UP Police Constable Mock Test

Hello Dear Are You UP Police Constable Mock Test in Hindi for 2024 Exam. Full Practice Mock paper as per latest Syllabus and Exam Pattern.  Objective Question.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

UP Police Constable Mock Test आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण  है जो कि आपके एग्जाम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी | अगर आप  किसी भी राज्यों के परीक्षाओ की तयारी कर रहे है तो आप इसे जरुर पढ़े | UP Police Constable Mock Test  सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जिक्र किया गया है जो आपके परीक्षाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा |आप इस पोस्ट के माध्यम से बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र मनोविज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर देख पायेगे |UP Police Constable Mock Test  उन student’s के लिए महत्वपूर्ण है जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं | 

Table of Contents

 UP Police Constable Mock Test Objective Question Answer In Hindi For Reet Ctet Exams इस Quiz  में UP Police Constable Mock Test Gk Objective Question परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है | आपके परीक्षा UP Police Constable UPTET state level exam या अन्य एग्जाम के लिए बहुत उपयोगी होगा | 

 UP Police Constable Gk Mock Test

Q.1- निम्नलिखित साहित्यकार और उनकी रचना में कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
(A) केशवदास – रसिकप्रिया
(B) प्रेमचन्द – कर्मभूमि
(C) महादेवी वर्मा – यामा
(D) जयशंकर प्रसाद – यशोधरा

Answer – (D) जयशंकर प्रसाद – यशोधरा
Q.2- पश्चिम में कौन-सी नदी काफी हद तक उत्तर प्रदेश की सीमा निर्धारित करती हैं ?
(A) चम्बल
(B) केन
(C) गंगा
(D) यमुना

Answer – (D) यमुना
Q.3- प्रदेश में सर्वप्रथम किस पक्षी विहार की स्थापना की गयी ?
(A) सांडी पक्षी विहार
(B) नवाबगंज पक्षी विहार
(C) समान पक्षी विहार
(D) सूरसरोवर पक्षी विहार

Answer – (B) नवाबगंज पक्षी विहार

Q.4- पूर्व-पश्चिम और उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर (6 लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग ) को एक -दूसरे से मिलने का स्थान हैं I
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) झाँसी
(D) नागपुर

Answer – (C) झाँसी
Q.5- ‘हर्ष चरित’ निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखी गई थी ?
(A) कालिदास
(B) बाणभट्ट
(C) वाल्मीकि
(D) व्यास

Answer – (B) बाणभट्ट
Q.6- शून्य के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?
(A) चरक
(B) चाणक्य
(C) आर्यभट्ट
(D) वराहमिहिर

Answer – (C) आर्यभट्ट
Q.7- सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्रप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा

Answer – (D) ओडिशा
Q.8- NABARD किसका संक्षिप्त रूप है ?
(A) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर रीफाइनेन्स एण्ड डेवलपमेंट
(B) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट
(C) नेशनल एकेडमी ऑफ बैंकिंग एण्ड एग्रीकल्चर रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट
(D) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट

Answer – (D) नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एण्ड रूरल डेवलपमेंट

Q.9- सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें किस तिथि से लागू हुई ?
(A) 2 अक्टूबर, 2015
(B) 1 जनवरी, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2016
(D) 1 जनवरी, 2017

Answer – (B) 1 जनवरी, 2016
Q.10- व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है ?
(A) विक्रम साराभाई द्वीप
(B) सतीश धवन द्वीप
(C) अब्दुल कलाम द्वीप
(D) सी.वी. रमन द्वीप

Answer – (C) अब्दुल कलाम द्वीप
Q.11- सहमति से मुस्लिम विवाह का विघटन क्या कहलाता है ?
(A) तलाक-ए-अहसान
(B) इला
(C) जिहार
(D) खुला

Answer – (D) खुला
Q.12- निम्नलिखित में से किसने बंगाल में सरकार की दोहरी प्रणाली को समाप्त किया था ?
(A) लॉर्ड क्लाइव
(B) लॉर्ड कर्नवालिस
(C) स्पेन्सर
(D) लॉर्ड वारेन हैस्टिंग

Answer – (D) लॉर्ड वारेन हैस्टिंग
Q.13- कितनी बार लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष तक बढ़ाया गया है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं

Answer – (A) एक बार

Q.14- 2011 कि जनगणना के अनुसार यूपी राज्य की साक्षरता दर है ?
(A) 70%
(B) 71%
(C) 72%
(D) 73%

Answer – (A) 70%
Q.15- निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Answer – (D) राजस्थान
Q.16- भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 अप्रैल
(B) 1 फरवरी
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च

Answer – (C) 28 फरवरी
Q.17- निम्नलिखित में से कौन स्वराज पार्टी के सदस्य थे ?
1. मोतीलाल नेहरू
2. सरदार पटेल
3. गोपाल कृष्ण गोखले
(A) 1 और 2
(B) केवल 1
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 तथा 3

Answer – (B) केवल 1
Q.18- एक मारने वाली की बयान स्वीकार्य है –
(A) केवल आपराधिक कानूनी कार्यवाही में
(B) केवल सिविल कार्यवाही में
(C) सिविल के साथ आपराधिक कानूनी कार्यवाही दोनों में
(D) केवल आपराधिक कानूनी कार्यवाही में और सिविल कार्यवाही में नहीं

Answer – (C) सिविल के साथ आपराधिक कानूनी कार्यवाही दोनों में

Q.19- संपूर्ण एल्कोहल होता है –
(A) 90% C2H5OH
(B) 95.6% C2H5OH
(C) 98% C2H5OH
(D) 99% C2H5OH

Answer – (D) 99% C2H5OH
Q.20- प्रदेश के किस जिले में “आम ” की खेती नहीं की जाती है ?
(A) वाराणसी
(B) लखनऊ
(C) मिर्जापुर
(D) आगरा

Answer – (D) आगरा
Q.21- उत्तर प्रदेश के किस जिले में सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किया गया है ?
(A) आगरा
(B) अलीगढ़
(C) मथुरा
(D) एटा

Answer – (B) अलीगढ़
Q.22- डाउन सिंड्रोम पर किसके कारण तीन प्रतियां होती है ?
(A) 8 गुणसूत्र
(B) 12 गुणसूत्र
(C) 46 गुणसूत्र
(D) 21 गुणसूत्र

Answer – (C) 46 गुणसूत्र
Q.23- Hawki-i एयरक्राफ्ट किस डिफेंस डिफों कम्पनी द्वारा बनाए गए ?
(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
(B) रिलायंस डिफेंस
(C) टाटा एडवांस्ड लिमिटेड
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

Answer – (A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स

Q.24- संविधान के अंतर्गत बंदी प्रत्यक्षीकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित हैं ?
(A) केवल उच्च न्यायालय
(B) केवल उच्चतम न्यायालय
(C) उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
(D) जनपद न्यायालय तथा उनके ऊपर के सभी न्यायालय

Answer – (C) उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों
Q.25- ‘विश्व हिन्दी दिवस ‘ जनवरी माह की किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 8 जनवरी
(B) 9 जनवरी
(C) 12 जनवरी
(D) 10 जनवरी

Answer – (D) 10 जनवरी
Q.26- टेलनेट का तात्पर्य है
(A) टेलीफोन नेटवर्क
(B) टेलीविजन नेटवर्क
(C) टेलीटाइम नेटवर्क
(D) टेलीफैक्स नेटवर्क

Answer – (C) टेलीटाइम नेटवर्क
Q.27- उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में किस फसल की कृषि बड़े पैमाने पर की जाती है ?
1. धान
2. कपास
3. गेहूँ
4. गन्ना
(A) 1 और 3
(B) केवल 3
(C) 1 और 4
(D) 1, 2 और 3

Answer – (C) 1 और 4
Q.28- मानसरोवर झील कहाँ स्थित है ?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) तिब्बत
(D) भूटान

Answer – (C) तिब्बत

Q.29- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है ?
(A) हाइड्रोजन एक तत्व है I
(B) हाइड्रोजन सबसे हल्का तत्व है I
(C) हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते I
(D) हाइड्रोजन और ओक्सीजन एक विस्फोटक मिश्रण बनाते हैं I

Answer – (C) हाइड्रोजन के कोई समस्थानिक नहीं होते I
Q.30- राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(A) 14
(B) 16
(C) 10
(D) 12

Answer – (A) 14
Q.31- भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आय सीमा क्या है ?
(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Answer – (C) 35 वर्ष
Q.32- नकदी रिजर्व अनुपात किसका उदाहरण है ?
(A) मौद्रिक नीति
(B) कर नीति
(C) कृषि नीति
(D) राजकोषीय नीति

Answer – (A) मौद्रिक नीति
Q.33- औपनिवेशिक भारत में भारतीय विधवाओं के लिए ‘शारदा सदन ‘ स्कूल की स्थापना किसने की थी ?
(A) महादेव गोविन्द रानाडे
(B) सरोजनी नायडू
(C) दयानंद सरस्वती
(D) पंडिता रमाबाई

Answer – (D) पंडिता रमाबाई

Q.34- भारत संघ में कितने राज्य हैं ?
(A) 27
(B) 28
(C) 30
(D) 29

Answer – (B) 28
Q.35- बादल फटने का क्या अर्थ है ?
(A) मेघाच्छादित मौसम में फसल के बीजों का बोना I
(B) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात I
(C) कृत्रिम वर्षा का निर्माण I
(D) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी I

Answer – (B) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात I
Q.36- ‘मधुशाला ‘ की रचना किसने की ?
(A) सोहनलाल द्विवेदी
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) जैनेन्द्र
(D) डॉ. रामकुमार वर्मा

Answer – (B) हरिवंश राय बच्चन
Q.37- ओलम्पिक खेल सर्वप्रथम कहाँ आयोजित किए गए थे ?
(A) एथेंस
(B) पेरिस
(C) सेंट लुई
(D) लन्दन

Answer – (A) एथेंस
Q.38- अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति की प्रथम भारतीय महिला सदस्य कौन है ?
(A) अंजलि तेंदुलकर
(B) टीना अंबानी
(C) नीता अंबानी
(D) हेमा मालिनी

Answer – (C) नीता अंबानी
Q.39- “एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I ” शुद्ध वाक्य चुनिए –
(A) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चरते रहे हैं I
(B) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं I
(C) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I
(D) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहा हैं I

Answer – (C) एक गाय , दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं I
Q.40- वे प्रत्यय जो क्रिया शब्दों के अतिरिक्त अन्य शब्दों जैसे संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण तथा अव्यय आदि के बाद लगते हैं , कहलाते है I
(A) कृत
(B) कृदंत
(C) तद्वित
(D) कोई नहीं

Answer – (C) तद्वित
Q.41- जहरीला , बर्फीला तथा शर्कीला में कौन -सा प्रत्यय है ?
(A) रिला
(B) रीला
(C) इला
(D) ईला

Answer – (D) ईला
Q.42- ‘पावन ‘ शब्द का सही संधि विच्छेद है –
(A) प + अवन
(B) पा + आवन
(C) पाव् + अन
(D) पौ + अन

Answer – (D) पौ + अन

Q.43- ‘उल्लास ‘ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा –
(A) उत् + लास
(B) उल् + लास
(C) उल + लास
(D) उल्ल + आस

Answer – (A) उत् + लास
Q.44- शांत रस का स्थाई भाव है –
(A) निर्वेद
(B) उत्साह
(C) जुगुप्सा
(D) हास

Answer – (A) निर्वेद
Q.45- ‘गौरव ‘ का विलोम शब्द है –
(A) लाघव
(B) रौरव
(C) लज्जा
(D) अपमान

Answer – (A) लाघव
Q.46- ‘अनभिज्ञ ‘ का विलोम शब्द है –
(A) भिज्ञ
(B) अभिज्ञ
(C) अज्ञ
(D) अविज्ञ

Answer – (B) अभिज्ञ
Q.47- ‘गमन ‘ का विलोम शब्द है
(A) निर्गम
(B) गमनागमन
(C) आगमन
(D) प्रत्यागमन

Answer – (C) आगमन

Q.48- ‘जूते चाटना ‘ मुहावरे का अर्थ है |
(A) इधर-उधर घूमना
(B) घूस देना
(C) जूतों को चमकदार बनाना
(D) खुशामद करना

Answer – (D) खुशामद करना
Q.49- “काठ की हांड़ी बार-बार नहीं चढ़ती ” मुहावरे का अर्थ है |
(A) बुरे दिन हमेशा नहीं रहते
(B) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
(C) लकड़ी का बर्तन अग्नि से जल सकता है
(D) दुर्भाग्य की मार बार-बार नही होती

Answer – (B) छल-कपट का व्यवहार हमेशा नहीं चलता
Q.50- अलंकार का शाब्दिक अर्थ है
(A) सार
(B) आनंद
(C) आभूषण
(D) रोशनी

Answer – (C) आभूषण
Q.51- निम्न में से वाक्य का शुद्ध रूप है –
(A) अधिकतर लोगों का यही विचार है I
(B) अधिकांश लोगों का यही विचार है I
(C) अधिकतर लोगों का विचार यही है I
(D) अधिकांश लोगों का विचार यही है I

Answer – (A) अधिकतर लोगों का यही विचार है I
Q.52- अल्प विराम चिह को पहचानिए I
(A) ,
(B) ;
(C) ‘ ‘
(D) ” “

Answer – (A) ,

Q.53- ‘पढ़ते समय मेरी आँखों से पानी निकलता है I ‘ प्रस्तुत वाक्य में संज्ञा के लिए , वचन और कारक बताईये –
(A) पुलिंग ,बहुवचन , अपादान
(B) स्त्रीलिंग ,बहुवचन , करण
(C) पुलिंग , एकवचन , कर्म
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (A) पुलिंग ,बहुवचन , अपादान
Q.54- पुरुषवाचक सर्वनाम से संम्बन्धित नहीं है –
(A) मैं
(B) हम
(C) तू
(D) कोई

Answer – (D) कोई
Q.55- निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘रात्रि ‘ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) छपा
(B) शशक
(C) शर्वरी
(D) यामिनी

Answer – (B) शशक
Q.56- निम्नलिखित शब्दों में से ‘अग्नि ‘ का पर्यायवाची है –
(A) पीयूष
(B) पावक
(C) अंबर
(D) मयंक

Answer – (B) पावक
Q.57- सूर्य का पर्याय कौन नहीं है ?
(A) आदित्य
(B) सुशांशु
(C) दिवाकर
(D) अंशुमाली

Answer – (B) सुशांशु

Q.58- निम्न में से ‘हाथी ‘ का पर्याय है –
(A) कुरंग
(B) कुंजर
(C) कलाहंस
(D) केहरी

Answer – (B) कुंजर
Q.59- ‘कान काटना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कनकटा होना
(B) चतुर होना
(C) मूर्ख होना
(D) विनम्र होना

Answer – (B) चतुर होना
Q.60- अच्छत शब्द का तत्सम क्या है ?
(A) अछत
(B) अक्षत
(C) अछात
(D) अक्षात

Answer – (B) अक्षत
निर्देश (61-65) – निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर उनके नीचे दिए गए बहुविकल्पी प्रश्नों में सही विकल्प का चयन करें I

हँसी शरीर के स्वास्थ्य का शुभ संवाद देने वाली है I वह एक साथ ही शरीर और मन को प्रसन्न करती है I पाचन शक्ति बढ़ाती है रक्त को चलाती है और अधिक पसीना लाती है I हँसी एक शक्तिशाली दवा है I एक डॉक्टर कहता है कि वह जीवन की मीठी मदिरा है I डॉक्टर ह्यूड कहता कि आनंद से बड़कर बहुमूल्य वस्तु मनुष्य के पास और कोई नहीं I कारलाइल एक राजकुमार था I संसार त्यागी हो गया था I वह कहता कि जो जी लगा कर हँसता है , वह कभी बुरा नहीं होता I जी से हँसों , तुम्हें अच्छा लगेगा I अपने मित्र को हँसाओं, वह अधिक प्रसन्न होगा I शत्रु को हँसाओं , तुम से कम घृणा करेगा I एक अनजान को हँसाओं , तुम पर भरोसा करेगा I उदास को हँसाओं , उसका दु- ख घटेगा I एक निराश को हँसाओं , उसकी आशा बढ़ेगी I एक बूढ़े को हँसाओं , वह अपने को जवान समझने लगेगा I एक बालक को हँसाओं , उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी I वह प्रसन्न और प्यारा बालक बनेगा I पर हमारे जीवन का उद्देश्य केवल हँसी ही नहीं है , हमको बहुत काम करने हैं I तथापि उन कामों में , कष्टों में और चिंताओ में एक सुंदर आंतरिक हँसी , बड़ी प्यारी वस्तु भगवान ने दी है I

Q.61- गद्यांश में मदिरा किसे कहा गया है ?
(A) हँसी को
(B) मित्रता को
(C) उदासी को
(D) उद्देश्य को

Answer – (A) हँसी को
Q.62- गद्यांश के माध्यम से मित्र को हँसाने पर वह अधिक प्रसन्न होता है I उदास को हँसाने पर उसका दु- ख घटेगा I एक बालक को हँसाने पर क्या होगा ?
(A) उसकी आशा बढ़ेगी
(B) वह अपने को जवान समझने लगता है
(C) उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी
(D) वह घृणा कम करने लगेगा

Answer – (C) उसके स्वास्थ्य में वृद्धि होगी
Q.63- गद्यांश में कारलाइल कौन था ?
(A) एक बूढ़ा
(B) एक उद्देश्य
(C) बालक
(D) एक राजकुमार

Answer – (D) एक राजकुमार
Q.64- भगवान ने हमें क्या दिया है ?
(A) कृष्ट
(B) चिन्ताएं
(C) उद्देश्य
(D) आंतरिक हँसी

Answer – (D) आंतरिक हँसी
Q.65- गद्यांश के अनुसार हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है ?
(A) घर्णा से
(B) काम करने से
(C) मदिरा पीने से
(D) हँसी से

Answer – (D) हँसी से

Q.66- ‘जटिल ‘ का विलोम है ?
(A) सहज
(B) अजटिल
(C) कुटिल
(D) सरल

Answer – (D) सरल
Q.67- कन्या का अनेकार्थक शब्द नहीं है ?
(A) कुमारी
(B) लड़की
(C) लड़का
(D) सरल

Answer – (C) लड़का
Q.68- निजवाचक सर्वनाम है –
(A) हम
(B) सभी
(C) वो
(D) स्वयं

Answer – (D) स्वयं
Q.69- ‘ऊष्मा ‘ का विलोम है –
(A) शीतलता
(B) गर्म
(C) होट
(D) वाष्प

Answer – (A) शीतलता
Q.70- ‘सुंदर ‘ का विलोम है –
(A) कुरूप
(B) मोहक
(C) सुरूप
(D) लघिम

Answer – (A) कुरूप

Q.71- ‘अक्ष ‘ का अनेकार्थक शब्द नहीं है –
(A) रथ
(B) धुरी
(C) शिविर
(D) आँख

Answer – (C) शिविर
Q.72- ‘पिटारा ‘ का तत्सम शब्द है –
(A) पिटक
(B) पीटक
(C) पीटारी
(D) पिटार

Answer – (A) पिटक
Q.73- निम्न में से कौन ‘आँख ‘ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) नेत्र
(B) दृष्टि
(C) नयन
(D) अस्त

Answer – (D) अस्त
Q.74- निम्न में से ‘गणेश ‘ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) गजानन
(B) विनायक
(C) कलानिधि
(D) गणपति

Answer – (C) कलानिधि
Q.75- ‘उत्तेजित ‘ शब्द में उपसर्ग है –
(A) उ
(B) उत्त
(C) उत्ते
(D) उद्

Answer – (D) उद्

भाग -3 – तार्किक क्षमता
निर्देश (प्र.स. 85-86) – निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म चुनिए I
Q.76- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर श्रृंखला को पूरा करता है ?
a_ca_c_dc_d_ad_
(A) ddacdc
(B) daadca
(C) dadaac
(D) ddaacc
Answer – (D) ddaacc
Q.77- निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई प्रश्न आकृति में कौन सी उत्तर आकृति छुपी है ?


Answer – ( c )
Q.78- निम्नलिखित उत्तर आकृतियाँ में से सम्बन्धित आकृति चुनिए I

 

Q.79- यदि बीते कल से पहले वाला दिन रविवार था , तो आने वाले कल से अगले दिन से तीसरे दिन कौन सा दिन होगा ?
(A) रविवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शनिवार
Answer – (A) रविवार
Q.80- प्रश्न आकृति के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ? 


(A) 23
(B) 27
(C) 25
(D) 26
Answer – (D) 26
Q.81- निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए I


(A) 1
(B) 8
(C) 6
(D) 16
Answer – (C) 6
Q.82- यदि ‘ -‘ का अर्थ है ‘+’, ‘+’ का अर्थ है ‘x ‘ और ‘x ‘ का अर्थ है ‘ -‘ तो निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही नहीं हैं ?
(A) 22 + 7 – 3 x 9 = 148
(B) 33 x 5 – 10 + 20 = 228
(C) 7 + 28 – 3 x 52 = 127
(D) 44 – 9 + 6 x 11 = 87
Answer – (C) 7 + 28 – 3 x 52 = 127
Q.83- दिए गए शब्द को पहचाने जो RAILWAYSTATION से नहीं बन सकता I
(A) OSTTIS
(B) STORY
(C) STAIR
(D) NOTARY
Answer – (A) OSTTIS
Q.84- निम्नलिखित में भिन्न विकल्प कौन-सा है ?
(A) गाना
(B) खेलना
(C) साँस लेना
(D) लिखना
Answer – (C) साँस लेना
Q.85- M, N, O, P और Q में से प्रत्येक की लम्बाई अलग -अलग है I O, Q से लम्बा है किन्तु M से नाटा है I P, N से लम्बा है किन्तु Q से नाटा है I इनमें सबसे लम्बा कौन है ?
(A) M
(B) O
(C) P
(D) N
Answer – (A) M
Q.86- दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द चिन्हित कीजिए I
पक्षी विज्ञानी – पक्षी – – पुरातत्वज्ञ – ?
(A) जलजन्तु
(B) जन्तु
(C) खनिज
(D) मानव कृति
Answer – (D) मानव कृति
Q.87- दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षर/शब्द/संख्या चुनिए I
ACEG – IKMO – – QSUW – ?
(A) YZCE
(B) YACD
(C) YACE
(D) YBCE
Answer – (C) YACE
Q.88- दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या चुनिए I
27 – ? – – 125 – 25
(A) 3
(B) 9
(C) 18
(D) 125
Answer – (B) 9
Q.89- विषम शब्द ज्ञात कीजिए I
(A) त्रिभुज
(B) घन
(C) वर्ग
(D) समलम्ब
Answer – (B) घन
Q.90- निम्न में श्रृंखला की छुटी हुई आकृति उत्तर-आकृतियों में से चुनिए I


Answer – (A)
Q.91- A , B का भाई है I C , A का पिता है I D , C की बहन है और E , D की माता है I B का E के साथ क्या समबन्ध है ?
(A) नातिन
(B) परनातिन
(C) नाती
(D) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Answer – (D) ज्ञात नहीं किया जा सकता
Q.92- सही उत्तर चुनिए यदि RAJ =29 तो EDUCATION =?
(A) 98
(B) 88
(C) 93
(D) 86
Answer – (D) 86
Q.93- दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/संख्या/समूह को चुनिए I
MK – – – JH – ?
(A) 81/100
(B) 64/120
(C) 100/81
(D) 100/64
Answer – (D) 100/64
Q.94- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए I
(A) 121-196
(B) 144-225
(C) 36-83
(D) 16-49
Answer – (C) 36-83
Q.95- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए I
(A) ISRO
(B) PONM
(C) DCBA
(D) MRVX
Answer – (D) MRVX
Q.96- यदि जॉन ने अपना विजय दिवस मंगलवार 5 जनवरी, 1965 को मनाया, तो वह अपना विजय उसी दिन कब मनाएगा ?
(A) 5 जनवरी, 1970
(B) 5 जनवरी, 1971
(C) 5 जनवरी, 1973
(D) 5 जनवरी, 1974
Answer – (B) 5 जनवरी, 1971
निर्देश (प्र.स. 110-111 )- निम्नलिखित प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है जिसमें एक पद लुप्त है I
Q.97- दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर अनुक्रम को पूरा कीजिए I
110, 132, 156, ?, 210
(A) 162
(B) 172
(C) 182
(D) 192
Answer – (C) 182
Q.98- दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर अनुक्रम को पूरा कीजिए I
AZBY, ?, EVFU, GTHS
(A) BYCZ
(B) CYDR
(C) MTSG
(D) CXDW
Answer – (D) CXDW
Q.99- अंकुर अपने घर से यात्रा शुरू करता है और अपने दोस्त के घर जाता है, जो 12 किमी दूर है I वह 6 किमी सीधे जाता है, फिर दाएं मुड़ता है तथा 4 किमी जाता है I वह 900 वामावर्त घूमता है तथा 4 किमी जाता है I आखिरकार 270o दक्षिणावर्त घूमता है तथा 4 किमी जाता है अब वह दोस्त के घर से कितना दूर है ?
(A) 24 किमी
(B) 2 किमी
(C) 4 किमी
(D) 20 किमी
Answer – (B) 2 किमी
Q.100- अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी गई अक्षर को श्रृंखला पूरा करती है ?
p _ _ p _ _ p q r p _ r
(A) q r s t q
(B) q q r r q
(C) q q r q r
(D) q r q r q
Answer – (D) q r q r q
Q.101- दिए गए विकल्पों में से कौन-सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाएगा ?
1. परिवीक्षा (प्रोबेशन)
2. साक्षात्कार
3. चयन
4. नियुक्ति
5. विज्ञापन
(A) 5, 3, 2, 1, 4
(B) 5, 4, 2, 3, 1
(C) 4, 5, 1, 2, 3
(D) 5, 2, 3, 4, 1
Answer – (D) 5, 2, 3, 4, 1
Q.102- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द /संख्या/अक्षर युग्म चुनिए I
(A) BOT
(B) REB
(C) TJW
(D) QUD
Answer – (C) TJW
Q.103- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द /संख्या/अक्षर युग्म चुनिए I
(A) दिल्ली
(B) चण्डीगढ़
(C) लखनऊ
(D) लक्ष्यद्वीप
Answer – (C) लखनऊ
Q.104- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द /संख्या/अक्षर युग्म चुनिए I
(A) (64 , 83)
(B) 100, 121
(C) 16, 25
(D) 36, 49
Answer – (A) (64 , 83)
Q.105- दी गई उत्तर आकृतियों में से उत्तर आकृति को चुनिए जिसमें प्रश्न आकृति निहित है I


Answer – (D)
Q.106- निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए I
a. collect
b. collinear
c. collection
d. column
e. collapse
(A) e, a, c, b, d
(B) e, a, b, c, d
(C) e, a, d, c, b
(D) e, a, b, d, c
Answer – (A) e, a, c, b, d
Q.107- आकृति में त्रिभुजों की संख्या बताइए 


(A) 12
(B) 10
(C) 18
(D) 16
Answer – (C) 18
Q.108- 4000, 3600, 3924, 3668, 3864, ……….. के अनुक्रम की अगली संख्या क्या होगी ?
(A) 3920
(B) 3720
(C) 3600
(D) 3830
Answer – (B) 3720
Q.109- नेहा एक पंक्ति में बाएँ से 6 वें स्थान पर व स्नेहा बाएँ से 21 वें स्थान पर है I उन दोनों के बिच कुल कितने छात्र हैं I
(A) 15
(B) 16
(C) 13
(D) 14
Answer – (D) 14
Q.110- कौन-सी संख्या श्रृंखला को पूरा करेगी ?
193, 222, 251, 280, 309
(A) 338
(B) 328
(C) 336
(D) 331
Answer – (A) 338
Q.111- श्रृंखला में कौन- सी संख्या गलत हैं I
4, 9, 20, 43, 90, 183
(A) 9
(B) 43
(C) 90
(D) 183
Answer – (D) 183

Q.112- वह आरेख चुनिए जो निचे दिए गए वर्गों के बीच संबंध को सही निरूपण करता है ?
पटना , दिल्ली, बिहार, भारत 


Answer – (d)

Q.113- यदि RUMOUR को QSJKPL लिखा जा सकता है , तो HERMIT क्या लिखा जा सकता है ?
(A) GEPKHR
(B) GCOIDN
(C) GCPIDM
(D) GCPIEN
Answer – (B) GCOIDN

भाग 4 – आंकिक क्षमता
Q.114- 200 ग्राम की एक मिश्रधातु में जस्ता और ताँबा 5 – 3 के अनुपात में है I इसमें कितने ग्राम ताँबा मिलाया जाए ताकि यह अनुपात 3 – 5 हो जाए ?
(A) 133\frac13 ग्राम
(B) 1/200 ग्राम
(C) 72 ग्राम
(D) 66 ग्राम

Answer – (A) 133\frac13 ग्राम
Q.115- एक व्यक्ति की आय ₹ 8000 थी I प्रथम दो वर्षों में उसकी आय में क्रमशः 10% तथा 5% की कमी हो गई , लेकिन तीसरे वर्ष में उसकी आय पुनः 15% बढ़ गई ,तब उसकी आय क्या है ?
(A) ₹ 8000
(B) ₹ 7640
(C) ₹ 7866
(D) ₹ 8200

Answer – (C) ₹ 7866
Q.116- राम ,श्याम और कमल ने मिलकर साझेदारी में व्यापार शुरू किया I पूँजी में उनका अनुपात क्रमशः 3 – 4 – 7 है I यदि उनका वार्षिक लाभांश ₹ 21000 है , तो कमल का लाभांश क्या होगा ?
(A) ₹ 15000
(B) ₹ 12500
(C) ₹ 1000
(D) ₹ 10500

Answer – (D) ₹ 10500
Q.117- यदि किसी आयत की लम्बाई को 30% बढ़ाया गया एवं उसकी चौड़ाई को 20% कम किया गया, तो उसके क्षेत्रफल में % परिवर्तन ज्ञात कीजिए ?
(A) 10% घटा
(B) 10 बढ़ा
(C) 4% बढ़ा
(D) 4% घटा

Answer – (C) 4% बढ़ा

Q.118- 100 किग्रा चावल को अंशत- 10% लाभ पर बेच गया तथा बाकी को 20% लाभ पर I यदि कुल लाभ 12% इस बिक्री पर हुआ , तो कितना चावल 20% लाभ पर उसने बेचा ?
(A) 30 किग्रा
(B) 40 किग्रा
(C) 50 किग्रा
(D) 20 किग्रा

Answer – (D) 20 किग्रा
Q.119- A अकेला किसी कार्य को 42 दिन में कर सकता है I B,A की तुलना में 20% अधिक कार्यकुशल है I C ,B की तुलना में 40% अधिक कार्यकुशल है I यदि B तथा C एक साथ कार्य करते हैं ,तो वह दोनों उसी कार्य को कितने समय में समाप्त कर देंगे ?
(A) 11\frac{5}{12} दिन
(B) 13\frac{5}{12} दिन
(C) 15\frac{1}{12} दिन
(D) 14\frac{7}{12} दिन

Answer – (D) 14\frac{7}{12} दिन
Q.120- 1 रुपया , 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्कों के मूल्य का योग ₹ 210 है जो क्रमशः 5 – 6 – 8 के अनुपात में हैं , तो ₹ 1 के सिक्कों की संख्या क्या है ?
(A) 168
(B) 105
(C) 100
(D) 63

Answer – (B) 105
Q.121- यदि a – b=2 – 3, b – c= 3 – 2 और c – d= 1 – 4, तब a – d का मान ज्ञात कीजिए I
(A) 2 – 1
(B) 1 – 3
(C) 2 – 3
(D) 1 – 4

Answer – (D) 1 – 4
Q.122- एक ₹ 5000 बिक्री मूल्य अंकित सोफा सैट को 4% की छूट पर बेचने पर व्यापारी 20% का लाभ प्राप्त करता है , तो सोफा सैट के व्यापारी का लागत मूल्य कितना होगा ?
(A) ₹ 4200
(B) ₹ 4000
(C) ₹ 3600
(D) ₹ 3800

Answer – (B) ₹ 4000

Q.123- ₹ 29 प्रति किग्रा वाली कितनी चाय ₹ 32 प्रति किग्रा वाली 25 किग्रा चाय के साथ मिलाकर ₹ 33 प्रति किग्रा के हिसाब से बेचने पर 10% लाभ होगा ?
(A) 50 किग्रा
(B) 45 किग्रा
(C) 31 किग्रा
(D) 25 किग्रा

Answer – (A) 50 किग्रा
Q.124- किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है I अंकित मूल्य पर 20% का एक बट्टा दिया जाता है I इस प्रकार की बिक्री में विक्रेता को होगा
(A) न लाभ न हानी
(B) 4% की हानी
(C) 4% का लाभ
(D) 8% का लाभ

Answer – (B) 4% की हानी
Q.125- एक व्यापारी ₹ 10 की कुछ नारंगियाँ खरीदता है और ₹11 में बेचता है I लाभ का प्रतिशत क्या होगा ?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 17%
(D) 12%

Answer – (A) 10%
Q.126- वह कौन-सी सबसे छोटी संख्या है , जिसको 35 से भाग देने पर शेषफल 25 प्राप्त होता है तथा 45 से भाग देने पर शेषफल 35 तथा 55 से भाग देने पर शेषफल 45 प्राप्त होता है ?
(A) 3455
(B) 3485
(C) 3465
(D) 3475

Answer – (A) 3455
Q.127- किसी वस्तु का अंकित मूल्य , उसके लागत मूल्य से ₹ 600 अधिक है I दुकानदार 12.25% की छूट देता है और 17% लाभ कमाता है I उस वस्तु का लागत मूल्य कितना है ?
(A) ₹ 2400
(B) ₹ 2200
(C) ₹ 2000
(D) ₹ 1800

Answer – (D) ₹ 1800

Q.128- 50 प्रेक्षणों का औसत 36 था I बाद में पता चला कि उनमें एक प्रेक्ष को 48 की बजाय 84 और एक अन्य को 32 की बजाय 23 लिख दिया गया था I तदनुसार सही औसत है –
(A) 35.46
(B) 35.64
(C) 36.44
(D) 36.54

Answer – (A) 35.46
Q.129- यदि a – b=c – d=e – f=2 – 3 है,तो (4a + 6c + 8e) – (4b + 6d + 8f) का मान ज्ञात करें ?
(A) 3 – 2
(B) 3 – 1
(C) 2 – 3
(D) 1 – 3

Answer – (C) 2 – 3
Q.130- यदि 18 कुर्सियों की लागत 16 कुर्सियों के बिक्री मूल्य के बराबर तो , जो उन पर हुए लाभ का प्रतिशत कितना है ?
(A) 12.5%
(B) 13%
(C) 13.5%
(D) 14%

Answer – (A) 12.5%
Q.131- दो रेलगाड़ी एक समान गति से चल रही है I विपरीत दिशा में चलते हुए वे एक दूसरे को पार करने में 13.5 सेकण्ड का समय लेती है I प्रत्येक रेलगाड़ी की गति ज्ञात कीजिए , यदि दोनों रेलगाड़ियाँ समान लम्बाई (270 मीटर ) की हैं I
(A) 40 किमी/घंटा
(B) 20 किमी/घंटा
(C) 144 किमी/घंटा
(D) 72 किमी/घंटा

Answer – (D) 72 किमी/घंटा
Q.132- एक आदमी अपनी आय का 1/4 भाग कपड़ों पर एवं शेष राशि का आधा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करता है I यदि अब इसके पास शेष ₹3300 बचा हो , तो कपड़ों पर खर्च राशि होगी –
(A) ₹ 1100
(B) ₹ 2200
(C) ₹ 8800
(D) ₹ 6600

Answer – (B) ₹ 2200

Q.133- एक घड़ी की अंकित मूल्य ₹ 1200 है I शिवा इसे दो क्रमागत छूट के बाद ₹ 765 में खरीदता है I यदि पहली छूट 15% है , तो दूसरी छूट ज्ञात कीजिए I
(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30%

Answer – (C) 25%
Q.134- 60 विद्यार्थियों की कक्षा के औसत अंक 78 है I यदि 5 सर्वोत्तम अंक हटा दिए जाएं , तो औसत दो अंक कम हो जाता है I हटाए गए 5 छात्रो का औसत ज्ञात कीजिए I
(A) 100
(B) 46
(C) 92
(D) 90

Answer – (A) 100
Q.135- यदि A = 8B है, तो B, A से कितने प्रतिशत छोटा है ?
(A) 87\frac12%
(B) 92\frac12%
(C) 83\frac12%
(D) 85\frac12%

Answer – (A) 87\frac12%
Q.136- एक व्यक्ति का वेतन पहले 50% बढ़ा दिया जाता है , और फिर 40% घटा दिया जाता है I उसके वेतन में कितने प्रतिशत का परिवर्तन हुआ I
(A) 10 बढ़ा
(B) 10% घटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) 5% बढ़ा

Answer – (B) 10% घटा
Q.137- [(0.68)2 + (0.32)2 + (0.68 \times 0.64)] 2017 का मान क्या होगा ?
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2017

Answer – (B) 1

Q.138- ( \sqrt6 + \sqrt{10} – \sqrt{21} – \sqrt{35}) (\sqrt6 – \sqrt{10} + \sqrt{21} – \sqrt{35}) का मान क्या होगा ?
(A) 40
(B) 27
(C) 10
(D) 18

Answer – (C) 10
Q.139- 4 पुरूष और 6 स्त्रियाँ एक कार्य को 8 दिनों में तथा 3 पुरूष और 7 स्त्रियाँ उसी कार्य को 10 दिनों में पूरा करते है I 10 स्त्रियाँ उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेगी ?
(A) 20 दिन
(B) 30 दिन
(C) 40 दिन
(D) 50 दिन

Answer – (C) 40 दिन
Q.140- \sqrt {5 \sqrt {5 \sqrt{5 \sqrt{5…………………. \infty}}}} का मान ज्ञात करें I
(A) \sqrt5
(B) 5
(C) \sqrt{5.25}
(D) \sqrt{5.5}

Answer – (B) 5
Q.141- \dfrac {2\frac34}{1\frac56} \div \frac78 \times (\frac13+\frac14) + \frac57 \div \frac37 का \frac34 मान क्या है ?
(A) 55/77
(B) 49/80
(C) 2/3
(D) 3\frac29

Answer – (D) 3\frac29

निर्देश ( प्र. स. 142-146 )- पाई- चार्ट का अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए I


Q.142- कम्पनियों C और B का कुल उत्पादन, कम्पनियों D और E के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत है ?
(A) 125%
(B) 80%
(C) 75%
(D) 60%

Answer – (B) 80%
Q.143- यदि कम्पनियों का कुल उत्पादन 144 टन है , तब B और E के औसत उत्पादन और A और C के औसत उत्पादन के बीच अन्तर कितना है ?
(A) 6 टन
(B) 5.4 टन
(C) 4.8 टन
(D) 7.2 टन

Answer – (C) 4.8 टन
Q.144- कम्पनी F और कम्पनी B के उत्पादन के बीच अनुपात क्या है ?
(A) 4 – 3
(B) 3 – 4
(C) 2 – 5
(D) 4 – 5

Answer – (D) 4 – 5
Q.145- यदि सभी कम्पनियों का कुल उत्पादन 120 टन है , तब A का उत्पादन कितना है ?
(A) 36 टन
(B) 18 टन
(C) 24 टन
(D) 30 टन

Answer – (B) 18 टन

Q.146- A, B और C की कुल आय ₹1386 है I वे अपनी आय का क्रमशः 80%, 85% और 90% खर्च करते हैं और उनकी बचत का अनुपात 7 – 6 – 3 है I B की आय ज्ञात कीजिए I
(A) ₹477
(B) ₹519
(C) ₹628
(D) ₹528

Answer – (D) ₹528
Q.147- 20% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कोई राशि कितने समय में स्वयं की तीन गुनी हो जाएगी
(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Answer – (D) 10 वर्ष
Q.148- एक व्यक्ति ₹ 492 प्रति खिलौने की दर से दो खिलौना बेचता है I पहले खिलौने पर उसकों 20% लाभ व दूसरे पर 20% हानि होती है I पूरे लेन-देन में उसकी लाभ/हानि ज्ञात करें ?
(A) 4% लाभ
(B) 4% हानि
(C) 2% लाभ
(D) ना लाभ ना हानि

Answer – (B) 4% हानि
Q.149- गेंहूँ के मूल्य पर 20% बट्टा प्राप्त होने पर , एक खरीददार ₹420 में 4 किग्रा अधिक गेंहूँ खरीद सका I गेंहूँ का नया विक्रय मूल्य क्या है ?
(A) 26.25 प्रति किग्रा.
(B) 21 प्रति किग्रा.
(C) 20 प्रति किग्रा.
(D) 24 प्रति किग्रा.

Answer – (B) 21 प्रति किग्रा.
Q.150- बच्चे के जन्म के समय पति एवं पत्नी की औसत आयु 33 वर्ष थी, पति पत्नी एवं बच्चे की वर्तमान औसत आयु 25 वर्ष है I बच्चे की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए I
(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Answer – (B) 3 वर्ष

 

Note : इन  UP Police Constable Mock Test  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

3 / 10

3. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

6 / 10

6. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

7 / 10

7. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

9 / 10

9. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is

Leave a Comment