100+ Railway NTPC JE RRB GK Questions In Hindi PDF

RAILWAY NTPC JE RPF RRB GROUP D GK QUESTIONS IN HINDI PDF 500 gk question pdf in hindi , इंडियन रेलवे नोट्स pdf, gk pdf in hindi download , one liner gk in hindi pdf, भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान, रेलवे सामान्य ज्ञान book , gk pdf download, रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न pdf, रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

100+ Railway NTPC JE RRB GK Questions In Hindi PDF

प्रश्न – 01: भारत में रेल का आरम्भ किस वर्ष में हुआ?

(A) 1858
(B) 1953
(C) 1895
(D) 1853

उत्तर – 1853

प्रश्न – 02: पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) हाजीपुर
(B) चेन्नई
(C) कोलकाता
(D) पटना

उत्तर – कोलकाता

प्रश्न – 03: भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?

(A) 36 किमी
(B) 44 किमी
(C) 34 किमी
(D) 24 किमी

उत्तर – 34 किमी

प्रश्न – 04: भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है?

(A) 17
(B) 12
(C) 13
(D) 10

उत्तर – 17

प्रश्न – 05: पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) हाजीपुर
(D) गोरखपुर

उत्तर – हाजीपुर

प्रश्न – 06: भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

(A) 1960
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1955

उत्तर – 1950

प्रश्न – 07: भारत में सबसे तेज चलने वाली गाड़ी कौन सी है?

(A) वंदे भारत एक्सप्रेस
(B) थार एक्सप्रेस
(C) शताब्दी एक्सप्रेस
(D) राजधानी एक्सप्रेस

उत्तर – शताब्दी एक्सप्रेस

प्रश्न – 08: रेल इंजन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) अब्दुल कलाम
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) रॉबर्ट वाट
(D) थॉमस एडिसन

उत्तर – जॉर्ज स्टीफेंसन

प्रश्न – 09: भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्रों में किया गया है?

(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 14

उत्तर – 17

प्रश्न – 10: वह कौन सा सदन है जिसमें अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?

(A) लोकसभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(D) पंचायत

उत्तर – राज्य सभा
प्रश्न – 11: भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?

(A) पिरपंजाल सुरंग
(B) खंडाला सुरंग
(C) कोल्हापुर सुरंग
(D) जोधपुर सुरंग

उत्तर – पिरपंजाल सुरंग

प्रश्न – 12: भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

(A) दुरंतो एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) राजधानी एक्सप्रेस
(D) जन शताब्दी एक्सप्रेस

उत्तर – विवेक एक्सप्रेस

प्रश्न – 13: भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहाँ आरम्भ की गई?

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

उत्तर – कोलकाता

प्रश्न – 14: मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) भुसावल

उत्तर – मुंबई

प्रश्न – 15: मैत्री एक्सप्रेस किन देशों के बीच चलती है?

(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(D) भारत और श्रीलंका

उत्तर – भारत और बांग्लादेश

प्रश्न – 16: रेलवे का ‘पितामह’ किसे कहा जाता है?

(A) रिचर्ड ट्रवेथिक
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) थॉमस न्यूकॉमन
(D) जेम्स वाट

उत्तर – जॉर्ज स्टीफेंसन

प्रश्न – 17: नैरो गेज की मानक चौड़ाई क्या है?

(A) 1.067 मीटर
(B) 0.610 मीटर
(C) 1.435 मीटर
(D) 0.762 मीटर

उत्तर – 0.610 मीटर

प्रश्न – 18: भारत में पहली ट्रेन मुंबई से कहाँ गई थी?

(A) पुणे
(B) नासिक
(C) ठाणे
(D) सूरत

उत्तर – ठाणे

प्रश्न – 19: भारतीय रेलवे का ‘राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?

(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु

उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न – 20: देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश के पास है?

(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस

उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न – 21: भारत में पहली मेट्रो सेवा किस शहर में शुरू की गई?

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु

उत्तर – कोलकाता

प्रश्न – 22: कौन सा राज्य भारतीय रेलवे नेटवर्क का हिस्सा नहीं है?

(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

उत्तर – मेघालय

प्रश्न – 23: “पैलेस ऑन व्हील्स” का उद्घाटन किस वर्ष हुआ?

(A) 1985
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1990

उत्तर – 1982

प्रश्न – 24: भारतीय रेलवे का कौन सा मुख्यालय समुद्र तल से सबसे ऊंचाई पर है?

(A) दक्षिणी रेलवे
(B) पश्चिम रेलवे
(C) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(D) उत्तर रेलवे

उत्तर – दक्षिण पश्चिम रेलवे

प्रश्न – 25: रेलवे प्लेटफार्म टिकट पहली बार कहाँ जारी किया गया?

(A) कराची
(B) लाहौर
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

उत्तर – लाहौर

प्रश्न – 26: भारतीय रेलवे के यात्री डिब्बे किस स्थान पर निर्मित होते हैं?

(A) वाराणसी
(B) चेन्नई
(C) कपूरथला
(D) मुंबई

उत्तर – कपूरथला

प्रश्न – 27: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1882
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1878

उत्तर – 1882

प्रश्न – 28: कोंकण रेलवे परियोजना में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य शामिल है?

(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) पंजाब

उत्तर – केरल

प्रश्न – 29: स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया?

(A) सी.डी. देशमुख
(B) जॉन मथाई
(C) आर.के. शण्मुगम
(D) टी.टी. कृष्णमचारी

उत्तर – जॉन मथाई

प्रश्न – 30: विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) पेरिस
(B) लिवरपूल
(C) लंदन
(D) मैनचेस्टर

उत्तर – लिवरपूल

प्रश्न – 31: भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) जीवन की चाल
(B) राष्ट् की आवाज़
(C) राष्ट्र की जीवन रेखा
(D) देश की शक्ति

उत्तर – राष्ट्र की जीवन रेखा

प्रश्न – 32: 1989 में शताब्दी एक्सप्रेस को किसकी 100वीं वर्षगांठ पर शुरू किया गया?

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सरदार पटेल

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न – 33: भारतीय रेलवे की लम्बाई के अनुसार विश्व में इसका स्थान क्या है?

(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ

उत्तर – चौथा

प्रश्न – 34: भारत में रेल की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) लार्ड कर्ज़न
(B) जॉन मथाई
(C) लार्ड डलहौजी
(D) जॉर्ज स्टीफेंसन

उत्तर – लार्ड डलहौजी

प्रश्न – 35: भारत में पहली ट्रेन कहाँ से शुरू हुई थी?

(A) दिल्ली से आगरा
(B) मुंबई से ठाणे
(C) चेन्नई से बैंगलोर
(D) कोलकाता से पटना

उत्तर – मुंबई से ठाणे

प्रश्न – 36: इसरो का कौन सा उपग्रह रडार इमेजिंग श्रृंखला का हिस्सा है?

(A) GSAT-30
(B) RISAT-2B
(C) Cartosat-3
(D) INSAT-4A

उत्तर – RISAT-2B

प्रश्न – 37: भारत में पहली ट्रेन कब शुरू हुई थी?

(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 19 अप्रैल, 1854
(C) 26 अप्रैल, 1855
(D) 15 अगस्त, 1853

उत्तर – 16 अप्रैल, 1853

प्रश्न – 38: रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया?

(A) 1919
(B) 1930
(C) 1924
(D) 1947

उत्तर – 1924

प्रश्न – 39: भारत में पहली विद्युत् ट्रेन कब शुरू हुई?

(A) 1935
(B) 1930
(C) 1925
(D) 1940

उत्तर – 1925

प्रश्न – 40: रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा देने वाले पहले रेल मंत्री कौन थे?

(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) मधु दंडवते
(D) सुभाष चंद्र बोस

उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री

प्रश्न – 41: भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में स्थित है?

(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) सिकंदराबाद
(D) लखनऊ

उत्तर – (C) सिकंदराबाद

प्रश्न – 42: सबसे पहले वातानुकूलित ट्रेन किन दो शहरों के बीच चली थी?

(A) मुंबई से चेन्नई
(B) मुंबई से कोलकाता
(C) मुंबई से बड़ौदा
(D) मुंबई से दिल्ली

उत्तर – (C) मुंबई से बड़ौदा

प्रश्न – 43: हाजीपुर में स्थित रेलवे जोन मुख्यालय किस राज्य में है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) ओडिशा

उत्तर – (C) बिहार

प्रश्न – 44: भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी ट्रेन चलती है?

(A) शांति एक्सप्रेस
(B) दोस्ताना एक्सप्रेस
(C) समझौता एक्सप्रेस
(D) सदभावना एक्सप्रेस

उत्तर – (C) समझौता एक्सप्रेस

प्रश्न – 45: भारतीय रेलवे में कुल कितने डिवीज़न हैं?

(A) 68
(B) 60
(C) 70
(D) 67

उत्तर – (D) 67

प्रश्न – 46: सबसे उत्तर में स्थित भारतीय रेलवे स्टेशन कौन सा है?

(A) जम्मूतवी
(B) पठानकोट
(C) कटरा
(D) श्रीनगर

उत्तर – (A) जम्मूतवी

प्रश्न – 47: रेल कोच कारखाना कहां स्थित है?

(A) कपूरथला
(B) पटियाला
(C) बरेली
(D) कानपुर

उत्तर – (A) कपूरथला

प्रश्न – 48: भारत में सबसे छोटा रेलवे जोन कौन सा है?

(A) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(B) पूर्व मध्य रेलवे
(C) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(D) पश्चिम मध्य रेलवे

उत्तर – (A) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

प्रश्न – 49: जापान की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी का नाम क्या है?

(A) किमिको डेट
(B) नाओमी ओसाका
(C) मिया यामागुची
(D) एरी टोमिता

उत्तर – (B) नाओमी ओसाका

प्रश्न – 50: रेलवे के किस जोन को “ब्लू चिप” कहा जाता है?

(A) पूर्व मध्य रेलवे
(B) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
(D) पश्चिमी रेलवे

उत्तर – (C) दक्षिण पूर्व रेलवे

Leave a Comment