करेंट अफेयर्स 01/03/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

EXAMRISE द्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे ।

  Current Affairs Mock Test

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 मार्च, 2024

1. हाल ही में भारत द्वारा शुरु किए गए पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम का क्या नाम है?

 

(A) चंद्रयान

(B) आदित्य-1

(C) गगनयान

(D) एलवीएम3

View Answer

(C) गगनयान

 

2. पहले मानवयुक्त गगनयान मिशन में कितने अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे?

 

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

View Answer

(C) 3

 

3. हाल ही में किंग चार्ल्स III के तहत मानद नाइटहुड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?

 

(A) रतन टाटा

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) सुनील भारती मित्तल

(D) नरेंद्र मोदी

View Answer

(C) सुनील भारती मित्तल

 

4. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार सरकारी और निजी संपत्ति दोनों को नुकसान पहुंचाने के लिए दंगाइयों को जिम्मेदार ठहराने के लिए एक विधेयक पेश करने की योजना बना रही है?

 

(A) बिहार

(B) ओडिशा

(C) उत्तराखंड

(D) मध्य प्रदेश

View Answer

(C) उत्तराखंड

 

5. दूसरे राज्य स्तरीय शहरी समृद्धि उत्सव का उद्घाटन कहाँ किया गया?

 

(A) कोहिमा

(B) शिलांग

(C) गंगटोक

(D) अगरतला

View Answer

(D) अगरतला

 

6. वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में भारत का स्थान क्या है?

 

(A) 42वाँ

(B) 45वाँ

(C) 44वाँ

(D) 46वाँ

View Answer

(A) 42वाँ

 

7. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण अधिनियम, 1935 को रद्द करने का निर्णय लिया है?

 

(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) केरल

(D) उत्तर प्रदेश

View Answer

(B) असम

 

8. हाल ही में कौन सा देश तंबाकू विरोधी कानून को निरस्त करेगा?

 

(A) न्यूजीलैंड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) जर्मनी

(D) दक्षिण कोरिया

View Answer

(A) न्यूजीलैंड

 

9. हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर्ज की गई है?

 

(A) रूस

(B) जापान

(C) दक्षिण कोरिया

(D) भारत

View Answer

(C) दक्षिण कोरिया

 

10. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कहां स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया है?

 

(A) जयपुर

(B) गांधीनगर

(C) वाराणसी

(D) भोपाल 

View Answer

(B) गांधीनगर

 

11. हाल ही में जारी वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है?

 

(A) फ्रांस

(B) UK

(C) USA

(D) UAE

View Answer

(C) USA

 

12. हाल ही में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण किस देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है ? 

 

(A) पेरू

(B) सूडान

(C) मोरक्को

(D) भूटान

View Answer

(A) पेरू

 

13. हाल ही में चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश का नाम’ अभियान शुरू किया है?

 

(A) गृह मंत्रालय

(B) पंचायती राज मंत्रालय

(C) शिक्षा मंत्रालय

(D) रक्षा मंत्रालय

View Answer

(C) शिक्षा मंत्रालय

 

14. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘फार्मा सिटी परियोजना’ को बंद करने का फैसला किया है?

 

(A) तेलंगाना

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) झारखंड

View Answer

(A) तेलंगाना

 

15. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस देश के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया है?

 

(A) श्रीलंका

(B) सिंगापुर

(C) मॉरीशस

(D) भूटान

View Answer

(C) मॉरीशस

 

16. हाल ही में किसने SWAYAM प्लस प्लेटफार्म लॉन्च किया है?

 

(A) पियूष गोयल

(B) अनुराग ठाकुर

(C) धर्मेंद्र प्रधान

(D) अश्विनी वैष्णव

View Answer

(C) धर्मेंद्र प्रधान

 

17. हाल ही में “विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस” कब मनाया गया है?

 

(A) 23 फरवरी

(B) 25 फरवरी

(C) 29 फरवरी

(D) 1 मार्च

View Answer

(C) 1 मार्च

 

18. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओ में अनुचित साधनों से निपटने लिए विधायक पारित किया है?

 

(A) असम

(B) कर्नाटक

(C) आंध्र प्रदेश

(D) उत्तर प्रदेश 

View Answer

(A) असम

 

19. हाल ही में रोमेन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024 किसने जीता है?

 

(A) डॉ अदिति सेन

(B) जैसिंथा कल्याण

(C) पंकज कुमार चटर्जी

(D) शंकर लाल

View Answer

(C) पंकज कुमार चटर्जी

 

20. हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउंसलिंग ने किसे भारत के लिए नया सीईओ नियुक्त किया है?

 

(A) सचिन जैन

(B) ऋतुराज अवस्थी

(C) आज मलिक राव खान मिलकर

(D) सुंदर साहिना

View Answer

(A) सचिन जैन

Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

Your score is