Current Affairs 07 Feb 2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

Q.1. हाल ही में ‘विश्व कैंसर दिवस 2024’ कब मनाया गया है ?

a. 02 फरवरी

b. 04 फरवरी

c. 03 फरवरी

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. (B)

01-Feb- भारतीय तटरक्षक दिवस)

02 Feb- विश्व आभूमि दिवस

04 Feb- अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस

Q.2. हाल ही में बच्चों की बहाली और स्वदेश वापसी के लिए NCPCR ने किस पोर्टल का अनावरण किया है ?

a. GHAR

b. ट्रैक चाइल्ड

C. उपर्युक्त दोनों

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans. C

Q.3. हाल ही में ज. रितु बाहरी किस राज्य की पहली महिला मुख्य न्यायधीश नियुक्त हुयीं हैं ?

a. महाराष्ट्र

b. राजस्थान

c. उत्तराखंड

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans (C)

• उत्तराखंड सरकार ने बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है

• संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण का 17वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में आयोजित किया जा रहा है

• 10 दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव लखनऊ में शुरू हुआ है

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ‘रोजगार प्रयाग पोर्टल’ लांच किया

Q.4.हाल ही में किसे केरल में शंकर स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

a. पंडित राय बहादुर

b. ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी

c. नित्य प्रसाद नम्बूदरी

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans (B)

• केरल में शंकर स्मृति पुरस्कार से उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी (रावल) ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी को सम्मानित किया गया है।

Q.5. हाल ही में किसने 9 इनक्रेडिबल इयर्स हरियाणा गवर्नमेंट’ पुस्तक का विमोचन किया है ?

a. जगदीप धनखड

b. पीयूष गोयल

c. अमित शाह

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans (A)

• भूपेन्द्र यादव ने ‘मोदी एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है

• चित्रा बनर्जी ने ‘एन अनकॉमन लवः द अर्ली लाइफ ऑफ़ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है

• ट्विंकल खन्ना ने अपनी नई पुस्तक ‘वेलकम टू पैराडाइज’ लांच की

Q.6. हाल ही में कहाँ माँ कामाख्या मंदिर कोरिडोर का शिलान्याश किया गया है ?

a. बिहार

b. असम

c. पश्चिम बंगाल

d. इनमें से कोई नहीं.

ans (B)

• उल्फा गुट और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है

• 8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में हुआ है

अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए असम के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है

• असम के मुख्यमंत्री को सिंगापुर की शीर्ष फेलोशिप से सम्मानित किया गया

Q.7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘कोरोमंडल फर्टिलाइजर’ पर 5.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?

a. केरल

b. तमिलनाडु

c. इनमें से कोई नहीं.

Ans (B)

• टाटा पॉवर ने तमिलनाडु में 70000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है

• भारत का पहला तिलापिया पार्बोवायरस तमिलनाडु में रिपोर्ट किया गया है

‘स्टीट चाइल्ड क्रिकेट विश्वकप’ चेन्नई में आयोजित किया जाएगा

Q.8. हाल ही में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सॉवरेन गोल्ड बांड जारी करने की राशि को बढाकर कितना कर दिया गया है ?

a. 3000 करोड़

b. 3500 करोड़

c. 2500 करोड़

d. इनमें से कोई नहीं. 

 

Ans B

Q.9. हाल ही में पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला 2024 कहाँ शुरू हुआ है ?

A. झारखंड

b. बिहार

c. पश्चिम बंगाल

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans (A)

• झारखंड सरकार ने आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की आयु घटाकर 50 वर्ष कर दी

• प्रधानमंत्री मोदी ने 10000वें जन औषधि केंद्र का उद्घाटन देवघर में किया

• श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने वाला पहला राज्य झारखंड बना है

Q.10. हाल ही में किसे ‘सूचना एवं प्रसारण सचिव’ नियुक्त किया गया है ?

a. पवन कुमार

b. प्रदीप श्रीवास्तव

c. संजय जाजू

d. इनमें से कोई नहीं.

Ans  (C)

• पवन कुमार ‘वित्त मंत्रालय’ में मुख्य सलाहकार बने हैं

• NLC इंडिया लिमिटेड के नए वित्त निदेशक प्रसन्न कुमार आचार्य बने

• ‘UPSC’ के सदस्य के रूप में शील वर्धन सिंह को नियुक्त किया गयाv

Q.11. हाल ही में किसे स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है ?

a. एच आर खान

b. अपूर्व चंद्रा

c. स्वदेश मित्तल

d. इनमें से कोई नहीं. 

Ans.  B

Q.12. हाल ही में किस राज्य में तीन दिवसीय वेरूल अजंता महोत्सव शुरू किया जाएमा ?

a. महाराष्ट्र

b. राजस्थान

c. मध्य प्रदेश

d. इनमें से कोई नहीं.

 

 

ANS. (A)

• 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन नासिक में किया गया

• ‘महाराष्ट्र पुलिस का नया DGP’ रश्मि शुक्ला को नियुक्त किया गया

• देश की ‘सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’ के रूप में महाराष्ट्र उभरा है

• पुणे ने सबसे बड़ी पढने की गतिविधि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया है

FDI प्राप्तकर्ता के रूप में देश में महाराष्ट्र शीर्ष पर रहा है

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

5 / 10

5. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

7 / 10

7. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

10 / 10

10. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

Your score is