
Rajasthan Current Affairs Gk Questions राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Today’s Rajasthan Current Affairs – Current Affairs – 2024 Current Affairs Today section of Examrise provides latest and best daily Rajastahn current affairs 2024-25 for राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान करंट अफेयर्स: Latest Rajasthan Current Affairs Today in Hindi राजस्थान करंट अफेयर्स
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए, हमारा व्यापक राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध है। अभ्यास शुरू करें और अपनी परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम दें! इसके अतिरिक्त, परीक्षा की तैयारी करने वाले इन राज्यों से संबंधित करेंट अफेयर्स के दैनिक और मासिक पीडीएफ़ का उपयोग कर सकते हैं।
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2024 HINDI & ENGLISH विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Rajastahn Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। Rajastahn CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2024 HINDI ENGLISH

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS 2025
Question: हाल ही में राजस्थान के फलोदी में किस पक्षी की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है?
(a) गोडावण
(b) खरमोर
(c) कुरज़ां
(d) उपरोक्त सभी
Answer: c
Solution: राजस्थान में फैला बर्ड फ्लू संक्रमण
⇎ चर्चा में क्यों?- राजस्थान के फलोदी जिले में बर्ड फ्लू फैल चुका है। खीचन इलाके में मृत मिले डेमोसाइल क्रेन (कुरजां) की विसरा जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है।
⇎ कुरजां मध्य यूरेशिया (कृष्ण सागर से मंगोलिया व पूर्वोत्तरी चीन) में निवास करते हैं और सर्दियो में इस क्षेत्र में प्रवास करते है।
⇎ खीचन देश का पहला कुरजां संरक्षित क्षेत्र है। इसे सीजन में 35 हजार से अधिक कुरजां यहां प्रवास पर आती हैं। अप्रेल 2023 में फलोदी जिले में स्थित इस क्षेत्र को संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया था।
Question: निम्नलिखित में से किस जिला प्रशासन द्वारा युवाओं में नशा मुक्ति के लिए मानस ई-आरोग्य पोर्टल शुरू किया गया है?
(a) अलवर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) भरतपुर
Answer: b
Solution: मानस ई-आरोग्य पोर्टल
⇎ चर्चा में क्यों?-हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त करने के लिए हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर कानाराम ने प्रतिबंधित दवाओं और नशा मुक्ति केंद्रों के दवा स्टॉक पर निगरानी के लिए मानस ई-आरोग्य पोर्टल शुरू किया है।
⇎ प्रदेश में हनुमानगढ़ ऐसा पहला जिला है, जहां इस तरह का नवाचार किया गया है।
⇎ जिले के युवाओं में प्रतिबंधित दवाओं का नशे के रूप में दुरुपयोग काफी बढ़ना एक चिंता का विषय बन गया। ऐसे में नशे के रूप में बिकने वाली दवाओं पर रोक की मांग लगातार उठती रही है।
⇎ पोर्टल के तहत जिले के मनोचिकित्सक को लॉग-इन आईडी दी गई है। जब इनके पास कोई नशे का आदी रोगी आता है तो उसका आधार कार्ड लेकर उसका सारा रिकॉर्ड रख लेते हैं। इसके अलावा कौनसी दवा दी गई है। इसका ब्योरा भी रखा जाता है।
Question: निम्नलिखित में से किस जिले में 27 दिसंबर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) प्रतापगढ़
(d) भीलवाड़ा
Answer: b
Solution:
मिशन कुटुम्ब कवच का आयोजन
⇎ चर्चा में क्यों?- राजसमंद में 27 दिसम्बर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत व नगरीय क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जाएगा।
⇎ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रु. वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रु. का जीवन बीमा कवर (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना से मृत्यु पर) उपलब्ध है। 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बचत खाता धारकों के लिए योजना लागू है।
⇎ योजना में वृहद रूप से असंगठित क्षेत्र के समस्त कामगारों यथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
Question: निम्नलिखित में से किस जिले में राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित की गई है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Answer: c
Solution: राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित
⇎ चर्चा में क्यों?- राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश प्रोत्साहन के लिए अजमेर के माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है।
⇎ यह 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
⇎ अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर व कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
⇎ अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण व इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।
Question: निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित डोमिनिकन गणराज्य में वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) नवीन महाजन
(b) मधुकर गुप्ता
(c) राजीव कुमार
(d) ज्ञानेश कुमार
Answer: b
Solution: ग्लोबल इलेक्टोरल मैनेजमेंट अवॉर्ड
⇎ चर्चा में क्यों?- राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता को पारदर्शी, समावेशी एवं गुणवत्ता पूर्ण चुनाव प्रबंधन करने में असाधारण योगदान देने हेतु प्रतिष्ठित वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार (Global Electioral Management Award) से सम्मानित किया गया है।
⇎ डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सैंटो डोमिंगो (Santo Domingo) में दिनांक 15 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित किये गए 20वें इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम (International Electoral Awards and Symposium) में यह पुरस्कार दिया गया है।
विश्वभर की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से जुड़ी सर्वोत्तम एवं अनुकरणीय प्रथाओं और नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम द्वारा प्रतिवर्ष जश्न मनाया जाता है। ⇎ डॉ. गुप्ता को वर्ष 2023 में भी “Election Commissioner of the Year” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
⇎ वर्तमान में राजस्थान के राज्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन है जबकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग में श्री राजीव कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त व ज्ञानेश कुमार व सुशील चंद्रा अन्य निर्वाचन आयुक्त है।
Question: राजस्थान विधानसभा का नया सत्र कैसा होगा?
(a) डिजिटल
(b) पेपरलेस
(c) ऑनलाइन
(d) वर्चुअल
Answer: b
Solution: राजस्थान विधानसभा का नया सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा, जिससे संसाधनों की बचत होगी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग बढ़ेगा।
Question: टाटा स्टील का जयपुर में शुरू हुआ नया ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर किस उद्देश्य से खोला गया है?
(a) निर्माण उद्योग के लिए स्टील उत्पादन
(b) कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराना
(c) तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना
(d) नई मशीनों का निर्माण
Answer: b
Solution: टाटा स्टील ने जयपुर में एक ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है, जिसका उद्देश्य निर्माण उद्योग को कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान प्रदान करना है।
Question: राजस्थान के कार्तिक शर्मा चर्चा में क्यों हैं?
(a) रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाने के लिए
(b) आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए
(c) राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी बनने के लिए
(d) ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए
Answer: a
Solution: 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाकर राजस्थान के गगन खोड़ा की बराबरी की, जो पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने दोनों ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाया था।
Question: साहित्य अकादमी नई दिल्ली का राजस्थानी भाषा का पुरस्कार 2024 किसे दिया गया?
(a) गजेसिंह पुरोहित
(b) मुकुट मणिराज
(c) भंवर सिंह सामोर
(d) राजेश कुमार व्यास
Answer: b
Solution: कोटा के मुकुट मणिराज को उनकी काव्य कृति ‘गांव और अम्मा’ के लिए 2024 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए और ताम्रपत्र प्रदान किया गया।
Question: डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार 2023 में किन्हें प्रदान किया गया?
(a) भंवर सिंह सामोर और राजेश कुमार व्यास
(b) डॉ. रूप सिंह शेखावत और गणपत सखाराम मसगे
(c) मुकुट मणिराज और गजेसिंह पुरोहित
(d) लक्ष्मीकांत व्यास और भंवर सिंह सामोर
Answer: b
Solution: डॉ. रूप सिंह शेखावत (भवाई लोक नृत्य) और गणपत सखाराम मसगे (कठपुतली और चित्रकला) को 2.51 लाख रुपए और रजत पट्टिका के साथ यह पुरस्कार दिया गया।
Question: वर्तमान में राज्य के किन जिलों के स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट पर स्थानीय भाषा में पढ़ाई हो रही है?
(a) उदयपुर, पाली
(b) प्रतापगढ़, बांसवाड़ा
(c) सिरोही, डूंगरपुर
(d) राजसमंद, प्रतापगढ़
Answer: c
Solution: वर्तमान में राजस्थान के सिरोही और डूंगरपुर जिलों के कुछ स्कूलों में शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्थानीय भाषा में पढ़ाई की शुरुआत वर्ष 2023-24 में की थी। अब यह योजना जयपुर, उदयपुर, पाली, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी लागू की जाएगी। अगले शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के विद्यार्थियों को उनकी स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
Question: पुलिस कर्मियों के नए सैलरी पैकेज के लिए राजस्थान पुलिस ने किस बैंक के साथ एमओयू हुआ है?
(a) एसबीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एक्सिस बैंक
Answer: a
Solution: राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बीच पुलिस कर्मियों के नए सैलरी पैकेज के लिए समझौता (एमओयू) हुआ है। इस पैकेज के तहत पुलिस कर्मियों को विशेष लाभ प्रदान किए जाएंगे:
दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 1.20 करोड़ रुपये की सहायता।
स्थाई विकलांगता की स्थिति में 1.10 करोड़ रुपये।
स्थाई आंशिक विकलांगता की स्थिति में 80 लाख रुपये।
इसके अतिरिक्त, एसबीआई मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपये और राजस्थान पुलिस कल्याण निधि में 30 लाख रुपये का योगदान देगा।
Question: हाल ही में किस स्थान पर आयोजित राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी में राजस्थान की स्वाति दूधवाल ने दो पदक जीते हैं?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) लखनऊ
(d) अहमदाबाद
Answer: a
Solution: राजस्थान की स्वाति दूधवाल ने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो पदक जीते।
कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा: स्वाति ने सुप्यार, कृति स्वामी, और श्रुति जादौन के साथ रजत पदक जीता। फाइनल में राजस्थान की टीम को महाराष्ट्र से 220-233 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड टीम स्पर्धा: स्वाति ने जस्मीत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में यह टीम महाराष्ट्र से 158-159 के स्कोर से पराजित हुई।
Question: हाल ही में किस केंद्रीय कारागृह में “आशायें : द जेल बैंड” का निर्माण किया गया है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Answer: b
Solution: बीकानेर के केंद्रीय कारागृह ने बंदियों के पुनर्वास के लिए “आशायें : द जेल बैंड” का निर्माण किया है।
इस बैंड का उद्देश्य बंदियों के छिपे हुए हुनर को पहचानना और उन्हें गीत-संगीत का प्रशिक्षण देना है।
इस नवाचार से बंदियों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जागी है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
हाल ही में इस बैंड ने बीकानेर के रविंद्र मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी, जिसने समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला।
Question: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20-23 दिसंबर तक चलने वाले जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) के कौनसे संस्करण का उद्घाटन किया गया?
(a) 18वाँ संस्करण
(b) 19वाँ संस्करण
(c) 20वाँ संस्करण
(d) 21वाँ संस्करण
Answer: c
Solution: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) का यह 20वाँ संस्करण था।
इस साल का थीम “रूबी” था, जिसे नवरत्नों में प्रमुख स्थान प्राप्त है।
राजस्थान का रत्न और आभूषण उद्योग राज्य की जीडीपी में लगभग 17% का योगदान करता है।
राज्य में इस क्षेत्र के लिए दो विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), एक एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क, जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट और विश्वस्तरीय प्रयोगशालाएं मौजूद हैं।
Question: मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी (BNHS) ने राज्य के किस संरक्षण रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की है?
(a) जवाई बांध कंजर्वेशन रिजर्व
(b) सोरसन कंजर्वेशन रिजर्व
(c) रणखार कंजर्वेशन रिजर्व
(d) खींचन कंजर्वेशन रिजर्व
Answer: c
Solution:
मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी (BNHS) की रिपोर्ट में रणखार कंजर्वेशन रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की गई है। यह राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व है, और यहां कई अन्य प्रजातियाँ जैसे जंगली गधा, चिंकारा और जरख भी पाए जाते हैं।
Question: राज्य के किस जिले में जनवरी 2025 में एज्युकेशन समिट का आयोजन किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) नागौर
(d) पाली
Answer: a
Solution:
जयपुर में 20 से 24 जनवरी 2025 तक एज्युकेशन समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और उद्योग जगत के प्रमुख लोग एक साथ मंच साझा करेंगे, जो शिक्षा को नई दिशा देने में मदद करेंगे।
Question: सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को ‘ओरण’ भूमि को किस अधिनियम के तहत संरक्षण देने के निर्देश दिए हैं?
(a) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972
(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
(c) वन संरक्षण अधिनियम 1980
(d) उपरोक्त सभी
Answer: a
Solution:
सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह ‘ओरण’ क्षेत्रों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षण प्रदान करे। ओरण पवित्र उपवनों के रूप में पहचाने जाते हैं, जिनका पारिस्थितिकीय और सांस्कृतिक महत्व है।
Question: राज्य के किस संस्थान द्वारा बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं?
(a) कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान जयपुर
(c) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) – जोधपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
Answer: b
Solution:
राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर द्वारा बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं। यह किस्में उच्च प्रोटीन युक्त होती हैं और इनका प्रोटीन स्तर 10 से 13 प्रतिशत तक होता है। बीटा ग्लूकॉन की मात्रा भी 5 से 6 प्रतिशत तक होगी।
Question: जनवरी 2025 में प्रदेश के कितने नगरीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की गई है?
(a) 09
(b) 12
(c) 15
(d) 19
Answer: a
Solution:
जनवरी 2025 में प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव में विभिन्न नगर पालिका और नगर परिषदों के वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों के लिए 9 जनवरी को वोटिंग होगी, और 10 जनवरी को गणना की जाएगी।
Question: हाल ही में राजस्थान के फलोदी में किस पक्षी की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है?
(a) गोडावण
(b) खरमोर
(c) कुरज़ां
(d) उपरोक्त सभी
Answer: c
Solution: राजस्थान में फैला बर्ड फ्लू संक्रमण
⇎ चर्चा में क्यों?- राजस्थान के फलोदी जिले में बर्ड फ्लू फैल चुका है। खीचन इलाके में मृत मिले डेमोसाइल क्रेन (कुरजां) की विसरा जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है।
⇎ कुरजां मध्य यूरेशिया (कृष्ण सागर से मंगोलिया व पूर्वोत्तरी चीन) में निवास करते हैं और सर्दियो में इस क्षेत्र में प्रवास करते है।
⇎ खीचन देश का पहला कुरजां संरक्षित क्षेत्र है। इसे सीजन में 35 हजार से अधिक कुरजां यहां प्रवास पर आती हैं। अप्रेल 2023 में फलोदी जिले में स्थित इस क्षेत्र को संरक्षण रिजर्व घोषित किया गया था।
Question: निम्नलिखित में से किस जिला प्रशासन द्वारा युवाओं में नशा मुक्ति के लिए मानस ई-आरोग्य पोर्टल शुरू किया गया है?
(a) अलवर
(b) हनुमानगढ़
(c) बीकानेर
(d) भरतपुर
Answer: b
Solution: मानस ई-आरोग्य पोर्टल
⇎ चर्चा में क्यों?-हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त करने के लिए हनुमानगढ़ के जिला कलेक्टर कानाराम ने प्रतिबंधित दवाओं और नशा मुक्ति केंद्रों के दवा स्टॉक पर निगरानी के लिए मानस ई-आरोग्य पोर्टल शुरू किया है।
⇎ प्रदेश में हनुमानगढ़ ऐसा पहला जिला है, जहां इस तरह का नवाचार किया गया है।
⇎ जिले के युवाओं में प्रतिबंधित दवाओं का नशे के रूप में दुरुपयोग काफी बढ़ना एक चिंता का विषय बन गया। ऐसे में नशे के रूप में बिकने वाली दवाओं पर रोक की मांग लगातार उठती रही है।
⇎ पोर्टल के तहत जिले के मनोचिकित्सक को लॉग-इन आईडी दी गई है। जब इनके पास कोई नशे का आदी रोगी आता है तो उसका आधार कार्ड लेकर उसका सारा रिकॉर्ड रख लेते हैं। इसके अलावा कौनसी दवा दी गई है। इसका ब्योरा भी रखा जाता है।
Question: निम्नलिखित में से किस जिले में 27 दिसंबर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा?
(a) उदयपुर
(b) राजसमंद
(c) प्रतापगढ़
(d) भीलवाड़ा
Answer: b
Solution:
मिशन कुटुम्ब कवच का आयोजन
⇎ चर्चा में क्यों?- राजसमंद में 27 दिसम्बर को मिशन कुटुम्ब कवच अभियान चलाया जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक पंचायत व नगरीय क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ा जाएगा।
⇎ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मात्र 436 रु. वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रु. का जीवन बीमा कवर (सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना से मृत्यु पर) उपलब्ध है। 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बचत खाता धारकों के लिए योजना लागू है।
⇎ योजना में वृहद रूप से असंगठित क्षेत्र के समस्त कामगारों यथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
Question: निम्नलिखित में से किस जिले में राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित की गई है?
(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अजमेर
(d) उदयपुर
Answer: c
Solution: राज्य के पहले आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटित
⇎ चर्चा में क्यों?- राज्य सरकार ने राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश प्रोत्साहन के लिए अजमेर के माकड़वाली गांव में आईटी पार्क भूमि आवंटन प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है।
⇎ यह 12.95 हैक्टेयर में बनेगा और इससे शहर में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
⇎ अजमेर आईटी पार्क में देश की नामी कंपनियों के डाटा सेन्टर, कॉल सेन्टर व कॉर्पोरेट ऑफिस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
⇎ अजमेर में भी युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके साथ ही यहां होटल इंडस्ट्री, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, ऑटो, निर्माण व इससे जुड़े रोजगार के अनेक अवसर पैदा होंगे।
Question: निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित डोमिनिकन गणराज्य में वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(a) नवीन महाजन
(b) मधुकर गुप्ता
(c) राजीव कुमार
(d) ज्ञानेश कुमार
Answer: b
Solution: ग्लोबल इलेक्टोरल मैनेजमेंट अवॉर्ड
⇎ चर्चा में क्यों?- राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. मधुकर गुप्ता को पारदर्शी, समावेशी एवं गुणवत्ता पूर्ण चुनाव प्रबंधन करने में असाधारण योगदान देने हेतु प्रतिष्ठित वैश्विक चुनाव प्रबंधन पुरस्कार (Global Electioral Management Award) से सम्मानित किया गया है।
⇎ डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सैंटो डोमिंगो (Santo Domingo) में दिनांक 15 से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित किये गए 20वें इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम (International Electoral Awards and Symposium) में यह पुरस्कार दिया गया है।
विश्वभर की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से जुड़ी सर्वोत्तम एवं अनुकरणीय प्रथाओं और नवाचारों को प्रोत्साहन देने हेतु इंटरनेशनल इलेक्टोरल अवार्ड एंड सिम्पोजियम द्वारा प्रतिवर्ष जश्न मनाया जाता है। ⇎ डॉ. गुप्ता को वर्ष 2023 में भी “Election Commissioner of the Year” पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
⇎ वर्तमान में राजस्थान के राज्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन है जबकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग में श्री राजीव कुमार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त व ज्ञानेश कुमार व सुशील चंद्रा अन्य निर्वाचन आयुक्त है।
Question: राजस्थान विधानसभा का नया सत्र कैसा होगा?
(a) डिजिटल
(b) पेपरलेस
(c) ऑनलाइन
(d) वर्चुअल
Answer: b
Solution: राजस्थान विधानसभा का नया सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा, जिससे संसाधनों की बचत होगी और आधुनिक तकनीकों का उपयोग बढ़ेगा।
Question: टाटा स्टील का जयपुर में शुरू हुआ नया ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर किस उद्देश्य से खोला गया है?
(a) निर्माण उद्योग के लिए स्टील उत्पादन
(b) कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराना
(c) तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना
(d) नई मशीनों का निर्माण
Answer: b
Solution: टाटा स्टील ने जयपुर में एक ऑटोमेटेड कंस्ट्रक्शन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया है, जिसका उद्देश्य निर्माण उद्योग को कस्टमाइज्ड रिइनफोर्समेंट उत्पाद और समाधान प्रदान करना है।
Question: राजस्थान के कार्तिक शर्मा चर्चा में क्यों हैं?
(a) रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शतक लगाने के लिए
(b) आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए
(c) राजस्थान के सबसे युवा खिलाड़ी बनने के लिए
(d) ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए
Answer: a
Solution: 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाकर राजस्थान के गगन खोड़ा की बराबरी की, जो पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने दोनों ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाया था।
Question: साहित्य अकादमी नई दिल्ली का राजस्थानी भाषा का पुरस्कार 2024 किसे दिया गया?
(a) गजेसिंह पुरोहित
(b) मुकुट मणिराज
(c) भंवर सिंह सामोर
(d) राजेश कुमार व्यास
Answer: b
Solution: कोटा के मुकुट मणिराज को उनकी काव्य कृति ‘गांव और अम्मा’ के लिए 2024 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया। इस पुरस्कार में एक लाख रुपए और ताम्रपत्र प्रदान किया गया।
Question: डॉ. कोमल कोठारी लाइफ टाइम अचीवमेंट लोक कला पुरस्कार 2023 में किन्हें प्रदान किया गया?
(a) भंवर सिंह सामोर और राजेश कुमार व्यास
(b) डॉ. रूप सिंह शेखावत और गणपत सखाराम मसगे
(c) मुकुट मणिराज और गजेसिंह पुरोहित
(d) लक्ष्मीकांत व्यास और भंवर सिंह सामोर
Answer: b
Solution: डॉ. रूप सिंह शेखावत (भवाई लोक नृत्य) और गणपत सखाराम मसगे (कठपुतली और चित्रकला) को 2.51 लाख रुपए और रजत पट्टिका के साथ यह पुरस्कार दिया गया।
Question: वर्तमान में राज्य के किन जिलों के स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट पर स्थानीय भाषा में पढ़ाई हो रही है?
(a) उदयपुर, पाली
(b) प्रतापगढ़, बांसवाड़ा
(c) सिरोही, डूंगरपुर
(d) राजसमंद, प्रतापगढ़
Answer: c
Solution: वर्तमान में राजस्थान के सिरोही और डूंगरपुर जिलों के कुछ स्कूलों में शिक्षा विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्थानीय भाषा में पढ़ाई की शुरुआत वर्ष 2023-24 में की थी। अब यह योजना जयपुर, उदयपुर, पाली, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों में भी लागू की जाएगी। अगले शैक्षणिक सत्र से प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के विद्यार्थियों को उनकी स्थानीय भाषाओं में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
Question: पुलिस कर्मियों के नए सैलरी पैकेज के लिए राजस्थान पुलिस ने किस बैंक के साथ एमओयू हुआ है?
(a) एसबीआई बैंक
(b) एचडीएफसी बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एक्सिस बैंक
Answer: a
Solution: राजस्थान पुलिस और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बीच पुलिस कर्मियों के नए सैलरी पैकेज के लिए समझौता (एमओयू) हुआ है। इस पैकेज के तहत पुलिस कर्मियों को विशेष लाभ प्रदान किए जाएंगे:
दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में 1.20 करोड़ रुपये की सहायता।
स्थाई विकलांगता की स्थिति में 1.10 करोड़ रुपये।
स्थाई आंशिक विकलांगता की स्थिति में 80 लाख रुपये।
इसके अतिरिक्त, एसबीआई मुख्यमंत्री सहायता कोष में 20 लाख रुपये और राजस्थान पुलिस कल्याण निधि में 30 लाख रुपये का योगदान देगा।
Question: हाल ही में किस स्थान पर आयोजित राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी में राजस्थान की स्वाति दूधवाल ने दो पदक जीते हैं?
(a) जमशेदपुर
(b) रांची
(c) लखनऊ
(d) अहमदाबाद
Answer: a
Solution: राजस्थान की स्वाति दूधवाल ने झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दो पदक जीते।
कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा: स्वाति ने सुप्यार, कृति स्वामी, और श्रुति जादौन के साथ रजत पदक जीता। फाइनल में राजस्थान की टीम को महाराष्ट्र से 220-233 के स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड टीम स्पर्धा: स्वाति ने जस्मीत सिंह के साथ कांस्य पदक जीता। सेमीफाइनल में यह टीम महाराष्ट्र से 158-159 के स्कोर से पराजित हुई।
Question: हाल ही में किस केंद्रीय कारागृह में “आशायें : द जेल बैंड” का निर्माण किया गया है?
(a) जयपुर
(b) बीकानेर
(c) भरतपुर
(d) जोधपुर
Answer: b
Solution: बीकानेर के केंद्रीय कारागृह ने बंदियों के पुनर्वास के लिए “आशायें : द जेल बैंड” का निर्माण किया है।
इस बैंड का उद्देश्य बंदियों के छिपे हुए हुनर को पहचानना और उन्हें गीत-संगीत का प्रशिक्षण देना है।
इस नवाचार से बंदियों के जीवन में नई उम्मीद की किरण जागी है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
हाल ही में इस बैंड ने बीकानेर के रविंद्र मंच पर अपनी पहली प्रस्तुति दी, जिसने समाज में सकारात्मक प्रभाव डाला।
Question: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20-23 दिसंबर तक चलने वाले जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) के कौनसे संस्करण का उद्घाटन किया गया?
(a) 18वाँ संस्करण
(b) 19वाँ संस्करण
(c) 20वाँ संस्करण
(d) 21वाँ संस्करण
Answer: c
Solution: जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में 20 से 23 दिसंबर तक आयोजित जयपुर ज्वेलरी शो (JJS) का यह 20वाँ संस्करण था।
इस साल का थीम “रूबी” था, जिसे नवरत्नों में प्रमुख स्थान प्राप्त है।
राजस्थान का रत्न और आभूषण उद्योग राज्य की जीडीपी में लगभग 17% का योगदान करता है।
राज्य में इस क्षेत्र के लिए दो विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ), एक एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रियल पार्क, जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट और विश्वस्तरीय प्रयोगशालाएं मौजूद हैं।
Question: मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी (BNHS) ने राज्य के किस संरक्षण रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की है?
(a) जवाई बांध कंजर्वेशन रिजर्व
(b) सोरसन कंजर्वेशन रिजर्व
(c) रणखार कंजर्वेशन रिजर्व
(d) खींचन कंजर्वेशन रिजर्व
Answer: c
Solution:
मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी (BNHS) की रिपोर्ट में रणखार कंजर्वेशन रिजर्व में 10 हजार उत्तरी अमेरिकी पक्षी ग्रेट व्हाइट पेलिकन, 8 हजार लेसर फ्लेमिंगो और 2 हजार कॉमन क्रेन की पुष्टि की गई है। यह राजस्थान का 16वां कंजर्वेशन रिजर्व है, और यहां कई अन्य प्रजातियाँ जैसे जंगली गधा, चिंकारा और जरख भी पाए जाते हैं।
Question: राज्य के किस जिले में जनवरी 2025 में एज्युकेशन समिट का आयोजन किया जाएगा?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) नागौर
(d) पाली
Answer: a
Solution:
जयपुर में 20 से 24 जनवरी 2025 तक एज्युकेशन समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में शिक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और उद्योग जगत के प्रमुख लोग एक साथ मंच साझा करेंगे, जो शिक्षा को नई दिशा देने में मदद करेंगे।
Question: सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को ‘ओरण’ भूमि को किस अधिनियम के तहत संरक्षण देने के निर्देश दिए हैं?
(a) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972
(b) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986
(c) वन संरक्षण अधिनियम 1980
(d) उपरोक्त सभी
Answer: a
Solution:
सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह ‘ओरण’ क्षेत्रों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षण प्रदान करे। ओरण पवित्र उपवनों के रूप में पहचाने जाते हैं, जिनका पारिस्थितिकीय और सांस्कृतिक महत्व है।
Question: राज्य के किस संस्थान द्वारा बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं?
(a) कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जोधपुर
(b) राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान जयपुर
(c) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) – जोधपुर
(d) कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर
Answer: b
Solution:
राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, जयपुर द्वारा बिना छिलके वाली जौ की 5 किस्में विकसित की जा रही हैं। यह किस्में उच्च प्रोटीन युक्त होती हैं और इनका प्रोटीन स्तर 10 से 13 प्रतिशत तक होता है। बीटा ग्लूकॉन की मात्रा भी 5 से 6 प्रतिशत तक होगी।
Question: जनवरी 2025 में प्रदेश के कितने नगरीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की गई है?
(a) 09
(b) 12
(c) 15
(d) 19
Answer: a
Solution:
जनवरी 2025 में प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में उपचुनाव की घोषणा की गई है। उपचुनाव में विभिन्न नगर पालिका और नगर परिषदों के वार्डों और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों के लिए 9 जनवरी को वोटिंग होगी, और 10 जनवरी को गणना की जाएगी।
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS
Question: हाल ही में चर्चा में रहा सोनई-रूपई वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
In which state is the Sonai-Rupai Wildlife Sanctuary, which was in the news recently, located?
(a) असम/Assam
(b) मेघालय/Meghalaya
(c) त्रिपुरा/Tripura
(d) केरल/Kerala
Answer: a
Solution: असम वन विभाग को सोनई-रूपई वन्यजीव अभयारण्य में रॉयल बंगाल टाइगर की मौजूदगी का पहला फोटोग्राफिक साक्ष्य मिला है. यह भारत में असम में स्थित एक संरक्षित क्षेत्र है. इसका क्षेत्रफल 175 वर्ग किमी है. इस क्षेत्र को 1998 में अभयारण्य घोषित किया गया था.
Question: भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड किस कारण से दिया गया?
For what reason was India awarded the ISSA Good Practice Award for Asia-Pacific 2024?
(a) पर्यावरण संरक्षण/Environmental Protection
(b) श्रमिकों के हितों के लिए उत्कृष्ट प्रथाएं/Best practices for workers’ welfare
(c) कृषि विकास/Agricultural Development
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी/Science and Technology
Answer: b
Solution: हाल ही में भारत को एशिया-प्रशांत 2024 के लिए ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. भारत को यह अवार्ड ईपीएफओ की नवाचारी गतिविधियों के लिए दिया गया. इनमें बहुभाषी कॉल सेंटर, “निधि आपके निकट” आउटरीच, ई-कार्यवाही के माध्यम से न्याय वितरण, और डिजिटल व गैर-डिजिटल माध्यमों से प्रभावी हितधारक संचार शामिल हैं.
Question: उत्तराखंड में पीएम आवास योजना के तहत कितने किफायती घर बनाए जाएंगे?
(a) 10,000
(b) 12,000
(c) 16,000
(d) 20,000
Answer: c
Solution: उत्तराखंड आवास विकास परिषद (यूएचडीसी) और एमडीडीए पीएमएवाई के तहत कम आय वाले परिवारों के लिए 16,000 किफायती घरों का निर्माण कर रहे हैं. यह पहल पीएम मोदी के ‘अंत्योदय’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है. यह परियोजना किफायती आवास और शहरी विकास पर जोर देती है.
Question: हाल ही में अन्ना चक्र और स्कैन पोर्टल का अनावरण किसने किया?
Who recently unveiled the Anna Chakra and Scan Portal?
(a) अमित शाह/Amit Shah
(b) पीयूष गोयल/Piyush Goyal
(c) प्रल्हाद जोशी/Prahlad Joshi
(d) चिराग पासवान/Chirag Paswan
Answer: c
Solution: हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आपूर्ति श्रृंखला के अनुकूलन उपकरण ‘अन्न चक्र’ और स्कैन (एनएफएसए के लिए सब्सिडी दावा आवेदन) पोर्टल का शुभारंभ किया. स्कैन पोर्टल सब्सिडी दावों को सिंगल विंडो में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है और त्वरित समाधान की सुविधा प्रदान करता है.
Question: हाल ही में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किसने किया?
Who inaugurated the Ashtalakshmi Festival recently?
(a) नरेंद्र मोदी/Narendra Modi
(b) अमित शाह/Amit Shah
(c) एस जयशंकर/S. Jaishankar
(d) चिराग पासवान/Chirag Paswan
Answer: a
Solution: पीएम मोदी ने 6 से 8 दिसंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव का भारत मंडपम में उद्घाटन किया, जो पूर्वोत्तर भारत की कला, शिल्प और परंपराओं को उजागर करता है. नए आयोजनों में हथकरघा, हस्तशिल्प, कृषि और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है.
Question: विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 कहाँ शुरू हुई है?
Where has the World Weightlifting Championship 2024 started?
(a) भारत/Bharat
(b) जापान/Japan
(c) बहरीन/Behree
(d) अफगानिस्तान/Afghanistan
Answer: c
Solution: विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 आज, 06 दिसंबर से बहरीन के मनामा में शुरू हो रही है। इस चैंपियनशिप में तीन भारतीय महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। बता दें कि पुरुष वर्ग में भारत का कोई खिलाड़ी भाग नहीं ले रहा है।
Question: साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्तकायन’ पुस्तक मेले का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है?
Where has the third edition of the ‘Pustakayan’ book fair organized by the Sahitya Akademi started?
(a) वाराणसी/Varanasi
(b) उज्जैन/Ujjain
(c) गांधीनगर/Gandhinagar
(d) नई दिल्ली/New Delhi
Answer: d
Solution: साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित ‘पुस्तकायन’ नामक पुस्तक मेले का तीसरा संस्करण राजधानी दिल्ली के रवींद्र भवन परिसर में शुरू हो रहा है। इस मेले के दौरान साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन प्रख्यात अंग्रेजी लेखक और पूर्व राजनयिक ‘नवतेज सरना’ (Navtej Sarna) द्वारा किया जाएगा।
Question: कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
Where will the second edition of Krishnaveni Sangeetha Neerajanam be held?
(a) विजयवाड़ा/Vijayawada
(b) हैदराबाद/Hyderabad
(c) तिरुवनंतपुरम/Thiruvananthapuram
(d) अमरावती/Amravati
Answer: a
Solution: कर्नाटक संगीत, पारंपरिक शिल्प और पाककला विरासत का एक भव्य उत्सव, कृष्णवेणी संगीत नीरजनम का दूसरा संस्करण 6 से 8 दिसंबर, 2024 तक विजयवाड़ा के तुम्मलपल्ली क्षेत्रय्या कलाक्षेत्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।
Question: भारत सरकार और ADB ने किस राज्य में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
The Government of India and ADB have signed a $50 million loan agreement for a climate-resilient water harvesting project in which state?
(a) नागालैंड/Nagaland
(b) मिजोरम/Mizoram
(c) मेघालय/Meghalaya
(d) अरुणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh
Answer: c
Solution: भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मेघालय में जलवायु अनुकूल जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह परियोजना मेघालय के 12 जिलों में 532 छोटे जल-भंडारण स्थलों के निर्माण में सहायता करेगी और साथ ही किसानों को भरोसेमंद सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए 3,000 हेक्टेयर कमान क्षेत्र का विकास भी करेगी।
Question: एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से किस देश को सम्मानित किया गया है?
Which country has been awarded the 2024 ISSA Good Practice Award for Asia and the Pacific region?
(a) जर्मनी/Germany
(b) भारत/Bharat
(c) चीन/China
(d) साउथ कोरिया/South Korea
Answer: b
Solution: हाल ही में भारत को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए 2024 के ISSA गुड प्रैक्टिस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवार्ड को सऊदी अरब के रियाद में क्षेत्रीय सामाजिक सुरक्षा फोरम में आईएसएसए के अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अज़मान द्वारा प्रदान किया गया।
Question: भारतीय नौसेना दिवस प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मनाया जाता है?
Indian Navy Day is celebrated every year on which date?
(a) 03 दिसंबर 03 December
(b) 04 दिसंबर 04 December
(c) 05 दिसंबर 05 December
(d) 06 दिसंबर 06 December
Answer: b
Question: हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति यून सुक योल ने देश में ‘आपातकालीन मार्शल लॉ’ लगाने का अपने आदेश को वापस ले लिया है?
Recently, President of which country Yoon Suk Yol has withdrawn his order to impose ’emergency martial law’ in the country?
(a) अमेरिका America
(b) फ्रांस France
(c) दक्षिण कोरिया South Korea
(d) पाकिस्तान Pakistan
Answer: c
Question: हाल ही में ____ देश की पहली प्रशासनिक इकाई बन गई है, जहां तीनों अपराधिक कानूनों का 100 प्रतिशत क्रियान्वयन किया गया है।
Recently ____ has become the first administrative unit of the country, where 100 percent implementation of all three criminal laws has been done.
(a) दिल्ली New Delhi
(b) लक्षद्वीप Lakshadweep
(c) चंडीगढ़ Chandigarh
(d) लद्दाख Ladakh
Answer: c
Question: हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के किस क्षेत्र को नया जिला घोषित किया है?
Recently, which area of Prayagraj has been declared as a new district by the Uttar Pradesh government?
(a) खुसरौ बाग Khusrau Bagh
(b) संगम नगर Sangam Nagar
(c) महाकुंभ क्षेत्र Mahakumbh Area
(d) त्रिवेणी नगर Triveni Nagar
Answer: c
Question: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला कितने साल में आयोजित किया जाता है?
After how many years Kumbh Mela is organized in Prayagraj from 13 January to 26 February 2025?
(a) 10 साल 10 Years
(b) 12 साल 12 Years
(c) 14 साल 14 Years
(d) 16 साल 16 Years
Answer: b
Question: रेंगमा नगाडा महोत्सव एवं मिनी हॉर्नबिल महोत्सव 27–28 नवंबर, 2024 को किस राज्य में आयोजित किया गया?
Rengma Nagada Festival and Mini Hornbill Festival was organized in which state on 27–28 November 2024?
(a) त्रिपुरा Tripura
(b) मिजोरम Mizoram
(c) नागालैंड Nagaland
(d) इनमें से कोई नहीं None of these
Answer: c
Question: हाल ही में उबर ने किस झील में एशिया की पहली जल परिवहन सेवा, “उबर शिकारा” शुरू की है?
Recently Uber has launched Asia’s first water transport service, “Uber Shikara” in which lake?
(a) सांभर झील Sambhar Lake
(b) चिल्का झील Chilka Lake
(c) डल झील Dal Lake
(d) वुलर झील Wular Lake
Answer: c
Question: हाल ही यूनेस्को ने किस राज्य को विरासत पर्यटन के लिए शीर्ष गंतव्य घोषित किया है?
Which state has recently been declared as the top destination for heritage tourism by UNESCO?
(a) सिक्किम Sikkim
(b) गोवा Goa
(c) पश्चिम बंगाल West Bengal
(d) ओडिशा Odisha
Answer: c
Question: हाल ही में केंद्र सरकार ने विंडफॉल टैक्स को खत्म कर दिया है, यह किस वर्ष लागू किया गया था?
Recently the central government has abolished the windfall tax, in which year was it implemented?
(a) वर्ष 2021 Year 2021
(b) वर्ष 2022 Year 2022
(c) वर्ष 2023 Year 2023
(d) वर्ष 2024 Year 2024
Answer: b
Question: हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘रायथु भरोसा योजना’ के विस्तार की घोषणा की है?
Recently which state government has announced the expansion of ‘Raithu Bharosa Yojana’?
(a) केरल Kerala
(b) कर्नाटक Karnataka
(c) महाराष्ट्र Maharashtra
(d) तेलंगाना Telangana
Answer: d
Question: हाल ही में कहां भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल (पंबन ब्रिज) बनकर तैयार हुआ है?
Where has India’s first vertical lift railway sea bridge (Pamban Bridge) been completed recently?
(a) तमिलनाडु Tamilnadu
(b) कर्नाटक Karnataka
(c) आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh
(d) महाराष्ट्र Maharashtra
Answer: a
Question: विश्व समुद्री सम्मेलन, 2024 का आयोजन 4 से 6 दिसंबर तक कहां आयोजित किया जा रहा है?
Where is the World Maritime Conference, 2024 being organized from 4 to 6 December?
(a) नोएडा Noida
(b) चेन्नई Chennai
(c) बंगलुरू Bangalore
(d) तिरुवंतपुरम Thiruvananthapuram
Answer: b
Question: विकलांग व्यक्तियों के लिए एक सुलभ और समावेशी भारत बनाने हेतु “सुगम्य भारत अभियान” अपनी कौन-सी वर्षगांठ मना रहा है?
“Sugamya Bharat Abhiyan” is celebrating which anniversary to create an accessible and inclusive India for persons with disabilities?
(a) 08वीं 08th
(b) 09वीं 09th
(c) 11वीं 11th
(d) 14वीं 14th
Answer: b
Question: निम्नलिखित में से किस तारीख को ‘विश्व मृदा दिवस’ मनाया जाता है?
On which of the following dates is ‘World Soil Day’ celebrated?
(a) 04 दिसंबर 04 December
(b) 05 दिसंबर 05 December
(c) 06 दिसंबर 06 December
(d) 07 दिसंबर 07 December
Answer: b
Question: हाल ही में किसने लोकसभा में पर्यटन मित्र/पर्यटन दीदी नामक एक राष्ट्रीय पर्यटन पहल शुरू की है?
Who has recently launched a national tourism initiative called Paryatan Mitra/Paryatan Didi in the Lok Sabha?
(a) नीति आयोग Niti Aayog
(b) पर्यटन मंत्रालय Ministry of Tourism
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय Ministry of Environment and Forest
(d) इनमें से कोई नहीं None of these
Answer: b
Q.1 हाल ही में राजस्थान के कौन से वन्य जीव अभ्यारण में आदिमानव निवास के शैलचित्र मिले हैं –
1. मुकुंदरा हिल्स वन्य जीव अभ्यारण
2. रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण
3. सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य
4. सीता माता वन्य जीव अभ्यारण
View Answer
Q.2 14 मार्च 2024 को पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा ऊंटनी का दूध किस ब्रांड से लांच किया गया
1. सरस
2. अमूल
3. नंदिनी
4. उर्मूल
View Answer
Q.3 कामकाज में पारदर्शिता और समय सीमा में काम काज संपन्न करने के लिए राजस्थान के सभी विभागों में कार्य का कौन सा तरीका 1 मार्च 2024 से लागू कर दिया गया है –
1. ई-फाइल माड्यूल
2. ई-रजिस्टर सिस्टम
3. ई-मैनेजमेंट सिस्टम
4. ई-लॉगिन माड्यूल
View Answer
Exp. – ई-फाइल माड्यूल लागू हो जाने के बाद सारा कामकाज ऑनलाइन होगा और ऑनलाइन ही अधिकारियों के हस्ताक्षर और टिप्पणियां होंगी। इसके अलावा अब सरकारी कर्मचारी कार्मिक फाइल नहीं मिलने का बहाना नहीं बना सकेंगे, क्योंकि सभी फाइल अब ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
Q.4 6 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2023 के लिए राजस्थान के मोइनुद्दीन खान को ‘राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया, मोइनुद्दीन खान किस लोक वाद्य यंत्र से संबंधित है –
1. रावणहत्था
2. सारंगी
3. कामायचा
4. इकतारा
View Answer
Exp. – इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष 2022 के लिए वसंत काबरा (यंत्र- सरोद), दौलतराम वैद (एलाइड थियेटर आर्ट्स) और गफरुद्दीन मेवाती योगी (यंत्र -बफंग) को भी ‘संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ प्रदान किया।
इसके अलावा राजस्थान के निम्न दो व्यक्तियों को ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा अवार्ड’ प्रदान किया गया:
1. जयपुर की युवा रंगकर्मी प्रियदर्शनी मिश्रा को थिएटर में राइटिंग के लिए
2. अलवर के मेवाती घराने से यूसुफ मेवाती को लोक संगीत के लिए
Q.5 पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा गठित ‘मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद’ के स्थान पर राजस्थान की भजन लाल सरकार ने गठित किया है –
1. राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इकोनामिक सजेशन
2. राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड इनोवेशन
3. राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इन्नोवेशन सजेशन
4. राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इकोनामिक इंप्रूवमेंट
View Answer
Exp. – राजस्थान की भजन लाल सरकार ने विकसित भारत की तर्ज पर ‘विकसित राजस्थान 2047’ की योजना तैयार करने की प्रक्रिया के तहत Rajasthan Institute for Transformation and Innovation (RITI) का गठन किया है। नीति आयोग की तर्ज पर राज्य के विकास का खाका तैयार करने के लिए रीति का गठन किया गया है। RITI का कार्य विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के विकास के लिए नीति तैयार कर सुझाव देना होगा। रीति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे।
Q.6 केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन में राजस्थान के कौन से जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया –
1. शाहपुरा
2. पाली
3. डीडवाना-कुचामन
4. खैरथल-तिजारा
View Answer
Exp. – केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान के 48 जिलों की रैंकिंग बनाई गई, जिसमें डीडवाना-कुचामन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। डीडवाना-कुचामन को 100 में से 75.95 अंक मिले हैं जबकि इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खैरथल-तिजारा को 100 में से 70.47 अंक मिले हैं।
Q.7 राजस्थान में आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में निम्न में से कौन सा जिला प्रथम रहा –
1. नीमकाथाना
2. ब्यावर
3. दूदू
4. जयपुर ग्रामीण
View Answer
Exp. – इसके लिए मुख्य सचिव द्वारा नीमकाथाना के तत्कालीन जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को सम्मानित किया गया। वर्तमान में श्रुति भारद्वाज डिग जिले कलेक्टर है।
Q.8 20 मार्च 2024 को हैप्पी प्लस ने स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 जारी की जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान का कौन सा स्थान रहा है –
• 4 वां
• 7 वां
• 9 वां
• 13 वां
View Answer
Exp. – स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश रहा है।
Q.9 मार्च 2024 में राजस्थान सरकार ने किस जिले में ‘मुख्यमंत्री मां वाउचर योजना’ लागू की है –
1. बारां
2. भरतपुर
3. फलोदी
4. उपर्युक्त सभी
View Answer
Exp. – जिन सरकारी अस्पतालों में सोनोग्राफी की सुविधा नहीं है, उन क्षेत्रों में निजी सोनोग्राफी केंद्रों पर दूसरी या तीसरी तिमाही में कम से कम एक जाँच निशुल्क करवाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। वर्तमान में इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत बारां, भरतपुर और फलोदी जिलों में लागू किया गया है। अप्रैल 2024 में इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
Q.10 7 मार्च 2024 को शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना’ (MADBY) में किन दुर्घटनओं को पहली बार शामिल किया गया है –
1. कृषि कार्य व बिजली हादसे
2. आत्महत्या
3. प्रसव के दौरान मौत
4. शराब के सेवन से होने वाली मौत
View Answer
Exp. – ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना’ (MADBY) में थ्रेसर, कुट्टी, आरा मशीन और ग्लाइंडर से होने वाली दुर्घटनाओं एवं 5 विद्युत कंपनियों में कार्यरत विद्युतकर्मी के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपये का निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जायेगा।
Q.11 राजस्थान की सबसे लंबी रेल सुरंग कहां बनी है, जिससे होकर रेल संचालन शुरू हो गया है –
1. डीडवाना
2. मेड़ता सिटी
3. लालसोट
4. डबोक
View Answer
Exp. – दोसा-गंगापुर सिटी रेलवे लाइन पर डीडवाना के पास 2.3 किलोमीटर लंबी रेल सुरंग बनाई गई है। यह राजस्थान की सबसे लंबी रेल सुरंग है। यह पहली रेल सुरंग है, जिसमें जर्मन तकनीकी से गिट्टी रही ट्रैक बनाया गया है।
Q.12 13 मार्च 2024 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने स्कूली शिक्षा को सीधे दिव्यंगंजन बच्चों और वंचित छात्रों के घरों तक बिना इंटरनेट और बिना स्मार्टफोन पहुंचने के लिए कौन सा कार्यक्रम लॉन्च किया –
1. स्कूल एट होम
2. स्कूल विदाउट इंटरनेट
3. स्कूल एजुकेशन फॉर डिसएबल चिल्ड्रन
4. डिजिटल एजुकेशन एट होम
View Answer
Exp. – स्कूल एट होम कार्यक्रम के तहत कक्षा 1 से कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम के साथ सह पाठयक्रम शैक्षिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कराया जाएगा।
Q.13 16 मार्च 2024 को रामगढ़ क्रेटर को देश का कौन सा ‘जियो हेरिटेज साइट’ घोषित किया गया –
• 1 वां
• 4 वां
• 7 वां
• 10 वां
View Answer
Exp. – बारां जिले में स्थित रामगढ़ क्रेटर को भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के परामर्श पर राज्य सरकार ने आधिकारिक रूप से भारत की पहली जियो हेरिटेज साइट (अधिसूचित भू- विरासत स्थल) घोषित किया है। बारां जिले में लगभग 650 करोड़ वर्ष पहले एक उल्का पिंड गिरने से 3 किलोमीटर व्यास वाला एक बड़ा खड्डा बन गया था, जिसे रामगढ़ क्रेटर के नाम से जाना जाता है। Ramgarh Crater को जियो हेरिटेज साइट घोषित की जाने से यहां इको टूरिज्म और वाइल्डलाइफ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इसे विश्व का 200 वां और देश का तीसरा क्रेटर होने का दर्जा प्राप्त है।
Q.14 मार्च 2024 में ‘राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है –
1. भजनलाल शर्मा
2. दिया कुमारी
3. प्रेम सिंह बेरवा
4. सुधांश पंत
View Answer
Exp. – इसके अलावा राजस्थान ‘स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ का उपाध्यक्ष संदीप वर्मा को नियुक्त किया गया है।
Q.15 मार्च 2023 में ‘राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन’ (RCA) के नए अध्यक्ष चुने गए है –
1. दलजीत सिंह
2. धनंजय सिंह खिंवसर
3. प्रकाश बेनीवाल
4. राजेश मील
View Answer
Exp. – राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के पुत्र और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खिंवसर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने वैभव गहलोत का स्थान लिया है। ‘राजपूताना क्रिकेट एसोसिएशन’ की स्थापना वर्ष 1931 में अजमेर में हुई थी, जिसका 1956 में नाम बदलकर ‘राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन’ कर दिया गया था।
Q.16 राजस्थान के खिलाड़ी जिन्हें भारतीय पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष मार्च 2024 में चुना गया है –
1. अवनी लेखरा
2. देवेंद्र झाझरिया
3. रजत चौहान
4. कृष्णा पूनिया
View Answer
Exp. – देवेंद्र झाझरिया ने इस पद पर दीपा मलिक का स्थान लिया है। देवेंद्र झाझरिया का संबंध राजस्थान के चूरू जिले से है। देवेंद्र झाझरिया ने वर्ष 2004 व 2016 पैराओलंपिक में स्वर्ण पदक और टोक्यो ओलंपिक 2020 में रजत पदक हासिल किया। देवेंद्र झाझरिया को वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार, 2012 में पद्म श्री, 2017 में खेल रत्न और 2022 में पद्म भूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
Q.17 राजस्थान में मार्च 2024 में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खेती के लिए ड्रोन दिए जाने से संबंधित कौन सी योजना शुरू की गई –
1. प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन योजना
2. मुख्यमंत्री महिला किसान ड्रोन योजना
3. प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना
4. नमो ड्रोन दीदी योजना
View Answer
Exp. – महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन उपलब्ध कराने से संबंधित योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को की गई थी। राजस्थान में यह योजना ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ के नाम से शुरू की गई है। इस योजना के तहत स्वयं सहायता की महिलाओं को खेती के लिए ड्रोन उपलब्ध कराई जाएंगे, जिससे वे ड्रोन द्वारा दवाई स्प्रे और बीजों की बुवाई कर सकेगी। इसके लिए महिला किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Q.18 मार्च 2024 में ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है –
1. अलवर
2. भरतपुर
3. बूंदी
4. कोटा
View Answer
Exp. – नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत राजस्थान के कोटा जिले से की गई है। इस क्रम में प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन लोकार्पण एवं हस्तांतरण समारोह का आयोजन कोटा जिले के गढ़ेपन में 11 मार्च 2024 को किया गया। इस मौके पर 104 महिला स्वयं सहायता समूह को खेती के लिए ड्रोन भी उपलब्ध कराए गए।
Q.19 राजस्थान में पहली बार मई 2024 में सोने की खदानें भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा की ई-नीलामी होगी, भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा खदानें स्थित है –
1. भूकिया जगपुरा बांसवाड़ा में और कांकरिया-गारा उदयपुर में
2. भूकिया जगपुरा बांसवाड़ा में और कांकरिया-गारा डूंगरपुर में
3. भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा दोनों उदयपुर में
4. भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा दोनों बांसवाड़ा में
View Answer
Exp. – बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के भूकिया-जगपुरा क्षेत्र में सोने के लगभग 113.52 मिलियन टन अयस्क का आकलन है। इसी प्रकार बांसवाड़ा के घाटोल तहसील के ही कांकरिया-गारा में 205 हेक्टेयर क्षेत्र में 1.24 मिलियन टन स्वर्ण मिलने की संभावना है।
Q.20 वेस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (WRCP) के तहत पश्चिमी राजस्थान में पानी किस नदी से लाया जायेगा –
1. लूणी
2. व्यास
3. माही
4. यमुना
View Answer
Exp. – माही नदी के सरप्लस पानी को पश्चिमी राजस्थान में लाने के लिए जल संशाधन विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इस 350 किमी. लम्बी परियोजना में जालौर और बाड़मेर के गाँवो में पेयजल के साथ-साथ 2.25 लाख हेक्टेयर क्षेत्र के लिए सिंचाई का पानी मिलेगा।
Q.21 मार्च 2024 में ‘राजस्थान विरासत संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है –
1. प्रेम सिंह बेरवा
2. राजाराम शेखावत
3. ओंकार सिंह लखावत
4. सूरजमल चौधरी
View Answer
Exp. – राजस्थान की भजन लाल सरकार ने प्रदेश में पहली राजनीतिक नियुक्ति के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत को राजस्थान विरासत संरक्षण एवं संवर्धन प्राधिकरण (RHCPA) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इससे पहले वसुंधरा राजे की सरकार में भी वह इस पद को संभाल चुके हैं। उल्लेखनीय की राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण का गठन 19 अगस्त 2006 को किया गया था।
Q.22 राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेश के हर जिला अस्पताल में बुजुर्गों के लिए कौन से अलग से वार्ड बनाए जाएंगे –
1. रामाश्रय
2. वृद्धाश्रम
3. राज आश्रम
4. कृष्णा आश्रम
View Answer
Exp. – राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां हर जिला अस्पताल में बुजुर्गों के लिए अलग से वार्ड (रामाश्रय) बनाए गए हैं। वर्तमान में प्रदेश के 49 जिला चिकित्सालय में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है।
Q.23 7 मार्च 2024 को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने साइंस पार्क की आधारशिला कहां रखी –
1. जयपुर
2. कोटा
3. अजमेर
4. जोधपुर
View Answer
Exp. – अजमेर के पंचशील में बनने वाला साइंस पार्क पश्चिम भारत में सबसे आधुनिक होगा, जो 20,000 वर्ग मीटर में लगभग 28 करोड़ के व्यय से बनेगा। इस भवन को भारतीय स्थापत्य शैलियों के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है।
Q.24 राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा पोस्टल और होम वोटिंग की प्रक्रिया को ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के लिए कौन सा ऐप बनाया गया है –
1. पोस्टल बड्डी
2. इलेक्शन ईमित्र
3. इलेक्शन ऑनलाइन
4. पोस्टल ईमित्र
View Answer
Exp. – पोस्टल बड्डी (Postal Buddy) एप को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान के केंद्र (निक) श्रीगंगानगर द्वारा विकसित किया गया है, जिसको मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा 21 मार्च 2024 को लांच किया गया था।
Q.25 भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के मध्य बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक कौन सा युद्ध अभ्यास आयोजित किया गया –
1. धर्म गार्जियन
2. सुदर्शन चक्र वाहिनी
3. मैनामति मैत्री
4. वज्र प्रहार
View Answer
Exp. – धर्म गार्जियन के 5 वें संस्करण में जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फेंट्री रेजीमेंट के सैनिकों द्वारा और भारतीय सेवा दल का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया गया। इस युद्ध अभ्यास में सर्विलांस के लिए पहली बार बाज का उपयोग किया गया।