
Sarvanam Hindi Grammar
सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण WhatsApp
Dwitiya vyanjan in hindi: हिंदी व्याकरण के इस अध्याय में हम लोग जानेंगे कि द्वित्व व्यंजन किसे कहते हैं और द्वित्व व्यंजन के शब्द कौन कौन से हैं । इसके साथ साथ हम लोग यह भी सीखेंगे कि द्वित्व व्यंजन कैसे बनता है और द्वित्व व्यंजन के उदाहरण क्या है ?
हम लोग व्यंजन और संयुक्त व्यंजन के बारे में विस्तृत रूप से समझ चुके हैं ।
चलिए अब समझते हैं की द्वित्व व्यंजन क्या है?
द्वित्व व्यंजन की परिभाषा–
जब दो समान व्यंजन एक साथ प्रयोग में लाए जाते हैं तो उसे द्वित्व व्यंजन कहते हैं। इसमें पहला व्यंजन स्वर रहित होता है और दूसरा व्यंजन स्वर सहित होता है।
द्वित्व व्यंजन के उदाहरण – मक्का, पक्का, बच्चा, बिल्ली, चम्मच, पत्ता, सज्जा, लज्जा, गप्पू,रस्सी, खट्टा, कद्दू, गुड्डू, पट्टी, मिट्टी आदि।
कभी-कभी जब दो समान व्यंजन आपस में जुड़ते हैं तो उनमें एक हलंत (्) भी लग जाता है। जैसे उपर्युक्त उदाहरण में कद्दू, गुड्डू आदि हैं ।
इनके मूल रूप में परिवर्तन नहीं होता है। जैसे – मक्का में क्+क+आ= क्का , इसमें क् का मूल रूप नहीं बदला है, केवल उसके अगले व्यंजन के साथ जोडकर बनाया गया है।
जबकि संयुक्त व्यंजन में दो व्यंजनों के मिलने से उनका मूलरूप बदल जाता है।
क्या आप जानते हैं कि द्वित्व व्यंजन (dwitiya Vyanjan) शब्द कैसे बनता है? चलिए देखते हैं ।
Q. द्वित्व व्यंजन कैसे बनता है?
ans. दो समान व्यंजनों के एक साथ प्रयोग होने पर द्वित्व व्यंजन बनता है जैसे- कच्चा, मक्का, पन्ना,पत्ता आदि।
Q. द्वित्व व्यंजन कितने होते हैं?
Ans. द्वित्व व्यंजन दो समान व्यंजनों के प्रयोग से बनता है इसलिए इनसे कई शब्द बनाए जा सकते हैं। इनकी संख्या निश्चित नहीं हो सकती।
Q. द्वित्व व्यंजन युक्त शब्द कौन सा है?
Ans. द्वित्व व्यंजन युक्त शब्द है जैसे कुत्ता, पत्ता, बच्चा, खट्टा आदि। इनमें दो समान व्यंजन एक साथ प्रयोग हुए हैं ।
Q. कुत्ता कौन सा व्यंजन है?
Ans. कुत्ता एक द्वित्व व्यंजन है क्योंकि इसमें त व्यंजन एक साथ प्रयोग हुआ है। ( त्+त+आ = त्ता )
सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण सर्वनाम – सर्वनाम के भेद, परिभाषा, उदाहरण WhatsApp
संज्ञा- संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रयोग और उदाहरण संज्ञा (Sangya) वह शब्द है जो किसी
Top 100+ Questions of Hindi Grammar pdf – हिन्दी व्याकरण के 100 प्रश्न 100 questions