RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।

रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question

RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI
RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI

RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI

Q.1 :  पुष्कर मेला कहाँ लगता है?

 (a) जयपुर में

 (b) अजमेर में

 (c) कोटा में

 (d) जैसलमेर में

Answer : अजमेर में

Q.2 :  आजाद हिन्द फोज की स्थापना कहाँ हुई थी?

 (a) जापान में

 (b) सिंगापुर में

 (c) बर्मा में

 (d) जैसलमेर में

Answer : सिंगापुर में

Q.3 :  डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है?

 (a) भुगतान बेंक खाते के द्वारा ही किया जा सके

 (b) भुगतान काउंटर से किया जा सके

 (c) भुगतान तुरंत किया जा सके

 (d) उपर्युक्त में से कोई नही

Q.4 :  एड्स नही फेलता है?

 (a) संक्रमित सुई का प्रयोग करने से

 (b) सेक्स करने से

 (c) संक्रमित मरीज का खून चढाने से

 (d) बात – चीत करने और मरीज को छूने से

Answer : बात – चीत करने और मरीज को छूने से

Q.5 :  निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नही होता है?

 (a) सूअर

 (b) खरगोश

 (c) बकरी

 (d) भेड़

Answer : सूअर

Q.6 :  SAIL क्यों प्रसिद्ध है?

 (a) स्टील उत्पादन के लिए

 (b) कोयला उत्पादन के लिए

 (c) लोहा उत्पादन के लिए

 (d) अभ्रक उत्पादन के लिए

Answer : स्टील उत्पादन के लिए

Q.7 :  O.B.C का पूर्ण रूप क्या है?

 (a) Outer blank cost

 (b) over blank cost

 (c) other backward classes

 (d) other backward caste

Answer : other backward classes

Q.8 :  सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?

 (a) राजा राममोहन राय

 (b) रामकृष्ण परमहंस

 (c) हेनरी विवियन डेरोजियो

 (d) केशव चन्द्र सेन

Answer : राजा राममोहन राय

All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams

Q.9 :  अंतिम मुग़ल शासक कोन था?

 (a) बहादुर शाह जफर

 (b) ओरंगजेब

 (c) जहानदार शाह

 (d) अब्दुल्ला खां

Answer : बहादुर शाह जफर

Q.10 :  गोधरा काण्ड किसलिए प्रसिद्ध है?

 (a) भूकम्प के कारण

 (b) रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण

 (c) मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण

 (d) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer : रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण

11. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?

(A) 1953

(B) 1853

(C) 1895

(D) 1858

12. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1898

(C) 1955

(D) 1960

13. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

(A) राजधानी एक्सप्रेस

(B) शताब्दी एक्सप्रेस

(C) विवेक एक्सप्रेस

(D) समझौता एक्सप्रेस

14. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस

(B) विवेक एक्सप्रेस

(C) थार एक्सप्रेस

(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

15. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) जॉर्ज ऑरेवल

(B) अब्दुल गफ्फार खान

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अन्य

16. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?

(A) 1915

(B) 1903

(C) 1899

(D) 1905

1000+ Subject Wise Online Test for Competitive Govt. Exams

17. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

(A) 44 किमी

(B) 34 किमी

(C) 24 किमी

(D) 36 किमी

18. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

(A) कोलकाता

(B) गोरखपुर

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद में

(B) हाजीपुर में

(C) चेन्नई में

(D) गोरखपुर में

20.भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय

(B) तेलंगाना

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान 

21. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

(A) जॉर्ज स्टीफेंसन

(B) अब्दुल रहीम

(C) जॉन मथाई

(D) जॉर्ज स्टीफेंसन

22. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) राष्ट्र की जीवन रेखा

(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क

(C) राष्ट् सेवा की रोड

(D) राष्ट् सेवा सड़क

23. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?

(A) तीसरा

(B) छटा

(C) चौथा

(D) सातवाँ

24. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A) जॉन मथाई

(B) लार्ड डलहौजी

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अब्दुल रहीम

हिंदी व्याकरण के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Online Test hindi grammar Questions

25. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

(A) मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) जयपुर

Railway General Knowledge – भारतीय रेल सामान्य ज्ञान – Railway Exam Question

रेलवे सामान्य ज्ञान 2024, रेलवे सामान्य ज्ञान 2013, रेलवे सामान्य ज्ञान 2022, Railway GK Questions In Hindi – यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट भी पढ़ें Releted Post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top