Current Affairs February 2025 Questions in Hindi English

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

February 2025 Current Affairs Questions in Hindi English

Current Affairs February 2025 Questions in Hindi English

Question: हाल ही में किस देश ने दक्षिण चीन सागर के गहरे पानी में पहले ‘अंतरिक्ष केंद्र’ के निर्माण को स्वीकृति दी है?
 Which country has approved the construction of the first ‘space center’ in the deep waters of the South China Sea?
 (a) ताइवान (Taiwan)
 (b) चीन (China)
 (c) इंडोनेशिया (Indonesia)
 (d) मलेशिया (Malaysia)
 “Answer”

Answer- B

Question: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किससे कारोबार संबंधी प्रतिबंध हटा लिए हैं?
 The Reserve Bank of India has lifted business-related restrictions on which bank recently?
 (a) कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड (Kotak Mahindra Bank Limited)
 (b) यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Limited)
 (c) फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited)
 (d) एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)
 “Answer”

Answer- A

Question: हाल ही में कहां 14वें एशियाई मत्स्य पालन और जलीय कृषि फोरम का आयोजन किया गया है?
 Where has the 14th Asian Fisheries and Aquaculture Forum been organized recently?
 (a) महाराष्ट्र (Maharashtra)
 (b) चेन्नई (Chennai)
 (c) गुजरात (Gujarat)
 (d) नई दिल्ली (New Delhi)
 “Answer”

Answer- D

Question: हाल ही में ATDC और SECL ने किस-किस राज्यों के 400 बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
 ATDC and SECL have signed an MoU to empower 400 unemployed youth from which states?
 (a) मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh)
 (b) छत्तीसगढ़ और असम (Chhattisgarh and Assam)
 (c) पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana)
 (d) हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan)
 “Answer”

Answer- A

Question: हाल ही में कहां राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की 5वीं बैठक का आयोजन किया गया है?
 Where has the 5th meeting of the National Traders Welfare Board been organized recently?
 (a) राजस्थान (Rajasthan)
 (b) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)
 (c) नई दिल्ली (New Delhi)
 (d) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
 “Answer”

Answer- C

Question: संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस तारीख को “पहला गल्फ ऑफ अमेरिका डे” घोषित किया है?
 Which date has been declared as the “First Gulf of America Day” by US President Donald Trump?
 (a) 09 फरवरी (09 February)
 (b) 10 फरवरी (10 February)
 (c) 11 फरवरी (11 February)
 (d) 12 फरवरी (12 February)
 “Answer”

Answer- A

Question: हाल ही में भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन-III’ आयोजित किया है?

Recently, India has organized a military exercise ‘Cyclone-III’ with which country?

(a) श्रीलंका (Sri Lanka)

(b) ब्रिटेन (Britain)

(c) इजराइल (Israel)

(d) मिस्त्र (Egypt)

“Answer”

Answer- D

 

Question: हाल ही में कहां भारत का पहला स्वदेशी जैविक रसायन संयंत्र ‘सृजनम’ लॉन्च किया गया है?

Where has India’s first indigenous organic chemical plant ‘Srijanam’ been launched recently?

(a) एम्स, जोधपुर (AIIMS, Jodhpur)

(b) एम्स, नई दिल्ली (AIIMS, New Delhi)

(c) एम्स, भोपाल (AIIMS, Bhopal)

(d) एम्स, ऋषिकेश (AIIMS, Rishikesh)

“Answer”

Answer- B

 

Question: हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का कार्यकाल वर्ष 2025 से किस वर्ष तक के लिए बढ़ाया गया है?

Recently, the tenure of the Atomic Energy Commission has been extended from 2025 to which year?

(a) वर्ष 2026 (Year 2026)

(b) वर्ष 2028 (Year 2028)

(c) वर्ष 2030 (Year 2030)

(d) वर्ष 2035 (Year 2035)

“Answer”

Answer- B

 

Question: विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) 2023 में भारत ने अंतर्राष्ट्रीय शिपमेंट श्रेणी में ____ स्थान प्राप्त किया है।

India has ranked ____ in the International Shipment category in the World Bank’s Logistics Performance Index (LPI) 2023.

(a) 20वां (20th)

(b) 21वां (21st)

(c) 22वां (22nd)

(d) 23वां (23rd)

“Answer”

Answer- C

 

Question: प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व रेडियो दिवस’ मनाया जाता है?

On which date is ‘World Radio Day’ celebrated every year?

(a) 11 फरवरी (11 February)

(b) 12 फरवरी (12 February)

(c) 13 फरवरी (13 February)

(d) 14 फरवरी (14 February)

“Answer”

Answer- C

 

Question: हाल ही में IIT मद्रास और _____ ने पहली स्वदेशी एयरोस्पेस गुणवत्ता वाली सेमीकंडक्टर चिप विकसित की है।

Recently, IIT Madras and _____ have developed the first indigenous aerospace quality semiconductor chip.

(a) इसरो (ISRO)

(b) डीआरडीओ (DRDO)

(c) नासा (NASA)

(d) जैक्सा (JAXA)

“Answer”

Answer- A

 

Question: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) 2024 में भारत 180 देशों में किस स्थान पर है?

What position does India rank among 180 countries in the Corruption Perception Index (CPI) 2024 released by Transparency International?

(a) 68वें (68th)

(b) 75वें (75th)

(c) 96वें (96th)

(d) 122वें (122nd)

“Answer”

Answer- C

 

Question: निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र की मेजबानी करेगा?

Which of the following states will host the 39th season of the National Games?

(a) असम (Assam)

(b) गोवा (Goa)

(c) मेघालय (Meghalaya)

(d) गुजरात (Gujarat)

“Answer”

Answer- C

 

Question: हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस जिले में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 660 मेगावाट क्षमता की थर्मल पावर प्लांट शुरू किया है?

Recently, in which district of Uttar Pradesh has THDC India Limited started a thermal power plant of 660 MW capacity?

(a) इटावा (Etawah)

(b) रायबरेली (Raebareli)

(c) अलीगढ़ (Aligarh)

(d) बुलंदशहर (Bulandshahr)

“Answer”

Answer- D

 

Question: हाल ही में, ISS पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन बनेंगे? Who will become the first Indian astronaut to visit the ISS, recently?  

(a) प्रियांक जोशी / Priyank Joshi  

(b) चिराग चौधरी / Chirag Chaudhary  

(c) शुभांशु शुक्ला / Shubhanshu Shukla  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question: हाल ही में चर्चा में रहा माउंट तरानाकी किस देश में स्थित है? Mount Taranaki, which was in news recently, is located in which country?  

(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia  

(b) इंग्लैंड / England  

(c) न्यूजीलैंड / New Zealand  

(d) अमेरिका / America  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question: हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी संगीतकार ने ग्रैमी पुरस्कार 2025 जीता है? Which Indian-American musician has recently won the Grammy Award 2025?  

(a) चंद्रिका टंडन / Chandrika Tandon  

(b) प्रीति पटेल / Preeti Patel  

(c) अनवर अली / Anwar Ali  

(d) अजय बजाज / Ajay Bajaj  

“Answer”

Answer- A
  

 

Question: हाल ही में किस IIT ने भारत का पहला कैंसर जीनोम एटलस लांच किया है? Recently, which IIT has launched India’s first cancer genome atlas?  

(a) IIT दिल्ली / IIT Delhi  

(b) IIT मद्रास / IIT Madras  

(c) IIT कानपुर / IIT Kanpur  

(d) IIT इंदौर / IIT Indore  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में निर्मला सीतारमण ने अपना कौन-सा बजट पेश किया हैं? Which budget did Nirmala Sitharaman present recently?  

(a) 8 वाँ / 8th  

(b) 7 वाँ / 7th  

(c) 9 वाँ / 9th  

(d) 5 वाँ / 5th  

“Answer”

Answer- A
  

 

    

Question: किस राज्य में अंतराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव मनाया गया है? In which state was International Saraswati Mahotsav celebrated?  

(a) हरियाणा / Haryana  

(b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh  

(c) पंजाब / Punjab  

(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh  

“Answer”

Answer- A
  

 

Question: हाल ही में किस भारतीय राज्य में देश का पहला सफेद बाघ प्रजनन केंद्र स्वीकृत किया गया है? In which Indian state was the country’s first white tiger breeding center approved recently?  

(a) ओडिशा / Odisha  

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh  

(c) कर्नाटक / Karnataka  

(d) राजस्थान / Rajasthan  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में, किसे डोगरी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया गया है? Recently, who has been awarded the Sahitya Akademi Award – 2024 for Dogri language?  

(a) चमन अरोड़ा / Chaman Arora  

(b) नरेन्द्र खजूरिया / Narendra Khajuria  

(c) प्रो. वीणा गुप्ता / Prof. Veena Gupta  

(d) जगदीप दुबे / Jagdeep Dubey  

“Answer”

Answer- A
  

 

Question: हाल ही में NGT द्वारा लगाए गए प्रतिबंधो के कारण चर्चा में रही कोलेरू झील, किस राज्य में स्थित है? Kolleru lake, which was in news recently due to restrictions imposed by NGT, is located in which state?  

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh  

(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu  

(c) केरल / Kerala  

(d) ओडिशा / Odisha  

“Answer”

Answer- A
  

 

Question: हाल ही में, किस देश की शेगो गेलई मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं हैं? Recently, Shego Gelai of which country has become the first black woman to win the title of Mrs. World?  

(a) केन्‍या / Kenya  

(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa  

(c) मोरक्‍को / Morocco  

(d) जमैका / Jamaica  

“Answer”

Answer- B
  

 

    

Question: हाल ही में, भारतीय सेना ने पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रख दिया है? Recently, the Indian Army has changed the name of Fort William, the headquarters of the Eastern Command, to what?  

(a) ‘नमो’ दुर्ग / ‘Namo’ Fort  

(b) ‘अभय’ दुर्ग / ‘Abhay’ Fort  

(c) ‘विजय’ दुर्ग / ‘Vijay’ Fort  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question: हाल ही में किस कंपनी ने अपना नाम बदलकर ‘इटरनल’ कर लिया है? Which company has recently changed its name to ‘Eternal’?  

(a) Swiggy  

(b) Zomato  

(c) Amazon  

(d) Flipkart  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में, किसे सिटीबैंक इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है? Recently, who has been appointed as the new head of Citibank India?  

(a) एमोल गुप्ते / Amol Gupte  

(b) के. बालासुब्रमण्यम / K. Balasubramaniam  

(c) आशु खुल्लर / Ashu Khullar  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में, किसे सोनी ग्रुप कॉर्प का नया CEO नियुक्त किया है? Recently, who has been appointed the new CEO of Sony Group Corp?  

(a) हिसाशी टेकुची / Hisashi Takeuchi  

(b) हिरोकी टोटोकी / Hiroki Totoki  

(c) केनिचिरो योशिदा / Kenichiro Yoshida  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: प्वाइंट निमो, जो समाचारों में था, किस महासागर में स्थित है? Point Nemo, which was in the news, is located in which ocean?  

(a) अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean  

(b) प्रशांत महासागर / Pacific Ocean  

(c) आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean  

(d) हिंद महासागर / Indian Ocean  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में, किस संस्थान ने रॉकेट घटकों के लिए भारत की सबसे बड़ी धातु 3D प्रिंटिंग मशीन लॉन्च की है? Recently, which institute has launched India’s largest metal 3D printing machine for rocket components?  

(a) आईआईटी मद्रास / IIT Madras  

(b) आईआईटी हैदराबाद / IIT Hyderabad  

(c) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur  

(d) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question: हाल ही में, किसने पहली विश्व पिकलबॉल लीग जीती है? Who has recently won the first World Pickleball League?  

(a) बेंगलुरू जवांस / Bengaluru Javans  

(b) पुणे यूनाइटेड / Pune United  

(c) दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स / Delhi Daredevils  

(d) गुजरात लायंस / Gujarat Lions  

“Answer”

Answer- A
  

 

Question: हाल ही में, भारत ने किसे हराकर अंडर 19 T20 महिला वर्ल्ड कप जीता? Recently India defeated whom to win the Under 19 T20 Women’s World Cup?  

(a) दक्षिण अफ्रीका / South Africa  

(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia  

(c) न्यूजीलैंड / New Zealand  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- A
 

 

    

Question: हाल ही में, भारत ने किस देश के साथ सैन्य अभ्यास “एकुवेरिन” आयोजित किया है? Recently, with which country India has conducted the military exercise “Ekuverin”?  

(a) श्रीलंका / Sri Lanka  

(b) चीन / China  

(c) जापान / Japan  

(d) मालदीव / Maldives  

“Answer”

Answer- D
    

 

Question: भारतीय हज यात्रियों को स्वास्थ्य सेवा सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कौन-सा ऐप लॉन्च किया है? Which app has been launched by the Central Government to provide healthcare support to Indian Haj pilgrims?  

(a) हज केयर ऐप / Haj Care App  

(b) हज सपोर्ट ऐप / Haj Support App  

(c) हज सहायता ऐप / Haj Sahayata App  

(d) हज सुविधा ऐप / Haj Suvidha App  

“Answer”

Answer- D
    

 

Question: हाल ही में चर्चा में रही एक्स्ट्रा-लॉन्ग स्टेपल (ELS) किस फसल की उन्‍नत किस्‍म है? Extra-Long Staple (ELS), which was in news recently, is an improved variety of which crop?  

(a) कपास / Cotton  

(b) मुंगफली / Peanut  

(c) चाय / Tea  

(d) तम्‍बाकु / Tobacco  

“Answer”

Answer- A
    

 

Question: हाल ही में इस्माइली मुसलमानों के आध्यात्मिक गुरु आगा खान-चतुर्थ का 88 वर्ष की आयु में कहाँ पर निधन हुआ है? Where has the spiritual leader of Ismaili Muslims, Aga Khan-IV died at the age of 88?  

(a) पुर्तगाल / Portugal  

(b) इजराइल / Israel  

(c) कजाकिस्तान / Kazakhstan  

(d) ईरान / Iran  

“Answer”

Answer- A
    

 

Question: हाल ही में, किस राज्‍य सरकार ने विधि विरुद्ध धर्म-संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 प्रस्तुत किया है? Recently, which state government has introduced the Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Bill, 2025?  

(a) उत्‍तराखंड / Uttarakhand  

(b) उत्‍तरप्रदेश / Uttar Pradesh  

(c) मध्‍यप्रदेश / Madhya Pradesh  

(d) राजस्‍थान / Rajasthan  

“Answer”

Answer- D
   

 

Question: भारत में इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (IBCA) के लिए नोडल एजेंसी कौन-सी संस्था है? Which organisation is the nodal agency for International Big Cat Alliance (IBCA) in India?  

(a) राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण / National Biodiversity Authority  

(b) वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो / Wildlife Crime Control Bureau  

(c) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण / National Tiger Conservation Authority  

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these  

“Answer”

Answer- C
    

 

Question: भारत सरकार ने हाल ही में विदेशी नागरिकों के लिए कौन-सी नई वीज़ा श्रेणी शुरू की है? The Government of India has recently introduced which new visa category for foreign nationals?  

(a) ‘आगमन’ वीज़ा / ‘Agman’ Visa  

(b) ‘भारत दर्शन’ वीज़ा / ‘Bharat Darshan’ Visa  

(c) ‘भारत गौरव’ वीज़ा / ‘Bharat Gaurav’ Visa  

(d) ‘आयुष’ वीज़ा / ‘Ayush’ Visa  

“Answer”

Answer- D

 

Question:   हाल ही में किस राज्य में केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है?
 In which state has the central government recently imposed President’s rule?
 (a) त्रिपुरा (Tripura)
 (b) मिजोरम (Mizoram)
 (c) मणिपुर (Manipur)
 (d) सिक्किम (Sikkim)
 “Answer”

Answer- C

Question:   विश्व बैंक की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (LPI) में भारत का लक्ष्य कब तक शीर्ष 25 देशों में स्थान प्राप्त करना है?
 By when does India aim to be ranked among the top 25 countries in the World Bank’s Logistics Performance Index (LPI)?
 (a) वर्ष 2026 (Year 2026)
 (b) वर्ष 2028 (Year 2028)
 (c) वर्ष 2030 (Year 2030)
 (d) वर्ष 2032 (Year 2032)
 “Answer”

Answer- C

Question:   भारत और _______ ने एयरो इंडिया 2025 में अगली पीढ़ी के हथियारों के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
 India and _______ have signed agreements for next-generation weapons at Aero India 2025.
 (a) ब्रिटेन (Britain)
 (b) फ्रांस (France)
 (c) जर्मनी (Germany)
 (d) रूस (Russia)
 “Answer”

Answer- a

Question:   किस तारीख को पूरे विश्व में विश्व जन्मजात हृदय दोष जागरूकता दिवस मनाया जाता है?
 On which date is World Congenital Heart Defect Awareness Day celebrated all over the world?
 (a) 14 फरवरी (14 February)
 (b) 15 फरवरी (15 February)
 (c) 16 फरवरी (16 February)
 (d) 17 फरवरी (17 February)
 “Answer”

Answer- a

Question:   जनजातीय कल्याण के लिए शुरू की गई “वन धन योजना” का लक्ष्य देश भर में कितने वन धन विकास केंद्र स्थापित करना है?
 The aim of “Van Dhan Yojana” started for tribal welfare is to establish how many Van Dhan Vikas Kendras across the country?
 (a) 20,000
 (b) 30,000
 (c) 40,000
 (d) 50,000
 Answer:  d

Question:   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस तारीख को कश्मीर घाटी के लिए पहली वंदे भारत रेल का उद्घाटन करेंगे?
 On which date will Prime Minister Narendra Modi inaugurate the first Vande Bharat Rail for Kashmir Valley?
 (a) 15 फरवरी (15 February)
 (b) 16 फरवरी (16 February)
 (c) 17 फरवरी (17 February)
 (d) 18 फरवरी (18 February)
 “Answer”

Answer- C

Question:   हाल ही में प्रधानमंत्री ने संत गुरु रविदास को उनकी कौन सी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है?
 Recently, on which birth anniversary has the Prime Minister paid tribute to Saint Guru Ravidas?
 (a) 548वीं (548th)
 (b) 648वीं (648th)
 (c) 748वीं (748th)
 (d) 848वीं (848th)
 “Answer”

Answer- B

Question:   किस राज्य ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत “निर्भया कढ़ी” (निडर कली) और “वीरांगना योजना” लागू की है?
 Which state has implemented “Nirbhaya Kadhi” (Fearless Bud) and “Veerangana Yojana” under the ‘Beti Bachao Beti Padhao’ scheme?
 (a) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
 (b) ओडिशा (Odisha)
 (c) झारखंड (Jharkhand)
 (d) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
 “Answer”

Answer- B

Question:   हाल ही में हुए पेरिस में AI एक्शन समिट में चर्चा के बाद कौन सा देश 2026 के वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा?
 Following discussions at the recent AI Action Summit in Paris, which country will host the 2026 Global AI Summit?
 (a) अमेरिका (America)
 (b) भारत (India)
 (c) चीन (China)
 (d) जापान (Japan)
 “Answer”

Answer- B

Question:   टमाटर की गिरती कीमतों को देखते हुए, केंद्र सरकार ने कौन सी योजना लागू की है?

Which scheme has the central government implemented to control falling tomato prices?

(a) न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price)

(b) बाजार हस्तक्षेप योजना (Market Intervention Plan)

(c) फसल प्रोत्साहन योजना (Crop Incentive Scheme)

(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)

“Answer”

Answer- B

 

Question:   किस राज्य सरकार ने बजट 2025 में ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हेतु “पथश्री योजना” के तहत 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है?

Which state government has allocated ₹1,500 crore under “Pathshree Scheme” for the repair of rural roads in Budget 2025?

(a) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(b) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(c) पश्चिम बंगाल (West Bengal)

(d) ओडिशा (Odisha)

“Answer”

Answer- C

 

Question:   जनवरी 2025 में खुदरा महंगाई दर घटकर कितना प्रतिशत हो गई?

Retail inflation rate decreased to what percent in January 2025?

(a) 4.31%

(b) 5.31%

(c) 6.31%

(d) 7.31%

“Answer”

Answer- a

 

Question:   वर्ष 2025 में विश्व रेडियो दिवस का थीम क्या है?

What is the theme of World Radio Day in 2025?

(a) रेडियो और विश्व शांति (Radio and World Peace)

(b) रेडियो और जल संरक्षण (Radio and Water Conservation)

(c) रेडियो और जलवायु परिवर्तन (Radio and Climate Change)

(d) रेडियो और बुनियादी शिक्षा (Radio and Basic Education)

“Answer”

Answer- C

 

Question:   हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय रेलवे के एक नए जोन “साउथ कोस्ट रेलवे” को किस राज्य में निर्माण को मंजूरी दी?

Recently the Union Cabinet approved the construction of a new zone of Indian Railways “South Coast Railway” in which state?

(a) केरल (Kerala)

(b) कर्नाटक (Karnataka)

(c) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

(d) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

“Answer”

Answer- C

 

Question:   हाल ही में किस संस्था ने ‘मित्र’ नाम का नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?Which organization has recently launched a new digital platform named ‘Mitra’

(a) SEBI

(b) SBI

(c) DRDO

(d) ICICI

“Answer”

Answer- a





Question:   हाल ही में शोहेली अख्तर भ्रष्टाचार के आरोपों में प्रतिबंधित होने वाली किस देश की पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं?  

recently, shoheli akhtar has become the first female cricketer of which country to be banned on corruption charges?  

(a) पाकिस्तान / pakistan  

(b) बांग्लादेश / bangladesh  

(c) अफगानिस्तान / afghanistan  

(d) इंग्‍लैंड / england  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   विश्व बैंक के लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स (lpi) में भारत कौन-से स्‍थान पर है?  

what is the rank of india in the world bank’s logistics performance index (lpi)?  

(a) 28 वें / 28th  

(b) 32 वें / 32nd  

(c) 38 वें / 38th  

(d) 42 वें / 42nd  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question:   हाल ही में कहाँ पर थाईपुसम 2025 का उत्सव धूमधाम से शुरू हुआ है?  

where has the celebration of thaipusam 2025 started with great pomp recently?  

(a) केरल / kerala  

(b) तमिलनाडु / tamil nadu  

(c) उत्तराखंड / uttarakhand  

(d) तेलंगाना / telangana  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में hal ने अपने प्रशिक्षण विमान hjt-36 का नाम बदलकर क्या रख दिया है?  

recently, what has hal renamed its training aircraft hjt-36?  

(a) यशस / yashas  

(b) ऊर्जा / urja  

(c) प्रयास / prayas  

(d) प्रणय / pranay  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   हाल ही में, किस बैंक ने अमिताभ बच्चन का डिजिटल अवतार लांच किया है?  

recently, which bank has launched the digital avatar of amitabh bachchan?  

(a) यस बैंक / yes bank  

(b) hdfc बैंक / hdfc bank  

(c) idfc first बैंक / idfc first bank  

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these  

“Answer”

Answer- C

     

      

 

    

Question:   हाल ही में, भारत के पहले स्वचालित जैव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार संयंत्र ‘सृजनम’ का उद्घाटन कहाँ पर किया गया है?  

recently, where has india’s first automated bio-medical waste treatment plant ‘srijanam’ been inaugurated?  

(a) चंडीगढ़ / chandigarh  

(b) नई दिल्‍ली / new delhi  

(c) भोपाल / bhopal  

(d) हैदराबाद / hyderabad  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में किसने ‘तकनीकी वस्त्रों में आकांक्षी अन्वेषकों के लिए अनुसंधान और उद्यमिता हेतु अनुदान (ग्रेट)’ योजना के तहत 04 स्टार्ट-अप को अनुदान के साथ मंजूरी दी है?  

who has recently approved 04 start-ups with grants under the ‘grants for research and entrepreneurship for aspiring innovators in technical textiles (great)’ scheme?  

(a) केंद्र सरकार / central government  

(b) उत्तर प्रदेश / uttar pradesh  

(c) मध्य प्रदेश / madhya pradesh  

(d) राजस्‍थान / rajasthan  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   हाल ही में पक्षी गणना के कारण चर्चा में रहा पोंग डैम झील वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?  

pong dam lake wildlife sanctuary, which was in news recently due to bird count, is located in which state?  

(a) हिमाचल प्रदेश / himachal pradesh  

(b) उत्तराखंड / uttarakhand  

(c) मध्य प्रदेश / madhya pradesh  

(d) महाराष्ट्र / maharashtra  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   प्रतिवर्ष ‘विश्‍व दलहन दिवस’ कब मनाया जाता है?  

when ‘world pulses day’ is celebrated every year?  

(a) 09 फरवरी / 09 february  

(b) 10 फरवरी / 10 february  

(c) 11 फरवरी / 11 february  

(d) 12 फरवरी / 12 february  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में ‘डोनेट ऑर्गन सेव लाइफ्स’ पहल का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?  

recently the ‘donate organ save lives’ initiative is being organized by whom?  

(a) icc  

(b) bcci  

(c) नीति आयोग / niti aayog  

(d) iit दिल्ली / iit delhi  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में कितनी भाषाओं में अनुवाद सेवाओं का विस्तार करने की घोषणा की हैं?  

lok sabha speaker om birla has announced the expansion of translation services in how many languages in parliament?  

(a) पांच / five  

(b) छह / six  

(c) सात / seven  

(d) दस / ten  

“Answer”

Answer- B
 

 

Question:   चेन्नई ओपन टेनिस – 2025 पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?  

who won the chennai open tennis 2025 men’s singles title?  

(a) किरियन जैक्वेट / kirian jacquet  

(b) एलियास यमेर / elias ymer  

(c) डेलिबोर स्व्रसीना / dalibor svrcina  

(d) बिली हैरिस / billy harris  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   भारत ने 2025 के पैरा तीरंदाजी एशिया कप में कितने स्वर्ण पदक जीते थें?  

how many gold medals did india win in the para archery asia cup 2025?  

(a) 4  

(b) 5  

(c) 6  

(d) 7  

“Answer”

Answer- C
  

     

      

 

    

Question:   हाल ही में, किसे icc चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इवेंट एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?  

recently, who has been appointed as the event ambassador for icc champions trophy?  

(a) युवराज सिंह / yuvraj singh  

(b) दिनेश कार्तिक / dinesh kartik  

(c) शिखर धवन / shikhar dhawan  

(d) सुरेश रैना / suresh raina  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question:   हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (fao) ने किस देश में “उगबाड़” नामक एक सात वर्षीय जलवायु-लचीली कृषि परियोजना की शुरुआत की है?  

recently, the united nations food and agriculture organisation (fao) has launched a seven-year climate-resilient agriculture project called “ugbaad” in which country?  

(a) सर्बिया / serbia  

(b) सोमालिया / somalia  

(c) रोमानिया / romania  

(d) इथोपिया / ethiopia  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में, ‘विचारों से प्रभाव तक: प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप्स के लिए बौद्धिक संपदा की सुरक्षा’ की थीम पर कौन-सा दिवस मनाया गया है?  

recently, which day has been celebrated on the theme of ‘from ideas to impact: protecting intellectual property for competitive startups’?  

(a) राष्ट्रीय स्‍टार्टअप दिवस / national startup day  

(b) राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस / national productivity day  

(c) राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा दिवस / national intellectual property day  

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   sebi द्वारा हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया है?  

which new digital platform has been launched by sebi recently?  

(a) ‘मित्र’ / ‘mitra’  

(b) ‘सजग’ / ‘sajhag’  

(c) ‘समर्थ’ / ‘samartha’  

(d) ‘रोचक’ / ‘rochak’  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   फॉय सागर झील का नाम हाल ही में बदला गया है। यह झील किस राज्य में स्थित है?  

the name of foy sagar lake has been changed recently. in which state is this lake located?  

(a) असम / assam  

(b) राजस्थान / rajasthan  

(c) तमिलनाडु / tamil nadu  

(d) हिमाचल प्रदेश / himachal pradesh  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में, प्रभाकर कारेकर का निधन हुआ है, वे कौन थे?  

recently, prabhakar karekar has passed away, who was he?  

(a) लेखक / writer  

(b) पत्रकार / journalist  

(c) गायक / singer  

(d) अभिनेता / actor  

“Answer”

Answer- C
  

 

    

Question:   हाल ही में, तुलसी गब्बार्ड को किस देश का ख़ुफ़िया प्रमुख नियुक्त किया गया है?  

recently, tulsi gabbard has been appointed as the intelligence chief of which country?  

(a) रूस / russia  

(b) अमेरिका / america  

(c) ब्रिटेन / britain  

(d) फ्रांस / france  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   हाल ही में, किसके द्वारा लिखित पुस्तक “द न्यू आइकन: सावरकर एंड द फैक्ट्स” का विमोचन किया गया है?  

recently, the book “the new icon: savarkar and the facts” written by whom has been released?  

(a) अक्षत गुप्‍ता / akshat gupta  

(b) शांतनु गुप्‍ता / shantanu gupta  

(c) अरूण शौरी / arun sauri  

(d) सुब्रमण्‍यम स्‍वामी / subramanian swamy  

“Answer”

Answer- C
  

 

Question:   हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘कौशल भारत कार्यक्रम’ को कब तक जारी रखने और पुनर्गठन करने की मंजूरी दी है?  

recently, for how long has the union cabinet approved the continuation and restructuring of the ‘skill india program’?  

(a) 2026  

(b) 2027  

(c) 2028  

(d) 2030  

“Answer”

Answer- a
  

 

Question:   हाल ही में, उत्तर भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहाँ पर स्थापित किया जा रहा है?  

recently, where is north india’s first green hydrogen plant being set up?  

(a) पश्चिम बंगाल / west bengal  

(b) उत्‍तराखंड / uttarakhand  

(c) हिमाचल प्रदेश / himachal pradesh  

(d) जम्‍मू-कश्‍मीर / jammu and kashmir  

“Answer”

Answer- B
  

 

Question:   भारत ने हाल ही में किस देश के साथ सैन्य अभ्यास ‘साइक्लोन’ आयोजित किया था?  

with which country did india recently conduct military exercise ‘cyclone’?  

(a) श्रीलंका / sri lanka  

(b) वियतनाम / vietnam  

(c) सिंगापुर / singapore  

(d) मिस्र / egypt  

“Answer”

Answer- D
 

 

Question:   हाल ही में, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (rcpl) ने श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के साथ मिलकर कौन-सा स्पोर्ट्स ड्रिंक लॉन्च किया है?  

which sports drink has been launched recently by reliance consumer products limited (rcpl) in collaboration with sri lankan cricketer muttiah muralitharan?  

(a) गेटोरेड / gatorade  

(b) स्पिनर / spinner  

(c) प्लस स्पोर्ट्स ड्रिंक / plus sports drink  

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these  

“Answer”

Answer- B