HARYANA CURRENT AFFAIRS 2024

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Haryana Current Affairs (हरियाणा करेंट अफेयर्स) को कवर किया है, जो की हरियाणा की सभी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी हैं।

NEW HARYANA GK QUESTIONS
NEW HARYANA GK QUESTIONS

हरियाणा राज्य की सभी भर्ती परीक्षाओं जैसे Haryana CET, HPSC, HTET इत्यादि में हरियाणा सामान्य ज्ञान के साथ-साथ Haryana Current Affairs का भी पूरा-पूरा योगदान रहता है, इसलिए Haryana GK के साथ Haryana Current Affairs पढ़ना भी बहुत ही ज़्यादा जरुरी है।

Note : इन  Haryana Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 Haryana Current Affairs Questions in Hindi

NEW HARYANA GK QUESTIONS

NEW HARYANA GK QUESTIONS

NEW HARYANA 1000+ GK QUESTIONS Haryana gk online Top 1000+ questions – Questions asked in previous HSSC Exams General Knowledge,  HARYANA GK ONLINE TOP 1000+ QUESTIONS – QUESTIONS ASKED IN

Read More »
NEW HARYANA GK QUESTIONS

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2024

HARYANA CURRENT AFFAIRS 2024 नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में Haryana Current Affairs की Month-wise List दी गई है। इसमें हमने वर्ष 2024,  व 2023 की Haryana Current Affairs (हरियाणा करेंट

Read More »

1. हरियाणा के किस जिले को पुलिस कमिश्नरेट बनाए जाने की घोषणा की गई है?
(a) झज्जर
(b) पानीपत
(c) गुरुग्राम
(d) फरीदाबाद

2. हरियाणा सरकार ने तम्बाकू उत्पादन संशोधन अधिनियम, 2024 पारित किया है, यह अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2005
(c) वर्ष 2003
(d) वर्ष 2008

3. हरियाणा प्रदेश के पहले खेल विश्वविद्यालय का कुलपति किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दिनेश कुमार
(b) अशोक कुमार
(c) रणजीत पटेल
(d) अभिजीत कल्ला

4. राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग मेले का आयोजन किस जिले में किया गया?
(a) पंचकुला
(b) अम्बाला
(c) रोहतक
(d) हिसार

5. अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में कितने जिलों को शामिल किया जाएगा?
(a) 07
(b) 09
(c) 18
(d) 22

6. अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती मेला प्राधिकरण विधेयक, 2024 पारित किया गया है, इस प्राधिकरण के अध्यक्ष होंगे-
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) मुख्य सचिव

7. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में एनाटॉमी म्यूजियम स्थापित किया गया?
(a) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(d) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय

8. हरियाणा सरकार ने किस पुरातात्विक स्थल को ग्लोबल सिटी के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के साथ समझौता किया है?
(a) मिताथल
(b) बनावली
(c) राखीगढ़ी
(d) अग्रोहा

9. हरियाणा के किस जिले में विदेशी कंपनी द्वारा गोला बारूद का उत्पादन किया जाएगा?
(a) पानीपत
(b) झज्जर
(c) रोहतक
(d) कुरुक्षेत्र

10. हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी व्यक्तिगत तौर पर किस क्रम के मुख्यमंत्री बने हैं?
(a) 10
(b) 13
(c) 11
(d) 12

BIHAR POLICE ONLINE MOCK TEST 1

11. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा देश के पहले हाई परफॉर्मेंस सेंटर का उद्घाटन किस जिले में किया गया?
(a) रोहतक
(b) सोनीपत
(c) पानीपत
(d) गुरुग्राम

12. हरियाणा राज्य में वर्षा जल संरक्षण के लिए कितने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाए गए हैं?
(a) 131
(b) 141
(c) 151
(d) 111

13. हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत कितने किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा?
(a) 100
(b) 1000
(c) 800
(d) 500

14. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2024 में किस यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया है?
(a) लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
(b) महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी
(c) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
(d) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

15. द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खण्ड का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) अमित शाह
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) राजनाथ सिंह
(d) नितीन गडकरी

16. अखिल भारतीय शतरंज संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) देव अजय पटेल
(b) नितिन नारंग
(c) धर्मेद्र कुमार
(d) दिव्या पाटिल

17. हरियाणा सरकार ने किस वन्यजीव अभयारण्य के पास 1000 मीटर के क्षेत्र इको – सेंसिटिव ज़ोन के रूप में चिह्नित किया है?
(a) सुखना वन्यजीव अभयारण्य
(b) कलेसर वन्यजीव अभयारण्य
(c) अबूबशहर वन्यजीव अभयारण्य
(d) छिलछिला वन्यजीव अभयारण्य

18. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा कितने वैज्ञानिकों को गोयल पुरस्कार देने की घोषणा की गई है?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

19. हरियाणा सरकार द्वारा ड्रोन उड़ाने की हाईटेक ट्रेनिंग के लिए कितने स्कूल खोले जाएँगे?
(a) 01
(b) 03
(c) 05
(d) 10

20. चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक वर्ग को स्वास्थ्य की गारंटी प्रदान करने वाले हरियाणा कौन-सा प्रदेश बना है?
(a) पहला
(b) पाँचवाँ
(c) तीसरा
(d) आठवाँ

भाषा – भाषा की परिभाषा , अर्थ अंग , भेद , और प्रकार

21. हरियाणा राज्य में अंत्योदय आहार योजना के तहत श्रमिकों को कितने रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जाता है?
(a) 08 रुपये
(b) 15 रुपये
(c) 10 रुपये
(d) 5 रुपये

22. हरियाणा के किस जिले में प्रदेश का पहला संत रविदास स्मारक बनाया जाएगा?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) करनाल
(c) रोहतक
(d) पानीपत

23. हरियाणा राज्य की कितनी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त होने पर सम्मानित किया जाएगा?
(a) 603
(b) 503
(c) 703
(d) 403

24. हरियाणा का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विवेक कालिया
(b) टीवीएसएन प्रसाद
(c) पीके दास
(d) आरकेगुप्ता

25. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में 51वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ किया गया?
(a) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(b) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय

26. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए किस एप को लॉन्च किया गया है?
(a) सी-विजल एप
(b) सी-सिंगल एप
(c) सी-मधु एप
(d) सी-पुष्पा एप

27. डॉ. नेहा छाबड़ा को वर्ष 2023-24 में इंटरनेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन में प्रथम पुरस्कार मिला है, उन्हें यह पुरस्कार किस खोज के लिए प्रदान किया गया है?
(a) इको फ्रेंडली पर्यावरण के लिए
(b) इको फ्रेंडली डिजल के लिए
(c) इको फ्रेंडली प्लास्टिक के लिए
(d) इको फ्रेंडली स्लीपिंग बैग के लिए

28. गुरुग्राम जिले में खिलाड़ी रुचिका सिंह पर्यावरण बचाव मुहिम चलाई गई है, यह किस खेल से संबंधित है?
(a) फुटबॉल
(b) बॉक्सिंग
(c) साईक्लिंग
(d) क्रिकेट

29. निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए-
1. यशपाल ठाकुर को केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।
2. फतेहाबाद के वेद प्रकाश फुलां को हरकोफेड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2 दोनों
(d) उपर्युक्त दोनों असत्य है

30. वर्तमान में हरियाणा राज्य में कुल कितनी ई- लाइब्रेरी संचालित की जा रही है?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 7

All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams

31. हरियाणा बीज विकास निगम का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुनील चौधरी
(b) अरविन्द पटेल
(c) देवकुमार शर्मा
(d) मीनाक्षी शर्मा

32. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के किस प्रोफेसर को एमएस स्वामीनाथन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) प्रो. केपी सिंह
(b) डॉ. बिमलेंद्र कुमारी
(c) सोमनाथ सचदेवा
(d) प्रो. टंकेश्वर कुमार

33. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के मामले में कौन- सा राज्य/केंद्रशासित प्रदेश प्रथम स्थान पर है?
(a) चंडीगढ़
(b) जम्मू एवं कश्मीर
(c) हरियाणा
(d) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली

34. किस पर्वतारोही ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतेह किया है?
(a) मोहित मलिक
(b) मीनू कलीरम्मना
(c) अनीता कुंडू
(d) प्रो. मनोज कुमार

35. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में चल रहे कृषि मेले में कितने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया है?
(a) 44
(b) 26
(c) 85
(d) 16

36. हरियाणा राज्य के मंत्रिमण्डल में मुख्यमंत्री सहित कुल कितने मंत्री बनाए गए हैं?
(a) 13
(b) 14
(c) 10
(d) 08

37. हरियाणा के 6 गाँवों को स्मार्ट गाँव बनाने की योजना तैयार की गई है, ये गाँव किस जिले में स्थित है?
(a) झज्जर
(b) सोनीपत
(c) गुरुग्राम
(d) रोहतक

38. हैप्पीप्लस की स्टेट हैपीनेस रिपोर्ट-2024 के तहत हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान है?
(a) 15वाँ
(b) 05वाँ
(c) 12वाँ
(d) 11वाँ

39. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में कितने युवा वैज्ञानिकों को राजीब गोयल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है?
(a) 08
(b) 04
(c) 05
(d) 10

40. हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में मिशन लाईफ अभियान के तहत मैराथन, जागरूकता सह प्रदर्शनी और विस्तार व्याख्यान का उद्घाटन किया?
(a) केंद्रीय विश्वविद्यालय
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(c) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
(d) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय

NEW HARYANA GK QUESTIONS

41. हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला स्तर पर कौन-सी योजना चलाई गई?
(a) आपदा वीर योजना
(b) मास्टर सहयोग योजना
(c) बाल आपदा मित्र योजना
(d) सुरक्षित मित्र आपदा योजना

42. राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के अध्यक्ष कौन होंगे?
(a) मुख्य सचिव
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) मुख्य निर्वाचन अधिकारी

43. हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का वॉइस चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(a) प्रवीन जोशी
(b) संजय गुप्ता
(c) सोनिया अग्रवाल
(d) प्रीतम चौधरी

44. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मटर की नई बीमारी के किस जीवाणु की खोज की है?
(a) कैल्डीसेरिका
(b) आर्माटीमोनाडीटीस
(c) एसिडोकैल्डेरियस डारलैंड
(d) कैंडिडेटस फाइटोप्लाज्मा एस्टेरिस

45. अनाज मंडियों में किसान-मजदूरों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए किस कैंटीन की शुरुआत की है?
(a) देवीलाल किसान-मजदूर कैंटीन
(b) अटल किसान-मजदूर कैंटीन
(c) मनोहर किसान-मजदूर कैंटीन
(d) इंदिरा किसान-मजदूर कैंटीन

46. हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में स्थान प्राप्त करने वाला हरियाणा का एकमात्र विश्वविद्यालय कौन-सा है?
(a) गुरु जंभेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
(b) हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
(c) भगतफूल सिंह महिला विश्वविद्यालय
(d) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय

47. हरियाणा के सरकारी स्कूलों में किस विभाग द्वारा स्कूलों को हरियाली से जोड़ने के लिए हर्बल पार्क विकसित किए जाएंगे?
(a) शिक्षा विभाग
(b) स्वास्थ्य विभाग
(c) आयुष विभाग
(d) पंचायती राज विभाग

48. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में (दिसम्बर, 2023 तक) किस जिले ने सर्वोत्तम बाल लिंगानुपात में प्रथम स्थान हासिल किया है?
(a) रोहतक
(b) पलवल
(c) कुरुक्षेत्र
(d) हिसार

49. वर्तमान में हरियाणा के वित्त मंत्री कौन है?
(a) नायब सिंह सैनी
(b) मूलचन्द शर्मा
(c) डॉ. बनवाली लाल
(d) जय प्रकाश दलाल

50+ HINDI GRAMMAR ONLINE TEST

50. हरियाणा के किस जिले में विश्व कबड्डी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया?
(a) पंचकुला
(b) यमुनानगर
(c) कुरुक्षेत्र
(d) पानीपत

Note : इन  Haryana Current Affairs  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर Haryana Current Affairs में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

Scroll to Top