करेंट अफेयर्स 14/03/2024

करेंट अफेयर्स Current affairs Questions in Hindi  विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

22 March 2024 Current Affairs in Hindi

Table of Contents

EXAMRISE Current affairs Questions in Hindiद्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे । Read here current affairs 2024 in hindi, current gk in hindi 2024, current news in hindi, current affairs in hindi 2024 pdf, current affairs 2024 pdf, important current affairs 2024, latest current affairs 2024, current affairs 2024 in hindi pdf free download, free GK App download, today current affairs in hindi.

 

  Current Affairs Gk Questions in Hindi

प्रश्न 1:- किस केंद्रीय मंत्री द्वारा ‘नीति फॉर स्टेट्स’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा?
– A) नरेंद्र मोदी
– B) प्रकाश जावडेकर
– C) अश्विनी वैष्णव
– D) अमित शाह

उत्तर :- View Answer

(C) *अश्विनी वैष्णव*

प्रश्न 2:- किसने नई एयरलाइन फ्लाई-91 को AOC सर्टिफिकेट दिया है?
– A) DGCA
– B) AAI
– C) FICCI
– D) ICAO

उत्तर :- View Answer

(A) *DGCA*

प्रश्न 3:- केन्द्र सरकार NLC India में कितना प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी?
– A) पांच प्रतिशत
– B) आठ प्रतिशत
– C) सात प्रतिशत
– D) दस प्रतिशत

उत्तर :- View Answer

(C) *सात प्रतिशत*

प्रश्न 4:- भारतीय नौसेना द्वारा किस INS को लक्षद्वीप में कमीशन किया गया है?
– A) INS कल्पेक्स
– B) INS निर्भीक
– C) INS विक्रमादित्य
– D) INS जटायु

उत्तर :- View Answer

(D) *INS जटायु*

प्रश्न 5:- भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें खिलाड़ी कौन बनें हैं?
– A) रविचंद्रन अश्विन
– B) विराट कोहली
– C) रोहित शर्मा
– D) चेतेश्वर पुजारा

उत्तर :- View Answer

(A) *रविचंद्रन अश्विन*

प्रश्न 6:- भारत स्टीम बॉयलर एक्सपो 2024 का शुभारंभ किस राज्य में किया गया है?
– A) उत्तर प्रदेश
– B) बिहार
– C) असम
– D) तमिलनाडु

उत्तर :- View Answer

(C) *असम*

प्रश्न 7:- क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2025 में भारत की GDP विकास दर कितनी प्रतिशत रहेगी?
– A) 7.2 फीसदी
– B) 6.8 फीसदी
– C) 8.0 फीसदी
– D) 5.5 फीसदी

उत्तर :- View Answer

(B) *6.8 फीसदी*

प्रश्न 8:- इंग्लैंड के लिए अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं?
– A) आलिस्टेयर कुक
– B) जेम्स एंडरसन
– C) जो रूट
– D) जॉनी बेयरस्टो

उत्तर :- View Answer

(D) *जॉनी बेयरस्टो*

प्रश्न 9:- नीति आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स’ लांच किया है?
– A) गूगल के साथ
– B) एप्पल के साथ
– C) फेसबुक के साथ
– D) मेटा के साथ

उत्तर :- View Answer

(D) *मेटा के साथ*

प्रश्न 10:- स्पेसएक्स ने मीथेन गैस को ट्रैक करने के लिए कौन-सा मशीन लॉन्च किया है?
– A) मेथेनरोकेट
– B) मीथेनसैट
– C) मीथेनराइज
– D) मीथेनलांच

उत्तर :- View Answer

(B) *मीथेनसैट*

Current affairs Questions in Hindi


प्रश्न 11:- NPCI ने ब्लॉकचेन और एआई के क्षेत्र में सहयोग के लिए किसके साथ हाथ मिलाया है?
– A) IIT Bombay
– B) IISc, Bangalore
– C) IIT Delhi
– D) IIM Ahmedabad

उत्तर :- View Answer

(B) *IISc, Bangalore*

प्रश्न 12:- विमानन प्रशिक्षण मानकों को उन्नत करने के लिए एयरबस ने किसके साथ साझेदारी की है?
– A) IIM Bangalore
– B) IIT Kharagpur
– C) IIM Mumbai
– D) IIT Madras

उत्तर :- View Answer

(C) *IIM Mumbai*

प्रश्न 13:- RBI और किसने सीमापार लेनदेन के लिए स्थानीय मुद्राओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
– A) बैंक ऑफ अमेरिका
– B) बैंक ऑफ इंग्लैंड
– C) बैंक इंडोनेशिया
– D) बैंक ऑफ चाइना

उत्तर :- View Answer

(C) *बैंक इंडोनेशिया*

प्रश्न 14:- राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव, 2024 में प्रथम पुरस्कार किसने जीता है?
– A) रामेश कुमार
– B) यतिन भास्कर दुग्गल
– C) अर्जुन सिंह
– D) विजय कुमार

उत्तर :- View Answer

(B) *यतिन भास्कर दुग्गल*

प्रश्न 15:- किसने श्रीनगर में हजरतबल तीर्थ विकास परियोजना का उद्घाटन किया है?
– A) राहुल गांधी
– B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– C) अरविन्द केजरीवाल
– D) उधव ठाकरे

उत्तर :- View Answer

(B) *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

प्रश्न 16:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है?
– A) सुधा मूर्ति
– B) अमिताभ बच्चन
– C) प्रकाश झावडेकर
– D) शिवनंद तिवारी

उत्तर :- View Answer

(A) *सुधा मूर्ति*

प्रश्न 17:- किस शहर में भारत की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत की जाएगी?
– A) दिल्ली
– B) मुंबई
– C) बेंगलुरु
– D) कोलकाता

उत्तर :- View Answer

(C) *बेंगलुरु*

प्रश्न 18:- सैन्य गठबंधन नाटो का नया सदस्य देश कौन-सा बना है?
– A) फिनलैंड
– B) नॉर्वे
– C) स्वीडन
– D) दक्षिण कोरिया

उत्तर :- View Answer

(C) *स्वीडन*

प्रश्न 19:- किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है?
– A) पंजाब
– B) हरियाणा
– C) उत्तर प्रदेश
– D) बिहार

उत्तर :- View Answer

(C) *उत्तर प्रदेश*

प्रश्न 20:- किस राज्य के पुलिस द्वारा ऑपरेशन कामधेनु की शुरूआत की गई है?
– A) राजस्थान
– B) उत्तर प्रदेश
– C) जम्मू-कश्मीर
– D) बिहार

उत्तर :- View Answer

(C) *जम्मू-कश्मीर*

Current affairs Questions in Hindi

प्रश्न 21:- किस केंद्रीय मंत्री ने ‘ई-किसान उपज निधि’ का अनावरण किया है?
– A) पीयूष गोयल
– B) नरेंद्र सिंह तोमर
– C) नितिन गडकरी
– D) रामविलास पासवान

उत्तर :- View Answer

(B) *नरेंद्र सिंह तोमर*

प्रश्न 22:- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य देश कौन-सा बना है?
– A) भारत
– B) चीन
– C) अमेरिका
– D) पनामा

उत्तर :- View Answer

(D) *पनामा*

प्रश्न 23:- किस राज्य ने WEF के साथ एक AI केंद्र स्थापित करने के लिए हाथ मिलाया है?
– A) केरल
– B) कर्नाटक
– C) तमिलनाडु
– D) महाराष्ट्र

उत्तर :- View Answer

(B) *कर्नाटक*

प्रश्न 24:- भारतीय तटरक्षक बल किस देश के साथ ‘सी डिफेंडर्स-2024’ का आयोजन करेगा?
– A) रूस
– B) चीन
– C) पाकिस्तान
– D) अमेरिका

उत्तर :- View Answer

(D) *अमेरिका*

प्रश्न 25:- किसने पेमेंट एग्रीगेटर लाइसेंस के लिए Infibeam Avenues को मंजूरी दे दी  है?
– A) SEBI
– B) IRDAI
– C) RBI
– D) CBDT

उत्तर :- View Answer

(C) *RBI*

प्रश्न 26:- भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत-शक्ति’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
– A) जयपुर
– B) अजमेर
– C) जैसलमेर
– D) बीकानेर

उत्तर :- View Answer

(C) *जैसलमेर*

प्रश्न 27:- महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदीजी ने LPG Cylinder की कीमतों में कितने रुपए की कटौती का ऐलान किया है?
– A) 50 रुपए
– B) 75 रुपए
– C) 100 रुपए
– D) 125 रुपए

उत्तर :- View Answer

(C) *100 रुपए*

प्रश्न 28:- NIGEL ने कितने मेगावाट सौर परियोजना के लिए GUVNL के साथ PPA पर हस्ताक्षर किए हैं?
– A) 400 मेगावाट
– B) 500 मेगावाट
– C) 600 मेगावाट
– D) 700 मेगावाट

उत्तर :- View Answer

(C) *600 मेगावाट*

प्रश्न 29:- किसके द्वारा पहले नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड्स प्रदान किए गए हैं?
– A) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
– B) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
– C) विपक्षी नेता राहुल गांधी
– D) संसदीय महासचिव सोनिया गांधी

उत्तर :- View Answer

(A) *प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी*

प्रश्न 30:- नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार औसत दैनिक घरेलू यातायात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
– A) 2.15 प्रतिशत
– B) 3.78 प्रतिशत
– C) 4.92 प्रतिशत
– D) 5.36 प्रतिशत

उत्तर :- View Answer

(B) *3.78 प्रतिशत*

Current affairs Questions in Hindi

प्रश्न 31:- किस राज्य सरकार द्वारा चौथी महिला नीति का अनावरण किया गया है?
– A) उत्तर प्रदेश
– B) मध्य प्रदेश
– C) महाराष्ट्र
– D) राजस्थान

उत्तर :- View Answer

(C) *महाराष्ट्र*

प्रश्न 32:- किसने पूर्वोत्तर में सेला सुरंग समेत 55600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का अनावरण किया है?
– A) राहुल गांधी
– B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– C) अरविंद केजरीवाल
– D) ममता बनर्जी

उत्तर :- View Answer

(B) *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी*

प्रश्न 33:- किस केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस लॉन्च किया है?
– A) अमित शाह
– B) नरेंद्र मोदी
– C) पीयूष गोयल
– D) नितिन गडकरी

उत्तर :- View Answer

(A) *अमित शाह*

प्रश्न 34:- किस शहर में DST और T-Hub ने AI-ML हब लॉन्च किया है?
– A) बेंगलुरु
– B) हैदराबाद
– C) पुणे
– D) चेन्नई

उत्तर :- View Answer

(B) *हैदराबाद*

Scroll to Top