प्रश्न 1. राष्ट्रीय आय लेखा में एक निश्चित तिथि पर देश। में उपलव्ध होने वाली मुद्रा क्या कहलाती है –
(a) प्रवाह
(b) स्टॉक
(c) विकास
(d) a और bAns – (a) प्रवाह
प्रश्न 2 – निम्नलिखित में से कौन स्टॉक चर नहीं है –
(a) अर्थव्यवस्था का पूंजी स्टॉक
(b) चलन मुद्रा की मात्रा
(c) किसी फर्म की एक वर्ष में आय
(d) किसी जनरल स्टोर्स में उपलब्ध वस्तुओं का मूल्यAns – (c) किसी फर्म की एक वर्ष में आय
प्रश्न 3 – राष्ट्रीय आय का मापन निम्न में। सेकिस विधि से किया जाता है –
(a) आय विधि
(b) व्यय विधि
(c) उत्पादन विधि
(d) उपरोक्त सभीAns – (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 4 – किसी वर्ष के राष्ट्रीय आय को जनसंख्या से भाग देने पर प्राप्त होती है –
(a) निजी आय
(b) व्यक्तिगत आय
(c) प्रति व्यक्ति आय
(d) उपरोक्त में से सभीAns – (c) प्रति व्यक्ति आय
प्रश्न 5 – उत्पादन करने वाले उद्यमों को बांटा जाता है –
(a) दो क्षेत्रों में
(b) तीन क्षेत्रों में
(c) चार क्षेत्रों में
(d) उपरोक्त सभीAns – (b) तीन क्षेत्रों में
प्रश्न 6 – राष्ट्रीय आय में सम्मिलित होता है –
(a) मध्यवर्ती वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
(b) अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
(c) कुल उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
(d) उद्योगों में उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्यAns – (b) अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य
प्रश्न 7 – राष्ट्रीय आय का आशय है –
(a) देश का कुल उत्पादन
(b) देश का वास्तविक उत्पादन
(c) राज्य सरकार को प्राप्त आय
(d) केंद्रीय सरकार को प्राप्त आयAns – (d) केंद्रीय सरकार को प्राप्त आय
प्रश्न 8 – निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय आय होगी –
(a) साधन लागत पर जीएनपी
(b) साधन लागत पर जीडीपी
(c) साधन लागत पर एनडीपी
(d) साधन लागत पर एनएनपीAns – (d) साधन लागत पर एनएनपी
प्रश्न 9 – निम्न में से किसे राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता –
(a) निर्यात आधिक्य
(b) शुद्ध अप्रत्यक्ष आय
(c) पूंजीगत वस्तुएं एवं सेवाएं
(d) उपभोक्ता वस्तुएं एवं सेवाएंAns – (d) उपभोक्ता वस्तुएं एवं सेवाएं
प्रश्न 10 – निम्न में से किसे शामिल कर देने पर जीएनपी GNP, जीडीपी GDP से अधिक हो जाता है –
(a) आयातों को शामिल करने पर
(b) निर्यातों को शामिल करने पर
(c) आयात शुल्क को शामिल करने पर
(d) विदेशी आय को शामिल करने परAns – (d) विदेशी आय को शामिल करने पर
प्रश्न 11 – निम्न में से किसे जीएनपी कहा जाएगा –
(a) जीडीपी + पूंजी क्षय
(b) जीडीपी – पूंजी क्षय
(c) जीडीपी + विदेशों से प्राप्त आय
(d) जीडीपी – विदेशों से प्राप्त आयAns – (c) जीडीपी + विदेशों से प्राप्त आय
प्रश्न 12 – सूर्य की किरणों के उपभोग से प्राप्त होने वाले कल्याण को कहते हैं –
(a) आर्थिक कल्याण
(b) अनार्थिक कल्याण
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहींAns – (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 13 – यदि कीमतों के बढ़ने पर उत्पादन में वृद्धि हुई बिना ही राष्ट्रीय आय में वृद्धि हो जाती है तो –
(a) आर्थिक कल्याण अधिक होगा
(b) आर्थिक कल्याण स्थिर होगा
(c) आर्थिक कल्याण कम हो होगा
(d) इनमें से कोई नहींAns – (c) आर्थिक कल्याण कम हो होगा
प्रश्न 14 – यदि कार्य के घंटे कम जो जाने पर भी राष्ट्रीय उत्पाद स्थिर रहता है तो –
(a) आर्थिक कल्याण कम हो जाएगा
(b) आर्थिक कल्याण अधिक हो जाएगा
(c) आर्थिक कल्याण स्थिर हो जाएगा
(d) इनमें से कोई नहींAns – (b) आर्थिक कल्याण अधिक हो जाएगा
प्रश्न 15 – राष्ट्रीय आय में वृद्धि होने पर भी आर्थिक कल्याण में कमी आ जाएगी यदि –
(a) विलासिता की वस्तुओं का उत्पादन बढ़ता है
(b) ग़रीबों को प्राप्त होने वाली लागत बढ़ती है
(c) प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी होती है
(d) उपर्युक्त सभी सही हैंAns – (d) उपर्युक्त सभी सही हैं
प्रश्न 16 – राष्ट्रीय आय एक माप है –
(a) देश के कुल आयात की
(b) देश के कुल निर्यात की
(c) देश के कुल उत्पाद की
(d) देश की कुल सरकारी आय कीAns – (c) देश के कुल उत्पाद की
प्रश्न 17 – एक अर्थव्यवस्था जिसका शेष विश्व से कोई संबंध नहीं होता –
(a) खुली अर्थव्यवस्था
(b) बंद अर्थव्यवस्था
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहींAns – (b) बंद अर्थव्यवस्था
प्रश्न 18 – राष्ट्रीय आय से आशय है –
(a) किसी देश की सरकार की एक वर्ष की आय
(b) एक राष्ट्र में पैदा की गई समस्त आय
(c) राष्ट्र के नागरिकों की एक वर्ष की शुद्ध आय का योग
(d) देश की राज्य एवं केन्द्रीय सरकारों की आय का योगAns – (c) राष्ट्र के नागरिकों की एक वर्ष की शुद्ध आय का योग
प्रश्न 19 – राष्ट्रीय आय लेखांकन संबंधी प्रयासों के लिए सन् 1971 में किसे नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ –
(a) केंस को
(b) फिशर को
(c) पीगू को
(d) साइमन कुजनेट्स कोAns – (d) साइमन कुजनेट्स को
प्रश्न 20 – निम्न में से कौन NNP का अंग नहीं है –
(a) परोक्ष कर
(b) पूंजीगत ह्रास
(c) साधनों का भुगतान
(d) व्यापारिक हस्तांतरणAns – (b) पूंजीगत ह्रास
प्रश्न 21 – जीएनपी को मालूम करने के लिए निम्न में से किसे निकाल देना चाहिए –
(a) लाभांश
(b) किराए की आय
(c) ब्याज़ का भुगतान
(d) सरकारी हस्तांतरण भुगतानAns – (d) सरकारी हस्तांतरण भुगतान
प्रश्न 22 – निम्नलिखित मदों में से किसे सकल राष्ट्रीय आय की गणना में शामिल किया जाएगा –
(a) पुराने भवन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन
(b) सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन
(c) कंपनी द्वारा नई पूंजी का निर्गम
(d) कंपनी द्वारा लाभांश का भुगतानAns – (d) कंपनी द्वारा लाभांश का भुगतान
प्रश्न 23 – निम्न में से कौन सा उपाय एक देश की आर्थिक कुशलता में वृद्धि का सर्वोत्तम उपाय है –
(a) वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि
(b) शुद्ध राष्ट्रीय निवेश में वृद्धि
(c) शुद्ध निजी वार्षिक निवेश में वृद्धि
(d) कार्यशील जनसंख्या की प्रति व्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धिAns – (d) कार्यशील जनसंख्या की प्रति व्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय आय में वृद्धि
प्रश्न 24 – राष्ट्रीय आय की ‘आय विधि’ की गणना करते समय निम्न को सम्मिलित नहीं किया जाता है –
(a) प्रत्यक्ष कर
(b) अप्रत्यक्ष कर
(c) लाभांश
(d) वेतनAns : (b) अप्रत्यक्ष कर
प्रश्न 25 – किसी एक देश के एक वर्ष के अंतिम उत्पाद एवं सेवाओं का योग कहलाता है –
(a) शुद्ध राष्ट्रीय आय
(b) सकल राष्ट्रीय आय
(c) सकल घरेलू उत्पाद
(d) साधन लागत पर राष्ट्रीय उत्पादAns – (c) सकल घरेलू उत्पाद
प्रश्न 26 – विदेशों से प्राप्त आय –
(a) राष्ट्रीय आय में शामिल की जाती है
(b) सकल घरेलू उत्पाद में शामिल की जाती है
(c) उपरोक्त दोनों में ही शामिल की जाती है
(d) उपरोक्त में से किसी में भी नहीं की जाती हैAns – (a) राष्ट्रीय आय में शामिल की जाती है
प्रश्न 27 – भारत में राष्ट्रीय आय गणना की प्रमुख कठिनाइयां हैं –
(a) सांख्यिकी संबंधी
(b) धारणा मूलक संबंधी
(c) प्रशासनिक परिवर्तन संबंधी
(d) उपरोक्त सभीAns – (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 28 – निम्न में से कौन सी क्रिया आर्थिक नहीं है –
(a) दर्जी द्वारा कपड़े सीना
(b) गायक स्टेज पर कार्यक्रम देना
(c) पत्नी द्वारा पति की सेवा करना
(d) कुली द्वारा स्टेशन पर बोझ उठानाAns – (c) पत्नी द्वारा पति की सेवा करना
प्रश्न 29 – यदि किसी देश में जनसंख्या बढ़ रही हो और प्रति व्यक्ति आय स्थिर हो तो हम कह सकते हैं कि –
(a) राष्ट्रीय आय में स्थिरता की स्थिति
(b) राष्ट्रीय आय में वृद्धि की स्थिति
(c) राष्ट्रीय आय में गिरावट की स्थिति
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns – (b) राष्ट्रीय आय में वृद्धि की स्थिति
प्रश्न 30 – निम्न में से किसका आकार सबसे बड़ा माना जाता है –
(a) राष्ट्रीय आय (NI)
(b) वैयक्तिक आय (PI)
(c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन (NNP)
(d) सकल राष्ट्रीय उत्पादन (GNP)Ans – (d) सकल राष्ट्रीय उत्पादन (GNP)