• प्रश्न 1 – उस व्यक्ति अथवा संस्था को बैंक कहते हैं जिसका प्रमुख कार्य है –
    (A) मुद्रा तथा साख में व्यवहार करना
    (B) शांति स्थापित करना
    (C) आयात करवाना
    (D) प्रतियोगिता करवाना

    View Answer

    Ans- (A) मुद्रा तथा साख में व्यवहार करना

    प्रश्न 2 – बैंकिंग क्षेत्र में KYC का ful form क्या होता है?
    (A) keep your credibility
    (B) know youe credibility
    (C) keep your customer
    (D) know your customer

    View Answer

    Ans- (D) know your customer

    प्रश्न 3 – जिन बैंकों को रिज़र्व बैंक ने अपनी दूसरी सारणी में सम्मिलित किया है, कहलाते हैं –
    (A) सहकारी बैंक
    (B) ग्रामीण विकास बैंक
    (C) अनुसूचित बैंक
    (D) विश्व बैंक

    View Answer

    Ans- (C) अनुसूचित बैंक

    प्रश्न 4 – बैंक द्वारा कौन सी सुविधा प्रदान नहीं की जाती?
    (A) लॉकर की सुविधा
    (B) परिवहन की सुविधा
    (C) यात्री चेक एवं ड्रॉफ्ट की सुविधा
    (D) व्यापारिक सूचना एवं आँकड़े को एकत्रित करना

    View Answer

    Ans- (B) परिवहन की सुविधा

    प्रश्न 5 – देश में बैंकिंग सेवा का संरक्षक है –
    (A) केंद्रीय बैंक
    (B) व्यापारिक बैंक
    (C) भारतीय स्टेट बैंक
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans- (A) केंद्रीय बैंक

    प्रश्न 6 – व्यापारिक बैंक का एक प्रमुख कार्य कौन सा है?
    (A) साख नियंत्रण
    (B) नोट निर्गमन
    (C) अल्पकालीन ऋण देना
    (D) विदेशी विनिमय का नियंत्रण

    View Answer

    Ans- (C) अल्पकालीन ऋण देना

    प्रश्न 7 – बैंको द्वारा साख निर्माण में कौन सी शर्त आवश्यक होती है?
    (A) उधार लेने वाले उपलब्ध हों
    (B) लोगों में बैंकिंग की आदतें हों
    (C) बैंकिंग प्रणाली पर लोगों को भरोसा हो
    (D) उपर्युक्त सभी

    View Answer

    Ans- (D) उपर्युक्त सभी

    प्रश्न 8 – साख़ नियंत्रण के उद्देश्यों में सम्मिलित है –
    (A) क़ीमत स्तर में स्थिरता
    (B) विनिमय दरों में स्थिरता
    (C) आय व रोज़गार के उच्च स्तर पर स्थिरता
    (D) इनमें से सभी

    View Answer

    Ans-D) इनमें से सभी
     

    प्रश्न 9 – किस बैंक की स्थापना बैंकिंग कंपनीज़ सन 1949 के अंतर्गत हुई?
    (A) सरकारी बैंक
    (B) व्यापारिक बैंक
    (C) विदेश
    (D) रिज़र्व बैंक

    View Answer

    Ans-(B) व्यापारिक बैंक
     

    प्रश्न 10 – ब्याज़ की दर सबसे अधिक किस प्रकार के खाते में होती है?
    (A) चालू खाते में
    (B) बचत खाते में
    (C) ग्रह बचत खाते में
    (D) स्थिर जमा खाते में

    View Answer

    Ans-(D) स्थिर जमा खाते में
     

    प्रश्न 11 – कौन सा कार्य व्यापारिक बैंक का कार्य नहीं है?
    (A) साख का निर्माण
    (B) नोट का निर्गमन
    (C) ऋण प्रदान करना
    (D) आंतरिक व विदेशी व्यापार का अर्थ प्रबंधन

    View Answer

    Ans-(B) नोट का निर्गमन
     

    प्रश्न 12 – कौन सा कार्य केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है?
    (A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
    (B) साख निर्माण का कार्य
    (C) व्यापारिक बैंकों के नकद कोषों का संरक्षण
    (D) अंतिम ऋणदाता का कार्य

    View Answer

    Ans-(B) साख़ निर्माण का कार्य
     

    प्रश्न 13 – निम्न में से कौन सी मुद्रा सांकेतिक मुद्रा कहलाती हैं?
    (A) चाँदी के सिक्के
    (B) सोने के सिक्के
    (C) कागज़ के नोट
    (D) इनमें से सभी

    View Answer

    Ans-(C) कागज़ के नोट
     

    प्रश्न 14 – भारत में बैंक दर नीति एवं खुले बाज़ार की नीति परस्पर –
    (A) विरोधी हैं
    (B) स्थानापन्न हैं
    (C) पूरक हैं
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans-(C) पूरक हैं
     

    प्रश्न 15 – अधिविकर्ष सुविधा के अंतर्गत बैंक द्वारा –
    (A) जमाओं पर ऊंची दर से ब्याज़ दिया जाता है
    (B) जमाओं पर नीची दर से ब्याज़ दिय्या जाता है
    (C) जमा राशि से ज़्यादा राशि निकालने की सुविधा जहाँ निकाली गयी राशि पर ही ब्याज़ देने की सुविधा
    (D) इनमें से कोई भी नहीं

    View Answer

    Ans-(C) जमा राशि से ज़्यादा राशि निकालने की सुविधा जहाँ निकाली गयी राशि पर ही ब्याज़ देने की सुविधा
     

    प्रश्न 16 – यदि बैंक के नगद कोष अनुपात का प्रतिशत घटा दिया जाये तो बैंक की साख निर्माण शक्ति –
    (A) घट जाएगी
    (B) बढ़ जाएगी
    (C) अपरिवर्तित रहेगी
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans-(B) बढ़ जाएगी
     

    प्रश्न 17 – वाल्टर लीफ तथा कैनन के अनुसार साख़ निर्माण का कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
    (A) बैंक द्वारा किया जाता है
    (B) जमाकर्ताओं द्वारा किया जाता है
    (C) सरकार द्वफ किया जाता है
    (D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं

    View Answer

    Ans-(B) जमाकर्ताओं द्वारा किया जाता है
     

    प्रश्न 18 – विश्व बैंक का मुख्यालय (headquarter) कहाँ है?
    (A) जेनेवा
    (B) हेग
    (C) पेरिस
    (D) वॉशिंगटन डी सी

    View Answer

    Ans-(D) वॉशिंगटन डी सी
     

    प्रश्न 19 – भारतीय नोट में कुल कितनी भाषाओं में नोट के मूल्य का उल्लेख किया जाता है?
    (A) 14 भाषाओं में
    (B) 15 भाषाओं में
    (C) 16 भाषाओं में
    (D) 17 भाषाओं में

    View Answer

    Ans-(B) 15 भाषाओं में
     

    प्रश्न 20 – भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी?
    (A) 3 फरवरी 1958
    (B) 19 जनवरी 1956
    (C) 20 मार्च 1960
    (D) 16 सितंबर 1954

    View Answer

    Ans-(B) 19 जनवरी 1956
     

    प्रश्न 21 – बैंकों की नई शाखाएँ खोलना हो तब इसके लिए किससे लाइसेंस लिए जाते हैं?
    (A) वित्त मंत्रालय
    (B) राज्य सरकार
    (C) राष्ट्रपति
    (D) भारतीय रिज़र्व बैंक

    View Answer

    Ans-(D) भारतीय रिज़र्व बैंक
     

    प्रश्न 22 – भारत में पहला ATM किस बैंक द्वारा स्थापित किया गया था?
    (A) पंजाब नेशनल बैंक ने
    (B) यूनियन बैंक ने
    (C) HFBC बैंक ने
    (D) भारतीय स्टेट बैंक ने

    View Answer

    Ans-(C) HFBC बैंक ने
     

    प्रश्न 23 – भारत में पहला ATM कब लगाया गया था?
    (A) 1958
    (B) 1967
    (C) 1987
    (D) 1972

    View Answer

    Ans-(C) 1987 में मुम्बई में HFBC बैंक द्वारा
     

    प्रश्न 24 – विश्व मे पहला ATM कब लगाया गया था?
    (A) 1958
    (B) 1967
    (C) 1987
    (D) 1972

    View Answer

    Ans-(B) 1967 में लंदन में बारक्लेज़ बैंक द्वारा
     

    प्रश्न 25 – वर्तमान में भारत में सार्वजनिक (सरकारी) बैंकों की संख्या कितनी रह गयी है?
    (A) 11
    (B) 12
    (C) 24
    (D) 27

    View Answer

    Ans-(B) 12 (1 april 2020 में कुछ बैंकों के विलय होने बाद।)
     

    प्रश्न 26 – HDFC बैंक का नारा Tag line क्या है?
    (A) Your perfect banking partner
    (B) We understand your world
    (C) World’s local bank
    (D) Hum hain na

    View Answer

    Ans -(B) We understand your world
     

    प्रश्न 27 – भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक कौन सा है?
    (A) Panjab national bank
    (B) Indian bank
    (C) SBI bank of india
    (D) Union bank of india

    View Answer

    Ans-(C) SBI bank of india (2nd- pnb)
     

    प्रश्न 28 – ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया UBI दोनों का विलय किस बैंक में हुआ?
    (A) PUNJAB NATIONAL BANK
    (B) UNION BANK OF INDIA
    (C) INDIAN BANK
    (D) STATE BANK OF INDIA

    View Answer

    Ans-(A) PUNJAB NATIONAL BANK (तब से यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है
     

    प्रश्न 29 – स्टेट बैंक अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों से किस प्रकार अलग है?
    (A) यह सरकारी बैंक है
    (B) यह कृषि एवं ग्रामीण साख़ को प्राथमिकता देता है
    (C) यह राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति को अपने लाभ से अधिक महत्व देता है।
    (D) जहाँ रिज़र्व बैंक की शाखाएँ नहीं हैं वहाँ रिज़र्व बैंक के एजेंट या प्रतिनिधि का कार्य करता है

    View Answer

    Ans-(D) जहाँ रिज़र्व बैंक की शाखाएँ नहीं हैं वहाँ रिज़र्व बैंक के एजेंट या प्रतिनिधि का कार्य करता है
     

    प्रश्न 30 – भारतीय रिज़र्व बैंक ने कब से अपना कार्य प्रारंभ किया?
    (A) 1 अप्रैल 1935
    (B) 1 जनवरी 1949
    (C) 1 जुलाई 1950
    (D) 6 अक्टूबर 1956

    View Answer

    Ans- (A) 1 अप्रैल 1935

Scroll to Top