करेंट अफेयर्स 21/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

7 votes, 5 avg
38

CURRENT AFFAIRS QUIZ 21 JANUARY 2024

आवश्यक निर्देश :

1. निचे दिये गये Start बटन पर क्लिक करके के बाद आपको प्रश्न show होंगे

2. सभी Questions को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों का उत्तर दें।

3. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

4. प्रश्नों के हल व्यख्या सहित दिए गए हैं।

5. अंतिम प्रश्न के निचे दिए गये See Result बटन पर Click करके Right Answer और अपना Result check करें ।

Note : इस टेस्ट से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

1 / 30

1. * हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘महतारी वंदना योजना 2024’ शुरू की है.?*

2 / 30

2. निम्नलिखित में कौन-सा शहर अपने सभी वार्डों के लिए 3D शहरी स्थानिक डिजिटल ट्विन्स विकसित करने वाला देश का पहला शहर बनने की ओर अग्रसर है?*

3 / 30

3. हाल ही में भारत ने खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) के माध्यम से ____में पाँच लिथियम ब्राइन ब्लॉकों की खोज एवं विकास के लिये अर्जेंटीना के स्वामित्त्व वाली CAMYEN के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

4 / 30

4. * हाल ही में “अंतर्राष्ट्रीय गुब्बारा महोत्सव”, अपने नौवें संस्करण में, पोलाची में किस राज्य में शुरू हुआ है?*

5 / 30

5. अयोध्या के राम मंदिर को समर्पित स्मारक डाक टिकटों की एक सीरीज किसने लांच की?

6 / 30

6. वर्ष 2022-23 के दौरान सबसे अधिक दुग्ध उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश था, जिसकी कुल दुग्ध उत्पादन में हिस्सेदारी कितना प्रतिशत थी?*

7 / 30

7. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही युग्म नहीं है?

8 / 30

8. इसरो ने निम्नलिखित में किसके लिए उन्नत ‘डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर’ (डीएटी-एसजी) पेश किया है?

9 / 30

9. हाल ही में भारत सरकार ने निम्न में से किस भाषा को भारत की शास्त्रीय भाषा के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया है?

10 / 30

10. हाल ही में किस राज्य के औषधि नियंत्रण विभाग ने एंटीबायोटिक के अति प्रयोग को रोकने के लिये “ऑपरेशन अमृत” शुरू किया है।*

11 / 30

11. हाल ही में वाराणसी में काशी तमिल संगमम कार्यक्रम के दौरान ‘कनियान कुथु’ नामक नृत्य की प्रस्तुति की गई है, यह नृत्य किस राज्य से संबंधित है?

12 / 30

12. हाल ही में 3D शहरी स्थानिक डिजिटल द्विन विकसित करने वाला भारत का पहला शहर कौन है?

13 / 30

13. * बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष डेटा कंपनी, Pixxel ने किस शहर में अपनी पहली अंतरिक्ष यान निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया है?*

14 / 30

14. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थापित की गई “स्टैचू ऑफ सोशल जस्टिस” (डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा) की ऊंचाई कितनी है?

15 / 30

15. ____के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में 2024 में वार्षिक जनगणना के दौरान खारे जल के मगरमच्छों की आबादी में मामूली वृद्धि देखी गई है।

16 / 30

16. निम्नलिखित में किस देश के चांग ई-6 मिशन का प्रक्षेपण 2024 की पहली छमाही में निर्धारित है?*

17 / 30

17. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की पांच दिवसीय 54वीं वार्षिक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों में किस राज्य के मुख्यमंत्री शामिल नहीं है?

18 / 30

18. रिलायंस जिओ ने निम्न में से किस संस्थान के साथ मिलकर चैट जीपीटी की तरह भारत जीपीटी लॉन्च करने की घोषणा की है?

19 / 30

19. हाल ही में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ इलाके से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए _____शुरू किया है।

20 / 30

20. हाल ही में किस देश ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों (MSMEs) के लिए दुनिया का पहला स्थिरता मान्यता ढांचा ‘इकोमार्क ग्लोबल‘ पेश किया है?

21 / 30

21. वैश्विक एयरोस्पेस दिग्गज कंपनी बोइंग ने भारत के किस राज्य में अपना पहला वितरण केंद्र खोला है?

22 / 30

22. भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के किस स्थान पर ‘इंडस फूड 2024’ का उद्घाटन किया है?

23 / 30

23. ब्रांड फाइनेंस द्वारा 2024 ग्लोबल 500 आईटी सर्विसेज रैंकिंग के अनुसार, किस कंपनी ने दुनिया में दूसरा सबसे मूल्यवान आईटी सेवा ब्रांड बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है?*

24 / 30

24. * किस बैंक ने ईज़ीडाइनर के साथ मिलकर ‘प्लेटिनम क्रेडिट कार्ड‘ लॉन्च किया है?*

25 / 30

25. हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (PLI) स्कीम के तहत नवंबर, 2023 तक 1.03 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया गया है, यह स्कीम किस वर्ष शुरू की गयी थी?

26 / 30

26. * हाल ही में किस कंपनी ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के एक महत्वपूर्ण खंड के लिए ₹10,000 से ₹15,000 करोड़ के बीच एक महत्वपूर्ण अनुबंध हासिल किया है?*

27 / 30

27. आदि शंकराचार्य किस सदी के भारतीय दार्शनिक और धर्मशास्त्री थे?

28 / 30

28. हाल ही में ‘फर्टिलाइजिंग द फ्यूचर: भारत्स मार्च टुवर्ड्स फर्टिलाइजर सेल्फ सफिशिएंसी‘ पुस्तक का विमोचन किया गया है। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?*

29 / 30

29. पर्यटन मंत्रालय 23 से 31 जनवरी तक कहाँ गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के रूप में वार्षिक कार्यक्रम ‘भारत पर्व’ का आयोजन करने जा रहा है?*

30 / 30

30. ‘विश्व आर्थिक मंच (WEF)’ भारत के किस राज्य में ‘स्वास्थ्य देखभाल और जीवन विज्ञान’ पर आधारित केंद्र स्थापित करेगा?*

Your score is

The average score is 31%

0%

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

Examrise WhatsApp Follow Now

1 / 10

1. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

7 / 10

7. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

Your score is

EXAMS 

   Subjects

Leave a Comment