Math Mock Test Quiz 

सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे  -SSC, SSC CGL, SSC
CHSL, SSC MTS, SSC SI, IBPS Banks PO &
CLERK Examinations. SBI, RBI, LIC, RRB,
RAILWAY CAT, MAT, B.ED, TET, CTET, UPSC
IPS, IAS, And ALL INDIA STATE LEVEL
EXAMS, JOINT ENTRANCE EXAMS (JEE),
COMMON ENTRANCE EXAMS (CEE)  के लिए उपयोगी गणित क्विज

Table of Contents

Math Quiz 04

0 votes, 0 avg
1

Math Quiz 04

आवश्यक निर्देश :

1. निचे दिये गये Start बटन पर क्लिक करके के बाद आपको प्रश्न show होंगे

2. सभी Questions को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।

3. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

4. प्रश्नों के हल व्यख्या सहित दिए गए हैं।

5. अंतिम प्रश्न के निचे दिए गये See Result बटन पर Click करके Right Answer और अपना Result check करें ।

Note : इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

1 / 25

1.  एक पुलिसकर्मी 600 मीटर की दूरी से किसी चोर का पीछा करना प्रारंभ करता है। पुलिसकर्मी और चोर की चाल क्रमशः 12 km/h और 10 km/h है। चोर कितनी देर में पकड़ लिया जाएगा? 

2 / 25

2.  एक व्यक्ति का साप्ताहिक वेतन 1200 रुपए था, लेकिन अब वह 1800 रुपए कमाता है। व्यक्ति के वेतन में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है?

3 / 25

3.  एक निश्चित समयावधि के बाद, एक बैंक में निवेश की गई Rs.24,000 की राशि Rs.26,460 हो जाएगी, जब चक्रवृद्धि ब्याज की दर 5% वार्षिक है, जो वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि है। निवेश की गई राशि कितने महीने में Rs.26,460 हो जाएगी?

4 / 25

4.  निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है?

5 / 25

5.  तीन घन, प्रत्येक की भुजा 5 cm है, एक के बाद दूसरा और दूसरे के बाद तीसरा के आधार पर एक-दूसरे से जोड़े गए हैं। परिणामी घनाभ का संपूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है?

6 / 25

6.  दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 24 है और उनका लघुतम समापवर्त्य 2400 है। यदि इनमें से एक संख्‍या 180 है, तो दूसरी संख्या______ है।

7 / 25

7.  यदि a: b, 4 : 6 है और b : c, 10 :11 है, तो c : a है :

8 / 25

8.  एक दूसरे से 100 km की दूरी पर स्थित दो स्टेशनों से दो ट्रेनें एक ही समय पर निकलकर एक दूसरे की ओर चलती हैं, ट्रेनें एक स्टेशन से 70 km की दूरी पर एक-दूसरे को पार करती हैं। उनकी चाल का अनुपात क्या है?

9 / 25

9.  एक ठोस शंकु को 30 पैसे प्रति cm2 की दर से रंगने की लागत रु660 है। शंकु की तिर्यक ऊंचाई 15 cm है तो इसकी त्रिज्या ज्ञात कीजिए। (- 22/7 का प्रयोग करें)

10 / 25

10.  मोहन और सोहन एक ही समय पर बिंदु P और Q से एक दूसरे की ओर दौड़ना शुरू करते हैं। मोहन और सोहन की चाल क्रमशः 24 km/h और 18 km/h है। यदि वे 10 मिनट के बाद मिलते हैं, तो P और Q के बीच की दूरी क्या है?

11 / 25

11.  A और B एक काम को क्रमशः 18 दिन और 27 दिन में पूरा कर सकते हैं। वे एक साथ मिलकर काम करना शुरू करते हैं और 8 दिनों के बाद, A काम छोड़ देता है। शेष काम को B कितने दिनों में पूरा करेगा? 

12 / 25

12.  40 लीटर मिश्रण में 10% एल्कोहल और शेष जल है। यदि इसमें 4 लीटर पानी मिला दिया जाए, तो नए मिश्रण में एल्कोहल का प्रतिशत _______होगा।

13 / 25

13.  एक निश्चित राशि पर, दूसरे वर्ष के लिए 20% प्रति वर्ष की दर से वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज Rs.1,300 है। राशि होगी (निकटतम पूर्णांकीय मान ज्ञात करें): 

14 / 25

14.  कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण एक गाँव की जनसंख्या 15,750 से घटकर 14,490 हो गई। उस गाँव की जनसंख्या में कितने प्रतिशत की कमी हुई?

15 / 25

15.  एक शहर की वर्तमान जनसंख्या 92,61,000 है। यदि यह 5% वार्षिक दर से बढ़ रही है, तो 3 वर्ष पहले इसकी जनसंख्या कितनी थी।

16 / 25

16.  एक व्यापारी ₹50,000 में 50 कुर्सियाँ खरीदता है, लेकिन उनमें से 20 क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। वह प्रत्येक क्षतिग्रस्त कुर्सी को सामान्य कुर्सी के विक्रय मूल्य के तीन चौथाई पर बेचने का फैसला करता है। सामान्य कुर्सी का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए, ताकि वह पूरे लेन-देन पर 35% का लाभ कमा सके? 

17 / 25

17.  सामन्था को 75 मील प्रति घंटे की चाल से स्थान X से स्थान Y तक जाने में 3 घंटे का समय लगता है। 30% बढ़ी हुई चाल से यात्रा करने पर उसे स्थान Y से स्थान Z तक जाने में 2 घंटे का समय लगता है। पूरी यात्रा के दौरान उसकी औसत चाल ज्ञात करें।

18 / 25

18.  A, B से दो गुना कुशल है और एक कार्य को पूरा करने में B से 45 दिन कम लेता है। उन दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए जिनमें वे एक साथ कार्य को पूरा कर सकते हैं।

19 / 25

19.  एक खुदरा विक्रेता ₹86,000 के अंकित मूल्य वाले एक फूड प्रोसेसर को बेचने के लिए उस पर 40% की छूट की घोषणा करता है। फूड प्रोसेसर का क्रय मूल्य, अंकित मूल्य से 60% कम है। यदि खरीदार खुदरा विक्रेता के स्टोर का अपना सदस्यता कार्ड दिखाता है तो उसे 10% की अतिरिक्त छूट मिलती है। सदस्यता कार्ड योजना के साथ खुदरा विक्रेता का लाभ सदस्यता कार्ड योजना के बिना खुदरा विक्रेता के लाभ का कितना प्रतिशत है?

20 / 25

20.  एक डीलर अपने माल को क्रय मूल्य पर बेचने का दावा करता है। यदि वह वजन में गड़बड़ी करके 100/19% लाभ प्राप्त करता है, तो 1 kg वजन में की जाने वाली गड़बड़ी का पता लगाएं। 

21 / 25

21.  क्रमशः 8 cm, 1 cm और 6 cm भुजा वाले तीन ठोस घनों को पिघलाकर एक नया घन बनाया जाता है। नए घन का सबसे लंबा विकर्ण ज्ञात कीजिए।

22 / 25

22.  आनंद 4 km/h की चाल से 20 km की दूरी तय करता है और शेष दूरी को 5 घंटे में वह 5 km/h की चाल से तय करता है। पूरी यात्रा के दौरान आनंद की औसत चाल (km/h में) क्या है?

23 / 25

23.  अखिल, साहिल और अमित एक निश्चित कार्य को 64 दिनों में कर सकते हैं। जबकि अखिल और साहिल समान कार्य को 80 दिनों में कर सकते हैं, तो अमित उसी कार्य को कितने दिनों में कर सकता है?

24 / 25

24.  जैक और जॉन के धन का अनुपात 7 : 13 है और जॉन और जोनास के धन का अनुपात 9 : 11 है। यदि जैक के पास ₹6,300 हो, तो जोनास के पास कितना धन है?

25 / 25

25.  ₹2,000 पर अंकित एक वस्तु को 20% और 10% की दो क्रमागत छूटों के साथ बेचा जाता है। विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।

Your score is

The average score is 28%

0%

Note : इन  Math QUIZ   को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Scroll to Top