करेंट अफेयर्स 17/02/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

  Current Affairs Mock Test

1. हाल ही में राजनीतिक फंडिंग के लिए इलेक्ट्रोल बांड योजना के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने क्या किया?

(A) इसकी संवैधानिकता को बरकरार रखा
(B) योजना को अमान्य कर दिया
(C) योजना में प्रस्तावित संशोधन
(D) सरकार से और जानकारी मांगी
View Answer

(B) योजना को अमान्य कर दिया

2. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने किस आधार पर इलेक्ट्रोल बांड योजना को नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन करने वाला घोषित किया?

(A) गोपनीयता का उल्लंघन
(B) सूचना के अधिकार का उल्लंघन
(C) धन का अनुचित वितरण
(D) राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता का अभाव
View Answer

(B) सूचना के अधिकार का उल्लंघन

3. हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में किसे पुष्टि की गई है?

(A) विराट कोहली
(B) रोहित शर्मा
(C) अजिंक्य रहाणे
(D) केएल राहुल
View Answer

(B) रोहित शर्मा

4. हाल ही में 2024 टी20 विश्व कप कहाँ आयोजित होने वाला है?

(A) भारत और श्रीलंका
(B) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(C) कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) दक्षिण अफ़्रीका और ज़िम्बाब्वे
View Answer

(C) कैरेबियन और संयुक्त राज्य अमेरिका

5. हाल ही में वैश्विक पर्यटन दिवस कब मनाया गया है?

(A) 15 फरवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 17 फरवरी
(D) 16 फरवरी
View Answer

(C) 17 फरवरी

6. हाल ही में, यूपी सरकार ने आपदा प्रबंधन को बढ़ाने के लिए किस संस्थान के साथ सहयोग किया है?

(A) आईआईटी रूड़की
(B)आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी गुवाहाटी
(D) आईआईटी बॉम्बे
View Answer

(A) आईआईटी रूड़की

7. हाल ही में, सरकार ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन का उपयोग करने के लिए पायलट कार्यक्रम शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं?

(A) इस्पात क्षेत्र
(B) परिवहन क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) शिपिंग क्षेत्र
View Answer

(B) परिवहन क्षेत्र

8. हाल ही में समाचारों में देखे गए कैसिनी-ह्यूजेंस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य क्या था?
(A) क्षुद्रग्रहों की संरचना का विश्लेषण करना
(B) ब्लैक होल के बारे में खोज करना
(C) शनि के वायुमंडल और चंद्रमाओं की जांच करना
(D) एक्सोप्लैनेट की खोज करना
View Answer

(C) शनि के वायुमंडल और चंद्रमाओं की जांच करना

9. पुरातत्वविदों ने हाल ही में किस राज्य में आठवीं शताब्दी की ‘कोटरवाई मूर्तिकला’ की खोज की है?

(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
View Answer

(C) तमिलनाडु

10. एटेम्सोस्ट्रेप्टस लेप्टोपटिलोस, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, निम्नलिखित में से किस प्रजाति से संबंधित है?

(A) कनखजूरा
(B) सांप
(C) आक्रामक पौधा
(D) मछली
View Answer

(A) कनखजूरा

11. ‘काजी नेमू’ फल को किस राज्य ने अपना राजकीय फल घोषित किया है?

(A) मिज़ोरम
(B) अरूणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) असम
View Answer

(D) असम

12. किस राज्य सरकार ने युवाओं के लिए ‘स्वयं’ (SWAYAM) योजना लॉन्च की है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) झारखंड
View Answer

(B) ओडिशा

13. APAAR पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) पटना
View Answer

(C) नई दिल्ली

14. AI को बढ़ावा देने के लिए किस देश ने ‘फॉल्कन फाउंडेशन’ की शुरुआत की है?

(A) क़तर
(B) ओमान
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सऊदी अरब
View Answer

(C) संयुक्त अरब अमीरात

15. ‘गुप्तेश्वर वन’ को किस राज्य का चौथा जैव विविधता-विरासत स्थल घोषित किया गया है?

(A) ओडिशा
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
View Answer

(A) ओडिशा

16. वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (विश्व सरकार शिखर सम्मेलन) 2024 में भारत ने किस प्रोजेक्ट के लिए 9वां गोवटेक पुरस्कार जीता?

(A) AMRUT
(B) CPWD
(C) pKRTS
(D) iRASTE
View Answer

(D) iRASTE


17. केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शतरंज ओलंपियाड के 45वें संस्करण के लिए शतरंज ओलंपियाड मशाल किस शहर को सौंपी ?

(A) हंगरी
(B) जर्मनी
(C) भूटान
(D) नेपाल
View Answer

(A) हंगरी

18. जापान में अप्रत्याशित मंदी के बाद हाल ही में कौन सा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है ?

(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस
View Answer

(A) जर्मनी

19. प्रारंभिक अन्वेषण के अनुसार, फरवरी 2024 में राजस्थान के करौली में हिंडन के पास पाए गए लौह अयस्क भंडार की अनुमानित मात्रा क्या है ?

(A) 841 टन
(B) 840 टन
(C) 844 टन
(D) 842 टन
View Answer

(B) 840 टन

20. भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (HEMS) किस राज्य में शुरू होने वाली है ?

(A) उत्तराखंड
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
View Answer

(A) उत्तराखंड

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

5 / 10

5. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

Your score is

Scroll to Top