Daily Motivational Quotes in Hindi English

इस पोस्ट में, हम आपके लिए प्रेरणादायक हिंदी कोट्स का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपके जीवन में उत्साह और सकारात्मकता लाने में मदद करेंगे। ये मोटिवेशनल कोट्स कठिन समय में आपकी हिम्मत बढ़ाने और आपके लक्ष्यों की प्राप्ति में मार्गदर्शन करने के लिए चुने गए हैं। चाहे आप अपने करियर, पढ़ाई, या व्यक्तिगत जीवन में आगे बढ़ना चाह रहे हों, इन उद्धरणों से आपको नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now
Daily Motivational Quotes in Hindi English
Daily Motivational Quotes in Hindi English

Daily Motivational Quotes in Hindi English

महापुरुषों के अनमोल विचार

1. मनुष्य का सबसे बड़ा यदि कोई शत्रु है तो वह है उसका अज्ञान। – चाणक्य

2. ऐसे देश को छोड़ देना चाहिए जहाँ धन तो है लेकिन सम्मान नहीं। -विनोबा


3. अच्छे शब्दों के प्रयोग से बुरे लोगों का भी दिल जीता जा सकता है। – भगवान बुद्ध


4. हज़ार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है, लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है। – गौतम बुद्ध


5. मन एक भीरु शत्रु है जो सदैव पीठ के पीछे से वार करता है। – प्रेमचंद


6. ब्रह्माज्ञानी को स्वर्ग तृण है, शूर को जीवन तृण है, जिसने इंद्रियों को वश में किया उसको स्त्री तृण-तुल्य जान पड़ती है, निस्पृह को जगत तृण है -चाणक्य


7. उठो जागो और लक्ष्य तक मत रुको। -स्वामी विवेकानंद


8. सत्य से बड़ा तो इश्वर भी नहीं। – महात्मा गाँधी


9. सबसे उत्तम तीर्थ अपना मन है जो विशेष रूप से शुद्ध किया हुआ हो -स्वामी शंकराचार्य


10. कर्म, ज्ञान और भक्ति का संगम ही जीवन का तीर्थ राज है। -दीनानाथ दिनेश


11. तपस्या धर्म का पहला और आखिरी कदम है। -महात्मा गांधी


12. अपने को संकट में डाल कर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं। – जवाहरलाल नेहरू


13. विश्वास वह पक्षी है जो प्रभात के पूर्व अंधकार में ही प्रकाश का अनुभव करता है और गाने लगता है। – रवींद्रनाथ ठाकुर


14. अपनी पीड़ा सह लेना और दूसरे जीवों को पीड़ा न पहुंचाना, यही तपस्या का स्वरूप है। -संत तिरुवल्लुवर


15. सत्याग्रह बल से नहीं ,हिंसा के त्याग से होता है। -महात्मा गाँधी


16. लोग चाहे मुट्ठी भर हों, लेकिन संकल्पवान हों, अपने लक्ष्य में दृढ आस्था हो, वे इतिहास को भी बदल सकते हैं। -महात्मा गाँधी


17. किसी को माफ़ करना कमजोरी नहीं वरन सामर्थ्यवान ही ऐसा कर सकता है। -महात्मा गाँधी


18. मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता। – चाणक्य


19. मुठ्ठी भर संकल्पवान लोग जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था है, इतिहास की धारा को बदल सकते हैं। – महात्मा गांधी

अंतरराष्ट्रीय व्यक्तियों के सफलता पर अनमोल विचार

1. The greatest glory in living lies not in never falling, but in rising every time we fall. -Nelson Mandela

2. The way to get started is to quit talking and begin doing. -Walt Disney

3. Your time is limited, so don’t waste it living someone else’s life. Don’t be trapped by dogma – which is living with the results of other people’s thinking. -Steve Jobs

4. If life were predictable it would cease to be life, and be without flavor. -Eleanor Roosevelt

5. If you look at what you have in life, you’ll always have more. If you look at what you don’t have in life, you’ll never have enough. -Oprah Winfrey

6. If you set your goals ridiculously high and it’s a failure, you will fail above everyone else’s success. -James Cameron

7. Life is what happens when you’re busy making other plans. -John Lennon

8. “Never let the fear of striking out keep you from playing the game.” –Babe Ruth

9. “Life is never fair, and perhaps it is a good thing for most of us that it is not.” –Oscar Wilde

10. “The only impossible journey is the one you never begin.” –Tony Robbins

11. “In this life we cannot do great things. We can only do small things with great love.” –Mother Teresa

12. “Only a life lived for others is a life worthwhile.” –Albert Einstein

13. “The purpose of our lives is to be happy.” –Dalai Lama

14. “Keep smiling, because life is a beautiful thing and there’s so much to smile about.” –Marilyn Monroe

15. “Life is a long lesson in humility.” -James M. Barrie

16. “In three words I can sum up everything I’ve learned about life: it goes on.” –Robert Frost

17. “Love the life you live. Live the life you love.” –Bob Marley

18. “Life is either a daring adventure or nothing at all.” –Helen Keller

19. “You have brains in your head. You have feet in your shoes. You can steer yourself any direction you choose.” –Dr. Seuss

20. “Life is made of ever so many partings welded together.” –Charles Dickens

दुनिया के महान विचारकों के विचार

1. Thoughts of World’s Great Thinkers in hindi : “यदि आप एक बड़ा झूठ बोलते हैं और उसे अक्सर बोलते हैं तो उस पर यकीन कर लिया जायेगा.”- अडोल्फ़ हिटलर Adolf Hitler

2. “जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.”- अल्बर्ट आइंस्टीन Albert Einstein

3. “हर किसी को स्वीकार करना चाहिए कि हमारी उम्र बढ़ेगी और उम्र का बढ़ना हमेशा प्रशंशापूर्ण नहीं होता.”- अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan

4. “कोई भी उस व्यक्ति से प्रेम नहीं करता जिससे वो डरता है.”- अरस्तु Aristotle

5. “किसी को सिर्फ अपने धर्म का सम्मान और दूसरों के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए.”- अशोक Ashoka

6. “मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता, और भाई -चारा सीखाये.” – बी.आर.अम्बेडकर B.R.Ambedkar

7. “सफलता एक घटिया शिक्षक है. यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते.”- बिल गेट्स Bill Gates

8. “बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है, तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से.”- बेंजामिन फ्रैंकलिन Benjamin Franklin

9. “व्यक्तियो को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते.”- भगत सिंह Bhagat Singh

10. “जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे.”- ब्रूस ली Bruce Lee

11. “अगर सांप जहरीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.”- चाणक्य Chanakya

12. “इस मक्कार दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है, यहाँ तक की हमारी परेशानिया भी नहीं.”- चार्ली चैपलिन Charlie Chaplin

13. “मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ, मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ, मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.”- कन्फ्यूशियस Confucius

14. “प्रेम और करुणा आवश्यकताएं हैं, विलासिता नहीं. उनके बिना मानवता जीवित नहीं रह सकती.”- दलाई लामा Dalai Lama

15. “डर कहीं और नहीं बस आपके दिमाग में होता है.”- डेल कार्नेगी Dale Carnegie

16. “बड़ा सोचो, जल्दी सोचों, आगे सोचो. विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.”- धीरूभाई अंबानी Dheerubhai Ambani

17. “ मुझे बकवास पसंद है, यह दिमाग की कोशिकाओं को जगाता है.“- डॉ. सिअस Dr.Seuss

18. “मैं इसलिए दुखी नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ बोला, मैं इसलिए दुखी हूँ कि अब मैं तुम पर यकीन नहीं कर सकता।“- फ्रेडरिक नीत्शे Friedrich Nietzsche

19. “सच्ची दोस्ती धीमी गति से उगने वाला पौधा है, और कोई इस पदवी का हकदार बने उससे पहले उसे विपत्ति के झटको से गुजरना और उन्हें सहना होगा.”- जार्ज वाशिंगटन George Washington

20. “सबसे मुश्किल काम है सोचना, शायद यही कारण है कि इसमें इतने कम लोग लगे होते हैं।“- हेनरी फोर्ड Henry Ford

21. “मैं महान और अच्छे काम करना चाहती हूँ, लेकिन यह मेरा परम कर्तव्य है कि मैं छोटे कामों को भी ऐसे करूँ जैसे कि वो महान और नेक हों.”- हेलेन केलर Helen Keller

22. “कुछ करने में पूर्वाग्रह है – चलिए अभी कुछ होते हुए देखते हैं. आप उस बड़ी योजना को छोटे -छोटे चरणों में बाँट सकते हैं और पहला कदम तुरंत ही उठा सकते हैं.”- इंदिरा गाँधी Indira Gandhi

23. “ इससे फर्क नहीं पड़ता कि पीछे कितना कठिन है, आपके पास हमेशा वो सपना होना चाहिए, जो आपने पहले दिन देखा था. वो आपको प्रेरित रखेगा और (किसी कमजोर विचार से) आपको बचाएगा.“- जैक मा Jack Ma

24. “बदलने की इच्छा रखना एक ताकत है, भले ही इसकी वजह से कंपनी का एक हिस्सा कुछ देर के लिए पूरी तरह अव्यवस्थित हो जाए.”- जैक वेल्च Jack Welch

25. “वफादार और कुशल महान कारण के लिए कार्य करते हैं, भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले, अंततः उसका फल मिलता है.”- जवाहरलाल नेहरु Jawaharlal Nehru

26. “मेरे अजेंडे में कुछ भी बाकी नहीं है. मैं जिस दिन जो कुछ कर सकती हूँ करती हूँ. आसान है. अगर मुझे आज मरना होता तो मैं कोई काम बाकी छोड़ कर नहीं मरती.”- किरण बेदी Kiran Bedi

27. “यदि कोई एक व्यक्ति को भी ऐसा रह गया जिसे किसी रूप में अछूत कहा जाए तो भारत को अपना सर शर्म से झुकाना पड़ेगा.”- लाल बहादुर शाश्त्री Lal Bahadur Shastri

28. “जो अच्छे हैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करो, और जो अच्छे नहीं हैं उनके साथ भी अच्छा व्यवहार करो. इस तरह से अच्छाई प्राप्त होती है. उनके साथ ईमानदार रहो जो ईमानदार हैं, और उनके साथ भी ईमानदार रहो जो ईमानदार नहीं हैं. इस तरह से ईमानदारी प्राप्त होती है.”- लाओत्से Lao Tzu

29. “जैसे एक अच्छी तरह बिताया दिन सुखद नींद लेकर आता है, उसी तरह एक अच्छी तरह बिताया जीवन एक सुखद मौत लेकर आता है।“- लिओनार्दो दा विंची Leonardo da Vinci

30. “विश्व के सभी धर्म, भले ही और चीजों में अंतर रखते हों, लेकिन सभी इस बात पर एकमत हैं कि दुनिया में कुछ नहीं बस सत्य जीवित रहता है.”- महात्मा गाँधी Mahatma Gandhi

31. “सबसे बड़ा रिस्क कोई रिस्क ना लेना है … इस दुनिया में जो सचमुच इतनी तेजी से बदल रही है, केवल एक रणनीति जिसका फेल होना तय है वो है रिस्क ना लेना.“- मार्क जकरबर्ग Mark Zuckerberg

32. “मुक्केबाजी आसान नहीं है. जब मैंने शुरू किया, मेरे पुरुष मित्र कहते, ये महिलाओं का खेल नहीं है. पर मैं कहती अगर पुरुष कर सकते हैं तो महिलाएं क्यों नहीं.”- मैरी कॉम Mary Kom

33. “कड़वाहट कैंसर की तरह है . ये कडवाहट रखने वाले को खा जाती है. लेकिन क्रोध आग की तरह है. ये सबकुछ जला कर साफ़ कर देता है.”- माया एंजिलो Maya Angelou

34. “जहाँ जाइये प्यार फैलाइए. जो भी आपके पास आये वह और खुश होकर लौटे.”- मदर टेरेसा Mother Teresa

35. “मैंने ये जाना है कि डर का ना होना साहस नही है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता है.”- नेल्सन मंडेला Nelson Mandela

36. “जब मैं भविष्य में देखती हूँ तो वो इतना चमकदार लगता है कि मेरी आँखें जलने लगती हैं.”- ओपरा विनफ्रे Oprah Winfrey

37. “जो व्यक्ति अपने बारे में नही सोचता, वो सोचता ही नहीं है.”- ऑस्कर वाइल्ड Oscar Wilde

38. “तथ्य कई हैं पर सत्य एक है.”- रबिन्द्रनाथ टैगोर Rabindranath Tagore

39. “जिस दिन मैं उड़ान नहीं भर पाऊंगा, वो मेरे लिए एक दुखद दिन होगा.”- रतन टाटा Ratan Tata

40. “जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है.”- संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

41. “मैंने देखा है वो लोग भी जो ये कहते हैं कि सब कुछ पहले से तय है, और हम उसे बदलने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते, वे भी सड़क पार करने से पहले देखते हैं.“- स्टीफन हॉकिंग Stephen Hawking

42. “जब आप समुद्री डांकू बन सकते है तो फिर नौसेना में जाने कि क्या ज़रुरत है?”- स्टीव जाब्स Steve Jobs

43. “जीवन में असफल हुए कई लोग वे होते हैं जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे.”- थॉमस ए.एडीसन Thomas A.Edison

44. “ज्वार चले जाने के बाद ही पता चलता है कि कौन लोग नंगे तैर रहे थे.”- वॉरेन बफे Warren Buffett

Examrise WhatsApp Follow Now

1 / 10

1. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

4 / 10

4. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

9 / 10

9. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is

Leave a Comment