2025 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS IN HINDI

2025 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS IN HINDI Today’s Rajasthan Current Affairs – Current Affairs – 2025 Current Affairs Today section of Examrise provides latest and best daily Rajastahn current affairs 2025 for राजस्थान करंट अफेयर्स महत्त्वपूर्ण प्रश्न उत्तर राजस्थान करंट अफेयर्स: Latest Rajasthan Current Affairs Today in Hindi राजस्थान करंट अफेयर्स
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को बढ़ावा देने के लिए, हमारा व्यापक राजस्थान करंट अफेयर्स के प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध है। अभ्यास शुरू करें और अपनी परीक्षा की तैयारी को एक नया आयाम दें! इसके अतिरिक्त, परीक्षा की तैयारी करने वाले इन राज्यों से संबंधित करेंट अफेयर्स के दैनिक और मासिक पीडीएफ़ का उपयोग कर सकते हैं।
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2025 HINDI & ENGLISH विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Rajastahn Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Examrise App Download Now

Examrise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं। Rajastahn CURRENT AFFAIRS QUESTIONS 2025 HINDI ENGLISH

2025 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS IN HINDI

2025 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS GK QUESTIONS IN HINDI

Question:  राजस्थान सरकार ने 2025-26 में “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत कितने पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है –

(a) 5 करोड़

(b) 7 करोड़

(c)  10 करोड़

(d)  15 करोड़

Answer: c

Solution:  10 करोड़

 

राजस्थान सरकार ने “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। हरियालो राजस्थान अभियान की शुरुआत 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज के अवसर पर की गई। राज्य के मुख्यमंत्री ने दूदू ज़िले के गाहोता में एक पीपल का पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर, राज्य सरकार ने ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ के तहत अगले पाँच वर्षों में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

Question:   “डीजी-वन” ऐप किस उद्देश्य के लिए लॉन्च किया गया है –

(a) वन विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए

(b) वन्यजीव संरक्षण के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए

(c)  पर्यटकों को वन्यजीव सफारी की बुकिंग करने के लिए

(d)  जलवायु परिवर्तन पर डेटा संग्रह करने के लिए

Answer: a

Solution:  वन विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए

 

21 मार्च, 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वन संरक्षण, पर्यटन एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़ें कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। डीजी-वन एप का उद्घाटन किया गया, जो वन विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु आईटी तकनीक पर आधारित है। वनमित्रों को किट वितरित की गई और फील्ड में कार्यरत महिला वन कर्मियों को सम्मानित किया गया।

Question: “गंभीरी नदी” को किस अन्य नाम से जाना जाता है –

(a) बनास नदी

(b) खारी नदी

(c)  उटंगन नदी

(d)  मेज नदी

Answer: c

Solution:  उटंगन नदी

 

राजस्थान उच्च न्यायालय ने घाना पक्षी अभयारण्य को जलापूर्ति करने वाली गंभीरी नदी के बाढ़ क्षेत्र में कथित अतिक्रमण के मामले पर संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन से जवाब मांगा है। न्यायालय ने इस मामले में मुख्य सचिव, संभागीय आयुक्त (भरतपुर), प्रमुख राजस्व सचिव, ज़िला कलेक्टर (करौली) और एसपी (करौली) को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्त्ता द्वारा दायर जनहित याचिका (PIL) पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया गया। गंभीरी नदी, जिसे उटंगन नदी के नाम से भी जाना जाता है, मुख्यतः वर्षा ऋतु में प्रवाहित होती है। यह नदी राजस्थान के पूर्वोत्तर भाग में प्रवाहित होती है। यह नदी करौली ज़िले में हिंडौन के निकट अरावली पहाड़ियों से उद्गमित होती है और दक्षिण से उत्तर दिशा में प्रवाहित होती है।

Question:  8 मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में पहली बार देखी गई बिल्ली प्रजाति कौन सी है –

(a) तेंदुआ बिल्ली

(b) पाम सिवेट

(c)  गोल्डन कैट

(d)  कैराकल

Answer: d

Solution:  कैराकल

 

मध्यम आकार की और स्थानीय रूप से संकटग्रस्त बिल्ली कैराकल (Caracal) को पहली बार राजस्थान के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व में देखा गया। इसका वैज्ञानिक नाम: कैराकल कैराकल श्मिट्ज़ी है। कैराकल एक रात्रिचर बिल्ली प्रजाति है, जो अफ्रीका, मध्य पूर्व, मध्य एशिया और दक्षिण एशिया में पाई जाती है। इसकी पहचान लंबे, नुकीले और काले गुच्छों वाले कानों से की जाती है।

Question: अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 का विषय क्या था?

(a) वन और जल

(b) वन और भोजन

(c)  वन और जीवन

(d)  वन और पर्यटन

Answer: b

Solution:  वन और भोजन

 

21 मार्च, 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने वन संरक्षण, पर्यटन एवं जलवायु परिवर्तन से जुड़ें कई कार्यक्रमों की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने जयपुर में वन प्रशिक्षण एवं प्रबंध संस्थान का शिलान्यास किया। सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में इको टूरिज्म फैसिलिटीज़ एवं केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, भरतपुर एवं नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की शुरुआत की गई। अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस 2025 का विषय “वन और भोजन” है।

Question: “गिवअप अभियान” का मुख्य उद्देश्य क्या है –

(a) गरीबी रेखा से ऊपर आए लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना छोड़ने के लिए प्रेरित करना

(b) किसानों को नई सब्सिडी प्रदान करना

(c)  युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना

(d)  सरकारी अनुदानों में वृद्धि करना

Answer: a

Solution:  गरीबी रेखा से ऊपर आए लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना छोड़ने के लिए प्रेरित करना

 

राजस्थान में ‘गिवअप अभियान’ के तहत 13 लाख से ज्यादा सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना से अपना नाम हटाया, जिससे सरकार पर 246 करोड़ रुपये का वित्तीय भार कम हुआ। राजस्थान सरकार द्वारा ‘गिवअप अभियान’ की शुरुआत नवंबर 2024 में की गई थी, जिसका उद्देश्य सक्षम एवं अपात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ स्वेच्छा से छोड़ने के लिये प्रेरित करना था।

Question: “एकमुश्त समझौता योजना” (OTS) का मुख्य उद्देश्य क्या है –

(a) उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना

(b) किसानों और लघु उद्यमियों को वित्तीय संकट से बचाना

(c)  राज्य के सभी बैंकों का निजीकरण करना

(d)  केवल सहकारी बैंकों की ऋण वसूली बढ़ाना

Answer: b

Solution:  किसानों और लघु उद्यमियों को वित्तीय संकट से बचाना

 

राजस्थान सरकार ने किसानों एवं लघु उद्यमियों के लिये एकमुश्त समझौता योजना (OTS) लागू करने की घोषणा की है। इसका प्रमुख उद्देश्य किसानों और लघु उद्यमियों को वित्तीय संकट से बचाना और भूमि विकास बैंकों की स्थिरता सुनिश्चित करना है। इस योजना के तहत, यदि ऋणी 1 जुलाई, 2024 तक अवधिपार हो चुके मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण के मूलधन की 100 प्रतिशत राशि जमा करते हैं, तो उन्हें ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, 5 प्रतिशत अनुदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे पात्र ऋणी सदस्य पुनः ऋण प्राप्त करने में सक्षम होंगे। इस योजना से भूमि विकास बैंकों से जुड़े 36,351 अवधिपार ऋणी सदस्यों को लाभ मिलेगा।

Question: “पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना” के तहत राजस्थान सरकार ने कितने गाँवों को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है –

(a) 2000

(b) 5000

(c)  7000

(d)  10000

Answer: b

Solution:  5000

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने “पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना” के तहत प्रदेश के 5000 गाँवों को गरीबी मुक्त बनाने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत चिह्नित गाँवों के सभी बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के उद्देश्य से 300 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। इसके तहत अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को पट्टे प्रदान किये जाएंगे। योजना के प्रथम चरण में 5,000 गाँवों को शामिल किया जाएगा, जहाँ सरकार द्वारा विकास योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों, कौशल विकास कार्यक्रमों तथा वित्तीय सहायता की व्यवस्था की जाएगी।

Question: ET गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2025 से राजस्थान के किस संगठन को सम्मानित किया गया –

(a) राजस्थान लोक सेवा आयोग

(b) राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSCL)

(c)  राजस्थान सहकारी बैंक

(d)  जयपुर विकास प्राधिकरण

Answer: b

Solution:  राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSCL)

 

18 मार्च, 2025 को राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSCL) को ET गवर्नमेंट डिजिटेक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (RMSCL) को डिजिटल तकनीक के माध्यम से ऑक्सीजन संसाधन प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिये प्रदान किया गया है। इसका उद्देश्य चिकित्सा सेवाओं में नवाचार, डिजिटलीकरण और प्रभावी संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

Question:  सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में स्थित जीयान झील को किस अन्य नाम से जाना जाता है –

(a) पुष्कर झील

(b) टाइगर झील

(c)  फतेह सागर झील

(d)  सांभर झील

Answer: b

Solution:  टाइगर झील

 

राजस्थान के सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के जंगलों में लगी आग से वन्यजीवों के अस्तित्व पर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। यह अभयारण्य राजस्थान के उदयपुर ज़िले में अरावली पर्वतमाला में स्थित है, जो अपनी समृद्ध जैवविविधता और ऐतिहासिक सज्जनगढ़ पैलेस के लिये प्रसिद्ध है। यह अभयारण्य 5.19 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसकी सुरक्षा के लिये किशन पोल नामक चट्टानी दीवार बनाई गई थी। यह अभयारण्य चीतल, पैंथर, नीलगाय, सियार, जंगली सूअर, लकड़बग्घा और सांभर सहित कई वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास है। इसके अलावा यहाँ पक्षियों और सरीसृपों की भी एक विस्तृत शृंखला पाई जाती है। यहाँ स्थित जीयान झील (जिसे टाइगर झील या बारी झील भी कहा जाता है) अभयारण्य के लिये जल संसाधन का कार्य करती है।

Question: राजस्थान में सहकारी समितियों के अध्ययन के लिए हाल ही में किस देश का प्रतिनिधिमंडल आया था –

(a) जर्मनी

(b) अमेरिका

(c)  जाम्बिया

(d)  जापान

Answer: c

Solution:  जाम्बिया

 

जाम्बिया के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में सहकारी बैंकों और समितियों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत, विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल अन्य देशों का दौरा कर उनकी सहकारी व्यवस्थाओं का अध्ययन कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर केंद्रीय सहकारी बैंक, अपेक्स बैंक, बीलवा ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं बड़ का बालाजी प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का दौरा कर सहकारी योजनाओं को सफल बनाने के लिये किये गए प्रयासों को समझा।

Question: पाटली नदी का उद्गम स्थल कहाँ स्थित है?

(a) कोटा, राजस्थान

(b) मंदसौर, मध्यप्रदेश

(c)  नीमथुर, राजस्थान

(d)  अजमेर, राजस्थान

Answer: b

Solution:  मंदसौर, मध्यप्रदेश

 

13 मार्च, 2025 को राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने कोटा में पाटली नदी के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। पाटली नदी 37 किलोमीटर लंबी नदी है, जो मध्यप्रदेश के मंदसौर ज़िले से उद्गमित होकर नीमथुर की पहाड़ी से निकलकर रामगंजमंडी (राजस्थान) में प्रवेश करती है, जहाँ इसका लगभग 12 किलोमीटर का प्रवाह क्षेत्र है। अंततः यह नदी सुकेत की आहु नदी में विलय हो जाती है।

Question: राजस्थान कौशल विकास नीति-2025 के तहत राज्य सरकार किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान दे रही है –

(a) साइबर सुरक्षा

(b) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

(c)  स्मार्ट विनिर्माण

(d)  उपरोक्त सभी

Answer:d 

Solution:  उपरोक्त सभी

 

9 मार्च 2025 को राजस्थान मंत्रिमंडल ने राज्य में युवाओं के कौशल विकास और रोज़गार सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान कौशल विकास नीति-2025 को मंजूरी दी। इस नीति का उद्देश्य युवाओं को आधुनिक औद्योगिक जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित करना और उन्हें रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिये कार्यबल तैयार करते हुए औद्योगिक विकास में तेज़ी लाना है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) का आधुनिकीकरण: राज्य सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उद्योग की नवीनतम आवश्यकताओं के अनुसार अपडेट करेगी। इसमें नए पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण मॉड्यूल और ऑन-द-जॉब प्रशिक्षण शामिल होगा, जिससे युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।

Question: उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा किस स्थान को जियो हेरिटेज साइट के रूप में विकसित किया जाएगा?

(a) जावर माइंस

(b) आहड़

(c) बागोर

(d) कैलाशपुरी

Answer: a

Solution: खनन के लिए विख्यात जावर क्षेत्र और जीवाश्म संपदा से समृद्ध झामर कोटड़ा को जियो हेरिटेज साइट के रूप में विकसित किया जाएगा।

Question: बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकने के लिए डिस्कॉम द्वारा कौन-सा एप शुरू किया गया है?

(a) ई-साक्ष्य एप

(b) सेवा एप

(c) बिजली मित्र एप

(d) उत्कर्ष किसान एप

Answer: c

Question: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पारम्परिक व्यवसाय के कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने में राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?

(a) तीसरा

(b) दूसरा

(c) पहला

(d) चौथा

Answer: b

Question: हाल ही में कंबोडिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रोबॉल प्रतियोगिता में राज्य की किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?

(a) अवनि लेखरा

(b) मोना अग्रवाल

(c) ममता रैगर

(d) कियाना परिहार

Answer: c

Question: लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा राज्यभर में कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान

(b) लाल बूंद जिंदगी का अभियान

(c) सघन गुण ‘नियंत्रण अभियान

(d) सुपोषित माँ अभियान

Answer: b

Solution: लाल बूंद जिंदगी रक्षक सेवा संस्थान का उद्देश्य है, रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में इसकी अहमियत को समझाना।

Question: बाड़मेर जिला प्रशासन के किस कार्यक्रम को राजस्थान स्तर पर शुरू किया जा रहा है?

(a) सरहद संवाद कार्यक्रम

(b) नवो बाड़मेर

(c) आपणी लाडो कार्यक्रम

(d) मरु उड़ान कार्यक्रम

Answer: d

Question: कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा किस कोरिडोर का विकास किया जाएगा?

(a) मथुराधीश कोरिडोर

(b) गोकुल चन्द्रमाजी कोरिडोर

(c) बिहारी जी कोरिडोर

(d) चारभुजाजी कोरिडोर

Answer: a

Question: राज्य सरकार द्वारा कहाँ पर महिला पुलिस बटालियन स्थापित करने की वित्तीय एवं प्रशासनिक मंजूरी दी गई?

(a) पद्मिनी बटालियन, सीकर

(b) कालीबाई बटालियन, अलवर

(c) अमृता देवी बटालियन, बाड़मेर

(d) उपर्युक्त सभी

Answer: d

Question: अमरखजी लेपर्ड कंजर्वेशन रिज़र्व प्रोजेक्ट के लिए डीएमएफटी से कितने करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है?

(a) 15 करोड़ रुपये

(b) 10 करोड़ रुपये

(c) 25 करोड़ रुपये

(d) 40 करोड़ रुपये

Answer: a

Question: हाल ही में किस देश के समझौते में रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर सिंगावल, अजमेर को अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग टेस्ट सेंटर के लिए चुना गया है?

(a) USA

(b) रूस

(c) सऊदी अरब

(d) कनाडा

Answer: c

Solution: अजमेर की खूबसूरत आना सागर झील पर भारत का पहला लग्जरी इलेक्ट्रिक क्रूज शुरू किया गया है।

Question: IPL की तर्ज पर पहली बार राज्य में आई-लीग फुटबॉल प्रतियोगिता कहाँ शुरू की जाएगी?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) उदयपुर

(d) अजमेर

Answer: b

Question: 8 जनवरी, 2025 को राजस्थान विश्वविद्यालय ने कौन-सा स्थापना दिवस मनाया है?

(a) 70वाँ

(b) 76वाँ

(c) 79वाँ

(d) 60वाँ

Answer: c

Solution: 8 जनवरी, 2025 को राजस्थान विश्वविद्यालय ने 79वाँ स्थापना दिवस मनाया है। राजस्थान विश्वविद्यालय की स्थापना 8 जनवरी 1947 को हुई थी।

Question: जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF)-2025 में ‘आउटस्टैंडिंग लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से किसे सम्मानित किया जाएगा?

(a) यश चौपड़ा

(b) सीमा राठौड़

(c) श्याम सुंदर पालीवाल

(d) जगदीश प्रसाद जोशी

Answer: a

Question: हाल ही में 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए देश का पहला ‘बाल चौपाल’ चिल्ड्रन पार्क राज्य के किस एयरपोर्ट में विकसित किया गया है?

(a) सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर

(b) डबोक महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, उदयपुर

(c) किशनगढ़ एयरपोर्ट, अजमेर

(d) रातानाडा एयरपोर्ट, जोधपुर

Answer: b

 

Question: ऊँट संरक्षण योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर कितने रुपये किया गया है?

(a) 20,000 रुपये

(b) 30,000 रुपये

(c) 15,000 रुपये

(d) 50,000 रुपये

Answer: a

Solution: उष्ट्र संरक्षण योजना के तहत टोडियों (ऊँट के बच्चे) के जन्म के अवसर पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है।

Question: झालाना लैपर्ड सफारी (जयपुर) की तर्ज पर किस टाइगर रिज़र्व में लैपर्ड सफारी की शुरुआत की जाएगी?

(a) मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व, कोटा

(b) रामगढ़ विषधारी टाइगर रिज़र्व, बूँदी

(c) सरिस्का टाइगर रिज़र्व, अलवर

(d) रणथंभौर टाइगर रिज़र्व, सवाई माधोपुर

Answer: b

Question: राज्य सरकार द्वारा कहाँ पर फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए मंजूरी प्रदान की गई है?

(a) रोहट, पाली

(b) जाडन, पाली

(c) चौंप, जयपुर

(d) हमीरगढ़, भीलवाड़ा

Answer: d

Question: दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित 20वीं अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड पीस कांफ्रेंस में ‘विश्व शांति अवॉर्ड’ किसे दिया गया है?

(a) डॉ. राजगोपाल चिंदबरम

(b) डॉ. रामकुमार घोटड़

(c) डॉ. बी.के. बिन्नी

(d) डॉ. दीपक सालवी

Answer: c

Question: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए नव प्रसारक नीति के तहत ‘ए’ श्रेणी वाले इन्फ्लुएंसर्स को कितने रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे?

(a) 15,000 रुपये

(b) 25,000 रुपये

(c) 50,000 रुपये

(d) 1 लाख रुपये

Answer: b

Solution: श्रेणी ए में एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स वाले इंफ्लुएंसर को रखा गया है। उन्हें 25 हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे।

Question: राजस्थान सरकार ने 30 हजार करोड़ लोन के लिए किन बैंकों के साथ MoU किया है?

(a) बैंक ऑफ बड़ौदा

(b) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(d) a और b दोनों

Answer: d

Question: हाल ही में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. भँवरसिंह जोधा

(b) तन्मय कुमार

(c) राजीव दत्ता

(d) प्रो. बलवीर एस. तोमर

Answer: c

Question: राजस्थान में वर्षा जल सहेजने की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए कौन-सा अभियान शुरू किया गया है?

(a) सुपोषित माँ अभियान

(b) राजस्थान मरू उड़ान अभियान

(c) कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान

(d) सघन गुण नियंत्रण अभियान

Answer: c

Solution: राजस्थान में वर्षा जल सहेजने की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान शुरू किया गया है, जो भूजल स्तर की गिरावट को रोकने में मदद करेगा।

Question: राज्य सरकार द्वारा महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के रिव्यू के लिए किसकी अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है?

(a) मदन दिलावर

(b) दिया कुमारी

(c) भजनलाल शर्मा

(d) डॉ. प्रेमचन्द बैरवा

Answer: d

Question: हाल ही में राजस्थान की किस आर्किटेक्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विजिटर्स नॉमिनी के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) टीना डाबी

(b) रितु सिंह

(c) शीला आसोपा

(d) रूमा देवी

Answer: b

Question: बीकानेर के प्रसिद्ध समाजसेवी हरखचंद नाहटा की स्मृति में भारत सरकार द्वारा कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा?

(a) 25 रुपये

(b) 60 रुपये

(c) 90 रुपये

(d) 70 रुपये

Answer: a

Question: राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए कौन-सा अभियान चलाया जा रहा है?

(a) ऑपरेशन त्रिनेत्र

(b) ऑपरेशन ब्लैक थंडर

(c) ऑपरेशन साइबर शील्ड

(d) ऑपरेशन सवेरा

Answer: c

Solution: राजस्थान में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ अभियान शुरू किया गया है, जो जनवरी के पूरे महीने चलेगा।

Question: हाल ही में पुणे में आयोजित राष्ट्रीय U-9 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप का खिताब राज्य की किस खिलाड़ी ने जीता है?

(a) कियाना परिहार

(b) अनिता चौधरी

(c) शीतल देवी

(d) अक्षिता माहेश्वरी

Answer: a

Question: पोखरण परमाणु परीक्षण में अहम भूमिका निभाने वाले देश के किस प्रमुख वैज्ञानिक का हाल ही में निधन हुआ है?

(a) पेम्पे खान

(b) नंद किशोर शर्मा

(c) डॉ. राजगोपाल चिंदबरम

(d) प्रो. कुसुमलता भंडारी

Answer: c

Question: केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा राज्य के किस खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया जाएगा?

(a) मनु भाकर

(b) मोना अग्रवाल

(c) अवनि लेखरा

(d) सुंदर गुर्जर

Answer: b

Question: राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत कब से हुई?

(a) 1 जनवरी, 2025

(b) 31 दिसम्बर, 2024

(c) 2 जनवरी, 2024

(d) 17 दिसम्बर, 2024

Answer: a

Question: राज्य का पहला धार्मिक विश्वविद्यालय कहाँ बनाया जाएगा?

(a) नोखा गाँव, जैसलमेर

(b) ढोली खेड़ा गाँव, भीलवाड़ा

(c) देवमाली, ब्यावर

(d) नंदगाँव, सिरोही

Answer: d

Question: राजस्थान के किस लोकायुक्त ने राज्यपाल को 36वाँ वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है?

(a) चंद्रशेखर शर्मा

(b) प्रताप कृष्ण लोहरा

(c) मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव

(d) पंकज भंडारी

Answer: b

Question: 14 जनवरी, 2025 से जयपुर जिला प्रशासन द्वारा अतिकुपोषित बच्चों की स्थिति में सुधार लाने हेतु कौन-सा अभियान चलाया जाएगा?

(a) सुपोषित माँ अभियान

(b) लाडेसर अभियान

(c) सांस अभियान

(d) रास्ता खोलो अभियान

Answer: b

Question: राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना की 700 मेगावॉट की 7वीं इकाई कहाँ स्थापित की जाएगी?

(a) छतरगढ़, बीकानेर

(b) अंता, बाराँ

(c) रावतभाटा, चित्तौड़गढ़

(d) सूरतगढ़, गंगानगर

Answer: c

Question: राज्य की पहली हीलियम फ्री MRI मशीन का शुभारंभ किस अस्पताल में किया गया है?

(a) MDM अस्पताल, जोधपुर

(b) SMS अस्पताल, जयपुर

(c) S.S. तांतिया मेमोरियल अस्पताल, श्रीगंगानगर

(d) उम्मेद अस्पताल, जोधपुर

Answer: a

Question: देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टीयरेबल टेलीस्कोप ब्राह्म कहाँ स्थापित किया गया है?

(a) कुड़ी भगतासनी, जोधपुर

(b) माउंट आबू, सिरोही

(c) रोहट, पाली

(d) पिछोला झील, उदयपुर

Answer: b

Question: 43वीं जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल चैम्पियनशिप (U-19) में राजस्थान की जूनियर शूटिंगबॉल गर्ल्स टीम ने पहली बार कौन-सा पदक जीतकर इतिहास रचा है?

(a) रजत पदक

(b) स्वर्ण पदक

(c) काँस्य पदक

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer: a

Question: 26 जनवरी, 2025 को राज्य स्तरीय ‘गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(a) जयपुर

(b) कोटा

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

Answer: c

Question: राज्य स्तरीय ‘युवा महोत्सव- 2025’ का आयोजन कब किया जाएगा?

(a) 8 से 12 जनवरी, 2025

(b) 1 से 5 जनवरी, 2025

(c) 10 से 15 जनवरी, 2025

(d) 2 से 7 फरवरी, 2025

Answer: a

Question: इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन द्वारा ‘अटल बिहारी वाजपेयी गोल्ड पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है?

(a) डॉ. तरुण कान्त

(b) डॉ. दीपक सालवी

(c) डॉ. दिनेश खराडी

(d) डॉ. आशुतोष पंत

Answer: d

Question: सुपोषित मां अभियान 3.0 कहाँ से प्रारंभ किया गया है?

(a) झालावाड़ – बारां

(b) कोटा – बूंदी

(c) सीकर – झुंझुनूं

(d) जालौर – बालोतरा

Answer: b

Question: पूर्ववर्ती सरकार के समय में गठित जिलों और संभागों का पुनः निर्धारण करने के बाद राज्य में अब कितने जिले और संभाग हैं?

(a) 7 संभाग, 33 जिले

(b) 10 संभाग, 50 जिले

(c) 7 संभाग, 41 जिले

(d) 10 संभाग, 41 जिले

Answer: c

Question: हाउसहोल्ड कंजप्शन एक्सपेंडिचर सर्वे 2023-24 के अनुसार राजस्थान के गाँवों और शहरों में प्रतिमाह, प्रतिव्यक्ति औसत खर्च कितना है?

(a) 4,510

(b) 6,574

(c) 6,631

(d) a और b दोनों

Answer: d

Question: राजस्थान में किसे ‘न्यूजमेकर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड की ‘ग्रीन क्रूसेडर ऑफ द ईयर’ सम्मान से नवाज़ा गया है?

(a) भजनलाल शर्मा

(b) श्याम सुंदर पालीवाल

(c) दिया कुमारी

(d) डॉ. प्रेमचंद बैरवा

Answer: b

Question: 1 जनवरी, 2025 को 813वाँ सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का उर्स कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) जोधपुर

(b) जयपुर

(c) अजमेर

(d) सीकर

Answer: c

Question: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर होने वाले भारत पर्व में राजस्थानी झाँकी को किस थीम पर सजाया जाएगा?

(a) सफल समाज का वचन, हर बेटी को जीवन

(b) भविष्य के लिए लड़कियों का दृष्टिकोण

(c) [3R] रिप्लीट, रिस्पांसिबिलिटी, रेडी

(d) विरासत और विकास

Answer: d

Question: केंद्र सरकार द्वारा राज्य में किस योजना के तहत बच्चों को घर बैठे टीवी पर शिक्षा दी जाएगी?

(a) अमृत भारत स्टेशन योजना

(b) मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल सम्बल योजना

(c) प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना

(d) पीएम कुसुम सी योजना

Answer: c

Question: हाल ही में वैशाली (बिहार) में बुद्ध स्मृति स्तूप के निर्माण में राजस्थान के किस पत्थर का प्रयोग किया गया है?

(a) गुलाबी पत्थर

(b) घीया पत्थर

(c) काला संगमरमर

(d) सफेद संगमरमर

Answer: a

Question: वर्तमान में BAP पार्टी के पास कितने सांसद और विधायक हैं

(a) 1 सांसद और 3 विधायक

(b) 2 सांसद और 4 विधायक

(c) 1 सांसद और 4 विधायक

(d) 2 सांसद और 3 विधायक

Answer: c

Question: सभी राज्यों के महिला एवं बाल विकास विभागों का राष्ट्रीय चिंतन शिविर का आयोजन कब और कहां हुआ ।

(a) 11-13 जनवरी 2025, उदयपुर

(b) 9-12 जनवरी 2025, जयपुर

(c) 3-7 फरवरी 2025, दिल्ली

(d) 27-31 दिसंबर 2024, जोधपुर

Answer: a