CURRENT AFFAIRS 30 January 2024
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।
Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
Table of Contents
हम प्रतिदिन दैनिक Current Affairs के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह Current Affairs आपके लिए फायदेमंद साबित हों।
Note : इन Current Affairs से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।
National & International Current Affairs
Q.1. बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री कौन बने हैं?
Who has become the Chief Minister of Bihar for the 9th time?
A. तेजस्वी यादव | Tejashwi Yadav
B. नीतीश कुमार | Nitish Kumar
C. सम्राट चौधरी | Samrat Chaudhary
D. विजय सिन्हा | Vijay Sinha.
Ans. (B)
■ नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है
■ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई
■ भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है Y
■ नीतीश के साथ कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली है
बिहार के बारे में:-
> गठन – – 22 मार्च 1912
> राजधानी- पटना
> मुख्यमंत्री – नीतीश कुमार
> गवर्नर – राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
> विधानसभा -243 सीटें
> विधान परिषद – 75 सीटें
> राज्यसभा-16 सीटें
> लोकसभा- 40 सीटें
Q.2. किस अंतरिक्ष एजेंसी के रोवर ने मंगल ग्रह पर पानी की पुष्टि की है?
Which space agency’s rover has confirmed water on Mars?
A. ISRO
B. CNSA
C. NASA
D. JAXA.
Ans. (C)
■ अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मंगल ग्रह पर भेजे गए पर्सीवरेंस रोवर के डेटा से मंगल ग्रह पर पानी था इसके सबूत मिले हैं
■ इस रोवर को NASA ने 2021 में मार्स पर जीवन तलाशने के लिए भेजा था
■ इसने मंगल ग्रह के जजीरो क्रेटर से चट्टानों के हिरो क्रेटर से चट्टानों के सैंपल इकट्ठा किए थे
■ रोवर के डेटा से पता चला है कि मार्स की जमीन के 65 फीट नीचे मिट्टी के कणों में नमी है
■ इस रोवर ने लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही
■ पर्सीवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह की पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की थी
■ मंगल को लाल ग्रह भी कहा जाता है क्योंकि इस पर आयरन ऑक्साइड की अधिकता है
■ मंगल के दो चंद्रमा फोबोस और डीमोस हैं
■ इसके ध्रुवों पर 50 लाख क्यूबिक किलोमीटर बर्फ जमी है
■ मंगल 687 दिन में सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है।
Q.3. डिजिटल कोर्ट 2.0 एप्लीकेशन को किसने लांच किया है?
Who has launched the Digital Court 2.0 application?
A. पीएम मोदी | PM Modi
B. अमित शाह | Amit Shah
C. अनुराग ठाकुर | Anurag Thakur
D. स्मृति ईरानी | Smriti Irani
Ans. (A)
■ पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन में शामिल हुए
■ पीएम मोदी ने डिजिटल सुप्रीम कोर्ट रिपोर्ट्स (Digi-SCR), डिजिटल कोर्ट्स 2.0 और सुप्रीम कोर्ट की नई वेबसाइट को लॉन्च किया है
■ सुप्रीम कोर्ट अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर गया है SE
■ 1950 को सुप्रीम कोर्ट की स्थापना की गई थी
सुप्रीम कोर्ट के बारे में-
>सुप्रीम कोर्ट भारत का शीर्ष अदालत है
>26 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आया था
>यह एक संवैधानिक निकाय है
>व्याख्या भारतीय संविधान के[ भाग V] के[ अध्याय 4 ]में [अनुच्छेद 124 से 147] के अंतर्गत की गई है
>वर्तमान मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ है
>वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या मुख्य न्यायाधीश के सहित 34 है
Q.4. HPCL के बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के किस जिले में किया गया है? |
HPCL’s biogas plant has been inaugurated in which district of Uttar Pradesh?
A. बदायूं | Badaun
B. लखनऊ | Lucknow
C. कानपुर | Kanpur
D. सिद्धार्थ नगर | Siddharth Nagar.
Ans. (A)
Hindustan Petroleum Corporation Limited (HPCL)
■ स्थापित – 5 जुलाई 1952
■ मुख्यालय- मुंबई, महाराष्ट्र
■ सीएमडी- पुष्प कुमार जोशी
■ बायोगैस – बायोगैस (मीथेन या गोबर गैस) मवेशियों – के उत्सर्जन पदार्थों को कम ताप पर डाइजेस्टर में चलाकर माइक्रोब उत्पन्न करके प्राप्त की जाती है
■ जिसमें 75 प्रतिशत मेथेन गैस होती है
Q.5. किस राज्य सरकार ने ‘सड़क सुरक्षा बल’ का गठन किया है?
Which state government has constituted ‘Road Safety Force’?
A. हरियाणा | Haryana
B. पंजाब | Punjab
C. उत्तर प्रदेश | Uttar Pradesh
D. छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh.
Ans. (B)
■ पंजाब सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए देश में पहली बार ‘सड़क सुरक्षा बल की स्थापना की है
■ CM भगवन्त मान ने जालन्धर से 1200 से अधिक पुलिस जवानों वाले 144 144 high- high- tech वाहनों को हरी झंडी दिखाई
■ राज्य में अब कोई भी 112 नंबर डायल करके सहायता मांग सकता है
Q.6. फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है? |
Who has been awarded the Freedom of the City of London Award? of
A. रवि शास्त्री | Ravi Shastri
B. दीपा भंडारे | Deepa Bhandare
C. सविता कंसवाल | Savita Kanswal
D. अजीत मिश्रा | Ajit Mishra.
Ans. (D)
Q.7. टाटा समूह और एअरबस के द्वारा H125 हेलीकॉप्टरों की मैन्युफैक्चरिंग कहां की जाएगी?
Where will the H125 helicopters be manufactured by Tata Group and Airbus?
A. बेंगलुरु | Bangalore
B. चेन्नई | Chennai
C. वडोदरा | Vadodara
D. गांधीनगर | Gandhinagar.
Ans. (C)
Q.8. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का रिकॉर्ड किसने बनाया है? |
A. विराट कोहली | Suryakumar Yadav
B. सूर्यकुमार यादव | Suryakumar Yadav
C. तन्मय अग्रवाल | Tanmay Agarwal
D. रोहित शर्मा | Rohit Sharma.
Ans. (C)
Q.9. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
Who has won the Men’s Singles title in Australian Open 2024?
A. यानिक सिनर | Yannick Sinner
B. रोहन बोपन्ना | Rohan Bopanna
C. नोवाक जोकोविच | Novak Djokovic
D. डेनियल मेदवेदेव | Daniil Medvedev.
Ans. (A)
ग्रैंड स्लैम क्या है ?
■ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस के 4 बड़े टूर्नामेंट को ग्रैंड स्लैम कहां जाता है
■ ग्रैंड स्लैम में ऑस्ट्रेलियन ओपन, धे 2 ओपन, विंबलडन ओपन और US ओपन शामिल है
■ इनको संयुक्त रूप जाता है ग्रैंडस्लैम
Q.10. भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार कौन बनी है?
Who has become the first woman Subedar of the Indian Army?
A. दिशा नाइक | Disha Naik
B. दीपिका मिश्रा | Deepika Mishra
C. प्रीति रजक | Preeti Rajak
D. गीता राणा | Geeta Rana
Ans. (C)
Note : इन करंट अफेयर्स को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।