करेंट अफेयर्स 20/02/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
Current Affairs Mock Test
1. निम्नलिखित में किस देश ने वर्ष 2025 के अंत तक “ड्रीम ऑफ द डेजर्ट” ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा की है?
A. क़तर
B. ईरान
C. इराक
D.सऊदी अरब
View Answer
2. हाल ही में 100% ‘घरेलू नल जल कनेक्शन’ हासिल करने वाला पहला पूर्वोत्तर राज्य कौन बन गया है?
A. असम
B. अरुणाचल प्रदेश
C. मणिपुर
D. मिजोरम
View Answer
3. हाल ही में चर्चा में रहा ‘कान्हा टाइगर रिजर्व’ किस राज्य में स्थित है?
A. मध्य प्रदेश
B. उत्तर प्रदेश
C. कर्नाटक
D. ओडिशा
View Answer
4. हाल ही में कौन-सा देश समलैंगिक विवाह की अनुमति देने वाला पहला रूढ़िवादी-बहुसंख्यक देश बन गया है?
A. फ़्रांस
B. इटली
C. ग्रीस
D. इनमें से कोई नहीं
View Answer
5. हाल ही में ____संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन और अब जर्मनी से पिछड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
A. ब्रिटेन
B. फ़्रांस
C. इटली
D. जापान
View Answer
6. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी नागरिकों को भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार की गारंटी देता है?
A. अनुच्छेद 19(1)(A)
B. अनुच्छेद 19(1)(B)
C. अनुच्छेद 19(1)(C)
D. अनुच्छेद 19(1)(D)
View Answer
7. प्रत्येक वर्ष किस तारीख को मराठा साम्राज्य के संस्थापक की याद में शिवाजी जयंती मनाई जाती है?
A. 19 फरवरी को
B. 20 फरवरी को
C. 21 फरवरी को
D. 22 फरवरी को
View Answer
8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बागची श्री शंकरा कैंसर केंद्र का उद्घाटन किया है?
A. आन्ध्र प्रदेश
B. तमिलनाडु
C. ओडिशा
D. केरल
View Answer
9. ब्लॉकचेन तकनीक एक____, डिजिटल अकाउंट है, जो कंप्यूटर के नेटवर्क पर लेन-देन को रिकॉर्ड करता है।
A. विकेन्द्रीकृत
B. केन्द्रीकृत
C. विकेन्द्रीकृत और केन्द्रीकृत
D. इनमें से कोई नहीं
View Answer
10. हाल ही में CAG ने तेलंगाना सरकार द्वारा ऑफ-बजट उधार (ओबीबी) पर चिंता व्यक्त की है ऑफ-बजट उधार ऐसे ऋण हैं जो-
A. सरकार द्वारा सीधे लिए जाते हैं
B. सार्वजनिक संस्थान द्वारा लिए जाते हैं
C. सरकार और सार्वजनिक संस्थान दोनों द्वारा लिए जाते हैं।
D. इनमें से कोई नहीं
View Answer
11. CAG को राष्ट्रपति द्वारा केवल संविधान में दर्ज प्रक्रिया के अनुसार हटाया जा सकता है जो निम्नलिखित में किसको हटाने के तरीके के समान है?
A. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
C. लोकसभा अध्यक्ष
D. राज्यपाल
View Answer
12. मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस समिति की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A. वर्ष 1863 में
B. वर्ष 1876 में
C. वर्ष 1857 में
D. वर्ष 1914 में
View Answer
13. ‘विश्वास प्रस्ताव’ बहुमत साबित करने के लिए सदन में किसके द्वारा लाया जाता है?
A. सरकार द्वारा
B. विपक्ष द्वारा
C. लोकसभा अध्यक्ष द्वारा
D. राष्ट्रपति द्वारा
View Answer
14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत उच्च न्यायालय के समक्ष कोई भी व्यक्ति जो सामाजिक हितों के बारे में सोच रखता हो, वह जनहित याचिका दायर कर सकता है?
A. अनुच्छेद 214
B. अनुच्छेद 219
C. अनुच्छेद 226
D. अनुच्छेद 229
View Answer
15. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ निवेश, विद्युत व्यापार और डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिये आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं?
A. संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
B. अमेरका
C. सऊदी अरब
D. भूटान
View Answer
Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।