करेंट अफेयर्स 04/03/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

EXAMRISE द्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे ।

  Current Affairs Mock Test

𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 – 04- March 2024

1. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने “कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी” लॉन्च की है?

(A) अजय सिंह
(B) राजनाथ सिंह
(C) विजय सिंह
(D) प्रल्हाद जोशी
View Answer

(D) प्रल्हाद जोशी

2. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

(A) फ़ोनपे
(B) पेमेंट बैंक
(C) मोबिक्विक
(D) पेटीएम
View Answer

(D) पेटीएम

3. हाल ही में “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” कब मनाया गया है?

(A) 3 मार्च
(B) 4 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 2 मार्च
View Answer

(B) 4 मार्च

4. हाल ही में किसे NSG महानिदेशक का अतरिक्त प्रभार मिला है ?

(A) दलजीत सिंह
(B) डॉ अदिति सेन
(C) रवीन्द्र कुमार
(D) सतेंद्र जाट
View Answer

(A) दलजीत सिंह

5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024’ किसके द्वारा लांच किया गया है ?

(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) गृह मंत्रालय
View Answer

(C) नीति आयोग

6. हाल ही में किस देश ने वैश्विक लैंगिक समता और समानता के लिए गठबंधन शुरू किया है ?

(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) जापान
(D) भूटान
View Answer

(B) भारत

7. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार जल सूचना विज्ञान केंद्र स्थापित करेगी ?

(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer

(A) ओडिशा

8. हाल ही में किसे 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मेजबान के एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मे रूप में घोषित किया गया है ?

(A) टोक्यो
(B) बेंगलुरु
(C) बीजिंग
(D) न्यू यॉर्क
View Answer

(C) बीजिंग

9. हाल ही में कौनसा देश गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाएगा ?

(A) स्पेन
(B) स्वीडन
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
View Answer

(C) फ्रांस

10. हाल ही में किसने वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है?

(A) ISRO
(B) DRDO
(C) NASA
(D) JAXA
View Answer

(B) DRDO

11. हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरियों हेतु दो बच्चों के नियम को SC की मंजूरी मिल गयी है?

(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
View Answer

(C) राजस्थान

12. हाल ही में कौन मनोरंजक भांग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा ?

(A) पेरू
(B) थाईलैंड
(C) मोरक्को
(D) ईरान
View Answer

(B) थाईलैंड

13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है ?

(A) नागालैंड
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तराखंड
View Answer

(A) नागालैंड

14. हाल ही में किस बैंक ने ‘स्मार्ट चॉइस’ गोल्ड लोन लांच किया है ?

(A) BOB
(B) यस बैंक
(C) कोटक बैंक
(D) SBI
View Answer

(C) कोटक बैंक

15. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हुआ है ?

(A) सिंगापुर
(B) कनाडा
(C) मॉरीशस
(D) पेरू
View Answer

(B) कनाडा

16. हाल ही में देश का पहला ‘सेमीकंडक्टर फैब’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) असम
View Answer

(C) गुजरात

17. हाल ही में किस राज्य में ‘समुद्री स्लग’ की नई प्रजाति मिली है ?

(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
View Answer

(B) ओडिशा

18. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने भारत-म्यांमार सीमा बाड लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया है?

(A) गुजरात
(B) मिजोरम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर
View Answer

(B) मिजोरम

19. हाल ही में भारत अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों की होमलैंड सुरक्षा वार्ता कहाँ आयोजित हुयी है ?

(A) न्यूयॉर्क
(B) पेरिस
(C) नई दिल्ली
(D) सिंगापुर
View Answer

(C) नई दिल्ली

20. हाल ही में किसने NTPC के निदेशक का पदभार संभाला है ?

(A) रवीन्द्र कुमार
(B) दिलीप मंडल
(C) असुतोष राणा
(D) अजय मानिकराव
View Answer

(A) रवीन्द्र कुमार

Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

8 / 10

8. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

10 / 10

10. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

Your score is

Scroll to Top