BANKING MCQ QUESTION IN HINDI

Banking के प्रश्न और उत्तर, Banking interview questions and answers in hindi, [Banking mcq, viva questions], Banking के notes, Banking notes, Banking question pdf, Banking के mcq, Banking के नए प्रश्न, Banking for fresher, Banking for experienced

Table of Contents

आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बैंकों पर आधारित प्रश्नोत्तरी लेकर। आज इस अंक में banking questions in hindi के अंतर्गत हम भारतीय बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यानि कि bank se sambandhit questions बैंक संबंधी वैकल्पिक प्रश्न पढ़ेंगे।

 BANKING MCQ QUIZ IN HINDI

  • प्रश्न 1 – निम्नलिखित तथ्यों में में से क्या सही है?
    (a) रिवर्स रेपो रेट की दर, रेपो रेट से ज़्यादा होती है
    (b) रिवर्स रेपो रेट की दर, रेपो रेट से कम होती है
    (c) रिवर्स रेपो रेट और रेपो रेट दोनों बराबर होते हैं
    (d) उपर्युक्त में से कोई कोई नहीं

    Ans – (b) रिवर्स रेपो रेट की दर, रेपो रेट से कम होती है

    प्रश्न 2 – निम्नलिखित तथ्यों में से क्या सही है?
    (a) बैंक रेट की दर, रेपो रेट से ज़्यादा होती है
    (b) बैंक रेट की दर, रेपो रेट से कम होती है
    (c) बैंक रेट की दर और रेपो रेट दोनों बराबर होते है
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (a) बैंक रेट की दर, रेपो रेट से ज़्यादा होती है

    प्रश्न 3 – FSDC (एफ एस डी सी) का पूरा नाम क्या है?
    (a) वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद
    (b) वित्तीय स्थिरता एवं विकास परिषद
    (c) वित्तीय स्थायित्व एवं विकास निगम
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (a) वित्तीय स्थायित्व एवं विकास परिषद (financial stability & development council)

    प्रश्न 4 – बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) के चेयरमैन कौन हैं?
    (a) सुभाष चन्द्र खुंटिया
    (b) अजय त्यागी
    (c) बी पी कानूनगो
    (d हेमंत कांट्रेक्टर

    Ans – (a) सुभाष चन्द्र खुंटिया

    प्रश्न 5 – पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) की स्थापना कब हुई?
    (a) 1992
    (b) 2003
    (c) 2005
    (d) 2013

    Ans – (b) 2003 (23 अगस्त 2003)

    प्रश्न 6 – भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को वैधानिक मान्यता कब मिली?
    (a) 1954
    (b) 1988
    (c) 1992
    (d) 1993

    Ans – (c) 1992

    प्रश्न 7 – वायदा बाज़ार आयोग (forward market committee) का सेबी में कब विलय हुआ?
    (a) अप्रैल 1953
    (b) सितम्बर 1983
    (c) अप्रैल 2015
    (d) सितंबर 2015

    Ans – (d) सितंबर 2015

    प्रश्न 8 – अनुसूचित बैंक होने के लिए RBI के किस अनुसूची में शामिल होना ज़रूरी होता है?
    (a) 1934 की दूसरी अनुसूची
    (b) 1934 की तीसरी अनुसूची
    (c) 1934 की चौथी अनुसूची
    (d) 1934 की पांचवीं अनुसूची

    Ans – (a) 1934 की दूसरी अनुसूची

    प्रश्न 9 – अनुसूचित बैंकों को आरबीआई के किस धारा (Act) का पालन करना आवश्यक होता है?
    (a) धारा 42 (4)
    (b) धारा 42 (5)
    (c) धारा 42 (6)
    (d) धारा 42 (7)

    Ans – (c) धारा 42 (6)

    प्रश्न 10 – सरकार आरबीआई को निर्देश से सकती है, RBI के किस धारा में यह कहा गया है?
    (a) धारा – 6
    (b) धारा – 7
    (c) धारा – 8
    (d) धारा – 9

    Ans – (b) धारा – 7

    प्रश्न 11 – मुद्रा बाज़ार में ऋण का लेन देन कितने समय के लिए होता है?
    (a) अल्पकाल
    (b) अति अल्पकाल
    (c) दीर्घकाल
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (a) अल्पकाल

    प्रश्न 12 – निम्नलिखित में से कौन असंस्थागत ऋण का माध्यम नहीं है?
    (a) रिश्तेदार
    (b) महाजन
    (c) साहूकार
    (d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

    Ans – (d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

    प्रश्न 13 – भारत सरकार के लिए कर्ज प्रबंधक एजेंसी कौन सी है?
    (a) RBI
    (b) SEBI
    (c) मुद्रा बाज़ार
    (d) व्यावसायिक बैंक

    Ans – (a) RBI

    प्रश्न 14 – भारत के घरेलू कर्ज के स्रोत के रूप में क्या नहीं है?
    (a) प्रतिभूति
    (b) बचत पत्र
    (c) विश्व बैंक
    (d) पोस्ट ऑफिस व बचत पत्र

    Ans – (c) विश्व बैंक

    प्रश्न 15 – सरकार के कर्ज के विदेशी स्रोत के रूप क्या नहीं है?
    (a) मित्र देश
    (b) विश्व बैंक
    (c) स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया
    (d) IMF – अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

    Ans – (c) स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया

    प्रश्न 16 – नगद आरक्षित अनुपात (CRR) में वृद्धि करने से साख़ (loan) पर क्या प्रभाव पड़ता है?
    (a) साख़ में कमी
    (b) साख़ में वृद्धि
    (c) कोई भी परिवर्तन नहीं
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (a) साख़ में कमी

    प्रश्न 17 – बैंकों का कुल जमा (NDTL) किसे कहा जाता है?
    (a) सावधि जमा + मांग जमा
    (b) मांग जमा + आवर्ती जमा
    (c) मांग जमा + स्थाई जमा
    (d) सावधि जमा + बचत खाता जमा

    Ans – (a) सावधि जमा + मांग जमा

    प्रश्न 18 – निम्नलिखित में से क्या RBI की नीतिगत दर (key policy rate) नहीं है?
    (a) बैंक दर (BR)
    (b) रेपो दर (RR)
    (c) रिवर्स रेपो दर (RRR)
    (d) वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)

    Ans – (d) वैधानिक तरलता अनुपात (SLR)

    प्रश्न 19 – मौद्रिक नीति का निर्माण भारत में कौन करता है?
    (a) सेबी
    (b) RBI
    (c) योजना आयोग
    (d) वित्त आयोग

    Ans – (b) RBI

    प्रश्न 20 – मुद्रा स्वयं का निर्माण करती है।
    (a) क्राउथर
    (b) मार्शल
    (c) क्राउमर
    (d) हेंसन

    Ans – (c) क्राउमर

    प्रश्न 21 – मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब ‘पैसा’ हो गया?
    (a) 1 अप्रैल 1957
    (b) 2 अक्टूबर 1961
    (c) 1 जून 1964
    (d) 1 अप्रैल 1965

    Ans – (c) 1 जून 1964

    प्रश्न 22 – ग्रेशम का नियम जिससे संबंधित है?
    (a) मुद्रा के प्रचलन
    (b) आपूर्ति एवं मांग
    (c) उपभोग एवं मांग
    (d) घाटे की अर्थव्यवस्था

    Ans – (a) मुद्रा के प्रचलन

    प्रश्न 23 – किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा खोली थी?
    (a) IDBI BANK
    (b) HDFC BANK
    (c) SBI BANK
    (d) PNB BANK

    Ans -(c) SBI BANK

     

    प्रश्न 24 – ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमें शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो,
    (a) गर्म मुद्रा
    (b) सुलभ मुद्रा
    (c) दुर्लभ मुद्रा
    (d) स्वर्ण मुद्रा

    Ans – (a) गर्म मुद्रा

    प्रश्न 25 – बैंक दर, वह दर है जिस पर –
    (a) कोई बैंक पब्लिक को उधार देता है
    (b) RBI पब्लिक को उधार देता है
    (c) RBI द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को उधार दिया जाता है
    (d) इनमें से कोई भी नहीं

    Ans – (c) RBI वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है

    प्रश्न 26 – भारतीय रिज़र्व बैंक के बारे में निम्न में से क्या सही नहीं है?
    (a) यह बैंकों का बैंक है
    (b) यह सभी प्रकार के करेंसी नोटों को जारी करता है
    (c) यह भारत सरकार के साख़ बैंक के रूप में कार्य करता है
    (d) इसके द्वारा विदेशी मुद्रा का विनिमय किया जाता है

    Ans – (b) यह सभी प्रकार के करेंसी नोटों को जारी करता है

    प्रश्न 27 – मुद्रास्फीति से सर्वाधिक लाभ किसे प्राप्त होता है?
    (a) कर्ज़दार
    (b) साहूकार
    (c) राजकीय पेंशनर
    (d) बचत खाता एकाउंट वाले

    Ans – (a) कर्ज़दार

    प्रश्न 28 – निम्न में से कौन सा कार्य मुद्रा का नहीं है?
    (a) मूल्य का संचय
    (b) मूल्य का मापन
    (c) मूल्य का हस्तांतरण
    (d) मूल्य का स्थिरीकरण

    Ans – (d) मूल्य का स्थिरीकरण

    प्रश्न 29 – भारत में मौद्रिक नीति का निर्माण कौन करता है?
    (a) वित्त मंत्रालय
    (b) आर बी आई
    (c) सेबी
    (d) इनमें से कोई नहीं

    Ans – (b) आर बी आई

    प्रश्न 30 – किस बैंक ने चीन में सर्वप्रथम अपनी शाखा खोली थी?
    (a) आई. डी. बी. आई बैंक
    (b) एच. डी. एफ. सी. बैंक
    (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
    (d) पंजाब नेशनल बैंक

    Ans – (c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

    प्रश्न 31 – विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है?
    (a) ऐसे शेयर जिनकी सरकार द्वारा गारंटी दी गई हो।
    (b) ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊंची दर का लाभ हो।
    (c) ऐसे शेयर जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हों।
    (d) इनमें से कोई नहीं।

    Ans – (b) ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊंची दर का लाभ हो।

    प्रश्न 32 – बैंक दर वह होती है जिस पर –
    (a) कोई बैंक पब्लिक को उधार प्रदान करता है।
    (b) आर बी आई वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।
    (c) आर बी आई द्वारा पब्लिक को उधार दिया जाता है।
    (d) भारत सरकार द्वारा अन्य देशों को उधार दिया जाता है।

    Ans – (b) आर बी आई वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है।

    प्रश्न 33 – भारतीय रिज़र्व बैंक के बारे में क्या सही नहीं है?
    (a) यह सभी प्रकार की करेंसी नोट जारी करता है।
    (b) यह भारत सरकार के साख के रूप में कार्य करता है।
    (c) यह विदेशी मुद्रा का विनिमय करता है।
    (d) यह बैंकों का बैंक है।

    Ans – (a) यह सभी प्रकार की करेंसी नोट जारी करता है।

    प्रश्न 34 – बैंक दर, ब्याज़ की वह दर है जिस पर –
    (a) आर बी आई सामान्य जनता को ऋण देता है।
    (b) एक बैंक सामान्य जनता को ऋण देता है।
    (c) भारत सरकार अन्य देशों को उधार देती है।
    (d) RBI वाणिज्यिक बैंकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है।

    Ans – (d) आर बी आई वाणिज्यिक बैंकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है।

    प्रश्न 35 – भारत में मुद्रा संबंधी नोटों की निर्गमन प्रणाली आधारित है –
    (a) न्यूनतम कोष प्रणाली पर
    (b) आनुपातिक काेष प्रणाली पर
    (c) स्थिर विनिमय दर प्रणाली पर
    (d) पूर्ण परिवर्तनशीलता प्रणाली पर

    Ans – (a) न्यूनतम कोष प्रणाली पर

Note :   BANKING QUESTIONS   को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर BANKING QUESTIONS में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

 EXAMS

 SUBJECTS

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

10 / 10

10. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

Your score is