करेंट अफेयर्स 05/03/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
EXAMRISE द्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे ।
Current Affairs Mock Test
1. हाल ही में विश्व वन्यजीव दिवस 2024 का मुख्य विषय क्या है?
(A) वन्य जीवन की सुंदरता का जश्न मनाना
(B) जलवायु परिवर्तन के खतरों की खोज
(C) लोगों और ग्रह को जोड़ना: वन्यजीव संरक्षण में डिजिटल नवाचार की खोज
(D) अवैध वन्यजीव व्यापार के बारे में जागरूकता बढ़ाना
View Answer
2. हाल ही में डेफकनेक्ट 2024 का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना
(B) रक्षा खरीद प्रक्रियाओं का प्रदर्शन करना
(C) स्वदेशी रक्षा नवाचार को प्रोत्साहित करना
(D) राजनयिक व्यस्तताओं को सुविधाजनक बनाना
View Answer
3. 31 मार्च, 2024 तक राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मनाया जाने वाला उद्यान उत्सव 2024 क्या है?
(A) एक संगीत समारोह
(B) एक शानदार फूल उत्सव
(C) एक फूड कार्निवल
(D) एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी
View Answer
4. सिंदरी उर्वरक संयंत्र, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है?
(A) झारखंड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
View Answer
5. हाल ही में, कौन सा राज्य AB-PMJAY के तहत पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला पहला राज्य बना?
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
View Answer
6. हाल ही में खबरों में रहा अमराबाद टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(A) तेलंगाना
(B) केरल
(C) कर्नाटक
(D) ओडिशा
View Answer
7. हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 4 मार्च
(B) 5 मार्च
(C) 2 मार्च
(D) 3 मार्च
View Answer
8. हाल ही में किसे संसद सरक्षा का प्रमुख बनाया गया है ?
(A) अनुराग अग्रवाल
(B) दलजीत सिंह
(C) रवीन्द्र कुमार
(D) सामंत सिंह
View Answer
9. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं ?
(A) 250 करोड़
(B) 100 करोड़
(C) 150 करोड़
(D) 200 करोड़
View Answer
10. हाल ही में ईरान ने किस देश से घरेलू रूप से विकसित इमेजिंग उपग्रह लांच किया है ?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) जापान
(D) भूटान
View Answer
11. हाल ही में कहाँ चापचारकुट त्यौहार मनाया गया है ?
(A) मिजोरम
(B) मणिपुर
(C) नागालैंड
(D) असम
View Answer
12. हाल ही में जेके यूथ कानक्लेव 2024′ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) जम्मू
(D) भोपाल
View Answer
13. हाल ही में ‘DGCA ने किस कंपनी पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है ?
(A) IndiGo
(B) Air India
(C) Spicejet
(D) Go First
View Answer
14. हाल ही में पहले स्वदेशी रूप से निर्मित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) असम
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) बिहार
View Answer
15. हाल ही में कहाँ महाराणा प्रताप की 21 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया गया है ?
(A) लखनऊ
(B) हैदराबाद
(C) प्रयागराज
(D) जमशेदपुर
View Answer
16. हाल ही में भारत और किस देश के बीच अहत्वपूर्ण द्विपक्षीय समुद्र लक्षण अभ्यास’ आयोजित हुआ है ?
(A) थाईलैंड
(B) मलेशिया
(C) मोरक्को
(D) अमेरिका
View Answer
17. हाल ही में पलाश पुष्प महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) भोपाल
View Answer
18. हाल ही में ‘एस रवींद्रन’ को किस बैंक का अंशकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) कोटक बैंक
(B) यस बैंक
(C) तमिलनाडु मर्केटाइल बैंक
(D) आईसीआईसीआई बैंक
View Answer
19. हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल ‘अजीज कुरैशी’ का निधन हुआ है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
View Answer
20. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कितने शहरों को सेफ सिटी बनाने का निर्णय लिया है?
(A) 18
(B) 16
(C) 21
(D) 9
View Answer
Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।
EXAMS
Subjects
Recent Updates:
- Haryana Current Affairs Gk in Hindi 2025
- 2025 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS IN HINDI
- Current Affairs February 2025 Questions in Hindi English
- January 2025 Current Affairs Questions in Hindi English
- Sarvanam Hindi Grammar
- RRB NTPC Admit Card Exam Date 2025
- संज्ञा | संज्ञा की परिभाषा, भेद, प्रयोग और उदाहरण Sangya hindi grammar
- Railway SSC GD Gk Questions in Hindi
- Bpsc Bihar Current Affairs Gk Question in Hindi
- Indian Geography Gk Questions in Hindi