    (b) जयपुर

    (c) उदयपुर

    (d) कोटा

    “View

    Ans – बीकानेर

    53.हाल ही में राजस्थान पंजाबी भाषा अकादमी, श्रीगंगानगर का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

    (a) कुमारपाल गौतम

    (b) आलोक राज

    (c) मनिन्द्र सिंह बग्गा

    (d) डॉ. राजीव अरोड़ा

    “View

    Ans – मनिन्द्र सिंह बग्गा

    54.राज्य के किस बायोलॉजिकल पार्क में एकमात्र नर शेर ‘रियाज’ की आँखों का ऑपरेशन हुआ?

    (a) नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर

    (b) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

    (c) अभेडा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

    (d) सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, उदयपुर

    “View

    Ans – माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

    55.राजस्थान में ‘इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना’ की शुरुआत कब से हुई?

    (a) 10 सितम्बर, 2023

    (b) 12 सितम्बर, 2023

    (c) 11 सितम्बर, 2023

    (d) 15 सितम्बर, 2023

    “View

    Ans – 10 सितम्बर, 2023

    56.देश का दूसरा व राज्य का पहला ‘H’ आकार ऑवरब्रिज कहाँ बनकर तैयार हुआ है?

    (a) जयपुर

    (b) कोटा

    (c) जोधपुर

    (d) अजमेर

    “View

    Ans – जोधपुर

    57.राजस्थान प्रीमियर लीग-2023 खिताब का किस टीम ने जीता है?

    (a) जोधपुर सनराइजर्स

    (b) उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स

    (c) भीलवाड़ा बुल्स

    (d) जयपुर इंडियंस

    “View

    Ans – जयपुर इंडियंस

    58.1442 करोड़ में निर्मित भारत के प्रथम हेरिटेज ‘चंबल रिवर फ्रंट’ का लोकार्पण किसके द्वारा किया गया है?

    (a) अशोक गहलोत

    (b) ओम बिरला

    (c) शांति धारीवाल

    (d) कलराज मिश्र

    “View

    Ans – शांति धारीवाल

    59.’कौन बनेगा करोड़पति (KBC)’ के मंच पर पहुँचने वाली नीरू यादव राज्य के किस ग्राम पंचायत की सरपंच है?

    (a) कुट्टीन साहबदास, अलवर

    (b) खींचन, फलोदी

    (c) लांबी अहीर, झुंझुनूँ

    (d) जवानपुरा, जयपुर

    “View

    Ans – लांबी अहीर, झुंझुनूँ

    60.’ला लिस्टे पेरिस’ की ओर से राज्य की किस पेस्ट्री शेफ को ‘पेस्ट्री टैलेंट ऑफ द ईयर दिया गया है?

    (a) भगवती जाखड़

    (b) तेजस्वी चंदेला

    (c) डॉ. कृति भारती

    (d) डॉ. रुमा देवी

    “View

    Ans – तेजस्वी चंदेला

    Rajasthan Current Affairs 2023


    61.हाल ही में अजीत सिंह भंडारी का निधन हो गया, इनका संबंध राज्य के किस जिले से है?

    (a) जयपुर

    (b) जोधपुर

    (c) उदयपुर

    (d) बीकानेर

    “View

    Ans – जोधपुर

    62.30 अगस्त से 14 सितम्बर, 2023 तक किस जिले में श्री वीर तेजाजी पशु मेला आयोजित किया जा रहा है?

    (a) नागौर

    (b) बीकानेर

    (C) डीडवाना कुचामन

    (d) नीम का थांना

    “View

    Ans – डीडवाना – कुचामन

    63.फसलों की बीमारियों से बचाने व अधिक पैदावार वाली फसलों हेतु कौन-सा कृषि विश्वविद्यालय भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर के साथ मिलकर शोध कर रहा है?

    (a) कृषि विश्वविद्यालय, कोटा

    (b) श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर

    (c) स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर

    (d) कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

    “View

    Ans – कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर

    64.स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में जोधपुर के कितने वैज्ञानिकों ने स्थान प्राप्त किया है?

    (a) 7

    (b) 2

    (c) 5

    (d) 10

    “View

    Ans – 7

    65.हाल ही में राष्ट्रीय पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किस विख्यात जीव वैज्ञानिक व पर्यावरणविद् का निधन हो गया है?

    (a) डॉ. सुरेन्द्रमल मोहनोत

    (b) अजीत सिंह भंडारी

    (c) प्रो. रामहर्ष सिंह

    (d) महिपाल सिंह

    “View

    Ans – डॉ. सुरेन्द्रमल मोहनोत

    66.राज्य के किस युवा आर्टिस्ट ने नई दिल्ली G-20 समिट में शामिल होकर आकोला की प्रसिद्ध रंगाई – छपाई का प्रदर्शन किया है?

    (a) रवि सोनी

    (b) योगेश छिपा

    (c) पवन जॉगिड़

    (d) मोहित जाँगिड़

    “View

    Ans – योगेश छिपा

    67.राज्य सरकार के किस विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक ‘समाज कल्याण सप्ताह’ का आयोजन किया जाएगा?

    (a) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

    (b) महिला एवं बाल विकास विभाग

    (c) शांति एवं अंहिसा विभाग

    (d) सहकारिता विभाग

    “View

    Ans – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग

    68.हाल ही में हुए जी-20 सम्मेलन में आए अतिथियों को उपहार स्वरूप दिए गए हैण्डीक्राफ्ट वुडन बॉक्स कहाँ तैयार किये गए ?

    (a) उदयपुर

    (b) प्रतापगढ़

    (c) जयपुर

    (d) जोधपुर

    “View

    Ans – जोधपुर

    69.देश में पहली बार नेशनल इंश्योरेंस बीमा कंपनी द्वारा राज्य के शिक्षकों के लिए कितनी राशि तक बीमा दिया जाएगा?

    (a) 10 लाख

    (b) 5 लाख

    (c) 12 लाख

    (d) 15 लाख

    “View

    Ans – 5 लाख

    70.भारतीय वायुसेना की 75वीं वर्षगाँठ पर कहाँ भव्य एयर शो का आयोजन किया जा रहा है?

    (a) जोधपुर

    (b) बीकानेर

    (c) जयपुर

    (d) जैसलमेर

    “View

    Ans – जयपुर

    Rajasthan Current Affairs


    71.राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किसानों को कितने औषधीय फसलों का वितरण किया जाएगा?

    (a) 4

    (b) 9

    (c) 8

    (d) 5

    “View

    Ans – 9

    72.हाल ही में ‘वुड बर्निंग पेंटिंग’ बनाने वाली यंग आर्टिस्ट पूजा पुरी गोस्वामी का संबंध राज्य के किस जिले से है?

    (a) बीकानेर

    (b) जोधपुर

    (c) अजमेर

    (d) जयपुर

    “View

    Ans – जयपुर

    73.राजस्थान फिल्म फैस्टिवल (RFF) के 11 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

    (a) मानसरोवर, जयपुर

    (b) मेहरानगढ़, जोधपुर

    (c) आमेर, जयपुर

    (d) ओसियाँ, जोधपुर

    “View

    Ans – मानसरोवर, जयपुर

    74.राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान की स्थापना कहाँ की जाएगी?

    (a) जयपुर

    (b) जोधपुर

    (c) उदयपुर

    (d) बीकानेर

    “View

    Ans – जोधपुर

    75.अक्षय ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा क्षमता स्थापना में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    “View

    Ans – पहला

    76.राज्य का दूसरा प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स’ कहाँ बनाया जाएगा?

    (a) बासनी, जोधपुर

    (b) पाल, जोधपुर

    (c) बोरानाडा, जोधपुर

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – बोरानाडा, जोधपुर

    77.हाल ही में ‘वुड बर्निंग पेंटिंग’ बनाने वाली यंग आर्टिस्ट पूजा पुरी गोस्वामी का संबंध राज्य के किस जिले से है?

    (a) बीकानेर

    (b) जोधपुर

    (c) अजमेर

    (d) जयपुर

    “View

    Ans – जयपुर

    78.राजस्थान फिल्म फैस्टिवल (RFF) के 11 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

    (a) मानसरोवर, जयपुर

    (b) मेहरानगढ़, जोधपुर

    (c) आमेर, जयपुर

    (d) ओसियाँ, जोधपुर

    “View

    Ans – मानसरोवर, जयपुर

    79.राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान की स्थापना कहाँ की जाएगी?

    (a) जयपुर

    (b) जोधपुर

    (c) उदयपुर

    (d) बीकानेर

    “View

    Ans – जोधपुर

    80.अक्षय ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा क्षमता स्थापना में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

    (a) पहला

    (b) दूसरा

    (c) तीसरा

    (d) चौथा

    “View

    Ans – पहला

    Rajasthan Current Affairs 


    81.राज्य का दूसरा प्लग एंड प्ले इंडस्ट्रीयल कॉम्प्लेक्स’ कहाँ बनाया जाएगा?

    (a) बासनी, जोधपुर

    (b) पाल, जोधपुर

    (c) बोरानाडा, जोधपुर

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – बोरानाडा, जोधपुर

    82.राज्य सरकार द्वारा किंस एकमात्र सरकारी दवा कंपनी का संचालन पुनः प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया है?

    (a) राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लि.

    (b) लार्क लेबोरेटरीज इंडिया लि.

    (c) एल्डोक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लि.

    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

    “View

    Ans – राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लि.

    83.महात्मा गाँधी की वैचारिक विरासत के संरक्षण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा कहाँ ‘गाँधी वाटिका’ का उद्घाटन किया जाएगा?

    (a) सेंट्रल पार्क, जयपुर

    (b) माचिया सफारी बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर

    (c) अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क, कोटा

    (d) नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर

    “View

    Ans – सेंट्रल पार्क, जयपुर

    84.बरूंधन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका कौन है, जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड में टॉप रहीं राज्य की 4 छात्राओं को हवाई जहाज से सैर करवाई?

    (a) डॉ. शीला आसोपा

    (b) अनोखी शर्मा

    (c) शोभाकंवर

    (d) आशा रानी सुमन

    “View

    Ans – शोभाकंवर

    85.हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहाँ 1450 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया है?

    (a) उदयपुर

    (b) जयपुर

    (c) कोटा

    (d) अजमेर

    “View

    Ans – जयपुर

    86.हाल ही में किस संस्थान द्वारा शिमला मिर्च पर किये गए शोध से मारवाड़ के किसान हरी शिमला मिर्च के साथ रंग- •बिरंगी शिमला मिर्च भी उगा सकेंगे?

    (a) आफरी, जोधपुर

    (b) काजरी, जोधपुर

    (c) IIT, जोधपुर

    (d) MNIT, जयपुर

    “View

    Ans – काजरी, जोधपुर

    87.हांगझोऊ, चीन में आयोजित होने वाले ’19वें एशियाई खेल-2023′ में राज्य के कितने खिलाड़ी भाग लेंगे?

    (a) 19

    (b) 23

    (c) 15

    (d) 11

    “View

    Ans – 23

    88.साउथ कोरिया के नामी आइलैंड में आयोजित होने वाले इंडियन फेस्टिवल में राज्य के किस महाविद्यालय की 4 बालिकाएँ ‘राजस्थान कल्चर’ को रिप्रजेंट करेगी?

    (a) महिला पीजी महाविद्यालय, जोधपुर

    (b) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर

    (c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (d) महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर

    “View

    Ans – महिला पीजी महाविद्यालय, जोधपुर

    89.यात्रियों और एयरक्राफ्ट के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए राज्य के किस एयरपोर्ट पर छीतर पत्थर से नया टर्मिनल बनाया जा रहा है?

    (a) किशनगढ़ एयरपोर्ट

    (b) जयपुर एयरपोर्ट

    (c) उदयपुर एयरपोर्ट

    (d) जोधपुर एयरपोर्ट

    “View

    Ans – जोधपुर एयरपोर्ट

    90.हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा किस विश्वविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी’ खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है?

    (a) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (b) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर

    (c) MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

    (d) AIIMS, जोधपुर

    “View

    Ans – MBM विश्वविद्यालय, जोधपुर

    Rajasthan Current Affairs 


    91.स्वदेश दर्शन योजना के तहत ‘कृष्णा सर्किट’ के अंतर्गत किस मंदिर में ‘म्युज़ियम ऑफ ग्रेस’ का निर्माण किया गया है?

    (a) श्रीनाथ जी मंदिर, राजसमंद

    (b) गोविंद देव जी मंदिर, जयपुर

    (c) चारभुजा नाथ मंदिर, राजसमंद

    (d) एकलिंगजी मंदिर, उदयपुर

    “View

    Ans – श्रीनाथ जी मंदिर, राजसमंद

    92.नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्कूलों में प्राथमिक स्तर के बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने हेतु राज्य के कितने शिक्षकों की किताबों का चयन किया गया है?

    (a) 5

    (b) 10

    (c) 7

    (d) 9

    “View

    Ans – 10

    93. IIT, कानपुर से जुड़े स्टार्टअप ‘फ्यूचर क्राइम रिसर्च फाउंडेशन’ के अनुसार, देश में होने वाले साइबर क्राइम में कौन-सा जिला शीर्ष पर है?

    (a) अलवर

    (b) धौलपुर

    (c) कोटा

    (d) भरतपुर

    “View

    Ans – भरतपुर

    94.हांगझोऊ में चल रहे 19 वें एशियन गेम्स की रोइंग स्पर्द्धा में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने रजत पदक जीता है?

    (a) निकिता चौधरी

    (b) भानूसिंह शेखावत

    (c) अर्जुनलाल जाट

    (d) अंजू चौधरी

    “View

    Ans – अर्जुनलाल जाट

    95.महिला सशक्तीकरण के लिए नवाचार मिशन ‘स्वयंसिद्धा’ किस जिले में चलाया जा रहा है?

    (a) श्रीगंगानगर

    (b) हनुमानगढ़

    (c) बीकानेर

    (d) बूँदी

    “View

    Ans – श्रीगंगानगर

    96.बाँसवाड़ा जिले में किस नदी पर कसारवाड़ी एनिकट एवं सौर ऊर्जा आधारित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया है?

    (a) चंबल नदी

    (b) बनास नदी

    (c) अनास नदी

    (d) मोरेन नदी

    “View

    Ans – अनास नदी

    97.राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली स्थाई महिला कुलपति कौन बनी है?

    (a) अनिल कुमार राय

    (b) प्रो. अल्पना कटेजा

    (c) नीरा सिंह

    (d) डॉ. आशा आसोपा

    “View

    Ans – प्रो. अल्पना कटेजा

    98.चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियाई गेम्स में ‘कोक्सलेस पेयर रोइंग इवेंट (नौकायन )’ में किसने काँस्य पदक जीता है?

    (a) लेखराम खिलेरी

    (b) बाबूलाल यादव

    (c) दिव्यांश सिंह पंवार

    (d) विकल्प (a) व (b) दोनों

    “View

    Ans – लेखराम खिलेरी व बाबूलाल यादव

    99.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ को श्रद्धांजलि अर्पित की है?

    (a) धानक्या, जयपुर

    (b) खरनाल, नागौर

    (c) देहमी, जयपुर

    (d) जवानपुरा, जयपुर

    “View

    Ans – धानक्या, जयपुर

    100.दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देश पेरु की राजधानी लीमा में चल रहे ‘पैरा वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप’ में किस खिलाड़ी ने तीन पदक जीते हैं?

    (a) अवनि लेखरा

    (b) श्याम सुंदर स्वामी

    (c) निहाल सिंह

    (d) मोनिका जाट

    “View

    Ans – निहाल सिंह

     

Note :   Rajasthan Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Rajasthan  Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

9 / 10

9. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is

Scroll to Top