RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न

हिंदी में नवीनतम, करंट अफेयर्स और भारतीय रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न जो रेलवे परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं । रेलवे जीके प्रश्न हिंदी में । RRB NTPC, JE, ग्रुप-डी के अंतर्गत 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा पास होल्डरर्स के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल जैसे हजारों पदों के लिए रेलवे जीके से जुड़ें प्रश्नों का संग्रह है यहाँ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

रेलवे सामान्य ज्ञान | Railway GK In Hindi | Railway Question

RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI
RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI

RAILWAY GK QUESTIONS IN HINDI

Q.1 ‘भारत का कोहिनूर’ कहा जाता है
A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
View Answer

उत्तर – C) आंध्र प्रदेश

Q.2 नंदा देवी शिखर स्थित है
A) उत्तर प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तराखंड
D) जम्मू और कश्मीर
View Answer

उत्तर – C) उत्तराखंड

Q.3 गुरु शिखर पर्वत चोटी अवस्थित है
A) उत्तर प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) हरियाणा
View Answer

उत्तर – C) राजस्थान

Q.4 निम्नलिखित में से किस राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा नहीं होती है?
A) तमिलनाडु
B) केरल
C) महाराष्ट्र
D) गुजरात
View Answer

उत्तर – A) तमिलनाडु

Q.5 भारत में वर्षा का औसत है
A) 110 सेमी
B) 118 सेमी
C) 125 सेमी
D) 135 सेमी
View Answer

उत्तर – B) 118 सेमी

Q.6 अमृतसर की अपेक्षा निम्न आक्षांश पर स्थित होने के बावजूद शिमला अधिक ठंडा है, क्यूंकि
A) यह उच्च तुंगता पर है
B) यह समुद्र स्तर से ऊपर है
C) यह वायुमंडल में अधिक ओजोन है
D) यह विशेष रूप से बर्फबारी होती है
View Answer
उत्तर – A) यह उच्च तुंगता पर है

Q.7 इंदिरा गांधी नहर निकलती है
A) रोपड़
B) भाखड़ा
C) हरिके बाँध से
D) गांगा सागर
View Answer

उत्तर – C) हरिके बाँध से

Q.8 कृष्णा नदी का उद्गम स्थल किसके समीप है?
A) काला घाट
B) महाबलेश्वर
C) अमरनाथ
D) तुला क्षेत्र
View Answer

उत्तर – B) महाबलेश्वर

Q.9 तवा किसकी सहायक नदी है?
A) गोदावरी
B) कृष्णा
C) नर्मदा
D) यमुना
View Answer

उत्तर – C) नर्मदा

Q.10 गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है?
A) गंगाधर
B) यमुनाधर
C) सरस्वती
D) मेघना
View Answer

उत्तर – D) मेघना

RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI

Q.11 भारत की लवण नदी के नाम से जानी जाती है
A) सतलज
B) यमुना
C) गोदावरी
D) लूनी
View Answer

उत्तर – D) लूनी

Q.12 गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है?
A) पद्मा
B) यमुना
C) होगली
D) ब्रह्मपुत्र
View Answer

उत्तर – A) पद्मा

Q.13 इंदौर के समीप स्थित जनापाव पहाड़ी स्त्रोत है
A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल नदी का
D) ब्रह्मपुत्र
View Answer

उत्तर – C) चम्बल नदी का

Q.14 अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) भूमाद्य अक्षांश पर
D) मालदीव के पास
View Answer

उत्तर – A) बंगाल की खाड़ी में

Q.15 भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?
A) मिजोरम
B) असम
C) उत्तराखंड
D) उत्तर प्रदेश
View Answer

उत्तर – A) मिजोरम

Q.16 निकोबार द्वीप का दूसरा नाम क्या है?
A) “इन्द्रा पॉइंट”
B) “पिग मेलियन पॉइंट”
C) निकोबार ट्रायंगल
D) लूनी पॉइंट
View Answer
उत्तर – B) “पिग मेलियन पॉइंट”

Q.17 लक्षद्वीप समूह कहां है?
A) बंगाल की खाड़ी में
B) अरब सागर में
C) बाय ऑफ़ बंगाल में
D) भूमाद्य अक्षांश पर
View Answer

उत्तर – B) अरब सागर में

Q.18 देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
A) 20%
B) 30%
C) 40%
D) 50%
View Answer

उत्तर – C) 40%

Q.19 निम्नलिखित में से किस खनिज में भारत आत्म-निर्भर नहीं है?
A) लौह
B) सोना
C) तांबा
D) स्वर्ण
View Answer

उत्तर – C) तांबा

Q.20 झारखंड में कोयला की खानें स्थित है
A) झरिया में
B) रांची में
C) हजारीबाग में
D) धनबाद में
View Answer

उत्तर – A) झरिया में

Railway Gk Questions in Hindi pdf

Q.21 निम्न में से कौन-सा स्थान कॉपर खनन से संबंधित है?
A) खेतड़ी
B) सोमनाथ
C) कुटुब मिनार
D) रानी की वाव
View Answer

उत्तर – A) खेतड़ी

Q.22 केंद्र सरकार द्वारा नई वन नीति की घोषणा किस वर्ष की गई?
A) 1972 ई.
B) 1988 ई.
C) 1995 ई.
D) 2005 ई.
View Answer

उत्तर – B) 1988 ई.

Q.23 भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
A) 1961 ई.
B) 1971 ई.
C) 1981 ई.
D) 1991 ई.
View Answer

उत्तर – C) 1981 ई.

Q.24 अरावली का उच्चतम शिखर है
A) गुरु शिखर
B) माउंट अबू
C) अम्बाजी
D) गिरनार
View Answer

उत्तर – A) गुरु शिखर

Q.25 अवस्थित पर्वत शिखर नहीं है
A) गोसांई थान
B) धूपगढ़
C) सर्वलग्नान
D) उड़ैपुर
View Answer

उत्तर – A) गोसांई थान

Q.1 :  पुष्कर मेला कहाँ लगता है?

 (a) जयपुर में

 (b) अजमेर में

 (c) कोटा में

 (d) जैसलमेर में

Answer : अजमेर में

Q.2 :  आजाद हिन्द फोज की स्थापना कहाँ हुई थी?

 (a) जापान में

 (b) सिंगापुर में

 (c) बर्मा में

 (d) जैसलमेर में

Answer : सिंगापुर में

Q.3 :  डिमाण्ड ड्राफ्ट को क्रॉस क्यों किया जाता है?

 (a) भुगतान बेंक खाते के द्वारा ही किया जा सके

 (b) भुगतान काउंटर से किया जा सके

 (c) भुगतान तुरंत किया जा सके

 (d) उपर्युक्त में से कोई नही

Q.4 :  एड्स नही फेलता है?

 (a) संक्रमित सुई का प्रयोग करने से

 (b) सेक्स करने से

 (c) संक्रमित मरीज का खून चढाने से

 (d) बात – चीत करने और मरीज को छूने से

Answer : बात – चीत करने और मरीज को छूने से

Q.5 :  निम्नलिखित में से किससे ऊन प्राप्त नही होता है?

 (a) सूअर

 (b) खरगोश

 (c) बकरी

 (d) भेड़

Answer : सूअर

Q.6 :  SAIL क्यों प्रसिद्ध है?

 (a) स्टील उत्पादन के लिए

 (b) कोयला उत्पादन के लिए

 (c) लोहा उत्पादन के लिए

 (d) अभ्रक उत्पादन के लिए

Answer : स्टील उत्पादन के लिए

Q.7 :  O.B.C का पूर्ण रूप क्या है?

 (a) Outer blank cost

 (b) over blank cost

 (c) other backward classes

 (d) other backward caste

Answer : other backward classes

Q.8 :  सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?

 (a) राजा राममोहन राय

 (b) रामकृष्ण परमहंस

 (c) हेनरी विवियन डेरोजियो

 (d) केशव चन्द्र सेन

Answer : राजा राममोहन राय

All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams

Q.9 :  अंतिम मुग़ल शासक कोन था?

 (a) बहादुर शाह जफर

 (b) ओरंगजेब

 (c) जहानदार शाह

 (d) अब्दुल्ला खां

Answer : बहादुर शाह जफर

Q.10 :  गोधरा काण्ड किसलिए प्रसिद्ध है?

 (a) भूकम्प के कारण

 (b) रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण

 (c) मुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण

 (d) उपर्युक्त में से कोई नही

Answer : रेलगाड़ी में लोगो को जलाए जाने के कारण

11. भारत में रेल का आरम्भ किस सन में हुआ?

(A) 1953

(B) 1853

(C) 1895

(D) 1858

12. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1950

(B) 1898

(C) 1955

(D) 1960

13. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

(A) राजधानी एक्सप्रेस

(B) शताब्दी एक्सप्रेस

(C) विवेक एक्सप्रेस

(D) समझौता एक्सप्रेस

14. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस

(B) विवेक एक्सप्रेस

(C) थार एक्सप्रेस

(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

15. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) जॉर्ज ऑरेवल

(B) अब्दुल गफ्फार खान

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अन्य

RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI

16. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?

(A) 1915

(B) 1903

(C) 1899

(D) 1905

1000+ Subject Wise Online Test for Competitive Govt. Exams

17. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

(A) 44 किमी

(B) 34 किमी

(C) 24 किमी

(D) 36 किमी

18. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

(A) कोलकाता

(B) गोरखपुर

(C) दिल्ली

(D) मुंबई

19. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद में

(B) हाजीपुर में

(C) चेन्नई में

(D) गोरखपुर में

20.भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय

(B) तेलंगाना

(C) ओडिशा

(D) राजस्थान 

21. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

(A) जॉर्ज स्टीफेंसन

(B) अब्दुल रहीम

(C) जॉन मथाई

(D) जॉर्ज स्टीफेंसन

22. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) राष्ट्र की जीवन रेखा

(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क

(C) राष्ट् सेवा की रोड

(D) राष्ट् सेवा सड़क

23. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?

(A) तीसरा

(B) छटा

(C) चौथा

(D) सातवाँ

24. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A) जॉन मथाई

(B) लार्ड डलहौजी

(C) जॉर्ज स्टीफेंसन

(D) अब्दुल रहीम

हिंदी व्याकरण के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Online Test hindi grammar Questions

25. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

(A) मुम्बई

(B) दिल्ली

(C) कोलकाता

(D) जयपुर

Railway General Knowledge – भारतीय रेल सामान्य ज्ञान – Railway Exam Question

रेलवे सामान्य ज्ञान 2024, रेलवे सामान्य ज्ञान 2013, रेलवे सामान्य ज्ञान 2022, Railway GK Questions In Hindi – यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए रेलवे सामान्य ज्ञान प्रश्न प्रदान कर रहा हूं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

Leave a Comment

Railway Gk NTPC JE RRB GK Questions In Hindi

RAILWAY NTPC JE RPF RRB GROUP D GK QUESTIONS IN HINDI PDF 500 gk question pdf in hindi , इंडियन रेलवे नोट्स pdf, gk pdf in hindi download , one liner gk in hindi pdf, भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान, रेलवे सामान्य ज्ञान book , gk pdf download, रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न pdf, रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर Questions in Hindi

Railway Gk NTPC JE RRB GK Questions In Hindi PDF
Railway Gk NTPC JE RRB GK Questions In Hindi PDF

Question: शिव का नर्तक रूप, चिदंबरम स्थित प्रख्यात नटराज मूर्ति का निर्माण किसने किया था?

Who created the famous Nataraja statue depicting Shiva as the cosmic dancer at Chidambaram?

(a) कुशान वंश/Kushan Dynasty

(b) गुप्त वंश/Gupta Dynasty

(c) चोल वंश/Chola Dynasty

(d) मौर्य वंश/Maurya Dynasty

Answer: c

Question: यदि sin A = 15/17 तथा sin B = 7/25 है, तो sin(A+B) = ?

If sin A = 15/17 and sin B = 7/25, then what is sin(A+B)?

(a) 426/425

(b) 304/425

(c) 297/425

(d) 87/425

Answer: a

Question: यदि नैनसी कहें, “ऐनी के पिता रामपाल मेरे ससुर मार्क के एकमात्र पुत्र हैं”, तो बबली, जो ऐनी की बहन है, मार्क से किस प्रकार संबंधित है?

If Nancy says, “Annie’s father, Rampal, is the only son of my father-in-law, Mark,” then how is Babli, who is Annie’s sister, related to Mark?

(a) पत्नी की भाभी/Sister-in-law of wife

(b) पुत्री/Daughter

(c) भतीजी/भाँजी/Niece

(d) पोती/Granddaughter

Answer: d

Question: किस पाकिस्तानी क्रिकेट एम्पायर को फरवरी 2016 में 5 वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है?

Which Pakistani cricket umpire was banned for 5 years in February 2016?

(a) अकरम रजा/Akram Raza

(b) असद राउफ/Asad Rauf

(c) साजिद अपरीदी/Sajid Afridi

(d) कैसर वहीद/Qaiser Waheed

Answer: b

Question: भारत में शिक्षा की प्रगति की समीक्षा हेतु विलियम हंटर समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?

In which year was the William Hunter Committee formed to review the progress of education in India?

(a) 1882

(b) 1910

(c) 1801

(d) 1810

Answer: a

प्रश्न – 06: भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?

 

(A) 1960
(B) 1950
(C) 1947
(D) 1955

 

उत्तर – 1950

 

प्रश्न – 07: भारत में सबसे तेज चलने वाली गाड़ी कौन सी है?

 

(A) वंदे भारत एक्सप्रेस
(B) थार एक्सप्रेस
(C) शताब्दी एक्सप्रेस
(D) राजधानी एक्सप्रेस

 

उत्तर – शताब्दी एक्सप्रेस

 

प्रश्न – 08: रेल इंजन के आविष्कारक कौन हैं?

 

(A) अब्दुल कलाम
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) रॉबर्ट वाट
(D) थॉमस एडिसन

 

उत्तर – जॉर्ज स्टीफेंसन

 

प्रश्न – 09: भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्रों में किया गया है?

 

(A) 15
(B) 16
(C) 18
(D) 14

 

उत्तर – 17

 

प्रश्न – 10: वह कौन सा सदन है जिसमें अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?

 

(A) लोकसभा
(B) राज्य सभा
(C) विधान सभा
(D) पंचायत

 

उत्तर – राज्य सभा
प्रश्न – 11: भारत में सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है?

 

(A) पिरपंजाल सुरंग
(B) खंडाला सुरंग
(C) कोल्हापुर सुरंग
(D) जोधपुर सुरंग

 

उत्तर – पिरपंजाल सुरंग

 

प्रश्न – 12: भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

 

(A) दुरंतो एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) राजधानी एक्सप्रेस
(D) जन शताब्दी एक्सप्रेस

 

उत्तर – विवेक एक्सप्रेस

 

प्रश्न – 13: भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहाँ आरम्भ की गई?

 

(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

 

उत्तर – कोलकाता

 

प्रश्न – 14: मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?

 

(A) नागपुर
(B) पुणे
(C) मुंबई
(D) भुसावल

 

उत्तर – मुंबई

 

प्रश्न – 15: मैत्री एक्सप्रेस किन देशों के बीच चलती है?

 

(A) भारत और नेपाल
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान और अफगानिस्तान
(D) भारत और श्रीलंका

 

उत्तर – भारत और बांग्लादेश

 

प्रश्न – 16: रेलवे का ‘पितामह’ किसे कहा जाता है?

 

(A) रिचर्ड ट्रवेथिक
(B) जॉर्ज स्टीफेंसन
(C) थॉमस न्यूकॉमन
(D) जेम्स वाट

 

उत्तर – जॉर्ज स्टीफेंसन

 

प्रश्न – 17: नैरो गेज की मानक चौड़ाई क्या है?

 

(A) 1.067 मीटर
(B) 0.610 मीटर
(C) 1.435 मीटर
(D) 0.762 मीटर

 

उत्तर – 0.610 मीटर

 

प्रश्न – 18: भारत में पहली ट्रेन मुंबई से कहाँ गई थी?

 

(A) पुणे
(B) नासिक
(C) ठाणे
(D) सूरत

 

उत्तर – ठाणे

 

प्रश्न – 19: भारतीय रेलवे का ‘राष्ट्रीय रेल संग्रहालय’ कहाँ स्थित है?

 

(A) चेन्नई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु

 

उत्तर – नई दिल्ली

 

प्रश्न – 20: देश का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश के पास है?

 

(A) चीन
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस

 

उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न – 21: भारत में पहली मेट्रो सेवा किस शहर में शुरू की गई?

 

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) बेंगलुरु

 

उत्तर – कोलकाता

 

प्रश्न – 22: कौन सा राज्य भारतीय रेलवे नेटवर्क का हिस्सा नहीं है?

 

(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा

 

उत्तर – मेघालय

 

प्रश्न – 23: “पैलेस ऑन व्हील्स” का उद्घाटन किस वर्ष हुआ?

 

(A) 1985
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1990

 

उत्तर – 1982

 

प्रश्न – 24: भारतीय रेलवे का कौन सा मुख्यालय समुद्र तल से सबसे ऊंचाई पर है?

 

(A) दक्षिणी रेलवे
(B) पश्चिम रेलवे
(C) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(D) उत्तर रेलवे

 

उत्तर – दक्षिण पश्चिम रेलवे

 

प्रश्न – 25: रेलवे प्लेटफार्म टिकट पहली बार कहाँ जारी किया गया?

 

(A) कराची
(B) लाहौर
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली

 

उत्तर – लाहौर

 

प्रश्न – 26: भारतीय रेलवे के यात्री डिब्बे किस स्थान पर निर्मित होते हैं?

 

(A) वाराणसी
(B) चेन्नई
(C) कपूरथला
(D) मुंबई

 

उत्तर – कपूरथला

 

प्रश्न – 27: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का गठन किस वर्ष हुआ था?

 

(A) 1882
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1878

 

उत्तर – 1882

 

प्रश्न – 28: कोंकण रेलवे परियोजना में निम्नलिखित में से कौन सा राज्य शामिल है?

 

(A) गुजरात
(B) तेलंगाना
(C) केरल
(D) पंजाब

 

उत्तर – केरल

 

प्रश्न – 29: स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया?

 

(A) सी.डी. देशमुख
(B) जॉन मथाई
(C) आर.के. शण्मुगम
(D) टी.टी. कृष्णमचारी

 

उत्तर – जॉन मथाई

 

प्रश्न – 30: विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?

 

(A) पेरिस
(B) लिवरपूल
(C) लंदन
(D) मैनचेस्टर

 

उत्तर – लिवरपूल

 

प्रश्न – 31: भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

 

(A) जीवन की चाल
(B) राष्ट् की आवाज़
(C) राष्ट्र की जीवन रेखा
(D) देश की शक्ति

 

उत्तर – राष्ट्र की जीवन रेखा

 

प्रश्न – 32: 1989 में शताब्दी एक्सप्रेस को किसकी 100वीं वर्षगांठ पर शुरू किया गया?

 

(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) सरदार पटेल

 

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू

 

प्रश्न – 33: भारतीय रेलवे की लम्बाई के अनुसार विश्व में इसका स्थान क्या है?

 

(A) पहला
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पाँचवाँ

 

उत्तर – चौथा

 

प्रश्न – 34: भारत में रेल की शुरुआत करने का श्रेय किसे दिया जाता है?

 

(A) लार्ड कर्ज़न
(B) जॉन मथाई
(C) लार्ड डलहौजी
(D) जॉर्ज स्टीफेंसन

 

उत्तर – लार्ड डलहौजी

 

प्रश्न – 35: भारत में पहली ट्रेन कहाँ से शुरू हुई थी?

 

(A) दिल्ली से आगरा
(B) मुंबई से ठाणे
(C) चेन्नई से बैंगलोर
(D) कोलकाता से पटना

 

उत्तर – मुंबई से ठाणे

 

प्रश्न – 36: इसरो का कौन सा उपग्रह रडार इमेजिंग श्रृंखला का हिस्सा है?

 

(A) GSAT-30
(B) RISAT-2B
(C) Cartosat-3
(D) INSAT-4A

 

उत्तर – RISAT-2B

 

प्रश्न – 37: भारत में पहली ट्रेन कब शुरू हुई थी?

 

(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 19 अप्रैल, 1854
(C) 26 अप्रैल, 1855
(D) 15 अगस्त, 1853

 

उत्तर – 16 अप्रैल, 1853

 

प्रश्न – 38: रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया?

 

(A) 1919
(B) 1930
(C) 1924
(D) 1947

 

उत्तर – 1924

 

प्रश्न – 39: भारत में पहली विद्युत् ट्रेन कब शुरू हुई?

 

(A) 1935
(B) 1930
(C) 1925
(D) 1940

 

उत्तर – 1925

 

प्रश्न – 40: रेल दुर्घटना के बाद इस्तीफा देने वाले पहले रेल मंत्री कौन थे?

 

(A) मोरारजी देसाई
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) मधु दंडवते
(D) सुभाष चंद्र बोस

 

उत्तर – लाल बहादुर शास्त्री

 

प्रश्न – 41: भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में स्थित है?

 

(A) दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) सिकंदराबाद
(D) लखनऊ

 

उत्तर – (C) सिकंदराबाद

 

प्रश्न – 42: सबसे पहले वातानुकूलित ट्रेन किन दो शहरों के बीच चली थी?

 

(A) मुंबई से चेन्नई
(B) मुंबई से कोलकाता
(C) मुंबई से बड़ौदा
(D) मुंबई से दिल्ली

 

उत्तर – (C) मुंबई से बड़ौदा

 

प्रश्न – 43: हाजीपुर में स्थित रेलवे जोन मुख्यालय किस राज्य में है?

 

(A) उत्तर प्रदेश
(B) झारखंड
(C) बिहार
(D) ओडिशा

 

उत्तर – (C) बिहार

 

प्रश्न – 44: भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी ट्रेन चलती है?

 

(A) शांति एक्सप्रेस
(B) दोस्ताना एक्सप्रेस
(C) समझौता एक्सप्रेस
(D) सदभावना एक्सप्रेस

 

उत्तर – (C) समझौता एक्सप्रेस

 

प्रश्न – 45: भारतीय रेलवे में कुल कितने डिवीज़न हैं?

 

(A) 68
(B) 60
(C) 70
(D) 67

 

उत्तर – (D) 67

 

प्रश्न – 46: सबसे उत्तर में स्थित भारतीय रेलवे स्टेशन कौन सा है?

 

(A) जम्मूतवी
(B) पठानकोट
(C) कटरा
(D) श्रीनगर

 

उत्तर – (A) जम्मूतवी

 

प्रश्न – 47: रेल कोच कारखाना कहां स्थित है?

 

(A) कपूरथला
(B) पटियाला
(C) बरेली
(D) कानपुर

 

उत्तर – (A) कपूरथला

 

प्रश्न – 48: भारत में सबसे छोटा रेलवे जोन कौन सा है?

 

(A) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(B) पूर्व मध्य रेलवे
(C) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(D) पश्चिम मध्य रेलवे

 

उत्तर – (A) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

 

प्रश्न – 49: जापान की प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी का नाम क्या है?

 

(A) किमिको डेट
(B) नाओमी ओसाका
(C) मिया यामागुची
(D) एरी टोमिता

 

उत्तर – (B) नाओमी ओसाका

 

प्रश्न – 50: रेलवे के किस जोन को “ब्लू चिप” कहा जाता है?

 

(A) पूर्व मध्य रेलवे
(B) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
(D) पश्चिमी रेलवे

 

उत्तर – (C) दक्षिण पूर्व रेलवे

Examrise WhatsApp Follow Now

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

5 / 10

5. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

9 / 10

9. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

10 / 10

10. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

Leave a Comment