Rajasthan BSTC Mock Test 2024 Free Online Exam Practice Test
Rajasthan BSTC Mock Test 2024 Free Online Exam Practice Test Rajasthan BSTC Mock Test 2024 Free or Online Exam or Practice Test for Complete your Rajasthan BSTC Online Test Practice & Preparation at a discount Price.This Online Tests Series helps you to score your target. Prepare Online Exam or Online Test for Basic School Teacher Course Exam with Practice Test Papers or Online Mock Test.
1. वर्ष 1992 में स्वतंत्रता दिवस सोमवार को मनाया गया। वर्ष 1993 में यह किस दिन मनाया गया?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) रविवार
(D) शनिवार
View Answer
2. एक पंक्ति में A पीछे से 26वें स्थान पर है, जबकि B आगे से 16वें स्थान पर है। इन दोनों के बीचो-बीच C है। यदि C से आगे 10 व्यक्ति और हों, तो उसका पीछे से कौन-सा स्थान है?
(A) 20वाँ
(B) 21वाँ
(C) 22वाँ
(D) 23वाँ
View Answer
3. किसी विशिष्ट कोड भाषा में “DURING” को “GRUFOD” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “PICKED” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) SAFFIIA
(B) TGFHHA
(C) SFFHHA
(D) SFHFHA
View Answer
4. निम्नलिखित प्रश्न में अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करेगा? _n_p_no_m_ _p
(A) mmoopp
(B) mommpo
(C) mompon
(D) mompno
View Answer
5. एक आदमी 10 किमी पश्चिम की ओर चलता है और फिर वह उत्तर-पूर्व की ओर मुड़कर 20 किमी चलता है। उसके बाद वह फिर दक्षिण-पूर्व की ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है। यदि उसके आरंभिक बिंदु को मूल बिंदु माना जाए, तो अब वह किस दिशा की ओर है?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पूर्व
View Answer
6. एक महिला की ओर संकेत करते हुए अंजु कहती है, “वह मेरे भाई की माँ की बहन है,” वह महिला, अंजु से कैसे सम्बंधित है?
(A) सास
(B) भांजी
(C) चाची/मौसी
(D) बहन
View Answer
7. यदि ‘A’ को ‘2’ कहा जाता है, ‘B’ को ‘3’ कहा जाता है, ‘C’ को ‘5’ कहा जाता है, ‘D’ को ‘8’ कहा जाता है, और आगे भी इसी प्रकार, तो ‘F’ का अंकीय मान क्या होगा?
• 17
• 18
• 16
• 20
View Answer
8. एक निश्चित कूट भाषा में ‘Jo Ka Ra’ को ‘Go For Walk’; ‘Ma Fo Ka’ का अर्थ ‘Do Not Walk’ तथा ‘Sa Ta Jo’ का अर्थ ‘Good For You’, तो ‘Go’ के लिए क्या कूट होगा?
• Ka Or Ra
• Jo
• Ka
• Ra
View Answer
9. निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान हैं तथा उनसे एक समूह बनता है। कौन-सा ऐसा है, जो उस समूह के अंतर्गत नहीं आता है?
• घोड़ा
• लोमड़ी
• ऊंट
• गाय
View Answer
10. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ENGLISH को FMHKJRI लिखा जाता है, तो उसी भाषा में OCTOBER को किस प्रकार लिखा जाएगा?
• PBUCNDS
• PBUNCDS
• PBUCNSD
• BPUNCDS
View Answer
Top One Word Substitution in Hindi Definition Examples List एकार्थी शब्द – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
11. यदि ‘अध्यापक’ का संबंध ‘स्कूल’ से है तो उसी संदर्भ में ‘रसोइए’ का संबंध होगा
• रसोई से
• होस्टल से
• भोजन से
• घर से
View Answer
12. निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान हैं तथा उनसे एक समूह बनता है। कौन-सा ऐसा है, जो उस समूह के अंतर्गत नहीं आता है?
• 102
• 108
• 126
• 153
View Answer
13. शब्द RAE के अक्षरों से कितने सार्थक शब्द बन सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में एक अक्षर का प्रयोग सिर्फ एक बार किया जाता है?
• एक भी नहीं
• एक
• दो
• तीन
View Answer
14. यदि ‘Truck’ को ‘Train’, ‘Train’ को ‘Tractor’, ‘Tractor’ को ‘Ship’, ‘Ship’ को ‘Aeroplane’, ‘Aeroplane’ को ‘Bulldozer’ तथा ‘Bulldozer’ को ‘Scooter’ कहा जाता है, तो निम्नलिखित में कौन उड़ सकता है?
• Tractor
• Ship
• Aeroplane
• Bulldozer
View Answer
15. शब्द ‘PRISON’ के अक्षरों में ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक में उसके दो अक्षरों के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि अंग्रेज़ी वर्णमाला में उनके बीच है?
• दो
• एक
• चार
• तीन
View Answer
16. यदि संख्या 3276158 के अंकों को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अंक संख्या के आरंभ से उतनी ही दूर हैं जितने कि उस संख्या के आरंभ से हैं?
• एक
• दो
• तीन
• तीन से अधिक
View Answer
17. किसी सांकेतिक भाषा में RUST को QVRU लिखा जाता है, तो उसी भाषा में LINE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
• KMJF
• KJME
• KJLI
• KJME
View Answer
18. किसी सांकेतिक भाषा में ‘Te Da Ka Ni’ का अर्थ है ‘Intelligence Is In Genes’, ‘Se Po Lo Ni’ का अर्थ है, ‘Genes Are Not Responsible’ तथा ‘Ba Da Fu Te’ का अर्थ है ‘Intelligence Is Through Experience’. शब्द ‘Ka’ सांकेतिक भाषा में किस लिए प्रयोग किया गया है?
• In
• Genes
• Through
• Intelligence
View Answer
19. चालीस बच्चों की एक पंक्ति में R दायीं ओर से ग्यारहवाँ है तथा R एवं M के बीच पंद्रह बच्चे हैं। पंक्ति की बायीं छोर से M का स्थान क्या है?
• तेरहवाँ
• चौदहवाँ
• पंद्रहवाँ
• निर्धारित नहीं किया जा सकता
View Answer
20. एक निश्चित कूट भाषा में RELATION को BMFSOPJU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में ADVISORY को किस प्रकार लिखा जाएगा?
• BEWJTPSZ
• JWEBTPZS
• BEWJZSPT
• JWEBZSPT
View Answer
100+ RPF CONSTABLE SI IMPORTANT QUESTIONS
21. शब्द KEAB से कितने बार चारों अक्षरों से सार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं, जबकि प्रत्येक शब्द में एक अक्षर सिर्फ एक बार प्रयोग करना है?
• 1
• 2
• 3
• 4
View Answer
22. एक खास कोड में ‘PRISM’ को ‘OSHTL’ और ‘RUBLE’ को ‘QVAMD’ लिखा जाता है। उस कोड में ‘WHORL’ कैसे लिखा जाएगा?
• XIPSM
• XGPQM
• VINSK
• VGNQK
View Answer
23. यदि ‘लाल’ का अर्थ ‘नीला’ है, ‘नीला’ का अर्थ ‘हरा’ है, ‘हरा’ का अर्थ ‘नारंगी’ है, ‘नारंगी’ का अर्थ ‘गुलाबी है’ तथा ‘गुलाबी’ का अर्थ ‘काला’ है तो साफ आकाश का रंग क्या होगा?
• नीला
• लाल
• नारंगी
• हरा
View Answer
24. किसी सांकेतिक भाषा में ‘Ke Pa Lo Ti’ का अर्थ है ‘Lamp Is Burning Bright’ और ‘Lo Si Ti Ba Ke’ का अर्थ है ‘Bright Is From Lamp’ तो उसी भाषा में ‘Burning’ के लिए क्या कूट होगा?
• Pa
• Si
• Ti
• इनमें से कोई नहीं
View Answer
25. शब्द CAMBRIDGE में से ऐसे कितने अक्षर युग्म हैं, जिनके बीच उतने ही अक्षर हैं, जितने उनके बीच अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
• एक भी नहीं
• 1
• 2
• 3
View Answer
26. निम्नलिखित संख्या शृंखला में कितने 5 हैं, जिनमें से प्रत्येक के एकदम बाद 4 लेकिन एकदम पहले 6 नहीं है? 4 5 6 6 5 6 4 5 5 4 5 5 6 5 4 4 5 6 4 5 6 5 4 5 4
• 1
• 2
• 3
• 4
View Answer
27. हरिहर ने दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ किया। 30 मीटर चलने के पश्चात् वह अपनी दायीं ओर मुड़ा, 25 मीटर चला तथा अपनी बायीं ओर मुड़ गया। फिर 10 मीटर चलने के पश्चात् अपनी बायीं ओर मुड़ गया। अब वह किस दिशा की ओर मुख किए हुए है?
• पश्चिम
• पूर्व
• उत्तर-पूर्व
• दक्षिण-पश्चिम
View Answer
28. शब्द WONDERS में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो अक्षरों के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने की अंग्रेज़ी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
• 1
• 2
• 3
• 4
View Answer
29. यदि संख्या 495637281 के अंकों को अवरोही क्रम में रखा जाए तो कितने अंकों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
• एक भी नहीं
• 1
• 2
• 3
View Answer
30. 25 सितम्बर को बृहस्पतिवार है। उसी वर्ष 25 अक्टूबर को कौन-सा वार होगा?
• सोमवार
• शनिवार
• रविवार
• शुक्रवार
View Answer
SSC GD MOCK TEST 01
31. शब्द Disaster में अक्षरों के ऐसे जोड़े कितने हैं जिनके बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
• 1
• 2
• 3
• कोई नहीं
View Answer
32. निम्नलिखित शृंखला में प्रश्न-चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा? AD FC HK MJ ?
• OR
• NQ
• OQ
• इनमें से कोई नहीं
View Answer
33. P, Q, R, S और T उत्तर की ओर मुँह करके एक सीधी लाइन में बैठे हैं। P, S से अलग है, परन्तु T से नहीं, Q, R से अगला है तथा R बाएं सिरे पर बैठा है। यदि T, Q के बाद अगला नहीं है, तो S से बाईं ओर कौन बैठा है?
• P
• Q
• R
• S
View Answer
34. निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार समान हैं तथा उनसे एक समूह बनता है। कौन-सा ऐसा है, जो उस समूह के अंतर्गत नहीं आता है?
• माह
• वर्ष
• समय
• सप्ताह
View Answer
35. B, C के ग्रैंडफादर के एकलौती पुत्री का एकलौता बच्चा है। C के पिता, B से किस प्रकार संबंधित है?
• पैटर्नल अंकल
• मैटर्नल अंकल
• पिता
• निर्धारित नहीं किया जा सकता
View Answer
36. किसी सांकेतिक भाषा में ‘EXPERT’ को ‘$Z%Q5’ एवं ‘PETROL’ को ‘%$5Q#9’ लिखा जाता है। ‘EXPLORE’ को उसी सांकेतिक भाषा में क्या लिखा जाएगा?
• $Z%9#Q$
• $Z%9!#$
• $Z%9#$Q
• $Z%9$#Q
View Answer
37. यदि शब्द SIGNATURE के सभी अक्षर अंग्रेज़ी वर्णमाला के अनुसार आयोजित किए जाएं तो आयोजन के बाद कितने अक्षरों के स्थान अपरिवर्तित रहेंगे?
• एक
• दो
• तीन
• एक भी नहीं
View Answer
38. यदि ‘A’ को ‘B’ लिखा जाता है, ‘B’ को ‘C’ लिखा जाता हे, ‘C’ को ‘D’ लिखा जाता है और ‘D’ को ‘E’ और यह क्रम आगे भी ऐसा ही रहता है, तो ‘BRIG’ कैसे लिखा जाएगा?
• CSJH
• AQJH
• AQJF
• AQHF
View Answer
39. निम्नलिखित अक्षर शृंखला का अगला पद क्या होगा? A A C A C E A C E G A C E G I A C E G I
• I
• J
• K
• L
View Answer
40. सुनील बिन्दु A से पूरब की ओर चलता है, बिन्दु B पर दाएं मुड़ता है और उतनी ही दूरी तक चलता है जितना वह पूरब दिशा में चला था। अब वह बाएं मुड़ता है और फिर से उतनी ही दूरी तय करता है। अंततः वह बाएं मुड़ता है और उतनी ही दूरी तक चल कर बिंदु C पर रुक जाता है। A और C के बीच की दूरी A और B के बीच की दूरी से कितने गुना है?
• निर्धारित नहीं किया जा सकता
• 1
• 2
• 3
View Answer
150+ Computer GK Questions in Hindi। कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
41. निम्नलिखित चार में से तीन किसी प्रकार से एक समान हैं तथा वे अपना एक समूह बनाते हैं। वह कौन-सा एक है जो इस समूह में शामिल नहीं होता है?
• 343
• 27
• 75
• 216
View Answer
42. यदि कोड भाषा में ‘+’ का मतलब ‘x’ है, ‘-‘ का मतलब ‘+’ है, ‘x’ का मतलब ” है और ” का मतलब ” है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर क्या है? 50 + 3 125 x 5 – 25 = ?
(A) 31
(B) 17
(C) 150
(D) 55
View Answer
43. ‘A’ एक लड़का है। उसके पिता की आयु ‘A’ की आयु से दोगुनी है और उसके दादाजी की आयु ‘A’ की आयु की तिगुनी है। यदि उन तीनों की आयु का योग 144 है, तो ‘A’ के पिता की आयु क्या है?
(A) 50
(B) 48
(C) 52
(D) 46
View Answer
44. श्याम उत्तर की ओर 7 किमी यात्रा करता है, फिर दायीं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है। वह फिर दायीं ओर मुड़कर 7 किमी आगे जाता है। श्याम अपनी यात्रा के प्रारम्भिक स्थान से कितने किमी दूर है?
(A) 7 किमी
(B) 3 किमी
(C) 6 किमी
(D) 14 किमी
View Answer
45. एक 4 इंच वाले ठोस धन के विपरीत फलकों के जोड़े लाल, हरे और काले रंग हुए हैं। इसे फिर एक इंच ब्लॉकों (घनों) में काटा गया है।
(A) 8
(B) 16
(C) 24
(D) 32
View Answer
46. यदि एक कूट भाषा में HOUSE लिखा जाता है ABCDF और HOME लिखा जाता है ABJF, तो उसी कूट भाषा में MOUSE किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) JBCDF
(B) JBCAF
(C) DBCFA
(D) JBCFC
View Answer
47. यदि 26# 14 = 80; 5#3 = 16; 6#5 = 22; तो 14#5 = ? का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 17
(B) 38
(C) 4
(D) 9
View Answer
48. एक आदमी के पास तीन थैलियाँ हैं। पहली थैली में 5, दूसरी थैली में 6 और तीसरी थैली में 4 अलग-अलग रंग के गुटके हैं। दो रंग ऐसे हैं, जो केवल पहली व दूसरी थैली में हैं और एक रंग ऐसा है, जो तीनों में शामिल है। तीनों थैलियों में मिलाकर कितने विभिन्न रंग हैं?
(A) 11
(B) 10
(C) 14
(D) 12
View Answer
49. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता। SCALDING
(A) DICES
(B) SNAIL
(C) ALIGN
(D) CLANG
View Answer
50. यदि OUTLINE को किसी कोड में QwVNKPG लिखा जाता है, तो MAN को उसी कोड में क्या लिखा जाएगा?
(A) FVQ
(B) RNE
(C) OCP
(D) RKX
View Answer
Rajasthan GK Questions in Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz
PART B
1. चूरू में ‘तालछापर’ क्यों प्रसिद्ध है?
– (a) विशाल एनीकट के कारण
– (b) काले हरिण का अभयारण्य
– (c) ताल महादेव मन्दिर के कारण
– (d) हथकरघा उद्योग के कारण
View Answer
2. सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपूर किसे कहा जाता है?
– (a) गंगानगर
– (b) बाँसवाड़ा
– (c) कोटा
– (d) झालावाड़
View Answer
3. राजस्थान में भेड़-ऊन शिक्षण संस्थान कहाँ है?
– (a) बीकानेर
– (b) जोधपुर
– (c) बाड़मेर
– (d) जयपुर
View Answer
4. अरावली पर्वत शृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है?
– (a) कुम्भलगढ़
– (b) नाग पहाड़
– (c) सेर
– (d) अचलगढ़
View Answer
5. सूफी संत ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती निम्नलिखित किस शासक के शासनकाल में राजस्थान आये थे?
– (a) राणा कुंभा
– (b) राणा सांगा
– (c) पृथ्वीराज चौहान
– (d) राणा हम्मीर
View Answer
6. राजस्थान में किशनगढ़ (अजमेर) के पास स्थित गांव सलेमाबाद में किस सम्प्रदाय की पीठ स्थित है?
– (a) निम्बार्क
– (b) रामस्नेही
– (c) वल्लभ
– (d) वैष्णव
View Answer
7. नाथ पंथ परंपरा के महान संतों में निम्नलिखित किस संत की गणना होती है?
– (a) धन्नाजी
– (b) पाबूजी
– (c) भर्तृहरि
– (d) गोगाजी
View Answer
8. दाटू सम्प्रदाय की मुख्य पीठ कहाँ स्थित है?
– (a) पीपासर (नागौर)
– (b) कतरियासर (बीकानेर)
– (c) धोलीटूव (अलवर)
– (d) नारायणा (जयपुर)
View Answer
9. ‘मौताणा प्रथा’ के सम्बन्ध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
– (a) किसी व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु होने पर मृत्यु स्थान के स्वामी से हर्जाना वसूलना
– (b) किसी व्यक्ति की मृत्यु के बदले दूसरे को मौत के घाट उतारना
– (c) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके पुन: जीवित होने की मान्यता
– (d) किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर किया जाने वाला शोक कार्यक्रम
View Answer
10. राजस्थान के किन जिलों के पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियाँ प्राप्त हैं?
– (a) जयपुर एवं कोटा
– (b) जयपुर एवं जोधपुर
– (c) जयपुर एवं अजमेर
– (d) केवल जयपुर
View Answer
Rajasthan Current Affairs Gk Questions राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
11. कालीबंगा कहां स्थित है?
– (a) बाँसवाड़ा
– (b) बाड़मेर
– (c) जैसलमेर
– (d) हनुमानगढ़
View Answer
12. किस स्तर के अधिकारी को आयोग सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया जाता है?
– (a) प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा
– (b) राजस्थान प्रशासनिक सेवा
– (c) राजस्थान न्याययिक सेवा
– (d) भारतीय प्रशासनिक सेवा
View Answer
13. औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भूमि कितने वर्षों की लीज पर दी जाती है?
– (a) 50 वर्ष
– (b) 99 वर्ष
– (c) 89 वर्ष
– (d) 25 वर्ष
View Answer
14. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई?
– (a) श्रीमती सुमित्रा सिंह
– (b) श्रीमती सरोजनी नायडू
– (c) श्रीमती सुचित्रा सिंह
– (d) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
View Answer
15. राज्य की प्रथम विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये थे?
– (a) श्री लालसिंह शक्तावत
– (b) श्री नरोत्तमलाल जोशी
– (c) श्री रामनिवास मिर्धा
– (d) श्री पूनमचंद बिश्नोई
View Answer
16. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
– (a) श्रीमती सुमित्रा सिंह को
– (b) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला को
– (c) श्रीमती प्रभा ठाकुर को
– (d) श्रीमती गिरिजा व्यास को
View Answer
17. बीकानेर के महाराजा रायसिंह को किस कृति में ‘राजेन्द्र’ कहा गया है?
– (a) रायसिंह महोत्सव
– (b) ज्योतिष रत्नमाला
– (c) कर्मचन्द्रवंशो कीर्तनकं काव्यं
– (d) वेलि किसन रुक्मणी री
View Answer
18. राजस्थान में मूर्तिकला का सुव्यवस्थित विकास किस काल में शुरू हुआ?
– (a) मौर्य काल
– (b) गुप्त काल
– (c) मुगल काल
– (d) ब्रिटिश काल
View Answer
19. स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा उदयपुर में स्थापित सामाजिक संस्था थी
– (a) आर्य समाज
– (b) महेंद्राज सभा
– (c) परोपकारिणी सभा
– (d) सर्वकल्याण सभा
View Answer
20. कोटा रियासत का ‘वीर दुर्गादास राठौर’ किसे कहा जाता है?
– (a) माधोसिंह
– (b) मुकुन्दसिंह
– (c) मदनसिंह
– (d) झाला जालिमसिंह
View Answer
Top 100 Ancient History Questions In Hindi
21. राजस्थान के इतिहास में वीर हाड़ी रानी के नाम से विख्यात् वह वीरांगना कौन थी जिसने युद्ध भूमि में जाते समय अपने पति को निशानी के तौर पर अपना सिर काटकर दे दिया था?
(a) बूज कँवर
(b) आनन्द कँवर
(c) सलह कँवर
(d) मान कँवर
View Answer
22. राजस्थान में वैष्णव धर्म का उल्लेख सर्वप्रथम किस अभिलेख में मिलता है?
(a) भाबु अभिलेख
(b) चित्तौड़ अभिलेख
(c) राजसमंद अभिलेख
(d) घोसुण्डी अभिलेख
View Answer
23. वैद्यनाथ मंदिर की प्रशस्ति लिखवाई
(a) महाराणा जयसिंह
(b) महाराणा अमरसिंह (द्वितीय)
(c) महाराणा संग्रामसिंह (द्वितीय)
(d) जगतसिंह (द्वितीय)
View Answer
24. महाराणा प्रताप का जन्म हुआ?
(a) चित्तौड
(b) कंभलगढ
(c) उदयपुर
(d) गिलुण्ड
View Answer
25. राग चंद्रोदय, राग मंजरी, नर्तन निर्णय आदि ग्रन्थों की रचना की
(a) पुण्डरीक विठ्ठल
(b) मणिराम
(c) भाव भट्ट
(d) रायमुरारी दास
View Answer
26. ‘मानचरित्र’ की रचना की
(a) कछवाहा शासक मानसिंह
(b) पुण्डरीक विठ्ठल
(c) रायमुरारी दास
(d) मणिराम
View Answer
27. शिल्प शास्त्री मंडन का लिखित ग्रन्थ कौन सा नहीं है?
(a) प्रसाद मण्डन
(b) रूप मण्डन
(c) वास्तुसार मंडन
(d) कला मण्डन
View Answer
28. प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं क्रांतिकारी जिन्होंने अपनी सारी पूँजी देशहित में लगा दी
(a) सेठ जमनालाल बजाज
(b) जयनारायण व्यास
(c) सेठ दामोदार दास राठी
(d) माणिक्यलाल वर्मा
View Answer
29. महाराणा प्रताप का राज्यारोहण (राज्याभिषेक) हुआ था?
(a) चित्तौड़गढ़ में
(b) गोगुन्दा में
(c) उदयपुर में
(d) राजसमंद में
View Answer
30. कोटा में 1857 के स्वतंत्रता संगाम में विप्लवकारियों के नेता थे?
(a) जयदयाल एवं मेहराब खान
(b) रावत बाघसिंह
(c) ठाकुर खुशालसिंह
(d) अनार सिंह
View Answer
GK Questions in Hindi 1000+ सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न
31. निम्न को सुमेलित कीजिए – स्वतंत्रता सेनानी जन्मस्थान
(अ) अमरचन्द 1. बाँसिया गाम, बाँठिया ईंगरपुर
(ब) रिसालदार 2. बीकानेर मेहराबखाँ पठान
(स) गोविन्द गिरी 3. करौली
(द) मोतीलाल 4. कोल्यारी ग्राम, तेजावत उदयपुर
(a) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(b) अ-2, ब-3, स-4, द-1
(c) अ-3, ब-4, स-1, द-2
(d) अ-2, ब-3, स-1, द-4
View Answer
32. आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती की मृत्यु हई?
(a) अजमेर
(b) उदयपुर
(c) झुंझुनूं
(d) बीकानेर
View Answer
33. बाँसवाड़ा में शांतसेवा कुटीर की स्थापना की –
(a) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
(b) मणिशंकर नागर
(c) श्री चिमनलाल मालोत
(d) धूलजी भाई भावसार
View Answer
34. डूंगरपुर रियासत में शिक्षाप्रेमी नानाभाई खाँट 19 जून, 1947 को एवं कालीबाई 21 जून, 1947 को अध्यापक श्री सेंगाभाई को बचाने में शहीद हुए। यह कांड जाना जाता है?
(a) रास्तापाल कांड
(b) पूनावाड़ा कांड
(c) कटारा कांड
(d) सागवाड़ा कांड
View Answer
35. गाँधीजी के चरणों में अपनी सारी सम्पत्ति किसने अपर्ति की थी?
(a) बाबा नृसिंह दास
(b) सेठ दामोदार दास राठी
(c) मास्टर आदित्येन्द्र
(d) सुमनेश जोशी
View Answer
36. 3 मार्च, 1948 को प्रथम लोकप्रिय सरकार के गठन पर जोधपुर के प्रधानंमत्री बने
(a) श्री जमनालाल बजाज
(b) मथुरादास माथुर
(c) श्री जयनारायण व्यास
(d) मोतीलाल चौधरी
View Answer
37. राजस्थान में किसान आंदोलन का जनक किसे कहा जाता है?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) रामनारायण चौधरी
View Answer
38. निम्न में से किस तिथि को प्रतिवर्ष राजस्थान दिवस मनाया जाता है?
(a) 30 मार्च
(b) 1 मई
(c) 8 मई
(d) 21 अक्टूबर
View Answer
39. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय है?
(a) लॉर्ड माउण्टबेटन को
(b) पंडित नेहरू को
(c) सरदार पटेल को
(d) हीरालाल शास्त्री को
View Answer
40. महारावल चन्द्रवीर सिंह ने राजस्थान संघ के निर्माण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा कि “मैं अपने डेथ वारन्ट पर हस्ताक्षर कर रहा हूँ”। ये किस रियासत से संबंधित थे?
(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) झालावाड़
(d) कोटा
View Answer
150 Most Important general Knowledge in Hindi
41. लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नेतृत्व वाले रियासती विभाग का सचिव किसे बनाया गया?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) एन. बी. गाडगिल
(c) वी. पी. मेनन
(d) पी. सत्यनारायण राव
View Answer
42. राजस्थान के सभी रियासतों को मिलाकर ‘राजस्थान यूनियन’ का गठन करने हेतु 25-26 जून, 1946 को राजपूताना, गुजरात एवं मालवा के नरेशों का सम्मेलन किसने बुलाया था?
(a) मेवाड़ के महाराणा
(b) जयपुर के महाराजा
(c) कोटा के महाराव
(d) ईंगरपुर के महारावल
View Answer
43. पाट्दा की रामलीला आयोजित होती है
(a) भरतपुर जिले में
(b) कोटा जिले में
(c) बिसाऊ में
(d) जुरहरा में
View Answer
44. वासुदेव भट्ट हैं
(a) प्रख्यात चित्रकार
(b) प्रसिद्ध रंगकर्मी
(c) प्रसिद्ध साहित्यकार
(d) प्रसिद्ध बहुरूपिया
View Answer
45. ढाई कड़ी के दोहों की रामलीला के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कामां
(b) बिसाऊ
(c) मांगरोल
(d) अटरू
View Answer
46. आबू में दिलवाड़ा स्थित प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव के प्राचीन मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है
(a) शिवजी के चरण के अंगूठे की
(b) शिवजी के त्रिशूल की
(c) शिवजी के वृषभ की
(d) शिवलिंग की
View Answer
47. निम्न में से असत्य है
(a) धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत गाम पंचायत मछरिया के आसपास के कई गाँवों का तूड़िया हस्तशिल्प प्रसिद्ध है
(b) गलियाकोट (डूंगरपुर) का पाव रजाई उद्योग प्रसिद्ध है
(c) बाड़मेर का सूरा गाँव लकड़ी पर पीतल का जड़ाई एवं नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है। सूरा के ऊँट पलाण और घोड़ी की काठी दूर-दूर तक लोकप्रिय है
(d) बाड़मेर जिले का गडरा रोड नक्काशीदार फीचर के लिए प्रसिद्ध है
View Answer
48. ‘रावणी गोद भरना’ या ‘चिकणी कोतली’ किससे संबंधित है?
(a) बच्चे के जन्म पर किया जाने वाला संस्कार
(b) बच्चे के उपनयन पर किया जाने वाला संस्कार
(c) विवाह से संबंधित रस्म
(d) वधू के घर आने पर सास द्वारा किया जाने वाला रस्म
View Answer
49. किस संत ने प्रारम्भ में आजीविका हेतु डकैती का मार्ग अपनाया था?
(a) रामदास
(b) हरिदास
(c) हरिरामदास
(d) चरणदास
View Answer
50. राजस्थान में तेरापंथ जैन सम्प्रदाय की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(a) आचार्य भीखण जी
(b) आचार्य श्री तुलसी जी
(c) आचार्य कालूगणी जी
(d) आचार्य महाप्रज्ञ जी
View Answer
Science Most important Questions and Answer pdf
PART C
1. अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ?
(A) उसकी नौकरी है
(B) उसकी गरिमा एवं मर्यादा है
(C) छात्रों का विश्वास है
(D) उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है
View Answer
2. अच्छा अध्यापक वह है जो ?
(A) मेधावी व परिश्रमी हो
(B) अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो
(C) सदा जीवन व्यतीत करता हो
(D) अपने विषय में प्रवीण हो
View Answer
3. शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ?
(A) लोकतंत्र मजबूत होता है
(B) अन्धविश्वास में कमी आती है
(C) आर्थिक विकास की दर बढ़ती है
(D) ये सभी
View Answer
4. आप स्कूल के बाहर अपने किसी छात्र से किस प्रकार से व्यवहार करेंगें ?
(A) अजनबी की तरह
(B) उससे बात करना पसन्द नहीं करेंगे
(C) बहुत गम्भीर होकर
(D) मित्रों की तरह
View Answer
5. शिक्षण क्या है ?
(A) एक कौशल
(B) एक कला
(C) एक क्रिया मात्र
(D) एक तपस्या
View Answer
6. शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ?
(A) पाठ्यक्रम केन्द्रित हो
(B) छात्र केन्द्रित हो
(C) रोजगार केन्द्रित हो
(D) समाज केन्द्रित हो
View Answer
7. शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ?
(A) प्रधानाचार्य का
(B) शिक्षकों का
(C) सरकार का
(D) शिक्षाविदों का
View Answer
8. शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ?
(A) उनके प्रधानाचार्य
(B) उनके शिष्य
(C) समाज के सम्भ्रांत लोग
(D) विशेषज्ञ
View Answer
9. आपके विचार में शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए ?
(A) शिक्षा ग्रहण करने के बाद नौकरी
(B) छात्रों की मानसिक योग्यता का विकास
(C) छात्रों को साक्षर बनाना
(D) बालकों का सर्वांगीण विकास
View Answer
10. पाठ्यक्रम निर्माण में किस बात को मुख्य रूप से ध्यान में रखना चाहिए ?
(A) शिक्षा के उद्देश्यों को
(B) छात्रों की आवश्यकताओं, रुचियों एवं योग्यताओं को
(C) शिक्षण अनुसंधानों को
(D) A और B दोनों
View Answer
Top 1000 भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी | Most Important Questions Indian Geography
11. एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ?
(A) छात्रों के लिए प्ररेणादायक
(B) अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला
(C) कुशल प्रबन्धक
(D) ये सभी
View Answer
12. आपके अनुसार शिक्षण की योजना पद्धति होनी चाहिए ?
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) प्रोजेक्ट केन्द्रित
(C) पाठ्य पुस्तक केन्द्रित
(D) बालक केन्द्रित
View Answer
13. एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ?
(A) अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण
(B) अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र
(C) अध्यापक के प्रति उच्च विचार
(D) अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता
View Answer
14. अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ?
(A) समाज तथा छात्रों के प्रति
(B) प्रधानाचार्य के प्रति
(C) अभिभावकों के प्रति
(D) सरकार के प्रति
View Answer
15. ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण है ?
(A) स्कूल का नीरस वातावरण
(B) छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा
(C) छात्रों का अध्यापक से डरना
(D) ये सभी
View Answer
16. अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ?
(A) परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर
(B) कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा
(C) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
(D) अच्छा वेतन देकर
View Answer
17. शिक्षा शक्ति एवं सत्ता का स्त्रोत है ?
(A) महिलाओं के लिए
(B) पिछड़ों के लिए
(C) बालकों के लिए
(D) A और B दोनों
View Answer
18. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ?
(A) सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना
(B) शिक्षा का व्यापक प्रसार
(C) उद्देश्यहीन शिक्षा
(D) घटिया स्तर की शिक्षा
View Answer
19. हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ?
(A) व्यक्ति को विद्वान बनाती है
(B) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है
(C) व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है
(D) ये सभी
View Answer
20. किस प्रकार का कक्षा नेतृत्व सबसे उत्तम माना गया है ?
(A) प्रभुत्ववादी
(B) सभी का मिलाजुला रूप
(C) लोकतांत्रिक
(D) प्रयोजनवादी
View Answer
Psychology Questions Answers in Hindi
21. अभिभावक मुलाकात दिवस की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ती है ?
(A) प्राइमरी कक्षाओं में
(B) माध्यमिक कक्षाओं में
(C) सेकेण्ड्री कक्षाओं में
(D) कॉलेजों में
View Answer
22. ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान का लक्ष्य होना चाहिए ?
(A) प्राइमरी एवं प्रौढ़ शिक्षा का प्रसार
(B) नगरीय सुख-सुविधाओं का विस्तार
(C) उच्च शिक्षा का प्रसार
(D) ये सभी
View Answer
23. प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ?
(A) समर्पण एवं निष्ठा की
(B) आज्ञापालन भाव की
(C) योग्यता एवं ज्ञान की
(D) ये सभी
View Answer
24. अभिभावक अपने बालकों के लिए अध्यापकों से आशा करते हैं ?
(A) निष्पक्ष व्यवहार की
(B) सहानुभूति एवं प्रेम की
(C) योग्यता एवं ज्ञान की
(D) A और B दोनों
View Answer
25. यदि आपसे किसी गम्भीर विषय पर भाषण देने के लिए कहा जाये, तो आप ?
(A) इस विषय पर मित्रों से सलाह लेंगें
(B) स्पष्ट मना कर देंगे
(C) सहर्ष तैयार हो जायेंगे
(D) कुछ देर का समय मागेंगे
View Answer
26 आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना ?
(A) पिछड़ापन है
(B) आवश्यक है
(C) अनावश्यक है
(D) असम्भव है
View Answer
27 विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ?
(A) सीखने का अवसर मिलता है
(B) व्यक्तित्व का विकास होता है
(C) आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है
(D) ये सभी
View Answer
28 किसी भी विषय वस्तु को छात्रों को सरलता से सिखाने के लिए अध्यापक का सर्वप्रथम गुण होना चाहिए ?
(A) आत्मविश्वास
(B) विषय वस्तु का ज्ञान
(C) प्रभावी अभिव्यक्ति
(D) सहृदयता
View Answer
29 विद्यालय में खेलों के आयोजन का उद्देश्य होता है ?
(A) छात्राओं को किसी कार्य में लगाना
(B) शरीर को हृष्ट-पुष्ट बनाना
(C) प्रतियोगी खेलों के लिए तयारी करना
(D) बालक का सर्वांगीण विकास करना
View Answer
30 एक छात्र की दृष्टि से विद्यालय में छात्र-संघ संगठन के बारे में आपकी धारण है ?
(A) इनसे कोई लाभ नहीं है
(B) विद्यालय में दादागिरी फैलती है
(C) शिक्षकों के अन्यायों के विरुद्ध लड़ने का एक साधन है
(D) छात्रों में नेतृत्व की भावना बढ़ती है
View Answer
Time and Work Questions in Hindi समय और कार्य प्रश्नोत्तर
31. शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ?
(A) खेल के अवसर प्रदान करना
(B) सामान्य ज्ञान देना
(C) भाषा पढ़ाना
(D) कहानियों सुनाना
View Answer
32. एक अच्छी पाठ्य-पुस्तक वह है जो अन्य विशेषताओं के अतिरिक्त अनिवार्य रूप से सम्मिलित करती है ?
(A) परीक्षकों का निर्देश
(B) गृहकार्य के अभ्यास
(C) शिक्षकों को निर्देश
(D) प्रकरणों की सूचि बहुत-से
View Answer
33. वर्तमान समय में प्राइमरी शिक्षा की दुर्दशा का मुख्य कारण है ?
(A) एकाकी परिवार
(B) छात्रों का दूरदर्शन में अधिक समय व्यतीत करना
(C) गाइड पुस्तकों पर भरोसा
(D) शिक्षक-छात्र का विषम अनुपात
View Answer
34. सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ?
(A) एक-एक करके
(B) सामूहिक ढंग से
(C) पहले छोटे बच्चों का
(D) पहले बड़े बच्चों का
View Answer
35. जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ?
(A) एक मित्र के रूप में
(B) एक मुर्ख के रूप में
(C) एक आलोचना के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
36. एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ?
(A) केवल दण्ड देने वाला हो
(B) वह विषय को रोचक बनाता हो
(C) सृजनशील हो
(D) वह उत्तम वक्त हो
View Answer
37. प्रभावी संप्रेषण संभव हो सकता है ?
(A) श्रोता के स्तर को जानकर
(B) आपके उचित शब्द प्रयोग से
(C) आपके विस्तृत ज्ञान से
(D) जोर से बोलकर
View Answer
38. नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ?
(A) स्कूल के ऊपर
(B) समाज के ऊपर
(C) अभिभावक के ऊपर
(D) धर्म गुरु के ऊपर
View Answer
39. छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ?
(A) लिखने का बोझ
(B) पढ़ने का बोझ
(C) गृहकार्य का बोझ
(D) विद्यालय जाने का बोझ
View Answer
40. जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ?
(A) आत्मसंतोष की भावना
(B) प्रसन्नता की भावना
(C) ईर्ष्या की भावना
(D) आत्मग्लानि की भावना
View Answer
RAILWAY RPF RRB GROUP D GK QUESTIONS IN HINDI PDF
41. शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ?
(A) समाज के सभी वर्गों का
(B) आदर्श परिवार का
(C) मनुष्य के व्यक्तित्व का
(D) छात्र व छात्राओं का
View Answer
42. एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ?
(A) विज्ञान विषयों को
(B) वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को
(C) उच्च विचारों को
(D) आस्था को
View Answer
43. आपके अध्यापन करते समय यदि कोई छात्र आपकी त्रुटियों की ओर संकेत करती है तो आप ?
(A) छात्रा को कक्षा के बाद मिलने के लिए कहेंगी
(B) छात्रा को चुप रहने के लिए कहेंगी
(C) स्वीकार कर लेंगी
(D) दूसरे दिन अच्छी तैयारी करके जायेंगी
View Answer
44. आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?
(A) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
(C) उस तरफ से अनदेखी करेंगे
(D) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे
View Answer
45. प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ?
(A) सरकार के हाथ में
(B) शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में
(C) गैर-सरकारी समितियों के हाथ में
(D) उपरोक्त सभी के हाथ में
View Answer
46. यदि कोई अभिभावक आपसे मिलने कभी नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
(A) बालक को दण्ड देना प्रारम्भ कर देंगें
(B) बालक पर ध्यान नहीं देंगे
(C) उनसे स्वयं मिलने जायेंगे
(D) अभिभावक को लिखेंगे
View Answer
47. शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ?
(A) शिक्षण समय में कमी
(B) छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना
(C) पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना
(D) प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना
View Answer
48. छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
(A) शिक्षक की अपनी योग्यता
(B) शिक्षक का विचार
(C) शिक्षक का व्यक्तित्व
(D) शिक्षक की कक्षा प्रबन्ध की क्षमता
View Answer
49. किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ?
(A) रूसो
(B) प्लेटो
(C) एडलर
(D) बटलर
View Answer
50. किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ?
(A) फ्रोबेल
(B) हर्बर्ट
(C) प्लेटो
(D) कमीनियम
View Answer
INDIAN ARMY GD ONLINE FREE MOCK TEST QUESTIONS ANSWER IN HINDI
PART 4
1. नीचे लिखे वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
(A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
(B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
(C) मैं तेरे को एक घड़ी दूंगा।
(D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
View Answer
2. ‘जंगला’ शब्द का तत्सम रूप चुनिए
(A) जंगल
(B) वन
(C) बात
(D) वातायान
View Answer
3. उत्पत्ति के अनुसार शब्द के प्रकार –
(A) चार
(B) छः
(C) दो
(D) आठ
View Answer
4. निम्नांकित में देशज शब्द है –
(A) अनार
(B) दोना
(C) भौंरा
(D) गिरगिट
View Answer
5. वचन सम्बन्धी अशुद्धि वाले वाक्य को पहचानिए –
(A) साहित्य दो प्रकार का होता है
(B) इस समय चार बजे हैं
(C) वहाँ सभी श्रेणी के लोग थे
(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं
View Answer
6. “हर एक ने जूते पहन रखी है” इस वाक्य में है –
(A) वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि
(B) वचन सम्बन्धी अशुद्धि
(C) लिंग सम्बन्धी अशुद्धि
(D) वाक्य रचना सम्बन्धी अशुद्धि
View Answer
7. कहना शब्द का भाववाचक संज्ञा है –
(A) कथन
(B) कथनीय
(C) कहावत
(D) कथानक
View Answer
8. वह शब्दांश, जो शब्द के पहले जुड़कर अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) निपात
(B) प्रत्यय
(C) उपसर्ग
(D) संधि
View Answer
9. ‘कमल के समान नयन’ में समास है –
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
View Answer
10. मन को लुभाने वाली वस्तु कहलाती है:
(1) चारू
(2) रूचिर
(3) मनोहर
(4) सुंदर
View Answer
Vaakya Ashudhhi Shodhan Definition Types Examples वाक्य अशुद्धि शोधन की परिभाषा, वाक्य अशुद्धि शोधन के प्रकार और उदाहरण
11. निम्नलिखित में कौन-सा अव्ययीभाव समास है?
(A) रण में कौशल
(B) पीला है वस्त्र जिसका
(C) समय के अनुसार
(D) सत्य के लिए आग्रह
View Answer
12. निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?
(A) भारत
(B) लड़का
(C) कायर
(D) मित्रता
View Answer
13. ‘शिव’ का विशेषण है:
(A) शिवेष
(B) शंकर
(C) शैव
(D) शिवालिक
View Answer
14. ‘खर’ का पर्यायवाची शब्द है:
(A) खरगोश
(B) शशक
(C) मूर्ख
(D) गधा
View Answer
15. ‘अथ’ का विलोम है:
(A) अन्त
(B) इति
(C) अर्थ
(D) अध
View Answer
16. वाच्य कितने प्रकार के होते हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
View Answer
17. ‘हर्ष’ शब्द के विलोम के लिए सही विलोम शब्द का चयन कीजिए:
(A) खेद
(B) वेदना
(C) दु:ख
(D) विषाद
View Answer
18. जो पहले कभी न हुआ हो:
(A) अद्भुत
(B) अभूतपूर्व
(C) अनुपम
(D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
19. जो सब कुछ जानता हो:
(A) सर्वज्ञ
(B) अज्ञ
(C) विशेषज्ञ
(D) कृतज्ञ
View Answer
20. बिना घर का:
(A) अनाथ
(B) अनिकेत
(C) अनाहत
(D) अनिग्रह
View Answer
Kriya Verbs in Hindi Meaning Definition Types Examples क्रिया की परिभाषा, क्रिया के भेद और उदाहरण
21. शुद्ध वाक्य रूप का चयन कीजिए:
(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
(D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
View Answer
22. ‘माथा ठनकना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) भेद खोलना
(B) भय से घबरा जाना
(C) शक होना
(D) पराजित होना
View Answer
23. ‘गागर में सागर’ मुहावरे का अर्थ है:
(A) गगरी को सागर में डुबोना
(B) अपनी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(C) संक्षेप में गहरी बात करना
(D) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
View Answer
24. निम्नलिखित में से कौन-सी लोकोक्ति नहीं है?
(A) अक्ल बड़ी या भैंस
(B) अंधा क्या चाहे दो आँखें
(C) एक अनार सौ बीमार
(D) सिर ओखली में देना
View Answer
25. निम्न में से कौन एक तत्सम शब्द है?
(A) अनजान
(B) सच
(C) पत्ता
(D) घोटक
View Answer
26. ‘अपेक्षित’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(A) उपेक्षित
(B) अनहोनी
(C) अतिथि
(D) अभिज्ञ
View Answer
27. ‘राम नहीं जाता है’ वाक्य का भाववाच्य में परिवर्तित रूप होगा?
(A) राम को नहीं जाना है
(B) राम जाता ही नहीं है
(C) राम से जाया नहीं जाता है
(D) राम नहीं जाया जाता है
View Answer
28. ‘दंड के समान भुजा’ पद में कौनसा समास है?
(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरूष
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
View Answer
29. निम्न में से अशुद्ध वाक्य कौनसा है?
(A) कई रेल्वे के कर्मचारी आज हड़ताल पर थे।
(B) फल धोकर बच्चे को खिलाओं।
(C) पुष्पेन्द्र डण्डे से कुत्ते को मारता है।
(D) सुनीता ने आज सोने का एक हार खरीदा।
View Answer
30. ‘ईद का चाँद होना’ मुहावरे का सही अर्थ है:
(A) ईद पर चाँदी काटना
(B) बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(C) ईद पर चाँद को लाना
(D) ईद का त्योहार होना
View Answer
काल किसे कहते हैं? काल की परिभाषा, भेद और उदाहरण
31. कौनसा सर्वनाम प्रश्नवाचक है?
(1) यह
(2) वह
(3) किसने
(4) इसने
View Answer
32. कण्ठ-तालु से उच्चारित होने वाले वर्ण कौनसे हैं?
(1) अ, आ
(2) ओ, औ
(3) ए, ऐ
(4) इ, ई
View Answer
33. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ है:
(1) कुछ समझ में न आना.
(2) बहुत सोचना
(3) सहायता बन्द करना
(4) घना अन्धकार होना
View Answer
34. ‘पंजाब की पाँचों नदियों का जल उन्माद की तीखी शराब बन चुका था।’ रेखांकित शब्द में है:
(1) गुणवाचक विशेषण
(2) संख्यावाचक विशेषण
(3) परिमाणवाचक विशेषण
(4) संकेतवाचक विशेषण
View Answer
35. निम्न में से ‘कामदेव’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है:
(1) अनंग
(2) पंचशर
(3) शिरोधरा
(4) मदन
View Answer
36. ‘कवि + इन्द्र’ की संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा?
(1) कविन्द्र
(2) कवीन्द्र
(3) कवेन्द्र
(4) इनमें से कोई नहीं
View Answer
37. ‘अपने दोष स्वयं न देख पाना’ के लिए उपयुक्त मुहावरा है:
(1) चिकना घड़ा
(2) आसमान पर चढ़ना
(3) हाथ साफ करना
(4) चिराग तले अन्धेरा होना
View Answer
38. ‘इस एक बात को हमेशा याद रखिए कि पसन्द और नापसंद आपके सबसे बड़े शत्रु हैं।’ इस वाक्य में कौनसा काल है?
(1) आज्ञार्थ भविष्य
(2) आसन्न भूतकाल
(3) आज्ञार्थ वर्तमान
(4) संभाव्य वर्तमान
View Answer
39. ‘सीता ”चावल” पका रही है।’ रेखांकित शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(1) भात
(2) व्रीहि
(3) शालि
(4) कौमुदी
View Answer
40. जो चीज मूल्य देकर भी प्राप्त न हो सके कहलाती है?
(1) अमूल्य
(2) मूल्यवान
(3) बहुमूल्य
(4) बेमूल्य
View Answer
Paryayvachi Shabd Hindi Grammar पर्यायवाची शब्द
41. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौनसा है?
(1) आम को खूब पका होना चाहिए।
(2) सौरभ आज कक्षा में अनुपस्थित है।
(3) मोर पेड़ में बैठा है।
(4) दस बजने को पाँच मिनट है।
View Answer
42. निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(1) महर्षि – द्विगु
(2) श्वेताम्बर – बहुव्रीहि
(3) विद्याधन – तत्पुरुष
(4) कुमति – कर्मधारय
View Answer
43. अति + इत की संधि करने पर कौनसा शब्द बनेगा?
(1) अतित
(2) अतीत
(3) उपर्युक्त दोनों
(4) इनमें से कोई नहीं
View Answer
44. ‘हरीश’ शब्द का संधि विच्छेद है:
(1) हरि + ईश
(2) हरि + इश
(3) हरी + इश
(4) हरी + ईश
View Answer
45. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए:
(1) मुहल्ला
(2) मोक्षदायनी
(3) मोहल्ला
(4) राजनैतिक
View Answer
46. किस विकल्प में सामासिक पद का विग्रह सही नहीं है?
(1) कृष्ण सर्प – कृष्ण है जो सर्प
(2) मुखारविंद – मुख रूपी अरविंद
(3) चरमसीमा – चरम है जो सीमा
(4) मृगलोचन – मृग के समान लोचन
View Answer
47. निम्न में से ओष्ठ्य ध्वनि नहीं है:
(1) प
(2) व
(3) ऊ
(4) म
View Answer
48. दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चुनाव कीजिए:
(1) शुभेषी
(2) शुभैषी
(3) वेदेही
(4) शूर्पनखा
View Answer
49. ‘उपार्जित’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(1) उत्पत्ति
(2) उन्नति
(3) उन्मूलन
(4) स्वयंप्राप्त
View Answer
50. ‘सरयर्मि’ शब्द का संधि विच्छेद है:
(1) सरयु + ऊर्मि
(2) सरयू + ऊर्मि
(3) सरयू + उर्मि
(4) सरयु + उर्मि
View Answer
Releted Post
Recent Updates:
- Indian Geography Gk Questions in Hindi
- INDIAN POLITICAL SCIENCE GK QUESTIONS IN HINDI
- Railway Technician Gk Questions in Hindi
- REET Syllabus 2025 in hindi
- Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
- Hindi Grammar Important Questions
- RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
- INDIAN ARMY GD GK QUESTIONS IN HINDI
- Bihar Gk Most Imortant Questions in Hindi
- IMPORTANT GK QUESTIONS IN HINDI 2024