करेंट अफेयर्स 13/02/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

 दैनिक करेंट अफेयर्स  Current affairs quiz in hindi: EXAMRISE प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में यूपीआई पेमेंट सिस्टम, चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट, आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2024 से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

1. नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 कहाँ आयोजित किया जा रहा है?

(A) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
(B) इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा
(C) जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली
(D) त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली
View Answer

(A) प्रगति मैदान, नई दिल्ली

2. 11 फरवरी, 2024 को आयोजित टेनिस चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर फाइनल में कौन विजयी हुआ?

(A) प्रजनेश गुणेश्वरन
(B) रोजर फेडरर
(C) लुका नारदी
(D) सुमित नागल
View Answer

(D) सुमित नागल

3. 2024 अंडर-19 पुरुष वनडे क्रिकेट विश्व कप किस देश ने जीता?

(A) भारत
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) इंग्लैंड
View Answer

(B) ऑस्ट्रेलिया

4. हाल ही में किस राज्य ने ग्रीन हाइड्रोजन पहल का लक्ष्य 01 मिलियन टन क्षमता और 1.2 लाख नौकरियां रखा है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) असम
View Answer

(C) उत्तर प्रदेश

5. हाल ही में किसने अपने Chatbot, Bard को Gemini के रूप में रीब्रांड किया है ?

(A) मेटा
(B) गूगल
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) ओपन AI
View Answer

(B) गूगल

6. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्टार्टअप्स की सहायता के लिए स्मार्ट कार्ड का अनावरण किया है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) झारखंड
View Answer

(C) तमिलनाडु

7. हाल ही में किस देश ने सैन्य उपग्रह ले जाने वाला सोयुज 2.1 विमान वाहक राकेट प्लेसेत्स्क कॉस्मोड्रोम से प्रक्षेपित किया है ?

(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) जर्मनी
View Answer

(B) रूस

8. हाल ही में कौनसा राज्य इंटरनेट को बुनियादी अधिकार बनाने के लिए AI हब स्थापित करेगा ?

(A) तेलंगाना
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) हरियाणा
View Answer

(A) तेलंगाना

9. हाल ही में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य कौनसा बना है ?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) सिक्किम
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer

(C) सिक्किम

10. हाल ही में किसने ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन किया है ?

(A) नरेंद्र मोदी
(B) द्रौपदी मुर्मू
(C) अमित शाह
(D) राजनाथ सिंह
View Answer

(B) द्रौपदी मुर्मू

11. हाल ही में NADA ने स्वच्छ खेल और डोपिंग रोधी सम्मेलन की मेजबानी कहाँ की है ?

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) बेंगलुरू
View Answer

(C) नई दिल्ली

12. हाल ही में भारत और किस देश ने संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित की है ?

(A) जर्मनी
(B) रवांडा
(C) जापान
(D) बांग्लादेश
View Answer

(B) रवांडा

13. हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास संपन्न हुआ है ?

(A) सऊदी अरब
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) मालदीव
(D) कतर
View Answer

(A) सऊदी अरब

14. हाल ही में किसे NPCI के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(A) सुनील कुमार
(B) नरेंद्र कुमार यादव
(C) अजय कुमार चौधरी
(D) सुशांत सिन्हा
View Answer

(C) अजय कुमार चौधरी

15. हाल ही में किसने चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभंकर लांच किया है ?

(A) अनुराग ठाकुर
(B) हिमंत विश्व शर्मा
(C) पीयूष गोयल
(D) धर्मेंद्र प्रधान
View Answer

(B) हिमंत विश्व शर्मा

16. हाल ही में मसाला ब्रांड KPG ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

(A) करीना कपूर
(B) अक्षय कुमार
(C) दीपिका पादुकोण
(D) कैटरीना कैफ
View Answer

(A) करीना कपूर

17. हाल ही में सुशासन महोत्सव 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है ?

(A) मुंबई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) जमशेदपुर
View Answer

(C) नई दिल्ली

18. हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया गया है ?

(A) 12 फरवरी
(B) 10 फरवरी
(C) 11 फरवरी
(D) 13 फरवरी
View Answer

(D) 13 फरवरी

19. हाल ही में (फरवरी 2024 में) एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सिद्धार्थ मोहंती
(B) रवि कुमार झा
(C) अशोक परांजपे
(D) नीलकंठ भावे
View Answer

(B) रवि कुमार झा

20. फरवरी 2024 में, नायब अरमांडो बुकेले ओर्टेज़ को लगातार दूसरी बार रूप में फिर से चुना गया। (देश) के राष्ट्रपति के

(A) वेनेजुएला
(B) इक्वेडोर
(C) ब्राज़िल
(D) अल साल्वाडोर
View Answer

(D) अल साल्वाडोर

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

2 / 10

2. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

Scroll to Top