करेंट अफेयर्स 04/03/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
EXAMRISE द्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे ।
Current Affairs Mock Test
𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 – 04- March 2024
1. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने “कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी” लॉन्च की है?
(A) अजय सिंह
(B) राजनाथ सिंह
(C) विजय सिंह
(D) प्रल्हाद जोशी
View Answer
2. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ऑफ इंडिया ने किस पेमेंट कंपनी पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
(A) फ़ोनपे
(B) पेमेंट बैंक
(C) मोबिक्विक
(D) पेटीएम
View Answer
3. हाल ही में “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 3 मार्च
(B) 4 मार्च
(C) 1 मार्च
(D) 2 मार्च
View Answer
4. हाल ही में किसे NSG महानिदेशक का अतरिक्त प्रभार मिला है ?
(A) दलजीत सिंह
(B) डॉ अदिति सेन
(C) रवीन्द्र कुमार
(D) सतेंद्र जाट
View Answer
5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024’ किसके द्वारा लांच किया गया है ?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(C) नीति आयोग
(D) गृह मंत्रालय
View Answer
6. हाल ही में किस देश ने वैश्विक लैंगिक समता और समानता के लिए गठबंधन शुरू किया है ?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) जापान
(D) भूटान
View Answer
7. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार जल सूचना विज्ञान केंद्र स्थापित करेगी ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer
8. हाल ही में किसे 2027 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मेजबान के एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मे रूप में घोषित किया गया है ?
(A) टोक्यो
(B) बेंगलुरु
(C) बीजिंग
(D) न्यू यॉर्क
View Answer
9. हाल ही में कौनसा देश गर्भपात को संवैधानिक अधिकार बनाएगा ?
(A) स्पेन
(B) स्वीडन
(C) फ्रांस
(D) नेपाल
View Answer
10. हाल ही में किसने वेरी शार्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण किया है?
(A) ISRO
(B) DRDO
(C) NASA
(D) JAXA
View Answer
11. हाल ही में किस राज्य में सरकारी नौकरियों हेतु दो बच्चों के नियम को SC की मंजूरी मिल गयी है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
View Answer
12. हाल ही में कौन मनोरंजक भांग के उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा ?
(A) पेरू
(B) थाईलैंड
(C) मोरक्को
(D) ईरान
View Answer
13. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वभौमिक जीवन बीमा योजना का अनावरण किया है ?
(A) नागालैंड
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) उत्तराखंड
View Answer
14. हाल ही में किस बैंक ने ‘स्मार्ट चॉइस’ गोल्ड लोन लांच किया है ?
(A) BOB
(B) यस बैंक
(C) कोटक बैंक
(D) SBI
View Answer
15. हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मुलरोनी का निधन हुआ है ?
(A) सिंगापुर
(B) कनाडा
(C) मॉरीशस
(D) पेरू
View Answer
16. हाल ही में देश का पहला ‘सेमीकंडक्टर फैब’ किस राज्य में स्थापित किया जाएगा ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) असम
View Answer
17. हाल ही में किस राज्य में ‘समुद्री स्लग’ की नई प्रजाति मिली है ?
(A) कर्नाटक
(B) ओडिशा
(C) आंध्र प्रदेश
(D) बिहार
View Answer
18. हाल ही में किस राज्य की विधान सभा ने भारत-म्यांमार सीमा बाड लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया है?
(A) गुजरात
(B) मिजोरम
(C) आंध्र प्रदेश
(D) जम्मू कश्मीर
View Answer
19. हाल ही में भारत अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों की होमलैंड सुरक्षा वार्ता कहाँ आयोजित हुयी है ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) पेरिस
(C) नई दिल्ली
(D) सिंगापुर
View Answer
20. हाल ही में किसने NTPC के निदेशक का पदभार संभाला है ?
(A) रवीन्द्र कुमार
(B) दिलीप मंडल
(C) असुतोष राणा
(D) अजय मानिकराव
View Answer
Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।
EXAMS
Subjects
Recent Updates:
- Indian Geography Gk Questions in Hindi
- INDIAN POLITICAL SCIENCE GK QUESTIONS IN HINDI
- Railway Technician Gk Questions in Hindi
- REET Syllabus 2025 in hindi
- Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
- Hindi Grammar Important Questions
- RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
- INDIAN ARMY GD GK QUESTIONS IN HINDI
- Bihar Gk Most Imortant Questions in Hindi
- IMPORTANT GK QUESTIONS IN HINDI 2024