Free Rajasthan CET GK Questions Mock Test in Hindi PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Free Rajasthan GK CET Questions Mock Test in Hindi Pdf

Rajasthan cet questions and answer in hindi  CET gk 2024 pdf download, CET gk pdf 2024 download, CET model paper, CET model paper 2024, CET model paper pdf, CET model paper pdf 2024, CET model paper pdf download, CET model paper download, CET model paper free, CET model paper download, CET Gk Questions Rajasthan Classes, CET practice set, CET practice set 2024, CET practice set pdf, CET practice set pdf download, CET practice set in hindi, CET rajasthan gk, CET rajasthan gk questions, CET rajasthan gk questions pdf, CET rajasthan gk questions pdf download,

 

 

Free Rajasthan CET GK Questions Mock Test in Hindi PDF
Free Rajasthan CET GK Questions Mock Test in Hindi PDF

1. राजस्थान की चित्रकला को “हिंदू शैली” किसने कहा?

(A) एन सी मेहता

(B) राय कृष्ण दास

(C) जगबंधु जयराम

(D) गांगुली, हेवल, कुमार स्वामी

   View Answer

Answer: (B)

2. गणगौर घूमर नृत्य अकादमी कब और कहां स्थापित की गई?

(A) 1986, किशनगढ़

(B) 1976, आमेर

(C) 1957, मंडोर

(D) 1969, रंगमहल, बूंदी

   View Answer

Answer: (D)

3. तारपी वाद्य यंत्र किस श्रेणी का और किस जाति द्वारा बजाया जाता है?

(A) तत, नट जाति

(B) अवनद्ध, मेर जाति

(C) सुसिर, कथोड़ी

(D) घन, डामोर

   View Answer

Answer: (A)

4. निम्नलिखित में से कौन भवाई नृत्य का प्रमुख कलाकार नहीं है?

(A) रूप सिंह

(B) काशीराज छगानी

(C) तारा शर्मा

(D) भूरीलाल

   View Answer

Answer: (C)

5. भरत, सूफ, हुरम जी, आरी किससे सम्बन्धित हैं?

(A) लोहा काटने के औजार

(B) कृषि कार्य के प्रमुख औजार

(C) कढ़ाई और पेच वर्क

(D) तलवार बनाने की सामग्री

   View Answer

Answer: (C)

6. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है:

(A) राजस्थानी ब्रज भाषा अकादमी = 1986

(B) राजस्थानी हिंदी ग्रंथ अकादमी =1969

(C) राजस्थानी साहित्य अकादमी =1985

(D) राजस्थानी संस्कृति अकादमी =1980

   View Answer

Answer: (C)

7. कौन सा सही सुमेलित है?

(A) बुलाक = कान

(B) टोंटी = नाक

(C) टड्डा = गला

(D) बल्ल्या = हाथ

   View Answer

Answer: (A)

8. निम्नलिखित में से असुमेलित है:

(A) हेलेरू संस्था = गरासिया

(B) उंदरिया पंथ = भील

(C) सहलोत = सहरिया प्रमुख

(D) बीजा, माला = sansi

   View Answer

Answer: (C)

9. असंगत छांटिए:

(A) गुण भाषा = हेम कवि

(B) गुण रूपक = केशवदास

(C) सुरजन चरित्र = राजशेखर

(D) शोक शतक = बालाबक्श

   View Answer

Answer: (C)

10. बीकानेर रियासत में बीरबल दिवस कब मनाया गया?

(A) 17 अगस्त 1946

(B) 7 जुलाई 946

(C) 7 अगस्त 1946

(D) 17 जुलाई 1946

   View Answer

Answer: (A)

11. 1938 में जयपुर राज्य प्रजामंडल का प्रथम वार्षिक अधिवेशन किसके अध्यक्षता में आयोजित हुआ?

(A) कपूरचंद पाटनी

(B) चिरंजीलाल मिश्र

(C) बलवंत सिंह मेहता

(D) जमनालाल बजाज

   View Answer

Answer: (D)

12. राजस्थान के एकीकरण के दौरान गठित समितियां और उसके सदस्यों के संदर्भ में सही सम्मिलित नहीं है:

(A) शंकर राव देव समिति = आर के सिद्धवा, प्रभुदयाल

(B) पी सत्यनारायण राव समिति = वी विश्वनाथन, एमके माथुर

(C) बी आर पटेल समिति = एच सी पुरी, एच पी सिन्हा

(D) सभी सत्य हैं

   View Answer

Answer: (D)

13. 1885 में प्रकाशित राजपूताना मालवा टाइम्स के संपादक कौन थे?

(A) बक्शी लक्ष्मण दास

(B) मौलवी मुराद अली

(C) हनुमान सिंह

(D) मुंशी मुन्नालाल शर्मा

   View Answer

Answer: (A)

14. राजस्थान की प्रथम महिला सांसद कौन थी?

(A) जयपुर महारानी गायत्री देवी

(B) उषा देवी मीणा

(C) कमला बेनीवाल

(D) शारदा भार्गव

   View Answer

Answer: (D)

15. वर्तमान में राज्यसभा में राजस्थान से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी से क्रमशः कितने सांसद हैं?

(A) 5, 5

(B) 4, 6

(C) 6, 4

(D) 3, 7

   View Answer

Answer: (C)

16. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य राज्यपाल द्वारा नहीं किया जाता है?

(A) राज्य निर्वाचन आयुक्त को पद से हटाना

(B) महाधिवक्ता को उसके पद से हटाना

(C) राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को शपथ दिलाना

(D) राजस्थान के लोकायुक्त को शपथ दिलाना

   View Answer

Answer: (A)

17. राजस्थान के एकमात्र कार्यवाहक राज्यपाल जिनके समय राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लगाया गया?

(A) जगत नारायण

(B) मिलाप चंद जैन

(C) वेदपाल त्यागी

(D) रघुकुल तिलक

   View Answer

Answer: (B)

18. निम्नलिखित में से सत्य कथन का चयन कीजिए:

(A) सभी मंत्री, मुख्यमंत्री के प्रसाद पर्यंत पदधारित करते हैं

(B) राज्य के मंत्री परिषद सामूहिक रूप से विधानमंडल के प्रति उत्तरदाई होती है

(C) मुख्यमंत्री सदैव विधानसभा का नेता होता है।

(D) विधान सभा को भंग किया जा सकता है परंतु समाप्त नहीं

   View Answer

Answer: (B)

19. निम्नलिखित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव नहीं रहे हैं?

(A) मेघराज कल्ला

(B) कुशल सिंह

(C) विपिन बिहारी लाल माथुर

(D) भगवत सिंह मेहता

   View Answer

Answer: (D)

20. निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के क्षेत्राधिकार में नहीं आता है?

(A) अजमेर

(B) भीलवाड़ा

(C) टोंक

(D) राजसमंद

   View Answer

Answer: (D)

[21] निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
– A) बरखान = बालु का स्तूप
– B) लाठी श्रृंखला = भूगर्भिक जलपट्टी
– C) इंसलबर्ग = सांभर झील
– D) पलाया = शुष्क झील
View Answer
Answer: (C)

[22] राजस्थान की प्रमुख चोटियों के समूह को उनकी ऊंचाई के अनुसार अवरोही क्रम में चुनिए:
– A) सायरा, डोरा पर्वत, नागपहाड़, बिल्लाली
– B) सायरा, नाग पहाड़, डोरा पर्वत, बिल्ली
– C) बिल्लाली, डोरा पर्वत, नागपहाड़, सायरा
– D) बिल्लाली, नागपहाड़, डोरा पर्वत, सायरा
View Answer
Answer: (A)

[23] निम्न पहाड़ियों को उनकी ऊंचाई के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए:
– A) रोज, इसराना, डोरा, झारोल
– B) डोरा, इसराना, झारोल, रोजा
– C) डोरा, इसराना, रोजा, झारोल
– D) डोरा, झारोल, इसराना, रोजा
View Answer
Answer: (B)

[24] सहायक नदियों के संदर्भ में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
– A) याजम = पश्चिमी बनास
– B) मोरेन = माही नदी
– C) मानसी = साबरमती
– D) मोरेल = बनास नदी
View Answer
Answer: (A)

[25] चंबल नदी राजस्थान में निम्न में से किन जिलों की सीमा बनाती है?
– A) कोटा = बारा
– B) कोटा = सवाई माधोपुर
– C) बारा = झालावाड़
– D) सवाई माधोपुर = टोंक
View Answer
Answer: (B)

[26] इंदिरा गांधी लिफ्ट नहरों के प्राचीन नाम में से कौनसा असुम्मिलित है?
– A) कंवरसेन लिफ्ट नहर = लूणकरणसर
– B) चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर = नोहरसाहवा
– C) जय नारायण व्यास लिफ्ट नहर = फलोदी
– D) डॉक्टर करणी सिंह लिफ्ट नहर = कोलायत
View Answer
Answer: (C)

[27] गर्मियों में माउंट आबू का तापमान राजस्थान के अन्य स्थानों की तुलना में कम रहता है, क्योंकि:
– A) राजस्थान में माउंट आबू की समुद्र तट से दूरी सर्वाधिक है
– B) माउंट आबू में मानसूनी हवाओं का प्रभाव अधिक रहता है
– C) माउंट आबू उच्चतर ऊंचाई पर अवस्थित है
– D) माउंट आबू पर वायुमंडलीय दबाव कम है
View Answer
Answer: (C)

[28] निम्नलिखित में से कौन सी पर्यावरणीय समस्या को ‘रेंगती मृत्यु’ कहा जाता है?
– A) मृदा अपरदन
– B) निर्वनीकरण
– C) जनसंख्या वृद्धि
– D) जल प्रदूषण
View Answer
Answer: (A)

[29] निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए:
– A) अर्ध उष्ण सदाबहार वन आबू पर्वत क्षेत्र में मिलते हैं
– B) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिण भाग में केंद्रित हैं
– C) मिश्रित पतझड़ वाले वन उत्तरी राजस्थान में मिलते हैं
– D) खेजड़ी वृक्ष शुष्क वनों की विशेषता है
View Answer
Answer: (C)

[30] सीकर, झुंझुनू और नागौर जिले राजस्थान की कौन सी कृषि जलवायु पट्टी के अंतर्गत आते हैं?
– A) शुष्क पश्चिमी मैदानी क्षेत्र
– B) अंतर स्थलीय अपवाह के अंतरवर्ती मैदान
– C) अर्द्ध शुष्क पूर्वी मैदान क्षेत्र
– D) बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी क्षेत्र
View Answer
Answer: (B)

[31] वर्ष 2010-11 में महिला भूमि जोत धारकों की संख्या _ लाख थी जो 2015-16 में बढ़कर _ लाख हो गई अर्थात __% वृद्धि दर्ज की गई:
– A) 5.89 लाख, 6.74 लाख, 47.47%
– B) 6.46 लाख, 5.75 लाख, 49.47%
– C) 4.56 लाख, 7.57 लाख, 49.49%
– D) 5.46 लाख, 7.75 लाख, 41.94%
View Answer
Answer: (A)

[32] पालनहार योजना 2004 के तहत 0-6 वर्ष तक के आंगनबाड़ी जाने वाले अनाथ बच्चों को प्रतिमाह _ और 6-18 वर्ष के विद्यालय जाने वाले अनाथ बच्चों को _ रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं:
– A) 1500 रू, 2500 रू
– B) 750 रू, 1500 रू
– C) 500 रू, 1000 रू
– D) 500 रू, 750 रू
View Answer
Answer: (A)

[33] 1 जून 2016 को शुरू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत प्रत्येक पात्र बालिका को __ राशि प्रदान की जाती है:
– A) 5 किस्तों में ₹6000
– B) 6 किस्तों में ₹5000
– C) 6 किस्तों में ₹50000
– D) 5 किस्तों में ₹60000
View Answer
Answer: (C)

[34] राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना कब शुरू की गई?
– A) 12 दिसंबर 2022
– B) 18 दिसंबर 2019
– C) 12 दिसंबर 2021
– D) 12 दिसंबर 2019
View Answer
Answer: (D)

[35] राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम में राजस्थान की निम्न में से कौन सी झील शामिल नहीं है?
– A) आनासागर झील, अजमेर
– B) जयसमंद झील, उदयपुर
– C) पिछोला झील, उदयपुर
– D) फतेहसागर झील, उदयपुर
View Answer
Answer: (B)

[36] कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
– A) कुंभ स्वामी मंदिर = सज्जनगढ़
– B) कुंभ श्याम मंदिर = चित्तौड़गढ़
– C) श्रृंगार चवरी = चित्तौड़गढ़
– D) श्रृंगार चौकी = मेहरानगढ़
View Answer
Answer: (A)

[37] निम्नलिखित में से सही सुमेलित नहीं है:
– A) नाहरगढ़ = सुदर्शनगढ़
– B) शेरगढ़ = कोषवर्धनगढ़
– C) चूरू का किला = रघुनाथगढ़
– D) चोमू का किला = धाराधारगढ़
View Answer
Answer: (C)

[38] निम्नलिखित में से असत्य जोड़ा है:
– A) समाई माता मंदिर = बांसवाड़ा
– B) सूर्य मंदिर = झालरापाटन
– C) भगवान गिरिराज का मंदिर = पुछरी का लोंठा
– D) छतरंग मोरी = उदयपुर
View Answer
Answer: (D)

[39] लोक देवता तथा संबंधित माता के संदर्भ में कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?
– A) तेजाजी = राम प्यारी
– B) गोगाजी = बाछल
– C) A और B दोनों
– D) पाबूजी = कमलादे
View Answer
Answer: (A)

[40] निम्नलिखित में से सही सुमेलित है:
– A) तेरह पंथ के प्रवर्तक = श्रमण नाथ जी
– B) बावणी, रामची, अटक की रचना = सहजोबाई
– C) कुंडा पंथ के प्रणेता = मल्लिनाथ जी
– D) कुजलाम स्वरूपम = नवल संप्रदाय
View Answer
Answer: (C)

View Answer

Answer: (C)

[41] निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के अधिकार क्षेत्र में आता है?

(A) उदयपुर
(B) भीलवाड़ा
(C) अजमेर
(D) सिरोही

 

View Answer

Answer: (B)

[42] राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है?

(A) न्यायमूर्ति लाल नवल किशोर = जोधपुर
(B) न्यायमूर्ति कंवरलाल बाफना = जयपुर
(C) न्यायमूर्ति दुर्गा शंकर दवे = उदयपुर
(D) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त = बीकानेर

 

View Answer

Answer: (C)

[43] निम्नलिखित में से कौन से राज्यों ने स्थानीय स्वशासन सरकार के पंचायती राज स्वरूप को सर्वप्रथम अंगीकार किया?

(A) राजस्थान, मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान, महाराष्ट्र
(C) राजस्थान, आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश

 

View Answer

Answer: (D)

[44] राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संदर्भ में गलत कथन चुनिए

(A) राज्य दल का दर्जा = 29 अक्टूबर 2018
(B) वर्तमान में सांसद = 1
(C) 2018 विधानसभा चुनाव में सीट जीती = 2
(D) 2023 विधानसभा चुनाव में सीट जीती = 1

 

View Answer

Answer: (C)

[45] 1877 में उदयपुर में गठित देश हितेषणी सभा का मुख्य उद्देश्य क्या था?

(A) सती प्रथा पर रोक और कन्या वध पर प्रतिबंध लगाना
(B) राजपूत योद्धाओं को सम्मानित करना
(C) राजपूतों में बालिका शिक्षा एवं विधवा विवाह को बढ़ावा देना
(D) राजपूत विवाह संबंधी समस्याओं को दूर करना

 

View Answer

Answer: (D)

[46] निम्नलिखित में से किस क्रांतिकारी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान गोलीबारी करने वाले माइकल डायर की हत्या की थी?

(A) अनंत लक्ष्मण कान्हारे
(B) मदन लाल ढींगरा
(C) अजीत सिंह
(D) उधम सिंह

 

View Answer

Answer: (B)

[47] निम्नलिखित घटनाओं को उनके कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:

A. हंटर आयोग
B. सैडलर आयोग
C. वुड्स डिस्पैच
D. सार्जेंट योजना

(A) A B DC
(B) C A B D
(C) A B C D
(D) C B A D

 

View Answer

Answer: (C)

[48] गाँधी-इरविन समझौते में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं था?

(A) गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए कांग्रेस को आमंत्रित करना
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन के संबंध में जारी किए गए अध्यादेशों को वापस लेना
(C) पुलिस के अत्याचारों की जांच करने हेतु गांधी के सुझाव की स्वीकृति
(D) केवल उन्हीं कैदियों की रिहाई जिन पर हिंसा का आरोप था

 

View Answer

Answer: (D)

[49] क्रिप्स प्रस्ताव में यह परिकल्पना थी कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद

(A) भारत को पूर्ण स्वतंत्रता दी जानी चाहिए
(B) स्वतंत्रता प्रदान करने के पहले भारत को दो भागों में विभाजित किया जाना चाहिए
(C) भारत को इस शर्त के साथ गणतंत्र बनाया जाना चाहिए कि वह राष्ट्रमंडल में शामिल होगा
(D) भारत को डोमिनियन स्टेटस का दर्जा दिया जाना चाहिए

 

View Answer

Answer: (B)

[50] भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के संबंध में, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए:

1. रॉयल इंडियन नेवी में ग़दर
2. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रारंभ
3. द्वितीय गोल मेज़ सम्मेलन

उपर्युक्त घटनाओं का सही कालानुक्रम क्या है?

(A) 1, 2, 3
(B) 3, 2, 1
(C) 2, 1, 3
(D) 3, 1, 2

 

View Answer

Answer: (A)

[51] भारत के संविधान की उद्देशिका

(A) संविधान का भाग है किंतु कोई विधिक प्रभाव नहीं रखती।
(B) संविधान का भाग नहीं है और कोई विधिक प्रभाव भी नहीं रखती।
(C) संविधान का भाग है और वैसा ही विधिक प्रभाव रखती है जैसा कि उसका कोई अन्य भाग
(D) संविधान का भाग है किंतु उसके अन्य भागों से स्वतंत्र होकर उसका कोई विधिक प्रभाव नहीं है।

 

View Answer

Answer: (A)

[52] वेद समाज की स्थापना कब, किसने एवं कहां की?

(A) 1864, श्रीधरलू नायडू द्वारा मद्रास में
(B) 1855, आत्माराम पांडुरंग द्वारा पुणे में
(C) 1884, महादेव गोविंद रानाडे द्वारा कोलकाता में
(D) 1872, दयानंद सरस्वती द्वारा लाहौर में

 

View Answer

Answer: (D)

[53] 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गठित समांतर सरकारों के नेता के संदर्भ में निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है

(A) बलिया (उत्तर प्रदेश) = चिंतू पांडे
(B) तामलुक = सतीश सामंत
(C) सतारा = वाई वी चौहान, नाना पाटिल
(D) कोरपुट = अम्बा प्रसाद

 

View Answer

Answer: (C)

[54] पाकिस्तान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(A) जफरूल हसन
(B) हसन कादरी
(C) चौधरी रहमत अली
(D) खलीकउज्जमा

 

View Answer

Answer: (D)

[55] प्रथम गोलमेज सम्मेलन के संबंध में सत्य विकल्प का चयन कीजिए

(A) 12 नवंबर 1930 से 13 जनवरी 1931 तक लंदन में आयोजित हुआ।
(B) यह ऐसी पहली वार्ता थी जिसमें ब्रिटिश शासको द्वारा भारतीयों को बराबर का दर्जा दिया गया।
(C) इसमें राजस्थान के तीन शासकों गंगासिंह (बीकानेर), उदयभानसिंह (धौलपुर) और जयसिंह (अलवर) ने भाग लिया।
(D) उपरोक्त सभी विकल्प सत्य है।

 

View Answer

Answer: (A)

[56] गांधी जी ने ‘हरिजन यात्रा’ कब आरम्भ की?

(A) 8 मई 1933
(B) 17 सितंबर 1934
(C) 7 नवंबर 1933
(D) 15 जनवरी 1918

 

View Answer

Answer: (C)

[57] अनुच्छेद 29 के अनुसार किसी भी नागरिक को…………………….. या इनमें से किसी भी आधार पर राज्य द्वारा संप्रोषित अथवा राज्य से सहायता प्राप्त करने वाली किसी भी शैक्षणिक संस्था में प्रवेश करने से वंचित नहीं किया जाएगा

(A) धर्म, जाति, भाषा, वर्ग
(B) धर्म, मूल वंश, जाति, वर्ग
(C) धर्म, वंश, जाति, भाषा
(D) धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग

 

View Answer

Answer: (B)

[58] अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में प्रस्तुत करने और अध्यक्ष द्वारा उसे चर्चा के लिए स्वीकार करते समय कम से कम कितने सदस्यों का उस प्रस्ताव के पक्ष में अनुमति देना जरूरी है

(A) कम से कम 10 सदस्य
(B) कम से कम 50 सदस्य
(C) कम से कम 25 सदस्य
(D) कम से कम 100 सदस्य

 

View Answer

Answer: (B)

[59] किस अनुच्छेद में लाभ का पद शब्दावली का उल्लेख है

(A) Art 17
(B) Art 18
(C) Art 19
(D) Art 20

 

View Answer

Answer: (B)

[60] गोपनीयता के अधिकार पर हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है

(A) यह अनु 21 के एक आंतरिक भाग के रूप में घोषित किया गया है जो जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा करता है
(B) सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीशों की पीठ ने ऐतिहासिक फैसला दिया
(C) यह निर्णय भारत के मुख्य न्यायाधीश जेएस केहर के अध्यक्षता में खंडपीठ ने दिया था
(D) सरकार ने तर्क दिया कि संविधान व्यक्तिगत गोपनीयता को असहनीय मौलिक अधिकार के रूप में गारंटी नहीं देता

Releted Post

Leave a Comment

Leave a Comment