BANKING MCQ QUESTION IN HINDI

Banking के प्रश्न और उत्तर, Banking interview questions and answers in hindi, [Banking mcq, viva questions], Banking के notes, Banking notes, Banking question pdf, Banking के mcq, Banking के नए प्रश्न, Banking for fresher, Banking for experienced

Table of Contents

आपके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बैंकों पर आधारित प्रश्नोत्तरी लेकर। आज इस अंक में banking questions in hindi के अंतर्गत हम भारतीय बैंकिंग सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी यानि कि bank se sambandhit questions बैंक संबंधी वैकल्पिक प्रश्न पढ़ेंगे।

 BANKING MCQ QUIZ IN HINDI

  • प्रश्न 1 – उस व्यक्ति अथवा संस्था को बैंक कहते हैं जिसका प्रमुख कार्य है –
    (A) मुद्रा तथा साख में व्यवहार करना
    (B) शांति स्थापित करना
    (C) आयात करवाना
    (D) प्रतियोगिता करवाना

    View Answer

    Ans- (A) मुद्रा तथा साख में व्यवहार करना

    प्रश्न 2 – बैंकिंग क्षेत्र में KYC का ful form क्या होता है?
    (A) keep your credibility
    (B) know youe credibility
    (C) keep your customer
    (D) know your customer

    View Answer

    Ans- (D) know your customer

    प्रश्न 3 – जिन बैंकों को रिज़र्व बैंक ने अपनी दूसरी सारणी में सम्मिलित किया है, कहलाते हैं –
    (A) सहकारी बैंक
    (B) ग्रामीण विकास बैंक
    (C) अनुसूचित बैंक
    (D) विश्व बैंक

    View Answer

    Ans- (C) अनुसूचित बैंक

    प्रश्न 4 – बैंक द्वारा कौन सी सुविधा प्रदान नहीं की जाती?
    (A) लॉकर की सुविधा
    (B) परिवहन की सुविधा
    (C) यात्री चेक एवं ड्रॉफ्ट की सुविधा
    (D) व्यापारिक सूचना एवं आँकड़े को एकत्रित करना

    View Answer

    Ans- (B) परिवहन की सुविधा

    प्रश्न 5 – देश में बैंकिंग सेवा का संरक्षक है –
    (A) केंद्रीय बैंक
    (B) व्यापारिक बैंक
    (C) भारतीय स्टेट बैंक
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans- (A) केंद्रीय बैंक

    प्रश्न 6 – व्यापारिक बैंक का एक प्रमुख कार्य कौन सा है?
    (A) साख नियंत्रण
    (B) नोट निर्गमन
    (C) अल्पकालीन ऋण देना
    (D) विदेशी विनिमय का नियंत्रण

    View Answer

    Ans- (C) अल्पकालीन ऋण देना

    प्रश्न 7 – बैंको द्वारा साख निर्माण में कौन सी शर्त आवश्यक होती है?
    (A) उधार लेने वाले उपलब्ध हों
    (B) लोगों में बैंकिंग की आदतें हों
    (C) बैंकिंग प्रणाली पर लोगों को भरोसा हो
    (D) उपर्युक्त सभी

    View Answer

    Ans- (D) उपर्युक्त सभी

    प्रश्न 8 – साख़ नियंत्रण के उद्देश्यों में सम्मिलित है –
    (A) क़ीमत स्तर में स्थिरता
    (B) विनिमय दरों में स्थिरता
    (C) आय व रोज़गार के उच्च स्तर पर स्थिरता
    (D) इनमें से सभी

    View Answer

    Ans-D) इनमें से सभी
     

    प्रश्न 9 – किस बैंक की स्थापना बैंकिंग कंपनीज़ सन 1949 के अंतर्गत हुई?
    (A) सरकारी बैंक
    (B) व्यापारिक बैंक
    (C) विदेश
    (D) रिज़र्व बैंक

    View Answer

    Ans-(B) व्यापारिक बैंक
     

    प्रश्न 10 – ब्याज़ की दर सबसे अधिक किस प्रकार के खाते में होती है?
    (A) चालू खाते में
    (B) बचत खाते में
    (C) ग्रह बचत खाते में
    (D) स्थिर जमा खाते में

    View Answer

    Ans-(D) स्थिर जमा खाते में
     

    प्रश्न 11 – कौन सा कार्य व्यापारिक बैंक का कार्य नहीं है?
    (A) साख का निर्माण
    (B) नोट का निर्गमन
    (C) ऋण प्रदान करना
    (D) आंतरिक व विदेशी व्यापार का अर्थ प्रबंधन

    View Answer

    Ans-(B) नोट का निर्गमन
     

    प्रश्न 12 – कौन सा कार्य केंद्रीय बैंक का कार्य नहीं है?
    (A) नोट निर्गमन का एकाधिकार
    (B) साख निर्माण का कार्य
    (C) व्यापारिक बैंकों के नकद कोषों का संरक्षण
    (D) अंतिम ऋणदाता का कार्य

    View Answer

    Ans-(B) साख़ निर्माण का कार्य
     

    प्रश्न 13 – निम्न में से कौन सी मुद्रा सांकेतिक मुद्रा कहलाती हैं?
    (A) चाँदी के सिक्के
    (B) सोने के सिक्के
    (C) कागज़ के नोट
    (D) इनमें से सभी

    View Answer

    Ans-(C) कागज़ के नोट
     

    प्रश्न 14 – भारत में बैंक दर नीति एवं खुले बाज़ार की नीति परस्पर –
    (A) विरोधी हैं
    (B) स्थानापन्न हैं
    (C) पूरक हैं
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans-(C) पूरक हैं
     

    प्रश्न 15 – अधिविकर्ष सुविधा के अंतर्गत बैंक द्वारा –
    (A) जमाओं पर ऊंची दर से ब्याज़ दिया जाता है
    (B) जमाओं पर नीची दर से ब्याज़ दिय्या जाता है
    (C) जमा राशि से ज़्यादा राशि निकालने की सुविधा जहाँ निकाली गयी राशि पर ही ब्याज़ देने की सुविधा
    (D) इनमें से कोई भी नहीं

    View Answer

    Ans-(C) जमा राशि से ज़्यादा राशि निकालने की सुविधा जहाँ निकाली गयी राशि पर ही ब्याज़ देने की सुविधा
     

    प्रश्न 16 – यदि बैंक के नगद कोष अनुपात का प्रतिशत घटा दिया जाये तो बैंक की साख निर्माण शक्ति –
    (A) घट जाएगी
    (B) बढ़ जाएगी
    (C) अपरिवर्तित रहेगी
    (D) इनमें से कोई नहीं

    View Answer

    Ans-(B) बढ़ जाएगी
     

    प्रश्न 17 – वाल्टर लीफ तथा कैनन के अनुसार साख़ निर्माण का कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
    (A) बैंक द्वारा किया जाता है
    (B) जमाकर्ताओं द्वारा किया जाता है
    (C) सरकार द्वफ किया जाता है
    (D) इनमें से किसी के भी द्वारा नहीं

    View Answer

    Ans-(B) जमाकर्ताओं द्वारा किया जाता है
     

    प्रश्न 18 – विश्व बैंक का मुख्यालय (headquarter) कहाँ है?
    (A) जेनेवा
    (B) हेग
    (C) पेरिस
    (D) वॉशिंगटन डी सी

    View Answer

    Ans-(D) वॉशिंगटन डी सी
     

    प्रश्न 19 – भारतीय नोट में कुल कितनी भाषाओं में नोट के मूल्य का उल्लेख किया जाता है?
    (A) 14 भाषाओं में
    (B) 15 भाषाओं में
    (C) 16 भाषाओं में
    (D) 17 भाषाओं में

    View Answer

    Ans-(B) 15 भाषाओं में
     

    प्रश्न 20 – भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई थी?
    (A) 3 फरवरी 1958
    (B) 19 जनवरी 1956
    (C) 20 मार्च 1960
    (D) 16 सितंबर 1954

    View Answer

    Ans-(B) 19 जनवरी 1956
     

    प्रश्न 21 – बैंकों की नई शाखाएँ खोलना हो तब इसके लिए किससे लाइसेंस लिए जाते हैं?
    (A) वित्त मंत्रालय
    (B) राज्य सरकार
    (C) राष्ट्रपति
    (D) भारतीय रिज़र्व बैंक

    View Answer

    Ans-(D) भारतीय रिज़र्व बैंक
     

    प्रश्न 22 – भारत में पहला ATM किस बैंक द्वारा स्थापित किया गया था?
    (A) पंजाब नेशनल बैंक ने
    (B) यूनियन बैंक ने
    (C) HFBC बैंक ने
    (D) भारतीय स्टेट बैंक ने

    View Answer

    Ans-(C) HFBC बैंक ने
     

    प्रश्न 23 – भारत में पहला ATM कब लगाया गया था?
    (A) 1958
    (B) 1967
    (C) 1987
    (D) 1972

    View Answer

    Ans-(C) 1987 में मुम्बई में HFBC बैंक द्वारा
     

    प्रश्न 24 – विश्व मे पहला ATM कब लगाया गया था?
    (A) 1958
    (B) 1967
    (C) 1987
    (D) 1972

    View Answer

    Ans-(B) 1967 में लंदन में बारक्लेज़ बैंक द्वारा
     

    प्रश्न 25 – वर्तमान में भारत में सार्वजनिक (सरकारी) बैंकों की संख्या कितनी रह गयी है?
    (A) 11
    (B) 12
    (C) 24
    (D) 27

    View Answer

    Ans-(B) 12 (1 april 2020 में कुछ बैंकों के विलय होने बाद।)
     

    प्रश्न 26 – HDFC बैंक का नारा Tag line क्या है?
    (A) Your perfect banking partner
    (B) We understand your world
    (C) World’s local bank
    (D) Hum hain na

    View Answer

    Ans -(B) We understand your world
     

    प्रश्न 27 – भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक कौन सा है?
    (A) Panjab national bank
    (B) Indian bank
    (C) SBI bank of india
    (D) Union bank of india

    View Answer

    Ans-(C) SBI bank of india (2nd- pnb)
     

    प्रश्न 28 – ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स OBC और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया UBI दोनों का विलय किस बैंक में हुआ?
    (A) PUNJAB NATIONAL BANK
    (B) UNION BANK OF INDIA
    (C) INDIAN BANK
    (D) STATE BANK OF INDIA

    View Answer

    Ans-(A) PUNJAB NATIONAL BANK (तब से यह दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है
     

    प्रश्न 29 – स्टेट बैंक अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों से किस प्रकार अलग है?
    (A) यह सरकारी बैंक है
    (B) यह कृषि एवं ग्रामीण साख़ को प्राथमिकता देता है
    (C) यह राष्ट्रीय लक्ष्यों की प्राप्ति को अपने लाभ से अधिक महत्व देता है।
    (D) जहाँ रिज़र्व बैंक की शाखाएँ नहीं हैं वहाँ रिज़र्व बैंक के एजेंट या प्रतिनिधि का कार्य करता है

    View Answer

    Ans-(D) जहाँ रिज़र्व बैंक की शाखाएँ नहीं हैं वहाँ रिज़र्व बैंक के एजेंट या प्रतिनिधि का कार्य करता है
     

    प्रश्न 30 – भारतीय रिज़र्व बैंक ने कब से अपना कार्य प्रारंभ किया?
    (A) 1 अप्रैल 1935
    (B) 1 जनवरी 1949
    (C) 1 जुलाई 1950
    (D) 6 अक्टूबर 1956

    View Answer

    Ans- (A) 1 अप्रैल 1935


  • Q31. देश में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की शाखाओं की संख्या अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों की कुल शाखाओं की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
    A. 12%
    B. 18%
    C. 36%
    D. 48%
    View Answer

    Answer: 18%

    Q32. केलकर समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए कब से कोई नया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्थापित नहीं किया गया है?
    A. अप्रेल 1987
    B. अप्रेल 1988
    C. अप्रेल 1989
    D. अप्रेल 1990
    View Answer

    Answer: अप्रेल 1987

    Q33. भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
    A. 1975 में
    B. 1985 में
    C. 1990 में
    D. 1992 में
    View Answer

    Answer: 1985 में

    Q34. नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढांचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी?
    A. दो
    B. तीन
    C. चार
    D. पाँच
    View Answer

    Answer: चार

    Q35. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
    A. नरसिंहम समिति
    B. रंगराजन समिति
    C. खुसरो समिति
    D. फेरवानी समिति
    View Answer

    Answer: खुसरो समिति

    Q36. निम्नलिखित में से किस संस्था का संबंध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है?
    A. भारतीय स्टेट बैंक
    B. औद्योगिक वित्त निगम
    C. नाबार्ड
    D. भारतीय रिजर्व बैंक
    View Answer

    Answer: नाबार्ड

    Q37. नाबार्ड (NABARD) है एक –
    A. राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास
    B. एक वित्तीय संस्था
    C. एक बीमा निगम
    D. केंद्रीय सरकार का एक विभाग
    View Answer

    Answer: राष्ट्रीय कृषि बैंक तथा ग्रामीण विकास

    Q38. फेडरल रिजर्व बैंक किस देश का केंद्रीय बैंक है?
    A. जर्मनी
    B. स. रा. अ.
    C. यू. के.
    D. फ्रांस
    View Answer

    Answer: स. रा. अ.

    Q39. निम्नलिखित में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
    A. EXIM – आयात निर्यात हेतु वित्त
    B. RBI – बैंकों का बैंक
    C. IDBI – औद्योगिक वित्त
    D. FCI – कॉमर्शियल संस्थाओं को वित्तीय मदद
    View Answer

    Answer: FCI – कॉमर्शियल संस्थाओं को वित्तीय मदद

    Q40. निजी क्षेत्र के बैंक में अधिकृत कितने प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति भारत सरकार ने प्रदान की है?
    A. 26%
    B. 33%
    C. 49%
    D. 74%
    View Answer

    Answer: 49%

    Q41. IBA से तात्पर्य है –
    A. इंटरनेशनल बैंकिंग एसोसिएशन
    B. इंटरनेशनल बैंकिंग एजेंसी
    C. इंडियन ब्यूरोक्रेट्स एसोसिएशन
    D. इंडियन बैंक्स एसोसिएशन
    View Answer

    Answer: इंडियन बैंक्स एसोसिएशन

    Q42. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूंजी होना आवश्यक है?
    A. 50 करोड़ रुपये
    B. 200 करोड़ रुपये
    C. 250 करोड़ रुपये
    D. 500 करोड़ रुपये
    View Answer

    Answer: 500 करोड़ रुपये

    Q43. नरसिंहम समिति ने किस संबंध में सुझाव केंद्र सरकार को दिया था?
    A. उच्च शिक्षा सुधार संबंधी
    B. कर संरचना सुधार संबंधी
    C. बैंकिंग संरचना सुधार संबंधी
    D. पंचवर्षीय योजना के क्रियान्वयन सुधार संबंधी
    View Answer

    Answer: बैंकिंग संरचना सुधार संबंधी

    Q44. BCCI क्या है?
    A. अंतरराष्ट्रीय औद्योगिक संगठन
    B. अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संगठन
    C. अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी
    D. पर्यावरण सुधार संगठन
    View Answer

    Answer: अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग संगठन

    Q45. अनुसूचित बैंकों से अभिप्राय उन बैंकों से है जिनका
    A. राष्ट्रीयकरण हो चुका है
    B. राष्ट्रीयकरण नहीं हुआ है
    C. मुख्यालय विदेशों में है
    D. नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है
    View Answer

    Answer: नाम भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में शामिल है

    Q46. भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना किस वर्ष की गई?
    A. 1953 में
    B. 1956 में
    C. 1964 में
    D. 1969 में
    View Answer

    Answer: 1964 में

    Q47. भारत का सबसे बड़ा म्यूचुअल फंड संस्था है –
    A. GIC
    B. LIC
    C. SBI
    D. UTI
    View Answer

    Answer: UTI

    Q48. भारत में सबसे पहले किसने म्यूचुअल फंड प्रारंभ किया?
    A. LIC
    B. GIC
    C. UTI
    D. SBI द्वारा
    View Answer

    Answer: UTI

    Q49. भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
    A. 1948 में
    B. 1950 में
    C. 1956 में
    D. 1964 में
    View Answer

    Answer: 1956 में

    Q50. साधारण बीमा निगम के अधीन कितनी बीमा कंपनियां कार्यरत हैं?
    A. 2
    B. 4
    C. 5
    D. 6
    View Answer

    Answer: 4


     

Note :   BANKING QUESTIONS   को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर BANKING QUESTIONS में कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द  उसे ठीक कर देगी।

 EXAMS

 SUBJECTS

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

2 / 10

2. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

8 / 10

8. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

9 / 10

9. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

10 / 10

10. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is