करेंट अफेयर्स 29/02/2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
EXAMRISE द्वारा तैयार की गई current affairs in Hindi की इस पोस्ट में हम जानेंगे ।
Current Affairs Mock Test
1. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023, भारतीय न्याय संहिता, 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम, 2023 के प्रावधान कब लागू होंगे?
(A) 1 जुलाई, 2025
(B) 1 जुलाई, 2024
(C) 1 जनवरी, 2024
(D) 31 दिसंबर, 2024
View Answer
2. हाल ही में पंकज उदास का निधन हुआ, वे कौन थे ?
(A) गायक
(B) अभिनेता
(C) डायरेक्टर
(D) वैज्ञानिक
View Answer
3. भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है?
(A) स्वच्छता एटम
(B) होमोसेप एटम
(C) रोबोक्लीनर 1.0
(D) सैनिटेक प्रो
View Answer
4.गगनयान मिशन के लिए कितने अंतरिक्ष यात्रियों को नामांकित किया गया है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
View Answer
5. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(A) इटली
(B) फ्रांस
(C) स्पेन
(D) भारत
View Answer
6. T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया?
(A) कुशल मल्ल
(B) जान निकोल लॉफ्टी-ईटन
(C) डेविड मिलर
(D) रोहित शर्मा
View Answer
7. तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, वह किस देश के खिलाड़ी हैं?
(A) इंग्लैंड
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) न्यूजीलैंड
(D) आयरलैंड
View Answer
8. विश्व की पहली वैदिक घड़ी भारत के किस राज्य में स्थापित की गई है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) अरुणाचल प्रदेश
View Answer
9. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का नया क्षेत्रीय कार्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा?
(A) शिमला
(B) चंडीगढ़
(C) श्रीनगर
(D) जयपुर
View Answer
10. हाल ही में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” कब मनाया गया है?
(A) 23 फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 27 फरवरी
View Answer
11. हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है ?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) हरियाणा
(D) झारखंड
View Answer
12. हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहाँ एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का शुभारंभ किया है ?
(A) जयपुर
(B) लखनऊ
(C) वाराणसी
(D) बेंगलुरु
View Answer
13. हाल ही में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने किसके साथ समझौता किया है ?
(A) NDB
(B) ADB
(C) सिडबी
(D) IMF
View Answer
14. हाल ही में कहाँ डेजर्ट फेस्टिवल 2024 शुरू है ?
(A) उदयपुर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
View Answer
15. हाल ही में विश्व बैंक के जीईएफ की पहली महिला डायरेक्टर कौन बनीं हैं ?
(A) गीता बत्रा
(B) अदिति स्वामी
(C) जैसिंथा कल्याण
(D) अश्विनी वैष्णव
View Answer
16. हाल ही में आयी नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार देश में गरीबी कम होकर कितने प्रतिशत पर आ गयी है ?
(A) 04%
(B) 06%
(C) 05%
(D) 02%
View Answer
17. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है ?
(A) द्वारका
(B) वाराणसी
(C) विशाखापट्टनम
(D) भोपाल
View Answer
18. हाल ही में श्री साद अहमद वाराइच भारत में किस देश के उच्चायुक्त बने हैं ?
(A) ईरान
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) भारत
View Answer
19. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?
(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) उत्तर प्रदेश
View Answer
20. हाल ही में सैफ अंडर-16 महिला चैंपियनशिप का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(A) भारत
(B) श्री लंका
(C) नेपाल
(D) भूटान
View Answer
Note : यह करेंट अफेयर्स हिन्दी क्विज Examrise द्वारा तैयार की गई है । Examrise पर आप अन्य सभी विषयों के टेस्ट फ्री में दें सकते है ।
EXAMS
Subjects
Recent Updates:
- Bpsc Bihar Current Affairs Gk Question in Hindi
- Indian Geography Gk Questions in Hindi
- INDIAN POLITICAL SCIENCE GK QUESTIONS IN HINDI
- Railway Technician Gk Questions in Hindi
- REET Syllabus 2025 in hindi
- Rajasthan Pashu Parichar Questions in Hindi
- Hindi Grammar Important Questions
- RAILWAY RPF RRB GK QUESTIONS IN HINDI
- INDIAN ARMY GD GK QUESTIONS IN HINDI
- Bihar Gk Most Imortant Questions in Hindi