प्रश्न 1 – “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है।” यह कथन है –
(a) रॉबर्टसन
(b) हार्टले विदर्स
(c) नैप
(d) मार्शलAns – (b) हार्टले विदर्स
प्रश्न 2 – वस्तु विनिमय की आवश्यकता होती है –
(a) समाज की सेवा हेतु
(b) आत्म संतोष हेतु
(c) आवश्यकतानुसार वस्तुएं पाने हेतु
(d) उपर्युक्त सभीAns – (c) आवश्यकतानुसार वस्तुएं पाने हेतु
प्रश्न 3 – इनमें से मुद्रा का प्राथमिक कार्य क्या है –
(a) मूल्य का संचय
(b) मूल्य का मापन
(c) आय का वितरण
(d) भावी भुगतानAns (b) मूल्य का मापन
प्रश्न 4 – मुद्रा स्फीति के नियंत्रण की विधि नहीं है –
(a) मुद्रा की पूर्ति पर नियंत्रण करना
(b) वस्तुओं की राशनिंग करना
(c) मांग पर नियंत्रण करना
(d) ब्याज़ की दर में कमीAns – (d) ब्याज़ की दर में कमी
प्रश्न 5 – भारतीय रिज़र्व बैंक की मुद्रा नीति का उद्देश्य नहीं है –
(a) आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
(b) वांछनीय दिशा में सीधा क्रेडिट
(c) मुद्रा स्फीति के दबाव को नियंत्रित करना
(d) सामाजिक न्याय सुरक्षित करनाAns – (d) सामाजिक न्याय सुरक्षित करना
प्रश्न 6 – भारतीय रिज़र्व बैंक के लेख वर्ष की अवधि क्या होती है –
(a) अप्रैल से मार्च
(b) जुलाई से जून
(c) जनवरी से दिसंबर
(d) अगस्त से जुलाईAns – (b) जुलाई से जून
प्रश्न 7 – मुद्रा का अपेक्षाकृत कम महत्व होता है –
(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में
(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
(c) नियोजित अर्थव्यवस्था में
(d) इनमें से कोई नहींAns – (b) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
प्रश्न 8 – प्राचीन समय में किन सिक्कों को दाम कहा जाता था –
(a) चांदी के सिक्कों को
(b) सोने के सिक्कों को
(c) तांबे के सिक्कों को
(d) निकिल के सिक्कों को
Ans – (c) तांबे के सिक्कों कोप्रश्न 9 – यदि किसी माली ने सब्ज़ी देकर किसान से गेहूं लिया तो इसे क्या कहेंगे –
(a) दान
(b) उपहार
(c) वस्तु विनिमय
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans – वस्तु विनिमयप्रश्न 10 – मुद्रा के गौण या सहायक कार्य हैं –
(a) मूल्य का संचय
(b) मूल्य का हस्तांतरण
(c) स्थगित भुगतानों का आधार
(d) इनमें से सभीप्रश्न 11 – मुद्रा के प्राथमिक कार्य कितने होते हैं –
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) इनमें से कोई नहींAns – (b) दो
प्रश्न 12 – विनिमय का माध्यम, मुद्रा का –
(a) प्राथमिक कार्य होता है
(b) गौण कार्य होता है
(c) आकस्मिक कार्य होता है
(d) इनमें से सभीAns – (a) प्राथमिक कार्य होता है
प्रश्न 13 – सरकार ने कब स्वर्ण विनिमय मान का परित्याग कर दिया –
(a) 1920
(b) 1927
(c) 1932
(d) 1950Ans – (b) 1927
प्रश्न 14 – मुद्रा का संचय, मुद्रा का –
(a) प्राथमिक कार्य है
(b) गौण कार्य है
(c) आकस्मिक कार्य है
(d) इनमें से सभीAns – (b) गौण कार्य है
प्रश्न 15 – सन 1935 के करेंसी एक्ट के अंतर्गत भारत में –
(a) रजतमान की स्थापना हुई
(b) स्वर्णमान की स्थापना हुई
(c) रजत और स्वर्ण मान दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहींAns – (a) रजतमान की स्थापना हुई
प्रश्न 17 – देश की प्रधान मुद्रा होती है –
(a) प्रामाणिक मुद्रा
(b) सांकेतिक मुद्रा
(c) इनमें से दोनों
(d) इनमें से दोनोंAns – (a) प्रामाणिक मुद्रा
प्रश्न 18 – देश की सहायक मुद्रा कहलाती है –
(a) प्रामाणिक मुद्रा
(b) सांकेतिक मुद्रा
(c) इनमें से दोनों
(d) इनमें से दोनोंAns – (b) सांकेतिक मुद्रा
प्रश्न 19 – प्रामाणिक मुद्रा होती है –
(a) सीमित विधिग्राही
(b) असीमित विधिग्राही
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) सीमित व असीमित दोनोंAns – (b) असीमित विधिग्राही
प्रश्न 20 – सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को बंद कर नई मुद्रा में चलाना –
(a) मुद्रा का संकुचन
(b) अवमूल्यन
(c) विमुद्रीकरण
(d) इनमें से कोई नहींAns – (c) विमुद्रीकरण
प्रश्न 21 – वह अवस्था जिसमें मुद्रा का मूल्य गिर जाता है और कीमतें बढ़ जाती हैं –
(a) मुद्रा स्फीति
(b) अवस्फीति
(c) रिसेशन
(d) इनमें से कोई नहींAns – (a) मुद्रा स्फीति
प्रश्न 22 – मुद्रा स्फीति में बाज़ार में क्या परिवर्तन होता है –
(a) वस्तुएं सस्ती हो जाती हैं
(b) वस्तुएं महंगी हो जाती हैं
(c) वस्तुएं मिलना कठिन हो जाती हैं
(d) वस्तुएं प्रचुर मात्रा में मिलने लगती हैंAns – (b) वस्तुएं महंगी हो जाती हैं
प्रश्न 23 – धातु मुद्रा होती है –
(a) लोचदार
(b) अत्यधिक लोचदार
(c) बेलोचदार
(c) इनमें से कोई नहींAns – (c) बेलोचदार
प्रश्न 24 – मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि किसे उठानी पड़ती है –
(a) देनदार
(b) लेनदार
(c) व्यापारी वर्ग
(d) इनमें से सभीAns – (a) देनदार
प्रश्न 25 – मुद्रा स्फीति कौन सा वर्ग लाभान्वित होता है –
(a) ऋणदाता
(b) ऋणी
(c)बचतकर्ता
(d) इनमें से कोई नहींAns – (b) ऋणी