Indian Political Science Gk Questions in Hindi 

This post provides a collection of essential General Knowledge questions on Indian Polity, Indian Political Science Gk Questions in Hindi beneficial for competitive exam preparation. Topics include articles of the Constitution, fundamental rights, emergency provisions, the President’s term, the Supreme Court, and special provisions. Presented in simple language with answers, this post helps students gain a better understanding of various aspects of Indian Polity.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now
INDIAN POLITY GK QUESTIONS IN HINDI
INDIAN POLITY GK QUESTIONS IN HINDI

Q1: निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में आंशिक उत्तरदायी सरकार की स्थापना की गयी?  

Which Act established a partially responsible government in the provinces?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1919 / Government of India Act, 1919  

(B) भारत शासन अधिनियम, 1935 / Government of India Act, 1935  

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 / Indian Councils Act, 1909  

(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 / Indian Councils Act, 1892  

Check Answer

उत्तर- (A) भारत शासन अधिनियम, 1919 / Government of India Act, 1919

 

Q2: योग्यता के आधार पर भर्ती का विचार सर्वप्रथम किसमें व्यक्त किया गया था?  

In which was the idea of recruitment based on merit first expressed?

(A) मैकाले समिति / Macaulay Committee  

(B) मैक्सवेल समिति / Maxwell Committee  

(C) इसलिंगटन आयोग / Islington Commission  

(D) ली आयोग / Lee Commission  

 

Check Answer

उत्तर- (A) मैकाले समिति / Macaulay Committee

 

Q3: भारत में ब्रिटिश शासनकाल की अवधि में बनाए गए निम्न अधिनियमों में से किसे ‘निक्षेपण अधिनियम’ (Devolution Rule) के नाम से जाना जाता है?  

Which of the following Acts, made during the British rule in India, is known as the ‘Devolution Rule’?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935 / Government of India Act, 1935  

(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 / Indian Councils Act, 1909  

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 / Indian Councils Act, 1892  

(D) भारत शासन अधिनियम, 1919 / Government of India Act, 1919  

 

Check Answer

उत्तर- (D) भारत शासन अधिनियम, 1919 / Government of India Act, 1919

 

Q4: भारत शासन अधिनियम, 1935 द्वारा स्थापित संघ में अवशिष्ट शक्तियां (residuary powers) किसमें निहित थीं?  

In the federation established by the Government of India Act, 1935, the residuary powers were vested in:

(A) संघीय व्यस्थापिका / Federal Legislature  

(B) प्रांतीय व्यवस्थापिका / Provincial Legislature  

(C) प्रांतीय गवर्नर / Provincial Governor  

(D) गवर्नर जनरल / Governor-General  

Check Answer

उत्तर- (D) गवर्नर जनरल / Governor-General

 

Q5: भारत शासन अधिनियम, 1919 मुख्यतया किस पर आधारित था?  

The Government of India Act, 1919 was mainly based on:

(A) मार्ले-मिंटो सुधार / Morley-Minto Reforms  

(B) रैमजे मैक्डोनाल्ड अवार्ड / Ramsay MacDonald Award  

(C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार / Montague-Chelmsford Reforms  

(D) नेहरू रिपोर्ट / Nehru Report  

Check Answer

उत्तर- (C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार / Montague-Chelmsford Reforms

Q6: निम्न में से किस अधिनियम के द्वारा अंग्रेजों ने भारत में पहली बार सांप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था की शुरुआत की?  

Through which Act did the British introduce communal electorates in India for the first time?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1909 / Government of India Act, 1909  

(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 / Indian Councils Act, 1861  

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1919 / Indian Councils Act, 1919  

(D) भारत शासन अधिनियम, 1892 / Government of India Act, 1892  

Check Answer

उत्तर- (A) भारत शासन अधिनियम, 1909 / Government of India Act, 1909

 

Q7: निम्नलिखित में से कौन 1946-47 के दौरान अंतरिम सरकार में भारत के वित्तमंत्री थे?  

Who was the Finance Minister of India in the Interim Government during 1946-47?

(A) लियाकत अली खाँ / Liaquat Ali Khan  

(B) आर. के. षणमुखम शेट्टी / R.K. Shanmukham Shetty  

(C) जॉन मथाई / John Mathai  

(D) चिंतामन राव देशमुख / Chintamanrao Deshmukh  

Check Answer

उत्तर- (A) लियाकत अली खाँ / Liaquat Ali Khan

 

Q8: निम्नलिखित में से किस कानून ने भारत में ब्रिटिश शासन की नींव रखी?  

Which of the following laws laid the foundation of British rule in India?

(A) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773 / Regulating Act, 1773  

(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1861 / Indian Councils Act, 1861  

(C) पिट्स इंडिया अधिनियम, 1784 / Pitt’s India Act, 1784  

(D) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1892 / Indian Councils Act, 1892  

Check Answer

उत्तर- (A) विनियमितीकरण अधिनियम, 1773 / Regulating Act, 1773

 

Q9: निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रथम कानून मंत्री थे?  

Who was the first Law Minister of India?

(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद / Maulana Abul Kalam Azad  

(B) टी. कृष्णामचारी / T. Krishnamachari  

(C) जवाहर लाल नेहरु / Jawaharlal Nehru  

(D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर / Dr. B.R. Ambedkar  

Check Answer

उत्तर- (D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर / Dr. B.R. Ambedkar

 

Q10: भारत में ब्रिटिश शासन के सम्बन्ध में भारतीय कानूनी आयोग का लोकप्रिय नाम है?  

What is the popular name of the Indian Law Commission in relation to British rule in India?

(A) साइमन कमीशन / Simon Commission  

(B) सैडलर कमीशन / Sadler Commission  

(C) हंटर कमीशन / Hunter Commission  

(D) कैबिनेट मिशन / Cabinet Mission  

Check Answer

उत्तर- (A) साइमन कमीशन / Simon Commission

 

Q11: सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार दर्शाता है कि भारत एक ऐसा देश है जो:

Universal adult franchise signifies that India is a:

(A) धर्मनिरपेक्ष / Secular  

(B) समाजवादी / Socialist  

(C) लोकतांत्रिक / Democratic  

(D) संप्रभु / Sovereign  

Check Answer

उत्तर- (C) लोकतांत्रिक / Democratic

 

Q12: भारत का संविधान लागू हुआ:

The Constitution of India came into effect in:

(A) 1951  

(B) 1956  

(C) 1950  

(D) 1949  

Check Answer

उत्तर- (C) 1950

 

Q13: भारत सरकार अधिनियम, 1935 किस पर आधारित था:

The Government of India Act, 1935 was based on:

(A) साइमन कमीशन / Simon Commission  

(B) लॉर्ड कर्जन आयोग / Lord Curzon Commission  

(C) दिमित्रोव थीसिस / Dimitrov Thesis  

(D) लॉर्ड क्लाइव की रिपोर्ट / Lord Clive’s Report  

Check Answer

उत्तर- (A) साइमन कमीशन / Simon Commission

 

Q14: भारत सरकार अधिनियम, 1935 को बंधन का नया चार्टर किसने बताया?

Who referred to the Government of India Act, 1935 as a new charter of bondage?

(A) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi  

(B) राजेंद्र प्रसाद / Rajendra Prasad  

(C) पं. जवाहर लाल नेहरू / Pt. Jawaharlal Nehru  

(D) बी.आर. अम्बेडकर / B.R. Ambedkar  

Check Answer

उत्तर- (C) पं. जवाहर लाल नेहरू / Pt. Jawaharlal Nehru
v

 

Q15: भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है?

Who is the guardian of the Indian Constitution?

(A) भारत के राष्ट्रपति / President of India  

(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश / Chief Justice of India  

(C) भारत के प्रधान मंत्री / Prime Minister of India  

(D) राज्य सभा के सभापति / Chairman of Rajya Sabha  

Check Answer

उत्तर- (B) भारत के मुख्य न्यायाधीश / Chief Justice of India

Q16: निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का एक आवश्यक तत्व है?

Which of the following is an essential element of a state?

(A) संप्रभुता / Sovereignty  

(B) सरकार / Government  

(C) क्षेत्र / Territory  

(D) ये सभी / All of the Above  

Check Answer

उत्तर- (D) ये सभी / All of the Above

 

Q17: लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण व्यवस्था कौन सी है?

Which system is the most important in a democracy?

(A) सामाजिक / Social  

(B) राजनीतिक / Political  

(C) आर्थिक / Economic  

(D) सरकारी / Government  

Check Answer

उत्तर- (B) राजनीतिक / Political

 

Q18: भारतीय लोकतंत्र के आदर्श हमें संविधान में कहां मिलते हैं?

Where can we find the ideals of Indian democracy in the Constitution?

(A) प्रस्तावना / Preamble  

(B) भाग III / Part III  

(C) भाग IV / Part IV  

(D) भाग I / Part I  

Check Answer

उत्तर- (A) प्रस्तावना / Preamble

 

Q19: भारतीय संविधान के अनुच्छेद-14 में प्रयुक्त ‘कानून के समक्ष समानता’ वाक्यांश उधार लिया गया है:

The phrase ‘Equality before Law’ in Article 14 of the Indian Constitution is borrowed from:

(A) यू.एस.ए. / USA  

(B) जर्मनी / Germany  

(C) ब्रिटेन / Britain  

(D) ग्रीस / Greece  

Check Answer

उत्तर- (C) ब्रिटेन / Britain

Q20: संविधान निर्माताओं की सोच और आदर्श निम्नलिखित में परिलक्षित होते हैं:

The thoughts and ideals of the Constitution makers are reflected in:

(A) प्रस्तावना / Preamble  

(B) मौलिक कर्तव्य / Fundamental Duties  

(C) मौलिक अधिकार / Fundamental Rights  

(D) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत / Directive Principles of State Policy  

Check Answer

उत्तर- (A) प्रस्तावना / Preamble

 

Q21: निम्नलिखित में से कौन सी भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है?

Which of the following is not a feature of the Indian Constitution?

(A) सरकार का संसदीय स्वरूप / Parliamentary form of government  

(B) न्यायपालिका की स्वतंत्रता / Independence of judiciary  

(C) सरकार का राष्ट्रपति स्वरूप / Presidential form of government  

(D) संघीय सरकार / Federal government  

Check Answer

उत्तर- (C) सरकार का राष्ट्रपति स्वरूप / Presidential form of government

 

Q22: डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने किसे संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ कहा था?

Dr. B.R. Ambedkar referred to which of the following as the ‘heart and soul’ of the Constitution?

(A) समानता का अधिकार / Right to Equality  

(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार / Right against Exploitation  

(C) संवैधानिक उपचार का अधिकार / Right to Constitutional Remedies  

(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार / Right to Freedom of Religion  

Check Answer

उत्तर- (C) संवैधानिक उपचार का अधिकार / Right to Constitutional Remedies

 

Q23: भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा को अपनाया गया है:

The concept of single citizenship in India is adopted from:

(A) इंग्लैंड / England  

(B) यू.एस.ए. / USA  

(C) कनाडा / Canada  

(D) फ्रांस / France  

Check Answer

उत्तर- (A) इंग्लैंड / England

 

Q24: भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग की विधि अपनाई जाती है:

The procedure of impeachment of the President of India is adopted from:

(A) यू.एस.ए. / USA  

(B) यू.के. / UK  

(C) यूएसएसआर / USSR  

(D) फ्रांस / France  

Check Answer

उत्तर- (A) यू.एस.ए. / USA

 

Q25: ‘वृहत भारत’ शब्द का अर्थ है:

The term ‘Greater India’ refers to:

(A) राजनीतिक एकता / Political Unity  

(B) सांस्कृतिक एकता / Cultural Unity  

(C) धार्मिक एकता / Religious Unity  

(D) सामाजिक एकता / Social Unity  

Check Answer

उत्तर- (B) सांस्कृतिक एकता / Cultural Unity

 

Q26: निम्नलिखित में से किसे ‘धर्मनिरपेक्ष’ राज्य कहा जाएगा?

Which of the following would be called a ‘secular’ state?

(A) वह राज्य जो किसी विशेष धर्म का पालन करता हो / A state that follows a specific religion  

(B) वह राज्य जो धर्म विरोधी है / A state that is anti-religion  

(C) वह राज्य जो धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता है / A state that does not discriminate among religions  

(D) वह राज्य जो सभी धर्मों को राज्य के धर्म के रूप में स्वीकार करता है / A state that accepts all religions as state religions  

Check Answer

उत्तर- (C) वह राज्य जो धर्मों के बीच भेदभाव नहीं करता है / A state that does not discriminate among religions

 

Q27: प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार प्रदान किये गये?

How many fundamental rights were initially provided?

(A) छह / Six  

(B) सात / Seven  

(C) चार / Four  

(D) पांच / Five  

Check Answer

उत्तर- (B) सात / Seven

 

Q28: निम्नलिखित में से किस प्रकार की समानता समानता के उदार राष्ट्र के अनुकूल नहीं है?

Which type of equality is not suited to a liberal nation?

(A) कानूनी समानता / Legal Equality  

(B) राजनीतिक समानता / Political Equality  

(C) सामाजिक समानता / Social Equality  

(D) आर्थिक समानता / Economic Equality  

Check Answer

उत्तर- (D) आर्थिक समानता / Economic Equality

 

Q29: राजनीतिक स्वतंत्रता का तात्पर्य है:

What does political freedom mean?

(A) सरकार पर लोगों का नियंत्रण / People’s control over the government  

(B) लोगों की स्वतंत्र राजनीतिक गतिविधियाँ / Free political activities by people  

(C) राजनीति और लोकतंत्र के बीच सहयोग / Cooperation between politics and democracy  

(D) मतदाता अपनी सरकार बना और गिरा सकते हैं / Voters can form and dissolve their government  

Check Answer

उत्तर- (B) लोगों की स्वतंत्र राजनीतिक गतिविधियाँ / Free political activities by people

 

Q30: निम्नलिखित में से कौन सा एक आइटम संविधान में भारतीय नागरिक के मौलिक कर्तव्यों की सूची में शामिल है?

Which of the following is included in the list of fundamental duties of an Indian citizen in the Constitution?

(A) धर्मनिरपेक्षता का अभ्यास करना / Practice Secularism  

(B) वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जांच और सुधार की भावना विकसित करना / Develop scientific temper, humanism, and the spirit of inquiry and reform  

(C) सरकार को सभी करों का नियमित और सही ढंग से भुगतान करना / Regularly and correctly pay all taxes to the government  

(D) किसी भी लोक सेवक पर उसके कर्तव्यों के पालन के दौरान हमला नहीं करना / Not attacking any public servant in the discharge of duties  

Check Answer

उत्तर- (B) वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद और जांच और सुधार की भावना विकसित करना / Develop scientific temper, humanism, and the spirit of inquiry and reform

 

Q31: संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब शामिल किया गया?  

When were Fundamental Duties included in the Constitution?

(A) 1975  

(B) 1976  

(C) 1977  

(D) 1979  

Check Answer

उत्तर- (B) 1976

 

Q32: भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार किस संविधान से लिये गये हैं?  

The Fundamental Rights in the Indian Constitution are borrowed from which Constitution?

(A) यूएसए / USA  

(B) यूके / UK  

(C) यूएसएसआर / USSR  

(D) इनमें से कोई नहीं / None of these  

Check Answer

उत्तर- (A) यूएसए / USA

 

Q33: निम्नलिखित में से कौन सा एक राजनीतिक अधिकार है?  

Which of the following is a political right?

(A) काम का अधिकार / Right to Work  

(B) शिक्षा का अधिकार / Right to Education  

(C) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार / Right to Freedom of Expression  

(D) वोट देने का अधिकार / Right to Vote  

Check Answer

उत्तर- (D) वोट देने का अधिकार / Right to Vote

 

Q34: भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान; इसमें लागू हो गया:  

The provisions of citizenship in the Indian Constitution became effective in:

(A) 1950  

(B) 1949  

(C) 1951  

(D) 1952  

 

Check Answer

उत्तर- (A) 1950 

 

Q35: सामाजिक न्याय से क्या तात्पर्य है?  

What is meant by social justice?

(A) सभी को समान आर्थिक अधिकार मिलना चाहिए। / Everyone should have equal economic rights.  

(B) सभी को समान राजनीतिक अधिकार होने चाहिए। / Everyone should have equal political rights.  

(C) जाति, पंथ, रंग और लिंग के आधार पर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त किया जाना चाहिए। / All forms of discrimination based on caste, creed, color, and gender should be eliminated.  

(D) सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार दिया जाना चाहिए। / Everyone should have the right to religious freedom.  

 

Check Answer

उत्तर- (C) जाति, पंथ, रंग और लिंग के आधार पर सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त किया जाना चाहिए। / All forms of discrimination based on caste, creed, color, and gender should be eliminated.

 

Q36: वोट देने का अधिकार किस वर्ग से संबंधित है?  

The right to vote falls under which category?

(A) मानव अधिकार / Human Rights  

(B) नागरिक अधिकार / Civil Rights  

(C) प्राकृतिक अधिकार / Natural Rights  

(D) राजनीतिक अधिकार / Political Rights  

Check Answer

उत्तर- (D) राजनीतिक अधिकार / Political Rights

 

Q37: हमारे संविधान की प्रस्तावना में इसका कोई उल्लेख नहीं है:  

Which of the following is not mentioned in the Preamble of our Constitution?

(A) न्याय / Justice  

(B) भाईचारा / Fraternity  

(C) स्थिति की समानता / Equality of Status  

(D) वयस्क मताधिकार / Adult Suffrage 

Check Answer

उत्तर- (D) वयस्क मताधिकार / Adult Suffrage

Q38: भारत के नागरिक किस आयु में मतदान कर सकते हैं:  

At what age can citizens of India vote?

(A) 18 वर्ष / 18 years  

(B) 21 वर्ष / 21 years  

(C) 22 वर्ष / 22 years  

(D) 25 वर्ष / 25 years  

Check Answer

उत्तर- (A) 18 वर्ष / 18 years

 

Q39: प्रस्तावना के अनुसार, अंतिम शक्ति किसके हाथों में है:  

According to the Preamble, ultimate power rests in the hands of:

(A) संसद / Parliament  

(B) संविधान / Constitution  

(C) राष्ट्रपति / President  

(D) लोग / People  

Check Answer

उत्तर- (D) लोग / People

 

Q40: दोहरी नागरिकता किस प्रकार की सरकार में एक महत्वपूर्ण विशेषता है?  

Dual citizenship is a key feature of which type of government?

(A) संसदीय / Parliamentary  

(B) संघीय / Federal  

(C) एकात्मक / Unitary  

(D) सत्तावादी / Authoritarian  

 Check Answer

उत्तर- (B) संघीय / Federal

 

Q41: ‘दोहरी नागरिकता’ की एक विशेषता है:  

Dual citizenship is a characteristic of:

(A) एकात्मक सरकार / Unitary Government  

(B) संघीय सरकार / Federal Government  

(C) संसदीय सरकार / Parliamentary Government  

(D) राष्ट्रपति सरकार / Presidential Government  

Check Answer

उत्तर- (B) संघीय सरकार / Federal Government

 

Q42: कौन सा मामला मौलिक अधिकारों से संबंधित है?  

Which case is related to Fundamental Rights?

(A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967) / Golaknath v. State of Punjab (1967)  

(B) पश्चिम बंगाल बनाम भारत संघ (1963) / West Bengal v. Union of India (1963)  

(C) शर्मा बनाम कृष्णा (1959) / Sharma v. Krishna (1959)  

(D) बॉम्बे राज्य बनाम बलसारा (1951) / State of Bombay v. Balsara (1951)  

Check Answer

उत्तर- (A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967) / Golaknath v. State of Punjab (1967)

 

Q43: भारतीय संविधान के अनुसार, संपत्ति का अधिकार है:  

According to the Indian Constitution, the Right to Property is a:

(A) मौलिक अधिकार / Fundamental Right  

(B) प्राकृतिक अधिकार / Natural Right  

(C) कानूनी अधिकार / Legal Right  

(D) नैतिक अधिकार / Moral Right  

Check Answer

उत्तर- (C) कानूनी अधिकार / Legal Right

 

Q44: लोकतंत्र की सफलता इस पर निर्भर करती है:  

The success of democracy depends on:

(A) आलोचना करने का अधिकार / Right to Criticize  

(B) एसोसिएशन का अधिकार / Right to Association  

(C) व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to Personal Liberty  

(D) संपत्ति का अधिकार / Right to Property  

Check Answer

उत्तर- (C) व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार / Right to Personal Liberty

 

Q45: भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस संविधान से लिए गए हैं?  

The Directive Principles of State Policy in the Indian Constitution are borrowed from the Constitution of:

(A) ब्रिटेन / Britain  

(B) आयरलैंड / Ireland  

(C) यूएसए / USA  

(D) कनाडा / Canada  

Check Answer

उत्तर- (B) आयरलैंड / Ireland

Q46: हमारे भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?  

How many Fundamental Duties are there in our Indian Constitution?

(A) 1  

(B) 9  

(C) 12  

(D) 8  

Check Answer

उत्तर- (C) 12

 

Q47: राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को अपनाया गया:  

The Directive Principles of State Policy were adopted from:

(A) ब्रिटिश संविधान / British Constitution  

(B) स्विस संविधान / Swiss Constitution  

(C) अमेरिकी संविधान / American Constitution  

(D) आयरिश संविधान / Irish Constitution  

Check Answer

उत्तर- (D) आयरिश संविधान / Irish Constitution

 

Q48: भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को संविधान में कब शामिल किया गया?  

When were the Fundamental Duties of Indian citizens included in the Constitution?

(A) 1952  

(B) 1976  

(C) 1979  

(D) 1981  

Check Answer

उत्तर- (B) 1976

 

Q49: भारतीय संविधान में शामिल नीति-निर्देशक सिद्धांत किस संविधान से प्रेरित हैं:  

The Directive Principles included in the Indian Constitution are inspired by which Constitution?

(A) ऑस्ट्रेलिया / Australia  

(B) आयरलैंड / Ireland  

(C) यूएसए / USA  

(D) कनाडा / Canada  

Check Answer

उत्तर- (B) आयरलैंड / Ireland

 

Q50: किसके शासनकाल के दौरान संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था:  

During whose tenure was the Right to Property removed from the list of Fundamental Rights

(A) इंदिरा गांधी सरकार / Indira Gandhi Government  

(B) मोरारजी देसाई सरकार / Morarji Desai Government  

(C) नरसिम्हा राव सरकार / Narasimha Rao Government  

(D) वाजपेई सरकार / Vajpayee Government  

Check Answer

उत्तर- (A) इंदिरा गांधी सरकार / Indira Gandhi Government

Q51: निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति का सदस्य नहीं था?

Which of the following was not a member of the Drafting Committee of the Indian Constitution?

(A) बी.आर. अम्बेडकर / B.R. Ambedkar  

(B) अल्लादी कृष्णास्वामी / Alladi Krishnaswamy  

(C) राजेंद्र प्रसाद / Rajendra Prasad  

(D) गोपालाचारी अयंगर / Gopalachari Ayyangar  

Check Answer

उत्तर- (C) राजेंद्र प्रसाद / Rajendra Prasad

 

Q52: संवैधानिक राजतंत्र का अर्थ है:

What does Constitutional Monarchy mean?

(A) राजा संविधान लिखता है / The king writes the constitution  

(B) राजा संविधान की व्याख्या करता है / The king interprets the constitution  

(C) राजा संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करता है / The king exercises powers granted by the constitution  

(D) राजा को लोगों द्वारा चुना जाता है / The king is elected by the people  

Check Answer

उत्तर- (C) राजा संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करता है / The king exercises powers granted by the constitution

 

Q53: प्रथम केन्द्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?

When was the first Central Legislative Assembly formed?

(A) 1922  

(B) 1923  

(C) 1921  

(D) 1920  

Check Answer

उत्तर- (D) 1920

 

Q54: भारत का संविधान, भारत का वर्णन इस प्रकार करता है:

The Constitution of India describes India as:

(A) एक महासंघ / A Confederation  

(B) अर्ध-संघीय / Semi-federal  

(C) एकात्मक / Unitary  

(D) राज्यों का संघ / Union of States  

Check Answer

उत्तर- (D) राज्यों का संघ / Union of States

 

Q55: ‘कानून के शासन’ की अवधारणा निम्नलिखित की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशेषता है:

The concept of ‘Rule of Law’ is a distinctive feature of the constitutional system of:

(A) ब्रिटेन / Britain  

(B) यू.एस.ए. / USA  

(C) फ्रांस / France  

(D) स्विट्जरलैंड / Switzerland  

Check Answer

उत्तर- (A) ब्रिटेन / Britain

 

Q56: लोकप्रिय वीटो द्वारा संविधान में संशोधन की विधि पाई जाती है:

The method of amending the constitution by popular veto is found in:

 

(A) ब्रिटेन / Britain  

(B) स्विट्ज़रलैंड / Switzerland  

(C) रूस / Russia  

(D) भारत / India  

Check Answer

उत्तर- (B) स्विट्ज़रलैंड / Switzerland

 

Q57: निम्नलिखित में से कौन सा सरकार की संसदीय प्रणाली का अपरिहार्य गुण है?

Which of the following is an essential feature of the parliamentary system of government?

(A) संविधान का लचीलापन / Flexibility of the Constitution  

(B) कार्यपालिका और विधायिका का संलयन / Fusion of Executive and Legislature  

(C) न्यायिक सर्वोच्चता / Judicial Supremacy  

(D) संसदीय संप्रभुता / Parliamentary Sovereignty  

Check Answer

उत्तर- (B) कार्यपालिका और विधायिका का संलयन / Fusion of Executive and Legislature

 

Q58: जमीनी स्तर का लोकतंत्र संबंधित है:

Grassroots democracy is related to:

 

(A) शक्तियों का हस्तांतरण / Devolution of Powers  

(B) शक्तियों का विकेंद्रीकरण / Decentralization of Powers  

(C) पंचायती राज व्यवस्था / Panchayati Raj System  

(D) उपरोक्त सभी / All of the Above  

Check Answer

उत्तर- (D) उपरोक्त सभी / All of the Above

 

Q59: लोकतांत्रिक समाजवाद का लक्ष्य है:

The aim of democratic socialism is:

 

(A) शांतिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना / Bringing socialism through peaceful means  

(B) हिंसक और शांतिपूर्ण तरीकों से समाजवाद लाना / Bringing socialism through both violent and peaceful means  

(C) हिंसक तरीकों से समाजवाद लाना / Bringing socialism through violent means  

(D) लोकतांत्रिक तरीकों से समाजवाद लाना / Bringing socialism through democratic means  

Check Answer

उत्तर- (D) लोकतांत्रिक तरीकों से समाजवाद लाना / Bringing socialism through democratic means

 

Q60: निम्नलिखित में से किस न्यायाधीश ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘संघवाद’ भारतीय संविधान की मूल विशेषताएं हैं?

Which of the following cases declared that ‘secularism’ and ‘federalism’ are essential features of the Indian Constitution?

 

(A) केशवानंद भारती मामला / Kesavananda Bharati Case  

(B) एस.आर. बोम्मई मामला / S.R. Bommai Case  

(C) इंदिरा साहनी मामला / Indira Sawhney Case  

(D) मिनर्वा मिल्स मामला / Minerva Mills Case  

Check Answer

उत्तर- (B) एस.आर. बोम्मई मामला / S.R. Bommai Case

 

Q61: भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान गवर्नर जनरल काउंसिल के विधि सदस्य के रूप में कौन नियुक्त हुआ था?  

Who was appointed as the Law Member of the Governor-General’s Council during British rule in India?

(A) मोतीलाल नेहरु / Motilal Nehru  

(B) तेज बहादुर सप्रू / Tej Bahadur Sapru  

(C) राजा किशोरी लाल गोस्वामी / Raja Kishori Lal Goswami  

(D) सत्येन्द्र सिन्हा / Satyendra Sinha  

Check Answer

उत्तर- (D) सत्येन्द्र सिन्हा / Satyendra Sinha

 

62. भारत के संविधान को स्वीकार करने के लिए निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया अपनायी गयी ?  

Which process was adopted to accept the Constitution of India?

(A) इसे अनुमोदन के लिए जनता को सौंप दिया गया / It was submitted to the public for approval  

(B) इसे गवर्नर-जनरल को उसकी सहमति के लिए सौंप दिया गया / It was submitted to the Governor-General for approval  

(C) इसे तब स्वीकार किया गया, जब अंतरिम सरकार ने इसे अनुमोदित कर दिया / It was accepted when the interim government approved it  

(D) इसे तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए / It was accepted when members of the Constituent Assembly and the President signed it Ans  

Check Answer

उत्तर – (D) इसे तब स्वीकार किया गया, जब इस पर संविधान सभा के सदस्यों तथा अध्यक्ष के हस्ताक्षर हो गए / It was accepted when members of the Constituent Assembly and the President signed it

 

63. निम्न में से कौन संविधान सभा के राज्य मामलों की समिति का अध्यक्ष था ?  

Who was the Chairman of the State Affairs Committee of the Constituent Assembly?

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad  

(B) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru Ans  

(C) सरदार पटेल / Sardar Patel  

(D) डॉ. बी. आर. अंबेडकर / Dr. B.R. Ambedkar  

Check Answer

उत्तर – (B) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

 

64. संविधान सभा द्वारा निर्मित संविधान पूर्णतया कब अस्तित्व में आया ?  

When did the Constitution created by the Constituent Assembly come into full effect?

(A) 15 अगस्त, 1947 / 15 August 1947  

(B) 26 नवम्बर, 1949 / 26 November 1949 Ans  

(C) 30 जनवरी, 1948 / 30 January 1948  

(D) 26 जनवरी, 1950 / 26 January 1950  

Check Answer

उत्तर – (B) 26 नवम्बर, 1949 / 26 November 1949

 

65. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे ?  

The members of the Constituent Assembly were representatives of?

(A) विभिन्न प्रांतों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा निर्वाचित एवं देशी राज्यों के राजाओं द्वारा मनोनीत / Elected by the legislatures of various provinces and nominated by the rulers of princely states Ans  

(B) कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामांकित / Nominated by Congress and Muslim League  

(C) गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत / Appointed by the Governor-General  

(D) जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित / Directly elected by the public  

Check Answer

उत्तर – (A) विभिन्न प्रांतों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा निर्वाचित एवं देशी राज्यों के राजाओं द्वारा मनोनीत / Elected by the legislatures of various provinces and nominated by the rulers of princely states

 

66. निम्न में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था ?  

Who among the following was the Constitutional Advisor to the Constituent Assembly?

(A) डॉ. बी. आर. अंबेडकर / Dr. B.R. Ambedkar  

(B) के. एम. मुंशी / K.M. Munshi  

(C) बी. एन. राव / B.N. Rau Ans  

(D) टी. टी. कृष्णमाचारी / T.T. Krishnamachari  

Check Answer

उत्तर – (C) बी. एन. राव / B.N. Rau

 

67. संविधान का प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?  

Who proposed the Preamble before the Drafting Committee of the Constitution?

(A) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru Ans  

(B) बी. आर. अंबेडकर / B.R. Ambedkar  

(C) राजेंद्र प्रसाद / Rajendra Prasad  

(D) बी. एन. राव / B.N. Rau  

Check Answer

उत्तर – (A) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru