करेंट अफेयर्स 23/01/2024

करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में आयोजित होने वाली लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स के प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना अध्ययन करना चाहिए।

Exam Rise के Current Affairs के साथ UPSC, बैंकिंग, SSC, Railway और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर के Daily Current Affairs के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।

Table of Contents

हम प्रतिदिन दैनिक करेंट अफेयर्स के माध्यम से भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं। इनका रोज अध्धयन करें तथा  हो सके तो सेव करते जाएं। ताकि आगामी परीक्षाओं में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हों।

Note : इन करंट अफेयर्स से सम्बंधित किसी भी समस्या अथवा सुझाव के लिए कमेंट में अपने विचार प्रस्तुत करें।

 National & International Current Affairs

1. निम्नलिखित में कौन-सा देश विश्व के “लिथियम त्रिकोण” का हिस्सा नहीं हैं?
A. अर्जेंटीना
B. चिली
C. बोलीविया
D. ब्राजील✓

2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में 19 असाधारण बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2024 से सम्मानित किया। यह पुरस्कार किस श्रेणी में प्रदान किया जाता है?
A. शैक्षिक उत्कृष्टता, वैज्ञानिक उपलब्धि और नेतृत्व
B. कला और संस्कृति, बहादुरी, नवाचार, सामाजिक सेवा और खेल✓
C. शैक्षणिक उपलब्धियाँ और तकनीकी प्रगति
D. पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास

3. हाल ही में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) में सबसे मूल्यवान कंपनी निम्न में से कौन-सी बनी है?
A. NTPC
B. ONGC
C. LIC✓
D. BHEL

4. हाल ही में राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2022 जारी की गई है, इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य निम्न में से कौन है?
A. उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश
C. ओडिसा
D. गुजरात✓

5. विंग्स इंडिया-2024 कार्यक्रम का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया है?
A. चेन्नई
B. भोपाल
C. हैदराबाद✓
D. नई दिल्ली

6. अयोध्या में रामलला मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हुआ। यह मंदिर के किस वास्तुकला शैली में बना है?
A. नागर शैली✓
B. द्रविड़ शैली
C. बेसर शैली
D. इनमें से कोई नहीं

7. किस शहर में, पीएम नरेंद्र मोदी ने बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर का उद्घाटन किया है?
A. हैदराबाद
B. चेन्नई
C. ग्रेटर नोएडा
D. बेंगलुरु✓

8. निम्नलिखित में से कौन सा मंत्रालय दिल्ली में ऐतिहासिक लाल किले के सामने लॉन और ज्ञान पथ पर 23-31 जनवरी तक “भारत पर्व” का आयोजन करेगा?
A. संस्कृति मंत्रालय
B. आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
C. शिक्षा मंत्रालय
D. पर्यटन मंत्रालय✓

9. बिहार के बाद अब ___में भी ‘जातिगत जनगणना’ शुरू हो गई है।
A. केरल
B. तमिलनाडु
C. कर्नाटक
D. आंध्र प्रदेश✓

10. 1976 में किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को जोड़ा गया?
A. 24वें
B. 26वें
C. 29वें
D.42वें✓

11. 19 जनवरी, 2024 कहाँ “क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन” आयोजित हुआ?
A. मुम्बई
B. चण्डीगढ़
C. नई दिल्ली
D. बंगलुरु✓

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक वित्तीय सहायता योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता शुरू की?
A. असम✓
B. मणिपुर
C. मेघालय
D. त्रिपुरा

13. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किस तारीख को ‘पराक्रम दिवस’ मनाया जाता है?
A. 21 जनवरी
B. 22 जनवरी
C. 23 जनवरी✓
D. 24 जनवरी

14. संविधान द्वारा_____के तहत सभी भारतीयों को धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है।
A. अनुच्छेद 14 से 19
B. अनुच्छेद 19 से 23
C. अनुच्छेद 25 से 28✓
D. अनुच्छेद 32

15. निम्नलिखित में से कौन सा देश ICC U-19 क्रिकेट विश्व कप 2024 की मेजबानी कर रहा है?
A. पाकिस्तान
B. बांग्लादेश
C. ऑस्ट्रेलिया
D.दक्षिण अफ्रीका✓

➼Who has recently been honored with the Best FIFA Player Award?
हाल ही में किसे सर्वश्रेष्ठ FIFA खिलाडी के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Answer: — Lionel Messi/लियोनेल मेस्सी

➼Who has recently become the new Finance Director of NLC India Limited?
हाल ही में NLC इंडिया लिमिटेड के नए वित्त निदेशक कौन बने है ?
Answer: — Prasanna Kumar Acharya/प्रसन्न कुमार आचार्य

➼Who is hosting the Ukraine Peace Summit recently?
हाल ही में कौन यूक्रेन शांति शिखर सम्मलेन को मेजबान कर रहा है ?
Answer: — Switzerland/स्विट्जरलैंड

➼In which city was the CII National Conclave on Road Safety held recently?
हाल ही में सड़क सुरक्षा पर CII राष्ट्रीय कॉन्क्लेव किस शहर में हुआ है ?
Answer: — New Delhi/नई दिल्ली

➼Recently, India’s first solar powered boat will run on which river?
हाल ही में भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नाव किस नदी पर चलेगी ?
Answer: — Saryu/सरयू

➼Who has recently become the ICC Player of the Month for December?
हाल ही में दिसंबर माह के ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ कौन बने है ?
Answer: — Deepti Sharma and Pat Cummins/दीप्ती शर्मा और पैट कम्मिंस

➼Who has recently been appointed as the next Chairman of Engineering Projects Limited?
हाल ही में कौन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के अगले अध्यक्ष नियुक्त किये गए है ?
Answer: — Sunil Dahiya/सुनील दहिया

➼Who will be honored with Assam’s highest honor Assam Vaibhav recently?
हाल ही में असम के सर्वोच्च सम्मान असम वैभव से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
Answer: — Ranjan Gogoi/रंजन गोगोई

➼Who has recently inaugurated the ‘Shri Jagannath Heritage Corridor Project’?
हाल ही में किसने ‘श्री जग्गनाथ हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना’ का उद्घाटन किया है ?
Answer: — Naveen Patnayak/नवीन पटनायक

➼Who has recently become the first female neutral umpire appointed by ICC in a dual series?
हाल ही में दोहरी श्रंखला में ICC द्वारा नियुक्त पहली महिला तठस्थ अंपायर कौन बनी है ?
Answer: — Su Redfan/ सु रेडफॅन

Note : इन करंट अफेयर्स  को तैयार करने में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी अगर कोई गलती मिलती है, तो कमेंट बॉक्स में हमें इससे अवगत कराएं। हमारी टीम जल्द से जल्द उसे ठीक कर देगी।

मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ UP Police Full Test Series :

🥇https://bit.ly/Up_Police_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

2 / 10

2. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

3 / 10

3. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

4 / 10

4. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

8 / 10

8. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

9 / 10

9. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

10 / 10

10. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

Your score is

EXAMS 

   Subjects

   मात्र : 49 रूपये में 💠
  ➡️ SSC GD CONSTABLE  Full Test Series :

🥇https://bit.ly/SSC_GD_CONSTABLE_Test_Series

🟢 App Download Link

https://bit.ly/Shiksha_Exam_Test_App

1 / 10

1. यदि SENSIBLE को 10 के रूप vec pi लिखते हैं, और SAMUELS को 9 के रूप से, तो NADAL को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, III-Shift]

2 / 10

2. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FIRST' को 'TSRIF' लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'NOSTALGIC' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

3 / 10

3. एक निश्चित कूट भाषा में, HALT को 164 लिखा जाता है और MOP को 132 लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में GOBLET को किस प्रकार लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

4 / 10

4. किसी निश्चित कूट भाषा में, 'FEAST' को '9842223' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'CLOSE' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 07-12-21, III-Shift]

5 / 10

5. एक निश्चित कूट भाषा में NEXT को MODFWYSU लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में CLOCK को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

6 / 10

6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'SWEETS' को 'TZKOIN' के रूप में लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHOICE' को किस रूप में लिखा जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

7 / 10

7. एक विशिष्ट कूट भाषा में, 'FILE' को 'LIEF' और 'YOUR' को 'UORY' लिखा जाता है। इस भाषा में 'MARK' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, I-Shift]

8 / 10

8. यदि RED को 19 के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो WED को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 03-03-19, I-Shift]

9 / 10

9. किसी विशिष्ट कूट भाषा में, 'how are you' को 'so me 10' 'you are intelligent' को 'the lo m * e' और 'are they lazy' को 'me ca ya' लिखा जाता है। इस भाषा में 'how are they' को क्या लिखा जाएगा? [SSC_GD 03-12-21, II-Shift]

10 / 10

10. किसी निश्चित कूट भाषा में, SHEER को 21102220 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और NIGHT को 16391022 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में RIGHT को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा? [SSC_GD 02-12-21, II-Shift]

Your score is

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top