CURRENT AFFAIRS QUESTIONS HINDI APRIL 2024 आज के करेंट अफेयर्स - करेंट अफेयर्स - 2024
Today’s Current Affairs – Current Affairs – 2024 Current Affairs Today section of Examrise provides latest and best daily current affairs 2024-25 for UPSC, IAS/PCS, Banking, IBPS, SSC, Railways, UPPSC, RPSC, BPSC, MPPSC, TNPSC, MPSC, KPSC and other competitive exams.
CURRENT AFFAIRS QUESTIONS APRIL 2024 HINDI & ENGLISH विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। CURRENT AFFAIRS QUESTIONS APRIL 2024 HINDI ENGLISH
Table of Contents
26 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1• हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता पासपोर्ट किस देश का बना है?
Which country has recently made the world’s cheapest passport?
Ans- United Arab Emirates
2• हाल ही में किसे ‘लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
Who has been honored with ‘Lata Dinanath Mangeshkar Award’ recently?
Ans- Banabaati
3• हाल ही में ‘सुधीर कक्कड़’ का निधन वे कौन थे?
‘Sudhir Kakkar’ passed away recently. Who was he?
Ans- Principle
4• हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का छठा सम्मेलन में आपदा दशहरा ढाँचे की शुरुआत कहाँ हुई है?
Where was the Disaster Management Framework launched recently in the sixth conference of the International Conference on Disaster Management?
Ans- New Delhi
5• हाल ही में रेजरपे ने किस बैंक के साथ साझेदारी में ‘UPI स्विच’ लॉन्च किया है?
Recently Razorpay has launched ‘UPI Switch’ in partnership with which bank?
Ans- airtel bank
6• हाल ही में ‘तीरंदाजी विश्वकप 2024’ का आयोजन कहां हो रहा है?
Where is ‘Archery World Cup 2024’ being organized recently?
Ans- China
7• हाल ही में ‘सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया गया है?
Recently India has been represented in the ‘International Conference on Security’?
Ans- अजित डोभाल
Ajit Doval
Hindi Sahitya Questions for All Exam – हिन्दी साहित्य- सामान्य प्रश्नोत्तरी
8• हाल ही में एयर इंडिया ने किस देश के ‘ऑल निप्पॉन एयरवेज़’ के साथ कोडशेयर पर हस्ताक्षर किए हैं?
Recently Air India has signed codeshare with ‘All Nippon Airways’ of which country?
Ans- Japan
9• हाल ही में ‘ICC T20 वर्ल्ड कप’ का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
Who has been recently appointed as the brand ambassador of ‘ICC T20 World Cup’?
Ans- Usain Bolt
10• हाल ही में भारतीय शस्त्रागार में बैलेस्टिक मिसाइल क्रिस्टल मास 2 का सफल परीक्षण कहाँ किया गया है?
Where has the ballistic missile Crystal Mass 2 been successfully tested in the Indian arsenal recently?
Ans- Andaman Nicobar
25 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
*➼ ‘D. Gukesh has become the youngest chess player in the world to win the FIDE Candidates Chess Tournament. *
‘डी. गुकेश’ फिडे कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बने है।
➼ Reserve Bank of India (RBI) ‘Ajit Kumar K. Of.’ Has been appointed as the Managing Director and CEO of ‘Dhan Lakshmi Bank’.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘अजीत कुमार के. के.’ को ‘धन लक्ष्मी बैंक’ का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है।
➼ Slovenia has become the 39th country to join the Artemis agreement.
‘स्लोवेनिया’ आर्टेमिस समझौते में शामिल होने वाला 39वां देश बन गया है ।
➼ ‘Amazon Pay’ has tied up with ‘National Payment Corporation of India’ (NPCI) to launch credit services on UPI.
‘Amazon Pay’ ने UPI पर क्रेडिट सेवाएं शुरू करने के लिए ‘नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) के साथ समझौता किया है।
Railway GK Questions in Hindi | रेलवे द्वारा पूछे गए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न
➼ ‘META’ unveils language model Llama 3 and real-time image generator.
‘META’ ने भाषा मॉडल लामा 3 और रीयल-टाइम इमेज जनरेटर का अनावरण किया है।
➼ ‘Hindustan Zinc’ has become the third largest silver producing company globally.
‘हिंदुस्तान जिंक’ वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी चांदी उत्पादक कंपनी बन गई है।
➼ Recently ‘DD News’ has launched its new logo.
हाल ही में ‘डी डी न्यूज़’ ने अपना नया लोगो लॉन्च किया है।
➼ ‘Jason Wilcox’ has been appointed as technical director by Manchester United.
‘जेसन विलकॉक्स’ को मैनचेस्टर यूनाइटेड ने तकनीकी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
➼ JNU Professor Surinder. S. Jodhka’ and Associate Professor ‘Vikas Gupta’ of Azim Premji University have been nominated for the Dr. Malcolm Adisesia National Award 2024.
JNU के प्रोफेसर ‘सुरिंदर. एस. जोधका’ और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर ‘विकास गुप्ता’ को डॉ. मैल्कम आदिसेशिया राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 के लिए नामित किया गया है।
➼ ‘Balraj Panwar’ has secured India’s first quota for Paris Olympics.
‘बलराज पंवार’ ने पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का पहला कोटा हासिल किया है।
➼ ‘Aradhana Patnaik’ has been appointed as Additional Secretary in the Union Ministry of Health and Family Welfare.
‘आराधना पटनायक’ को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
➼ ‘Finland’ has topped the list of the world’s happiest countries for the 7th time in a row.
‘फिनलैंड’ को लगातर 7वीं बार दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की सूची में शीर्ष स्थान मिला है ।
➼ The first ‘ Automated Driving Test Track’has been opened in Ayodhya city of Uttar Pradesh .
उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में पहला ‘ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक’ खोला गया है ।
➼ Prime Minister Narendra Modi has inaugurated ‘ Startup Mahakumbh’ at Bharat Mandapam in New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ का उद्घाटन किया हैं ।
➼ Recently the Indian Council of Agricultural Research has signed an MoU with ‘ Dhanuka Agritech Limited’ .
हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने ‘धानुका एग्रीटेक लिमिटेड’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ।
➼ The 47th meeting of the ‘ National Archivist Committee’ has been organized in Srinagar .
श्रीनगर में ‘राष्ट्रीय पुरालेखपाल समिति’ की 47वीं बैठक आयोजित की गई है ।
➼ Recently ‘ Grid Controller of India Limited’ (GRID-India) has achieved the status of Miniratna Category-I Central Public Sector Enterprise.
हाल ही में ‘ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (ग्रिड-इंडिया) ने मिनीरत्न श्रेणी-I केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का दर्जा प्राप्त किया है ।
➼ Uttar Pradesh Police has launched the digital platform ‘ Trinetra 2.0’ .
उत्तर प्रदेश पुलिस ने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘त्रिनेत्र 2.0′(Trinetra 2.0) लॉन्च किया है ।
➼ India’s first oil palm processing plant has started in Arunachal Pradesh .
अरुणाचल प्रदेश में भारत का ‘पहला ऑयल पाम प्रोसेसिंग संयंत्र’ शुरू हुआ है।
➼ हाल ही में ‘गुयाना’ ने भारत निर्मित डोर्नियर विमान खरीदने के लिए समझौता किया है ।
24 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
प्रश्न – हाल ही में विश्व लीवर दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर – 19 अप्रैल
प्रश्न – हाल ही में किसे भारतीय नौसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – दिनेश त्रिपाठी
प्रश्न – हाल ही में किसने आगामी खिलाड़ी के लिए हॉकी इंडिया का असुंता लाकड़ा पुरस्कार जीता है?
उत्तर – दीपिका सोरेंग
प्रश्न – हाल ही में किसे स्काईट्रैक वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स 2024 में विश्व का सबसे अच्छा एयरपोर्ट किसे घोषित किया गया ?
उत्तर – हमाद इंटरनेशनल
प्रश्न – हाल ही में हिंदुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्तपदन में कौनसे स्थान पर है ?
उत्तर – तीसरे
प्रश्न – हाल ही में AFMS और किस IIT ने सैनिकों की स्वस्थ समस्याओं के समाधान के लिए समझौता किया है ?
उत्तर – IIT कानपुर
प्रश्न – हाल ही में संपत्ति के आधार पर एशियन प्रशांत में शीर्ष 50 ऋणदाताओं में कितने भारतीय बैंक शामिल है ?
उत्तर – तीन
प्रश्न – हाल ही में किसे मेल्कम आदिशेसीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ?
उत्तर – उत्स पटनायक
प्रश्न – हाल ही में आईपीएल में 250वा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने ?
उत्तर – रोहित शर्मा
प्रश्न – हाल ही में इंटेल ने किसे भारत क्षेत्र के प्रमुख रूप में घोषित किया गया है ?
उत्तर – संतोष विश्वनाथन
प्रश्न – हाल ही में रमन सुब्बाराव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर – क्रिकेटर
प्रश्न – हाल ही में ISRO ने किस वर्ष तक मालवा मुक्त अंतरिक्ष हासिल करने का निर्णय लिया है ?
उत्तर – 2030
प्रश्न – हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख ने कहां हाईटेक लब का उद्घाटन किया है ?
उत्तर – उज़्बेकिस्तान
प्रश्न – हाल ही में किसे ऊर्जा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – कौशिक राजशेखर
प्रश्न – हाल ही में भारत किस देश को ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप देगा?
उत्तर – फिलिपिंस
23 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. आईपीईएफ द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जायेगा? – सिंगापुर
2. भारत ने विदेशी सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है? – म्यांमार
3. राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जायेगा? – रांची
4. हाल ही में विप्रो ने किसे कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया है? – श्रीनिवास पल्लिया
5. पीटर पेलेग्रिनी हाल ही में किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं? – स्लोवाकिया
6. हाल ही में खबरों में रहा सुखना वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? – चंडीगढ़
7. हाल ही में योग महोत्सव का आयोजन किस स्थान पर किया गया है? – पुणे, महाराष्ट्र
8. शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार BSE का मार्केट कैप पहुंचा? – 400 लाख करोड़ के पार
9. भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की रिपोर्ट अनुसार फरवरी महीने में देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या पहुंच गई? – 119.7 करोड़
10. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.951 अरब डॉलर बढ़कर पहुंचा? – 645.583 अरब डॉलर
11. इसरो टीम को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित ‘जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – चंद्रयान-3 मिशन
12. कौन आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं? – विराट कोहली
13. सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – मनोज पांडा
14. कहाँ में ‘खुबानी खिलना महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है? – लद्दाख
15. हाल ही में किस देश में नई स्वर्ण समर्थित मुद्रा ‘ZiG’ शुरू की गई है? – जिम्बाब्वे
16. भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया? -टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड
17. टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड और सैटेलोजिक के सहयोग से विकसित TSAT-1A उपग्रह को किस अंतरिक्ष एजेंसी ने लॉन्च किया? – स्पेसएक्स
18. हाल ही में खबरों में रहा ‘TSAT-1A’ किस प्रकार का उपग्रह है? – पृथ्वी अवलोकन उपग्रह
19. आइसलैंड के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है? – बजरनी बेनेडिक्टसन
20. आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है? – साइमन हैरिस
21. पीटर हिग्स, जिनका हाल ही में निधन हो गया, को किस शोध के लिए नोबेल पुरस्कार मिला? – गॉड पार्टिकल की खोज
22. आइसलैंड की प्रधानमंत्री कौन थी जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया था? – कैटरीन जैकब्सडॉटिर
23. हाल ही में किसके द्वारा वॉयस क्लोनिंग टूल ‘वॉयस इंजन’ का अनावरण किया गया है? – OpenAI
24. ‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन कहाँ में किया जाएगा? – नई दिल्ली
25. सी-डोम वायु रक्षा प्रणाली, जो हाल ही में खबरों में देखी गई, किस देश द्वारा विकसित की गई है? – इजराइल
26. कहाँ में ‘खुबानी खिलना महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है? – लद्दाख
27. “प्लानिंग फॉर इंडियाज अर्बनाइजेशन” पुस्तक किसने लिखी? – विद्याधर के. फाटक
28. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है? – विराट कोहली
29. कौन अप्रैल 2024 तक ATP रैंकिंग इतिहास में सबसे उम्रदराज विश्व नंबर 1 बन गया है? – नोवाक जोकोविच
30. हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है? – यूसुफ रजा गिलानी
31. एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है? – किर्गिस्तान
32. टी20 क्रिकेट में 7,000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय कौन बने है? – सूर्यकुमार यादव
33. हाल ही में, कौन सा देश समुद्री मार्गों के माध्यम से रूसी कच्चे तेल के प्राथमिक आयातक के रूप में भारत से आगे निकल गया है? – चीन
34. Fiscal Monitor Report, जो हाल ही में समाचारों में देखी गई, किस संगठन द्वारा प्रकाशित की गई है? – IMF
35. ग्लोबल हेपेटाइटिस रिपोर्ट 2024, हाल ही में किस संगठन द्वारा जारी की गई? – WHO
22 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
प्रश्न 1:- लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार किस भारतीय अभिनेता को प्रदान किया जाएगा?
उत्तर :- अमिताभ बच्चन को।
प्रश्न 2:- Apple और किसने भारत में नवीकरणीय ऊर्जा को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग किया है?
उत्तर :- CleanMax ने।
प्रश्न 3:- वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
उत्तर :- अबू धाबी में।
प्रश्न 4:- किस कंपनी ने जीवन बीमा नवाचार के लिए IdeationX प्रस्तुत किया है?
उत्तर :- SBI Life ने।
प्रश्न 5:- 19 अप्रैल 2024 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व यकृत दिवस।
प्रश्न 6:- विजडन के शीर्ष क्रिकेटर के रूप में किन्हें नामित किया गया है?
उत्तर :- पैट कमिंस और साइवर-ब्रंट को।
प्रश्न 7:- DRDO ने ओडिशा के तट से किस मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर :- स्वदेशी प्रौद्योगिकी क्रूज़ मिसाइल (ITCM) का।
प्रश्न 8:- कौन-सा देश ‘Men5CV’ वैक्सीन बनाने वाला पहला देश कौन-सा है?
उत्तर :- नाइजीरिया।
प्रश्न 9:- पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक कौन बनें हैं?
उत्तर :- गोपी थोटाकुरा।
प्रश्न 10:- TIME मैगजीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुई है?
उत्तर :- आलिया भट्ट।
प्रश्न 11:- भारत और किस देश ने रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक आईटी लैब का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- उज्बेकिस्तान ने।
प्रश्न 12:- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- सौरभ गर्ग को।
प्रश्न 13:- किसके द्वारा उच्च नाइट्रोजन सामग्री के साथ नैनो यूरिया लॉन्च किया जाएगा?
उत्तर :- भारत की इफको।
प्रश्न 14:- अयोध्या में श्रीराम ‘सूर्य तिलक’ कार्यक्रम में किस भारतीय संस्थान ने अहम भूमिका निभाई है?
उत्तर :- Indian Institute of Astrophysics ने।
प्रश्न 15:- किस राज्य में अंडरवाटर विशेषता एवं मूल्यांकन के लिए एक Advanced Submersible Platform (Space) का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर :- केरल राज्य में।
प्रश्न 16:- JSW Steel ने कितने विदेशी बैंकों से 900 मिलियन डॉलर का ऋण जुटाया है?
उत्तर :- 8 विदेशी बैंकों से।
प्रश्न 17:- लिंडे ने ग्लास उत्पादन के लिए किस देश में दूसरे हरित हाइड्रोजन संयंत्र की घोषणा की है?
उत्तर :- ब्राजील में।
प्रश्न 18:- भारत की पवन ऊर्जा क्षमता कब तक 122 गीगावाट तक पहुंच जाएगी?
उत्तर :- 2032 तक।
प्रश्न 18:- वित्त वर्ष 24 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात बढ़कर कितना बिलियन डॉलर हुआ है?
उत्तर :- 29.12 बिलियन डॉलर।
प्रश्न 20:- पेमेंट एग्रीगेटर बनने के लिए CRED को किसने मंजूरी दे दी है?
उत्तर :- RBI ने।
प्रश्न 21:- किस शहर के तिरंगा बर्फी और धलुआ मूर्ति धातु कास्टिंग शिल्प को जीआई टैग दिया गया है?
उत्तर :- वाराणसी के।
प्रश्न 22:- कौन-सा देश ऊर्जा परिवर्तन में भारत की मदद करने को तैयार है?
उत्तर :- स्वीडन।
प्रश्न 23:- किस देश में 16वें विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर :- संयुक्त अरब अमीरात में।
प्रश्न 24:- NTPC Green Energy ने Renewable Energy Projects के विकास के लिए किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर :- इंडस टावर्स के साथ।
प्रश्न 25:- किस Airport को ‘सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा स्टाफ’ के लिए स्काईट्रैक्स पुरस्कार दिया गया है?
उत्तर :- GMR Hyderabad International Airport को।
प्रश्न 26:- किस देश ने डेनमार्क से 24 F-16 जेट के लिए 300 मिलियन डॉलर का सौदा किया है?
उत्तर :- अर्जेंटीना ने।
प्रश्न 27:- देश के नए नौसेना प्रमुख कौन होंगे?
उत्तर :- वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी।
प्रश्न 28:- किस कंपनी ने सागर को हाई-वोल्टेज सेमीकंडक्टर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए साझेदारी की है?
उत्तर :- हिताची आर्म ने।
प्रश्न 29:- किस कंपनी के द्वारा भारत में 1 अरब डॉलर के नए प्लांट में जगुआर लैंड रोवर कारों का निर्माण किया जाएगा?
उत्तर :- टाटा मोटर्स द्वारा।
प्रश्न 30:- Artemis Accords को Join करने वाला 38वां देश कौन-सा बना है?
उत्तर :- स्वीडन।
21 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. ‘ विश्व विरासत दिवस 2024’ की थीम क्या है?
A. विविधता की खोज और अनुभव करें ✅
B. विरासत में बदलाव
C. जटिल अतीत: विविध भविष्य
D. विरासत और जलवायु
2. अप्रैल, 2024 में वर्तमान प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद किसे नौसेना स्टाफ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?
A. विनेश के त्रिपाठी
B. अनुज कुमार
C. गिरीश चंद्र पांडा
D. दिनेश के त्रिपाठी✅
3. हाल ही में, किस राज्य में ध्वनिक लक्षण वर्णन और मूल्यांकन (SPACE) के लिए एक अत्याधुनिक सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन किया गया ?
A. केरल✅
B. तमिलनाडु
C. महाराष्ट्र
D. ओडिशा
4. स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला?
A. चांगी हवाई अड्डा (सिंगापुर)
B. टोक्यो हानेडा हवाई अड्डा
C. हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा) ✅
D. दुबई हवाई अड्डा
5. हाल ही में खबरों में रहा ‘सलास वाई गोमेज़’ क्या है?
A. पृथ्वी अवलोकन उपग्रह
B. परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी
C. ग्रेट लेक्स क्षेत्र में पाई जाने वाली आक्रामक प्रजातियां
D. दक्षिणपूर्वी प्रशांत महासागर में समुद्री पर्वतमाला✅
6. किस कंपनी ने सीमेंट निर्माता की विनिर्माण क्षमता में मदद करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स में अतिरिक्त 8,339 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 70.3 प्रतिशत तक बढ़ गई है?
A. टाटा समूह
B. अल्ट्रा टेक
C. अडानी समूह✅
D. रिलायंस समूह
7. क्लीनमैक्स ने पूरे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को अपनाने में तेजी लाने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
A. माइक्रोसॉफ्ट
B. ऐप्पल✅
C. एडोब
D. गूगल
Rajasthan Patwari Exam 2024, Form Date, Total Post, Salary: राजस्थान पटवारी भर्ती अधिसूचना जारी, यहां देखें भर्ती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
8. ग्रीन हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण परियोजनाओं के लिए विदेशी मुद्राओं में ऋण विकल्पों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए IRDEA ने कहाँ एक कार्यालय खोला है?
A. बेंगलुरु
B. नई दिल्ली
C. चेन्नई
D. गांधीनगर✅
9. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मजबूत घरेलू मांग और बढ़ती कामकाजी उम्र की आबादी के कारण 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान 6.5% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है?
A. 6.4%
B. 6.7%
C. 6.8%✅
D. 6.2%
10. हाल ही में, कौन सी भारतीय कंपनी विश्व स्तर पर चांदी की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक बन गई है?
A. टाटा इंडस्ट्री
B. हिन्दुस्तान जिंक✅
C. जिंदल स्टील
D. अडानी जिंक
11. प्रतिवर्ष किस दिन विश्व लीवर दिवस मनाया जाता है?
A. 17 अप्रैल
B. 18 अप्रैल
C. 19 अप्रैल✅
D. 20 अप्रैल
12. हाल ही में किसने ‘ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम (GCP)’ कार्यान्वयन नियम 2023 के मसौदे को अधिसूचित किया?
A. नीति आयोग
B. वित्त मंत्रालय
C. राष्ट्रीय विकास परिषद्
D. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC)✅
13. पानीपत का प्रथम युद्ध कब लड़ा गया था?
A. 20 अप्रैल 1526 को
B. 21 अप्रैल 1526 को✅
C. 22 अप्रैल 1526 को
D. 23 अप्रैल 1526 को
14. हाल ही में किसके पर्सिवरेंस रोवर, ने दस रॉक सैंपल ट्यूब के साथ पहला “सैंपल डिपो ऑन अनदर वर्ल्ड” बनाया है?
A. NASA✅
B. ISRO
C. JAXA
D. CNA
All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams
15. “कार्बन क्रेडिट” की अवधारणा निम्नलिखित में से किससे उत्पन्न हुई है?
A. पृथ्वी शिखर सम्मेलन, रियो डी जनेरियो
B. क्योटो प्रोटोकॉल✅
C. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
D. G-8 शिखर सम्मेलन, हेलीजेंडम
20 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय वेटलिफ्टर कौन बन गए हैं? – मीराबाई चानू
2. आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है? – 6.50
3. नेशनल मेरीटाइम डे (राष्ट्रीय समुद्री दिवस) प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 05 अप्रैल
4. नेशनल मेरीटाइम डे 2024 का थीम क्या है? – “भविष्य को नेविगेट करना: सुरक्षा पहले” (Navigating the Future: Safety First)
5. नाटो रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के कितने अरब यूरो का फंड तैयार कर रहा है? – 100 अरब यूरो
6. कठिया गेहूं, जिसे हाल ही में जीआई टैग मिला है, किस राज्य से संबंधित है? – उत्तर प्रदेश
7. हाल ही में, भारत के राष्ट्रपति ने किस स्थान पर कैंसर के लिए भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी का शुभारंभ किया? – IIT बॉम्बे
8. हाल ही में खबरों में रहा अहोबिलम तीर्थ किस राज्य में स्थित है? – आंध्र प्रदेश
9. हाल ही में कहाँ की बांसुरी को GI टैग मिला है? – पीलीभीत
10. हाल ही में मालदीव के बाद किस देश में इंडिया आउट अभियान तेज हो गया है? – बांग्लादेश
All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams
11. हाल ही में खबरों में रहा पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है? – आंध्र प्रदेश
12. हाल ही में किस देश ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ दक्षिण चीन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया? – फिलीपींस
13. 16 अप्रैल से किस देश में विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा? – संयुक्त अरब अमीरात के मसदर में
14. बिंदयारानी देवी ने थाईलैंड में हो रहा अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग फेडरेशन विश्व कप 2024 में कौन-सा मेडल जीता है? – ब्रॉन्ज मेडल
15. आईपीएल के इतिहास में 6 बार 200 रन या उससे ज्यादा का टारगेट चेज करने वाली टीम बनीं? – पंजाब किंग्स
16. हाल ही में भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 01 लाख मेगावाट तक बढाने का लक्ष्य रखा है? – 2047
17. हाल ही में 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? – SJVN लिमिटेड
18. हाल ही में भारत मालदीव और किस देश ने दोस्ती 16 अभ्यास आयोजित किया है? – श्रीलंका
19. हाल ही में चर्चा में रहा ऑपरेशन संकल्प किस क्षेत्र से संबंधित है? – समुद्री सुरक्षा
20. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस 2024’ का विषय क्या है? – मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार
हिंदी व्याकरण के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Online Test hindi grammar Questions
21. पेरिस में आयोजित होने वाले 33वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 में जूरी सदस्य नियुक्त होने वाले पहले भारतीय कौन हैं? – बिल्किस मीर
22. हाल ही में खबरों में रहा फणीगिरी बौद्ध स्थल किस राज्य में स्थित है? – तेलंगाना
23. साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है, जो भारत में दिखाई नहीं देगा? – 8 अप्रैल 2024
24. चंद्र ध्रुवीय अन्वेषण मिशन (LUPEX), जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किन दो अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच एक संयुक्त मिशन है? – इसरो और जाक्सा
25. नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का कहाँ से डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है? – ओडिशा के तट
26. कहाँ में पुरातात्विक उत्खनन से 5,200 वर्ष पुरानी ‘हड़प्पा बस्ती’ का पता चला है? – गुजरात के कच्छ
27. किसने One Vehicle, One FASTag नियम लागू किया है? – ‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI)
28. कौन सा राज्य 69 जीआई टैग हासिल करने वाला देश का अग्रणी राज्य बना है? – उत्तर प्रदेश
29. हाल ही में ‘सागर कवच’ एक्सरसाइज का आयोजन कहां किया गया? – लक्षद्वीप
30. किस संगीत वाद्ययंत्र के लिए महाराष्ट्र के मिराज शहर को जीआई टैग प्रदान किया गया? – सितार और तानपुरा
50+ Dwitiya Vyanjan hindi Grammar | द्वित्व व्यंजन व द्वित्व व्यंजन के 20 शब्द
31. किसने CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल जीता है? – पंकज आडवाणी
32. किसने राष्ट्रमंडल खेल 2026 की मेजबानी से इनकार कर दिया है? – सिंगापुर
33. विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में सबसे अधिक डोपिंग के मामलों की संख्या किस देश में पाई गई है? – भारत
34. किस बैंक ने RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर ‘राकेश मोहन’ को अपने आर्थिक सलाहकार पैनल के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है? – विश्व बैंक समूह
35. Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा हाल ही में कौन-सा शॉपिंग ऐप लॉन्च किया है? – PaiPai ऐप
36. हाल ही में, ‘परिवर्तन चिंतन’ नामक पहला त्रिपक्षीय सेवा योजना सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था? – दिल्ली में (केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा 8 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में उद्घाटन ‘परिवर्तन चिंतन’ त्रि-सेवा सशस्त्र बल योजना सम्मेलन आयोजित किया गया।)
37. हाल ही में विशेश्वर राव का निधन हुआ है वे कौन थे? – अभिनेता
19 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ‘कुवैत’ के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
2. ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
3. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार ‘इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट’, दिल्ली विश्व का दसवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बना है।
4. थल सेना प्रमुख ‘जनरल मनोज पांडे’ उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए है।
5. ‘संजना सांघी’ को स्पेस इंडिया ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
6. इजरायली गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक ‘एवी विगडरसन’ को 2023 एसीएम ए. एम ट्यूरिंग पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
7. ISSF फाइनल ओलंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में ‘पलक गुलिया’ ने काँस्य पदक अपने नाम किया है।
8. नाइजीरिया मेनिनजाइटिस के खिलाफ नया टीका पेश करने वाला दुनिया का पहला देश बना है।
9. इंग्लैंड के महान स्पिनर और आईसीसी हॉल ऑफ फेम ‘डेरेक अंडरवुड’ का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
10. मध्य प्रदेश राज्य केंद्र सरकार के ‘ग्रीन क्रेडिट प्रोग्राम’ को लागू करने में शीर्ष स्थान पर रहा है।
11. ‘नलिन नेगी’ को भारतपे ने अपना नया सीईओ नियुक्त किया है।
12. ‘लॉरेंस वोंग’ सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।
13. ‘संजय शुक्ला’ को राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) का प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया है।
14. पाकिस्तान को ‘यूनाइटेड किंगडम’ ने पर्यटकों के लिए ‘बहुत खतरनाक’ देशों की लिस्ट में शामिल किया है।
15. इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ी ‘जोनाथन क्रिस्टी’ ने एशिया बैटमिंटन का खिताब अपने नाम किया है।
16. DRDO और भारतीय सेना ने राजस्थान के ‘पोखरण’ में ‘मानव-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (MPATGM) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया है।
17. मशहूर ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक सलमान रुश्दी ने अपना नया संस्मरण ‘नाइफ’ लॉन्च करने की घोषणा की है।
18. ‘रोहित शर्मा’ T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने है।
19. केंद्र सरकार ने ‘आशीष कुमार चौहान’ और ‘श्रीधर वेम्बू’ को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के सदस्य के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की है।
20. दिग्गज अभिनेता ‘राम चरण’ को चेन्नई वेल्स यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
21. हाल ही में बायजू इंडिया के सीईओ ‘अर्जुन मोहन’ ने एडटेक कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दिया है।
22. ‘डॉ. गगनदीप कांग’ को प्रतिष्ठित जॉन डर्क गेर्डनर ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
18 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1• हाल ही में किस कंपनी के CEO अर्जुन मोहन ने इस्तीफा दिया है ?
Recently, CEO of which company Arjun Mohan has resigned?
Ans- Byju’s
2• हाल ही में किस देश के बैडमिन्टन खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी ने एशिया बैडमिन्टन खिताब जीता है ?
Which country’s badminton player Jonathan Christie has recently won the Asia Badminton title?
Ans- Indonesia
3• हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए बहुत खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है ?
Which country has recently included Pakistan in the list of very dangerous countries for travel?
Ans- UK
4• हाल ही में किसने मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता है ?
Who has recently won the Monte Carlo Masters title?
Ans- Stefanos Tsitsifas
5• हाल ही में वो थी अन्ह जुआन को किस देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Recently, Anh Xuan has been appointed as the interim President of which country?
Ans- vietnam
6• हाल ही में DRDO और भारतीय सेना ने MPATGM हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण कहाँ किया है ?
Where has DRDO and Indian Army successfully tested MPATGM weapon system recently?
Ans- Rajasthan
7• हाल ही में कौनसा देश 60% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार देशो की सूची में शामिल हुआ है ?
Which country has recently joined the list of countries responsible for 60% mismanaged plastic waste?
Ans- India
8• हाल ही में Wipro ने किसे अमेरिका की 1 यूनिट का CEO घोषित किया है ?
Who has recently been appointed as the CEO of Wipro’s US 1 unit?
Ans- Malay Joshi
9• हाल ही में 500 T20 छच्क्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
Who has recently become the first Indian to hit 500 T20 sixes?
Ans- Rohit Sharma
10• हाल ही में किसने ACM A.M. ट्यूरिंग अवार्ड जीता है ?
Who has recently received the ACM A.M. Has won the Turing Award?
Ans- Evie Wigderson
17 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
Q.1. हाल ही में विश्व कला दिवस कब मनाया गया है?
a. 13 अप्रैल
b. 15 अप्रैल
c. 14 अप्रैल
d. 10 अप्रैल
Q.2. हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को यात्रा के लिए बहुत खतरनाक देशों की सूची में शामिल किया है?
a. UK
b. फ्रांस
c. जापान
d. भारत
Q.3. हाल ही में किस कंपनी के CEO अर्जुन मोहन ने इस्तीफा दिया है ?
a. Ola
b. Zomato
c. Byju’s
d. Tesla
Q.4. हाल ही में किस देश के बैडमिन्टन खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी ने एशिया बैडमिन्टन खिताब जीता है?
a. रूस
b. चीन
c. इंडोनेशिया
d. जापान
Q.5. हाल ही में नेशनल हाउसिंग बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
a. अनुराग कुमार
b. संजय शुक्ला
c. अनिरुद्ध बोस
d. अनुराग कश्यप
Q.6. हाल ही में किसने मोंटे कार्लो मास्टर्स खिताब जीता है ?
a. स्टेफानोस सित्सिफास
b. कैस्पर रूड
c. जैक क्लार्क
d. स्टीवन स्पीलबर्ग
Q.7. हाल ही में DRDO और भारतीय सेना ने MPATGM हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
a. ओडिशा
b. महाराष्ट्र
c. राजस्थान
d. हरियाणा
Q.8. हाल ही में वो थी अन्ह जुआन को किस देश की अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है?
a. सिंगापुर
b. वियतनाम
c. मलेशिया
d. जापान
Q.9. हाल ही में किसने अपना संस्मरण ‘नाइफ’ लांच करने की घोषणा की है ?
a. दिलीप गर्ग
b. सुमित सिंह
c. सलमान रुश्दी
d. विनीत उत्पल
Q.10. हाल ही में 500 T20 छच्क्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
a. हार्दिक पांड्या
b. रोहित शर्मा
c. विराट कोहली
d. महेंद्र सिंह धोनी
Q.11. हाल ही में कौनसा देश 60% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार देशो की सूची में शामिल हुआ है ?
a. भारत
b. सिंगापुर
c. मलेशिया
d. चीन
Q12. हाल ही में Wipro ने किसे अमेरिका की 1 यूनिट का CEO घोषित किया है?
a. रमन मित्तल
b. रश्मि कुमारी
c. मलय जोशी
d. रानी सिंह
Q.13. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है?
a. यूक्रेन
b. सिंगापुर
c. इजराइल
d. ईरान
Q.14. हाल ही में किसने ACM A.M. ट्यूरिंग अवार्ड जीता है ?
a. वंदिता कॉल
b. जगजीत पवाडिया
c. एवी विग्डरसन
d. इरा कोनिस्ता
Q.15. हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे तीन साल के लिए UGC के सदस्य के रूप में नामित किया है?
a. श्रीधर वेम्बू
b. आशीष कुमार चौहान
c. उपर्युक्त दोनों
d. इनमें से कोई नहीं
16 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
प्रश्न 1:- केंद्र सरकार ने FY25 के लिए कितना मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा है?
उत्तर :- 170 मिलियन टन।
प्रश्न 2:- हाल ही में राष्ट्रीय महिला कैरम का खिताब किसने जीता है?
उत्तर :- रश्मि कुमारी ने।
प्रश्न 3:- किसने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
उत्तर :- डीआरडीओ ने।
प्रश्न 4:- हाल ही में किसने तीसरी बार मोंटे कार्लो मास्टर्स का खिताब जीत लिया है?
उत्तर :- सितसिपास ने।
प्रश्न 5:- 16 अप्रैल 2024 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- World Voice Day
प्रश्न 6:- हार्वर्ड से “South Asian Person of the Year” का सम्मान किसे दिया गया है?
उत्तर :- अवंतिका वंदनपु को।
प्रश्न 7:- भारत ने किस देश को 10,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है?
उत्तर :- श्रीलंका को।
प्रश्न 8:- LIC ने हिंदुस्तान यूनिलीवर में इक्विटी हिस्सेदारी कितने प्रतिशत से अधिक बढ़ाई है?
उत्तर :- 5 प्रतिशत।
प्रश्न 9:- किस देश के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं?
उत्तर :- नेपाली क्रिकेटर ने।
प्रश्न 10:- IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर किस टीम ने बनाया है?
उत्तर :- SRH ने।
प्रश्न 11:- सरकार ने बागवानी किसानों को सब्सिडी देने के लिए किस प्लेटफार्म को लॉन्च किया है?
उत्तर :- ‘सीडीपी-सुरक्षा’।
प्रश्न 12:- सीबीआई में संयुक्त निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- अनुराग कुमार को।
प्रश्न 13:- राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी,भोपाल का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- जस्टिस अनिरुद्ध बोस को।
प्रश्न 14:- सिंगापुर के नए प्रधानमंत्री कौन होंगे?
उत्तर :- लॉरेंस वोंग।
प्रश्न 15:- एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में उदित ने कौन-सा पदक जीता है?
उत्तर :- रजत पदक।
15 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
Who has recently been appointed as the new CEO of Wipro?
हाल ही में किसे Wipro का नया CEO नियुक्त किया गया है ?
Answer: — Srinivas Palliya/श्रीनिवास पल्लिया
Where has Yoga Mahotsav been organized recently?
हाल ही में कहां योग महोत्सव का आयोजन किया गया है ?
Answer: — Pune/पुणे
Where recently has the Booth Raabta website been launched for election related information?
हाल ही में कहां चुनाव संबंधी जानकारी के लिए बूथ राब्ता वेबसाइट लॉन्च की गई है ?
Answer: — Punjab/पंजाब
Who has become the player who has scored the most centuries in the IPL recently?
हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन बना है ?
Answer: — Virat Kohli/विराट कोहली
Gangu Ramsay has passed away recently. Who was he?
हाल ही में गंगू रामसे का निधन हुआ है वे कौ थे ?
Answer: — Cinematographer/सिनेमेटोग्राफर
50+ HINDI GRAMMAR ONLINE TEST
Where has Apricot Blossom Festival 2024 started recently?
हाल ही में कहां खुबानी खिलना महोत्सव 2024 शुरू हुआ है ?
Answer: — Ladakh/लद्दाख
Who will receive the German Democracy Award recently?
हाल ही में किसे जर्मन लोकतंत्र पुरस्कार मिलेगा ?
Answer: — Yulia Lanaya/यूलिया लनया
Which country has recently changed its employment visa program?
हाल ही में किस देश ने अपने रोजगार वीजा कार्यक्रम में बदलाव किया है ?
Answer: — New Zealand/न्यूजीलैंड
Who has recently won the F1 Japanese Grand Prix 2024?
हाल ही में किसने F1 जापानी ग्रा प्री 2024 जीती है ?
Answer: — Max Verstappen/मैक्स वर्स्टप्पन
Where has the Indian Coast Guard recently inaugurated the aquatic centre?
हाल ही में भारतीय तट रक्षक बल ने कहां जलीय केंद्र का उद्घाटन किया है ?
Answer: — TamilNadu/तमिलनाडु
Recently, the sitar made in Miraj city of which state has got the GI tag of Tanpura?
हाल ही में किस राज्य के मिराज शहर में बने सितार को तानपुरा का GI टैग मिला है ?
Answer: — Maharashtra/महाराष्ट्र
Which country has recently declared John Tinniswood as the world’s oldest living person?
हाल ही में किस देश ने जॉन टिनिसवुड को दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति घोषित किया गया है ?
Answer: — Britain/ब्रिटेन
Recently Peter Pellegrini has won the presidential election of which country?
हाल ही में पीटर पेलेग्रिनी ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
Answer: — Slovakia/स्लोवाकिया
Recently, the book ‘The Idea of Democracy’ written by whom has been released?
हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन हुआ है ?
Answer: — Sam Pitroda/सम पित्रोदा
All-India Online Mock Test Series for Competitive Govt. Exams
Where will the recent Triseva conference Parivartan Chintan be held?
हाल ही में त्रिसेवा सम्मेलन परिवर्तन चिंतन कहां आयोजित होगा ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
14 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
➼ Recently the team of ‘ Chandrayaan 3’ has been awarded the top honor by the US based Space Foundation.
हाल ही में ‘चंद्रयान 3’ की टीम को अमेरिका आधारित स्पेस फाउंडेशन द्वारा शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया गया है।
➼ ‘ National Women’s Hockey League 2024-25’ will be organized for the first time in the state of Jharkhand .
झारखंड राज्य में पहली बार ‘राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग 2024-25’ का आयोजन किया जाएगा।
➼ The European Union will cooperate with India to increase innovation in EV battery recycling.
यूरोपियन यूनियन EV बैटरी रीसाइक्लिंग में इनोवेशन को बढ़ाने के लिए भारत के साथ सहयोग करेगा।
➼ ‘Tarun Bajaj’ has been appointed Chairman of the US India Tax Forum.
‘तरुण बजाज’ को US इंडिया टैक्स फोरम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ ‘HDFC Bank ‘ has become the first private bank to open its branch in Lakshadweep.
‘HDFC बैंक’ लक्षद्वीप में अपनी शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक बना है।
➼ ‘Sunil Sharma’ has been appointed Chairman and Managing Director of SJVM.
‘सुनील शर्मा’ को SJVM का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
50+ HINDI GRAMMAR ONLINE TEST
➼ According to Hurun Global Unicorn Index 2024, ‘ India’ has got the third rank.
हुरुन ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2024 के अनुसार ‘भारत’ को तीसरा रैंक मिला है।
➼ Recently ‘Sarhul festival’ has been celebrated in the state of Jharkhand .
हाल ही में झारखंड राज्य में ‘सरहुल त्योहार’ मनाया गया है।
➼ Siddharth Rajasekar has unveiled Volumes 2 and 3 of his book series ‘ I Can Coach’ at the Pioneering Freedom Business Retreat 2024.
सिद्धार्थ राजसेकर ने पायनियरिंग फ्रीडम बिजनेस रिट्रीट 2024 में अपनी पुस्तक शृंखला ‘आई कैन कोच’ के खंड-2 और 3 का अनावरण किया है।
➼ ‘Sumit Nagal’ has become the first Indian player to win a main draw match at Monte Carlo Masters.
‘सुमित नागल’ मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
13 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
Who has become the eighth Indian to score 7,000 or more runs in T20 cricket?
टी20 क्रिकेट में 7,000 या अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय कौन बने है?
Answer: — Surya Kumar Yadav
When is the International Human Space Flight Day observed every year?
अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
Answer: — 12 April
Wayanad Wildlife Sanctuary, recently seen in news, is located in which state?
हाल ही में खबरों में रहा वायनाड वन्यजीव अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
Answer: — Kerala
Recently, which bank became the first private bank to open a branch in Lakshadweep?
हाल ही में, कौन सा बैंक लक्षद्वीप में शाखा खोलने वाला पहला निजी बैंक बन गया?
Answer: — HDFC bank
With whom has KABIL signed an agreement for technical cooperation for minerals?
केएबीआईएल ने खनिजों के लिए तकनीकी सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Answer: — CSIR-IMMT
Where was the first steel cutting ceremony of Fleet Support Ships for the Indian Navy held?
भारतीय नौसेना के लिए फ्लीट सपोर्ट जहाजों की पहली स्टील कटिंग समारोह का आयोजन कहां किया गया?
Answer: — Visakhapatnam
Who has been appointed the head of the US-India Tax Forum?
यूएस-इंडिया टैक्स फोरम का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: — Tarun Bajaj
Who has been recently elected as the Chairman of the Senate, the upper house of the Pakistani Parliament?
हाल ही में पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट का अध्यक्ष किसे चुना गया है?
Answer: — Yusuf Raza Gilani
RAJASTHAN
Recently, who has become the first Indian monk to be honoured with the American President’s Gold Volunteer Service award?
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति के गोल्ड वालंटियर सर्विस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय भिक्षु कौन बने हैं?
Answer: — Acharya Lokesh Muni
In which country is the Asian Wrestling Championship 2024 being organized?
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
Answer: — Kyrgyzstan
12 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
प्रश्न 1:- भारतीय नौसेना द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
उत्तर :- नई दिल्ली में।
प्रश्न 2:- मोंटे कार्लो मास्टर्स में मुख्य ड्रॉ मैच जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
उत्तर :- सुमित नागल।
प्रश्न 3:- भारत ने किस देश में स्थित सिटवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है?
उत्तर :- म्यांमार।
प्रश्न 4:- किन्हें स्वतंत्रता पुरस्कार सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- अलेक्सी नवलनी और यूलिया नवलनाया को।
प्रश्न 5:- 10 अप्रैल 2024 को पूरे विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व होम्योपैथी दिवस।
प्रश्न 6:- हाल ही में किसने Igla-S MANPADS का अधिग्रहण किया है?
उत्तर :- भारतीय सेना ने।
प्रश्न 7:- भारत के पहले प्राइवेट सब-मीटर रिज़ॉल्यूशन सर्विलांस सैटेलाइट को किसने लांच किया है?
उत्तर :- टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने।
प्रश्न 8:- हाल ही में दुनिया के सबसे उम्रदराज शख्स कौन बने हैं?
उत्तर :- जॉन टिनिसवुड।
प्रश्न 9:- राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग का उद्घाटन किस शहर में किया जाएगा?
उत्तर :- रांची शहर में।
प्रश्न 10:- किस देश के द्वारा ZiG नामक एक नई स्वर्ण-समर्थित मुद्रा की शुरूआत की गई है?
उत्तर :- जिम्बाब्वे द्वारा।
हिंदी व्याकरण के 50+ महत्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण Online Test hindi grammar Questions
प्रश्न 11:- FY24 में मुद्रा ऋण में कितने लाख करोड़ रुपए से अधिक की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है?
उत्तर :- 5 लाख करोड़ रुपए।
प्रश्न 12:- हाल ही में विप्रो के किसे CEO & MD कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर :- श्रीनिवास पल्लिया।
प्रश्न 13:- किस देश के सेना के द्वारा माउंट एवरेस्ट से कचरा इकट्ठा करने के लिए अभियान की शुरुआत की जाएगी?
उत्तर :- नेपाल सेना।
प्रश्न 14:- भारत को पीछे छोड़ते हुए कौन-सा देश रूस से सर्वाधिक क्रूड आयल का आयातक बना है?
उत्तर :- चीन।
प्रश्न 15:- IPEF द्वारा क्लीन एनर्जी इन्वेस्टर फोरम का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
उत्तर :- सिंगापुर में।
प्रश्न 16:- किसने दो दिवसीय होम्योपैथिक संगोष्ठी का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने।
प्रश्न 17:- किन्हें ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- कामिंडु मेंडिस और मैया बाउचर को।
प्रश्न 18:- भारत और किसने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप के लिए एक पहल की शुरूआत की है?
उत्तर :- European Union (EU) ने।
प्रश्न 19:- स्टार्टअप फाइनेंसिंग के लिए SINE, IIT बॉम्बे और किस बैंक ने साझेदारी की है?
उत्तर :- केनरा बैंक ने।
प्रश्न 20:- 11 अप्रैल 2024 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस।
NEW HARYANA GK QUESTIONS
प्रश्न 21:- आयरलैंड के सबसे युवा प्रधान मंत्री कौन बने हैं?
उत्तर :- साइमन हैरिस।
प्रश्न 22:- मृदा क्षरण के कारण भारत ने कितने वर्ग किमी से अधिक भूमि खो दी है?
उत्तर :- 1,500 वर्ग किमी।
प्रश्न 23:- इसरो को किस मिशन के लिए प्रतिष्ठित ‘जॉन एल. ‘जैक’ स्विगर्ट जूनियर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- चंद्रयान-3 मिशन।
प्रश्न 24:- ‘गॉड पार्टिकल’ की खोज करने वाले पीटर हिग्स का कितने साल की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर :- 94 साल की उम्र में।
प्रश्न 25:- पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेताओं को कितने अमेरिकी डॉलर से सम्मानित करेगा?
उत्तर :- 50,000 अमेरिकी डॉलर से।
प्रश्न 26:- Dutch NXP Semiconductors किस देश में अनुसंधान एवं विकास उपस्थिति को दोगुना करने का विचार कर रही है?
उत्तर :- भारत में।
प्रश्न 27:- एयर इंडिया ने किसे वैश्विक हवाईअड्डा संचालन के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर :- जयराज शनमुगम को।
प्रश्न 28:- आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर :- साइमन हैरिस ने।
प्रश्न 29:- सोलहवें वित्त आयोग के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- मनोज पांडा को।
प्रश्न 30:- किस देश में यूनेस्को विश्व धरोहर युवा पेशेवर फोरम 2024 आयोजित किया जाएगा?
उत्तर :- अपने प्यारे देश भारत में।
11 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
➼ India has illuminated Qutub Minar with the flag of the country ‘Rwanda’ on the 30th anniversary of the ‘ Rwanda Genocide’ .
भारत ने ‘रवांडा नरसंहार’ (Rwanda Genocide) की 30वीं बरसी पर कुतुब मीनार को ‘रवांडा’ देश के झंडे से रोशन किया है।
➼ The seventh round of talks for a trade agreement between India and Peru has started.
भारत और ‘पेरू’ के बीच व्यापार समझौते के लिए सातवें दौर की बातचीत शुरू हुई है।
➼ Japan, the US, the Philippines and Australia have conducted their first ‘ joint maritime exercise’ in the South China Sea.
जापान, अमरीका, फ़िलीपींस और ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण चीन सागर में अपना पहला ‘संयुक्त समुद्री अभ्यास’किया है।
➼ ‘ Sitar’ and ‘ Tanpura’ made in small town Miraj of Maharashtra have been given GI tag.
महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे मिरज में बनाए जाने वाले ‘सितार’ और ‘तानपुरा’ को GI टैग प्रदान किया गया है।
➼ The book ‘The Idea of Democracy’ written by famous author Sam Pitroda has been released.
प्रसिद्ध लेखक सैम पित्रोदा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द आइडिया ऑफ डेमोक्रेसी’ का विमोचन किया गया है।
➼ Indian-origin neurologist ‘ Dr. Ashwini Keshavan’ has been included in Britain’s world-class research team.
भारतीय मूल की न्यूरोलॉजिस्ट ‘डॉ. अश्विनी केशवन’को ब्रिटेन के विश्व स्तरीय शोध दल में शामिल किया गया है।
➼ ‘Mohammedan Sporting’ has won the title of I-League competition 2023-24.
‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग’ ने आई-लीग प्रतियोगिता 2023-24 का खिताब जीता है।
➼ The ‘ Aquatic Centre’ of the Indian Coast Guard has been inaugurated in Tamil Nadu.
तमिलनाडु में भारतीय तटरक्षक बल के ‘जलीय केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।
➼ Bollywood’s veteran cinematographer ‘Gangu Ramsay’ has passed away at the age of 83.
बॉलीवुड के दिग्गज सिनेमैटोग्राफर ‘गंगू रामसे’ का 83 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
speedy current affairs yearly 2023 pdf in hindi download
10 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के प्रमुख ‘वाइस एडमिरल मार्क हैमंड’ भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।
2. हाल ही में जर्मनी ने ‘कैनाबिस’ के उपयोग को वैध किया है।
3. ‘संतोष कुमार झा’ ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए सीएमडी के रूप में पदभार संभाला हैं।
4. टाटा इंटरनेशनल ने ‘राजीव सिंघल’ को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
5. हाल ही में तमिलनाडु की ‘कोडाइकनाल सौर वेधशाला’ की 125वीं वर्षगांठ मनाई गई है।
6. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ‘डॉ. मनमोहन सिंह’ राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं।
7. ‘संजय नायर’ ‘एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया’ (ASSOCHAM) के नए अध्यक्ष बने हैं।
8. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘रवि कोटा’ ने असम के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है।
9. हाल ही में जापान ने भारतीय पर्यटकों के लिए e Visa प्रणाली शुरू की है।
10. संयुक्त राज्य अमेरिका और ‘ब्रिटेन’ ने AI सुरक्षा परीक्षण पर समझौता किया है।
11. ‘कपिल भाटिया’ को होटल इन्वेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस-साउथ एशिया (HICSA) 2024 में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
12. ‘एस्ट्रिड शोमेकर’ को जैव विविधता पर कन्वेंशन के कार्यकारी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
13. EIU की रिपोर्ट के अनुसार ‘सिंगापुर’ व्यापार करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी जगह है।
14. तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ लक्षद्वीप द्वीप समूह में आयोजित किया जाएगा।
15. अदाणी ग्रीन 10,000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी है।
Rajasthan BSTC 2024 Application form राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा
16. बिजनेस एनवायरमेंट रैंकिंग 2024 में ‘भारत’ को 51वीं रैंक मिली है।
17. आरपीएसजी समूह के उपाध्यक्ष ‘शाश्वत गोयनका’ को WEF यंग ग्लोबल लीडर्स 2024 में नामित किया गया है।
18. भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ‘यूरिया’ आयात समाप्त करने की योजना बनाई है।
19. ‘श्रीनि पल्लिया’ (Srini Pallia) ने विप्रो लिमिटेड के नए सीईओ और एमडी के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
20. ‘परिवर्तन चिंतन सम्मेलन 2024’ का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा।
21. ‘विराट कोहली’ आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं।
22. लद्दाख में ‘खुबानी खिलना महोत्सव 2024′ शुरू हुआ है।
23. बिजनेसमैन ‘डॉ निकेश जैन मधानी’ को ‘ग्लैमर एंड लाइफस्टाइल अवार्ड 2024’ से सम्मानित किया गया है।
24. ‘मीराबाई चानू’ ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय भारोत्तोलक है।
25. पंजाब में चुनाव संबंधी जानकारी के लिए ‘बूथ राब्ता’ (Booth Raabta) वेबसाइट लॉन्च की गई है।
26. संयुक्त अरब अमीरात में ‘विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया जाएगा।
27. उत्तराखंड राज्य सरकार ने हिमालय में ‘जीएलओएफ जोखिमों’ का आंकलन किया है।
28. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ‘लव कुमार’ को एसपीजी के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
29. ‘गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (GAIL) ने 15वां CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार जीता है।
09 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
09 April 2024 Current Affairs
प्रश्न 1:- RBI ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट को कितने दर पर बरकरार रखा है?
उत्तर :- 6.50 प्रतिशत।
प्रश्न 2:- किस देश ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली लेजर का अनावरण किया है?
उत्तर :- रोमानिया ने।
प्रश्न 3:- CCI Snooker Classic का टाइटल किसने जीता है?
उत्तर :- पंकज आडवाणी ने।
प्रश्न 4:- भारत ने परमाणु ऊर्जा से कब तक 1 लाख मेगावाट वृद्धि का लक्ष्य रखा है?
उत्तर :- 2047 तक।
प्रश्न 5:- 6 अप्रैल 2024 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस।
प्रश्न 6:- वर्ल्डलाइन रिपोर्ट के रिपोर्ट के अनुसार भारत में UPI लेनदेन में कितने % की वृद्धि हुई है?
उत्तर :- 56 प्रतिशत।
प्रश्न 7:- किस संगठन ने हाल ही में SARAH लॉन्च किया है?
उत्तर :- विश्व स्वास्थ्य संगठन ने।
प्रश्न 8:- किस देश ने राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करने से इनकार कर दिया है?
उत्तर :- सिंगापुर ने।
प्रश्न 9:- नाटो ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए कितने अरब यूरो का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है?
उत्तर :- 100 अरब यूरो।
प्रश्न 10:- 15वें CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर :- एसजेवीएन लिमिटेड को।
प्रश्न 11:- फोर्ब्स के 38वीं वार्षिक विश्व अरबपतियों की सूची के अनुसार सबसे अमीर व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर :- बर्नार्ड अरनॉल्ट।
प्रश्न 12:- विश्व बैंक समूह ने किसे आर्थिक सलाहकार पैनल का सदस्य नियुक्त किया है?
उत्तर :- राकेश मोहन को।
प्रश्न 13:- एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज में CDO & Engineering के वैश्विक प्रमुख के रूप में कौन शामिल हुए हैं?
उत्तर :- स्पार्क मिंडा के संजय गुप्ता।
प्रश्न 14:- किस कंपनी ने भारत में अपना पहला कोर्ट स्टोर का उद्घाटन किया है?
उत्तर :- स्टारबक्स ने।
प्रश्न 15:- दिल्ली उच्च न्यायालय ने लावा कंपनी को पेटेंट उल्लंघन के लिए एरिक्सन को कितने करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया है?
उत्तर :- 244 करोड़ रुपये का।
RAJASTAHN GK IMPORTANT QUESTIONS
प्रश्न 16:- इंडीग्रिड ने किस राज्य में पहली ग्रीनफील्ड परियोजना की शुरूआत की है?
उत्तर :- महाराष्ट्र राज्य में।
प्रश्न 17:- किसने ETFD के लिए नए नियमों के कार्यान्वयन को स्थगित कर दिया है?
उत्तर :- RBI ने।
प्रश्न 18:- किस कंपनी के द्वारा एक वॉयस क्लोनिंग टूल ‘वॉयस इंजन’ का अनावरण किया गया है?
उत्तर :- OpenAI द्वारा।
प्रश्न 19:- किसके अनुसार वित्त वर्ष 2025 में CPI मुद्रास्फीति 4.5% रहने का अनुमान है?
उत्तर :- आरबीआई के अनुसार।
प्रश्न 20:- 7 अप्रैल 2024 को पूरे भारतवर्ष में कौन-सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर :- विश्व स्वास्थ्य दिवस।
प्रश्न 21:- अल्पेक्स सोलर को किस राज्य में पीएम-कुसुम के तहत 12 करोड़ रुपये का ठेका मिला है?
उत्तर :- झारखंड राज्य में।
प्रश्न 22:- किसने IDFC First Bank और LIC Housing Finance पर जुर्माना लगाया है?
उत्तर :- आरबीआई ने।
प्रश्न 23:- किस केन्द्रीय मंत्री के अनुसार 2025 तक यूरिया आयात समाप्त की जाएगी?
उत्तर :- मनसुख मंडाविया जी के।
प्रश्न 24:- Virtual ATM सुविधा के लिए Paymart India और किसने साझेदारी की है?
उत्तर :- J&K Bank ने।
प्रश्न 25:- पेरिस ओलंपिक जूरी में शामिल होने वाले पहली भारतीय महिला कौन बनीं हैं?
उत्तर :- बिल्किस मीर।
प्रश्न 26:- NTPC REL ने राजस्थान में कितने मेगावाट सौर परियोजना के लिए BeOS Packages की टेंडर जारी की है?
उत्तर :- 500 मेगावाट।
प्रश्न 27:- दिल्ली वन संरक्षण समिति के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर :- पूर्व न्यायाधीश नजमी वज़ीरी को।
प्रश्न 28:- RBI ने नियमों के उल्लंघन के लिए IDFC First Bank पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
उत्तर :- 1 करोड़ रुपये का।
प्रश्न 29:- भारतीय रेलवे 2024-25 में कितने करोड़ रुपये के समर्पित बजट के साथ 100% विद्युतीकरण हासिल कर सकती है?
उत्तर :- 6500 करोड़ रुपये के।
प्रश्न 30:- RBI ने हाल ही में कितने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया है?
उत्तर :- चार।
08 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
8 𝙰𝚙𝚛𝚒𝚕 2024 𝙲𝚞𝚛𝚛𝚎𝚗𝚝 𝙰𝚏𝚏𝚊𝚒𝚛𝚜 𝚒𝚗 𝙴𝚗𝚐𝚕𝚒𝚜𝚑 & 𝙷𝚒𝚗𝚍𝚒
➼ Who has recently led the Indian delegation in the SCO Security Council meeting?
हाल ही में किसने SCO सुरक्षा परिषद की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया है ?
Answer: — Ajit Doval/अजीत डोभाल
➼ Recently, by when has India set a target to increase nuclear power capacity to 1 lakh MW?
हाल ही में भारत ने कब तक परमाणु ऊर्जा क्षमता को 1 लाख मेगावॉट तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है ?
Answer: — 2047
➼ Recently DRDO has started the project for testing center in which state?
हाल ही में DRDO ने किस राज्य में परीक्षण केंद्र की लिए परियोजना शुरू की है ?
Answer: — West Bengal/पश्चिम बंगाल
➼ Which country has recently passed a historic nuclear law?
हाल ही में किस देश ने ऐतिहासिक परमाणु कानून पारित किया है ?
Answer: — Israel/इजरायल
➼ Where will the Chief Minister Mahila Samman Yojana be started recently?
हाल ही में कहां मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू की जाएगी ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली
➼ Who will host the World Future Energy Summit recently?
हाल ही में कौन वर्ल्ड फ्यूचर एनर्जी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ?
Answer: — Masdar/मस्दर
➼ Who has recently become India’s first female jury member in the Paris Olympics?
हाल ही में कौन पेरिस ओलंपिक में भारत की पहली महिला जूरी सदस्य बनी है ?
Answer: — Bilkis Mir/बिल्किस मीर
➼ Who was recently honored with the 15th CIDC Vishwakarma Award?
हाल ही में 15वे CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
Answer: — SJVN Limited
IMPORTANT GK QUESTIONS IN HINDI
➼ Who has recently won the title of CCI Snooker Classic?
हाल ही में CCI स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता है ?
Answer: — Pankaj Advani/पंकज आडवाणी
➼ Recently appointed to which World Bank Economic Advisory Panel?
हाल ही में किस विश्व बैंक आर्थिक सलाहकार पैनल में नियुक्त किया है ?
Answer: — Rakesh Mohan/राकेश मोहन
07 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
*➼ ‘National Highway Authority of India'(NHAI) has implemented One Vehicle, One FASTag rule. *
‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने One Vehicle, One FASTag नियम लागू किया है।
➼ Union Health Ministry has launched ‘ myCGHS IOS App’ .
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘myCGHS IOS ऐप’ लॉन्च की है।
➼ Axis Capital has appointed ‘ Atul Mehra’ as the new MD and CEO.
एक्सिस कैपिटल ने ‘अतुल मेहरा’ को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
➼ ‘Uttar Pradesh’ has become the leading state in the country to get 69 GI tags.
‘उत्तर प्रदेश’ 69 जीआई टैग हासिल करने वाला देश का अग्रणी राज्य बना है।
➼ ‘ DigiTravel System’ has been launched at Mopa Airport in Goa .
गोवा के मोपा हवाईअड्डे में ‘डिजियात्रा प्रणाली’ शुरू की गई है।
➼ ‘ Chief Minister Mahila Samman Yojana’will be started in the Union Territory of Delhi .
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।
➼ ‘Romania’ has developed the world’s most powerful laser.
‘रोमानिया’ ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर विकसित किया है।
यह भी पढ़े – IMPORTANT GK QUESTIONS
➼ ‘Canara Bank’ has launched health care loan and savings accounts for women.
‘केनरा बैंक’ ने महिलाओं के लिए हेल्थ केयर ऋण और बचत खाते लॉन्च किए हैं।
➼ ‘ Lieutenant General JS Sidana’ has taken charge as the 33rd Director General of Electronics and Mechanical Engineers.
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में ‘लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना’ ने पदभार ग्रहण किया है।
➼ Times Group Managing Director ‘ Vineet Jain’ has been honored with the ENBA ‘Lifetime Achievement Award 2023’.
टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक ‘विनीत जैन’ को ENBA ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।
06 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
➼ ‘ Army Medical Corps’ has celebrated its 260th raising day.
‘आर्मी मेडिकल कोर ’ ने अपना 260वां स्थापना दिवस मनाया है।
➼ President Draupadi Murmu has launched India’s first indigenous ‘ gene therapy’ for cancer treatment .
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैंसर उपचार के लिए भारत की पहली घरेलू ‘जीन थेरेपी’ का शुभारंभ किया है।
➼ New generation ballistic missile ‘ Agni-Prime’ has been successfully test fired by Strategic Forces Command and DRDO off the coast of Odisha.
नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-प्राइम’ का ओडिशा के तट से स्ट्रेटजिक फोर्सेज कमांड और डीआरडीओ द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
➼ Archaeological excavations in Kutch, Gujarat have revealed a 5,200-year-old ‘ Harappan settlement’ .
गुजरात के कच्छ में पुरातात्विक उत्खनन से 5,200 वर्ष पुरानी ‘हड़प्पा बस्ती’ का पता चला है।
➼ ‘National Highway Authority of India’ (NHAI) has implemented One Vehicle, One FASTag rule.
‘भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण’ (NHAI) ने One Vehicle, One FASTag नियम लागू किया है।
➼ Union Health Ministry has launched ‘ myCGHS IOS App’ .
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ‘myCGHS IOS ऐप’ लॉन्च की है।
➼ Axis Capital has appointed ‘ Atul Mehra’ as the new MD and CEO.
एक्सिस कैपिटल ने ‘अतुल मेहरा’ को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया है।
➼ ‘Uttar Pradesh’ has become the leading state in the country to get 69 GI tags.
‘उत्तर प्रदेश’ 69 जीआई टैग हासिल करने वाला देश का अग्रणी राज्य बना है।
HISTORY GK QUESTIONS IN HINDI 05
➼ ‘ DigiTravel System’ has been launched at Mopa Airport in Goa .
गोवा के मोपा हवाईअड्डे में ‘डिजियात्रा प्रणाली’ शुरू की गई है।
➼ ‘ Chief Minister Mahila Samman Yojana’ will be started in the Union Territory of Delhi .
केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ शुरू की जाएगी।
➼ ‘Romania’ has developed the world’s most powerful laser.
‘रोमानिया’ ने दुनिया का सबसे शक्तिशाली लेजर विकसित किया है।
➼ ‘Canara Bank’ has launched health care loan and savings accounts for women.
‘केनरा बैंक’ ने महिलाओं के लिए हेल्थ केयर ऋण और बचत खाते लॉन्च किए हैं।
➼ ‘ Lieutenant General JS Sidana’ has taken charge as the 33rd Director General of Electronics and Mechanical Engineers.
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 33वें महानिदेशक के रूप में ‘लेफ्टिनेंट जनरल जेएस सिदाना’ ने पदभार ग्रहण किया है।
➼ Times Group Managing Director ‘ Vineet Jain’ has been honored with the ENBA ‘Lifetime Achievement Award 2023’.
टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक ‘विनीत जैन’ को ENBA ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।
05 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. वरिष्ठ राजनयिक ‘अभय ठाकुर’ को म्यांमार में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
2. ‘पीयूष आनंद’ को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल’ (NDRF) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
3. ‘सदानंद वसंत दाते’ को ‘राष्ट्रीय जांच एजेंसी’ (NIA) का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
4. ओलंपिक चैंपियन ‘नीरज चोपड़ा’ एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया के नए ब्रांड एंबेसडर बने हैं।
5. हाल ही में श्रीलंका में ‘मेदिन पोया उत्सव’ मनाया गया है
6. हाल ही में चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी रखने के लिए ‘सी-विजिल App’ लॉन्च की है।
7. ‘मिशेल टैलाग्रैंड’ को ‘एबेल पुरस्कार 2024’ से सम्मानित किया गया है।
8. हाल ही में रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष ‘स्वामी स्मरणानंद’ का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
9. ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ (ISRO) ने युवा विज्ञानी कार्यक्रम (YUVIKA) 2024 का आरंभ किया है।
10. हाल ही में दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता ‘लक्ष्मी नारायण सेशु’ का 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
11. बांग्लादेश ने 26 मार्च को अपना ‘स्वतंत्रता दिवस’ मनाया है।
12. ‘विराट कोहली’ T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
13. NTIPRIT ने ‘IIT गांधीनगर’ में “5जी यूज केस लैब्स: अवेयरनेस एंड प्री-कमीशनिंग रेडीनेस” पर कार्यशाला का आयोजन किया है।
14. ‘अश्विनी कुमार’ को ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन’ (FIEO) का नया अध्यक्ष चुना गया है।
15. हरियाणा ने ‘बॉक्सिंग सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप 2024′ का खिताब जीता है।
NCERT
16. हाल ही में ‘थाईलैंड’ की संसद ने समलैंगिक विवाह विधेयक पारित किया है।
17. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री ‘डैनियल काह्नमैन’ का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
18. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ‘भारत टीबी रिपोर्ट 2024′ के अनुसार 2015 के बाद से टीबी की घटनाओं में 16% की कमी आयी है।
19. तेलंगाना राज्य में ‘कल्याण चालुक्य राजवंश’ का 900 वर्ष पुराना कन्नड़ शिलालेख पाया गया है।
20. आईपीएल के इतिहास में ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
21. ‘दिनकर अस्थाना’ को गाम्बिया गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
22. ‘ब्रुसेल्स’ में प्रथम परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
23. यूक्रेन के विदेश मंत्री ‘दिमित्री कुलेबा’ दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं।
24. हाल ही में ‘बासिरौ डियोमाये फेय’ सेनेगल के नए राष्ट्रपति बने हैं।
25. सऊदी अरब ‘मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2024′ में पहली बार हिस्सा लेगा।
26. भारतीय सेना ने नई दिल्ली में ‘प्रथम सेना कमांडर सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया है।
27. ‘कमल किशोर’ को यूएनडीआरआर का सहायक महासचिव और महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
28. हाल ही में न्यायमूर्ति ‘मोहम्मद यूसुफ वानी’ ने जम्मू-कश्मीर में न्यायाधीश के रूप में शपथ ली हैं।
04 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
➼ Commander-in-Chief of the Royal Thai Navy Admiral Edung Phan-Iam is on a three-day official visit to India.
रॉयल थाई नौसेना के कमांडर-इन-चीफ ‘एडमिरल एडुंग फान-इआम’ भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
➼ ‘ Sita Ram Meena’ has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Niger.
‘सीता राम मीना’ को नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
➼ The closing ceremony of the ‘International Year of Millet’ has concluded in Rome.
‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का समापन समारोह रोम में संपन्न हुआ है।
➼ Recently ‘ Indian Institute of Public Administration’ (IIPA) celebrated its 70th Foundation Day.
हाल ही में ‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान’ (IIPA) ने अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया है।
➼ Recently the second G20 Employment Working Group meeting has been held in ‘ Brasilia’.
हाल ही में दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक ‘ब्रासीलिया’ में आयोजित की गई है।
➼ Recently ‘ Girija Subramaniam’ has been selected as the next CMD of New India Insurance.
हाल ही में ‘गिरिजा सुब्रमण्यम’ को न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अगले CMD के रूप में चुना गया है।
BIHAR POLICE
➼ The World Health Organization (WHO) has launched ‘ CoViNet’ global lab network to monitor the corona virus .
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ‘CoViNet’ वैश्विक लैब नेटवर्क लॉन्च किया है।
➼ ‘ Riganai Pachara’, the traditional dress of Tripura state, has got the GI tag status.
त्रिपुरा राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
➼ The trailer and song of India’s first AI based film ‘ Irah’ has been launched in Mumbai.
भारत की पहली AI आधारित फिल्म ‘इराह’ का ट्रेलर और गाना मुंबई में लॉन्च किया गया है।
➼ Recently Romania and Bulgaria have partially joined the ‘ Schengen Travel Area’ .
हाल ही में रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से ‘शेंगेन यात्रा क्षेत्र’ में शामिल हुए हैं।
03 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
➼ ‘Shefali B. Sharan has taken over as Principal Director General of Press Information Bureau.
‘शेफाली बी. शरण’ ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला है।
➼ Italy’s ‘ Janik Sinner’ has won the men’s singles title in Miami Open .
मियामी ओपन में पुरुष सिंगल्स खिताब इटली के ‘जानिक सिनर’ ने अपने नाम किया है।
➼ Reserve Bank of India (RBI) has celebrated its ‘ 90th Foundation Day’ .
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपना ‘90वां स्थापना’ दिवस मनाया है।
➼ ‘HDFC Bank’ will sell 100% of its stake in the education arm.
‘HDFC बैंक’ शिक्षा शाखा में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचेगा।
➼ Recently Romania and Bulgaria have partially joined the ‘ Schengen Travel Area’ .
हाल ही में रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से ‘शेंगेन यात्रा क्षेत्र’ में शामिल हुए हैं।
➼ Commander-in-Chief of the Royal Thai Navy Admiral Edung Phan-Iam is on a three-day official visit to India.
रॉयल थाई नौसेना के कमांडर-इन-चीफ ‘एडमिरल एडुंग फान-इआम’ भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
➼ ‘ Sita Ram Meena’ has been appointed as the next Ambassador of India to the Republic of Niger.
‘सीता राम मीना’ को नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है
➼ The closing ceremony of the ‘International Year of Millet’ has concluded in Rome.
‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का समापन समारोह रोम में संपन्न हुआ है।
➼ Recently ‘ Indian Institute of Public Administration’ (IIPA) celebrated its 70th Foundation Day.
हाल ही में ‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान’ (IIPA) ने अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया है।
➼ Recently the second G20 Employment Working Group meeting has been held in ‘ Brasilia’ .
हाल ही में दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक ‘ब्रासीलिया’ में आयोजित की गई है।
➼ Recently ‘ Girija Subramaniam’ has been selected as the next CMD of New India Insurance.
हाल ही में ‘गिरिजा सुब्रमण्यम’ को न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अगले CMD के रूप में चुना गया है।
➼ The World Health Organization (WHO) has launched ‘ CoViNet’ global lab network to monitor the corona virus .
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ‘CoViNet’ वैश्विक लैब नेटवर्क लॉन्च किया है।
➼ ‘ Riganai Pachara’, the traditional dress of Tripura state, has got the GI tag status.
त्रिपुरा राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
➼ The trailer and song of India’s first AI based film ‘ Irah’ has been launched in Mumbai.
भारत की पहली AI आधारित फिल्म ‘इराह’ का ट्रेलर और गाना मुंबई में लॉन्च किया गया है।
02 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. हाल ही में समाचारों में देखे गए स्मार्ट मीटर राष्ट्रीय कार्यक्रम (SMNP) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – भारत के 25 करोड़ पारंपरिक मीटरों को स्मार्ट मीटर से बदलना
2. विश्व वानिकी दिवस 2024 का थीम क्या है? – ‘वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान’
3. भारतीय मूल के लियो वराडकर किस देश के प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया? – आयरलैंड
4. हाल ही में प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान-2023 के लिए किसे नामित किया गया है? – प्रभा वर्मा
आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नया कप्तान किसे चुना गया है? – रुतुराज गायकवाड़
5. हर वर्ष किस दिन को ‘नस्लीय भेदभाव उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है? – 21 मार्च
6. हाल ही में समाचारों में देखी गई “स्टेट ऑफ ग्लोबल क्लाइमेट रिपोर्ट” किस संगठन द्वारा जारी की गई है? – विश्व मौसम विज्ञान संगठन
7. हाल ही में खबरों में रहा वाल्मिकी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? – बिहार
8. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के ध्वजवाहक के रूप में किसे चुना गया है? – शरत कमल
9. मुंबई नगर निगम का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया है? – भूषण गगरानी
10. विश्व जल दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 22 मार्च
11. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग की, इसे क्या नाम दिया गया है? – ‘पुष्पक’
12. इसरो ने रीयूजेबल लांच व्हीकल के लैंडिंग मिशन की सफल टेस्टिंग कहां से की है? – कर्नाटक के चैलकेरे से
13. लियो वराडकर, जिन्होंने हाल ही में अपने इस्तीफे की घोषणा की, किस देश के प्रधान मंत्री थे? – आयरलैंड
14. हाल ही में नॉर्थ ईस्ट गेम्स 2024 का तीसरा संस्करण कहाँ शुरू किया गया? – नागालैंड
15. हाल ही में चौथे शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) स्टार्टअप फोरम का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
16. हर साल शहीद दिवस (Martyrs’ Day) किस दिन मनाया जाता है? – 23 मार्च को
17. आयरलैंड के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनें? – साइमन हैरिस
18. World TB Day हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 24 मार्च को
19. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किस देश में होगा? – पाकिस्तान
20. हाल ही में आईपीएल आचार संहिता के उल्लघंन के कारण किस खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है? – केकेआर के खिलाड़ी हर्षित राणा
21. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बनें? – विराट कोहली
22. हाल ही में हैती से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है? – ऑपरेशन इंद्रावती
23. हाल ही में पीएम मोदी को भूटान का कौन-सा सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया है? – पीएम मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया है।
24. टी-20 में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें? – विराट कोहली
पहली बार एशिया की अरबपतियों की राजधानी बनीं? – मुंबई
25. चंद्रयान -3 लैंडिंग साइट को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ मान्यता दे दी, इसका क्या नाम रखा गया था? – ‘शिव शक्ति’
26. इंडियन मास्टर्स नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दो स्वर्ण पदक किसने जीते? – नाहिद दिवेचा
27. सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किस शहर में किया जायेगा? – चंडीगढ़
28. दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? – जम्मू और कश्मीर
29. हाल ही में खबरों में आया गुलाल गोटा किस शहर का पारंपरिक त्योहार है? – जयपुर, राजस्थान
30. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच किस राज्य में खेला जायेगा? – 26 मई को चेन्नई में आईपीएल का फाइनल मैच खेला जायेगा।
31. म्यांमार में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए? – अभय ठाकुर
32. एसएंडपी ग्लोबल ने भारत की वित्तीय वर्ष 2025 के लिए आर्थिक वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर किया? – 6.8 प्रतिशत
33. हाल ही में, भारत के चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों और 40% विकलांग व्यक्तियों के लिए आसान मतदान की सुविधा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है? – सक्षम ऐप
34. हाल ही में किसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया गया है? – सदानंद वसंत दाते
35. हाल ही में पैरा पावरलिफ्टिंग विश्व कप में 59 किग्रा युवा वर्ग में किसने गोल्ड मेडल जीता? – विनय
01 APRIL 2024 CURRENT AFFAIRS QUESTIONS
1. पहला परमाणु ऊर्जा शिखर सम्मेलन मार्च 2024 में किस देश में आयोजित किया गया?
A. ब्राजील
B. बेल्जियम
C. ब्रिटेन
D. जर्मनी
Check Answer
2. हाल ही में किस राज्य में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया?
A. असम
B. उत्तर प्रदेश
C. राजस्थान
D. हरियाणा
Check Answer
3. हाल ही में जारी ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर रिपोर्ट 2023-24 में किस देश को पहला स्थान दिया गया है?
A. सऊदी अरब
B. क़तर
C. ईराक
D. संयुक्त अरब अमीरात
Check Answer
4. कौन-सा देश कार्यस्थल और सार्वजनिक स्थानों पर बाल भेदभाव से निपटने के लिए विधेयक पारित करने वाला दुनिया का पहला देश बना है?
A. अमेरिका
B. फ्रांस
C. जापान
D. आस्ट्रेलिया
Check Answer
5. ‘अंतर्राष्ट्रीय शून्य अपशिष्ट दिवस’ प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A. 30 मार्च को
B. 31 मार्च को
C. 01 अप्रैल को
D. इनमें से कोई नहीं
Check Answer
6. बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना ____को मुंबई के प्रख्यात व्यवसायियों के एक समूह द्वारा की गई थी।
A. सितंबर, 1906
B. सितंबर, 1909
C. सितंबर, 1995
D. सितंबर, 2000
Check Answer
7. हाल ही में किस राज्य में “शिग्मो उत्सव” मनाया गया?
A. केरल
B. कर्नाटक
C. गोवा
D. आंध्र प्रदेश
Check Answer
8. हाल ही में, किस संगठन ने कोरोना वायरस के लिए नया नेटवर्क CoViNet लॉन्च किया है?
A. विश्व बैंक
B. डब्ल्यूटीओ
C. यूएनओ
D.डब्ल्यूएचओ
Check Answer
9. हाल ही में, अग्रणी अंतरिक्ष-तकनीकी कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा कहाँ से कलाम-250 प्रक्षेपण यान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
A. विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र,तिरुवनंतपुरम
B. इसरो उपग्रह केंद्र, बेंगलूर
C. सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा
D. द्रव नोदन प्रणाली केंद्र तिरुवनंतपुरम
Check Answer
10. वैश्विक स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिये संयुक्त राष्ट्र की विशेष एजेंसी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A. वर्ष 1948 में
B. वर्ष 1950 में
C.वर्ष 1955 में
D. वर्ष 1975 में
Check Answer
11. हाल ही किस कारपोरेट ग्रुप ने अगले पांच वर्षों में संस्कृति और सामाजिक सेवाओं हेतु यूएनएम फाउंडेशन को ₹5,000 करोड़ दान देने का वादा किया है?
A. टोरेंट ग्रुप
B. अडानी ग्रुप
C. रिलायंस इंडस्ट्रीज
D. टाटा ग्रुप
Check Answer
12. कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड निम्नलिखित में से किस एक राज्य को कवर नहीं करता है?
A.आंध्र प्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. गोवा
D. कर्नाटक
Check Answer
13. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष (FY25) की पहली छमाही में अपने वार्षिक लक्ष्य का कितना प्रतिशत ऋण लेने की योजना की घोषणा की है?
A. 50.07%
B. 53.07%
C. 58.07%
D. 63.07%
Check Answer
14. भारतीय वायु सेना (IAF) देश का सबसे बड़ा हवाई सैन्य अभ्यास ‘गगन शक्ति-2024’ का आयोजन कब से शुरू करने जा रही है?
A. 01 अप्रैल
B. 05 अप्रैल
C. 10 अप्रैल
D. 15 अप्रैल
Check Answer
15. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च तक बढ़कर कितना बिलियन डॉलर हो गया है?
A. 500.00 बिलियन डॉलर
B. 600.00 बिलियन डॉलर
C 642.63 बिलियन डॉलर
D. 742.63 बिलियन डॉलर
Check Answer
CURRENT AFFAIRS QUESTIONS APRIL 2024
➼ Recently ‘International Transgender Day of Visibility’ is celebrated on 31st March .
हाल ही में 31 मार्च को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया गया है।
➼ ‘Moushmi Basu’ has been elected President of Jawaharlal Nehru University Teachers Association.
‘मौसमी बसु’ को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
➼ Famous Tamil actor ‘ Daniel Balaji’ has passed away at the age of 48.
मशहूर तमिल अभिनेता ‘डेनियल बालाजी’ का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ ‘Pawan Davuluri’ has been appointed Chief of Microsoft Windows.
‘पवन दावुलुरी’ को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ नियुक्त किया गया है।
➼ The world’s first Om shaped temple has been inaugurated in Pali district of Rajasthan.
राजस्थान के पाली जिले में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है।
➼ ‘Arnab Banerjee’ has become the new chairman of Automotive Tire Manufacturers Association (ATMA).
‘अर्नब बनर्जी’ ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए चेयरमैन बने हैं।
➼ Recently ‘ PR Sreejesh’ has become the co-chairman of the FIH Athlete Committee.
हाल ही में ‘पीआर श्रीजेश’ FIH एथलीट समिति के सह अध्यक्ष बने हैं।
➼ The book “ Code Dependent: Living in the Shadow of AI” written by Indian-British journalist Madhumita Mugiya has been shortlisted for the women’s prize.
भारतीय-ब्रिटिश पत्रकार मधुमिता मुगिया द्वारा लिखित पुस्तक “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ एआई” को women’s Prize के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
➼ Principal of Kalindi College, Prof. Meena Charanda has been honored with the ‘ International Culture Award’ .
कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मीना चरांदा को ‘अंतरराष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
➼ Recently the United Nations Environment Program (UNEP) has released the third ‘ Food Waste Index Report 2024′ .
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने तीसरी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024′ जारी की है।
Recent Updates:
- Indian Geography Gk Questions in Hindi
- INDIAN POLITICAL SCIENCE GK QUESTIONS IN HINDI
- Railway Technician Gk Questions in Hindi
- REET Syllabus 2025 in hindi
- Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
- Hindi Grammar Important Questions
- RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
- INDIAN ARMY GD GK QUESTIONS IN HINDI
- Bihar Gk Most Imortant Questions in Hindi
- IMPORTANT GK QUESTIONS IN HINDI 2024