करेंट अफेयर्स 12/02/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National & International Current Affairs
1. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय डार्विन दिवस कब मनाया गया है?
(A) 12 फरवरी
(B) 09 फरवरी
(C) 11 फरवरी
(D) 10 फरवरी
View Answer
2. हाल ही में ‘सामान नागरिक सहिता’ लागू करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
(A) सिक्किम
(B) उत्तराखंड
(C) मध्य प्रदेश
(D) पंजाब
View Answer
3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गोगामुख में ‘निर्माण कौशल प्रशिक्षण केंद्र’ का उद्घाटन किया है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) सिक्किम
View Answer
4. हाल ही में कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कौनसा पोर्टल लांच किया है?
(A) उदय पोर्टल
(B) सारथी पोर्टल
(C) आदिवासी सृजन
(D) उत्तम पोर्टल
View Answer
5. हाल ही में डिजिटल हेल्थ इंडिया कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गुजरात और किस राज्य ने ‘किलकारी’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
View Answer
6. हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हुयी है ?
(A) इटली
(B) चिली
(C) ब्रिटेन
(D) कनाडा
View Answer
7. हाल ही में किसने एक नए ग्रह सुपर अर्थ की खोज की है ?
(A) NASA
(B) ROSCOSMOW
(C) JAXA
(D) DRDO
View Answer
8. हाल ही में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द ईयर 2023 का अवार्ड किसने जीता है ?
(A) हिमा दस
(B) मेघना अहलावत
(C) नीमा सरीखानी
(D) मीना कुमारी
View Answer
9. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सरकार गाँव के द्वार’ पहल का अनावरण किया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) गुजरात
(D) आंध्र प्रदेश
View Answer
10. हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया 155 मिमी स्मार्ट गोला बारूद किस IIT द्वारा विकसित किया गया ?
(A) IIT मुंबई
(B) IIT कानपुर
(C) IIT मद्रास
(D) IIT कोलकाता
View Answer
11. हाल ही में ओल्जास बेक्टेनोव किस देश के नए प्रधानमंत्री नियक्त हुए हैं?
(A) मिस्त्र
(B) कजाकिस्तान
(C) साउथ अफ्रीका
(D) अफगानिस्तान
View Answer
12. हाल ही में 7वें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) चिली
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान
View Answer
13. हाल ही में LIC Mutual Fund ने किसे MD & CEO नियुक्त किया है ?
(A) दिशा त्रिवेदी
(B) संदीप दीक्षित
(C) रवि कुमार झा
(D) विमल पटेल
View Answer
14. हाल ही में किसे लक्ष्मीनारायण अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानितकिया गया है ?
(A) सलीम कुरेशी
(B) प्यारेलाल शर्मा
(C) राजदीप सरदेसाई
(D) अनिल पाठक
View Answer
15. हाल ही में विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम किसने लांच किया है?
(A) धर्मेन्द्र प्रधान
(B) अरविंद पनगड़िया
(C) सूर्य प्रताप शाही
(D) आदित्य पंचोली
View Answer
16. हाल ही में किसने एतिहासिक 30 लाख करोड़ का मार्केट कैप हांसिल किया है ?
(A) जिंदल स्टील
(B) विशाल मेगा मार्ट
(C) टाटा ग्रुप
(D) अदानी एंटरप्राइजेज
View Answer
17. प्रसिद्ध रेसलर ‘द ग्रेट खली’ निम्न में से किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गए हैं?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) बहुजन समाज पार्टी
(D) आम आदमी पार्टी
View Answer
18. केंद्र सरकार ने हाल ही में विदेशों से किस चीज के आयात पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) विदेशी कपड़ा
(B) विदेशी साइकिल
(C) विदेशी ड्रोन
(D) विदेशी गन
View Answer
19. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के किस बैटिंग कोच ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) वसीम जाफर
(B) आकाश चोपड़ा
(C) कपिल देव
(D) अनिल कुंबले
View Answer
20. हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री को 18वें माधवराय लिमये पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) नितिन गडकरी
(D) अनुराग ठाकुर
View Answer
Note : इन करंट अफेयर्स को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।